UPI ID kya hai और UPI ID kaise banaye: Complete Guide

4.9/5 - (15 votes)

आज हम जानेंगे के यूपीआई आईडी क्या है? (UPI ID kya hai), यूपीआई आईडी कैसे काम करती है? यूपीआई आईडी कैसे बनाये, आदि से जुड़े सारि जानकारी जानेंगे नीचे आर्टिकल मे, चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल UPI id kya hoti hai aur UPI id kaise banaye.

UPI ID Kya Hoti Hai?

यूपीआई आईडी एक Virtual Payment Address (VPA) है जिसकी वजह से बैंक यूजर को पहचान पाते है, यानि यूपीआई एक अयसा सिस्टम है जिसमे पैसे भेजने के लिए और लेने के लिए, ट्रांसकशन करने के लिए एक से जियादा बैंक अकाउंट एक मोबाइल एप्लीकेशन मे इस्तेमाल करसकते है, आसान भाषा मे कहे तो ये यूपीआई को इस्तेमाल करने वाले कि इंडेंटिफिकेशन यूपीआई आईडी (UPI ID) है.

यूपीआई से पैसे सेंड करने या रिसीव करने के लिए यूजर को यूपीआई आईडी बनाना ज़रूरी है, पहले फंड ट्रान्सफर करने के लिए आपको बैंक अकाउंट कि ज़रूरत होती थी, ब्रांच एड्रेस चाहिए था, बैंक का नाम और आईएफएससी (IFSC) कि भि ज़रूरत पड़ती थी,

हर बार पैसे भेजने के लिए इन चीजों कि जानकारी होना ज़रूरी था, यूपीआई के ज़रिये पैसे भेजने के लिए इन चीजों कि जानकारी कि ज़रूरत नहीं है, सिर्फ एक यूपीआई आईडी कि मदद से आप ट्रांसकशन करसकते है,  

इंडियन मे बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन है जिनमे यूपीआई आईडी बना सकते है और इस्तेमाल करसकते है जैसे गोगल पे, पेटीएम, फ़ोनपे, आदि. ये ऐप्प यूपीआई इनेबल (UPI-enabled) है यानि इनमे यूपीआई को इस्तेमा करसकते है,

यूपीआई सिस्टम को एनपीसीआई (NPCI) रेगुलेट करती है और एनपीसीआई ने यूपीआई आईडी को इस्तेमाल करने के लिए अपना ऑफिसियल ऐप्प बनाया है जिसका नाम है भीम (BHIM), एनपीसीआई का फुल फॉर्म है ‘दा नेशनल पेमेंटस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया’, आशा है अब आपको पता चलगया होगा के UPI ID kya hai.

UPI ID kaise banaye?

upi id kya hoti hai

हर यूपीआई enable app मे कुछ अलग स्टेप लेने होते है लेकिन हम आपको कुछ common स्टेप बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भि यूपीआई ऐप्प मे अपनी यूपीआई आईडी बना सकते है:

Step1: सबसे पहले आपको कोई भि यूपीआई इनेबल ऐप्प इनस्टॉल करना है जैसे फ़ोनपे, पेटीएम, आदि.

Step2: अब आपको बैंक अकाउंट के रजिस्टर नंबर के सिम को सेलेक्ट करना है और ये ऑटोमेटिकली वेरीफाई भि होजायेगा या आप खुद भि ओटीपी डालकर वेरीफाई करसकते है,

Step3: अब आपको अपना बैंक अकाउंट भि वेरीफाई करना है, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट इंडेंटिफाई होने के बाद मोबाइल मे आपको अपने यूपीआई आईडी मिलेगी, उधारण के लिए यूपीआई आईडी इसतरह दिखती है 123456789@upi.

Step4: अब सिर्फ एक काम करना बाकी है वो है यूपीआई पिन, यूपीआई पिन set करने के लिए आपको डेबिट कार्ड कि डिटेल डालनी होगी. अब आपका बैंक यूपीआई से लिंक होचुका है, अब आप यूपीआई पेमेंट करसकते है.

UPI Kya Hai इतिहास?

आज से कुछ साल पहले यानि 2016 मे यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफ़ेस को लाया गया था, ये किसीको पता नहीं था के इतनी जलधि इंडिया कि डिजिटल दुनिया का बेकबोन बन जायेगा, आज डिजिटल पेमेंट करने के लिए सबसे आसान तरीका है और यूपीआई के 50% यूजर दुकानों (retail) ट्रांसकशन होते है,

छोटे बिज़नेसेस और दुकानदारों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है कियोंकि यूपीआई को इस्तेमाल करना आसान है और इसमें बहुत सारे लग अलग फीचर है,

जब यूपीआई लांच हुआ था तब सिर्फ टॉप बैंक हि इसके साथ जुड़े थे लेकिन आज इंडिया के ज़यादातर बैंक यूपीआई से जुड़े है और कुछ बैंकों ने अपने खुदके एप्लीकेशन बनाये है यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए. चलिए अब देखते है UPI id kya hai.

यूपीआई आईडी कैसी दिखती है?

यूपीआई आईडी का फॉर्मेट कुछ इसतरह होता है ‘name@bank’. ‘name’ कि जगह यूजर का पहला नाम होसकता है, ईमेल आईडी होसकती है या मोबाइल नंबर भि होसकता है,

‘bank’ कि जगह उस बैंक का पहला नाम या शोर्टफॉर्म नाम होगा जिसकी सर्विस यूपीआई ऐप्प मे इस्तेमाल करते है, उधारण के लिए पेटीएम ऐप्प मे यूपीआई आईडी कुछ इस प्रकार होती है 123456789@पेटीएम.

UPI ID से पैसे कैसे भेजे?

UPI id kya hai

मनी ट्रान्सफर करने के लिए यूपीआई एक अच्चा तरीका है एक बैंक से दुसरे बैंक को ट्रान्सफर करने के लिए, यूपीआई आईडी क्या होती है ये जानने के बाद यूपीआई से पैसे कैसे भेजे ये जानना भि ज़रूरी है, पेटीएम ऐप्प के उधारण से समझेंगे के पैसे कैसे भेजे जाते है.

Step1: सबसे पहले पेटीएम ऐप्प मे लोगइन करे और ‘यूपीआई’ पर क्लिक करे और ‘सेंड मनी टु एनीवन’ के आप्शन पर क्लिक करे.

Step2: यहा पर आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसका फ़ोन नंबर इंटर करे.

Step3: लेकिन जीसको आप पैसे भेजना चाहते है वो उस एप्लीकेशन को यूस नहीं करता जो आप करते है तो आपको इसके यूपीआई आईडी कि ज़रूरत होगी जो उसने अपने किसी दुसरे एप्लीकेशन से बनायीं है.

Step4: उनसे यूपीआई आईडी मांगकर इंटर करे और आपको ‘स्कैन क्यूआर’ पर क्लिक करके भेजने वाले के क्यू आर कोड को स्कैन करना चहिये.

Step5: इसके बाद आपको जिस बैंक से पैसे भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और प्रोसीड पर क्लिक.

Step6: अब आपको यूपीआई पिन इंटर करना होगा सेलेक्ट किये हुए बैंक अकाउंट का, इसतरह आप अपना पैसा जल्दी, कभी भि और कहीं से भि ट्रान्सफर करसकते है.

UPI ID से पैसे कैसे प्राप्त करे?

Step1: सबसे पहले यूपीआई बेस्ड एप्लीकेशन ओपन करे और लोग इन करे.

Step2: अब आपको एप्लीकेशन मे ‘रेकुएस्ट मनी’ (Request Money) का आप्शन दिखेगा उसपर टेप आकरे.

Step3: हम जिससे मनी रेकुएस्ट करते है उन्हें पेयी (payee) कहते है, अब आपको पेयी का यूपीआई आईडी इंटर करना है या लिस्ट मेसे अपने पेयी यूपीआई आईडी को सेलेक्ट करे.

Step4: अब अपना यूपीआई पिन इंटर करे और आपकि पेमेंट रेकुएस्ट पेयी तक पहुच जायेगी.

Step5: पेयी इसे देखकर सीधे ‘Approve’ पर क्लिक करके और अपना यूपीआई पिन डालके पेमेंट करसकता है.

यूपीआई से bill कैसे भरे?

Step1: यूपीआई बेस्ड ऐप्प मे लोग-इन करे और ‘बिल पेमेंट’ के आप्शन पर क्लिक करे.

Step2: आपको यहा बिल्लर को ऐड करना होगा.

Step3: फिर अमाउंट इंटर करे और यूपीआई पिन इंटर करे अब आपका ट्रांसकशन होजायेग.

Step4: बिलर के पास आपकी पेमेंट चली जाएगी, मोबाइल रिचार्ज के साथ, इलेक्ट्रिसिटी बिल, ब्रॉडबैंड बिल, डीटीएच और गैस बिल, आदि.     

UPI ID कैसे ढूंडे?

यूपीआई आईडी को ढूंडने के लिए आपको अपना यूपीआई इनेबल एप्लीकेशन ओपन करना है, लेफ्ट साइड ऊपर कि तरफ ‘तीन डॉट’ होते है उनपर क्लिक और फिर अपनी ‘प्रोफाइल’ क्लिक करे आपको अपनी यूपीआई आईडी (UPI ID) दिखजाएगी.

भीम ऐप्प जो ‘एनपीसीआई’ का ऑफिसियल ऐप्प है इसमें अपनी ‘यूपीआई आईडी’ कैसे देखे? इसके लिए पहले भीम ऐप्प मे लोग-इन करे और मेनू मे ‘प्रोफाइल’ आप्शन पर क्लिक करे आपको यूपीआई आईडी और क्यू आर कोड दिखजायेगा.

UPI ID कैसे बदले?

Google Pay

Step1: सबसे पहले भीम ऐप्प ओपन करे और ‘प्रोफाइल’ सेक्शन मे जाये.

Step2: फिर सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करे.

Step3: यहाँ आपको अपना यूपीआई आईडी एडिट करना आप्शन मिलेगा, सहीं से ज़रूरी बदलाव करने के बाद ‘कन्फर्म’ (confirm) पर क्लिक करे.

UPI Pin को reset कैसे करे?

अगर कभी आप यूपीआई पिन को भूलजाते है तब यूपीआई को रिसेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे,

Step1: सबसे पहले ऐप्प को ओपन करे और ऊपर अपने फोटो पर क्लिक करे

Step2: ‘पेमेंट मेथड’ के सेक्शन मे बैंक अकाउंट पर क्लिक करे,

Step3: अब उस बैंक को सेलेक्ट करे जिसे एडिट करना है और ‘फॉरगेट यूपीआई पिन’ पर टेप करे,

Step4: डेबिट कार्ड का नंबर और एक्स्पिरी डेट इंटर करे और इसके बाद नया यूपीआई पिन बना सकते है,

Step5: रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आयेगा ऑथेंटिकेशन के लिए.    

UPI ID Transaction limit?

इस वक़्त कि गाइडलाइन के हिसाबसे, इंडिया मे यूपीआई ट्रांसकशन कि लिमिट 2 लाख रुपे है, फिलहाल यूपीआई के ज़रिये इंटरनेशनल ट्रांसकशन नहीं कि जासक्ति है.

UPI के फायदें क्या है?

  • इस्तेमाल करने मे आसान है और सिर्फ एक क्लिक मे ऑथेंटिकेशन पूरा होता है, अगर कोई भि इशू हो तो कॉमप्लाइंट करसकते है,
  • यूपीआई एक सिक्योर सिस्टम है और इसमें कोई भि पर्सनल डिटेल शेयर करने कि ज़रूरत नहीं है,
  • सारे बैंक अकाउंट को एक हि ऐप्प के ज़रिये इस्तेमाल करसकते है और मनी ट्रान्सफर करने के लिए कुछ सेकंड हि लगते है,
  • यूपीआई के ज़रिये मनी रेकुएस्ट भि करसकते है यानि कोई भि आपकी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजसकता है.

UPI के नुकसान?

  • कुछ मामलों में, तकनीकी समस्याओं या नेटवर्क एरर के कारण ट्रांसकशन विफल हो सकता है.
  • UPI के माध्यम से ट्रांसफर की जाने वली धनराशि की लिमिट हो सकती है.
  • कुछ प्रकार के लेन-देन के लिए एडिशनल चार्ज लग सकते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए.
  • UPI वर्तमान में केवल भारत और सिर्फ कुछ हि देशों मे उपलब्ध है, इसलिए इसका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए उन्ही देशों मे एक्सेप्ट होगा जो कंट्री यूपीआई को इस्तेमाल करती होगी.
  • अगर यूज़र अपनी UPI आईडी या अन्य संवेदनशील जानकारी फ्रॉड पार्टियों के साथ साझा करते हैं, तो वे फ़िशिंग घोटालों या अन्य प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं.

UPI कैसे काम करता है?

UPI id kya hai- perfectalex.in

यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए एक बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है, मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है जो बैंक अकाउंट से रजिस्टर हो, एक स्मार्टफ़ोन कि ज़रूरत है और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए.

ये सारि चीज़े होने के बाद आपको यूपीआई आईडी बनाये और यूपीआई पिन गेनेरेट करे जिसे एमपिन भि कहते है, इसके बाद यूपीआई को इस्तेमाल करसकते है, यूपीआई से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए यूपीआई बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे जैसे भीम यूपीआई, गोगल पे, योनो एसबीआई, फ़ोनपे, पेटीएम, आदि.

यूपीआई सिस्टम बिना किसी को भि डिटेल शेयर करे मनी ट्रान्सफर करता है, बैंक कि डिटेल किसी को शेयर नहीं करता है नहीं रिसीव करने वाले को और नाहि सेंड करने वाले को,

यूपीआई के ज़रिये तीन तरीकों से मनी ट्रान्सफर किया जाता है

  • यूपीआई आईडी के ज़रिये,
  • यूपीआई क्यू आर कोड स्कैन के ज़रिये,
  • अकाउंट नंबर और आईएफएसआई कोड के ज़रिये.

यूपीआई को इस्तेमाल करने वाले बैंक?

बैंक नेमबैंक ऐप्प नेम
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Bank)एसबीआई पे
अन्दरा बैंक (Andhra Bank)भीम अन्दरा बैंक वन
यस बैंक (Yes Bank)भीम यस पे
एक्सिस बैंक (Axis Bank)भीम एक्सिस पे
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)आईमोबाइल पे
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)भीम बोई यूपीआई
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank of India)भीम यूनाइटेड यूपीआई पे
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)भीम कोटक पे
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)भीम महा यूपीआई
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग
आईडीबीसी बैंक (IDBC Bank)भीम पेविज
ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)भीम ओरिएण्टल पे
जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir)भीम जेके बैंक यूपीआई
बैंक ऑफ़ बरोडा (Bank of Baroda)भीम बरोडा पे
एचएसबीसी (HSBI)एचएसबीसी सिंपलपे
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India)भीम यूनियन बैंक यूपीआई ऐप्प
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India)भीम सेंट यूपीआई
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)भीम पीएनबी

Note: इसके अलावा भि बहुत सारे बैंक है.

UPI के लिए बेस्ट Application?

how to make google pay in hindi
  • गोगल पे
  • पेटीएम
  • अमेज़न पे
  • भीम यूपीआई ऐप्प
  • फ़ोन पे
  • यस पे
  • मोबिकविक ऐप्प
  • एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग
  • एक्सिस पे
  • पीएनबी यूपीआई
  • आईसीआईसी आईमोबाइल पे
  • बरोडा एमपे.

UPI के Features

क्या phonepe secure है
  • पेमेंट करने के लिए दुसरे थर्ड पार्टी ऐप्प का इस्तेमाल करने पर अगर थोडा भि इंटरनेट कनेक्शन लो होगया तो आपके पैसे लूज़ होजाते है, लेकिन यूपीआई इनेबल ऐप्स मे बहुत अच्छी कस्टमर सर्विस होती है, यूपीआई को ‘एनपीसीआई’ ने लांच किया था, इनकि वेबसाइट या पोर्टल कि वजह से कोई भि इशू होता तो पैसे वापस मिल्जाते है.
  • यूपीआई कि कोई मिनिमम ट्रांसकशन लिमिट नहीं है यानि कोई कम से कम पैसा भि ट्रान्सफर करसकता है यानि एक रूपया भि और अभ तक यूपीआई को यूस करने का कोई चार्ज भि नहीं है.
  • यूपीआई के ज़रिये रियल टाइम ट्रांसकशन करसकते है यानि हम दूकान मे कुछ भि खरीदें या किसी को अर्जेंट ट्रान्सफर करना है तो सिर्फ कुछ सेकंड मे पैसे भेज सकते है, यूपीआई अब ऐसी टेक्नोलॉजी भि लेकर आयी है जिससे मनी ट्रान्सफर करने के लिए इंटरनेट कि ज़रूरत नहीं होती सिर्फ टेक्स्ट मेसेज भेजना होता है.
  • दुसरे ऐप्प से पेमेंट करने के लिए यूपीआई को डिफ़ॉल्ट पेमेंट मेथड बना सकते है, पैसे ट्रान्सफर करने के साथ साथ, शौपिंग बिल्स, मोबाइल बिल्स, रेस्टोरेंट बिल्स, आदि पे करसकते है.
  • यूपीआई कि मदद से आप अपने एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट मे पैसे भेजसकते है और दूसरों से पेमेंट करने के लिए रेकुएस्ट भि करसकते है. यूपीआई का इस्तेमाल ए-कॉमर्स मे भि बहुत होरहा है यानि छोटे बड़े बिज़नेसेस मे.

People Also Ask

  1. 1. यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है?

    यूपीआई का फुल फॉर्म है 'यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस' (Unified Payment Interface).

  2. 2. यूपीआई के लिए ज़रूरी चीज़े?

    यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए एक बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है, मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है जो बैंक अकाउंट से रजिस्टर हो, एक स्मार्टफ़ोन कि ज़रूरत है और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए.

3. यूपीआई को किसने शुरू किया था?

यूपीआई को एनपीसीआई (National Payment Corporation of India) के दुअरा बनाया गया है और आरबीआई के दुअरा रेगुलेट किया जाता है, एनपीसीआई ने इसे 11 अप्रैल 2016 मे लांच किया गया और पब्लिक के लिए 25 अगस्त 2016 मे लांच किया गया.

4. क्या यूपीआई और भीम एक है?

नहीं. ये एक नहीं है यूपीआई के दुआर अहम एक बैंक से दुसरे बैंक को पैसे ट्रान्सफर करसकते है इसे एनपीसीआई ने डेवेलोप किया है और भीम (BHIM) एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे भि एनपीसीआई ने बनाया है.

5. यूपीआई पिन क्या है?

यूपीआई पिन यानि एक चार या छे डिजिट का पासवर्ड जिसे पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ये सेम एटीएम पिन कि तरह काम करता है.

6. जो यूजर यूपीआई से रजिस्टर नहीं क्या उन्हें मे पैसे भेजसकता हूँ?

हाँ. भेज सकते है लेकिन उसके लिए आप जिसको भेजरहे है उसके बैंक अकाउंट नेम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड कि ज़रूरत होती है.

7. यूपीआई को कौन कंट्रोल करता है?

यूपीआई को एनपीसीआई के दुअरा बनाया गया है और रेगुलेट भि येही करता है और एनपीसीआई को आरबीआई रेगुलेट करता है.

8. क्या यूपीआई फ्री है?

अधिकांश यूपीआई लेनदेन फ्री हैं, हालांकि, कुछ बैंक कुछ प्रकार के यूपीआई लेनदेन के लिए मामूली शुल्क ले सकते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए. यूपीआई लेनदेन से संबंधित चार्ज कि जानकारी के लिए के लिए अपने बैंक से जांच करे.

9. क्या यूपीआई आईडी को एक से जियादा बैंक अकाउंट से लिंक करसकते है?

हाँ.

10. यूपीआई के काम ना करने कि वजह?

इसके बहुत सारि वजह हो सक्ति है जैसेखराब इंटरनेट कनेक्शन, या गलत पिन इंटर होगी या दिन के 20 ट्रांसकशन पुरे हुए होंगे.

11. यूपीआई क्या है?

यूपीआई का मतलब ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’ है. यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तत्काल मनी ट्रान्सफर को सक्षम बनाती है.

12: मैं यूपीआई आईडी कैसे बना सकता हूं?

एक यूपीआई आईडी बनाने के लिए, आपको एक यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप, जैसे भीम, गूगल पे, फोनपे या पेटीएम डाउनलोड करना होगा. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, आप अपने बैंक खाते को लिंक करके और वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) सेट करके एक यूपीआई आईडी बना सकते हैं.

13. क्या मैं इंटरनेशनल ट्रांसकशन के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?

कुछ देश के एनआरआई जैसे सऊदी अरबिया, यूएसए, कनाडा, होन्गकोंग, क़तर, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ओमान, यूएइ वाले एनआरआई यूपीआई प्लेटफार्म को इस्तेमाल करसकते है.

14. मैं अपने बैंक खाते को यूपीआई से कैसे लिंक करूं?

आप अपने बैंक खाते को यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप के माध्यम से यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में आमतौर पर आपका बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और अन्य जानकारी दर्ज करना शामिल होता है.

15. क्या मैं ऑनलाइन खरीदारी के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?

हां, यूपीआई का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जा सकता है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप अब यूपीआई को पेमेंट आप्शन के रूप में स्वीकार करते है.

16. Virtual Payment ID ‘वीपीए’ क्या है?

एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस ‘वीपीए’ एक यूनिक आइडेंटिफायर है जिसका उपयोग यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. यह एक ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के समान है.

17. मैं यूपीआई के माध्यम से पैसे कैसे भेजूं?

यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के लिए, आपको एक यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप खोलना होगा और “पैसे भेजें” का चयन करना होगा.

18. मैं अपने यूपीआई ट्रांसकशन हिस्ट्र की जांच कैसे करूं?

आप यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप खोलकर और “ट्रांसकशन” या “हिस्ट्र” विकल्प चुनकर अपने यूपीआई लेनदेन इतिहास की जांच कर सकते हैं. यह आपके सभी पिछले यूपीआई लेनदेन की एक सूची दिखाएगा, जिसमें प्रत्येक लेनदेन की डेट, अमाउं और स्टेट शामिल होगी.

19. यूपीआई के माध्यम से अधिकतम कितनी राशि ट्रान्सफर की जा सकती है?

यूपीआई के माध्यम से ट्रान्सफर की जाने वाली अधिकतम राशि, बैंक और ट्रांसकशन के प्रकार के डिपेंड है. हालांकि, सामान्य तौर पर, यूपीआई के माध्यम से ट्रान्सफर कि जाने वाली अधिकतम राशि प्रति ट्रांसकशन 2 लाख रुपये है.

20. क्या मैं बिल भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?

हां, यूपीआई का उपयोग बिल भुगतान के लिए किया जा सकता है. कई उपयोगिता कंपनियां और सेवा देने वाले, UPI को पेमेंट आप्शन के रूप में स्वीकार करचुके हैं.

21. मैं अपनी यूपीआई आईडी कैसे बदल सकता हूं?

अपना यूपीआई आईडी बदलने के लिए, आपको यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप के माध्यम से एक नया वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) बनाना होगा. आपको अपने नए VPA को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा और अपने सभी UPI लेन-देन के लिए इसका उपयोग करना होगा.

22. क्या यूपीआई सेफ और सिक्योर है?

यूपीआई को एक सेफ और सिक्योर पेमेंट मेथड माना जाता है. ट्रांसकशन तु फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है और सभी लेनदेन एन्क्रिप्टेड (encrypted) होते हैं. हालांकि, उपयोगकर्ताओं को सावधान रहना चाहिए और धोखाधड़ी या फ़िशिंग से बचने के लिए फ्रॉड पार्टियों के साथ अपनी UPI आईडी या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए.

24. मैं यूपीआई ट्रांसकशन को कैसे कैंसिल करूं?

यूपीआई लेनदेन रद्द करने के लिए, आपको अपने बैंक या यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करना होगा. वे लेन-देन को रद्द करने में आपकी सहायता करेंगे और यह सफल रहा या नहीं ये भि पता चलेगा.

25. क्या मैं इन-स्टोर ट्रांसकशन के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?

हां, यूपीआई का उपयोग इन-स्टोर लेनदेन के लिए भी किया जा सकता है. कई रिटेलर और मर्चेंट अब QR कोड स्कैनिंग के माध्यम से UPI को भुगतान विकल्प के रूप में स्वीकार करते हैं.

26. क्या मैं कई बैंक खातों को यूपीआई से लिंक कर सकता हूं?

हां, आप कई बैंक खातों को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. आप एक ही यूपीआई आईडी से कई बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं.

27. क्या मेरे द्वारा प्रति दिन किए जाने वाले यूपीआई ट्रांसकशन की संख्या की कोई सीमा है?

आपके द्वारा प्रति दिन किए जाने वाले यूपीआई ट्रांसकशन की सीमा बैंक और ट्रांसकशन के प्रकार पर डिपेंड है. कुछ बैंकों में प्रति दिन 20-25 ट्रांसकशन की अधिकतम सीमा हो सकती है.

28. क्या मैं recurring payments के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकता हूं?

हां, यूपीआई का उपयोग आवर्ती भुगतानों के लिए किया जा सकता है. कई सर्विस प्रोवाइडर और मर्चेंट अब यूपीआई के माध्यम से recurring payments सेट अप करने का विकल्प प्रदान करते हैं, जो यूज़र को रेगुलर पेमेंट करने की प्रक्रिया को ऑटोमेट करने की अनुमति देता है.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के UPI id kya hai, यूपीआई कैसे काम करता है, UPI ID kaise banaye, यूपीआई आईडी इस्तेमाल कैसे करे पैसे भेजे कैसे और रेकुएस्ट कैसे करे, आदी.

आशा है आपको ‘यूपीआई आईडी क्या है’ इस सवाल से जुड़े जवाब मिलगये होंगे. आपको इस सवाल ‘यूपीआई आईडी क्या है’ का जवाब मिलगया होगा और भि कुछ पूछना है तो कमेंट मे पूछे

शेयर करे ताके दूसरों को भि पाता चले के ‘यूपीआई आईडी क्या होती है और यूपीआई आईडी कैसे बनाएं’ हमारा ये आर्टिकल “UPI id kya hai और UPI id kaise banaye” यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

2 thoughts on “UPI ID kya hai और UPI ID kaise banaye: Complete Guide”

Leave a Comment