किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

बैंकिंग सेक्टर मे एटीएम मशीन के आने से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, एटीएम से हम कभी भि पैसे निकाल सकते है और पैसे दाल सकते है। चलिए जानते है के एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते है.

एटीएम क्या है?

एटीएम का फुल फॉर्म है ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ (Automated Teller Machine). ये एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग मशीन है, जो बैंक अकाउंट होल्डर को बैंकिंग कि बेसिक फैसिलिटी देती है जैसे, एटीएम से पैसे निकालना, पैसे भेजना और पैसे जमा करना, बैंक बैलेंस चेक करना, बैंक स्टेटमेंट देखना, फिक्स्ड डिपाजिट खोलना। एटीएम का इस्तेमाल सबसे जियादा पैसे जमा करने और निकालने के लिए किया जाता है.

एटीएम से पैसे कैसे निकाले आसान स्टेप?

स्टेप 1: पहले एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन मे डाले।

एटीएम कार्ड पर बैंक लोगो (logo) और चिप होती है. एटीएम कार्ड को ऐसे इन्सर्ट करें के चिप अंदर जनि चाहिए, ऊपर कि तरफ चिप और नीचे कि तरफ सीविवि नंबर होना चाहिए, तभी एटीएम मशीन आपके कार्ड को रीड करपाती है.

स्टेप 2: अब एटीएम मे भाषा चुने।

स्क्रीन पर अब अपनी भाषा सेलेक्ट करना है, अगर टच स्क्रीन है तो भाषा के नाम पर टेप करें या साइड मे बटन होते है उन्हें प्रेस करें।

स्टेप 3: अब अपना 4 डिजिट एटीएम पिन इंटर करें।

अब अपना 4 डिजिट नंबर डाले जिसे एटीएम पिन केहते है, जिसे एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करते समय बनाया जाता था, ध्यान से डालें आपका पिन किसी को पता नहीं चलना चाहिए। गलत पिन मत डालें।

स्टेप 4: अब विथ्द्रवल (Withdrawal) को सेलेट करे।

स्क्रीन पर अलग अलग प्रकार के आप्शन दिखेंगे जैसे, पैसे डालना के लिए ‘डिपाजिट’, पैसे भेजने के लिए ‘ट्रान्सफर’ और पैसे निकालने के लिए ‘विथ्द्रवल’, विथ्द्र्वल पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अकाउंट टाइप चुनें जैसे सेविंग या करंट अकाउंट।

यानी आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट है उसे सेलेक्ट करें, ज़यादातर लोगों का सेविंग अकाउंट ही होता है और बिज़नेस वालों का करंट अकाउंट होता है। इसके बाद कुछ एटीएम मशीन जैसे एसबीआई एटीएम मशीन मे 0 से 99 के बीच कोई नंबर टाइप करने को कहा जाता है, इनके बीच का कोई भि नंबर इंटर करसकते है।

स्टेप 6: अब जितने पैसे निकालना चाहते है उतना अमाउंट इंटर करें।

अगर आप ₹1,000 निकालना चाहते है तो नीचे बटन होते है उनमे 10,00 टाइप करें और इंटर बटन पर क्लिक करे। याद रहे के जितने पैसे बैंक अकाउंट मे है उससे जियादा पैसे टाइप ना करे। कुछ एटीएम मशीन जैसे एसबीआई एटीएम में पैसे टाइप करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपि आता है, ओटीपि माँगा जाये तो उसे इंटर करे.

स्टेप 7: अब पैसे कलेक्ट करें।

अब आपके पैसे मशीन से निकलेंगे और स्लॉट मे आएंगे, आपको वहां से पैसे लेना है।

प्रोसेस होने के बाद क्लोज पर क्लिक करें, अपना कार्ड याद से निकाललें. इन सारे स्टेप्स को समज लेने के बाद आप किसी भि एटीएम से पैसे निकाल सकते है।

एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकले ?

स्टेप 1: सबसे पहले नजदीकी एसबीआई एटीएम जाये।

स्टेप 2: एटीएम मशीन मे कार्ड को इन्सर्ट करे।

स्टेप 3: अब भाषा सेलेक्ट करे जिस भाषा मे आप मशीन इस्तेमाल करना चाहते है। जैसे इंग्लिश चुनें।

स्टेप 4: अब 4 डिजिट एटीएम पिन इंटर करे।

स्टेप 5: अब ‘विथ्द्रवल’ (Withdrawal) के आप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 6: अब अपने अकाउंट टाइप में ‘सेविंग’ को सेलेक्ट करें।

स्टेप 7: अब जितने पैसे एटीएम से निकालना चाहते है, उतना अमाउंट इंटर करें।

स्टेप 8: ट्रांजैक्शन पूरा होने तक इंतज़ार करें और अपने पैसों को कलेक्ट करले।

एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करें?

  • अपने नए एटीएम कार्ड को उसी बैंक के एटीएम मशीन में डालें.
  • भाषा सेलेक्ट करे फिर ‘पिन जनरेशन’ (PIN GENERATION) के आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर सहीं डालना है और मोबाइल नंबर भी डालना है.
  • ये दोनों डालने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में 4 डिजिट पिन भेजदिया जायेगा.
  • ये पिन सिर्फ 24 घंटों के लिए होता है आपको इस पिन से अपना दूसरा पिन बनाना होता है.
  • अपना पिन बनाने के लिए फिरसे एटीएम कार्ड मशीन में इन्सर्ट करे.
  • भाषा चुनें और ‘बैंकिंग’ में जाकर ‘पिन चेंज’ (PIN CHANGE) के आप्शन को सेलेक्ट करें.
  • अब मोबाइल पर आये पिन को एक बार इंटर करे और फिर अपने पसंद के 4 डिजिट पिन दो बार इंटर करें.
  • इस तरह आप अपना 4 डिजिट पिन बनाकर एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते है.

बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

बिना Card के ATM से पैसे कैसे निकाले

● सबसे पहले इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग किसी भि एक जगह लॉग इन करे।

● उसके बाद ‘फण्ड ट्रान्सफर’ आप्शन मे जाये और ‘कार्डलेस काश विथ्द्रवल’ (Cardless cash withdrawal) को सेलेक्ट करे।

● अब जिसको पैसे भेजना है उसका नाम, मोबाइल नंबर, आइडेंटिटी कार्ड जैसे पैन, आधार, वोटर आईडी कार्ड डालें। ये सारी डिटेल आप इंटर कर सकते है, यानि खुदको बेनेफिशिरी बनाकर पैसे निकाल सकते है.

● डिटेल को दोबारा अच्छे से चेक करने के बाद फिर से ‘फण्ड ट्रान्सफर’ (Fund transfer) मे जाकर ‘कार्डलेस काश विथ्द्रवल’ (Cardless cash withdrawal) को सेलेक्ट करे।

● अब बेनेफिशिरी को सेलेक्ट करें, इसके बाद बैंक, बेनेफिशिरी को ओटीपि और ट्रांजैक्शन आईडी, मोबाइल नंबर पर भेजता, यानि आपको भेजता है।

● अब आप एटीएम पर जाये और ‘कार्डलेस काश विथ्द्र्वल’ (Cardless cash withdrawal) के आप्शन को सेलेक्ट करें।

● अब ओटीपि को इंटर करें, ट्रांजैक्शन आईडी और काश अमाउंट भि इंटर करें। इसतरह बिना कार्ड के भि पैसे एटीएम से निकाले जासकते है। आरबीआई के तरफ से सभि बैंकों को ये फैसिलिटी के लिए कहा गया है लेकिन फिलहाल अभि तक सिर्फ दो बैंकों नेहि इसे लघु किया है, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीऍफ़सी बैंक।

एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते है?

आप एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते है ये किस प्रकार का कार्ड है और किस बैंक का है इसपर निर्भर करता है। लेकिन ये लिमिट अक्सर 20 हज़ार से 1 लाख तक होती है। आप खुद भि अपने एटीएम कार्ड पर एक दिन मे कितना पैसे निकालें इसकी लिमिट लगा सकते है नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिये।

एचडीऍफ़सी बैंक मे बिना कार्ड एटीएम से पैसे कैसे निकाले

● एचडीऍफ़सी नेट बैंकिंग मे लॉग इन करें, फण्ड ट्रान्सफर को सेलेक्ट करें।

● फिर ‘कार्डलेस काश विथ्द्रवल’ (Cardless cash withdrawal) पर क्लिक करें।

● अब अपना डेबिट कार्ड और बेनेफिशिरी डिटेल को इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

● बेनेफिशिरी कि डिटेल चेक करलें और कितने पैसे भेजना है उसे इंटर करें।

● अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपि आयेगा इंटर करें, ये रेकुएस्ट सिर्फ 24 घाटों के लिए हि रहेगी, 24 घटे होने के बाद अमान्य हो जाएगी। अमान्य होजाने से पहले एटीएम से पैसे निकाल्ले.

एटीएम कार्ड से जुडी सावधानियां ?

ATM Card से जुडी सावधानियां

● कभी भि अपना ATM Card कि detals और Pin किसी को मत बताएं।

● हमेशा अकेले जाकर पैसे निकाले।

● पैसे निकालने के बाद या जमा करने के बाद कार्ड जल्द से जल्द निकाल्ले कियोंकि ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद अगर 30 सेकंड मे कार्ड नहीं निकालेंगे तो मशीन कार्ड को अन्दर खीच लेगी चोरी होने से बचाने के लिए और अगर एटीएम मशीन किसी दुसरे बैंक कि है तो कार्ड नहीं मिलता अपने बैंक से नया इशू करना पड़ेगा।

● बिना टेंशन के ट्रांजैक्शन करने के लिए अपने एटीएम कार्ड लिमिट को जाने।

● अगर गलती से कार्ड गुम हो जाता है या चोरी होजाता है तो जितना जल्दी होसके उतना जल्दी बैंक से संपर्क करें।

● अगर आप किसी दुसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते है तो आपको कुछ फीस देनी होती है उसके बारेमे अपने बैंक से पता करलें।

● एक बार पिन क्रिएट करने के बाद इसे हर महीने बदलते रहे इससे ऑनलाइन फ्रॉड होने के चांसेस कम होजाते है।

● अपना पिन कभी भि अपने कार्ड या वॉलेट पर ना लिखे।

● एटीएम मे पिन इंटर करते वक्त एक हाथ से उसे छुपाने कि कोशिश करें, अगर कोई बहुत जियादा नज़दीक है तो पिन मतडाले।

● अगर आपका कार्ड मशीन मे डालते हि अन्दर चला जाये तो स्लॉट को गौर से देखना कियोंकि कुछ चोर लोग इसमें प्लास्टिक स्लीव का इस्तेमाल करके मशीन को कार्ड रीड होने से रोकते है, फिर जब आप बैंक जाते है तब वो लोग कार्ड को बाहेर खीच के पैसे भि निकाल सकते है।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का मतलब

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

Q. क्या बिना कार्ड के भि पैसे निकाले जासकते है?

बिलकुल बिना कार्ड के भि एटीएम से पैसे निकाले जासकते है, पैसे कैसे निकाले हमने ऊपर बताया है।

अगर एटीएम कार्ड खोजाये या चोरी हो जाये तो क्या करें?

अगर एटीएम कार्ड खोजाये तो किसी के भी हाथ लग सकता है और चोरी हो जाये तो वो पैसे निकालने कि कोशिश ज़रूर करेगा. इससे बचने के लिए कार्ड के गुमने के बाद फ़ौरन आप अपना कार्ड ब्लाक करें। कार्ड ब्लाक करने के लिए बैंक ब्रांच जासकते है, या नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के दुअरा कार्ड ब्लाक करसकते है, या अपने बैंक कस्टमर नंबर पर कॉल करके भि कार्ड ब्लाक कर सकते है।

एटीएम कार्ड किस तरफ से इन्सर्ट करें?

एटीएम कार्ड को इसतरह से इन्सर्ट करें या इसतरह से डालें के बैंक लोगो (logo) और चिपअन्दर कि तरफ हो और ऊपर कि तरफ हो. नीचे कि तरफ आपका सीविवि नंबर हो।

एचडीएफसी बैंक मे बिना कार्ड के कितने पैसे निकाल सकते है?

फिलहाल एचडीएफसी बैंक मे ‘कार्डलेस काश विथ्द्र्वल (Cardless cash withdrawal) के ज़रिये कम से कम ₹100 और जियादा से जियादा ₹10,000 कि ट्रांजैक्शन करसकते है एक दिन मे और ₹25,000 रुपे प्रति महिना।

क्या किसी भि बैंक कार्ड को किसी भि एटीएम मे इस्तेमाल करसकते है?

हाँ, लेकिन याद रहे के दुसरे बैंक इसके लिए आपसे फीस लेता है, उधारण के लिए एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड को दुसरे बैंक के एटीएम मे इस्तेमाल करने पर SBI 20 रुपे फीस चार्ज करता है और जीएसटी अलग से हर ट्रांजैक्शन पर।

सीविवि (CVV) और पिन (Pin) मे क्या फर्क है?

सीविवि नंबर यानि वो नंबर जो आपके एटीएम कार्ड मे पीछे कि तरफ होता है, ये नंबर अक्सर 3 डिजिट नंबर होते है. वहीँ एटीएम पिन यानि वो 4 डिजिट जो हम कार्ड एक्टिवेट करने के बाद रखते है जिसके बिना एटीएम से कोई भि सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते, ये दोनों अलग अलग है और दोनों नंबर ज़रूरी है।

पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए किन चीजों कि ज़रूरत होती है?

एटीएम मशीन, एटीएम कार्ड और पिन। अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढेंगे तो आपको पहली बार के लिए भि किसी की मदद लेने कि ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अगर बैंक के एम्प्लोय या दूसरों कि मदद लेते है तो बादमे अपना पिन ज़रूर बदलें।

निष्कर्ष

Step-by-step Atm se Paise Kaise Nikale Complete Guide

एटीएम के ज़रिये पैसे निकालना आसान हो जाता है और जियादा समय भि नहीं लगता, अब कुछ समय मे बिना कार्ड के भि सारे एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे. अपने एटीएम कि ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है ये पता होनी चहिये, लिमिट से जियादा खर्च करने पर चार्जेज लगते है।

Scroll to Top