5 Min मे ATM और Mobile से Atm Pin Kaise Banaye

Atm Pin Kaise Banaye Methods

ATM Pin एक 4 डिजिट नंबर है जो ATM से पैसे निकालने के लिए काम अता है, बिना Pin के ATM के दुअरा कोई भि सर्विस का इस्तेमाल नहीं करसकते है. ATM Pin सबसे पहले ATM Card के साथ भेजा जाता है बैंक के दुअरा फिर हमें बैंक के दिए हुए Pin को डालकर ATM कार्ड एक्टिवेट करना होता है फिर अपने मर्ज़ी का कोई भि पिन रखसकते है.

ATM का फुल फॉर्म है ‘Automated Teller Machine’ और Pin का फुल फॉर्म है ‘Personal Identification Number’ आज हम जानने वाले है के ATM Pin kaise banaye, mobile se atm pin kaise banaye, ATM Machine के ज़रिये एटीएम पिन कैसे बनाएं, Net banking के दुअरा ATM Pin kaise banaye, SMS के दुअरा एटीएम पिन कैसे बनाएं, SBI ka atm pin kaise banaye, ICICI ka atm pin kaise banaye, आदि. चलिए देखते है ATM Pin kaise banaye.

ATM Machine से ATM Pin kaise banaye

ATM Machine से ATM Pin kaise banaye

Step1: बैंक के दुअरा भेजे गये envelop को खोले जिसमे कार्ड होगा.
Step2: ATM मे अपना डेबिट कार्ड insert करें.
Step3: अब आपको बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करें.
Step4: मोबाइल नंबर डालने के बाद मेसेज आयेगा जिसमे 4 डिजिट नंबर होगा.
Step5: ATM कार्ड को निकाल कर फिरसे insert करे.
Step6: अब ‘Banking Option’ सेलेक्ट करे और ‘change Pin’ पर क्लिक करे.
Step7: अब Pin enter करने के लिए पूछेगा, अपने मोबाइल पर अये 4 डिजिट नंबर को इंटर करे.
Step8: Current Pin डालने के बाद आपको नया Pin enter करना होगा अब आप अपने पसंद से कोई भि 4 डिजिट PIN बना सकते है. Pin enter करके सबमिट पर क्कलिकरे. इस तरहा आप ATM मशीन से ATM Pin बना सकते है.

Internet Banking से ATM Pin kaise banaye?

घर बैठे Atm Pin Kaise Banaye और Change करें, SBI, ICICI Bank

Internet banking के दुअरा ATM Pin बनाने के लिए आपका Internet banking activate होना चाहिए, Bank के website मे login करके या फिर बैंक के एप्प लोग-इन करके इन स्टेप को फॉलो करें:

Step1: Internet Banking मे Log-In करें और ‘Generate Pin’ पर click करें.

Internet banking मे login करें और card section मे ‘Change/Reset/Generate PIN’ option को ढूंढे और click करें.

Step2: अब bank से मिले Pin को enter करें.

Temporary Pin जो bank के दुअरा दिया जाता है उसे enter करे और Re-enter करें confirm करने के लिए, इसके बाद कुछ bank के दुअरा Security Question भि पूछे जाते है.

Step3: Mobile पर अये OTP को enter करें फिर नया Pin generate कर सकते है.

कुछ bank register mobile number पर otp भेजते है authorization करने के लिए, सहीं otp को enter करें और confirm करें फिर आप ATM Pin generate करसकते है. अगर आपको पहले bank के दुअरा कोई भि Pin नहीं दिया गया है तो आप internet banking से login करके ‘Generate Pin’ पर click करके Pin बना सकते है. अब आपको पता चलगया होगा के internet banking से ATM Pin kaise banaye.

Customer Care से एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Customer Care से एटीएम पिन कैसे बनाएं

एटीएम पिन कैसे बनाएं इसका तीसरा तरीका है अपने bank customer care से बात करना, आपको Pin के लिए OTP generate करना होता है, आपको अपने कुछ detail देने होते है जैसे card number account number, आदि. ये सारि चीज़े authenticate होने के बाद OTP मिलजाएगी. OTP मिलने के बाद इन steps को follow करें:  

Step1: Pin मिलने के बाद bank ATM जाएँ.

Step2: अपना card insert करें और ‘Generate Pin’ पर click करें.

Step3: Pin और OTP डालकर confirm करें. अब आपको पता चलगया होगा के Customer care के दुअरा Atm Pin kaise banaye. 

एटीएम पिन बनाने के दुसरे तरीके?

इसके अलावा भि दुसरे रास्ते है एटीएम पिन को बनाने के लिए जैसे:

  1. एसएमएस के ज़रिये एटीएम पिन प्राप्त करसकते है, इसमें बैंक के दुअरा एक कोड पर मेसेज करना होता है, इसे एसएमएस बैंकिंग कहते है, इसका इस्तेमाल एसबीआई बैंक मे भि होता है जिसको हम आगे देखेंगे.
  2. एटीएम मशीन, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, कस्टमर केयर के अलावा आप अपने बैंक ब्रांच जाकर भि एटीइम पिन के लिए रेकुएस्ट करसकते है.

ATM Pin कैसे Change/reset करें?

ATM Pin कैसे Changereset करें

एटीएम पिन कैसे बनाएं ये तो पता चलगया होगा अब ATM Pin को हर 3 या 6 महीनों मे बदलना ज़रूरी है ताके आप का Pin सुरक्षित रहे, चेलिये देखते है ATM Pin बदलने के दो तरीके.

1. Internet banking से ATM Pin Kaise change kare?

Internet banking के दुअरा Pin change करने के Steps:

Step1: सबसे पहले अपने bank के website मे login करें.

Step2: Website मे ‘Services’ के section मे जाकर ‘Card services’ मे जाएँ.

Step3: अब ‘Pin generation’ या ‘Pin change’ पर click करें.

Step4: अब account को select करें और register mobile number पर भेजे गये OTP को enter करके ‘Continue’ पर click करे.

Step5: अब पूरा ना Pin डालें और submit करें फिर नया 4 Digit Pin डालें और submit करें. इसतरह किसी भि bank के किसी भि card के Pin को change कर सकते है.  

2. ATM से ATM Pin change Kaise kare?

ATM से ATM Pin change Kaise kare

ATM Pin को ATM के ज़रिये change करने के लिए इन आसान Steps follow करें:

Step1: सबसे पहले नजदीकी bank ATM जाएँ.

Step2: अपना card डालें और ‘Change/Reset Pin’ पर click करें.

Step3: अब नया Pin डालें और verification के लिए mobile number पर OTP आयगा उसे enter करे.

Step4: अगर आपको पुँराना Pin याद नहीं तो Card insert करने के बाद ‘Forget PIN’ पर click करें.

Step5: अब Register mobile number पर अये OTP को enter करे.

Step6: OTP डालने के बाद ATM Pin बनाये, नया Pin बनने के बाद आपको ‘Successfully Pin Change’ का message आयेगा.

SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye?

SBI bank customer को पेहले card के साथ Pin भि देता था, लेकिन अब SBI ‘Green PIN’ का इस्तेमाल करता है Pin customers तक भेजने के लिए, Green Pin आपको SMS के ज़रिये अता है इसमें कोई Paper कि ज़रूरत नहीं लगती इसलिए इसे green Pin कहते है. SBI मे green Pin generate करने के बहुत सारे तरीके है चलिए उन सारे तरीकों को Step by step जानते है.  

1. SBI ATM से ATM Pin kaise banaye?

सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM जाये और इन Steps को follow करे.

Step1: ATM मे card डालें और ‘PIN Generation’ पर click करे.

Step2: अब अपना account number डालें और confirm’ पर click करें.

Step3: अब अपना register number डालें और ‘confirm’ पर click करें.

Step5: अगर आपने सारि detail सहीं डाली है तो ‘green pin’ register mobile number पर आयेगा OTP कि तरह.

Step6: Pin मिलने के बाद, card को निकाले और फिरसे insert करे.

Step7: अब भाषा चुने और ‘Banking’ के option पर click करें.

Step8: फिर register mobile number पर अये OTP को enter करे.

Step9: अब ‘Select transaction’ के option मे ‘Pin change’ पर click करें.

Step10: अब अपने पसंद का नया 4 digit Pin डाले फिर दोबारा डालकर confirm करे. Register mobile number पर message आयेगा के आपका Pin सफलता पूर्वक change होगया है. अब ये नया पिन हि आपका actual Pin है.

2. Net Banking से SBI ATM Pin Kaise Banaye?

Internet banking से ATM Pin Kaise change kare

Internet banking के दुअरा आप बिना ATM जाये घर बैठे SBI ATM Pin बनासकते है, चलिए देखते है एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं:

Step1: पहले SBI Net banking website मे login करे.

Step2: Menu मे आपको ‘E-services’ को ढूंडना है फिर ‘ATM Pin generation’ को selet करना है.

Step3: अब ‘Using Profile Password’ को selet करें.

Step4: अब अपने bank account को select करके ‘Submit’ पर click करे.

Step5: अब ‘SBI debit card’ को select करे और ‘confirm’ पर click करे.

Step6: अब ‘Atm pin generation’ का page खुलेगा, अब कोई भि 2 digit enter करने को पुचा जायेगा. इंटर करके ‘submit’ पर click करे.

Step7: अब दुसरे page मे 2 digit डाले जो पहले डाले थे और 2 digit डाले जो आपको message आयेगा, फिर ”Submit पर click करे. ये 4 digit number हि आपका SBI ATM Pin है.

Step8: अब Mobile पर message आयेगा के आपका ATM Pin सफलतापूर्वक बदलाजा चूका है.

Step9: SBI card activation करने के लिए SBI ATM पर पहला transaction करना होता है.

3. SMS से SBI ATM PIN Kaise Banaye?

‘Green Pin’ generate करने के लिए register mobile number से आसान message भेजना होता है.

1. सबसे पहले आपको 567676 पर ‘PIN ABCD EFGH’ भेजे. ‘ABCD’ कि जगह आपका debit card के आखिर के 4 digit number डालें और ‘EFGH’ कि जगह अपने bank account number के आखिर के 4 digit number डालें. ये bank account और debit card link होना चाहिए. 567676 number पर SMS करे ‘PIN ABCD EFGH’ अपने bank account के register mobile number से.

2. SMS भेजने के बाद उसी number पर OTP आयेगा. ये OTP दो दिन के लिए valid होता है, इस OTP का इस्तेमाल SBI ATM के पास जाकर debit card Pin बनासकते है.  

4. Customer care से SBI ATM PIN Kaise Banaye?

Customer Care से ATM Pin बनाने के लिए आपको register mobile number से SBI के customer care helpline पर call करे.

  1. सबसे पहले SBI customer care पर call करे 1800112211 / 18004253800 or 080-26599990.
  2. आपसे अब ‘Automated Voice’ बात करेगी आपको guide करेगी. बस आपको instruction follow करे ‘ATM और Prepaid card services’ के option को select करना है.
  3. आपको यहाँ debit card number डालना होता है दो बार.
  4. अब debit card से link bank account number डालना होता है दो बार.
  5. सारे detail सहीं डालने पर आपको SMS के ज़रिये Pin आयेगा OTP कि तरहा. ये Pin सिर्फ दो दिन के लिए हि valid होता है आपको SBI ATM जाकर असली Pin बनाना होता है.

ICICI ATM Machine से ATM PIN Kaise Banaye?

  1. नजदीकी ICICI ATM पर जाये और ‘Generate ATM Pin’ को select करे और ‘Generate OTP’ पर click करे.
  2. अपना register mobile number डाले और ‘Yes’ पर click करें.
  3. अब ‘Date of birth’ करे और ‘Yes’ पर click करे.
  4. अब ‘Already have on OTP’ को select करे और enter करें जो आपके register mobile number पर मिलेगा.
  5. अब अपने पसंद का कोई भि 4 digit number डालें और फिरसे डालें ‘confirm’ पर click करे.

Debit Card सावधानियां?

Debit card Pin बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखे:

  1. किसी भि random link पर click बिलकुल ना करे जो आपको debit card Pin बनाने के लिए click करने के लिए कहते है.
  2. Internet banking के password को strong बनाये और किसी को भि ना बताएं, Password मे अपना mobile number, birth date, आदि का इस्तेमाल मत करें.
  3. Debit card से shopping उन्ही site से करे जो सेफ है यानि जो site ‘HTTPS’ से शुरू होते है, गलत website पर अपने debit card से कोई भि चीज़ मत खरीदे.  
  4. अपने किसी भि bank के किसी भि card के Pin को किसी के साथ भि share नाकरे, Bank भि आपको Pin के लिए नहीं पूछता है.
  5. ATM मे debit card Pin enter करते समय ध्यान रखे के कोई Pin देखतो नहीं रहा.
  6. अपनी habit बनाले regular Pin change करने कि कम से महीने मे एक बार Pin change करें.
  7. जब भि ATM से पैसे निकाले तो अपना card लेना बिलकुल ना भूले.

People Also Ask

1. कितने समय मे मुझे Pin बदलते रहना चहिये?

ATM Pin कम से कम आपको हर महीने बदलना चाहिए, या फिर 3 से 6 महीनों मे तो बदलना हि चाहिए, Pin बदलने से security बढती है आप जितने कम समय मे अपना Pin बदलते है उतना secure आपका Pin होगा हर बाद Pin बदलकर अपना current Pin याद रखना भि ज़रूरी है.

2. क्या बिना Pin डालें पैसे निकाल सकते है?

नहीं, बिना ATM Pin के पैसे नहीं निकाल सकते है. बल्कि Debit card पिन कि वजह से गलत कामों और पैसे चोरी होने के chances कम होते है.

3. क्या bank से मिला पिन हि रखसकते है?

पिन जो आपको bank के दुअरा दिए जाते है वो safe और confidential रहते है लेकिन advice ये है के आप अपना खुदका Pin बनाएं कियोंकि आपका पिन किसी को पता नहीं होना चाहिए bank को भि नहीं.

4. मेरा पिन कैसे मिलेगा?

कुछ bank आपको card के साथ Pin भि envolope मे देते है, लेकिन कुछ bank जैसे SBI bank ‘Green Pin’ का इस्तेमाल करते है, जो register mobile number पर message के दुअरा दिया जाता है.

5. Green Pin kya hai?

ये SBI कि तरफ से paperless को बढावा है, कियोंकि Pin digitally भेजी जाती है इसलिए इसे green pin कहते है. पहले पिन को paper मे print करके address पर post के दुअरा भेजा जाता था, आज भि कुछ bank ऐसे हि भेजते है.

6. SBI Customer Care Number?

SBI का Customer care number है: 18001122 / 18004253800 or 080-26599990.

7. एटीएम का पिन बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

ATM Pin बनाने के लिए आपके पास new ATM card होना चाहिए उसके बाद आपको ATM Machine जाकर ऊपर दिए गये steps को follow करें. आसान steps को follow करके आप internet banking से भि Atm pin बना सकते है.

8. एटीएम पिन कहां लिखा होता है?

Banks आपको ATM card के साथ हि ATM Pin भेजेते है envelope मे. कुछ banks जैसे SBI आपको अपने register mobile number पर Pin भेजते है जब आप ATM machine मे अपना card insert करते है तो.

9. PNB Debit card pin reset कैसे करें?

इसके लिए आप internet banking का इस्तेमाल कर सकते है, website मे login करें और ‘Value Added Service’ मे जाये, ‘Card Related Service’ choose करें, अब ‘Reset debit card pin’ पर click करें. अब अपना card से link account number select करें और ‘continue’ पर click करे. फिर Card Number और expiry date enter करें आपको अपने register mobile number पर Green PIN भेज दिया जायेगा.

10. ATM Card चोरी होने पर क्या करें?

  1. जल्द से जल्द Bank मे report करे.
  2. Internet banking से card block करें.
  3. Bank account पर नज़र रखे.
  4. Bank से नया card के लिए apply करे.

11. किसी भि जानकरी के लिए अपने bank से संपर्क कैसे करें?

कुछ popular bank के customer care number है:

  • State Bank of India: 1800 425 3800 / 1800 11 2211
  • Union Bank of India: 1800 22 2244 / 1800 208 2244
  • ICICI Bank: 1860 120 7777 / 1800 200 3344
  • IDBI Bank: 1800 209 4324 / 1800 22 1070
  • Kotak Mahindra Bank: 1860 266 2666 / 1860 266 0811
  • HDFC Bank: 1800 266 4332 / 1800 22 4060
  • Punjab National Bank (PNB): 1800 180 2222 / 1800 103 2222
  • Canara Bank: 1800 425 0018 / 1800 103 0018
  • Axis Bank: 1860 419 5555 / 1860 500 5555
  • Bank of Baroda: 1800 258 4455 / 1800 102 4455.

Conclusion

जब आपको debit card मिलता है तो card को इस्तेमाल करने के लिए activate करने के लिए Pin बनाना हि होगा. ATM के दुअरा किये गये सारे transactions बिना Pin के पुरे नहीं होसकते, बार बार गलत पिन डालने से आपका card 24 घंटों के लिए block हो जाता है, अगर कोई card को चोरी करले तो भि बिना Pin के card को ATM मे इस्तेमाल नहीं करता.

हमने जाना के Atm pin kaise banaye, मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये, SBI ATM Pin kaise banaye, ICICI atm ka pin kaise banaye, ATM Machine के ज़रिये एटीएम पिन कैसे बनाएं, Net banking से एटीएम पिन कैसे बनाएं, SMS से एटीएम पिन कैसे बनाएं, SBI ka atm pin kaise banaye, SMS से SBI atm pin kaise banaye.

आशा है आपको इस सवाल ‘एटीएम पिन कैसे बनाएं’ का जवाब मिलगया होगा और ATM Pin kaise banaye से जुदा कोई सवाल होतो comment करें और article share करें ताके दूसरों को भि पता चले के एटीएम पिन कैसे बनाएं, हमारा ये Article ‘एटीएम पिन कैसे बनाएं’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

Scroll to Top