फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है और Google Pay, Paytm Limit

Online पैसे भेजना आसान तो हो गया है खास करके, Phonepe, Google Pay, Paytm जैसे apps कि वजह से, लेकिन क्या आपको पता है के इन apps के ज़रिये कितना पैसा भेजा जा सकता है, चलिए देखते है गूगल पे, पेटीएम और फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है.

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

PhonePe UPI transactions करने के लिए limit है 1 lakh, यानि आप एक दिन मे एक लाख से जियादा का amount transfer नहीं कर सकते है. ये आपके बैंक पर भि निर्भर है के आपका बैंक कौनसा है. UPI पर transactions के लिए limit NPCI ने लगायी है,

जो लोग रोज़ छोटे-मोटे payment करते है उनके लिए कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो लोग UPI के ज़रिये जियादा पैसे transfer करना चाहते है उन्हें दिक्कत होती है. चलिए अब देखते है Phonepe के अलावा Google Pay, Paytm और BHIM जैसी apps मे पैसे कितने भेज सकते है क्या लिमिट है जानते है. अब आपको पता चलगया होगा के फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है.

PhonePe मे एक दिन मे कितने पैसे भेज सकते है?

एक दिन मे PhonePe से कितने पैसे भेज सकते है? एक दिन मे आप PhonePe से 1 lakh का transaction कर सकते है इससे जियादा नहीं कर सकते. इसके अलावा एक दिन मे Phonepe से 20 transactions कर सकते है. यानि एक लाख से जियादा पैसे भेज नहीं सकते और 20 transactions से जियादा transactions कर नहीं सकते.

PhonePe मे transaction limit कैसे बढ़ाएं?

PhonePe Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai?

ये संभव नहीं है, ऊपर जो लिमिट बताई है उसे आप बदल नहीं सकते कियोंकि वो government कि तरफ से UPI limit बनायीं गयी है. कोई भि consumer UPI per day limit को बदल नहीं सकता. आप phonepe wallet मे limit set कर सकते है लेकिन government के तय किये गये limit को पार नहीं कर सकते है.

अगर आपको जियादा पैसे भेजना है तो आप को 24 घंटे इंतज़ार करना होगा फिर आप अगले दिन पैसे भेज सकते है.

Google Pay से कितना पैसा भेज सकते है?

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है? Google Pay मे पैसे transfer करने कि limit है 1 lakh रुपे per day, आप जियादा से जियादा 10 transactions कर सकते है और एक लाख पैसे भेज सकते है. अगर आपको जियादा पैसे भेजना है या जियादा transactions करना है तो आपको अगले दिन के लिए इंतज़ार करना होगा.

Paytm से कितना पैसा भेज सकते है?

Paytm से पैसे भेजने कि limit को डिटेल मे जाने, Paytm UPI कि मदद से आप जियादा से जियादा Rs 1,00,000 एक दिन मे भेज सकते है. Paytm UPI से कोई भि व्यक्ति Rs 20,000 भेज सकता है per hour. एक घंटे मे five transactions कर सकते है ये और एक दिन मे जियादा से जियादा 20 transactions कर सकते है. यानि एक घंटे पांच transactions और एक दिन मे जियादा से जियादा 20 transactions ये लिमिट है.

BHIM app से कितना पैसा भेज सकते?

BHIM app से भि आप जियादा से जियादा Rs 1,00,000 भेज सकते है एक दिन मे. ये limit BHIM से linked per bank account पर है, यानि एक bank account जो BHIM से link है उससे आप एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे नहीं भेज सकते है.

PhonePe, Paytm और Google Pay तीनों में से कौन बेहतर है?

PayTM और PhonePe app फिलहाल features मे आगे है, ख़ास करके Paytm. digital wallet, prepaid payment के अलावा insurance सर्विसेज, investments जैसे features PayTM और PhonePe ऑफर करते है. वहीँ पर Google Pay एक UPI App है, QR code payment, recharges और bills जैसे सर्विसेज ऑफर करता है लेकिन जल्द हि गूगल पे बहुत सारि चीज़े नयी लाने वाला है.

Google Pay डिजिटल payments पर focus करता है, PayTM फ्लाइट/ट्रेन ticket बुकिंग, recharges और split-bill जैसे फीचर मे आगे है, वहीँ पर PhonePe ने अपना focus को expand किया है billing और insurance जैसे चीजों मे भि.

अगर स्पीड कि बात करें तो तीनों apps का experiment किया गया जिसका रिजल्ट ये है के paytm इस दौड़ मे पहला PhonePe दूसरी नंबर पर और आखिर मे Google Pay, ये रिजल्ट आप निच विडियो मे देख सकते है.

PhonePe से पैसे भेजने के तरीके

PhonePe Kaise Chalu Kare aur Payment kaise kare

  1. Link किये हुए Bank Account से payment करसकते है.
  2. PhonePe Wallet के ज़रिये payment करसकते है.
  3. UPI Debit Card से payment करसकते है.

Kya Phonepe Safe hai?

Phonepe को 25 Crore Indian इस्तेमाल करते है digital payment के लिए, इसका इस्तेमाल बहुत ज़ियादा होता है कियोंकि दुसरे payment apps के मुकाबले इसका इस्तेमाल करना आसान है और ये बिलकुल safe भि है कियोंकि Authentication के लिए Phonepe मे हर transaction के लिए आपकी fingerprint, UPI PIN और password कि ज़रूरत होती है.

फोन पे से Recharge कैसे करें?

Step1: Phonepe app मे open करे और ‘Recharge and Bill Pay’ section मे जाएँ.

Step2: अब ‘Mobile Recharge’ पर click करें और जिस mobile number पर recharge करना चाहते है उसे enter करें.

Step3: अब Operator जैसे JIO या Airtel select करे और circle/state select करें, amount enter करें और available recharge plans देखकर select कर सकते है.

Step4: Recharge पर click करके payment option चुने और payment करें.

Recharge करने के बाद जिस number पर sms आयेगा, payment करने के बाद अगर recharge नाहो तो आप operator से contact करें ‘Operator Reference ID’ के साथ जो आपको SMS मे मिलेगी.

फोन पे से पेमेंट कैसे करें?

Step1: अपने mobile मे Phonepe app को open करे, आपकी main screen पे ‘send’ आप्शन होगा उसपर tap करें.

Step2: अब आपको VPA/UPI ID (Virtual Private address/Unified Payment Identification) enter करना होगा और फिर transaction amount को enter करें.

Step3: Bank account को चुने जिससे पैसे भेजना चाहते है, सारि जानकारी दोबारा देखे फिर send button पर tap करें.

Kya Phonepe से पैसे refund होते है?

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

हाँ होते है, अगर transactions fail हो चूका है लेकिन पैसे deduct हुए है तो phonepe दुअरा 24 घाटों मे पैसे account मे भेजे जाते है. Complaint करने कि ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर 2-3 दिन मे पैसे नहीं आये तो आप Phonepe support से contact करें या customer care पर call करें.

KYC और बिना KYC के PhonePe Transactions Limit?

ये सारे amount कि आखरी limit है, यानि इससे जियादा पैसे wallet मे रख नहीं सकते और shopping भि नहीं कर सकते, Per month limit अलग है और Per transaction कि limit अलग है,

बिना KYC के Limitation?

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
Per Month₹10,000₹25,000₹10,000
Per Transaction₹10,000₹5,000₹10,000

KYC करने के बाद Limitation?

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
Per Month₹1,00,000₹25,000₹1,00,000
Per Transaction₹1,00,000₹5,000₹10,000

फोन पे से money transfer कैसे करें?

Step1:  PhonePe app मे ‘Transfer Money’ section मे जाये और To Bank/UPI ID पर click करें.

Step2: आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसके bank details डालकर भि पैसे भेज सकते है और UPI ID, UPI number से भि पैसे भेज सकते है.  

Step3: अगर बैंक से भेजना है तो account number, account holder name, और IFSC code enter करना होगा. अगर UPI से से भेजते है तो UPI ID enter करना होगा और UPI PIN भि enter करना होगा.

Step4: अब आपको amount enter करके ‘send’ या ‘Pay’ पर click करके Payment कर सकते है.

People Also Ask

  1. 1. Phonepe से पैसे भेजने के लिए कितने Charges लगते हैं?

    अगर आप person 2 person पैसे भेज रहे है या merchant payment कररहे है तो आपको कोऊ भि charges नहीं लगेगा, तो फिर fee कब देनी पड़ती है? मान लीजिये आप किसी दूकान पर जाकर Phonepe wallet से QR code scan करके payment कररहे है तो अगर आपका transaction amount 2000 से जियादा होगा तो आपको 1.1 per cent interchange fee लगेगी.

  2. 2. PhonePe Customer Care Number?

    Phonepe customer support Call- 080-68727374 / 022-68727374.

3. क्या मैं फोनपे के जरिए Rs 50,000 भेज सकता हूं?

हाँ, PhonePe के ज़रिये आप एक दिन मे 50,000 भेज सकते है कियोंकि UPI limit तो एक दिन मे 1 lakh कि है.

4. अगर UPI limit पार हो जाए तो money transfer कैसे करें?

अगर एक दिन मे UPI कि limit cross करते है तो आप पैसे भेज नहीं सकते है, पैसे भेजने के लिए आपको दुसरे bank account अगर है तो उससे भेजना होगा या फिर अगले 24 घंटों के बाद पैसे भेज सकते है.

5. BHIM app से कितना पैसा भेज सकते है?

BHIM app को ‘NPCI’ दुअरा lauched किया गया था NPCI नेहि UPI system को भि बनाया था, जो UPI के हर app पर limit है same limit BHIM app पर भि लागु होती है यानि एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे BHIM app से नहीं भेज सकते है.

6. क्या मैं google pay के माध्यम से Rs 50,000 transfer कर सकता हूं?

बिलकुल, आप Google Pay के माध्यम से Rs 50,000 भेज सकते है कियोंकि जियादा से जियादा कोई भि google pay से एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे नहीं भेज सकता है.

7. Google Pay पर में एक बार में कितना पैसा transfer कर सकते हैं?

Google Pay से एक बार मे आप एक लाख भेज सकते है, इससे कम आप कितना भि अमाउंट भेज सकते है लेकिन जियादा से जियादा 10 transactions कर सकते है एक दिन मे

8. क्या मैं 10 lakh से ज्यादा Online transfer कर सकता हूं?

UPI के ज़रिये तो आप एक साथ 10 lakh online transfer नहीं कर सकते लेकिन 10 lakh online आप bank से bank को भेज सकते है ‘NEFT’ (National Electronic Funds Transfer) कि मदद से, ये भि एक online या offline पैसे transfer करने का तरीका है. जिसमे आप कम से कम Rs 1 और जियादा से जियादा जितने भि पैसे transfer कर सकते है, RBI ने NEFT पर कोई transaction limit नहीं लगायी है हा लेकिन कुछ banks अपने bank accounts के लिए restrictions लगायी है.

15 लाख transfer कैसे करें?

Online आप NEFT दुअरा bank से bank को पैसे भेज सकते है.

16. क्या मैं 1 Crore Online transfer कर सकता हूं?

NEFT कि तरह एक और method है जिसे RTGs कहते है इसके दुअरा आप Rs 1 crore भेज सकते है, लेकिन बड़े amount को transfer करने के लिए आपको bank branch जाना पद सकता है.

17. मैं फोनपे लेनदेन की report कैसे करूं?

सबसे पहले रास्ता है इस website https://support.phonepe.com  मे login करके report कर सकते है या फिर PhonePe customer support centre call कर सकते है 080-68727374.

Conclusion

अब आपको पता चल गया होगा के फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है, phone pe se kitna paisa bhej sakte hai, Online Phonepe से पैसे कैसे भेजे, आदि. आशा है हमारा ये article ‘फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है’ आपके काम आया होगा, कुछ पूछना या कहना होतो comment करे और share करे ताके दूसरों को भि पता चले के फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है.

ये भि पढ़े:

4.5/5 - (12 votes)

Leave a Comment