Table of Content
- Paytm Account Kaise Banaye Guide?
- कंप्यूटर में पेटीएम?
- KYC?
- बैंक अकाउंट लिंक?
- यूपीआई पिन कैसे बनाएं?
- फायदें?
- पेटीएम वॉलेट एक्टिवेट?
आज हम जानेंगे के Paytm account kaise banaye, मोबाइल से पेटीएम कैसे बनाएं और कंप्यूटर मे पेटीएम कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप जानेंगे और पेटीएम के सर्विसेज क्या है, पेटीएम मे बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें, पेटीएम ऐप्प को इस्तेमाल करने के फायदें क्या है, पेटीएम वॉलेट को एक्टिवेट कैसे करे, आदि,
इनसारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल मे मिलजायेगा इसलिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़े, चलिए पहले देखते है पेटीएम क्या उसके बाद जानेंगे पेटीएम कैसे बनाएं.
Paytm kya hai?
पेटीएम एक इंडियन ऐप्प है जिससे हम पैसे एक दुसरे को भेज सकते है, रिचार्ज करसकते है, आदि जैसे बहुत सारे काम करसकते है जिनके बारेमे हम आगे बात करेंगे फिलहाल ये जाने के पेटीएम के फाउंडर और सीइओ (CEO) विजय शेखर शर्मा है,
इन्होने पेटीएम को 2010 मे शुरू किया था और पेटीएम का हेडकुँटर नॉएडा मे है, पेटीएम सबसे जियादा डीमोनीटीज़ेशन के वक़्त पोपुलर हुआ उस वक़्त उनका रोज़ का ट्रांसकशन कि बात करे 24 हज़ार करोड़ से जियादा का हुआ था,
700% प्रतिशत लोग बढ़ते है और पेटीएम वॉलेट कि ग्रोथ 1000% तक बढ़गयी, पेटीएम पहले एक वेबसाइट थी जिससे पैसे ट्रान्सफर करसकते थे लेकिन आज ये एक तरह का बैंक बन चूका है या केह सकते है के बैंक कि तरह काम करता है,
इसका हर काम डिजीटैली होता है और आज इसका ऐप्प भि है जो भारत कि 11 भाषाओँ मे अवेलेबल है, मोबाइल से पेटीएम कैसे बनाएं ये जानगये होंगे अब कंप्यूटर से पेटीएम कैसे बनाएं ये जाने. मोबाइल पर पेटीएम कैसे बनाएं इसके लिए हमने आसान भाषा मे स्टेप बताएं है, इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से मोबाइल पर पेटीएम अकाउंट बना सकते है.

Paytm account kaise banaye?
Step1: सबसे पहले पेटीएम ऐप्प को playstore से डाउनलोड करके install करले.
Step2: पेटीएम ऐप्प को ओपन करे और अपनी भाषा चुने, स्क्रीन पर ऊपर कि तरफ ‘Profile icon’ दिखेगा उसपर टेप करे.
Step3: अब आपको ‘Create new account’ आप्शन दिखेगा उसपर टेप करे.
Step4: अब अपना मोबाइल नंबर इंटर करे, ईमेल एड्रेस इंटर करे और ऐसा पासवर्ड इंटर करे जो मुश्किल हो और आपको याद भि रहे.
Step5: ये सारि इनफार्मेशन को डालने के बाद ओटीपी के लिए ‘क्रिएट न्यू अकाउंट’ पर टेप करे.
Step6: आपने जो मोबाइल नंबर इंटर किया था उसपर ओटीपी आयेगा, ओटीपी को सहीं से इंटर करने के बाद ‘Submit’ बटन पर टेप करे.
Step7: अब नया पेज ओपन होगा जिसमे आपकोपहला और आखिरी नाम इंटर करना है और अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ भि इंटर करना है.
Step8: इनफार्मेशन को डालने के बाद ‘Create account’ पर क्लिक करे. अब आपको पता चल गया होगा के पेटीएम ऐप्प पर Paytm account kaise banaye.

कंप्यूटर में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? (Paytm Website)
कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए पेटीएम कैसे बनाएं इसके लिए आसान भाषा मे आपके लिए सात स्टेप है, इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से कंप्यूटर मे पेटीएम अकाउंट बनासकते है.
Step1: सबसे पहले Paytm.com वेबसाइट पर जाये.
Step2: पेज पर जाने के बाद आपको टॉप-राईट कार्नर पर ‘लोग इन/साईंन अप’ (Log in/Sign Up) का आप्शन दिखेगा.
Step3: आपको साइन अप पर क्लिक करना है.
Step4: यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, ईमेल एड्रेस डालना है और पासवर्ड भि डालना है.
Step5: अब ‘Create your Paytm Wallet’ पर क्लिक करे.
Step6: मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डाले, पहला और आखरी नाम सहीं से डाले, इनफार्मेशन को इंटर करने के बाद ‘Create your paytm wallet’ पर क्लिक करे. इस तरहा paytm वेबसाइट से आप paytm अकाउंट बना सकते है.
Paytm me KYC kaise kare?

पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करना हि होगा कियोंकि ये RBI कि गाइडलाइन है,
अकाउंट बनने के बाद केयावसी कम्पलीट करने के लिए पेज ओपन होगा जिसमे आपको पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, NREGA जॉब कार्ड,
इन सारे डॉक्यूमेंट मेसे कोई भि एक आप्शन को चूस करके डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है इसके बाद सबमिट बटन पर टेप करे इसतरह आपको केवायसी कम्पलीट होता है.
Paytm se Bank Account kaise link kare?

Step1: पेटीएम ऐप्प ओपन करे अब आपको ऊपर तीन लाइन दिखेगे जिसे मेनू भि कहते है उसपर टेप करे.
Step2: टेप करने के बाद आपको स्क्रोल करके नीचे आना है, नीचे ‘योर अकाउंट’ का आप्शन आयेगा उसपर टेप करे.
Step3: योर अकाउंट पर टेप करने के बाद UPI आप्शन पर टेप करे फिर आपको ‘ऐड बैंक अकाउंट’ का आप्शन दिखेगा उसपर टेप करे.
Step4: यहाँ आपको बैंक नेम इंटर करके सर्च करना है और अपने बैंक के नाम पर टेप करना है.
Step5: पेटीएम आपके बैंक अकाउंट कि सारि इनफार्मेशन ऑटोमेटिकली फेत्च करलेगा, इसतरह से आप पेटीएम मे अपने बैंक को लिंक करसकते है और पेटीएम सर्विसेज का लाभ उठा सकते है.
Paytm App me UPI Pin kaise banaye?

Step1: यूपीआई पिन सेट करने के लिए सबसे पहले ऐप्प ओपन करे और ऊपर ‘प्रोफाइल आइकॉन’ पर टेप करे.
Step2: नीचे जाने पर ‘पेमेंट सेटिंग’ का आप्शन दिखेगा इसपर टेप करे.
Step3: अब ‘यूपीआई एंड लिंक्ड बैंक अकाउंट’ का आप्शन पर टेप करना है, इसपर टेप करने के बाद आपके बैंक अकाउंट दिखेंगे.
Step4: बैंक अकाउंट के साथ पिन सेट करने के लिए ‘पिन सेट’ बटन पर टेप करे.
Step5: अब आपको अपने एटीएम कार्ड से जुडी इनफार्मेशन डालनी होगी जैसे कार्ड नंबर और एक्सपेरी डेट.
Step6: आपके नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे इंटर करना है, अब आपको आखिरी काम करना है कोई भि चार डिजिट का नंबर रखना है जिसे आप याद रख सके.
Step7: चार डिजिट नंबर को दो बार इंटर करना है और ‘सबमिट’ के बटन पर टेप करना है, अब आपको यूपीआई पिन set हो चूका है अब कभी भि पेमेंट करने के लिए आपको ये चार डिजिट नंबर इंटर करना होता है.
Paytm ki Services?
पेटीएम कि मदद से हम बहुत सारे काम करसकते है, चलिए देखते है घर बैठे मोबाइल मे ओयटीएम से हम क्या क्या करसकते है,
- प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करसकते है.
- इलेक्ट्रिसिटी बिल और पोस्टपेड बिल कि पेमेंट करसकते है.
- DTH रिचार्ज और वाटर बिल पेमेंट करसकते है.
- ट्रांसकशन फैल होजये और अगर पैसे कट जाये तो 24 घंटो मे आपके पैसे अजयेंगे अगर नहीं आते तो आपको पेटीएम कस्टमर केयर से बात करनी होगी.
- ऑनलाइन शौपिंग करसकते है कियोंकि ये ई-कॉमर्स ऐप्प भि हि.
- मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करसकते है और पेट्रोल बिल कि पेमेंट करसकते है.
- पेटीएम कि मदद से घर बैठे स्टॉक मे इन्वेस्ट करसकते है.
- ब्रॉडबंद बिल और लैंडलाइन बिल कि पेमेंट करसकते है.
- गिफ्ट कार्ड रिचार्ज और इन्सुरांस बना सकते है.
- गैस बिल और मुनिसिपल टैक्सेज को पे करसकते है.
- पेटीएम कि मदद से डिजिटल गोल्ड भि खरीद सकते है.
- मूवी, फ्लाइट, ट्रेन, बस, आदि कि टिकेट ऑनलाइन बुक करसकते है.
पेटीएम के फायदें?
- कहीं भि बाहेर जाने पर आपको केश लेकर जाने कि ज़रूरत नहीं है कियोंकि पट्रोल पंप, मॉल, दूकान आदि सब मे पेटीएम से पे करसकते है,
- किसी भि बिल को पे करने के लिए या किसी का रिचार्ज करने के लिए भि बाहेर जाना नहीं पड़ता सब घर बैठे करसकते है,
- पेटीएम मे बैंक अकाउंट ओपन करके पैसे सेफली जमा करसकते है,
- घर बैठे शौपिंग करसकते है और ट्रांसपोर्टेशन के लिए ऑनलाइन टिकेतें भि बोक करसकते है,
Paytm Wallet ko Activate kaise kare?
पेटीएम वॉलेट को एक्टिवेट करना बहुत आसान है, इन स्टेप को फॉलो करे पेटीएम वॉलेट एक्टिवेशन के लिए,
- प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से पेटीएम ऐप्प डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे,
- यहाँ आपको ‘पेटीएम वॉलेट’ आप्शन ढूंडना है और टेप करना,
- वॉलेट एक्टिवेट करने के लिए पैन कार्डडिटेल्स, आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस कि इनफार्मेशन को इंटर करने से पेटीएम वॉलेट एक्टिवेट होजायेगा.
People Also Ask
1. एटीएम कार्ड के बिना पेमेंट कैसे करे?
बिना एटीएम कार्ड के पेमेंट करने के लिए आपको पेटीएम मे केवायसी (KYC) पूरी करनी होगी.
2. Paytm को बिना बैंक अकाउंट के कैसे इस्तेमाल करे?
अगर आपको बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम इस्तेमाल करना है तो आप पेटीएम केवायसी करने के बाद “पेटीएम सेविंग अकाउंट” खोलना होगा जो सिर्फ कुछ मिनट मे खुलता है इसमें digitally एटीएम कार्ड भि दिया जाता है.
3. पेटीएम पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
पेटीएम पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस होना चाहिए ऐसा कोई भि स्ट्रिक्ट रूल फिलहाल नहीं है.
4. पेटीएम वॉलेट को एक्टिव करने के लिए डॉक्यूमेंट कि लिस्ट?
इन मेसे किसी एक डॉक्यूमेंट कि ज़रूरत होती है,
वोटर आईडी
अधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
एनआरइजीए (NREGA) जॉब कार्ड.
5. पेटीएम अकाउंट कैसे खोले?
Paytm App को Play store से डाउनलोड करके इनस्टॉल करले, फिर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके sign up करे, इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड सेट करना होता है.
6. बिना मोबाइल नंबर के पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है, इसे सिक्यूरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आपको एक नंबर पर एक हि अकाउंट बनाना चाहिए.
7. पेटीएम मे रेगिस्टर कैसे करे?
पेटीएम मे रेगिस्टर करना आसान है, App डाउनलोड करें और दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे अकाउंट बनाने के लिए. अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड सेट करने कि ज़रूरत है.
8. पेटीएम मे बैंक अकाउंट कैसे करें?
पेटीएम मे बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए ऐप्प मे जाये और ‘Bank’ सेक्शन मे जाये फिर ‘Add Bank’ पर क्लिक करे, अब अपने बैंक के नाम को चुने और बैंक अकाउंट डिटेल डालें.
9. पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांसकशन कैसे करे?
पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांसकशन करने के लिए पेटीएम ऐप्प मे लोग-इन करें और ‘पे’ या ‘सेंड मनी’ के सेक्शन मे जाये, अब जिसको पैसे भेजना छाते है उनक अनुम्बेर या यूपीआई आईडी डाले, अमाउंट इंटर करके पेमेंट कन्फर्म करे.
10. पेटीएम App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
पेटीएम मे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए, ऐप्प मे log-in करें और ‘मोबाइल’ सेक्शन मे जाये यहाँ अपना नंबर डालें, अपने मोबाइल ऑपरेटर और प्लान को चुने फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
11. पेटीएम ऐप्प से bills कैसे भरे?
पेटीएम से bills भरने के लिए, पहले app मे log-in करें, फिर ‘bill payments’ सेक्शन मे जाये और कौनसा बिल भरना है सेलेक्ट करे, जैसे बिजली बिल, गैस बिल, वाटर, आदि. बिल से जुडी जानकारी डालें और पेमेंट के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
12. पेटीएम से बैंक अकाउंट मे पैसे कैसे भेजे?
अपने पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर करने एके लिए, ‘Paytm Wallet’ सेक्शन मे जाये ‘Send to Bank’ पर क्लिक करें, अपने अमाउंट इंटर करें जितना ट्रान्सफर करना चाहते है, और लिंक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें.
13. पेटीएम कस्टमर केयर से कांटेक्ट कैसे करें?
पेटीएम कस्टमर केयर से contact करने के लिए, ऐप्प मे जाये और ‘Help & Support’ सेक्शन मे जाये, किस टॉपिक पर प्रॉब्लम है सेलेक्ट करें और सरीन पर दिए गए instruction को फॉलो करें कस्टमर सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करने के लिए.
14. फैल हुए पेटीएम ट्रांसकशन को कैसे resolve करें?
Failed transaction issue को resolve करने के लिए, इंटरनेट कनेक्शन चेक करें, पेमेंट करने से पहले अपने वॉलेट या बैंक अकाउंट मे पैसे कितने है ये चेक करले, पेमेंट डिटेल को इंटर करने के बाद ‘Proceed’ करने से पहले डिटेल चेक करें, पेटीएम कस्टमर केयर से कांटेक्ट करें assist करने के लिए.
15. पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करे?
पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के लिए, पेटीएम के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करे फिर उनके इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे, लेकिन याद रहे के वॉलेट मे जितना बैलेंस है और ट्रांसकशन हिस्ट्री ख़तम होगी उसे वापस नहीं लाया जासकता.
16. पेटीएम app को सिक्योर कैसे रखे?
अपने पेटीएम ऐप्प को सिक्योर रखने के लिए स्ट्रोंग पासवर्ड रखे, किसी को भि लोग-इन कि जानकारी ना दें, unauthorized transactions को हमेशा चेक करते रहे और two-factor authentication चालू रखे.
17. पेटीएम ट्रांसकशन को cancel कैसे करे?
पेटीएम ट्रांसकशन तभि कैंसिल कि जासक्ति जब तक वो पेंडिंग हो, ‘ट्रांसकशन हिस्ट्री’ सेक्शन मे अगर कोई ट्रांसकशन पेंडिंग है तो उसे cancel करसकते है और ट्रांसकशन कम्पलीट होचुकी है तो कैंसिल नहीं होगी. इसके लिए जिसके पास पेमेंट गयी है उससे कांटेक्ट करे या पेटीएम कस्टमर केयर से कांटेक्ट करे.
पेटीएम मे मूवी टिकट्स कि बुकिंग कैसे करे?
पेटीएम से मूवी टिकेट बुक करने के लिए पहले ऐप्प मे लोग-इन करे, ‘मूवीज’ सेक्शन मे जाये, मूवी, थिएटर, टाइमिंग को सेलेक्ट करे फिर पेमेंट के लिए ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें. Movie टिकेट आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर आयेगी.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना Paytm account kaise banaye, मोबाइल मे पेटीएम कैसे बनाएं और कंप्यूटर मे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं और पेटीएम कि सर्विसेज क्या है, पेटीएम मे बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें, पेटीएम ऐप्प को इस्तेमाल करने के फायदें क्या है, पेटीएम वॉलेट को एक्टिवेट कैसे करे, आदि.
आशा है आपको इस सवाल Paytm account kaise banaye का जवाब मिलगया होगा और भि कुछ पूछना या कुछ कहना है तो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के Paytm kaise banaye, हमारा ये आर्टिकल ‘Paytm account kaise banaye’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े:
Wonderful site. Lots of helpful information here. I am sending
it to some friends and also sharing in delicious.
And naturally, thanks for your sweat!
एप्रीसिएशन के लिए धनयवाद, मुझे ख़ुशी है आपको हमारा ये आर्टिकल “पेटीएम कैसे बनाएं |(Paytm kaise banaye)” पसंद आया,
हम ऐसेहि जानकारी से भरा आर्टिकल लिखते रहेंगे,