एटीएम पिन बनाने के सारे तरीके?

एटीएम पिन एक 4 डिजिट नंबर है जो एटीएम से पैसे निकालने के लिए काम अता है, बिना एटीएम पिन के एटीएम पर कोई भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं करसकते है. एटीएम पिन सबसे पहले एटीएम कार्ड के साथ भेजा जाता है, बैंक के दुअरा फिर हमें बैंक के दिए हुए पिन को डालकर एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना होता है फिर अपने मर्ज़ी का एटीएम पिन बनाना होता है.

एटीएम का फुल फॉर्म है ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ और पिन का फुल फॉर्म है ‘पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर’

एटीएम जाकर एटीएम पिन बनायें

ATM Machine से ATM Pin kaise banaye

स्टेप 1: बैंक के दुअरा भेजे गये लिफाफे को खोले जिसमे डेबिट/एटीएम कार्ड होगा.

स्टेप 2: एटीएम मे अपना डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें.

स्टेप 3: अब आपको बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करना है.

स्टेप 4: मोबाइल नंबर डालने के बाद मेसेज आयेगा जिसमे 4 डिजिट नंबर होगा.

स्टेप 5: एटीएम कार्ड को निकाल कर फिरसे इन्सर्ट करे.

स्टेप 6: अब ‘बैंकिंग आप्शन’ सेलेक्ट करे और ‘चेग पिन’ (Change Pin) पर क्लिक करे.

स्टेप 7: अब पिन इंटर करने के लिए पूछेगा, अपने मोबाइल पर अये 4 डिजिट नंबर को इंटर करे.

स्टेप 8: करंट पिन डालने के बाद आपको नया पिन इंटर करना होगा अब आप अपने पसंद से कोई भि 4 डिजिट पिन बना सकते है. पिन इंटर करके सबमिट पर क्कलिकरे. इस तरहा आप एटीएम मशीन से एटीएम पिन बना सकते है.

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से एटीएम पिन बनाएं

घर बैठे Atm Pin Kaise Banaye और Change करें, SBI, ICICI Bank

नेट बैंकिंग से एटीएम पिन बनाने के लिए आपकी नेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए.

स्टेप 1: नेट बैंकिंग मे लॉग इन करें और कार्ड सेक्शन में जाए.

इनेतेर्नेट बैंकिंग मे लॉग इन करें और डेबिट/एटीएम कार्ड सेक्शन मे ‘चेंज/रिसेट/गेनेरेट पिन’ आप्शन को ढूंढे और क्लिक करें.

स्टेप 2: अब बैंक से मिले पिन को इंटर करें.

टेम्पररी पिन जो बैंक के दुअरा दिया जाता है उसे इंटर करें और दोबारा इंटर करके कन्फर्म करें, इसके बाद बैंक के दुअरा कुछ सिक्यूरिटी सवाल पूछे जाते है उनके जवाब इंटर करे.

स्टेप 3: मोबाइल पर अये ओटीपी को इंटर करें फिर नया पिन गेनेरेट करें.

रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी इंटर करें और कन्फर्म पर क्लिक करें, अब अपना न्य एटीएम पिन इंटर करे. अगर आपको बैंक के दुअरा कोई भि पिन नहीं दिया गया है, तो आप नेट बैंकिंग से लॉग इन करके बिना एटीएम पिन इंटर करे अपना न्य एटीएम पिन बना सकते है.

कस्टमर केयर से एटीएम पिन बनाएं

Customer Care से एटीएम पिन कैसे बनाएं

एटीएम पिन बनाने का तीसरा तरीका है बैंक कस्टमर केयर से बात करना. आपको एटीएम पिन के लिए ओटीपी गेनेरेट करना होता है, अपने कुछ डिटेल देने होते है जैसे कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर. ये सारि चीजें ऑथेंटिकेट होने के बाद ओटीपी मिलजाएगी. ओटीपी मिलने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें:  

स्टेप 1: ओटीपी मिलने के बाद बैंक एटीएम जाएँ.

स्टेप 2: अपना कार्ड इन्सर्ट करें और ‘गेनेरेट पिन’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: पिन और ओटीपी डालकर कन्फर्म करें.

एटीएम पिन बदलें और रिसेट करें

ATM Pin कैसे Changereset करें

एटीएम पिन कैसे बनाएं ये तो पता चलगया होगा अब एटीएम पिन को हर 3 या 6 महीनों मे बदलना ज़रूरी है ताके आप का एटीएम पिन सुरक्षित रहे, चेलिये देखते है एटीएम पिन बदलने के दो तरीके.

1. नेट बैंकिंग से एटीएम पिन बदलें

नेट बैंकिंग से एटीएम पिन इस तरह बदलें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बैंक के वेबसाइट मे लॉग इन करें.

स्टेप 2: वेबसाइट मे ‘सर्विसेज’ के सेक्शन मे जाकर ‘कार्ड सर्विसेज’ मे जायें.

स्टेप 3: अब ‘पिन जनरेशन’ या ‘पिन चेंज’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अकाउंट को सेलेक्ट करें और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गये ओटीपी को इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करे.

स्टेप 5: अब पूराना पिन डालें और सबमिट करें फिर नया 4 डिजिट पिन डालें और सबमिट करें. इसतरह किसी भि बैंक के किसी भि कार्ड के पिन को चेंज कर सकते है.  

2. एटीएम से डेबिट कार्ड पिन बदलें

ATM से ATM Pin change Kaise kare

स्टेप 1: सबसे पहले नजदीकी बैंक एटीएम जायें.

स्टेप 2: अपना कार्ड डालें और बैंकिंग के अन्दर ‘चेंज/रिसेट पिन’ (Change/Reset Pin) पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब नया पिन डालें और वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयगा उसे इंटर करे.

स्टेप 4: अगर आपको पुराना पिन याद नहीं है तो कार्ड इन्सर्ट करने के बाद ‘फॉरगेट पिन’ पर क्लिक करें.

स्टेप 5: अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, इंटर करे.

स्टेप 6: ओटीपी डालने के बाद नया एटीएम पिन इंटर करे, नया एटीएम पिन बनने के बाद आप ‘आपका पिन बदला जा चूका है’ इसका मेसेज आयेगा.

एसबीआई एटीएम पिन बनाएं

1. एटीएम से एसबीआई डेबिट कार्ड पिन बनाए

सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम जाये और इन स्टेप को फॉलो करे.

स्टेप 1: एटीएम मे कार्ड इन्सर्ट करें और ‘पिन जनरेशन’ पर क्लिक करे.

स्टेप 2: अब अपना अकाउंट नंबर डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब अपना रजिस्टर नंबर डालें और ‘कन्फर्म’ पर click करें.

स्टेप 4: अगर आपने सारि डिटेल सहीं डाली है तो ‘ग्रीन पिन’ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयेगा.

स्टेप 5: ग्रीन पिन मिलने के बाद, कार्ड को निकाले और फिरसे इन्सर्ट करे.

स्टेप 6: अब भाषा चुने और ‘बैंकिंग’ के आप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 7: फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर अये ओटीपी को इंटर करे.

स्टेप 8: अब ‘सेलेक्ट ट्रांजैक्शंस’ के आप्शन मे ‘पिन चेंज’ पर क्लिक करें.

स्टेप9: अब अपने पसंद का नया एटीएम पिन डाले फिर दोबारा डालकर कन्फर्म करे.

2. नेट बैंकिंग से एसबीआई पिन बनाएं

Internet banking से ATM Pin Kaise change kare

नेट बैंकिंग के दुअरा आप बिना एटीएम जाये घर बैठे एसबीआई एटीएम पिन बनासकते है, चलिए देखते है एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं:

स्टेप 1: पहले एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट मे लॉग इन करे.

स्टेप 2: मेनू मे आपको ‘ई-सर्विसेज’ को ढूंडना है फिर ‘एटीएम पिन जनरेशन’ को सेलेक्ट करना है.

स्टेप 3: अब ‘प्रोफाइल पासवर्ड’ को सेलेक्ट करें.

स्टेप 4: अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करे.

स्टेप 5: अब ‘एसबीआई डेबिट कार्ड’ को सेलेक्ट करे और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करे.

स्टेप 6: अब ‘एटीएम पिन जनरेशन’ का पेज खुलेगा, अब कोई भि 2 डिजिट इंटर करने को पुचा जायेगा. इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करे.

स्टेप 7: अब दुसरे पेज मे 2 डिजिट डाले जो पहले डाले थे और 2 डिजिट डाले जो आपको मेसेज आयेगा, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करे. ये 4 डिजिट नंबर हि आपका Sएसबीआई एटीएम पिन है.

स्टेप 8: अब मोबाइल पर मेसेज आयेगा के आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बदलाजा चूका है.

स्टेप 9: एसबीआई कार्ड एक्टिवेशन करने के लिए एसबीआई एटीएम पर पहला ट्रांजैक्शंस करना होता है.

4. कस्टमर केयर से एसबीआई एटीएम पिन बनाएं

कस्टमर केयर से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसबीआई के कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर कॉल करे.

  1. सबसे पहले एसबीआई कस्टमर केयर पर कॉल करे 1800112211 / 18004253800 or 080-26599990.
  2. आपसे अब ‘ऑटोमेटेड वौइस’ बात करेगी आपको गाइड करेगी. बस आपको इंस्ट्रक्शन फॉलो करे ‘एटीएम और प्रीपेड कार्ड सर्विसेज’ के आप्शन को सेलेक्ट करना है.
  3. आपको यहाँ डेबिट कार्ड नंबर डालना होता है दो बार.
  4. अब डेबिट कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर डालना होता है दो बार.
  5. सारे डिटेल सहीं डालने पर आपको एसएमएस के ज़रिये पिन आयेगा ओटीपी कि तरहा. ये पिन सिर्फ दो दिन के लिए हि वैलिड होता है आपको एसबीआई एटीएम जाकर असली पिन बनाना होता है.

आईसीआईसीआई एटीएम पिन बनाएं

● नजदीकी ICICI एटीएम पर जाये और ‘गेनेरेट एटीएम पिन’ को सेलेक्ट करे और ‘गेनेरेट ओटीपी’ पर क्लिक करे.

● अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले और ‘एस’ पर क्लिक करें.

● अब ‘डेट ऑफ़ बिर्थ’ इंटर करे और ‘एस’ पर क्लिक करे.

● अब ‘आलरेडी हेव ओटीपी’ (Already have on OTP) को सेलेक्ट करे और इंटर करें जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलेगा.

● अब अपने पसंद का कोई भि 4 डिजिट नंबर डालें और फिरसे इंटर करें ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करे.

डेबिट कार्ड की सावधानियां

डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखे:

  1. किसी भि लिंक पर क्लिक पर क्लिक करने से पहले सोचे, या क्लिक ही ना करें.
  2. नेट बैंकिंग के पासवर्ड को मज़बूत बनाये और किसी को भि ना बताएं, पासवर्ड में अपना मोबाइल नंबर, बिर्थ डेट, आदि का इस्तेमाल ना करें.
  3. डेबिट कार्ड से शौपिंग उन्ही साईट से करे जो सेफ है यानि जो साईट ‘HTTPS’ से शुरू होते है, गलत वेबसाइट पर अपने डेबिट कार्ड से कोई भि चीज़ मत खरीदे.  
  4. अपने किसी भि बैंक के किसी भि कार्ड के पिन को किसी के साथ भि शेयर नाकरे, बैंक भि आपको पिन के लिए नहीं पूछता है.
  5. एटीएम मे डेबिट कार्ड पिन इंटर करते समय ध्यान रखे के कोई पिन देखतो नहीं रहा.
  6. अपनी आदत बनाले नियमित रूप से पिन बदलते रहने की, महीने मे एक बार तो पिन चेंज करते रहे.
  7. जब भि एटीएम से पैसे निकाले तो अपना कार्ड लेना बिलकुल ना भूले.

ज़रूरी सवाल

कितने समय मे मुझे पिन बदलते रहना चहिये?

एटीएम पिन कम से कम आपको हर महीने या फिर 3 से 6 महीनों मे तो बदलना हि चाहिए, एटीएम पिन बदलने से सुरक्षा बढती है, आप जितने कम समय मे अपना पिन बदलेंगे है उतना सुरक्षित आपका पिन होगा हर बार पिन बदलकर अपना करंट पिन याद रखना भि ज़रूरी है.

क्या बिना पिन डालें पैसे निकाल सकते है?

नहीं, बिना एटीएम पिन इंटर करें पैसे नहीं निकाल सकते. बल्कि डेबिट कार्ड पिन कि वजह से गलत कामों और पैसे चोरी होने के चांसेस कम होते है.

क्या बैंक से मिला पिन हि रखसकते है?

पिन जो आपको बैंक के दुअरा दिए जाते है वो सेफ और गोपनीय रहते है लेकिन सलाह ये है के आप अपना खुदका पिन बनाएं कियोंकि आपका पिन किसी को भी पता नहीं होना चाहिए बैंक को भि नहीं.

मेरा पिन कैसे मिलेगा?

कुछ बैंक आपको कार्ड के साथ पिन भि लिफ़ाफ़े मे देते है, लेकिन बहोत सारे बैंक जैसे एसबीआई बैंक ‘ग्रीन पिन’ का इस्तेमाल करते है, ये पिन रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है.

एसबीआई कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एसबीआई कस्टमर केयर नंबर है: 18001122 / 18004253800 or 080-26599990.

एटीएम का पिन बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास न्य एटीएम पिन होना चाहिए उसके बाद आपको एटीएम मशीन पर जाकर इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें.

एटीएम पिन कहां लिखा होता है?

एटीएम पिन आपको बनाना होता है आप नेट बैंकिंग, एटीएम मशीन या मोबाइल बैंकिंग से एटीएम पिन बना सकते है.

एटीएम कार्ड चोरी होने पर क्या करें?

  1. जल्द से जल्द बैंक मे रिपोर्ट करे.
  2. नेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल सर्विस या एसएमएस बैंकिंग से कार्ड ब्लाक करें.
  3. बैंक अकाउंट पर नज़र रखे.
  4. बैंक से नया कार्ड के लिए अप्लाई करे.

11. किसी भि जानकरी के लिए अपने बैंक से संपर्क कैसे करें?

कुछ मशहूर बैंक के कस्टमर केयर नंबर है:

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया: 1800 425 3800 / 1800 11 2211
  • यूनियन बैंक: 1800 22 2244 / 1800 208 2244
  • आईसीआईसीआई बैंक: 1860 120 7777 / 1800 200 3344
  • आईडीबीआई बैंक: 1800 209 4324 / 1800 22 1070
  • कोटक महिंद्रा बैंक: 1860 266 2666 / 1860 266 0811
  • एचडीएफसी बैंक: 1800 266 4332 / 1800 22 4060
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB): 1800 180 2222 / 1800 103 2222
  • केनरा बैंक: 1800 425 0018 / 1800 103 0018
  • एक्सिस बैंक: 1860 419 5555 / 1860 500 5555
  • बैंक बैंक ऑफ़ बरोदा: 1800 258 4455 / 1800 102 4455.

ये भि पढ़े:

Leave a Comment