आज हम जानेंगे के UPI ID kya hai, UPI ID kaise banaye, यूपीआई आईडी कैसे काम करती है आदि.
UPI से जुडी सारि जानकारी जानेंगे नीचे article मे, चलिए शुरू करते है आज का article UPI id kya hoti hai aur UPI id kaise banaye.
UPI ID Kya Hai । What is UPI ID in Hindi?

UPI भारत का एक payment system है जो बहुत बढ़िया है, UPI का full form है Unified Payments Interface.
कियोंकि आप UPI के ज़रिये पैसे कभी भी किसी को भी भेज सकते है बिना bank account की details के,
UPI ID की ज़रूरत होती है, UPI ID एक तरहा की ID है जो हर UPI user को बनानी होती है.
UPI से पैसे भेजने के लिए बस आपके पास सामने वाले की UPI ID होनी चाहिए,
UPI ID को हम किसी भि number या नाम से बना सकते है,
अपने mobile number को UPI Number बना सकते है जोकि UPI ID ही की तरहा काम करता है.
UPI ID का example है: Perfectalex@sbi.
@ के बाद जो letters है ये आपके bank या UPI ID provider दर्शाता है.
पहले हम सिर्फ एक UPI ID बना सकते थे लेकिन अब एक bank से हम कई सारे UPI IDs बना सकते है.
UPI से पैसे send करने या receive करने के लिए user को UPI ID बनाना ज़रूरी है,
पहले पैसे transfer करने के लिए आपको bank account Number, Bank का नाम और IFSC कि भि ज़रूरत पड़ती थी,
लेकिन अब पैसे भेजने के लिए सामने वाले की UPI ID की ज़रूरत है.
India मे बहुत सारे Mobile Application है जिनमे UPI ID बना सकते है और इस्तेमाल करसकते है जैसे Google Pay, Paytm, PhonePe और BHIM.
UPI System को NPCI regulate करती है और NPCI ने UPI ID को इस्तेमाल करने के लिए अपना official app बनाया है जिसका नाम है BHIM,
NPCI का full form है ‘The National Paments Corporation of India’. अब आपको पता चलगया होगा के UPI ID kya hai और UPI ID kya hoti hai.
UPI ID kaise banaye । How to make UPI ID in Hindi

हर UPI app मे कुछ अलग step लेने होते है लेकिन हम आपको common steps बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भि UPI app मे अपनी UPI ID बना सकते है:
Step1: कोई भि UPI App को install करना है जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि.
Step2: Bank Account का registered mobile number enter करें और OTP डालकर verify करें.
Step3: Bank account भि verify करना है, Mobile number और bank account add करने के बाद आप UPI ID बना सकते है.
Step4: UPI Pin करें, UPI Pin set करने के लिए आपको debit card कि details डालनी होगी.
अब आपका bank UPI से link हो चुका है, आप UPI Payment करसकते है.
UPI ID कैसी दिखती है?
UPI ID का format कुछ इसतरह है ‘name@bank’.
‘Name’ कि जगह user का पहला नाम होसकता है, Email ID होसकती है या Mobile number भि होसकता है.
‘Bank’ कि जगह आपके bank का पहला नाम या shortform नाम होगा जिसकी service UPI app मे इस्तेमाल करते है,
उधारण के लिए Paytm app मे UPI ID कुछ इस प्रकार हो सकती है 123456789@paytm.
UPI ID से पैसे कैसे भेजे?

Money transfer करने के लिए UPI एक अच्चा तरीका है एक bank से दुसरे bank को transfer करने के लिए,
Phonepe app के उधारण से समझेंगे के UPI से पैसे कैसे भेजे जाते है.
Step1: Register करने के बाद Phonepe app open करें और ‘To Bank/UPI ID’ option पर click करें.
Step2: अब जिसको पैसे भेजना चाहते है उनकि UPI ID enter करें या उनका UPI number enter करें.
Step3: अब Amount enter करे और UPI PIN enter करें और ‘Transfer’ पर click करें.
QR code scan करके या mobile number डालके भी UPI Payment कर सकते है.
UPI ID से पैसे कैसे प्राप्त करे?
Step1: सबसे पहले UPI based application open करे.
Step2: Application मे ‘Request Money’ का option दिखेगा उसपर click करे.
Step3: हम जिससे money request करते है उन्हें payee भि कहते है, अब आपको उनका UPI ID enter करना है.
Step4: Message enter करें और ‘Request’ पर click करें.
UPI से bill कैसे भरे?
Step1: UPI based app open करे और ‘Bill Payment’ के option पर click करे.
Step2: आपको यहा biller को add करना होगा.
Step3: फिर Amount enter करे और UPI Pin enter करे अब आपका transaction होजायेग.
Step4: Biller के पास आपकी payment चली जाएगी,
Mobile recharge के साथ, Electricity bill, Broad Band bill, DTH और gas bill, आदि की payment कर सकते है.
UPI ID कैसे ढूंडे?
UPI ID बनाने के बाद अक्सर हर UPI app में UPI ID आपको home page में ही दिखती है.
UPI ID को ढूंडने के लिए आपको अपना UPI enable application open करना है,
ऊपर कि तरफ ‘three dot’ या ‘profile icon’ पर click करें, अपने Bank Account पर click करें.
फिर ‘Manage UPI IDs’ पर click करें यहां आप अपने UPI IDs को देख सकते है और change भी कर सकते है.
UPI Pin को reset कैसे करे?

अगर कभी आप UPI PIN को भूलजाते है तब UPI को reset करने के लिए इन steps को follow करे:
Step1: सबसे पहले app open करे और ऊपर अपने photo पर click करे.
Step2: ‘Payment method’ के section मे bank account पर click करे.
Step3: अब उस bank को select करे जिसके UPI PIN को edit करना है और ‘Forget UPI PIN’ पर tap करे.
Step4: Debit Card का number और expiry date enter करे और इसके बाद नया UPI PIN बना सकते है.
Step5: Register number पर OTP आयेगा authentication के लिए.
UPI ID Transaction limit
India मे UPI transaction कि limit है एक दिन में 1 lakh रुपे है, 1 Lakh से जियादा पैसे आप एक दिन में नहीं भेज सकते है.
यानि हर UPI app में UPI limit येहि होगी. जियादा पैसे भेजने के लिए आपको अगले दिन का wait करना होगा.
UPI के फायदें क्या है?
- इस्तेमाल करने मे आसान है और सिर्फ एक click मे authentication पूरा होता है.
- UPI एक secure system है और इसमें कोई भि personal details शेयर करने कि ज़रूरत नहीं है.
- सारे bank accounts को एक हि app के ज़रिये इस्तेमाल करसकते है और money transfer करने के लिए कुछ second हि लगते है.
- UPI के ज़रिये money transfer भि करसकते है यानि कोई भि आपकी UPI ID पर पैसे भेजसकता है.
- बिना bank account की details enter करें किसी को भी पैसा भेज सकते है.
UPI कैसे काम करता है?

UPI को इस्तेमाल करने के लिए एक bank account होना ज़रूरी है, Mobile number होना ज़रूरी है जो bank account से register हो,
एक smartphone कि ज़रूरत है और इंटरनेट connection चाहिए.
UPI ID बनाये और UPI PIN generate करे, इसके बाद UPI को इस्तेमाल करसकते है,
UPI से पैसे transfer करने के लिए UPI based apps download करे जैसे BHIM UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm, आदि.
UPI system बिना किसी को भि detail share करे money transfer करता है, Bank कि details किसी को share नहीं करता है,
हर बार transactions करने के लिए bank की जानकारी की ज़रूरत नहीं है.
UPI के ज़रिये तीन तरीकों से money transfer किया जाता सकता है:
- UPI ID/Number के ज़रिये.
- QR Code scan के ज़रिये.
- Account number और IFSC code के ज़रिये.
UPI को इस्तेमाल करने वाले Banks?
Bank Name | Bank UPI App |
---|---|
State Bank of India | BHIM SBI Pay |
Andhra Bank | BHIM Andhra Bank one |
Yes Bank | BHIM Yes Pay |
Axis Bank | BHIM Axis Pay |
ICICI Bank | IMobile Pay |
Bank of India | BHIM BOI UPI |
United Bank of India | BHIM United UPI Pay |
Kotak Mahindra Bank | BHIM Kotak UPI |
Bank of Maharashtra | BHIM Maha UPI |
HDFC Bank | HDFC Bank Mobile Banking |
IDBC Bank | PayWiz UPI |
Oriental Bank of Commerce | BHIM Oriental Pay |
Jammu and Kashmir | BHIM JK Bank UPI |
Bank of Baroda | BHIM Baroda Pay |
HSBI | HSBC SImple Pay |
Union Bank of India | BHIM Union UPI App |
Central Bank of India | BHIM Cent UPI |
Punjab National Bank | BHIM PNB |
Note: इसके अलावा भि बहुत सारे banks है.
UPI के लिए best Application?

- PhonePe
- Google Pay
- Paytm
- Amazon Pay
- BHIM UPI app
- Yono SBI Pay
- Mobikwik app
- HDFC Mobile Banking
- Axis Pay
- PNB UPI
- ICICI iMobile Pay
- Baroda M-Pay.
UPI के Features

● UPI को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई charges देने की ज़रूरत नहीं है,
बिलकुल Free है और UPI के ज़रिये आप कम से कम कितना भी पैसा भेज सकते है फिर चाहे वो 1 रूपया ही क्यूँ न हो.
● UPI अब ऐसी technology भि लेकर आयी है जिससे money transfer करने के लिए internet कि ज़रूरत नहीं होती सिर्फ text message भेजना होता है.
● पैसे transfer करने के साथ साथ, Shopping bills, Mobile recharges,Restorant bills, आदि pay करसकते है.
● UPI कि मदद से आप अपने एक account से दुसरे account मे आसानी से पैसे भेजसकते है,
दूसरों से payment के लिए request भि करसकते है.
UPI Kya Hai इतिहास?
आज से कुछ साल पहले यानि 2016 मे Unified Payments Interface को लाया गया था,
ये किसीको पता नहीं था के इतनी जलधि india कि digital world का backbone बन जायेगा,
आज Digital payment करने के लिए सबसे आसान तरीका है और UPI के 50% यूजर दुकानों retail ट्रांसकशन होते है,
India के पुरे digital transactions मेसे UPI का 52% से जियादा है, यानि लोग अब हर transactions के लिए UPI का इस्तेमाल कररहे है.
छोटे business और दुकानदारों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है कियोंकि UPI को इस्तेमाल करना आसान है fast है और secure है.
People Also Ask
1. यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है?
UPI का full form है Unified Payment Interface'.
2. यूपीआई के लिए ज़रूरी चीज़े?
यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए एक बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है, मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है जो बैंक अकाउंट से रजिस्टर हो, एक स्मार्टफ़ोन कि ज़रूरत है और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए.
3. यूपीआई को किसने शुरू किया था?
यूपीआई को एनपीसीआई (National Payment Corporation of India) के दुअरा बनाया गया है और आरबीआई के दुअरा रेगुलेट किया जाता है, एनपीसीआई ने इसे 11 अप्रैल 2016 मे लांच किया गया और पब्लिक के लिए 25 अगस्त 2016 मे लांच किया गया.
4. क्या यूपीआई और भीम एक है?
नहीं. ये एक नहीं है यूपीआई के दुआर अहम एक बैंक से दुसरे बैंक को पैसे ट्रान्सफर करसकते है इसे एनपीसीआई ने डेवेलोप किया है और भीम (BHIM) एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे भि एनपीसीआई ने बनाया है.
5. यूपीआई पिन क्या है?
यूपीआई पिन यानि एक चार या छे डिजिट का पासवर्ड जिसे पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ये सेम एटीएम पिन कि तरह काम करता है.
6. जो यूजर यूपीआई से रजिस्टर नहीं क्या उन्हें मे पैसे भेजसकता हूँ?
हाँ. भेज सकते है लेकिन उसके लिए आप जिसको भेजरहे है उसके बैंक अकाउंट नेम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड कि ज़रूरत होती है.
7. यूपीआई को कौन कंट्रोल करता है?
यूपीआई को एनपीसीआई के दुअरा बनाया गया है और रेगुलेट भि येही करता है और एनपीसीआई को आरबीआई रेगुलेट करता है.
8. क्या यूपीआई फ्री है?
अधिकांश यूपीआई लेनदेन फ्री हैं, हालांकि, कुछ बैंक कुछ प्रकार के यूपीआई लेनदेन के लिए मामूली शुल्क ले सकते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए. यूपीआई लेनदेन से संबंधित चार्ज कि जानकारी के लिए के लिए अपने बैंक से जांच करे.
9. क्या यूपीआई आईडी को एक से जियादा बैंक अकाउंट से लिंक करसकते है?
हाँ.
10. यूपीआई के काम ना करने कि वजह?
इसके बहुत सारि वजह हो सक्ति है जैसेखराब इंटरनेट कनेक्शन, या गलत पिन इंटर होगी या दिन के 20 ट्रांसकशन पुरे हुए होंगे.
11. यूपीआई क्या है?
यूपीआई का मतलब ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’ है. यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तत्काल मनी ट्रान्सफर को सक्षम बनाती है.
12: मैं यूपीआई आईडी कैसे बना सकता हूं?
एक यूपीआई आईडी बनाने के लिए, आपको एक यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप, जैसे भीम, गूगल पे, फोनपे या पेटीएम डाउनलोड करना होगा. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, आप अपने बैंक खाते को लिंक करके और वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) सेट करके एक यूपीआई आईडी बना सकते हैं.
13. क्या मैं इंटरनेशनल ट्रांसकशन के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?
कुछ देश के एनआरआई जैसे सऊदी अरबिया, यूएसए, कनाडा, होन्गकोंग, क़तर, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ओमान, यूएइ वाले एनआरआई यूपीआई प्लेटफार्म को इस्तेमाल करसकते है.
14. मैं अपने बैंक खाते को यूपीआई से कैसे लिंक करूं?
आप अपने बैंक खाते को यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप के माध्यम से यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में आमतौर पर आपका बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और अन्य जानकारी दर्ज करना शामिल होता है.
15. क्या मैं ऑनलाइन खरीदारी के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?
हां, यूपीआई का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जा सकता है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप अब यूपीआई को पेमेंट आप्शन के रूप में स्वीकार करते है.
16. Virtual Payment ID ‘वीपीए’ क्या है?
एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस ‘वीपीए’ एक यूनिक आइडेंटिफायर है जिसका उपयोग यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. यह एक ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के समान है.
17. मैं यूपीआई के माध्यम से पैसे कैसे भेजूं?
यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के लिए, आपको एक यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप खोलना होगा और “पैसे भेजें” का चयन करना होगा.
18. मैं अपने यूपीआई ट्रांसकशन हिस्ट्र की जांच कैसे करूं?
आप यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप खोलकर और “ट्रांसकशन” या “हिस्ट्र” विकल्प चुनकर अपने यूपीआई लेनदेन इतिहास की जांच कर सकते हैं. यह आपके सभी पिछले यूपीआई लेनदेन की एक सूची दिखाएगा, जिसमें प्रत्येक लेनदेन की डेट, अमाउं और स्टेट शामिल होगी.
19. यूपीआई के माध्यम से अधिकतम कितनी राशि ट्रान्सफर की जा सकती है?
यूपीआई के माध्यम से ट्रान्सफर की जाने वाली अधिकतम राशि, बैंक और ट्रांसकशन के प्रकार के डिपेंड है. हालांकि, सामान्य तौर पर, यूपीआई के माध्यम से ट्रान्सफर कि जाने वाली अधिकतम राशि प्रति ट्रांसकशन 2 लाख रुपये है.
20. क्या मैं बिल भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?
हां, यूपीआई का उपयोग बिल भुगतान के लिए किया जा सकता है. कई उपयोगिता कंपनियां और सेवा देने वाले, UPI को पेमेंट आप्शन के रूप में स्वीकार करचुके हैं.
21. मैं अपनी यूपीआई आईडी कैसे बदल सकता हूं?
अपना यूपीआई आईडी बदलने के लिए, आपको यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप के माध्यम से एक नया वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) बनाना होगा. आपको अपने नए VPA को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा और अपने सभी UPI लेन-देन के लिए इसका उपयोग करना होगा.
22. क्या यूपीआई सेफ और सिक्योर है?
यूपीआई को एक सेफ और सिक्योर पेमेंट मेथड माना जाता है. ट्रांसकशन तु फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है और सभी लेनदेन एन्क्रिप्टेड (encrypted) होते हैं. हालांकि, उपयोगकर्ताओं को सावधान रहना चाहिए और धोखाधड़ी या फ़िशिंग से बचने के लिए फ्रॉड पार्टियों के साथ अपनी UPI आईडी या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए.
24. मैं यूपीआई ट्रांसकशन को कैसे कैंसिल करूं?
यूपीआई लेनदेन रद्द करने के लिए, आपको अपने बैंक या यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करना होगा. वे लेन-देन को रद्द करने में आपकी सहायता करेंगे और यह सफल रहा या नहीं ये भि पता चलेगा.
25. क्या मैं इन-स्टोर ट्रांसकशन के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?
हां, यूपीआई का उपयोग इन-स्टोर लेनदेन के लिए भी किया जा सकता है. कई रिटेलर और मर्चेंट अब QR कोड स्कैनिंग के माध्यम से UPI को भुगतान विकल्प के रूप में स्वीकार करते हैं.
26. क्या मैं कई बैंक खातों को यूपीआई से लिंक कर सकता हूं?
हां, आप कई बैंक खातों को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. आप एक ही यूपीआई आईडी से कई बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं.
27. क्या मेरे द्वारा प्रति दिन किए जाने वाले यूपीआई ट्रांसकशन की संख्या की कोई सीमा है?
आपके द्वारा प्रति दिन किए जाने वाले यूपीआई ट्रांसकशन की सीमा बैंक और ट्रांसकशन के प्रकार पर डिपेंड है. कुछ बैंकों में प्रति दिन 20-25 ट्रांसकशन की अधिकतम सीमा हो सकती है.
28. क्या मैं recurring payments के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?
हां, यूपीआई का उपयोग आवर्ती भुगतानों के लिए किया जा सकता है. कई सर्विस प्रोवाइडर और मर्चेंट अब यूपीआई के माध्यम से recurring payments सेट अप करने का विकल्प प्रदान करते हैं, जो यूज़र को रेगुलर पेमेंट करने की प्रक्रिया को ऑटोमेट करने की अनुमति देता है.
Conclusion
आज हमने जाना के UPI id kya hai, यूपीआई कैसे काम करता है, UPI ID kaise banaye,
UPI id kya hoti hai और इस्तेमाल कैसे करे पैसे भेजे कैसे और request कैसे करे, आदी.
आशा है आपको UPI ID kya hai और UPI ID kaise banaye पता चलगया होगा. UPI ID kya hoti hai इससे जुड़ा कोई सवाल होतो comment करें.
Share करे ताके दूसरों को भि पाता चले के ‘यूपीआई आईडी क्या होती है और यूपीआई आईडी कैसे बनाएं’ हमारा ये आर्टिकल “UPI id kya hai और UPI id kaise banaye” यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
● Google Pay Account kaise banaye?
आपने UPI को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताया है आपके इस ब्लाग में लगभग सब कवर हो चुका है
Thank You, Rahul