बैंक स्टेटमेंट निकालने के 7 बेस्ट तरीके?

बैंक स्टेटमेंट क्या है?

बैंक स्टेटमेंट एक डॉक्यूमेंट है जिसको अकाउंट स्टेटमेंट भी कहते है। बैंक स्टेटमेंट में बैंक अकाउंट के लेनदेन होते हैं जो अक्सर एक महीने के होते हैं या पिछले 10-20 लेनदेन होते हैं।

स्टेटमेंट में डिपॉजिट, क्रेडिट, चार्जेज और विथड्रॉल की जानकारी होती है। अकाउंट होल्डर अपने बैंक स्टेटमेंट को हर महीने चेक करते हैं ताकि वे अपने एक्सपेंसेज और स्पेंडिंग को ट्रैक कर सकें और फ्रॉड चार्जेज से बचा जा सके।

मिनी स्टेटमेंट क्या है?

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट से ही मिनी स्टेटमेंट आता है, जिसमें कम ट्रांजैक्शंस होते हैं, 5-10 ट्रांजैक्शंस की लिस्ट को हम मिनी स्टेटमेंट कहते हैं। मिनी स्टेटमेंट को आप बैंक नंबर पर मिस्ड कॉल करके या एसएम्एस करके देख सकते हैं या फिर बैंक ऐप से भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए कुछ मेथड है जैसे:

नेट बैंकिंग: बैंक कि ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

● बैंक ऐप: बैंक ऐप के ज़रिये बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

● एसएम्एस बैंकिंग: बैंक के दिए गये एसएमएस नंबर पर मेसेज करके बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

WhatsApp बैंकिंग: बैंक के व्हाट्सएप नंबर से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले बेस्ट तरीके

Bank Statement Kaise Nikale 7 Aasaan Tarike बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

बैंक स्टेटमेंट निकालने के बहुत सारे तरीके है उनके बारेमे डिटेल मे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

1. नेट बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट निकाले।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉग-इन करें।

स्टेप 2: लॉग-इन करने के बाद ‘अकाउंट स्टेटमेंट’, ‘डाउनलोड’ या ‘ई-डॉक्यूमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्टेटमेंट पेज में डेट और मंथ सेलेक्ट करें। आपको जितने समय के ट्रांजैक्शंस देखना है उस समय को इंटर करें।

स्टेप 4: अब आपको ‘व्यू’, ‘प्रिंट’ और ‘डाउनलोड’ ऑप्शन दिखेगा, आपको क्या चाहिए उसे सेलेक्ट करें और ‘गो’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपको आपका बैंक स्टेटमेंट दिखायी देगा।

2. बैंक Apps से स्टेटमेंट निकालें।

Bank NameApp Name
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियायोनो एसबीआई / योनो लाइट एसबीआई
कोटक महिंद्रा बैंकKotak-811
आईसीआईसीआई बैंकiMobile Pay by ICICI Bank
एचडीएफसी बैंकHDFC Bank MobileBanking
आईडीबीआई बैंकIDBI Bank Go Mobile+
एक्सिस बैंकAxis Bank Mobile Banking
कानारा बैंकCANDI – Mobile Banking App
पंजाब नेशनल बैंकPNB ONE
बैंक ऑफ़ इंडियाBOI Mobile
बैंक ऑफ़ बरोडाBb World

3. पेमेंट ऐप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Bank Statement Kaise Nikale

बैंक ऐप के अलावा आप पेमेंट ऐप का उपयोग करके अपने ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप पेमेंट करने के लिए या दूसरे सर्विसेज के लिए सिर्फ फोनपे इस्तेमाल करते हैं, तो आप फोनपे से कितनेट्रांजैक्शंस किए गए है और कब किए यह सारी जानकारी आपके फोनपे ऐप में देख सकते हैं।

इसी तरह से आप फोनपे की जगह किसी और पेमेंट ऐप का उपयोग करते हैं, जैसे गूगल पे, पेटीएम आदि, इनमे भी ट्रांजैक्शंस हिस्ट्री देख सकते हैं।

इन एप्स पर जो ट्रांजैक्शन होते हैं उन्हीं का डाटा इन एप्स के जरिए देख सकते हैं लेकिन अगर किसी और मेथड से पैसे भेजे जाते हैं तो आपको सीधे नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करके बैंक स्टेटमेंट देखना चाहिए।

4. बैंक नंबर पर एसएम्एस या कॉल करके स्टेटमेंट निकालें।

हर बैंक अपने कस्टमर्स के लिए एसएम्एस या मिस्ड कॉल नंबर देते हैं ताकि अकाउंट होल्डर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएम्एस या मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, आदि को देख सके। चलिए देखते हैं टॉप बैंक्स में एसएम्एस or मिस्ड कॉल के ज़रिये अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के नंबर क्या है:

बैंक नामएसएम्एस और कॉल नंबर्स
एचडीएफसी बैंककॉल- 1800-270-3355 1800-270-3377.
एसएम्एस – 5676712 पर ‘’TXN’ एसएम्एस करें।
एसबीआई बैंककॉल- 9223866666
एसएम्एस – 9223866666 पर ‘MSTMT’ एसएम्एस करें।
आईसीआईसीआई बैंककॉल- 9594613613
एसएम्एस – 9215676766 or 5676766
IndusInd बैंक’एसएम्एस – 9221199955
पंजाब नेशनल बैंककॉल- 1800-180-2223
एसएम्एस – 01202303090
कोटक महिंद्रा बैंककॉल- 9971056767
एसएम्एस – 5676788
बंधन बैंककॉल- 9223008666
एसएम्एस – 9223011000
एस बैंककॉल- 09223921111
एक्सिस बैंककॉल- 1800-419-6868,
1800-419-6969.
Andhra बैंककॉल- 09223011300
बैंक ऑफ़ बरोदाकॉल- 8468001122,
18005700.
Indian बैंककॉल- 9289592895,
8108781085
अल्लाहाबाद बैंककॉल- 09224150150
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रकॉल- 09222281818
कानारा बैंककॉल- 09015483483,
09015734734,
09015613613.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया09555244442,
09555144441.
कारपोरेशन बैंक09268892688,
09297922897.
देना बैंक09289365677,
09278656677
इंडियन बैंक09289592895
इंडियन ओवरसीज बैंक08424022122,
09210622122
IDBI बैंक1800-843-1122,
1800-843-1133.
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्08067205757,
08067205767,
09915622622.
पंजाब एंड सिंद बैंक07039035156
सिंडिकेट बैंक09210332255
UCO बैंक1800-274-0123
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया09223008486
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया09223173933,
09015431345.
विजया बैंक1800-103-5525,
1800-212-8540,
09243210480.
धनलक्ष्मी बैंक08067747700,
08067747711.
कर्नाटक बैंक1800-425-1445,
1800-425-1446.
करुर वयस्य बैंक09266292666,
09266292665.
फ़ेडरल बैंक08431900900.
सारस्वत बैंक09223040000,
09223501111
RBL बैंक1800-419-0610
DCB बैंक07506660011,
07506660022.
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक09987123123.
कैथोलिक सीरियन बैंक08828800900.
सिटीबैंक09880752484
Deutsche बैंक1800-123-6601

इन नंबर्स पर बताएं गये इंस्ट्रक्शन के मुताबिक एसएम्एस या मिस्ड कॉल करने पर आप अपने बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है।

5. व्हाट्सएप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आजकल लोग ‘WhatsApp Banking’ का इस्तेमाल करती हैं। इसमें बैंक अकाउंट होल्डर्स को बैंक के व्हाट्सएप नंबर पर मेसेज करके बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आसानी से देख सकते है। इसके लिए आपको बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ करना होगा। पोपुलर बैंकों के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर्स हैं:

Bank NameWhatsApp
एसबीआई9022690226
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया9666606060
आईसीआईसीआई बैंक8640086400
एचदीऍफ़सी बैंक7070022222
एस बैंक829-120-1200
फ़ेडरल बैंक8095500077
कोटक महिंद्रा बैंक02266006022
पंजाब नेशनल बैंक9264092640
IndusInd बैंक2244066666

ऑफलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

1. एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकाले?

एटीएम से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए इन स्टेप को फॉलो एटीएम करे:

स्टेप1: सबसे पहले नजदीकी एटीएम पर जाएँ और अपना डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।

स्टेप2: अब 4-डिजिट पिन इंटर करें।

स्टेप3: अपनी भाषा चुने और “Mini Statement” आप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप4: इसके बाद आपको एटीएम आपकी मिनी स्टेटमेंट दिखाए गा और आप उसे प्रिंट करके भि रिसीप्ट निकाल सकते है।

2. पासबुक से बैंक स्टेटमेंट देखें।

आप अपने पासबुक को बैंक स्टेटमेंट कि तरहा इस्तेमाल कर सकते है कियोंकि पासबुक मे बैंक स्टेटमेंट फिजिकल फॉर्म मे होती है। पासबुक से बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए आपको पहले पासबुक लेकर बैंक ब्रांच जाना होगा फिर अपने पासबुक को अपडेट करना होगा, पासबुक अपडेट होने के बाद आप पासबुक मे सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते है डेट, अमाउंट, क्रेडिट और डेबिट ट्रान्सफर के साथ।

3. बैंक ब्रांच जाकर स्टेटमेंट निकालें।

ऑफलाइन एटीएम और पासबुक के अलावा आप बैंक ब्रांच जाकर भि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है, बस आपको बैंक ब्रांच जाकर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा।

SBI Bank Statement Kaise Nikale?

एसबीआई बैंक से स्टेटमेंट निकालने के बहुत सारे रास्ते है उन सब को जानें:

1. नेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

स्टेप1: सबसे पहले एसबीआई कि ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट ‘Onlinesbi.sbi’ पर जाएँ और लॉग इन करें।

अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर जाते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अपने बैंक कि जानकारी डालकर, लॉग-इन करने के लिए ‘यूजरनेम’ और ‘पासवर्ड’ कि ज़रूरत होती है, उसके बाद बैंक के रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे इंटर करके आप लॉग-इन कर सकते है।

Bank Statement Kaise Nikale Account Statement

स्टेप2: लॉग इन करने के बाद आप ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।

ऊपर कि इमेज मे जैसे बताया गया है के आप ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ आप्शन पर करें।

Bank Statement Kaise Nikale Account Statement Print

स्टेप3: अब आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए समय तय करे, यानि आप 1 महीने, 6 महीने या 1 साल का बैंक स्टेटमेंट देखना चाहते है डेट इंटर करे, इसके बाद आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है और बैंक स्टेटमेंट PDF डाउनलोड भी कर सकते है।

2. एसएम्एस नंबर से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर ‘9223866666’ पर मिस्ड कॉल करना है या ‘MSTMT’ एसएम्एस करना होगा। इस सर्विस को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहेल ‘SBI Quick APP’ डाउनलोड करें। इस ऐप से आप बिना इन्टरनेट के बैंक बैलेंस और बैंक स्टेटमेंट कभी भी और कहीं से भी देख सकते है।

3. Yono SBI Bank Statement Kaise Nikale?

योनो ऐप एसबीआई सबसे बेहतर और जियादा इस्तेमाल किया जाने वाला बैंकिंग ऐप है, योनो ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप1: योनो लाइट एसबीआई ऐप मे लॉग-इन करें

योनो लाइट एसबीआई ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और सबसे पहले रजिस्टर करें, रजिस्टर करने के लिए आपको नेट बैंकिंग मे जो यूजरनेम और पासवर्ड इस्तेमाल करते है उसे इंटर करें और फिर लॉग-इन करें।

स्टेप2: अब ‘My Accounts’ पर क्लिक करें

‘My Accounts’ पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे ‘अकाउंट समरी’, ‘मिनी स्टेटमेंट’, ‘mPassbook’ और ‘व्यू/डाउनलोड स्टेटमेंट’, आदि।

स्टेप3: अब ‘मिनी स्टेटमेंट’ या ‘mPassbook’ आप्शन पर क्लिक करें

अगर आपको सिर्फ कुछ ट्रांजैक्शंस कि लिस्ट देखनी है तो आप ‘मिनी स्टेटमेंट’ को सेलेक्ट करें और अगर आपको पासबुक को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे देखना है जिसमे सारे ट्रांजैक्शंस कि लिस्ट होती है तो आपको ‘mPassbook’ आप्शन पर क्लिक करना चाहिए। योनो लाइट एसबीआई से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करना हो तो ‘व्यू/ डाउनलोड स्टेटमेंट’ आप्शन पर क्लिक करें।

4. WhatsApp से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एसबीआई बैंक अकाउंट होल्डर, व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते है, एसबीआई बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है ‘9022690226’, इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए ‘one time registration’ करना होगा, एसबीआई के इस व्हाट्सएप नंबर से आप मिनी स्टेटमेंट के अलावा बैंक बैलेंस भि चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ़ बरोडा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

1. नेट बैंकिंग: बैंक ऑफ़ बरोडा कि ऑफिसियल वेबसाइट ‘Bankofbaroda.in’ पर जाए और लॉग-इन पर क्लिक करके नेट बैंकिंग पेज लिंक पर क्लिक करें। अब यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करें। लॉग-इन करने के बाद आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

2. एसएम्एस बैंकिंग: बैंक ऑफ़ बरोडा के इस ‘8422009988’ पर ‘MINI’ और अपने बैंक अकाउंट के आखिर के 4 नंबर एसएम्एस करें, उधारण: ‘MINI 1234’.

3. मिस्ड कॉल: बैंक ऑफ़ बरोडा बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ़ बरोडा के इस मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल करें ‘8468001122’.

4. एटीएम: ऑफलाइन बैंक ऑफ़ बरोडा एटीएम जाकर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है और प्रिंट भि हासिल कर सकते है। बस आपको एटीएम मे अपना डेबिट कार्ड इन्सर्ट करना है और अपना एटीएम पिन भि इंटर करें, फिर ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ या ‘स्टेटमेंट’ के आप्शन को सेलेक्ट करें। आपको स्क्रीन पर स्टेटमेंट दिख जायेगा।

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

1. नेट बैंकिंग: एचडीएफसी नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएँ और लॉग-इन करके ‘Enquire’ पर क्लिक करें और ‘डाउनलोड हिस्टोरिकल स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें। अकाउंट और टाइम सेलेक्ट करके स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते है।

2. मोबाइल बैंकिंग: एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप मे रजिस्टर करें और फिर लॉग-इन करे। ‘स्टेटमेंट इन्क्वायरी’ पर क्लिक करें और ‘व्यू अकाउंट स्टेटमेंट’ सेलेक्ट करें, स्पेसिफिक पीरियड सेलेक्ट कर सकते है और इस तरह आप मोबाइल बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते है।

PNB Bank Statement Kaise Nikale?

1. एसएम्एस बैंकिंग: 1800-180-2223 or 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल करें या ‘MINSTMT’ और ‘अकाउंट नंबर’ एसएम्एस रें इस 5607040 नंबर पर। इस तरह आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते ह।

2. नेट बैंकिंग: पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट खोलने के बाद आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाए और यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉग-इन करें, इसके बाद आप बैंक बैलेंस, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते है और पैसे ट्रान्सफर, आदि जैसे काम आसानी से कर सकते है।

3. ATM: पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से भि आप बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है, बस आपको नजदीकी एटीएम जाना है कार्ड इन्सर्ट करना है एटीएम पिन इंटर करना है, अब आपको ‘मिनी स्टेटमेंट’ आप्शन को सेलेक्ट करना होगा, स्क्रीन पर कुछ ट्रांजैक्शंस दिखाई देंगे।

बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट होल्डर्स मिस्ड कॉल, एसएम्एस, इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिये बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

1. मिस्ड कॉल: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘09015135135’ या ‘09266135135’ नंबर पर मिस्ड कॉल करें, इस नंबर पर कॉल करने से आपको मेसेज मिलेगा जिसमे बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट होगा।

2. इन्टरनेट बैंकिंग: बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉग-इन करे, लॉग-इन करने के बाद आप बैंक बैलेंस देख सकते है और बैंक स्टेटमेंट भी।

3. एसएम्एस बैंकिंग: एसएम्एस भेज कर भि आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है इसके लिए आपको ‘one time registration’ करना होगा उसके बाद इस ‘9810558585’ नंबर पर ‘TRANS SMS Password’ एसएम्एस करना होगा।

इसके अलावा आप एटीएम जाकर डेबिट कार्ड इन्सर्ट करके भि बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट देख सकते है, एटीएम से आप बैंक स्टेटमेंट रिसीप्ट भि प्रिंट कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग के दुअरा भी आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है इसके लिए आपको ‘BOI Mobile’ ऐप इनस्टॉल करना होगा प्ले स्टोर से, उसके बाद लॉग-इन करके आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है और बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का पीडीएफ स्टेटमेंट भि डाउनलोड कर सकते है।

Union bank Statement Kaise Nikale?

‘Vyom- Union Bank of India’ ऐप से आप यूनियन बैंक के सारे सर्विसेज को पा सकते है, जैसे बैंक बैलेंस चेक करना, पेमेंट, यूपीआई ट्रान्सफर, mPassbook, ट्रांजैक्शंस हिस्ट्री, शौपिंग, फ्लाइट, होटल, कैब, आदि।

स्टेप1: प्ले स्टोर से ‘यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया’ ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप2: भाषा चुने और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें, अपने बैंक अकाउंट के रजिस्टर नंबर से वेरीफाई करें।

स्टेप3: ओटीपी इंटर करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद 4 डिजिट नुमेरिक पिन बनाना होता है।

स्टेप4: ऐप मे लॉग-इन होने के बाद आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

इसके अलावा आप अपने पासबुक को बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करके भि बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

Canara Bank Statement Kaise Nikale?

1. मिस्ड कॉल: जिनके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट नहीं है उनके लिए ये मेथड बहुत काम का है, इस मेथड मे आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस ‘09015734734’ या ‘09015613613’ नंबर पर मिस्ड कॉल करना है, जिससे आप बैंक स्टेटमेंट एसएम्एस के रूप मे मिल जायेगा।

2. मोबाइल बैंकिंग: कानारा बैंक ने कस्टमर के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन बनाये है जिनमे से एक बैंक स्टेटमेंट के लिए है ‘Canara e-Passbook’. ऐप मे यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉग इन करें ‘इन्क्वारी’ सेक्शन मे जायें यहा आपको अपने अकाउंट का सारा स्टेटमेंट मिल जायेगा। इस ऐप से आप कानारा बैंक पासबुक को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे देख सकते है।

3. नेट बैंकिंग: अगर आपके पास इन्टरनेट है तो सबसे आसान और सबसे जियादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेथड है नेट बैंकिंग। बस आपको कानारा बैंक के नेट-बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा यूजर आइडी और पासवर्ड इंटर करके लॉग-इन करना होगा, अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर कर सकते है, लॉग-इन करने के बाद ‘अकाउंट डिटेल’ के आप्शन मे जायें और अपना बैंक स्टेटमेंट देखें।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट कैसे निकाले?

1. मिस्ड कॉल नंबर

“18001022636 या 18002334526”.

2. एसएम्एस बैंकिंग

एसएम्एस बैंकिंग के ज़रिये मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको “LATRAN Account Number MPIN” एसएम्एस करना होगा इस ‘9223181818’ नंबर पर। ये मेसेज आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजना होगा और इसके बाद लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस आपको मेसेज के दुआर भेजे जाते है।

3. मोबाइल बैंकिंग

मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का ‘Maha Mobile’ App इस्तेमाल किया जा सकता है, मिनी स्टेटमेंट के अलावा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, आदि।

स्टेप1: महा मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।

स्टेप2: ऐप ओपन करें और ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ सेलेक्ट करे।

स्टेप3: इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें, रजिस्ट्रेशन पूरा करने के तीन रास्ते है, पहला नेट बैंकिंग के ज़रिये, दूसरा है एटीएम कार्ड / एटीएम पिन के ज़रिये और तीसरा रास्ता है नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म सबमिट करना।

स्टेप4: रजिस्टर करने के बाद आपको MPIN बनानी होगी लॉग-इन करने के लिए और MTPIN बनानी होगी पेमेंट वगेहरा करने के लिए. अब आप ऐप मे लॉग-इन करके मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

1. क्या बैंक ब्रांच जाकर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है?

हाँ आप बैंक ब्रांच जाकर भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है या बैंक पासबुक को अपडेट करके भि बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

2. एसबीआई मे बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए चार्जेज लगते हैं क्या?

एसबीआई मे बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए कोई भि चार्जेज नहीं लगते आप ‘फ्री में एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

3. मिनी स्टेटमेंट कितने ट्रांजैक्शंस दिखाता है?

बैंक स्टेटमेंट के एक हिस्से को हि मिनी स्टेटमेंट कहते है जिसमे 5-10 ट्रांजैक्शंस होते है।

4. घर बैठे बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

स्टेप1: घर बैठे बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए आपको अपना बैंक के वेबसाइट या ऐप मे लॉग-इन करना होगा।
स्टेप2: लॉग इन करने के बाद ‘e-statement’, ‘डाउनलोड’, ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ जैसे आप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप3: अब डेट सेलेक्ट करें यानी जितने वक़्त के ट्रांजैक्शंस देखना चाहते है डेट सेलेक्ट करें।
स्टेप4: अब आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते या डाउनलोड भि कर सकते है।

5. बैंक स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका?

मैं अपने बैंक बैलेंस और अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करता हूँ कियोंकि ये मुझे जियादा आसान लगता है, लेकिन इसके लिए आपके बैंक दुअरा व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस चालू होना चाहिए, इसके अलावा आप ऑनलाइन मोबाइल ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

6. मोबाइल में बैंक स्टेटमेंट निकाले?

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के बहुत सारे रास्ते है जैसे एसएम्एस, मिस्ड कॉल, मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग वेबसाइट, आदि।

7. बैंक स्टेटमेंट निकाले पीडीएफ डाउनलोड?

बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा और ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ या ‘e-statement’ पर क्लिक करके डेट सेलेक्ट करके डाउनलोड पर क्लिक करके बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

8. मैं अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप अपने पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन नेट बैंकिंग के दुअरा प्राप्त कर सकते है या बैंक के मोबाइल ऐप के दुअरा भि 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

Scroll to Top