बैंकिंग सेक्टर मे ATM मशीन के आने से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, ATM से हम कभी भि पैसे निकाल सकते है पैसे दालसकते है बिना bank branch जाये. तो आज हम एटीएम से पैसे कैसे निकाले ये जानने वाले है,
इस article से हम जानेंगे के ATM se Paise Kaise Nikale, ATM Card Activate kaise kare, बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, HDFC Bank के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, SBI atm se paise kaise nikale, एटीएम से पैसे निकलते समय रखने वली ज़रूरी सावधानियां, आदि. चलिए देखते है एटीएम से पैसे कैसे निकाले. चलिए स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा मे समजते एटीएम से पैसे कैसे निकाले.
ATM क्या है
ATM फुल फॉर्म है ‘Automated Teller Machine’, ये एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग मशीन है जो बैंक अकाउंट होल्डर को बैंकिंग कि बेसिक फैसिलिटी देता है जैसे, ATM से पैसे निकालना, पैसे भेजना और पैसे जमा करना. इसके अलावा दूसरी services भि होती है जैसे, बैंक बैलेंस चेक करना, बैंक स्टेटमेंट देखना, Fixed Deposit खोलना या Withdrawal करना.
एटीएम से पैसे कैसे निकाले । Atm Se Paise Kaise Nikale

Step1: पहले ATM कार्ड को ATM मशीन मे डाले.
ATM Card पर bank logo और chip होती है, ATM Card को ऐसे अंदर डालें के chip अंदर जनि चाहिए, ऊपर कि तरफ चिप और नीचे कि तरफ CVV number होना चाहिए जो जिसमे तीन नंबर दिखते है.
Step2: अब ATM मे भाषा चुने.
Screen पर कुछ भाषा दिखेंगी जो आपको चाहिए उसे select करें, अगर touch screen है तो भाषा के नाम पर screen पर टेप करें या side मे button होते है उन्हें press करे.
Step3: अब अपना 4 डिजिट ATM PIN इंटर करें.
अब अपना 4 digit number डाले जिसे ATM Pin कहते है, इसे ATM card को activate करते समय बनाया जाता है, ध्यान से डालें आपका Pin किसी को पता नहीं चलना चाहिए. गलत Pin मत डालें problem हो सकती है.
Step4: अब Transactions type मे ‘Withdrawal’ को sसेलेट करे.
Screen पर अलग अलग प्रकार के transaction के option दिखेंगे जैसे, अगर आपको पैसे डालना है तो ‘Deposit’, अगर पैसे भेजना है तो ‘Transfer’ और अगर पैसे निकलना है तो ‘Withdrawal’.
Step5: अब अकाउंट टाइप चुनें करें जैसे Savings या Current account.
यानि आपका Savings account है या Current account है उसे select करें, ज़यादातर लोगों का Savings account होता है और Business वालों का Current account होता है. कुछ ATM Machines जैसे SBI ATM Machines मे 0 से 99 के बीच कोई number type करने को कहते है, इनके बीच से कोई भि number enter करसकते है.
Step6: अब जितने पैसे निकालना चाहते है अमाउंट इंटर करें.
अगर आप 1000 रुपे निकालना चाहते है तो नीचे button होते है उनमे 1000 type करें और enter button पर click करे. याद रहे के जितने पैसे bank account मे है उससे जियादा पैसे type ना करे. कुछ ATM Machines इसके बाद 4 Digit number भि मांगते है और कुछ ATM Machines नहीं मांगते. कुछ ATM Machines जैसे SBI ATM मे पैसे type करने के बाद register mobile number पर OTP अता है OTP enter करने के बाद हि पैसे निकाल सकते है.
Step7: अब पैसे कलेक्ट करें.
अब आपके पैसे machine से निकलेंगे और slot मे आएंगे आपको वहां से पैसे लेना है.
Step8: अगर ज़रूरत है तो printed receipt ले सकते है.
पैसे आने के बाद आपको एक option दिया जाता है क्या आपको receipt चाहिए या नहीं, अगर चाहिए तो Yes पर click करें या ‘No’ पर click करें. कुछ ATM Machines जैसे SBI मे आखिर मे ये आप्शन भि दिया जाता है के क्या आपको remaining balance देखना है या नहीं यहाँ पर भि Yes या No पर click करे.
Transactions होने के बाद close या cancel पर click करें. अपना card याद से निकाललें. पैसे bank से निकलने के बाद register mobile number पर SMS अता है. ये सारे Steps एक के बाद एक कैसे आएंगे ये बैंक के Bank ATM पर निर्भर है लेकिन इन सारे steps को समज लेने के बाद आप किसी भि ATM से पैसे निकाल सकते है. अब आपको पता चलगया होगा के ATM se Paise Kaise Nikale.
SBI Atm Se Paise Kaise Nikale

Step1: सबसे पहले नजदीकी SBI ATM जाये.
Step2: ATM Machine मे card को insert करे,
Step3: अब भाषा select जिस भाषा मे आप Machine इस्तेमाल करना चाहते है.
Step4: अब 4 digit ATM Pin enter करे.
Step5: अब ‘Withdrawal’ के option को select करें.
Step6: अब अपने Account type को select करे जो भि current account या savings account हो.
Step7: अब जितने पैसे ATM से निकालना चाहते है, उतना amount enter करें.
Step8: Transaction पूरा होने तक इंतज़ार करें और अपने पैसों को collect करले और ATM Card भि निकाललें, इस तरहा से आप SBI Atm Se Paise Kaise Nikale.
ATM card Activate kaise kare

ATM Machine से ATM card Activate kaise kare
- जब आपको ATM Card मिलता है Post के दुअरा तो Envolope मे Debit Card के साथ 4 digit Pin भि होता है.
- अब ATM मे Card Insert करें और 4 digit Pin भि डालें.
- अब नया Pin डालें जिसे आप याद रखसके, Machine पर आपको सारे Instructions दिए जाते है नया Pin Create करने के लिए, इसतरह से आप अपना ATM Card Activate कर सकते है.
Internet Banking से ATM card Activate kaise kare
- पहले अपने Bank के official website पर जाये और login करे.
- अब Debit Card section मे जाये और ‘Generate Pin’ या ‘Make Pin’ Option पर click करें.
- Website आपको जानकारी देगी के Debit Card कैसे Activate करें.
- इसके अलावा अगर कुछ समज नहीं आरहा है तो अपने bank customer care number पर call करें वहां से जानकारी लें online या offline debit card कैसे activate करें.
बिना Card के ATM से पैसे कैसे निकाले?
- सबसे पहले Internet banking या Mobile banking मेसे किसी भि एक जगह login करे.
- उसके बाद Fund transfer option मे जाये और ‘Cardless cash withdrawal’ को select करे.
- अब जिसको पैसे भेजना है उसका Name, Mobile Number, Identity Card जैसे Pan, Aadhaar, Voter ID Card. ये सारि detail आप अपनि enter कर सकते है, यानि खुदको beneficiary बना सकते है,
- Detail को दोबारा अच्छे से check करने के बाद फिर से ‘Fund transfer’ मे जाकर ‘Cardless cash withdrawal’ को select करे.
- अब Beneficiary को select करें, इसके बाद bank, beneficiary को OTP और transaction Id, mobile number पर भेजता, यानि आपको भेजता है.
- अब आप ATM पर जाये और ‘Cardless cash withdrawal’ के option को choose करें.
- अब OTP को enter करें, Transaction ID और Cash amount भि enter करें. इसतरह बिना कार्ड के भि पैसे atm से निकाले जासकते है. RBI के तरफ से सभि banks को ये फैसिलिटी के लिए कहा गया है लेकिन फिलहाल अभि तक सिर्फ दो बैंकों नही इसे लघु किया है, ICICI Bank और HDFC Bank.
ATM Machine का Structure?

- Display screen– Display Screen पर आपको options दिए जाते है जिन मेसे आपको कोई एक select करना होता है, कुछ ATM’s मे touch screen भि होते है यानि इनको touch करके option select करसकते है.
- Keypad– इस Input device से आप जो भि type करते है वो आपको screen पर दिखाई देता है.
- Card Reader– ATM Machine के इस part का काम होता है के आपके ATM card को read करके आपका bank account identify करें.
- Cash Dispenser- इस जगह से आपको पैसे मिलते है यानि withdrawal करने पर आपको पैसे इस जगह से लेने होते है.
- Receipt Printer- आखिर मे जो आपको receipt मिलती है उसको print करने के बाद आप तक पहुचने का काम करता है.
एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते है?
आप ATM से कितना पैसा निकाल सकते है ये किस प्रकार का card है और कौनसा bank है उसपर निर्भर करता है. लेकिन ये अक्सर 20 हज़ार से 1 लाख तक होता है. आप खुद भि अपने ATM Card पर एक दिन मे कितना पैसे निकालें इसकी limit लगा सकते है Net banking या Mobile banking के ज़रिये.
HDFC Bank मे बिना कार्ड एटीएम से पैसे कैसे निकाले
- HDFC Net banking मे login करें, Fund transfer को select करें.
- फिर ‘Cardless cash withdrawal’ पर click करें,
- अब अपना ‘Debit Card और beneficiary details’ को enter करें और continue पर click करें.
- Beneficiary कि detail check करलें और कितने पैसे भेजना है उसे enter करें.
- अब Register Mobile Number पर OTP आयेगा OTP Enter करें, ये request सिर्फ 24 घाटों के लिए हि रहेगी 24 घटे होने के बाद अमान्य हो जाएगी. अमान्य होजाने से पहले ATM से पैसे निकाल सकते है.
ATM Card से जुडी सावधानियां

- कभी भि अपना ATM Card कि detals और Pin किसी को मत बताएं.
- हमेशा अकेले जाकर पैसे निकाले.
- पैसे निकालने के बाद या जमा करने के बाद Card जल्द से जल्द निकाल्ले कियोंकि transactions complete होने के बाद अगर 30 second मे card नहीं निकालेंगे तो Machine Card को अन्दर खीच लेगी चोरी होने से बचाने के लिए और अगर ATM Machine किसी दुसरे bank कि है तो card नहीं मिलता अपने bank से नया issue करना पड़ेगा.
- बिना tension के transactions करने के लिए अपने ATM Card limit को जाने.
- अगर गलती से card गुम होजाता है या चोरी होजाता है तो जितना जल्दी होसके उतना जल्दी bank से contact करें.
- अगर आप किसी दुसरे bank के ATM से पैसे निकालते है तो आपको कुछ fees देनी होती है उसके बारेमे अपने बैंक से पता करलें.
- एक बार Pin Create करने के बाद इसे हर महीने बदलते रहे इससे Online fraud होने के chances कम होजाते है.
- अपना Pin कभी भि अपने card या Wallet पर ना लिखे.
- चाहे जितना भि प्यार आजाये अपने रिश्तेदार या दोस्त पर Pin कभी मतदें.
- ATM मे Pin enter करते वक्त एक हाथ से उसे छुपाने कि कोशिश करें, अगर कोई बहुत जियादा नज़दीक है तो Pin मतडाले.
- अगर आपका Card Machine मे डालते हि अन्दर चला जाये तो slot को गौर से देखना कियोंकि कुछ चोर लोग इसमें Plastic sleeve का इस्तेमाल करके मशीन को Card read होने से रोकते है, फिर जब आप bank जाते है तब वो लोग Card को बाहेर खीच के पैसे भि निकाल सकते है.
क्रेडिट और डेबिट कार्ड का मतलब

Credit Card से जो पैसे इस्तेमाल किये जाते वो पैसे आपके bank account से नहीं आते बल्कि bank आपको loan कि तरह उधार पैसे देता है, फिर आपको निक्षित समय से पहले इसे लौटाना होता है.
Debit Card से जो पैसे इस्तेमाल किये जाते है वो पैसे आपके Savings या Current या जो भि bank account है उसमे से आते हैं, इसमें आपको कोई tension नहीं होती पैसे वापस करने के. इनदोनो कार्ड को ATM मे इस्तेमाल कर सकते है और कोई भि चीज़ करीद ने के लिए stores मे भि इस्तेमाल किया जाता है. अब आपको पता चलगया होगा के एटीएम से पैसे कैसे निकाले और क्रेडिट, डेबिट कार्ड क्या होते है.
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल
1. क्या बिना कार्ड के भि पैसे निकाले जासकते है?
बिलकुल बिना card के भि ATM से पैसे निकाले जासकते है, पैसे कैसे निकाले हमने ऊपर बताया है.
2. अगर ATM Card खोजाये या चोरी होजये तो क्या करें?
अगर ATM Card खोजाये तो किसी के भि हाथ लग सकता है और चोरी होजये तो वो पैसे निकलने कि कोशिश ज़रूर करेगा, इससे बचने के लिए कार्ड के गुमने के बाद फ़ौरन आप अपना card block करें. Card block करने के लिए bank branch जासकते है, या Net banking के दुअरा card block करसकते है, या अपने bank customer number पर call करके भि card block कर सकते है.
3. एटीएम कार्ड किस तरफ से Insert करें?
ATM Card को इसतरह से Insert करें या इसतरह से डालें के bank logo और chip का हिस्सा अन्दर कि तरफ हो और ऊपर कि तरफ हो, और नीचे कि तरफ आपका CVV number हो.
4. एचडीएफसी बैंक मे बिना कार्ड के कितने पैसे निकल सकते है?
फिलहाल एचडीएफसी बैंक मे ‘Cardless cash withdrawal’ के ज़रिये कम से कम ₹100 और जियादा से जियादा ₹10,000 कि transaction करसकते है एक दिन मे और ₹25,000 रुपे प्रति महिना.
5. एटीएम मे क्रेडिट कार्ड कैसे इस्तेमाल करें?
एटीएम मे Credit card से पैसे निकलने के लिए bank आपको allow करना चहिये और credir card को इस्तेमाल करने का तरीका Debit Card कि तरह हि होता है, पैसे कैसे निकाले और Card activate कैसे करें ये ऊपर बताया गया है वहां से सीख सकते है.
6. क्या किसी भि bank card को किसी भि ATM मे इस्तेमाल करसकते है?
हाँ, लेकिन याद रहे के दुसरे bank इसके लिए आपसे fees लेता है, उधारण के लिए SBI bank के debit card को दुसरे bank के ATM मे इस्तेमाल करने पर SBI 20 रुपे fees charge करता है और GST अलग से हर transaction पर.
7. CVV और Pin मे क्या फर्क है?
CVV number यानि वो number जो आपके ATM Card मे पीछे कि तरफ होता है ये नंबर अक्सर 3 digit number होते है, वहीँ ATM Pin यानि वो 4 digit जो हम card activate करने के बाद रखते है जिसके बिना ATM से कोई भि service का इस्तेमाल नहीं कर सकते, ये दोनों अलग अलग है और दोनों नंबर ज़रूरी है save रखना चाहिए.
8. पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए किन चीजों कि ज़रूरत होती है?
ATM Machine, ATM Card और Pin. अगर आप इस article को ध्यान से पढेंगे तो आपको पहली बार के लिए भि किसी की मदद लेने कि ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अगर बैंक के employ या दूसरों कि मदद लेते है तो बादमे अपना Pin ज़रूर बदलें.
Conclusion
एटीएम के ज़रिये पैसे निकालना आसान होजाता है और जियादा समय भि नहीं लगता, अब कुछ समय मे बिना card के भि सारे ATM से पैसे निकाले जासकते है, अपने एटीएम कि transactions limit क्या है ये पता होना चहिये limit के जियादा transactions करने पर charges लगते है.
आज हमने जाना के ATM se Paise Kaise Nikale, एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें, एचडीएफसी बैंक से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, SBI atm se paise kaise nikale, हर बैंक एटीएम से पैसे कैसे निकाले, atm se paise kaise nikale jaate hain, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘एटीएम से पैसे कैसे निकाले’ का जवाब मिलगया होगा, इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के ‘Atm se paise kaise nikale’, हमारा ये आर्टिकल ‘Atm se paise kaise nikale’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: