आज हम जानेंगे के SBI me Account kaise khole, घर बैठे और bank branch जाकर account खोलसकते है, आज हमने जाना के एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, योनो ऐप्प से एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, Online SBI me account kaise khole, आदि
SBI me Account kaise khole?
State Bank of India मे Savings Account खोलने के 3 Methods है:

- First Method: Offline Bank Branch जाकर Savings Acount खोल सकते है.
- Second Method: Online Bank Website से Deigital Savings Account apply करसकते है लेकिन इसमें documents submit करने के लिए bank branch जाना.
- Third Method: ‘Insta Plus Savings Account’ जिससे आप घर बैठे खोल सकते है.
Offline SBI account kaise khole?
Savings Account खोलने के लिए देश मे 9000 से जियादा SBI Branches मौजूद है, अपने नजदीकी branch से savings account खोल सकते है, Offline Savings Account खोलने के लिए इन steps को follow करें:
Step1: सबसे पहले अपने नजदीकी SBI Branch को जाएँ.
Step2: Bank मे जाकर कर्मचारी से account खोलने का form लें.
Step3: अब आपको form भरना है form के दो भाग होते है एक जिसमे आपको अपना Name, Address, Sign, जैसी जानकारी भरनी है.
Step4: Form के दुसरे भाग मे भि जानकारी डालनी होती है अगर Pan Card नाहो तो.
Step5: जानकारी दोबारा चेक करना है और form मे जो instruction दी गयी है उसके अनुसार हि form भरे, जो जानकारी आप form मे भरते है वो जानकारी KYC documents जो bank मे submit किये है उससे match होनी चाहिए.
Step6: Documents जैसे ID Proof, Pan card, Address Proof कि copy और 2 photos भि देनी होती है form के साथ.
Step7: अब customer को account मे ₹1,000 amount मे डालने होते है, जैसे हि Bank Verification Process complete होगा उसके बाद आपको Passbook और Check book मिलते है, इसी तरह customers Internet Banking activate करने के लिए भि form भरसकते है.
State Bank of India मे Online Savings Account Kaise Khole

Step1: सबसे पहले State Bank of India कि Website पर जाएँ.
Step2: ‘Apply Now’ पर click करें और ‘SBI Savings Accounts’ पर click करें.
Step3: Application form मे जानकारी भरे जैसे Name, Address, date of birth, आदि फिर ‘Submit’ पर click करें.
Step4: Details submit करने के बाद bank applicants को branch बुलाया जाता है KYC documents submit करने के लिए जिसमे Identity और Address Proof होते है.
Step5: Documents को submit करने के बाद Verification Process होता है जिसके बाद approval मिलता है, Bank Account तीन से पांच दिन के भीतर activate होजायेगा.
SBI Savings Account Eligibility kya hai
State Bank of India मे Savings account खोलने के लिए कुछ Eligibilty criteria है:
- Customer कि उम्र कम से कम 18 साल या उससे जियादा होनी चाहिए और Indian Citizen होना चाहिए.
- अगर उम्र कम है तो बच्चे कि ओर से माता/पिता या guardian के साथ Joint Account खोल सकते है.
- Customer के पास Identity और Address Proof होना ज़रूरी है.
- अपने Savings Account मे Initial Deposit करना होता है.
SBI Savings Account के लिए ज़रूरी Documents?
SBI Savings Account खोलने के लिए ज़रूरी documents कि ज़रूरत होती है जिनके बिना SBI मे Savings account नहीं खोल सकते है.
Identity Proof | Driving License, Voter ID, Passport, आदि. |
Address Proof | Passport, Voter ID, Driving License, आदि. |
दुसरे ज़रूरी documents | Pan Card, Aadhaar Card, ‘Form 16’ अगर Pan Card नहीं है तो. 2 Passport size photos. |
बिना SBI Branch जायें SBI Insta Plus Savings Account खोलें?
बिना branch जाये Online SBI Savings Account खोलना चाहते है तो आपके लिए हि ‘Insta Savings Account’ बना है, चलिए देखते है SBI मे account कैसे खोलें Online:
Step1: अपने Mobile मे Play Store से ‘YONO SBI Mobile App’ download करें.
Step2: App open करने के बाद ‘New Customer’ select करें और ‘Open Savings Account’ पर click करें.
Step3: ‘Without Branch Visit’ select करें और ‘Insta Plus Savings Account’ पर click करें.
Step4: Aadhaar Card कि details और PAN Card details enter करें.
Step5: Aadhaar Card के registered mobile number पर आये OTP को enter करे.
Step6: दूसरी relevant जानकारी enter करें.
Step7: Video Call के लिए समय तय करें.
Step8: Sheduled किये गये वक़्त पर Yono App मे login करें, Processrocess को यहीं से शुरू करें और Video KYC Process Complete करें.
Step9: Bank के Officials दुअरा Verification करने के बाद Debit Transactions के लिए Account Activate होगा.
Step10: आपका Insta Plus Savings Account खुल जायेगा. इस तरहा आप SBI Insta Plus Savings Account खोल सकते है.
SBI Savings Account मे Minimum Amount कितना?

- SBI Savings Account अगर Rural Area मे खोलते है तो account मे ₹1000 minimum balance रखना होता है.
- SBI Savings Account अगर Semi- Area मे खोलते है तो account मे ₹2000 minimum balance रखना होता है.
- SBI Savings Account अगर Metro city मे खोलते है तो account मे ₹3000 minimum balance रखना होता है.
SBI account खोलने के लिए क्या चाहिए?
कोई भि Indian citizen हो और कम से कम 10 साल से जियादा कि उम्र हो, इसके अलावा Identity proof और address proof होना ज़रूरी है.
Download Form of SBI Account
SBI के सारे Online Forms इस website मे मिलजायेंगे https://retail.onlinesbi.sbi/personal/reg_forms.html
SBI me Internet Banking kaise activate kare?
Step1: सबसे पहले ‘Onlinesbi.com’ पर जाएँ और ‘New User Registration’ पर click करें Internet Banking activate करने के लिए.
Step2: इसके बाद कुछ जानकारी डालनी है जैसे Account number, IFSC Code, Branch Code, आदि. ये सारि जानकारी bank account खोलने के बाद जो पासबुक मिलती है उसमे होती है.
Step3: Information डालने के बाद captcha भरने के बाद otp डालें जो bank के register mobile number पे आयेगा, Otp enter करें और next पर click करें.
Step4: अब आपको अपने ATM card कि details डालनि है अगर Atm Card है तो अगर नहीं है तो आपको branch जाना होगा Internet banking शुरू करने के लिए.
Step5: ATM Card select करने के बाद card कि information डालें जैसे Card holder Name, expiry date, Atm Pin, आदि. डालने के बाद captcha fill करें और submit पर click करें.
Step6: अब आपको आखिरी काम करना है अपने हिसाब से Username और Password रखना है Username बादमे बदल नहीं सकते है इसलिए ध्यान से choose करें, हो सके तो किसी सुरक्षित जगह पर इसे लिखकर भि रखे कियोंकि पासवर्ड आपको बार बार चेंज करते रहना पड़ेगा और हर बार Password याद रखना मुश्किल है.
Step7: ये सब होजाने के बाद अब आपको Login करना है, अपना Username और Pasword ध्यान से डालें और फिर otp डालें उसके बाद आपको अपना Internet banking Profile दिखेगी यहाँ पर Profile Password भि रखना होता है, इस तरहा आप SBI Internet Banking activate कर सकते है.
YONO App से SBI Me Account kaise khole?

Step1: सबसे पहले YONO SBI App download करें Play Store से.
Step2 : App open करने के बाद आपको दो options दिखेंगे उसमे से आपको ‘New to SBI’ पर click करें फिर ‘Open Savings Account’ पर click करें.
Step3: अब यहाँ आपको फिर से दो option दिखेंगे जिसमे से आपको ‘Without Branch Visit’ पर click करें.
Step4: यहाँ आपको ‘Salary Account’ या ‘Insta Savings Account’ option दिखाई देगा आपको ‘Insta Savings Account’ choose करना है,
Step5: इसके बाद mobile number डाल के otp enter करके confirm करना है.
Step6: App कि security के लिए नया password डालें, फिर aadhaar number डालें फिर otp से confirm करें.
Step7: अब Pan card से जुडी और personal जानकारी enter करें.
Step8: अब ‘Home branch’ select करें और ‘Terms & Conditions’ को accept करें और token number generate करें.
Step9: अब Video Call शुरू करें या Officer कि availability के अनुसार एक समय निरधारित किया जाता है,
Step10: Video call पर bank के कर्मचारी से बार करनी होगी उसके बाद वह बाकी कि जानकारी देगा जैसे bank account number, आदि. इसके एक हफ्ते मे passbook मिलजाएगी. इसतरह योनो SBI app मे Online Account खोलसकते है.
People Also Ask
1. State Bank of India Savings Account Helpline?
SBI Savings Account खोलने के लिए किसी भि तरीके से मदद चाहिए होतो customers इस helpline number पर call करसकते है – 1800 112211.
2. Insta Plus Savings Account के लिए Video KYC?
SBI ने account खोलने के लिए video-based facility launch कि है जिसके ज़रिये 'Insta Plus Savings Account' Yono app से घर बैठे बना सकते है, Aadhaar card और Pan card details कि ज़रूरत होगी.
3. क्या में SBI Savings Acount खोल सकता हूँ?
हाँ, आपकी उम्र 80 साल से कम 10 साल से जियादा होनी चाहिए और Indian Citizen होने चाहिए.
4. स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करें?
State Bank of India मे online bank account खोलने के लिए आपको Yono app download करना होगा और app मे SBI ‘Insta Plus Savings Account’ खोल सकते है.
5. एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?
SBI Account खोलने के लिए आपको कोई भि पैसे नहीं लगते, Free of cost account खोल सकते है हालांकि अकाउंट खोलने के बाद minimum balance 1000 या 500 account मे deposit करना होता है.
6. सबसे अच्चा बैंक अकाउंट कौन सा है?
- State Bank of India Savings Account
- HDFC Bank Savings Account
- KOtak Mahindra BAnk Savings Account
- DCB Bank Savings Account
- RBL Bank Savings Acount
- IndusInd Bank Savings Account
- ICICI Savings Bank Account
- Axis Bank Savings Account
7. स्टेट बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
SBI मे Minimum Balance कितना होगा ये आप किस छेत्र मे अकाउंट खोलते है उसपर डिपेंड है. जैसे अगर आप metro city के bank branch मे account खोलते है तो आपको 1000 या 2000 रुपे डिपाजिट करने होंगे और अगर गाँव मे SBI account खोलते है तो 1000 या 500 minimum balance deposit करना होता है.
8. खाता खोलने के लिए क्या काया ज़रूरी है?
खाता खोलने के लिए ज़रूरी documents:
Aadhaar card
Voter ID या Pan card
Application Form
2 Passport size photos
9. SBI सेविंग अकाउंट मे कितना पैसा जाना कर सकते हैं?
आप अपने बैंक सेविंग अकाउंट मे एक बार मे एक लाख से जियादा cash deposit नहीं कर सकते और एक साल मे 10 लाख से जियादा cash deposit नहीं कर सकते है. Current account मे पैसे जमा करने कि कोई लिमिट नहीं होती है.
10. सबसे सेफ बैंक कौन सा है?
RBI ने सबसे safe indian bank कि list निकाली थी जिसमे एक government bank है और दो private banks जोकि है SBI Bank, HDFC bank और ICICI bank.
11. बैंक में खाता कितने दिन में खुल जाता है?
बैंक अकाउंट अक्सर 24 घंटों या दो दिन मे खोल जाता है लेकिन कुछ समय इसे 7 दिन भि लग जाते है.
12. जीरो बैलेंस खाते में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
Zero Balance account मे आप एक लाख से जियादा कि राशि नहीं जमा कर सकते है अगर करते है तो आपको इसे normal savings account मे बदलना पड़ेगा.
13. क्या बैंक अकाउंट खोलने के लिए PAN ज़रूरी है?
जी, Bank account खोलने के लिए PAN card ज़रूरी है बिना PAN card के बैंक अकाउंट नहीं खोला जा सकता.
14. एक व्यक्ति कितना बैंक अकाउंट खोल सकता है?
एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोले इसपर कोई भि limit अभि तक नहीं है आप जितने चाहे उतने bank account खोल सकते है, आप एक mobile number से अलग अलग banks मे जितने चाहे उतने accounts खोल सकते है लेकिन एक mobile number से एक बैंक मे दो खाते नहीं खोल सकते.
15. Top 100 banks मे भारतीय बैंक कौनसा है?
Global Top 100 banks कि list मे’State Bank of India’ (SBI) 55th स्थान पर है.
16. कौन सा बैंक में खाता खुलवाना चाहिए?
ये आपकी choice है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखे के जैसे bank reputable है या नहीं, bank online new technology को इस्तेमाल करता है या नहीं, ज़रूरत पड़ने पर आपके नज़दीक bank branch है या नहीं, bank account charges, services, facilities, आदि जैसे चीजों को ध्यान मे रखे bank choose करते समय.
17. कौनसा bank account खोलना चाहिए?
ये आपके need पर depend है, जैसे अगर आपको पैसे जमा करना है और रोज़ बहुत जियादा transactions नहीं करते तो आपको Savings account खोलना चाहिए और अगर आप कोई business चलते है जिसमे हर दिन जियादा amount के transactions कई बार करने होते है तो आपको Current account खोलना चाहिए.
18. Private बैंकों मे सबसे अच्चा बैंक कौन सा है?
India मे बहुत सारे Private banks है जो बहुत अच्छी services देते है और अच्छे है लेकिन सबसे अच्चा सभ मामलों मे HDFC Bank जो leading private bank है.
19. Salary account और Savings account मे क्या अंतर है?
Salary Account को employer दुअरा अपने employees को salary देने के लिए खोला जाता है. Savings Account को लोग पैसे जमा करने के लिए और normal banking services पाने के लिए खोलते है. Savings account मे minimum balance रखना होता है वहीँ पर salary account को भि minimum balance रखने कि ज़रूरत नहीं है.
20. कौनसे बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट खोलना आसान है?
ज़यादातर banks मे आप आसानी से online bank account खोल सकते है लेकिन HDFC bank सबसे आसान है. कियोंकि HDFC बैंक मे आप online video-kyc करके ‘InstaAccount’ बना सकते है आपको bank branch जाने कि ज़रूरत नहीं होती, सारा process online है.
Conclusion

SBI मे account खोलना थोडा आसान हो चूका है आप घर बैठे और bank branch जाकर account खोलसकते है, आज हमने जाना के एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, योनो ऐप्प से एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, Online SBI me account kaise khole, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘Online SBI me account kaise khole’ का जवाब मिलगया होगा, इससे जुड़ा कोई और सवाल है तो comment करें और share करें ताके दूसरों को भि पता चले के एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें, हमारा ये आर्टिकल ‘bank account kaise khole यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: