अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक करने के बहुत सारे रास्ते है जैसे बैंक वेबसाइट मे लॉग-इन करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, किसी भि UPI ऐप के ज़रिये बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, बैंक ऐप के दुअरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है,
बैंक के दुअरा दिए गये मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है या मिस कॉल करके या फिर मेसेज करके भि बैंक बैलेंस देख सकते है. इसके अलावा ऑफलाइन भि बैंक बैलेंस चसक कर सकते है ATM, पासबुक और डेबिट कार्ड कि मदद से.
इन सारे रास्तों के ज़रिये कैसे बैंक बैलेंस चेक करते है इस आर्टिकल में जानें.
All मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें?
1. HDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर का नंबर
एचडीएफसी बैंक मे भि आप SMS बैंकिंग और Toll-free नंबर के ज़रिये बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और Mini Statements देख सकते है.
मोबाइल नंबर पर call करके एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें:
- HDFC बैलेंस चेक नंबर: Call 1800-270-3333
- मिनी स्टेटमेंट : Call 1800-270-3355
- Cheque Book: Call 1800-270-3366
- Account Statement: Call 1800-270-3377
मोबाइल से SMS करके एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें:
- HDFC बैलेंस चेक नंबर: 5676712 नंबर पर ‘BAL’ SMS करें.
- मिनी स्टेटमेंट: 5676712 नंबर पर ‘TXN’ SMS करे.
- Cheque Status Enquiry: 5676712 नंबर पर ‘6-digit cheque number’ SMS करें.
2. एसबीआई में मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक?
SBI के नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें: 09223766666, इस नंबर पर कॉल करें या ‘BAL’ SMS करें. इस फैसिलिटी को पाने के लिए ‘SBI Quick’ ऐप को इनस्टॉल करे.
एसबीआई मे Missed call या Message करके बैंक अबलांस देखने के लिए सबसे पहले ‘SBI Quick’ ऐप डाउनलोड करना होगा. एसबीआई कि तरफ से ये एक फ्री सर्विस है जिससे बैलेंस देख सकते है और अकाउंट कि मिनि स्टेटमेंट देखसकते है.
एसबीआई Quick App डाउनलोड करने के बाद बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन्टरनेट कि भि ज़रूरत नहीं है कियोंकि सारा काम SMS और missed call से हो जाता है.
ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर करना होता है उसके बाद आप उस नंबर पर call या SMS करेंगे तो आप बैंक बैलेंस देख सकते है और मिनि स्टेटमेंट भि देखस अकते है.
3. कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर?
- कोटक बैंक बैलेंस चेक नंबर: Call करें 1800 274 0110
- मिनी स्टेटमेंट: SMS करें 9971056767 or 5676788
- कस्टमर केयर: 1860 266 2666.
4. ICICI बैंक बैलेंस चेक नंबर
- ICICI बैंक बैलेंस चेक नंबर: 9594612612
- ICICI Bank Last 3 transactions: 9594613613
- ICICI SMS Number: 9215676766 or 5676766 पर SMS करे ‘IBAl’.
5. Axis Bank मे बैंक बैलेंस चेक करना है
- Axis बैंक बैलेंस चेक नंबर: call करें 1800-419-5858
- हिंदी मे Mini statement: Call करें 1800-419-6868
- अकाउंट बैलेंस: Call करें 1800-419-5959
- मिनी स्टेटमेंट: Call करें 1800-419-6969.
6. पंजाब नेशनल का बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
- पंजाब नेशनल बैलेंस चेक करने: Call 1800-180-2223
- SMS करें 0120-2303090.
7. इंडियन बैंक मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक कैसे करें?
- इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर: 8108781085 or 9289592895
- बैंक बैलेंस: SMS करें 94443-94443 or 56677.
8. बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर?
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर: Call करें 8468001111.
- Mini Statement: Call करें 8468001122.
- Toll-Free Number: 18005700.
9. IndusInd बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर?
- IndusInd बैंक बैलेंस चेक नंबर: SMS करें 9212299955
- Bank Balance: Call करें 18002741000
- Mini Statement: ‘MINI’ SMS करें 9221199955.
10. Bandhan बैंक बैलेंस चेक नंबर?
बंधन बैंक से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर ‘9223011000’ पर ‘BAL (Account number)’ SMS करें,
उधारण: ‘BAL 1012*********1612’.
मिनि स्टेटमेंट देखने के लिए ‘MINI (Account number)’ SMS करें,
उधारण: MINI 1012*********1612. बैंकिंग सर्विसेज के लिए इस नंबर 9223008666 पर मिस्ड कॉल करें.
11. एस बैंक का मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेककरें?
- मोबाइल नंबर बैंक बैलेंस चेक: 09223920000
- Mini statement: 09223921111.
सारे बैंकों के बैंक बैलेंस चेक के मिस्ड कॉल सर्विसेज नंबर्स?
Bank Names | Missed Call Service Numbers |
---|---|
अंदरा बैंक | 09223011300 |
अल्लाहाबाद बैंक | 09224150150 |
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र | 09222281818 |
बैंक ऑफ़ इंडिया | 09015135135 |
कानारा बैंक | 09015483483, 09015734734, 09015613613 |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया | 09555244442, 09555144441 |
कारपोरेशन बैंक | 09268892688, 0929792897 |
देना बैंक | 09289365677, 09278656677 |
इंडियन बैंक | 09289592895 |
इंडियन ओवरसीज बैंक | 08424022122 09210622122 |
IDBI बैंक | 1800-843-1122, 1800-843-1133 |
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स | 08067205757, 08067205767, 09915622622 |
पंजाब एंड सिंद बैंक | 07039035156 |
सिंडिकेट बैंक | 09210332255 |
UCO बैंक | 1800-274-0123 |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया | 09223008486 |
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया | 09223173933, 09015431345 |
विजया बैंक | 1800-103-5525, 1800-212-8540 09243210480 |
धनलक्ष्मी बैंक | 08067747700 08067747711 |
कर्नाटक बैंक | 1800-425-1445, 1800-425-1446 |
करुर वयस्य बैंक | 09266292666, 09266292665 |
फ़ेडरल बैंक | 08431900900 |
साउथ इंडियन बैंक | 09223008488 |
सरस्वत बैंक | 09223040000, 09223501111 |
RBL बैंक | 1800-419-0610 |
DCB बैंक | 07506660011, 07506660022 |
कैथोलिक सिरियन बैंक | 08828800900 |
सिटीबैंक | 09880752484 or 52484 |
Deutsche बैंक | 1800-123-6601 |
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक | 09987123123. |
बैंक बैलेंस चेक करने के दुसरे रास्ते । Different Methods to check Bank balance in Hindi
नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें । Net Banking se Bank Balance Check Kare
इन steps को फॉलो करके आप नेट बैंकिंग के ज़रिये बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और स्टेटमेंट भि निकाल सकते है:
स्टेप1: अपने बैंक के official नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जायें और लॉग-इन करें.
स्टे2: अगर आप पहलि बार वेबसाइट पर जाते है तो आपको रजिस्टर करना होगा अपने बैंक कि जानकारी डालकर, username, password बनाना होगा.
स्टेप3: रजिस्टर करने के बाद, नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो होजायेगा, अब लॉग-इन करें और फिर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है. बैंक बैलेंस के अलावा मिनि स्टेटमेंट देख सकते है, पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, बिल भर सकते है, रिचार्ज कर सकते है, डेबिट कार्ड मंगवा सकते है, चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है, दुकानों कि पेमेंट कर सकते है, आदि सर्विसेज का लाभ उठा सकते है.
नेट बैंकिंग के लिए बैंकों कि ऑफिसियल वेबसाइट:
बैंक नाम | नेट बैंकिंग के लिए वेबसाइट |
---|---|
State Bank of India | https://retail.onlinesbi.sbi/retail/login.htm |
ICICI Bank | https://www.icicibank.com/personal-banking/insta-banking/internet-banking |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/ |
Axis Bank | https://www.axisbank.com/ |
Bank of Baroda | https://www.bankofbaroda.in/ |
Kotak Mahindra Bank | https://netbanking.kotak.com/ |
Punjab National Bank | https://netpnb.com/ |
Canara Bank | https://canarabank.com/ |
IndusInd Bank | https://www.indusind.com/ |
Union Bank of India | https://www.unionbankofindia.co.in/ |
Yes Bank | https://www.yesbank.in/ |
Indian Bank | https://www.netbanking.indianbank.in/ |
Federal Bank | https://www.fednetbank.com/ |
Bandhan Bank | https://bandhanbank.com/ |
Central Bank of India | https://www.centralbankofindia.co.in/ |
Indian Overseas Bank | https://www.iobnet.co.in/ |
IDBI Bank | https://www.idbibank.in/ |
South Indian Bank | https://www.southindianbank.com/ |
Oriental Bank | https://orientalbank.com/ |
IDFC First Bank | https://www.idfcfirstbank.com/ |
बैंक Apps से बैंक बैलेंस चेक करे । Check Bank Balance from Bank Apps in Hindi
जिस तरह से हम बैंकों कि वेबसाइट पर जाकर बैंक बैलेंस चेक करते है उसी तरह बैंकों के एप्प से भि बैंक बैलेंस देख सकते है और दुसरि सर्विसेज का भि इस्तेमाल कर सकते है.
बैंक नाम | बैंक apps |
---|---|
State Bank of India | Yono Lite SBI |
ICICI Bank | iMobile Pay by ICICI Bank |
HDFC Bank | HDFC Bank MobileBanking |
Axis Bank | Axis Bank Mobile Banking |
Punjab National Bank | PNB ONE |
Bank of India | BOI Mobile |
Kotak Mahindra Bank | Kotak-811, UPI, Payments |
Bank of Baroda | Bob World |
Canara Bank | CANDI – Mobile Banking App |
IDBI Bank | IDBI Bank Go Mobile+ |
पेमेंट Apps से बैंक बैलेंस चसक करें । Check Bank Balance from Payment Apps in Hindi
इंडिया मे बेस्ट पेमेंट apps है जैसे फोनेपे, गूगल पे, पेटीएम, आदि. इन apps मे आपको रजिस्टर करना होगा और अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा, इसके बाद आप इन apps से बैंक बैलेंस असानि से देख सकते है और किसी को भि कहीं से भि पैसे भेजसकते है.
WhatsApp से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें । Check Bank Balance from WhatsApp in Hindi
अब आप बैंक बैलेंस अपने WhatsApp पर भि देख सकते है, बस आपको निचे दिए गये अपने बैंक के WhatsApp नंबर को फोन में add करना होगा फिर आपको ‘Hi’ मेसेज भेजना होगा, इसके बाद आपको ‘one time registration’ कैसे करें बताया जायेगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप WhatsApp नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
Bank Names | Bank WhatsApp Numbers |
---|---|
SBI | 9022690226 |
Union Bank of India | 9666606060 |
ICICI Bank | 8640086400 |
HDFC Bank | 7070022222 |
Yes Bank | 829-120-1200 |
Federal Bank | 8095500077 |
Kotak Mahindra Bank | 02266006022 |
Punjab National Bank | 9264092640 |
IndusInd Bank | 2244066666 |
ATM से बैंक बैलेंस कैसे देखें । Check Bank Balance from ATM in Hindi
ATM जाकर भि आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते है, बस आप अपना डेबिट कार्ड लेकर ATM जाएं और steps को फॉलो करें:
- ATM मशीन मे बैंक बैलेंस देखने के लिए ATM में कार्ड डालें.
- अपना 4 डिजिट PIN इंटर करें.
- फिर ‘Balance Enquiry Option’ को सेलेक्ट करें अब आपको अपना बैंक बैलेंस दिख जायेगा.
हालहि मे RBI ने ATM कार्ड से Free transactions पर अब limit लगायी है, एक महिने मे लिमिट से जियादा फ्री transactions नहीं कर सकते, अगर करेंगे तो उस महिने के लिमिट के ऊपर किये गये हर transaction पर फीस देनि होगी. अगर आप ATM से सिर्फ बैंक बैलेंस भि चेक करते है तो भि वो transactions मे हि गिना जाता है.
इसलिए ये advice है के आप ATM cards को पैसे निकालने और दुसरे services के लिए इस्तेमाल करें. बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन methods का इस्तेमाल करें जैसे, नेट बैंकिंग, मोबाइल Apps, बैंक apps, मिस्ड कॉल नंबर, SMS Numbers, Whatsapp आदि.
SBI बैंक बैलेंस चेक करने के तरीकें । SBI Bank Balance Check in Hindi
SBI bank आपको बहुत सारे रास्ते देता है बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और दुसरे सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए, चलिए देखते है SBI मे अलग अलग तरीकों से बैंक बैलेंस कैसे चेक करते है:
1. SBI बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
- SBI account मे bank balance check करने के लिए missed call करें इस नंबर पर, i.e. 9223766666, या इसी नंबर पे SMS करें ‘BAL’.
- मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए मिस्ड कॉल करें इस नंबर पर i.e. 9223866666, या इसी नंबर पर SMS करें ‘MSTMT’.
2. SBI ATM से बैंक बैलेंस चेक करें
- State Bank of India के ATM पर जायें और Debit या ATM card insert करें.
- अब 4 digit ATM Pin enter करें.
- अब ‘Balance Enquiry Option’ select करे.
पिछले 10 transactions को देखने के लिए ‘Mini statement’ option को select करे, आप printed receipt मिल जाएगी.
3. SBI नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें
SBI account holder net banking का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस देख सकते है और दुसरे services को इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको SBI Net banking कि official website पर जाएँ और login करें, अब आपको बैंक बैलेंस, mini statement, bill payments, recharges, money transfer भि कर सकते है. अगर अपने हालही मे SBI account बनाया है आपको Net banking activate करना होगा अपने ATM या debit card से.
4. पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करें
अगर आपके पास SBI Passbook है तो आप बैंक जाकर उसे update करके bank balance देख सकते है साथ मे सारे transactions भि देख सकते है. अगर Passbook नहीं है तो bank जाकर request कर सकते है.
5. SBI मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें
SBI bank अपने customers के लिए बहुत सारे apps provide करता है जैसे, SBI YONO, SBI Anywhere, SBI Online, SBI Anywhere Saral. SBI Yono मे कोई SBI saving account holder bank balance check कर सकते है.
Axis बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके । Check Axis Bank Balance in Hindi
Axis Bank account holders बैंक बैलेंस को बहुत सारे methods से देख सकते है चलिए द्केहते है वो कौनसे methods है जिनसे Axis bank account bank balance check कर सकते है.
1. Axis बैंक बैलेंस चेक करें
- Axis bank account balance check करने के लिए 18004195959 पर missed call करें और Hindi के लिए 18004195858 पर missed call करें.
- Mini statement देखने के लिए 18004196969 पर missed call करें और Hindi के लिए 18004196868 पर missed call करें.
SMS banking के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर होना चाहिए, अपने मोबाइल नंबर को SMS बैंकिंग फैसिलिटी से रजिस्टर करने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच जाने कि ज़रूरत पड़ती है.
2. Axis इन्टरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक
जब आप Axis bank मे अकाउंट खोलते है तभि नेट बैंकिंग के लिए भि रजिस्टर कर सकते है. आपको बस Axis bank के ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना है और ‘User ID’ और ‘Password’ इंटर करके लॉग-इन करें और बैंक बैलेंसचेक करें. इसके अलावा नेट बैंकिंग से बहुत सारे services को इस्तेमाल कर सकते है.
3. Axis बैंक Apps से बैंक बैलेंस चेक
Axis बैंक के बहुत सारे मोबाइल बैंकिंग apps है जिनका इस्तेमाल customers मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज के लिए इस्तेमाल कर सकते है. Apps है जैसे Axis Mobile, BHIM Axis Pay, Axis OK, Axis Merchant App और Axis Netsecure. Axis Mobile app का इस्तेमाल कर सकते है बैंक बैलेंस देखने के लिए.
4. Axis बैंक पासबुक से बैंक बैलेंस चेक
जब कोई Axis bank मे अकाउंट खोलता है तो अकाउंट होल्डर को Passbook दी जाती है, इस passbook मे bank account कि details होती है और transactions कि details भि होती है, Passbook को आप bank branch मे update कराकर आप bank balance देख सकते है और debit और credit कि सारि जानकारी भि प्राप्त कर सकते है.
5. Axis बैंक ATM से बैंक बैलेंस चेक करें
- सबसे पहले Axis ATM पर जायें और Debit card insert करें.
- अब 4 digit ATM Pin enter करें.
- अब ‘Balance Enquiry Option’ को select करें.
- अब आपको ATM पर account balance दिखाई देगा.
HDFC बैंक बैलेंस चेक करने के तरीकें । Check HDFC Bank Balance in Hindi
1. HDFC मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस करें चेक
- HDFC Bank Balance check करने के लिए इस number 18002703333 / 022-61606161 पर Missed Call करें.
- Mini statement देखने के लिए इस number 18002703355 पर call करें.
- Balance check करने के लिए 5676712 number पर ‘BAL’ SMS करें.
- मिनी स्टेटमेंट के लिए 5676712 नंबर पर ‘TXN’ SMS करें.
SMS Banking के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में मे रजिस्टर होना चाहिए. SMS Banking के लिए रजिस्टर करने के लिए आप SMS भेज सकते है या नेट बैंकिंग के दुअरा भि SMS banking के लिए रजिस्टर कर सकते है.
2. HDFC नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें
HDFC नेट बैंकिंग फैसिलिटी को कोई भि HDFC बैंक अकाउंट होल्डर रजिस्टर कर सकता है, लॉग इन करने के लिए ‘customer ID’ और Pin कि ज़रूरत होती है. HDFC नेट बैंकिंग मे लॉग-इन करने के बाद ‘Account Summary’ मे जायें, यहाँ आपको बैंक बैलेंस दिखेगा, इसके अलावा आप नेट बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रान्सफर, पेमेंट, रिचार्ज, आदि. जैसे काम कर सकते है.
3. HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप से बैंक बैलेंस चेक करें
मोबाइल बैंकिंग के सारि सर्विसेज ‘HDFC Bank MobileBanking’ App मे अवेलेबल है. इस App मे कोई भि HDFC बैंक होल्डर रजिस्टर कर सकता है, बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए. इस App मे आप बैंक बैलेंस enquiry के अलावा, अकाउंट स्टेटमेंट, मनी ट्रान्सफर, सेविंग अकाउंट ओपन, आदि जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते है.
4. HDFC बैंक पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करें
जब आप HDFC बैंक अकाउंट खोलते है तो आपको पासबुक मिलती है. आप नजदीकी hdfc बैंक ब्रांच जाकर पासबुक को update करके अपना करंट बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और पासबुक के ज़रिये पिछले transactions कि जानकारी भि देख सकते है.
5. HDFC बैंक ATM से बैंक बैलेंस चेक
आपके पास बैंक अकाउंट है तो atm card भि होगा नहीं है तो request कर सकते है. आप HDFC ATM या दुसरे bank ATM मे जाकर अपने ATM card कि मदद से bank account balance check कर सकते है, ATM से bank balance देखने के लिए इन steps को follow करें:
- सबसे पहले ATM मे अपना debit card insert करें.
- अब 4 digit ATM Pin enter करें.
- अब ‘Balance Enquiry Option’ select करें.
- अब आपको ATM आपका bank balance दिखाए गा और receipt भि देगा. अगर आपको Mini statement देखना है तो भि आप ATM से देख सकते है या receipt print करवा सकते है.
PNB बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके । Check PNB Bank Balance In Hindi
1. PNB मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस करें चेक
- PNB अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इन numbers पर मिस्ड कॉल कर सकते है: i.e. 18001802222, 18001802223 or 01202303090. मिस्ड कॉल करने एक लिए आपका मोबाइल नंबर PNB अकाउंट मे रजिस्टर होना चाहिए.
- बैलेंस चेक करने के लिए 5607040 पर ‘BAL’ ‘Account Number’ SMS करें. SMS करने के लिए भि मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना चहिये.
2. PNB नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट holders नेट बैंकिंग के ज़रिये भि बैंक बैलेंस चेक कर सकते है. आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा फिर लॉग-इन करें. लॉग-इन करने के लिए ‘User ID’ और पासवर्ड कि ज़रूरत है.
लॉग-इन करने के बाद ‘Account Summary’ select करें आपको आपका करंट बैंक बैलेंस दिखेगा. इसके अलावा आप नेट बैंकिंग दुअरा बहुत सारे सर्विसेज को इस्तेमाल मे ला सकते है जैसे मनी ट्रान्सफर, मिनी स्टेटमेंट, पेमेंट, आदि.
3. PNB मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक दुअरा कुछ हि apps है जिनसे आप मोबाइल बैंकिंग के सारे सर्विसेज का उपयोग कर सकते है. Apps जैसे PNB One, PNB mPassbook, BHIM PNB, PNB Merchant Pay, आदि.
‘PNB One’ एक ऐसा हि App है जिससे आप अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है और ऑनलाइन transactions भि कर सकते है. इस app को आप प्ले स्टोर या apple store से डाउनलोड कर सकते है.
4. PNB पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करें
कोई भि जब पंजाब नेशनल बैंक मे अकाउंट खोलता है तो अकाउंट होल्डर को पासबुक दी जाती है, पासबुक को बैंक ब्रांच मे जाकर आप अपडेट कर सकते है और करंट बैंक बैलेंस देख सकते है और पिछले क्रेडिट और डेबिट कि जानकारी भि देख सकते है.
5. PNB ATM से बैंक बैलेंस चेक करें
जिनके पास ATM card है वह ATM Machine जाकर भि account balance check कर सकते है. बस आपको नजदीकी ATM जाना है और निच दिए गये steps को follow करना है:
- सबसे पहले ATM मे अपना Debit card insert करें.
- अब 4 digit Pin enter करे.
- अब ‘Balance Enquiry Option’ select करें.
- आपको current bank balance दिखाई देगा.
मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के फायदें?
- Mobile से bank balance हम कहीं से भि और कभी भि कर सकते है, इस पर कोई भि geographical restrictions नहीं है, हम पूरी दुनियां मे कहीं से भि अपने bank balance को check कर सकते है.
- Bank Balance check करने के लिए Bank branch जाकर verify करने कि ज़रूरत नहीं इससे आपका time बचता है.
- ज़यादातर banks missed call और SMS facility देरहे है bank balance check करने के लिए इसमें आपको इंटरनेट कि भि ज़रूरत नहीं पड़ती.
- इस Facility को वो लोग हि इस्तेमाल कर सकते है जिनका mobile number bank से link हो, यानि आपके सिवा कोई और आपका bank balance नहीं देख सकता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
घर बैठे अपना बैंक बैलेंस कैसे पता करें?
1. घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने के ये कुछ methods है:
2. Net Banking के ज़रिये घर बैठे bank balance check कर सकते है.
3. अपने bank के apps के दुअरा login करके bank balance देख सकते है.
4. Payments Apps को install करके, bank account add करके bank balance देख सकते है.
5. SMS करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
6. Missed Call करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
7. Bank के WhatsApp मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक कर सकते है.
क्या कोई मेरा बैंक बैलेंस जान सकता है?
जब तक बैंक रजिस्टर नंबर आपके पास होगा तब तक कोई भि आपका बैंक बैलेंस नहीं देख सकता है.
मेरे मोबाइल नंबर से कितने बैंक खाते जुड़े हुए हैं कैसे चेक करें?
आपके मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट लिंक ये चेक करने के लिए इन methods का इस्तेमाल करे:
1. बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड कि ज़रूरत होती है, इसलिए आपके Name और नंबर से कितने बैंक अकाउंट लिंक है ये आप UIDAI website पर जाकर, ‘check Aadhaar/Bank Linking Status’ पर click करके Aadhaar card कि जानकरी डालकर चेक कर सकते है.
2. आप कोई भि UPI पेमेंट ऐप को इनस्टॉल कर सकते है जैसे फोनपे, गूगल पे, BHIM, Paytm आदि.
3. अपने मोबाइल से कितने बैंक अकाउंट लिंक है जानने के लिए आप अपने बैंक ब्रांच जा कर पता लगा सकते है, आधार कार्ड और पैन कार्ड कि ज़रूरत लेगी वो चेक करने के लिए.
मैं अपना अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और SMS बैंकिंग के ज़रिये ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
बैंक ऑफ इंडिया का नंबर क्या है?
1. बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया का नंबर है 09015135135 और 09266135135, इसपर मिस्ड कॉल करके आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
2. या +919810558585 इस बैंक ऑफ़ इंडिया के नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेजे कुछ इस प्रकार “BAL XXXX” XXXX की जगह आपको 4 डिजिट SMS पासवर्ड डालना होगा, ये SMS पासवर्ड आपको नेट बैंकिंग मोबाइल ऐप से हासिल कर सकते है.
खाता नंबर से बैलेंस चेक करें?
खाता नंबर से बैलेंस चेक करने के लिए आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा, या SMS बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है, बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर या लॉग-इन करके बैलेंस चेक कर सकते, सिर्फ खता नंबर ही नहीं रजिस्टर नंबर की भी ज़रूरत है.
एसबीआई बैलेंस चेक नंबर क्या है?
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर है 09223488888.
एसबीआई टोल फ्री नंबर बैलेंस चेक?
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर है 09223766666, 1800 1234, 1800 2100.
बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर क्या है?
बैंक ऑफ़ इंडिया के बैलेंस चेक नंबर है 919810558585, इस नंबर पर ‘BAL AAAA’ SMS करें AAAA की जगह 4 डिजिट SMS पासवर्ड लिखें.
इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर है 8108781085, इसपर मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस देख सकते है.
एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है?
09223766666 ये एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी नंबर है.
बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉल नंबर क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉल नंबर है 8468001111.
Bank Balance kaise check karen?
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बहुत सारे तरीके होते है जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, whatsapp बैंकिंग, आदि. इन सब को डिटेल में इस आर्टिकल मे ऊपर बताया गया है.
निष्कर्ष
तो ये थे बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके मोबाइल नंबर से. इस आर्टिकल को share करें ताके दूसरों को भि पता चले के मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करते है.
Note: बैंक के दुआर दिए गये numbers बदलते रहते है इसलिए हमारे दिए गये नंबर्स काम ना करे तो ऑफिसियल बैंक वेबसाइट से नंबर हासिल करे या हमें कमेंट करे.