बैंकिंग सेक्टर मे एटीएम मशीन के आने से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, एटीएम से हम कभी भि पैसे निकाल सकते है पैसे दालसकते है बिन ब्रांच जाये. तो आज हम इसी एटीएम से पैसे कैसे निकाले ये जानने वाले है,
इस आर्टिकल से हम जानेंगे के ATM se paise kaise nikale, एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करें, बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, एटीएम से पैसे निकलते समय रखने वली ज़रूरी सावधानियां, आदि. चलिए देखते है एटीएम से पैसे कैसे निकाले. चलिए स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा मे समजते एटीएम से पैसे कैसे निकाले.
ATM Kya hai?
एटीएम का फुल फॉर्म है ‘Automated Teller Machine’, ये एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग मशीन है जो बैंक अकाउंट होल्डर को बेसिक फैसिलिटी देती है बैंकिंग करने के लिए जैसे, पैसे निकलना, पैसे भेजना और पैसे जमा करना. इसके अलावा दूसरी सर्विसेज भि होती है जैसे, फिक्स्ड डिपाजिट खोलना या विथद्रव करना. इन्सुरांस और बिलस भरना, आदि.
एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
Step1: पहले एटीएम कार्ड एटीएम मशीन मे डाले:
एटीएम कार्ड पर बैंक लोगो और चिप होती है, एटीएम कार्ड को अयसे अंदर डालें के चिप अन्दर जनि चाहिए, ऊपर कि तरफ चिप और नीचे कि तरफ सीवीवी (सीवीवी) नंबर होना चाहिए जो जिसमे तीन नंबर दीखते है.
Step2: अब एटीएम मे भाषा चुने:
स्क्रीन पर कुछ भाषा दिखेंगी जो आपको भाषा अति है उसे चुने, अगर टच स्क्रीन है तो भाषा के नाम पर टेप करें या साइड मे बटन होते है उन्हें प्रेस करे.
Step3: अब अपना चार डिजिट ATM Pin डालें:
अब अपना चार डिजिट नंबर डाले जिसे एटीएम पिन कहते है, इसे एटीएम कार्ड एक्टिवेट करते समय बनया जाता है, ध्यान से डालें आपका पिन किसी को पता नहीं चलना चाहिए. गलत पिन मत डालें प्रॉब्लम होसकती है. अगर कार्ड एक्टिवेट करना है तो आगे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
Step4: अब transactions type मे Withdrawal को select करे:
स्क्रीन पर अलग अलग प्रकार के ट्रांसकशन के आप्शन दिखेंगे जैसे, अगर पैसे निकलना है तो Deposit, अगर पैसे भेजना है तो Transfer और अगर पैसे निकलना है तो Withdrawal.
Step5: अब Account type सेलेक्ट करें जैसे Saving या Current अकाउंट:
यानि आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट है उसे सेलेक्ट करें, ज़यादातर लोगों का सेविंग अकाउंट होता है और बिज़नेस वालों का करंट अकाउंट. कुछ एटीएम मशीन जैसे एसबीआई एटीएम मशीन मे 0 से 99 के बीच कोई नंबर टाइप करने को कहते है, इनके बीच से कोई भि नंबर इंटर करसकते है.
Step6: अब जितने पैसे निकालना चाहते है उन्हें type करें:
अगर आप 1000 रुपे निकालना चाहते है तो नीचे बटन होते है उनमे 1000 टाइप करें और इंटर बटन पर क्लिक करे. याद रहे के जितने पैसे अकाउंट मे है उससे जियादा पैसे टाइप ना करे. कुछ एटीएम मशीन इसके बाद चार डिजिट पिन नंबर भि मांगते है और कुछ एटीएम मशीन नहीं मांगते. कुछ एटीएम मशीन जैसे एसबीआई मे पैसे टाइप करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी अता है ओटीपी इंटर करने के बाद हि पैसे निकलते है.
Step7: अब पैसे collect करलें:
अब आपके पैसे मशीन से निकलेंगे और स्लॉट मे आएंगे आपको वहां से पैसे लेला है.
Step8: अगर ज़रूरत है तो printed receipt ले सकते है:
पैसे आने के बाद आपको एक आप्शन दिया जाता है क्या आपको रिसीप्ट चाहिए या नहीं, अगर चाहिए तो yes पर क्लिक करें या ‘नो’ पर क्लिक करें. कुछ एटीएम मशीन जैसे एसबीआई मे आखिर मे ये आप्शन भि दिया जाता है के क्या आपको remaining balance देहना है या नहीं यहाँ पर भि यस या नो पर क्लिक करे.
ट्रांसकशन होने के बाद close या cancel पर क्लिक करें. अपना कार्ड याद से निकाललें. पैसे बैंक से निकने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस अता है.
ये सारे स्टेप एक के बाद एक कैसे आएंगे ये बैंक के एटीएम पर निर्भर है लेकिन इन सारे स्टेप को समजलेने के बाद आप किसी भि एटीएम बैंक से पैसे निकालसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के एटीएम से पैसे कैसे निकाले.
SBI Atm se Paise Kaise Nikale?

Step1: सबसे पहले नजदीकी sbi atm machine ढूंढे.
Step2: ATM Machine मे card को insert करे,
Step3: अब भाषा सेलेक्ट जिस भाषा मे आप मशीन इस्तेमाल करना चाहते है.
Step4: अब 4 डिजिट पिन इंटर करे.
Step5: अब ‘Withdrawal’ के आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step6: अब अपने अकाउंट type को सेल्क्ट करे जो भि current account या savings account हो.
Step7: अब जितने पैसे एटीएम से निकालना चाहते है, उतना अमाउंट इंटर करें.
Step8: Transaction पूरा होने तक इंतज़ार करें और अपने पैसों को collect करले. इस तरहा से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है.
ATM card Activate kaise kare?

ATM Machine से?
- जब आपको एटीएम कार्ड मिलता है पोस्ट के दुअरा तो एन्वोलोप मे डेबिट कार्ड के साथ चार डिजिट पिन भि होता है.
- अब एटीएम मशीन मे कार्ड इन्सर्ट करें, अब डेबिट कार्ड नंबर और चार डिजिट पिन भि डालें.
- अब नया पिन डालें जिसे आप याद रखसके, मशीन पर आपको सारे इंस्ट्रक्शन दिए जाते है नया पिन क्रिएट करने के लिए, इसतरह से आप अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करसकते है.
Internet Banking से?
- सबसे पहले अपना बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और लोग इन करे.
- अब डेबिट कार्ड सेक्शन मे और ‘गेनेरेट पिन’ या ‘मेक पिन’ का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- वेबसाइट आपको जानकारी देगी के डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें,
- इसके अलावा अगर को कुछ समाज नहीं आरहा है तो अपने बैंक के कस्टमर नंबर पर कॉल करें वहां से जानकारी लें ऑनलाइन या ऑफलाइन डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें.
बिना Card के ATM से पैसे कैसे निकाले?
- सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग मेसे किसी भि एक जगह लोग इन करे.
- उसके बाद fund transfer आप्शन मे जाये और ‘कार्डलेस केश विथ्द्रवल’ (Cardless cash withdrawal) को सेलेक्ट करे.
- अब जिसको पैसे भेजना है उसका नाम, मोबाइल नंबर, आइडेंटिटी कार्ड जैसे पैन, आधार, वोटर आईडी कार्ड. ये सारि डिटेल आप अपनी दालसकते है, यानि खुदको beneficiary बना सकते है,
- डिटेल को दोबारा अच्छे से चेक करने के बाद फिर से फण्ड ट्रान्सफर मे जाकर ‘कार्डलेस केश विथ्द्र्वल’ को सेलेक्ट करे.
- अब बेनेफिसिअरी को सेल्क्ट करें, इसके बाद बैंक बेनेफिसिअरी को ओटीपी और ट्रांसकशन आईडी मोबाइल नंबर पर भेजती है, यानि आपको भेजती है.
- अब आप एटीएम मशीन पर जाये और ‘कार्डलेस केश विथ्द्र्वल’ के आप्शन को चूस करें.
- अब ओटीपी को इंटर करें, ट्रांसकशन आईडी और केश अमाउंट भि इंटर करें. इसतरह बिना कार्ड के भि पैसे एटीएम से निकाले जासकते है. आरबीआई के तरफ से सभि बैंक को ये फैसिलिटी के लिए कहा गया है लेकिन फिलहाल अभि तक सिर्फ दो बैंकों नही इसे लघु किया है, ICICI Bank और HDFC Bank.
एटीएम मशीन का Structure?

- Display screen– डिस्प्ले स्क्रीन पर आपको आप्शन दिए जाते है जिन मेसे आपको कोई एक सेलेक्ट करना होता है, कुछ एटीएम मशीन मे ये टच स्क्रीन होते है यानि इनको टच करके आप्शन सेलेक्ट करसकते है.
- Keypad– इस इनपुट डिवाइस से आप जो भि टाइप करते है वो आपको स्क्रीन पर दिखयी देता है, आपको इमेज मे इसकी फोटो दिखरही होगी.
- Card Reader– मशीन के इस पार्ट का काम होता है के आपके कार्ड को रीड करके आपका बैंक अकाउंट आइडेंटिफाय करें.
- Cash Dispenser– इस जगह से आपको पैसे मिलते है यानि विथ्द्रवल करने पर आपको पैसे इस जगह से लेने होते है.
- Receipt Printer- आखिर मे जो आपको रिसीप्ट मिलती है उसको प्रिंट करने करनेके बाद आप तक पहुचने का काम करता है.
एटीएम मशीन से कितना पैसा निकाल सकते है?
आप कितना पैसा निकाल सकते है ये किस प्रकार का कार्ड है उसपर और कौनसा बैंक है उसपर निर्भर करता है. लेकिन ये अक्सर 20 हज़ार से 1 लाख तक होता है. आप खुद भि अपने एटीएम कार्ड पर एक दिन मे कितना पैसे निकालें इसकी लिमिट लगा सकते है नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के दुअरा.
HDFC Bank मे बिना कार्ड एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
- एचडीएफसी नेट बैंकिंग मे लोग इन करें, फण्ड ट्रान्सफर को सेलेक्ट करें.
- फिर ‘Cardless cash withdrawal’ पर क्लिक करें,
- अब अपना ‘डेबिट अकाउंट और beneficiary डिटेल’ को सेलेक्ट करें और continue पर क्लिक करें.
- Beneficiary कि डिटेल चेक करलें और कितने पैसे भेजना है उसे इंटर करें.
- अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा ओटीपी इंटर करें, ये रेकुएस्ट सिर्फ चौबीस घाटों के लिए हि रहेगी चौबीस घटे होने के बाद अमान्य होजाएगी. अमान्य होजाने से पहले एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है.
ATM Card से जुडी सावधानियां?

- कभी भि अपना कार्ड कि डेटल और पिन किसी को मत बाएं.
- हमेशा अकेले जाकर पैसे निकाले.
- पैसे निकालने के बाद या जमा करने के बाद कार्ड जल्द से जल्द निकाल्ले कियोंकि ट्रांसकशन कम्पलीट होने के बाद अगर तीस सेकंड मे कार्ड नहीं निकालेंगे तो मशीन कार्ड को अन्दर खेच लेगी चोरी होने से बचाने के लिए और अगर एटीएम किसी और बैंक का है तो कार्ड नहीं मिलता अपने बैंक से नया इशू करना पड़ेगा.
- बिना टेंशन के ट्रांसकशन करने के लिए अपने एटीएम कार्ड कि लिमिट को जाने.
- अगर गलती कार्ड गुम होजाता है या चोरी होजाता है तो जितना जल्दी होसके उतना जल्दी बैंक से कांटेक्ट करे.
- अगर आप किसी दुसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते है तो आपको कुछ फीस देनी होती है उसके बारेमे ओने बैंक से पता करलें.
- एक बार पिन क्रिएट करने के बाद इसे बदलते रहे इससे ऑनलाइन फ्रॉड होने के चांसेस कम होते हा.
- अपना पिन कभी भि अपने कार्ड या वॉलेट पर ना लिखे.
- डिसेबल्ड लोगों के लिए कुछ एटीएम मे हेडफोन भि होते है.
- चाहे कितना भि प्यार आजाये अपने रिश्तेदार या दोस्त को पिन नंबर कभी मतदें.
- एटीएम मे पिन इंटर करते वक्त एक हाथ से उसे छुपाने कि कोशिश करें, अगर कोई बहुत जियादा नज़दीक है तो पिन मतडाले.
- अगर आपका कार्ड मशीन मे डालते हि अन्दर चला जाये तो स्लॉट को गौर से देखना कियोंकि कुछ चोर लोग इसमें प्लास्टक स्लीव का इस्तेमाल करके मशीन को कार्ड रीड करने से रोकते है, फिर जब आप बैंक जाते है तब वो लोग कार्ड को बाहेर खीच के पैसे निकलसकते है.
क्रेडिट और डेबिट कार्ड का मतलब?

क्रेडिट कार्ड से जो पैसे इस्तेमाल किये जाते वो पैसे आपके बैंक अकाउंट से नहीं आते बल्कि बैंक आपको लोन कि तरह उधार पैसे देता है, फिर आपको निक्षित समय से पहले इसे लौटना होता है.
डेबिट कार्ड से जो पैसे इस्तेमाल किये जाते है वो पैसे आपके सेविंग या करंट अकाउंट के होते है, इसमें आपको कोई टेंशन नहीं होती पैसे वापस करने के. इनदोनो कार्ड को एटीएम मशीन मे और कोई भि चीज़ करीद ने के लिए स्टोर मे इस्तेमाल किया जाता है. अब आपको पता चलगया होगा के एटीएम से पैसे कैसे निकाले और क्रेडिट, डेबिट कार्ड क्या होते है.
People Also Ask
1. क्या बिना कार्ड के भि पैसे निकाले जासकते है?
बिलकुल बिना कार्ड के भि एटीएम मशीन से पैसे निकाले जासकते है, पैसे कैसे निकाले हमने ऊपर बताया है.
2. अगर एटीएम कार्ड खोजाये या चोरी होजये तो क्या करें?
अगर एटीएम कार्ड खोजाये तो कीस के हाथ लगसकता है और चोरी होजये तो वो पैसे निकलने कि कोशिश ज़रूर करेगा, इससे बचने के लिए कार्ड के गुमने के बाद फ़ौरन आप अपना कार्ड ब्लॉक करें. कार्ड ब्लॉक करने के लिए बैंक ब्रांच को जासकते है, या नेट बैंकिंग के दुअरा ब्लॉक करसकते है, या अपने बैंक के कस्टमर नंबर पर कॉल करें.
3. एटीएम कार्ड किस तरफ से Insert करें?
एटीएम कार्ड को इसतरह से इन्सर्ट करें या इसतरह से डालें के बैंक लोगों और चिप का हिस्सा अन्दर कि तरफ हो और ऊपर कि तरफ हो, और नीचे कि तरफ आपका सीवीवी नंबर हो.
4. एचडीएफसी बैंक मे बिना कार्ड के कितने पैसे निकल सकते है?
फिलहाल एचडीएफसी बैंक मे ‘कार्डलेस केश विथ्द्रवल’ के ज़रिये कम से कम ₹100 रुपे और जियादा से जियादा ₹10,000 रुपे कि ट्रांसकशन करसकते है एक दिन मे और ₹25,000 रुपे प्रति महिना.
5. एटीएम मे क्रेडिट कार्ड कैसे इस्तेमला करें?
एटीएम मे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने के लिए बैंक आपको अल्लो करना चहिये और क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने का तरीका डेबिट कार्ड कि तरह हि होता है, पैसे कैसे निकाले और कार्ड एक्टिवेट कैसे करें ये ऊपर बताया गया है वहां से सीखसकते है.
6. क्या किसी भि बैंक कार्ड को किसी भि एटीएम मे इस्तेमाल करसकते है?
हाँ, लेकिन याद रहे के बैंक इसके लिए आपसे फीस लेता है, उधारण के लिए एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड दुसरे बैंक के एटीएम मे इस्तेमाल करते है तो एसबीआई 20 रुपे फीस चार्ज करता है और जीएसटी अलग से हर ट्रांसकशन पर.
7. सीवीवी और पिन मे क्या फर्क है?
सीवीवी नंबर यानि वो नंबर जो आपके एटीएम कार्ड मे पीछे कि तरफ होता है ये नंबर अक्सर तीन नंबर होते है, वहीँ एटीएम पिन यानि वो चार डिजिट जो हम कार्ड एक्टिवेट करने के बाद रखते है जिसके बिना एटीएम से कोई भि सर्विस नहीं लेसकते, ये दोनों अलग अलग है और दोनों नंबर ज़रूरी है किसी को नहीं बताना चाहिए.
8. पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए किन चीजों कि ज़रूरत होती है?
एटीएम मशीन, एटीएम कार्ड और पिन. अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढेंगे तो आपकोपहली बार के लिए भि किसीकी मदद लेने कि ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अगर बैंक के एम्प्लोय या दूसरों कि मदद लेते है तो बादमे अपना पिन ज़रूर बदलें.
निष्कर्ष?
एटीएम के ज़रिये पैसे निकलना आसान होजाता है और जियादा समय भि नहीं लगता, अब कुछ समय मे बिना कार्ड के भि सारे एटीएम से पैसे निकाले जासकते है, अपने एटीएम कि ट्रांसकशन लिमिट क्या है ये पता होना चहिये लिमिट के ऊपर ट्रांसकशन करने पर चार्जेज लगते है.
आज हमने जाना के atm se paise kaise nikale, एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें, एचडीएफसी बैंक से बिना बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, हर बनके के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘एटीएम से पैसे कैसे निकाले’ का जवाब मिलगया होगा, इससे जुदा कोई सवाल हो या हमारी तारीफ करना होतो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के ‘एटीएम से पैसे कैसे निकाले’, हमारा ये आर्टिकल ‘Atm se paise kaise nikale’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: