Atm pin kaise banaye?
एटिमएम पिन यानि चार डिजिट नंबर है जो एटीएम से पैसे निकलने के लिए काम अता है, बिना पिन के एटीएम के दुअरा कोई भि सर्विस का इस्तेमाल नहीं करसकते है.
एटीएम पिन सबसे पहले एटीएम कार्ड के साथ भेजा जाता है बैंक के दुअरा फिर हमें बैंक के दिए हुए पिन को डालकर एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना होता है फिर अपने मर्ज़ी का कोई भि पिन रखसकते है.
एटीएम का फुल फॉर्म है ‘ऑटोमेटेड टेल्लर मशीन’ और पिन का फुल फॉर्म है ‘पर्सनल इडेंटिफिकेशन नंबर’ आज हम जानने वाले है के एटीएम पिन कैसे बनाएं, एटीएम मशीन के ज़रिये एटीएम पिन कैसे बनाएं,
नेट बैंकिंग के दुअरा एटीएम पिन कैसे बनाएं, एसेमएस के दुअरा एटीएम पिन कैसे बनाएं, एसबीआई मे एटीएम पिन कैसे बनाएं, आदि. चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है के एटीएम पिन कैसे बनाएं?

ATM Machine से Atm Pin kaise banaye?
चलिए जानते है किसी भि डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के पिन को एटीएम मशीन दुअरा कैसे बनाया जाता है:
Step1: आपको बैंक के दुअरा 4 digit temporary PIN मिलेगा:
जब डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है डेबिट कार्ड आपके पास पोस्ट के दुअरा एक एन्वेलोप मे अता है उसी एन्वोलोप मे आपको चार डिजिट पिन भि मिलेगा और एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए इंस्ट्रक्शन भि होते है.
Step2: कार्ड ATM machine मे डाले:
एटीएम मशीन मे आपको कार्ड डालने के लिए साइड मे होल होती है, कार्ड के एक तरफ चिप होती है और वहीँ बैंक लोगो भि होता है और दूसरी तरफ सीवीवी नंबर होता है, आपको कार्ड को इसतरहा अनादर डालना है के चिप और लोगों और और अन्दर कि तरफ हो और सीवीवी नंबर नीचे कि तरफ.
Step3: अब डेबिट कार्ड नंबर और बैंक दुअरा दिया गया PIN डालें:
कार्ड पर आपके नाम के साथ 16 डिजिट कार्ड नंबर भि होता है उसे इंटर करें और एन्वोलोप मे मिले पिन को भि सहीं से इंटर करें.
Step4: अब एटीएम PIN बनाये:
आपको अपना पसंद का पिन बनाने का आप्शन अता है, अयसा पिन डाले जो सिर्फ आप जानते है और आपको हमेशा याद रहेगा, ध्यान से डालें किसी ओर को दिखना नहीं चहिये.
Step5: एटीएम PIN बनाने के बाद आपका कार्ड activate हो जायेगा:
नया इंटर पिन दो बार इंटर करने के लिए कहा जायेगा, एटीएम बनाने के बाद आप का कार्ड एक्टिवेट होचुका है अब आप एटीएम कि बाकि कि सारि फैसिलिटी को एन्जॉय करसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के एटीएम मशीन से एटीएम पिन कैसे बनाएं.
Internet Banking से ATM Pin kaise banaye?
इंटरनेट बैंकिंग के दुअरा एटीएम पिन बनाने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट रहना चहिये, बैंक के वेबसाइट मे लोग-इन करके या फिर बैंक के एप्प लोग-इन करके इन स्टेप को फॉलो करें:
Step1: इंटरनेट बैंकिंग मे लोग-इन करें और ‘गेनेरटे पिन’ पर क्लिक करें:
इंटरनेट बैंकिंग मे लोग-इन करें और कार्ड सेक्शन मे ‘Change/Reset/Generate PIN’ के आप्शन को ढूंढे और क्लिक करें.
Step2: अब बैंक से मिले पिन को इंटर करें:
तेप्मोरारी पिन जो बैंक के दुअरा दिया जाता है उसे इंटर करे और री-इंटर करें कन्फर्म करने के लिए, इसके बाद कुछ बैंक के दुअरा Security Question भि पूछे जाते है.
Step:3 मोबाइल पर अये ओटीपी को इंटर करें फिर नया पिन गेनेरटे करसकते है:
कुछ बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजते है औथोरिज़ेशन करने के लिए, सहीं ओटीपी को इंटर करें और कोंफिर्म करें फिर आप एटीएम पिन गेनेरटे करसकते है. आगरा आपको पहले बैंक के दुअरा कोई भि पिन नहीं दिया गया है तो आप इंटरनेट बैंकिंग मे ‘गेनेरटे पिन’ पर क्लिक करके पिन बना सकते है. अब आपको पता चलगया होगा एटीएम पिन कैसे बनाएं.
Customer Care से एटीएम पिन कैसे बनाएं?
एटीएम पिन कैसे बनाये इसका तीसरा तरीका है अपने बैंक कस्टमर केयर से बात करना, आपको पिन के लिए ओटिपि गेनेरेट करना होता है, आपको अपने कुछ डिटेल देने होते है जैसे कार्ड नुम्बर अकूउन्त नंबर, आदि. ये सारि चीज़े औथेंटिकेट होने के बाद ओटीपी मिलजाएगी.
Step1: पिन मिलने के बाद बैंक एटीएम मशीन को जाएँ.
Step2: अपना कार्ड इन्सर्ट करें और ‘गेनेरटे पिन’ पर क्लिक करें.
Step3: पिन और ओटीपी डालकर कन्फर्म करें. अब आपको पता चलगया होगा के कस्टमर केयर के दुअरा एटीपी पिन कैसे बनाएं.
एटीएम पिन बनाने के दुसरे तरीके?
इसके अलावा भि दुसरे रास्ते है एटीएम पिन को बनाने के लिए जैसे:
- एसएमएस के ज़रिये एटीएम पिन प्राप्त करसकते है, इसमें बैंक के दुअरा एक कोड पर मेसेज करना होता है, इसे एसएमएस बैंकिंग कहते है, इसका इस्तेमाल एसबीआई बैंक मे भि होता है जिसको हम आगे देखेंगे.
- एटीएम मशीन, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, कस्टमर केयर के अलावा आप अपने बैंक ब्रांच जाकर भि एटीइम पिन के लिए रेकुएस्ट करसकते है.
ATM Pin कैसे change/reset करें?

एटीएम पिन कैसे बनाएं ये तो पता चलगया होगा अब एटीएम पिन को हर तीन या छे महीनों मे बदलना ज़रूरी है ताके आप का पिन सुरक्षित रहे, चेलिये देखते है एटीएम पिन बदलने के दो तरीके.
1. Internet banking से ATM Pin कैसे change करें?
इंटरनेट बैंकिंग के दुअरा आप पिन चेंज करसकते है:
Step1: सबसे पहले अपने बैंक के वेबसाइट मे लोग-इन करें.
Step2: वेबसाइट मे ‘सर्विसेज’ के सेक्शन मे जाकर ‘कार्ड सर्विसेज’ मे जाएँ.
Step3: अब ‘पिन जनरेशन’ या ‘चेंज पिन’ पर क्लिक करें.
Step4: अब अकाउंट को सेलेक्ट करें और रजिस्टर मोबाइल नंबर अये ओटीपी को इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करे.
Step5: अब पूरा ना पिन डालें और सबमिट करें फिर नया चार डिजिट पिन डालें और सबमिट करें. इसतरह किसी भि बैंक के किसी भि कार्ड के एटीएम पिन को बदलसकते है.
2. ATM Machine से ATM Pin change करें?

एटीएम पिन को एटीएम मशीन से कैसे बदलें चलिए आसान स्टेप मे जानते है:
Step1: सबसे पहले नजदीकी बैंक एटीएम मशीन के पास जाएँ.
Step2: अपना कार्ड डालें और ‘चेंज/रिसेट पिन’ पर क्लिक करें.
Step3: अब नया पिन नंबर डालें और वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयगा उसे इंटर करे.
Step4: अगर आपको पुँराना पिन याद नहीं तो कार्ड इन्सर्ट करने के बाद ‘फॉरगेट पिन’ (Forget PIN) पर क्लिक करें.
Step5: अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर अये ओटीपी को इंटर करे.
Step6: ओटीपी डालने के बाद एटीएम पिन बनाये, नया पिन बनने के बाद आपको मेसेज आयेगा ‘सक्सेसफुल पिन चेंज’ के नामसे.
SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye?
एसबीआई कस्टमर को एपेहले कार्ड के साथ पिन भि देता था, लेकिन अब ‘ग्रीन पिन’ (Green PIN) का के ज़रिये एसबीआई कस्टमर अपना पिन गेनेरेट करते है,
ग्रीन पिन आपको एसएमएस के ज़रिये अता है इसमें कोई पेपर कि ज़रूरत नहीं लगती इसलिए इसे ‘ग्रीन पिन’ कहते है. एसबीआई मे ग्रीन पिन गेनेरेट करने के बहुत सारे तरीके है चलिए उन सारे तरीकों को स्टेप बाय स्टेप जानते है.
1. SBI ATM Machine से ATM Pin kaise banaye?

सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई बैंक एटीएम मशीन के पास जाये और इन स्टेप को फॉलो करे.
Step1: सबसे पहले एटीएम मे कार्ड डालें और ‘PIN Generation’ पर क्लिक करे.
Step2: अब अपना अकाउंट नंबर डालें और confirm’ पर क्लिक करें.
Step3: अब अपना रजिस्टर नंबर और डालें ‘confirm’ पर क्लिक करें.
Step5: अगर आपने सारि डिटेल सहीं डाली है तो ‘green pin’ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आयेगा ‘otp’ कि तरह.
Step6: ओटीपी मिलने के बाद, कार्ड को निकाले और फिरसे इन्सर्ट करे.
Step7: अब भाषा चुने और ‘Banking’ के आप्शन पर क्लिक करें.
Step8: फिर रजिस्टर मोबाइल पर अये ओटीपी को इंटर करे.
Step9: अब ‘Select transaction’ के आप्शन मे ‘पिन चेंज’ पर क्लिक करें.
Step10: अब अपने पसंद का नया चार डिजिट पिन डाले फिर दोबारा डालकर कन्फर्म करे. रजिस्टर मोबाइल पर मेसेज आयेगा के आपका पिन सफलता पूर्वक चेंज होगया है. अब ये नया पिन हि आपका एक्चुअल पिन है.
2. Net Banking से SBI ATM Pin Kaise Banaye?

इंटरनेट बैंकिंग के दुअरा आप बिना एटीएम मशीन को जाये घर बैठे एसबीआई पिन बनासकते है, चलिए देखते है स्टेप बाय स्टेप ‘एटीएम पिन कैसे बनाएं’
Step1: पहले एसबीआई ऑनलाइन वेबसाइट पर लोग-इन करे.
Step2: मेनू मे आपको ‘इ-सर्विस’ को ढूंडना है फिर ‘एटीएम पिन जनरेशन’ को सेलेक्ट करना है.
Step3: अब ‘Using Profile Password’ को सेल्क्ट करें.
Step4: अब अपने बैंक अकाउंट को सेल्क्ट करके ‘Submit’ पर क्लिक करे.
Step5: अब ‘SBI debit card’ को सेल्क्ट करे और ‘confirm’ पर क्लिक करे.
Step6: अब ‘Atm pin generation’ का पेज खुलेगा, अब कोई भि दो डिजिट इंटर करने को पुचा जायेगा. इंटर करके ‘submit’ पर क्लिक करे.
Step7: अब दुसरे पेज मे दो डिजिट डाले जो पहले डाले थे और दो डिजिट डाले जो आपको मेसेज आयेगा, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करे.
Step8: अब मोबाइल पर मेसेज आयेगा के आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बदलाजा चूका है.
Step9: एसबीआई कार्ड को एक्टिवेशन करने के लिए एसबीआई एटीएम पर पहला ट्रांसकशन करना होता है.
3. SMS से SBI ATM PIN Kaise Banaye?
‘ग्रीन पिन’ गेनेरेट करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से आसान मेसेज भेजना होता है.
1. सबसे पहले आपको 567676 पर ‘PIN ABCD EFGH’ भेजे. ‘ABCD’ कि जगह आपका डेबिट कार्ड के आखिर के चार डिजिट नंबर डालें और ‘EFGH’ कि जगह अपने बैंक अकाउंट नंबर के आखिर के चार डिजिट नंबर डालें. ये बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड लिंक होता चाहिए. एसएमएस करे (PIN ABCD EFGH) 567676 को. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से.
2. एसएमएस भेजने के बाद उसी नंबर पर ओटीपी आयेगा. ये ओटीपी दो दिन के लिए वैलिड होती है, इस ओटीपी का इस्तेमाल एसबीआई एटीएम मशीन के पास जाकर डेबिट कार्ड पिन बनासकते है.
4. Customer care से SBI ATM PIN Kaise Banaye?

कस्टमर केयर से कार्ड पिन पाने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसबीआई के कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर कॉल करे.
- सबसे पहले एसबीआई कस्टमर केयर पर कॉल करे 1800112211 / 18004253800 or 080-26599990.
- आपसे अब ‘Automated Voice’ बाते करेगी आपको गुइड करेगी. बस आपको इंस्ट्रक्शन फॉलो करना होता है ‘एटीएम और प्रीपेड कार्ड सर्विसेज’ के आप्शन को सेल्क्ट करना है.
- आपको यहाँ डेबिट कार्ड नंबर डालना होता है दो बार.
- अब डेबिट कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर डालना होता है दो बार फिर.
- सारे डिटेल सहीं डालने पर आपको एसएमएस के ज़रिये पिन आयेगा ओटीपी कि तरहा. ये पिन सिर्फ दो दिन के लिए हि वैलिड होता है आपको एसबीआई एटीएम मशीन जाकर असली पिन बनाना होता है.
ICICI ATM Machine से ATM PIN Kaise Banaye?
- नजदीकी ICICI एटीएम पर जाये और ‘गेनेरेट एटीएम पिन’ को सेलेक्ट करे और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करे.
- अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले और ‘Yes’ पर क्लिक करें.
- अब ‘डेट ऑफ़ बिर्थ’ और इंटर करे और ‘Yes’ पर क्लिक करे.
- अब ‘Already have on OTP’ को सेलेक्ट करे और इंटर करें जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलेगा.
- अब अपने पसंद का कोई भि चार डिजिट नंबर डालें और फिरसे डालें ‘कन्फर्म’ करने के लिए.
डेबिट कार्ड सावधानियां?
डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखे:
- किसी भि रैंडम लिंक पर क्लिक बिलकुल ना करे जो आपको डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए क्लिक करने के लिए कहते है.
- इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को स्ट्रोंग बनाये और किसी को भि ना बताएं, पासवर्ड मे अपना मोबाइल नंबर, बिर्थडे, आदि का इस्तेमाल मत करें.
- डेबिट कार्ड शौपिंग उन्ही साईट से करे जो सेफ है यानि जो साईट ‘एचटीटीपीएस’ (HTTPS) से शुरू होते है, गलत वेबसाइट पर अपने डेबिट कार्ड से कोई भि चीज़ मत खरीदे.
- अपने किसी भि बैंक के किसिस भि कार्ड के पिन को किसी के साथ भि शेयर नाकरे, बैंक भि आपको पिन के लिए नहीं पूछता है.
- एटीएम मशीन मे डेबिट कार्ड पिन इंटर करते समय ध्यान रखे के कोई पिन देखतो नहीं रहा.
- अपनी हैबिट बनाले रेगुलर पिन चेंज करने कि.
- जब भि एटीएम मशीन से पैसे निकाले तो अपना कार्ड लेना बिलकुल ना भूले.
People Also Ask
1. एटीएम पिन क्या होता है?
डेबिट कार्ड पिन (PIN) यानि 'Personal Identification Number' ये चार डिजिट यूनिक नंबर होता है जो हर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड होल्डर को को बनाना होता है, किसी भि डेबिट कार्ड ट्रांसकशन कम्पलीट करने के लिए पिन होना ज़रूरी है.
2. डेबिट कार्ड मिलने के बाद जल्दी एक्टिवेट करना ज़रूरी है क्या?
अयसा कोई समय नहीं दिया गया है के आपको इस समय के अन्दर एक्टिवेट करना हि है, लेकिन जितना जल्दी कार्ड एक्टिवेट करेंगे तो अच्चा होगा.
3. कितने समय मे मुझे पिन बदलते रहना चहिये?
एटीएम पिन तीन से छे महीनों के बीचमे बदलते रहना चहिये और कम से कम एक साल मे तो बदलना चाहिए, पिन बदलने से सिक्यूरिटी बढती है लेकिन लगातार बदलते रहना नहीं चहिये ताके आपको कंफ्यूज ना हो.
4. क्या बिना पिन डालें पैसे निकाल सकते है?
नहीं, बिना पिन के पैसे नहीं निकाल सकते है. बल्कि डेबिट कार्ड पिन कि वजह से गलत कामों और पैसे चोरी होने के चांसेस बहुत कम होता है.
5. क्या बैंक से मिला पिन हि रखसकते है?
पिन जो आपको बैंक के दुअरा दिया जाता है वो सेफ और कांफीडेंशिल रहते है लेकिन एडवाइस ये है के आप अपना खुदका पिन बनाया कियोंकि आपका पिन किसी को पता नहीं होना चाहिए बैंक को भि नहीं.
6. मेरा पिन कैसे मिलेगा?
कुछ बैंक आपको कार्ड पिन एन्वोलोप मे देते है कार्ड के साथ, लेकिन कुछ बैंक जैसे एसबीआई बैंक ‘ग्रीन पिन’ का इस्तेमाल करते है, जो मेसेज के दुअरा दिया जाता है.
7. ग्रीन पिन क्या है?
ये एसबीआई कि तरफ से ग्रीन और पपेरलेस को बढावा है, कियोंकि पिन डिजिटैली भेजी जाती है, पहले पिन को पेपर मे प्रिंट करके एड्रेस पर पोस्ट के दुअरा भेजा जाता था, ग्रीन पिन कि वजह से पेपर का इस्तेमाल कम होता है इसलिए ‘ग्रीन पिन’ कहते है.
8. एसबीआई कस्टमर केयर नंबर?
एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर है 18001122/18004253800 or 080-26599990.
निष्कर्ष?
जब आपको डेबिट कार्ड मिलता है तो कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए एक्टिवेट करने के लिए पिन बनाना हि होगा. कार्ड के दुअरा किये गये सारे ट्रांसकशन बिना पिन के पुरे नहीं होसकते, बार बार गलत पिन डालने से आपका कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक होता है, अगर कार्ड गुम होजाता है तो भि कोई पैसे नहीं निकल सकता बिना पिन के.
आज हम जाना के Atm pin kaise banaye, एटीएम मशीन के ज़रिये एटीएम पिन कैसे बनाएं, नेट बैंकिंग के दुअरा एटीएम पिन कैसे बनाएं, एसेमएस के दुअरा एटीएम पिन कैसे बनाएं, sbi ka atm pin kaise banaye, आईसीआईसीआई मे एटीएम पिन कैसे बनाएं, आदि.
आशा है आपको इस अवाल ‘एटीएम पिन कैसे बनाएं?’ का जवाब मिलगया होगा और भि कुछ जानना या कहना होतो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के एटीएम पिन कैसे बनाएं, हमारा ये आर्टिकल ‘एटीएम पिन कैसे बनाएं’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: