स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एसबीआई में अकाउंट कैसे खोलें?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सेविंग अकाउंट खोलने के 2 तरीके:
- पहला तरीका : ऑफलाइन बैंक ब्रांच जाकर जाकर सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है.
- दूसरा तरीका : इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट (Insta Plus Savings Account) जिसे आप घर बैठे खोल सकते है.
ऑफलाइन एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर अकाउंट खोलें?
सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए देश मे 22,500 से जियादा एसबीआई ब्रांच मौजूद है, अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच से सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है, ऑफलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच को जायें.
स्टेप 2: बैंक मे जाकर कर्मचारी से अकाउंट खोलने का फॉर्म हासिल करें.
स्टेप 3: अब आपको फॉर्म भरना है, फॉर्म के दो भाग होते है एक जिसमे आपको अपना नाम, एड्रेस, सिग्नेचर जैसी जानकारी भरनी है.
स्टेप 4: फॉर्म के दुसरे भाग मे आधार और पैन कार्ड की जानकारी लिखें.
स्टेप 5: जानकारी दोबारा चेक करना है और फॉर्म में जो निर्देश दिए गये है उनके अनुसार हि फॉर्म को भरे, फॉर्म को भरते वक़्त उन्हीं डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करें जो फॉर्म के साथ सबमिट करने है.
स्टेप 6: डाक्यूमेंट्स जैसे आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ कि कॉपी और 2 फोटोज भि देनी होती है फॉर्म के साथ.
स्टेप 7: अब कस्टमर को अकाउंट मे ₹1,000 अमाउंट मे डालने होते है, फिर बैंक वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट होगा उसके बाद आपको पासबुक मिलेगी, इस तरह ऑफलाइन बैंक ब्रांच जाकर एसबीआई सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है. एसबीआई में हर काम करने के लिए ब्रांच जाना होता है जब तकके के आपके पास डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट नहीं होजाते.
एसबीआई अकाउंट खोलने की एलिगिबिलिटी क्या है?
- कस्टमर की उम्र कम से कम 18 साल या उससे जियादा होनी चाहिए और इंडियन सिटीजन होना चाहिए.
- अगर उम्र कम है तो बच्चे कि ओर से माता/पिता या गार्डियन के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकते है.
- कस्टमर के पास आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ होना ज़रूरी है.
- अपने सेविंग अकाउंट मे इनिशियल डिपाजिट करना होता है.
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स जिनके बिना एसबीआई सेविंग्स अकाउंट नहीं खोल सकते है.
आइडेंटिटी प्रूफ | ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आदि. |
एड्रेस प्रूफ | पासपोर्ट, वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस, आदि. |
दुसरे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स | पैन कार्ड, आधार कार्ड, अगर पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 16. 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोज. |
ऑनलाइन एसबीआई इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट कैसे खोलें?
स्टेप 1: अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर से ‘योनो एसबीआई’ (YONO SBI) मोबाइल को डाउनलोड करें.
स्टेप 2: योनो ऐप ओपन करने के बाद ‘न्यू कस्टमर’ सेलेक्ट करें और ‘ओपन सेविंग्स अकाउंट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ‘विथआउट ब्रांच विजिट’ (Without Branch Visit) सेलेक्ट करे और ‘इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट’ (Insta Plus Savings Account) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी इंटर करे.
स्टेप 5: आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल पर आये ओटीपी को इंटर करे.
स्टेप 6: दूसरी रिलेवेंट जानकारी इंटर करें.
स्टेप 7: विडियो कॉल के लिए समय तय करें.
स्टेप8: तय (Scheduled) किये गये वक़्त पर योनो ऐप मे लॉग इन करें, विडियो केवाईसी को कम्पलीट करे, विडियो में बैंक के कर्मचारी को अपना डॉक्यूमेंट दिखाना होता है और साइन करके दिखाना होता है.
स्टेप 9: बैंक के ऑफिसियल दुअरा वेरिफिकेशन करने के बाद डेबिट ट्रांजैक्शंस के लिए अकाउंट एक्टिवेट होगा.
स्टेप 10: अब आपका एसबीआई इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट खुल जायेगा.
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट मे मिनिमम अमाउंट कितना होना चाहिए?
- एसबीआई के किसी भी सेविंग्स अकाउंट में कोई भी मिनिमम अमाउंट रखने की ज़रूरत नहीं है.
एसबीआई अकाउंट खोलने के लिए क्या चाहिए?
कोई भि भारतीय नागरिक और कम से कम 10 साल से जियादा कि उम्र हो, इसके अलावा आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना ज़रूरी है, तभी आप एसबीआई में सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है.
एसबीआई अकाउंट खोलने का फॉर्म डाउनलोड करें
एसबीआई के सारे ऑफलाइन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए गूगल पर ये सर्च करे (SBI Account Opening Form Download).
एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले ‘Onlinesbi.com’ पर जायें और ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ (New User Registration) पर क्लिक करें इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए.
स्टेप 2: इसके बाद कुछ जानकारी डालनी है जैसे अकाउंट नंबर नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच कोड, आदि. ये सारि जानकारी बैंक अकाउंट खोलने के बाद जो पासबुक मिलती है उसमे होती है.
स्टेप 3: जानकारी डालने के बाद काप्त्चा भरने के बाद ओटीपी डालें जो बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पे आयेगा, ओटीपी इंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपको अपने एटीएम कार्ड कि डिटेल डालनी है एटीएम कार्ड है तो अगर नहीं है तो आपको ब्रांच जाना होगा इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए.
स्टेप 5: एटीएम कार्ड सेलेक्ट करने के बाद कार्ड कि जानकारी डालें जैसे कार्ड होल्डर नेम, एक्सपायरी डेट, एटीएम पिन, आदि. डालने के बाद केपचा भरे और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब आपको आखिरी काम करना है अपने हिसाब से यूजरनेम और पासवर्ड रखना है. यूजरनेम बदल नहीं सकते, इसलिए ध्यान से बनाएं, हो सके तो किसी सुरक्षित जगह पर इसे लिखकर भि रखे कियोंकि पासवर्ड आपको बार बार चेंज करते रहना पड़ेगा और हर बार पासवर्ड याद रखना मुश्किल है.
स्टेप 7: ये सब होजाने के बाद अब आपको लॉग इन करना है, अपना यूजरनेम और पासवर्ड ध्यान से डालें और फिर ओटीपी डालें उसके बाद आपको अपना इन्टरनेट बैंकिंग प्रोफाइल दिखेगी यहाँ पर प्रोफाइल पासवर्ड भि रखना होता है, इस तरहा आप एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है.
योनो ऐप से एसबीआई में अकाउंट कैसे खोलें?
स्टेप 1: सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड करें प्ले स्टोर से.
स्टेप 2 : ऐप ओपन करने के बाद आपको दो दिखेंगे उसमे से आपको ‘न्यू टू एसबीआई’ पर क्लिक’ करें फिर ‘ओपन सेविंग्स अकाउंट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहाँ आपको फिर से दो आप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको ‘विथआउट ब्रांच विजिट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहाँ आपको ‘सैलरी अकाउंट’ या ‘इन्स्टा सेविंग्स अकाउंट’ आप्शन दिखाई देगा आपको ‘इन्स्टा सेविंग्स अकाउंट’ सेलेक्ट करना है.
स्टेप 5: इसके बाद मोबाइल नंबर डाल के ओटीपी इंटर करके कन्फर्म करना है.
स्टेप 6: ऐप कि सिक्यूरिटी के लिए नया पासवर्ड डालें, फिर आधार नंबर डालें फिर ओटीपी से कन्फर्म करें.
स्टेप 7: अब पैन कार्ड से जुडी और पर्सनल जानकारी इंटर करें.
स्टेप 8: अब ‘होम ब्रांच’ सेलेक्ट करें और ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को एक्सेप्ट करें और टोकन नंबर गेनेरेट करें.
स्टेप 9: अब विडियो कॉल शुरू करें या ऑफिसर कि अवैलिबिलिटी के अनुसार एक समय निरधारित किया जाता है,
स्टेप 10: विडियो कॉल पर बैंक के कर्मचारी से बार करनी होगी उसके बाद वह बाकी कि जानकारी देगा जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आदि. इसके एक हफ्ते मे पासबुक मिलजाएगी. इसतरह योनो एसबीआई ऐप मे ऑनलाइन अकाउंट खोलसकते है.
ज़रूरी सवालें
एसबीआई कस्टमर केयर नंबर?
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए किसी भि तरीके से मदद चाहिए होतो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करसकते है, 18001234, 18002100, 1800112211
इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट के लिए विडियो केवाईसी ज़रूरी है?
एसबीआई ने अकाउंट खोलने के लिए विडियो-बेस्ड फैसिलिटी उपलब्ध कि है जिसके ज़रिये ‘इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट’ योनो ऐप से घर बैठे बना सकते है, आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स कि ज़रूरत होगी.
क्या में एसबीआई सेविंग्स अकाउंट खोल सकता हूँ?
हाँ, आपकी उम्र 80 साल से कम 10 साल से जियादा होनी चाहिए और भारतीय नागरिक होने चाहिए.
स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करें?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको योनो ऐप डाउनलोड करना होगा और ऐप मे एसबीआई ‘इन्स्टा प्लस सेविंग्स अकाउंट’ खोल सकते है.
एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?
एसबीआई अकाउंट खोलने के लिए आपको कोई भि पैसे नहीं लगते, फ्री में खोल सकते है.
एसबीआई सेविंग अकाउंट मे कितना पैसा जामा कर सकते हैं?
आप अपने बैंक सेविंग अकाउंट मे एक बार मे एक लाख से जियादा काश डिपाजिट नहीं कर सकते और एक साल मे 10 लाख से जियादा काश डिपाजिट नहीं कर सकते है. करंट अकाउंट मे पैसे जमा करने कि कोई लिमिट नहीं होती है.
बैंक में खाता कितने दिन में खुल जाता है?
बैंक अकाउंट अक्सर 24 घंटों या दो दिन मे खोल जाता है लेकिन कुछ समय इसे 7 दिन भि लग जाते है.
जीरो बैलेंस खाते में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
जीरो बैलेंस अकाउंट मे आप एक लाख से जियादा कि राशि नहीं जमा कर सकते है अगर करते है तो आपको इसे नार्मल सेविंग्स अकाउंट में बदलना पड़ेगा.
क्या बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड ज़रूरी है?
जी, बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड ज़रूरी है बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट नहीं खोला जा सकता.
एक व्यक्ति कितना बैंक अकाउंट खोल सकता है?
एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोले इसपर कोई भि लिमिट अभि तक नहीं है, आप जितने चाहे उतने बैंक अकाउंट खोल सकते है, आप एक मोबाइल नंबर से अलग अलग बैंक्स मे जितने चाहे उतने एकाउंट्स खोल सकते है लेकिन एक मोबाइल नंबर से एक बैंक मे दो खाते नहीं खोल सकते.
कौन से बैंक में खाता खुलवाना चाहिए?
ये आपकी ज़रूरत और पसंद पर निर्भर है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखे जैसे बैंक रेपूटेबल होना चाहिए, बैंक ऑनलाइन नई ऑनलाइन सर्विस देता है या नहीं चेक करे, ब्रांच नज़दीक है या नहीं चेक करें, बैंक अकाउंट चार्जेज, सर्विसेज, आदि जैसे चीजों को ध्यान मे रखे बैंक और अकाउंट सेलेक्ट करने से पहले.
प्राइवेट बैंकों मे सबसे अच्चा बैंक कौन सा है?
इंडिया मे बहुत सारे प्राइवेट बैंक है जो बहुत अच्छी सर्विसेज देते है लेकिन सबसे अच्चा सब मामलों मे एचडीएफसी बैंक है जो लीडिंग प्राइवेट बैंक है.