आज हम जानेंगे के SBI me Account kaise khole, ऑनलाइन एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, एसबीआई मे सेविंग अकाउंट खोलने के तीन तरीके है,
SBI me Account kaise khole?
- पहले तरीका है: ऑफलाइन बैंक ब्रांच जाकर सेविंग अकाउंट खोल सकते है.
- दूसरा तरीका है: ऑनलाइन बैंक वेबसाइट से डिजिटल सेविंग अकाउंट अप्लाई करसकते है लेकिन इसमें डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए ब्रांच जाना होता है.
- तीसरा तरीका: है ‘इन्स्टा सेविंग अकाउंट’ जिससे आप घर बैठे खोल सकते है.
Offline SBI account kaise khole?
जो कस्टमर पी सेव करना चाहते है वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग अकाउंट खोलसकते है, सेविंग अकाउंट खोलने के लिए 9000 से जियादा ब्रांच (Branches) मौजूद है, अपने नजदीकी ब्रांच से सेविंग अकाउंट खोल सकते है, ऑफलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
Step1: सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच को जाएँ.
Step2: बैंक मे जाकर कर्मचारी से अकाउंट खोलने का फॉर्म लें.
Step3: अब आपको फॉ र्म भरना है फॉर्म के दो भाग होते है एक जिसमे आपको अपना नाम, एड्रेस, साइन, जसी जानकारी डालनी है.
Step4: फॉर्म के दुसरे भाग मे भि जानकारी डालनी होती है अगर पैन कार्ड नाहोतो.
Step5: अब आपको फॉर्म मे जानकारी भरी है उसे दोबारा चेक करना है और फॉर्म मे जो इंस्ट्रक्शन डी गयी है उसके अनुसार हि फॉर्म भरे, जो जानकारी आप फॉर्म मे भररहे है वो जानकारी केवायसी (KYC) डॉक्यूमेंट जो बैंक मे सबमिट किये है उससे मैच होनी चाहिए.
Step6: डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ कि कॉपी और दो फोटो भि देनी होती है फॉर्म के साथ.
Step7: अब कस्टमर को ₹1,000 अकाउंट मे डालने होते है, जैसे बैंक वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करता है उसके बाद आपको पासबुक और चेक बुक मिलती है पोस्ट के ज़रिये, इसी तरह कस्टमर इंटर-नेट बैंकिंग का फॉर्म भि भरसकता है.

SBI me Online Saving Account Kaise Khole?
Step1: सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कि वेबसाइट पर जाएँ.
Step2: ‘अप्लाई नो’ (Apply Now) पर क्लिक करें और ‘एसबीआई सेविंग अकाउंट’ (SBI Savings Accounts) पर क्लिक करें.
Step3: एप्लीकेशन फॉर्म मे जानकारी भरे जैसे नाम, एड्रेस, डेट ऑफ़ बिर्थ, आदि फिर ‘सबमिट’ पर क्ल्सिक करें.
Step4: डिटेल सबमिट होने के बाद बैंक एप्लिकेंट को ब्रांच बुलाता है केवायसी डॉक्यूमेंट के लिए जिसमे आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ होते है.
Step5: डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है जिसके बाद अप्रूवल मिलता है, अकाउंट तीन से पांच के के भीतर एक्टिवेट होजायेगा.
SBI Saving Account Eligibility kya hai?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कस्टमर के लिए कुछ एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया है चलिए उन्हें देखते है:
- कस्टमर कि उम्र कम से कम 18 साल या उससे जियादा होने चाहिए और इंडियन सिटीजन होना चाहिए.
- अगर उम्र कम है तो बच्चे कि ओर से माता/पिता या गार्डियन अकाउंट खोल सकते है.
- कस्टमर के पास आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ होना ज़रूरी है.
- अपने सेविंग अकाउंट मे इनिशियल डिपाजिट (Initial Deposit) करना होता है.
SBI Saving Account के लिए ज़रूरी Documents?
सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट कि ज़रूरत होती है जिनके बिना एसबीआई मे सेविंग अकाउंट नहीं खोल सकते है.
आइडेंटिटी प्रूफ | ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आदि. |
एड्रेस प्र्रोफ़ | पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि. |
दुसरे ज़रूरी डॉक्यूमेंटस | पैन कार्ड, अधार कार्ड, ‘फॉर्म 16’ अगर पैन कार्ड नहीं है तो. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो. |
SBI Insta Saving Account kaise khole?
बिना ब्रांच जाये ऑनलाइन एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो आपके लिए हि ‘इन्स्टा सेविंग अकाउंट’ बना है, चलिए देखते है एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन:
Step1: सबसे पहले अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर से योनो एसबीआई मोबाइल ऐप्प (YONO SBI Mobile App) डाउनलोड करें.
Step2: ऐप्प को ओपन करने के बाद ‘न्यू कस्टमर’ सेलेक्ट करें और ‘ओपन इन्स्टा सेविंग अकाउंट’ (Open Insta Savings Account) पर क्ल्चक्लिच्क करें.
Step3: अपना मोबाइल नंबर इंटर करें जो इस अकाउंट से रजिस्टर करना चाहते है उसके बाद ओटीपी आयेगा उसे भि इंटर करें.
Step4: अब आपको ऐप्प कि सिक्यूरिटी के लिए पासवर्ड रखना है और एक सिक्यूरिटी कोशन डालना होता है.
Step5: इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़े और फॉर्म भरे.
Step6: अधार कार्ड नंबर डालें और ओटीपी भि डालें डालें जो आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयेगा.
Step7: अब एड्रेस, पैन कार्ड डिटेल, आदि डालें और सेल्फी लेकर अपलोड करें, फिर इसके अलावा भि जानकारी देनी होती है जैसे एजुकेशन, ओकुपेशन, मैरिटल स्टेटस, आदि.
Step8: अब अपना नाम डालें और अपने नज़दीकि ब्रांच को सेलेक्ट करें, सारे टर्म और कंडीशन को पढ़े एक्सेप्ट आकरे और सबमिट करें.
Step9: अब रिसीव हुआ ओटीपी को इंटर करें और एटीएम कार्ड के लिए जानकारी डालें.
Step10: आपका सीआईएफ (CIF) नंबर और अकाउंट नंबर ऑटोमेटिकली गेनेरटे होजायेगा. अब योनो ऐप्प लॉग इन के लिए और इंटरनेट बैंकिंग के लिए तेम्पोरारी यूजरनाम और पासवर्ड भेज दिया जाता है रजिस्टर मोबाइल नंबर पर.
एसबीआई सेविंग अकाउंट मे Minimum Amount कितना?

- एसबीआई सेविंग अकाउंट अगर रूरल एरिया मे खोलते है तो अकाउंट मे ₹1000 मिनिमम बैलेंस रखना होता है.
- एसबीआई सेविंग अकाउंट अगर सेमी-अर्बन एरिया मे खोलते है तो अकाउंट मे ₹2000 मिनिमम बैलेंस रखना होता है.
- एसबीआई सेविंग अकाउंट अगर मेट्रो सिटी मे खोलते है तो अकाउंट मे ₹3000 मिनिमम बैलेंस रखना होता है.
एसबीआई अकाउंट खोलने के लिए क्या चाहिए?
कोई भि इंडियन सिटीजन हो और कम से कम 10 साल से जियादा कि उम्र हो, इसके अलावा आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना ज़रूरी है.
Download Form of SBI Account
एसबीआई के सारे फॉर्म इस वेबसाइट मे मिलजायेंगे https://retail.onlinesbi.sbi/personal/reg_forms.html
SBI me Internet Banking kaise activate kare?
Step1: सबसे पहले (Onlinesbi.com) पर जाएँ और ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए.
Step2: इसके बाद कुछ जानकारी डालनी है जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच कोड, आदि. ये सारि जानकारी बैंक अकाउंट खोलने के बाद जो पासबुक मिलती है उसमे होती है.
Step3: इनफार्मेशन डालने के बाद कैप्चा भरने के बाद ओटीपी डालें जो बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पे आयेगा, ओटीपी इंटर करें और नेक्स्ट पर क्ल्सिक करें.
Step4: अब आपको अपने एटीएम कार्ड कि डिटेल डालना है अगर एटीएम कार्ड है तो अगर नहीं है तो आपको ब्रांच जाना होगा इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए.
Step5: एटीएम कार्ड सेलेक्ट करने के बाद कार्ड कि इनफार्मेशन डालें जैसे कार्ड होल्डर नेम, एक्सपेरी डेट, एटीएम पिन, आदि. डालने के बाद कैप्चा फिल करें और सबमिट पर क्लिक करें.
Step6: अब आपको आखिरी काम करना है अपने हिसाब से यूजर नेम और पासवर्ड रखना है यूजरनेम बादमे बदल नहीं सकते है इसलिए ध्यान से चूस करें, होसके तो किसी सुरक्षित जगह पर इसे लिखकर भि रखे कियोंकि पासवर्ड आपको बार बार चेंज करते रहना पड़ेगा और हर बार पासवर्ड यादरखना मुश्किल है.
Step7: ये सब होजाने के बाद अब आपको लोग इन करना है, अपना यूजरनेम और पासवर्ड ध्यान से डालें और फिर ओटीपी डालें उसके बाद आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल दिखेगी यहाँ पर प्रोफाइल पासवर्ड भि रखना है, इसके बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट (SBI Internet Banking) हो चूका है.
YONO App me SBI Account kaise khole?

Step1: सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप्प (YONO SBI App) डाउनलोड करें प्ले स्टोर से.
Step2 : ऐप्प ओपन करने के बाद आपको दो आप्शन दिखेंगे उसमे से आपको ‘न्यू टो एसबीआई’ पर क्लिक करें फिर ‘ओपन सेविंग अकाउंट’ पर क्लिक करें.
Step3: अब यहाँ आपको फिर से दो आप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको ‘यिथआउट ब्रांच विजिट’ (Without Branch Visit) पर क्लिक करें.
Step4: यहाँ आपको ‘सैलरी अकाउंट’ या ‘इन्स्टा सेविंग अकाउंट’ चूक करने का आप्शन दिखाई देगा आपको ‘इन्स्टा सेविंग अकाउंट’ चोस करना है,
Step5: इसके बाद मोबाइल नंबर डाल के ओटीपी इंटर करके कन्फर्म करना है.
Step6: ऐप्प कि सिक्यूरिटी के लिए नया पासवर्ड डालें, फिर आधार नंबर डालें फिर ओटीपी से कन्फर्म करें.
Step7: अब पैन कार्ड से जुडी और पर्सनल जानकारी इंटर करें.
Step8: अब ‘होम ब्रांच’ सेलेक्ट करें और टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करें और टोकन नंबर गेनेरेट करें.
Step9: अब विडियो कॉल शुरू करें या ऑफिसर कि अवैलिबिलिटी के अनुसार एक समय निरधारित किया जाता है,
Step10: विडियो कॉल पर बैंक के कर्मचारी से बार करनी होगी उसके बाद वह बाकी कि जानकारी देगा जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आदि. इसके एक हफ्ते मे पासबुक मिलजाएगी. इसतरह योनो एसबीआई ऐप्प मे ऑनलाइन अकाउंट खोलसकते है.
सवाल (FAQ)
1. एसबीआई सेविंग अकाउंट हेल्पलाइन?
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए किसी भि तरीके से मदद चाहिए तो कस्टमर इस हेल्पलाइन पर कॉल करसकते है – (1800) 112211.
2. इन्स्टा प्लस सेविंग अकाउंट के लिए विडियो केवायसी?
एसबीआई ने अकाउंट खोलने के लिए विडियो-बेस्ड फैसिलिटी लांच कि है जिसके ज़रिये ‘इन्स्टा सेविंग अकाउंट’ योनो ऐप्प मे घर बैठे खोलसकते है, आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल कि मदद से.
3. क्या में एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलसकता हूँ?
हाँ, आपकी उम्र 80 साल से कम 10 साल से जियादा होनी चाहिए और इंडियन सिटीजन होने चाहिए.
निष्कर्ष?
एसबीआई मे अकाउंट खोलना थोडा आसान हो चूका है आप घर बैठे और ब्रांच जाकर अकाउंट खोलसकते है, आज हमने जाना के एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, योनो ऐप्प मे एसबीआई अकाउंट कैसे खोले, Online SBI me account kaise khole, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘SBI me account kaise khol’ का जवाब मिलगया होगा, इससे जुड़ा कोई और सवाल है तो बिना इच्के कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, हमारा ये आर्टिकल ‘bank account kaise khole यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: