एटीएम कार्ड क्या है और डेबिट और क्रेडिट में क्या अंतर है, डेबिट और क्रेडिट के फायदे और नुक्सान क्या हैं, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए सावधानियाँ, आदि। चलिए देखते हैं क्रेडिट और डेबिट का मतलब हिंदी में।
क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है?
क्रेडिट यानी जमा करना और डेबिट यानी निकालना, बैंक और कस्टमर के लिए क्रेडिट और डेबिट का मतलब अलग है, कस्टमर्स के लिए जब अकाउंट में पैसे आते हैं तो क्रेडिट कहलाता है और जब पैसे निकालते हैं तो डेबिट कहलाता है।
उदाहरण: “Dear Customer, INR 1,000.00 credited to your A/c No xx2023 on 24/05/2024 through UPI.”
कुछ इस तरह का संदेश आता है, अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे आते हैं तो यानी क्रेडिट का मतलब है आपके बैंक में पैसे जमा होना और डेबिट का मतलब है आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाना।
आसान भाषा में कहें तो, अगर आपके संदेश में रकम बताई गई है और ‘क्रेडिटेड’ या ‘क्रेडिट’ लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट में पैसे किसी ने भेजे हैं, बैंक अकाउंट में उतने पैसे आए हैं।
अगर आपके बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन के संदेश में रकम के साथ ‘डेबिट’ या ‘डेबिटेड’ लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि आपके अकाउंट से पैसे किसी और के पास चले गए हैं, आपके अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं।
डेबिट और क्रेडिट में क्या अंतर है?
![क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है? 7 डेबिट और क्रेडिट में क्या अंतर है । Difference between credit card and debit card in hindi](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2023/09/डेबिट-और-क्रेडिट-में-क्या-अंतर-है-।-Difference-between-credit-card-and-debit-card-in-hindi-1024x538.webp)
क्रेडिट कार्ड | डेबिट कार्ड |
---|---|
पैसे बैंक से उधार लिए जाते है। | पैसे आपके बैंक अकाउंट से जाते है अगर शौपिंग करते है या पैसे निकालते खर्च करते है। |
रिवॉर्ड, ट्रेवल पॉइंट और डिस्काउंट मिलता है। | आपके ऊपर कोई क़र्ज़ नहीं होता है और इंटरेस्ट देनी की ज़रूरत नहीं होगी। |
जितने पैसे खर्च किये जायेंगे उतने अमाउंट पर इंटरेस्ट देना होगा और लेट होने पर फीस भि देनि होति है। | फीस बहुत कम या नहीं देनी पड़ती। |
जियादा खर्चा करने पर जियादा कर्जा होता है। | जो भी खर्चा होता है वो आपको देना होता है आपको डेबिट कार्ड से क़र्ज़ नहीं मिलता। |
आपका क्रेडिट स्कोर बनता है। | कोई कर्जा नहीं होता कियोंके पैसा आपके होते है। |
एटीएम कार्ड क्या है?
एटीएम यानी ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’. एटीएम कार्ड यानी ऐसा कार्ड जो PIN पर निर्भर करता है, जिसे एटीएम मशीन पर अलग-अलग सेवाएं का उपयोग करने के लिए किया जाता है। एटीएम कार्ड का उपयोग किसी भी चीज़ को खरीदने, किसी को पैसे भेजने, एटीएम से पैसे निकालने, आदि कार्यों के लिए किया जाता है।
एटीएम कार्ड को सिर्फ एटीएम मशीन में ही नहीं बल्कि ऑनलाइन बहुत सारे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और ऑथेंटिकेशन के लिए, ऑनलाइन कार्ड से पेमेंट करने के लिए, आदि।
डेबिट कार्ड क्या है?
डेबिट कार्ड को बैंक के द्वारा दिया जाता है अगर आपके पास सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट है, बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए या पैसे भेजने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होता है, जो पैसे डेबिट होते हैं वे आपके पैसे होते हैं जो आपके सेविंग या करंट अकाउंट से निकाले जाते हैं।
इसका इस्तेमाल करके कोई भी आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकता है और किसी भी बिल को ऑनलाइन भर सकता है, कोई भी दुकान पर डेबिट कार्ड को स्वाइप करके भुगतान कर सकता है। डेबिट कार्ड को आवेदन करने के लिए आपके पास कोई भी बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहा जाता है।
हिंदी में क्रेडिट और डेबिट का मतलब
![क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है? 8 Credit and Debit Meaning in Hindi](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2023/09/Credit-and-Debit-Meaning-in-Hindi-1024x538.webp)
बैंक अकाउंट में पैसे डेबिटेड का मतलब है पैसे बैंक अकाउंट से कट जाना, इसी तरह क्रेडिटेड का मतलब है बैंक अकाउंट में पैसे जमा होना। डेबिटेड की जगह कभी-कभी ट्रान्सफर और विथ्द्रव जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल होता है।
जैसे “RS.1000 transferred from A/C ….4786 to: UPI/0987654321”. इस तरह का संदेश आता है ट्रान्सफर के जगह डेबिटेड और विथ्द्रव जैसे शब्दों का भी उपयोग होता है। इन तीनों शब्दों का मतलब एक है कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे काटे गए हैं।
क्रेडिट का मतलब हिंदी मे होता है?
जब कोई अपने बैंक में पैसे डालता है, तो उसे क्रेडिट करना या जमा करना कहते है। चाहे पैसे कोई और आपके अकाउंट में जमा करे या आप खुद अपने अकाउंट में पैसे जमा करे, अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा होते हैं, तो उसे बैंक में पैसे क्रेडिट होना कहते है।
डेबिट क्या होता है?
![क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है? 9 डेबिट क्या होता है । Debited Meaning in Bank in hindi](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2023/09/डेबिट-क्या-होता-है-।-Debited-Meaning-in-Bank-in-hindi-1024x538.webp)
बैंक में डेबिटेड का मतलब होता है जमा किए हुए पैसों का निकाला जाना। जब भी कोई आपके बैंक से पैसे निकालता है या आप अपने बैंक से दूसरों को पैसे भेजते हैं, तो वे पैसे डेबिट होना कहलाते हैं। बैंक अकाउंट में जमा हुए पैसों को निकालने पर डेबिट का मैसेज आता है। डेबिट का सिंपल मतलब है बैंक अकाउंट से पैसे काटना।
डेबिट कार्ड के फायदे
● कर्ज से बचाना है – क्रेडिट कार्ड की जगह डेबिट कार्ड उपयोग करना सही है, क्योंकि डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप किसी चीज़ पर खर्च नहीं करेंगे जिसकी कीमत ज्यादा हो और जिसकी आपको आवश्यकता नहीं है।
● पैसे निकालना आसान होता है – डेबिट कार्ड का सही से उपयोग करके आप आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और इसके साथ ही आप खुदरा स्टोर में जाकर कुछ भी खरीद सकते हैं।
● आपकी खर्च कोंट्रोल में रहती है – क्रेडिट कार्ड की तरह हर महीने सही समय पर पैसे चुकाने की चिंता नहीं होती, इंटरेस्ट देना होगा उसकी चिंता नहीं होती, डेबिट कार्ड से खर्च पर नियंत्रण बना रहता है।
क्रेडिट कार्ड क्या है?
क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी डेबिट कार्ड की तरह होती है, लेकिन इसमें आपके पैसे नहीं खर्च होते, बल्कि आपको लोन के रूप में बैंक पैसे देता है। आपको हर महीने इसे समय पर और इंटरेस्ट के साथ वापस करना होता है। क्रेडिट कार्ड को इसलिए बनाया गया है क्योंकि यदि किसी को छोटी रकम बैंक से उधार लेना हो, तो उसे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है।
लोन लेने के लिए हर बार दस्तावेज़ देना या बैंक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती, इसलिए क्रेडिट कार्ड होता है। क्रेडिट कार्ड से पैसों का इस्तेमाल करने पर आपको उस पर इंटरेस्ट भी देना होता है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी होती है, और यह लिमिट बैंक व्यक्ति के पैसे वापस करने की क्षमता को देखकर तय करता है। क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे काम करता है, यह जानने के बाद अब क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के नुकसान को भी जानें।
क्रेडिट कार्ड के नुक्सान?
![क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है? 10 Cons of Credit Card- Banking मे क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है जानें](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2023/03/Cons-of-Credit-Card-Banking-मे-क्रेडिट-और-डेबिट-का-मतलब-क्या-होता-है-जानें-1-1024x538.webp)
1. मिनिमम डुए ट्रैप
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान है मिनिमम डुए ट्रैप यानि ऐसा अमाउंट जो क्रेडिट कार्ड होल्डर को भरना होता है। यह अमाउंट बिल स्टेटमेंट पर दिखाया जाता है, और कम से कम इस अमाउंट को भरना होगा क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी को बरकरार रखने के लिए। अगर वक़्त से पहले इस अमाउंट को पे नहीं किया जाता, तो इसपर लेट फीस लगती है।
2. हाई इंटरेस्ट रेट
अगर समय से पहले पेमेंट नहीं की जाती, तो इंटरेस्ट देना होता है। क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट बहुत ज्यादा होते हैं, और इसका एवरेज इंटरेस्ट रेट 3% प्रति महीने है, जो कि 36% प्रति साल होता है।
3. हिडन चार्जेस
क्रेडिट कार्ड मैनेज करना या इस्तेमाल करना बाहर से लगता है कि आसान है, लेकिन क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे हिडन चार्जेज होते हैं, क्रेडिट कार्ड पर बहुत सारे टैक्सेज और फीस लगती हैं, जैसे लेट पेमेंट फीस, रेनेवल फीस, जॉइनिंग फीस, प्रोसेसिंग फीस, आदि। कार्ड पेमेंट मिस करने पर पेनल्टी लगती है और हर बार पेमेंट लेट करने पर क्रेडिट लिमिट भी लगती है, और इसका असर सीधे आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
4. क्रेडिट कार्ड फ्रॉड
फ्रॉड होना कॉमन नहीं है लेकिन हो सकता है, ये आपके साथ हो। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद अपने स्टेटमेंट को चेक करते रहें। अगर आपको ऐसा लगे कि आपने कुछ भी नहीं खरीदा फिर भी पैसे जा रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी फ्रॉड के पास हो और वह इस्तेमाल कर रहा हो। ऐसा होने पर सबसे पहले बैंक जाएं, फ्रॉड साबित होने पर आपसे पैसे नहीं लिए जाएंगे।
5. हद से जियादा इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड का ओवर यूस (overuse) करना आसान है, क्रेडिट कार्ड की वजह से आप कभी इतना ज्यादा खर्चा करते हैं जिससे आप बाद में पछताते हैं, बिना ज़रूरत के ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए ज्यादा खर्चा करते हैं। इतना कर्जा हो जाता है कि उसे वापस करना मुश्किल हो जाता है, जिससे आप डिप्रेस्ड हो सकते हैं।
ये थे क्रेडिट कार्ड के नुकसान। क्रेडिट को कस्टमर के फायदों के लिए नहीं बल्कि बैंक के फायदों के लिए बनाया गया है, इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से जितना हो सके उतना बचें।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सावधानियां
![क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है? 11 क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सावधानियां](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2023/09/क्रेडिट-और-डेबिट-कार्ड-की-सावधानियां-1024x538.webp)
● कभी भी अपने किसी भी बैंक कार्ड पिन गलती से भी किसी को ना बताएं और बैंक आपसे कभी भी मैसेज करके या कॉल करके आपके कार्ड के बारे में नहीं पूछता है।
● अपने कार्ड की सारी जानकारी ज़रूरी होती है, इसलिए कार्ड नंबर हो या एक्सपायरी डेट किसी को ना बताएं और दुकानों में अपनी नज़रें अपने कार्ड पर से ना हटाएं।
● कभी भी ऑनलाइन अपने किसी भी कार्ड को स्टोर ना करें, अगर आपकी लॉग इन जानकारी हैकर को मिल गई तो आपके कार्ड की जानकारी भी उसके पास आ जाएगी और कभी कंपनी का पूरा डेटा चोरी हो सकता है, इसलिए ऑनलाइन कार्ड स्टोर मत करें।
● ऑनलाइन किसी भी ऐसी वेबसाइट पर न जाएं जिसपर HTTP है, हमेशा ऐसी वेबसाइट पर जाएं जो HTTPS है जैसे हमारी वेबसाइट पर है और तभी पेमेंट करने के बारे में सोचें।
● जब भी आप कोई चीज़ खरीदते हैं अपने कार्ड से, तो ट्रांजैक्शंस होने के बाद रिसीप्ट ज़रूर लें।
● किसी भी धुर के ATM पर जहाँ चौकीदार नहीं है, बहुत सुनसान जगह हो तो कोशिश करें कि उसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि अक्सर हैकर कार्ड क्लोन बनाने के लिए इस तरह के एटीएम लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
● महीने में एक बार या जब आपको टाइम मिले तब आपको एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए, इस तरह आपके साथ फ्रॉड होने के चांसेस कम हो जाते हैं। इन सावधानियों का ख़याल रखेंगे तो आप ऑनलाइन पेमेंट करते समय स्पैम और फ्रॉड से बच सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ट्रान्सफर और विथ्द्रव का मतलब?
कभी-कभी आपके बैंक खाते से पैसे निकलने पर ‘डेबिटेड’ की जगह ‘ट्रान्सफर’ और ‘विथ्द्रव’ का इस्तेमाल भी होता है, लेकिन इन सभी का मतलब एक ही है – आपके बैंक खाते से पैसे गए हैं।
एटीएम और डेबिट कार्ड मे अंतर क्या है?
डेबिट कार्ड के जरिए आप अपने सेविंग या करंट अकाउंट से पैसे निकालकर खर्च करते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप बैंक से एक तरह के ऋण के रूप में करते हैं और फिर समय पर उसे वापस करते हैं।
बैंकिंग में क्रेडिट का मतलब?
बैंक में ‘क्रेडिट’ का मतलब होता है पैसे जमा होना; अगर आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट देखते हैं या बैंक से राशि ट्रांसफर होने पर मेसेज प्राप्त करते हैं, तो उसमें जब आपके खाते में ‘क्रेडिट’ है, तो उसका मतलब है कि पैसे जमा हो गए हैं।
डेबिट और क्रेडिट मीनिंग इन हिंदी?
हिंदी में ‘डेबिट’ का मतलब होता है ‘निकालना’, और ‘क्रेडिट’ का मतलब है ‘जमा करना’। बैंक में पैसे आने पर ‘क्रेडिटेड’ कहा जाता है, और पैसे निकाले जाने पर या ट्रांसफर किए जाने पर ‘डेबिटेड’ कहा जाता है।
डेबिट क्या होता है?
डेबिट का मतलब है हिंदी मे पैसों का निकालना होता है, डेबिटेड का मतलब है आपके अकाउंट से पैसे निकाले जाना।
डेबिट कार्ड क्या होता है?
बैंक अकाउंट बनाने के बाद आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए, इन्टरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए या ऑनलाइन किसी को पैसे भेजने के लिए डेबिट कार्ड की ज़रूरत पड़ती है, डेबिट कार्ड बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डेबिट कार्ड को आप अपने बैंक में फॉर्म भरके हासिल कर सकते है।
डेबिट क्रेडिट मीनिंग इन हिंदी?
डेबिट का मतलब है अकाउंट से पैसों का निकालना और क्रेडिट का मतलब है अकाउंट मे पैसो का जमा करना।
क्रेडिट का मतलब?
अगर आपके बैंक अकाउंट मे पैसे आते है तो इसे क्रेडिट कहते है, अगर कोई आपको पैसे भेजता है या आप अपने बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करते है तो उसे क्रेडिटेड कहते है।
एटीएम और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?
एटीएम और डेबिट कार्ड मे कोई अंतर नहीं है पहले एटीएम मशीन मे इस्तेमाल किये जाने वाले कार्ड यानि डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड कहते थे और अब डेबिट कार्ड कहते है जिससे पैसे निकाले और डाले जाते है।
क्रेडिट और डेबिट का मेसेज कब अता है?
डेबिट यानि पैसे कटना, ये मेसेज तब अता है जब आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाते है, क्रेडिट का मतलब है जमा करना, ये मेसेज तब अता जब आपके बैंक अकाउंट मे पैसे आते है। अब आपको पता चलगया होगा के क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है और मेसेज कब अता है।
क्या मे क्रेडिट कार्ड से पैसे withdraw करसकता हूँ?
हाँ, बिलकुल क्रेडिट कार्ड से पैसे विथ्द्रव किये जासकते है लेकिन ये पता करें के बैंक ये फैसिलिटी देता है या नहीं।
क्रेडिट का मतलब क्या होता है बैंक में?
बैंक में क्रेडिट का मतलब होता है आपके पास पैसे जमा हुए है, बैंक से अगर आपको क्रेडिटेड का मेसेज अता है तो आपके बैंक में पैसे जमा हुए है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर?
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में सबसे बड़ा अंतर ये है के हम क्रेडिट कार्ड से जितना भि खर्चा करते है वो सब एक लोन होता है यानि आपको इसे चुकाना होगा समय से पहले और साथ में इंटरेस्ट भि देना होगा। डेबिट कार्ड से जो भि खर्चा होता है तो आपके बैंक अकाउंट से होता है आपके बैंक में अमाउंट होगा तो आप उसे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।