All Bank Statement Kaise Nikale 7 Aasaan Tarike

Bank statement kya hota hai

Bank statement एक document है जिसको account statement भि कहते है. Bank statement मे bank account transactions होते है अक्सर एक महीने के होते है या पिछले 10-20 transactions होते है. Statements मे deposits, credits, charges और withdrawals होते है. Account holders अपने bank statement को हर महीने check करते है ताके अपने expenses और spending को track कर सके और fraud charges और गलतियों से बचा जा सके.

Mini Statement Kya hai?

Bank account statement से हि Mini statement नाम आया है जिसमे कम transactions होते है 5-10 transactions के लिस्ट को हम Mini statement कहते है. Mini statement को आप bank number पर missed call करके या SMS करके देख सकते है या फिर bank apps से भि mini statement check कर सकते है डाउनलोड कर सकते है.  

Bank statement kaise nikale mobile se

Mobile से bank statement निकालने के लिए कुछ methods है जैसे:

  • Net Banking- Bank कि official Net banking website पर जाकर login करके bank statement निकाल सकते है.
  • Bank App- Bank app के ज़रिये bank statement निकाल सकते है.
  • SMS Banking- Bank के दिए गये SMS number पर SMS करके bank statement निकाल सकते है.
  • WhatsApp Banking- Bank के WhatsApp number से bank statement निकाल सकते है. इन सारे तरीकों का इस्तेमाल करके बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले जानते है.

Kisi bhi Bank Statement Ko Kaise Nikale?

Bank statement निकालने के बहुत सारे रास्ते है हम आपको सारे रास्तों के बारेमे details मे step by step बताने वाले है और साथ मे हर bank के bank statement kaise nikale इसके methods भि बताएँगे.

Offline Bank Statement kaise nikale

1. Atm se mini statement kaise nikale

Offline bank statement निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते है, ATM से Bank Account Statement निकालने के लिए इन steps को follow करे:

Step1: सबसे पहले नजदीकी ATM पर जाएँ और अपना debit card insert करें.

Step2: अब 4-digit Pin enter करें.

Step3: अपनी भाषा चुने और “Mini Statement” option को select करें.

Step4: इसके बाद आपको ATM आपकी mini statement दिखाए गा और आप use print करके भि receipt निकाल सकते है.  

2. Passbook

अप अपने passbook को bank statement कि तरहा इस्तेमाल कर सकते है कियोंकि passbook मे bank statement physical form मे होती है. Passbook से bank statement देखने के लिए आपको पहले passbook लेकर bank branch जाना होगा फिर अपने passbook को update करना होगा, Passbook update होने के बाद आप passbook मे सारे transactions को देख सकते है date, amount, credit और debit के साथ.

3. Bank Branch

Offline ATM और Passbook के अलावा आप Bank branch जाकर भि bank account statement निकाल सकते है, बस आपको bank branch जाकर bank statement प्राप्त करने के लिए form fill करना होगा.

Bank statement kaise nikale Online

4. Net Banking

Bank Statement kaise nikale इसके लिए सबसे जियादा इस्तेमाल किया जाने वाला method है Net banking, Net Banking से आप आसानी से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है:

Step1: सबसे पहले अपने bank के Official Net Banking website पर जाएँ और login करें.

Step2: Login करने के बाद ‘Account Statement’, ‘Download’ या ‘e-documents’ option पर click करें.

Step3: Statement page मे date और month select करें. आपको जितने समय के transactions / statements देखना है उस समय को को select करें.

Step4: अब आपको ‘view’, ‘Print’ और ‘downlaod’ option दिखेगा, आपको क्या चाहिए उसे select करें और Go पर click करें.

Step5: अब आपको आपका Bank account statement दिखयी देगा.

5. Bank Apps

Bank statement निकालने के लिए आप अपने bank के official apps को use कर सकते है, हमने निच कुछ top bank के apps कि list दी है:

Bank NameApp Name
State Bank of IndiaYono Lite SBI
Kotak Mahindra BankKotak-811, UPI, Payments
ICICI BankiMobile Pay by ICICI Bank
HDFC BankHDFC Bank MobileBanking
IDBI BankIDBI Bank Go Mobile+
Axis BankAxis Bank Mobile Banking
Canara BankCANDI – Mobile Banking App
Punjab National BankPNB ONE
Bank of IndiaBOI Mobile
Bank of BarodaBb World

6. Payment Apps

Bank Statement Kaise Nikale

Bank apps के अलावा आप Payment apps को इस्तेमाल करके अपने transactions को देख सकते है, उधारण के लिए अगर आप payment करने के लिए या दुसरे सर्विसेज के लिए सिर्फ PhonePe इस्तेमाल करते है तो आप phonepe से कितने transactions किये किसने किये, कितने किये और कब किये ये सारि history आप PhonePe app मे देख सकते है, इसी तरहा आप PhonePe कि जगह किसी और payment aap को इस्तेमाल करते है जैसे Google Pay, Paytm, आदि, तो भि transaction history देख सकते है.

7. Bank SMS or Call Numbers

हर Bank अपने customers के लिए SMS or Missed Call number देते है ताके account holders अपने registered mobile numbers से SMS या Missed call करके bank balance, Mini statement, आदि, services को use करसके. चलिए देखते है Top banks मे SMS or Missed call करके account statement देखने के लिए numbers कौनसे है:

HDFC BankCall- 1800-270-3355 1800-270-3377.
SMS- 5676712 पर ‘’TXN’ SMS करें.
SBICall- 9223866666
SMS- 9223866666 पर ‘MSTMT’ SMS करें.
ICICICall- 9594613613
SMS- 9215676766 or 5676766
IndusInd BankSMS- 9221199955
Punjab National BankCall- 1800-180-2223
SMS- 01202303090
Kotak Mahindra BankCall- 9971056767
SMS- 5676788
Bandhan BankCall- 9223008666
SMS- 9223011000
Yes BankCall- 09223921111
Axis BankCall- 1800-419-6868,
1800-419-6969.
Andhra BankCall- 09223011300
Bank of BarodaCall- 8468001122,
18005700.
Indian BankCall- 9289592895,
8108781085
Allahabad BankCall- 09224150150
Bank of MaharashtraCall- 09222281818
Canara BankCall- 09015483483,
09015734734,
09015613613.
Central Bank of India09555244442,
09555144441.
Corporation Bank09268892688,
09297922897.
Dena Bank09289365677,
09278656677
Indian Bank09289592895
Indian Overseas Bank08424022122,
09210622122
IDBI Bank1800-843-1122,
1800-843-1133.
Oriental Bank of Commerce08067205757,
08067205767,
09915622622.
Punjab and Sind Bank07039035156
Syndicate Bank09210332255
UCO Bank1800-274-0123
Union Bank of India09223008486
United Bank of India09223173933,
09015431345.
Vijaya Bank1800-103-5525,
1800-212-8540,
09243210480.
Dhanlaxmi Bank08067747700,
08067747711.
Karnataka Bank1800-425-1445,
1800-425-1446.
Karur Vysya Bank09266292666,
09266292665.
Federal Bank08431900900.
Saraswat Bank09223040000,
09223501111
RBL Bank1800-419-0610
DCB Bank07506660011,
07506660022.
Standard Chartered Bank09987123123.
Catholic Syrian Bank08828800900.
Citibank09880752484
Deutsche Bank1800-123-6601

इन Numbersपर बताएं गये instructions के मुताबिक SMS या Missed Call करने पर आप अपने bank account Mini Statement message के दुअरा निकाल सकते है.

8. WhatsApp (New Method)

Bank Statement निकालने के लिए आजकल Banks WhatsApp Banking का इस्तेमाल करते है, इसमें bank account holders bank के WhatsApp number पर message करके bank balance और Mini statement आसानी से देख सकते है, इसके लिए आपको अपना registered mobile number से Whatsapp banking के लिए one time register करना होता है. Popular banks के WhatsApp Banking Numbers है:

Bank NameWhatsApp
SBI9022690226
Union Bank of India9666606060
ICICI Bank8640086400
HDFC Bank7070022222
Yes Bank829-120-1200
Federal Bank8095500077
Kotak Mahindra Bank02266006022
Punjab National Bank9264092640
IndusInd Bank2244066666

SBI bank Statement Kaise Nikale

SBI Bank से statement निकालने के बहुत सारे रास्ते है उन सभ को जानेंगे:

Net Banking se Sbi ka mini statement kaise nikale

Bank Statement Kaise Nikale Net Banking me login करें

Step1: सबसे पहले SBI कि official Net Banking website ‘Onlinesbi.sbi’ पर जाएँ और Login करें.

अगर आप पहली बार इस website पर अये है तो आपको registration करना होगा अपने bank कि जानकारी डालकर, Login करने के लिए Username और Password कि ज़रूरत होती है, उसके बाद बैंक के register number पर OTP आयेगा उसे enter करके आप login कर सकते है.

Bank Statement Kaise Nikale Account Statement

Step2: Login करने के बाद आप ‘Account Statement’ पर click करें.

ऊपर कि image मे जैसे बताया गया है के आप ‘Account Statement’ option पर click कर सकते है या फिर अगर आपको पिछले 10 transactions देखने है है तो आप ‘Click here for last 10 transactions’ पर click करके देख सकते है, लेकिन अगर आपको जियादा number of transactions देखना चाहते है या एक साल के transactions देखना चाहते है तो ‘Account Statement’ option पर click करें.

Step3:

Bank Statement Kaise Nikale Account Statement Print

Step4: अब आप Bank Statement देख सकते है.

Bank Statement देखने के लिए समय तय करे, यानि आप 1 महीने, 6 महीने या 1 साल का बैंक स्टेटमेंट देखना छाते है select करें, इसके बाद आप bank statement देख सकते है और bank statement PDF download कर सकते है.

SMS Number Bank Statement kaise nikale

SBI Mini Statement देखने के लिए आपको अपने registered mobile number से इस number ‘9223866666’ पर missed call करना है या ‘MSTMT SMS करना होगा. इस service को register करने के लिए सबसे पहेल ‘SBI Quick APP’ download करें. इस App से आप बिना Internet के Bank Balance और Bank Statement कभी भि और कहीं से भि देख सकते है.

Yono sbi se bank statement kaise nikale

YONO App SBI सबसे बेहतर और जियादा इस्तेमाल किया जाने वाला app है, Yono app से bank statement निकालने के लिए इन steps को follow करें:

Step1: Yono Lite SBI App मे login करें.

Bank Statement Kaise Nikale YONO App Login

Yono Lite SBI App Play Store से install करें और सबसे पहले register करें, Register करने के लिए आपको Net Banking मे जो Username और Password इस्तेमाल करते है उसे enter करें और फिर Login करें.

Step2: अब ‘My Accounts’ पर click करें.

Bank Statement Kaise Nikale YONO Lite SBI App

‘My Accounts’ पर click करने के बाद आपको कुछ option दिखाई देंगे जैसे ‘Account Summary’, ‘Mini Statement’, ‘mPassbook’ और ‘View / Download Statement’, आदि.

Step3: अब ‘Mini Statement’ या ‘mPassbook’ option पर click करें.

Bank Statement Kaise Nikale YONO Lite Mini Statement

अगर आपको कुछ पिछले transactions कि list देखनी है तो आप ‘Mini Statement’ को select करें और अगर आपको Passbook को electronic form मे देखना है जिसमे सारे transactions कि list होती है तो आपको ‘mPassbook’ option पर click करना चाहिए. Yono Lite SBI से Bank Statement download करना हो तो ‘View / Download Statement’ option पर click करें.

WhatsApp

SBI Bank Account Holder WhatsApp Banking का इस्तेमाल कर सकते है, SBI Bank के WhatsApp Banking number है ‘9022690226’, इस service को इस्तेमाल करने के लिए one time register करना होगा, SBI के इस WhatsApp Number से आप Mini Statement के अलावा Bank Balance भि check कर सकते है.

Bank of baroda ka statement kaise nikale

Bank of baroda net banking se statement kaise nikale

Bank of Baroda कि official website bankofbaroda.in पर जाएँ और login पर click करके Net Banking Page link पर click करें. अब Username और Password enter करें. Login करने के बाद आप bank statement देख सकते है.

SMS- Bank of Baroda के इस 8422009988 पर ‘MINI’ और अपने bank account के आखिर के 4 number SMS करें उधारण: MINI 1234.

Missed Call- बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए अपने registered mobile number से bank of baroda के इस missed call number पर call करें 8468001122.

ATM- Offline Bank of Baroda Atm जाकर Bank Statement निकाल सकते है और print भि हासिल कर सकते है. बस आपको ATM मे अपना debit card insert करना है और अपना ATM Pin भि enter करें, फिर ‘Account Statement’ या Statement के option को select करें. आपको screen पर Statement दिख जायेगा.

Hdfc bank statement kaise nikale

Net Banking- HDFC Net banking website पर जाएँ और login करके ‘Enquire’ पर click करें और ‘Download Historical Statement’ पर click करें. Account और time select करके statement देख और download कर सकते है.

Mobile Banking- HDFC Mobile Banking app मे register करें और फिर login करे. ‘Statement Inquiry’ पर click करें और ‘View Account Statement’ select करें, specific period select कर सकते है और इस तरह आप mobile banking से account statements देख और download कर सकते है.    

Pnb bank statement kaise nikale

SMS Banking- 1800-180-2223 or 0120-2303090 पर missed call करें या ‘MINSTMT’ और ‘Account Number’ SMS करें इस 5607040 नंबर पर. इस तरह आप अपने registered mobile number PNB bank से Mini Statement निकाल सकते है.

PNB Net Banking से bank statement kaise nikale

PNB bank account खोलने के बाद Customers Net banking के लिए register कर सकते है. PNB website पर जाएँ और user ID और password enter करके login करें, इसके बाद आप Bank Balance, Bank account statement और पैसे transfer, आदि जैसे काम आसानी से कर सकते है.

PNB Bank ATM से bank statement kaise nikale

PNB ATM से भि आप bank statement निकाल सकते है, बस आपको नजदीकी ATM जाना है Card insert करना है ATM PIN enter करना है, अब आपको ‘Mini Statement’ option को select करना होगा, screen पर कुछ transactions दिखाई देंगे.

Bank of india ka statement kaise nikale

Bank of India के account holders Missed call, SMS, Internet Banking, ATM और Mobile Banking के ज़रिये Bank Statement देख सकते है.

Missed Call- अपने registered number से 09015135135 या 09266135135 पर missed call करें, इस number पर call करने से आपको message मिलेगा जिसमे bank account mini statement होगा.

Internet Banking- BOI Internet Banking website पर जाएँ और login करे, login करने के बाद आप bank balance देख सकते है और bank statement भि.

SMS Banking- SMS भेज कर भि आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते है इसके लिए आपको one time register करना होगा उसके बाद 9810558585 number पर ‘TRANS SMS Password’SMS करना होगा.

इसके अलावा आप ATM जाकर debit card insert करके भि BOI Mini Statement देख सकते है, ATM से आप अपने bank statement receipt भि print कर सकते है. Mobile Banking के दुअरा भि आप bank statement देख सकते है इसके लिए आपको ‘BOI Mobile’ Application install करना होगा play store से, उसके बाद login करके आप bank Statement देख सकते है और BOI Bank Statement PDF भि download कर सकते है.

Union bank statement kaise nikale

Union Bank of India Mobile Banking

‘Vyom- Union Bank of India’ App से आप Union bank के सारे services को पा सकते है, जैसे bank balance check करना, payments, UPI transfer, mPassbook, Transaction History, shopping, flights, hotels, cabs, आदि.

Step1: Google Play Store से Union bank of india app को download करें.
Step2: भाषा चुने और अपना mobile number verify करें, अपने bank account के registered number से verify करें.
Step3: OTP enter करके Mobile number verify करने के बाद 4 digit numeric Pin बनाना होता है.
Step4: App मे login होने के बाद आप Union Bank of India Account Statement देख सकते है.

इसके अलावा आप अपने passbook को bank branch जाकर update करके भि bank account statement देख सकते है.

Canara bank statement kaise nikale

Missed Call से Canara बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

जिनके पास smartphone और internet नहीं है उनके लिए ये method बहुत काम का है, इस method मे आपको अपने registered mobile number से 09015734734 या 09015613613 नंबर पर missed call करना है, जिससे आप bank statement SMS के रूप मे मिल जायेगा.

Mobile Banking से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Canara Bank ने customers के लिए बहुत सारे application बनाये है जिनमे से एक bank statement के लिए है ‘Canara e-Passbook’. App मे User ID और Password enter करके login करके ‘Enquiry’section मे जायें यहाँ आपको अपने account का सारा statement मिल जायेगा. इस App से आप Canara Bank Passbook को Electronic form मे देख सकते है.

Net Banking से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

अगर आपके पास internet है तो सबसे आसान और सबसे जियादा इस्तेमाल किया जाने वाला method है Net banking, बस आपको Canara Net Banking website पर जाना होगा User ID और Password enter करके login करनी होगी, अकाउंट नहीं है तो register भि कर सकते है, login करने के बाद ‘Account details’ option मे जायें आप अपना account statement देख सकते है.

Bank of maharashtra ka statement kaise nikale

Bank of Maharashtra Missed Call Number

18001022636
18002334526

Bank of Maharashtra SMS Banking

SMS Banking के ज़रिये Mini statement देखने के लिए आपको “LATRANAccount Number MPIN” SMS करना होगा इस 9223181818 number पर. ये message आपको registered mobile number से भेजना होगा और इसके बाद last 3 transactions आपको message मे आते है.

Mobile Banking से Bank of Maharashtra बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Mini Statement देखने के लिए Bank of Maharashtra कि तरफ से ‘Maha Mobile’ App इस्तेमाल किया जाता है, Mini Statement के अलावा Bank of Maharashtra से पैसे transfer कर सकते है, आदि.

Step1: Maha Mobile App को google play store से download करे.
Step2: App open करें और ‘New User Registration’ select करे.
Step3: Instructions को follow करके registration पूरा करें, Registration पूरा करने के तीन रस्ते है, पहला Bank of Maharashtra Net Banking के ज़रिये, दूसरा है ATM Card number और ATM Pin के ज़रिये और तीसरा रास्ता है नजदीकी bank branch जाकर form submit करना.
Step4: Register करने के बाद आपको MPIN बनानी होगी login करने के लिए, और MTPIN बनानी होगी payment वगेहरा करने के लिए. अब आप app मे login करके Mini Statement निकाल सकते है.

People Also Ask

  1. 1. क्या Bank branch जाकर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है?

    हाँ आप bank branch जाकर भि bank statement निकाल सकते है या bank passbook को update करके भि bank statement देख सकते है.

  2. 2. SBI मे bank statement निकालने के लिए charges लगते हैं क्या?

    SBI मे bank statement निकालने के लिए कोई भि charges नहीं लगते आप 'free of cost' SBI Bank Statement निकाल सकते है.

3. Mini statement कितने transactions दिखाता है?

Bank statement के एक हिस्से को हि Mini Statement कहते है जिसमे 5-10 transactions होते है.

4. घर बैठे बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Step1: घर बैठे बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए आपको अपना bank के website या app मे login करना होगा.
Step2: login करने के बाद ‘e-statement’, ‘Download’, ‘Account Statement’ जैसे option होगा उसपर click करें.
Step3: अब period select करें यानि जितने वक़्त के transactions देखना चाहते है date select करें.
Step4: अब आप bank statement देख सकते या download भि कर सकते है.

5. Bank Statement kaise nikale सबसे आसान तरीका?

मैं अपने bank balance और account statement देखने के लिए WhatsApp banking का इस्तेमाल करता हूँ कियोंकि ये मुझे जियादा आसान लगता है, लेकिन इसके लिए आपके bank दुअरा WhatsApp banking service चालू होना चाहिए, इसके अलावा आप online Mobile app या website का इस्तेमाल कर सकते है.

6. मोबाइल में बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Mobile से बैंक स्टेटमेंट निकालने के बहुत सारे रास्ते है जैसे SMS, Missed Call, Mobile App, Bank Net Banking website, आदि.

7. बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले PDF Download?

Bank Statement PDF download करने के लिए आपको Bank के Net banking website पर जाना होगा और ‘Account Statement’ या ‘e-statement’ पर click करके date select करके download पर click करके Bank Statement PDF Download कर सकते है.

8. मैं अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप अपने पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन Net banking के दुअरा प्राप्त कर सकते है या Bank Mobile App के दुअरा भि 6 month bank statement निकाल सकते है.

Conclusion

Bank Statement Kaise Nikale 7 Aasaan Tarike बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

आशा है आपको अब पता चल गया के bank statement kaise nikale, Yono बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, Net Banking से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, मोबाइल नंबर से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, SBI bank statement kaise nikale, PNB bank statement kaise nikale, HDFC bank statement kaise nikale, ICICI bank statement kaise nikale, आदि.

Article से मदद मिली होतो share करें और अगर कुछ पूछना होतो comment करें.

ये भि पढ़े:

4.7/5 - (22 votes)

Leave a Comment