फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है और Google Pay, Paytm Limit

ऑनलाइन पैसे भेजना आसान हो गया है, खासकर PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स की वजह से, लेकिन क्या आपको पता है कि इन ऐप्स के जरिए कितना पैसा भेजा जा सकता है?

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है । PhonePe Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai

PhonePe UPI transactions करने के लिए एक सीमा है, जो 1 lakh है। यानि आप एक दिन में एक लाख से ज्यादा का राशि ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। यह आपके बैंक पर भी निर्भर करता है कि आपका बैंक कौनसा है। UPI पर transactions की सीमा NPCI द्वारा निर्धारित की गई है,

जो लोग रोज़ छोटे-मोटे payments करते हैं उनके लिए कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जो लोग UPI के ज़रिए ज्यादा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उन्हें दिक्कत होती है। चलिए अब देखते हैं कि PhonePe के अलावा Google Pay, Paytm और BHIM जैसी एप्लिकेशन्स में पैसे कितने भेजे जा सकते हैं और क्या लिमिटेशन्स हैं।

PhonePe मे एक दिन मे कितने पैसे भेज सकते है?

एक दिन में PhonePe से कितने पैसे भेज सकते हैं? एक दिन में आप PhonePe से 1 लाख का लेन-देन कर सकते हैं, इससे ज्यादा नहीं कर सकते। इसके अलावा, एक दिन में PhonePe से 20 लेन-देन कर सकते हैं। यानी एक लाख से ज्यादा पैसे भेजने नहीं सकते और 20 लेन-देन से ज्यादा लेन-देन करने नहीं सकते।

PhonePe मे transaction limit कैसे बढ़ाएं?

PhonePe Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai?

यह संभव नहीं है, ऊपर जो लिमिट बताई गई है, उसे आप बदल नहीं सकते क्योंकि वो सरकार द्वारा UPI लिमिट के रूप में निर्धारित की गई है। कोई भी उपभोक्ता UPI प्रति दिन की सीमा को बदल नहीं सकता। आप PhonePe वॉलेट में सीमा सेट कर सकते हैं, लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित सीमा को पार नहीं कर सकते हैं। अगर आपको ज्यादा पैसे भेजने हैं, तो आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा, फिर आप अगले दिन पैसे भेज सकते हैं।

Google Pay से कितना पैसा भेज सकते है?

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है? Google Pay में पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट 1 लाख रुपये प्रति दिन है, आप ज्यादा से ज्यादा 10 ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं और एक लाख पैसे भेज सकते हैं. अगर आपको ज्यादा पैसे भेजने हैं या ज्यादा ट्रांजैक्शन्स करने हैं तो आपको अगले दिन के लिए इंतजार करना होगा.

Paytm से कितना पैसा भेज सकते है?

Paytm से पैसे भेजने कि limit को डिटेल मे जाने, Paytm UPI कि मदद से आप जियादा से जियादा Rs 1,00,000 एक दिन मे भेज सकते है. Paytm UPI से कोई भि व्यक्ति Rs 20,000 भेज सकता है per hour. एक घंटे मे five transactions कर सकते है ये और एक दिन मे जियादा से जियादा 20 transactions कर सकते है. यानि एक घंटे पांच transactions और एक दिन मे जियादा से जियादा 20 transactions ये लिमिट है.

BHIM app से कितना पैसा भेज सकते?

BHIM ऐप से आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा ₹1,00,000 भेज सकते हैं। यह सीमा BHIM से लिंक हर बैंक खाते के लिए लागू होती है, अर्थात् एक ऐसे बैंक खाते से जो BHIM से लिंक होता है, आप एक दिन में एक लाख से अधिक पैसे नहीं भेज सकते हैं।

PhonePe, Paytm और Google Pay तीनों में से कौन बेहतर है?

PayTM और PhonePe ऐप फिलहाल फीचर्स में आगे हैं, ख़ासकर Paytm. डिजिटल वॉलेट, प्रीपेड पेमेंट के अलावा इंश्योरेंस सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट्स जैसे फीचर्स PayTM और PhonePe ऑफ़र करते हैं। वहीं पर Google Pay एक UPI ऐप है, QR कोड पेमेंट, रिचार्जेस और बिल्स जैसी सर्विसेज ऑफ़र करता है, लेकिन जल्द ही Google Pay बहुत सारी नई चीजें लाने वाला है।

Google Pay डिजिटल पेमेंट्स पर फ़ोकस करता है, जबकि PayTM फ्लाइट/ट्रेन टिकट बुकिंग, रिचार्जेस और स्प्लिट-बिल जैसे फीचर्स में आगे है, वहीं PhonePe ने अपने फ़ोकस को बिलिंग और इंश्योरेंस जैसे चीजों में भी बढ़ा दिया है।

अगर हम स्पीड की बात करें तो तीनों ऐप्स का प्रयोग किया गया जिसका रिजल्ट यह है कि Paytm इस दौड़ में पहले है, PhonePe दूसरे नंबर पर है, और आखिर में Google Pay है। ये रिजल्ट आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

PhonePe से पैसे भेजने के तरीके

PhonePe Kaise Chalu Kare aur Payment kaise kare

  1. लिंक किए हुए बैंक खाते से भुगतान कर सकते हैं।
  2. PhonePe वॉलेट के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं।
  3. UPI डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

Kya Phonepe Safe hai?

PhonePe को 25 करोड़ भारतीय लोग डिजिटल भुगतान के लिए उपयोग करते हैं, इसका उपयोग बहुत अधिक होता है क्योंकि अन्य भुगतान ऐप्स की तुलना में PhonePe का उपयोग करना आसान है और यह बिलकुल सुरक्षित भी है क्योंकि प्रमाणीकरण के लिए PhonePe में प्रत्येक लेन-देन के लिए आपकी फिंगरप्रिंट, UPI पिन और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

फोन पे से Recharge कैसे करें?

Step 1: PhonePe app में open करें और ‘Recharge and Bill Pay’ सेक्शन में जाएँ।

Step 2: अब ‘Mobile Recharge’ पर क्लिक करें और जिस मोबाइल नंबर पर रीचार्ज करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।

Step 3: अब ऑपरेटर जैसे JIO या Airtel का चयन करें और सर्कल/राज्य का चयन करें, राशि एंटर करें और उपलब्ध रीचार्ज प्लान देखकर चयन कर सकते हैं।

Step 4: रीचार्ज पर क्लिक करके भुगतान विकल्प चुनें और भुगतान करें।

रीचार्ज करने के बाद, जिस नंबर पर SMS आएगा, और भुगतान करने के बाद अगर रीचार्ज नहीं हुआ तो आप ऑपरेटर से संपर्क करें, जिसमें ‘Operator Reference ID’ शामिल होगी, जो आपको SMS में मिलेगी।

फोन पे से पेमेंट कैसे करें?

Step1: अपने मोबाइल मे फोनपे ऐप को ओपन करे, आपकी मेन स्क्रीन पे ‘सेंड’ आप्शन होगा उसपर टेप करें.

Step2: अब आपको VPA/UPI ID (Virtual Private address/Unified Payment Identification) इंटर करना होगा और फिर transaction अमाउंट को इंटर करें.

Step3: बैंक अकाउंट को चुने जिससे पैसे भेजना चाहते है, सारि जानकारी दोबारा देखे फिर सेंड बटन पर टप करें.

क्या फोनेपे से पैसे रिफंड होते है?

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

हाँ होते है, अगर ट्रांसकशन फैल हो चूका है लेकिन पैसे deduct हुए है तो फोनेपे दुअरा 24 घाटों मे पैसे अकाउंट मे भेजे जाते है. कंप्लेंट करने कि ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर 2-3 दिन मे पैसे नहीं आये तो आप Phonepe support से कांटेक्ट करें या कस्टमर केयर पर कॉल करें.

KYC और बिना KYC के फोनेपे Transactions लिमिट?

ये सारे अमाउंट कि आखरी लिमिट है, यानि इससे जियादा पैसे वॉलेट मे रख नहीं सकते और शौपिंग भि नहीं कर सकते, Per month limit अलग है और Per transaction कि लिमिट अलग है,

बिना KYC के लिमिटेशन?

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
Per Month₹10,000₹25,000₹10,000
Per Transaction₹10,000₹5,000₹10,000

KYC करने के बाद लिमिटेशन?

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
Per Month₹1,00,000₹25,000₹1,00,000
Per Transaction₹1,00,000₹5,000₹10,000

फोन पे से money transfer कैसे करें?

Step1:  फोनपे ऐप मे ‘ट्रान्सफर मनी’ सेक्शन मे जाये और To Bank/UPI ID पर क्लिक करें.

Step2: आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसके बैंक डिटेल्स डालकर भि पैसे भेज सकते है और UPI ID, UPI नंबर से भि पैसे भेज सकते है.  

Step3: अगर बैंक से भेजना है तो अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, और IFSC कोड इंटर करना होगा. अगर UPI से भेजते है तो UPI ID इंटर करना होगा और UPI PIN भि इंटर करना होगा.

Step4: अब आपको अमाउंट इंटर करके ‘सेंड’ या ‘पे’ पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. फोनपे से पैसे भेजने के लिए कितने Charges लगते हैं?

अगर आप person 2 person पैसे भेज रहे है या मर्चेंट पेमेंट कररहे है तो आपको कोऊ भि charges नहीं लगेगा, तो फिर फी कब देनी पड़ती है? मान लीजिये आप किसी दूकान पर जाकर फोनपे वॉलेट से QR कोड स्कैन करके पेमेंट कररहे है तो अगर आपका transaction अमाउंट 2000 से जियादा होगा तो आपको 1.1 per cent interchange fee लगेगी.

2. PhonePe Customer Care Number

फोनपे कस्टमर सपोर्ट कॉल- 080-68727374 / 022-68727374.

3. क्या मैं फोनपे के जरिए Rs 50,000 भेज सकता हूं?

हाँ, फोनपे के ज़रिये आप एक दिन मे 50,000 भेज सकते है कियोंकि UPI लिमिट तो एक दिन मे 1 लाख कि है.

4. अगर UPI लिमिट पार हो जाए तो मनी ट्रान्सफर कैसे करें?

अगर एक दिन मे UPI कि लिमिट क्रॉस करते है तो आप पैसे भेज नहीं सकते है, पैसे भेजने के लिए आपको दुसरे बैंक अकाउंट अगर है तो उससे भेजना होगा या फिर अगले 24 घंटों के बाद पैसे भेज सकते है.

5. BHIM app से कितना पैसा भेज सकते है?

BHIM app को ‘NPCI’ दुअरा लांच किया गया था NPCI नेहि UPI सिस्टम को भि बनाया था, जो UPI के हर app पर लिमिट है सेम लिमिट भीम ऐप BHIM app पर भि लागु होती है यानि एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे BHIM app से नहीं भेज सकते है.

6. क्या मैं google pay के माध्यम से Rs 50,000 ट्रान्सफर कर सकता हूं?

बिलकुल, आप Google Pay के माध्यम से Rs 50,000 भेज सकते है कियोंकि जियादा से जियादा कोई भि गूगल पे से एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे नहीं भेज सकता है.

7. Google Pay पर में एक बार में कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं?

गूगल पे से एक बार मे आप एक लाख भेज सकते है, इससे कम आप कितना भि अमाउंट भेज सकते है लेकिन जियादा से जियादा 10 transactions कर सकते है एक दिन मे.

8. क्या मैं 10 lakh से ज्यादा ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकता हूं?

UPI के ज़रिये तो आप एक साथ 10 lakh ऑनलाइन ट्रान्सफर नहीं कर सकते लेकिन 10 lakh ऑनलाइन आप बैंक से बैंक को भेज सकते है ‘NEFT’ (National Electronic Funds Transfer) कि मदद से, ये भि एक ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका है. जिसमे आप कम से कम 1 रुपे और जियादा से जियादा जितने भि पैसे transfer कर सकते है, RBI ने NEFT पर कोई transaction limit नहीं लगायी है हा लेकिन कुछ बैंकों ने अपने बैंक अकाउंट के लिए restrictions लगायी है.

15 लाख transfer कैसे करें?

Online आप NEFT दुअरा bank से bank को पैसे भेज सकते है.

16. क्या मैं 1 Crore ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकता हूं?

NEFT कि तरह एक और मेथड है जिसे RTGs कहते है इसके दुअरा आप Rs 1 crore भेज सकते है, लेकिन बड़े अमाउंट को ट्रान्सफर करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ सकता है.

17. मैं फोनपे लेनदेन की report कैसे करूं?

सबसे पहले रास्ता है इस वेबसाइट https://support.phonepe.com  मे लॉग इन करके रिपोर्ट कर सकते है या फिर फोनपे कस्टमर सपोर्ट सेंटर कॉल कर सकते है 080-68727374.

ये भि पढ़े:

Scroll to Top