Introduction
बैंक मे अकाउंट खोलने के दो रास्ते है पहला बैंक ब्रांच जा कर physically बैंक अकाउंट खोल सकते है या फिर बैंक के official वेबसाइट पर जा कर बैंक अकाउंट खोल सकते है. किसी भि बैंक मे अकाउंट खोलने से पहले ये तय करे के आप किस type का बैंक अकाउंट खोलना चाहते है जैसे savings, current और fixed deposit अकाउंट.
बैंक और account type तय करने के बाद आपको ये जानना ज़रूरी है के बैंक अकाउंट खोलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट लगते है, एक से दुसरे बैंक मे अलग अलग डॉक्यूमेंट लग सकते है लेकिन एक standard criteria ज़रूर है जिसे हम आगे बताएँगे.
इस आर्टिकल के ज़रिये आपको पता चलेगा के घर बैठे मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें और बैंक ब्रांच जाकर आसानी से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, sbi me account kaise khole, भारत मे सबसे जियादा सेविंग अकाउंट जिसे बचत खाता कहते है बहुत जियादा इस्तेमाल किया जाता है, अपने पैसो को सेव रखने के लिए और savings के लिए बचत खाता को खोला जाता है.
Online बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
Step1: जिस बैंक मे अकाउंट खोलना चाहते है उसे तय करें.
सबसे पहले आपको किस बैंक मे अकाउंट खोलना है ये तय करना होगा अगर अभि तक आपने बैंक नहीं तय किया है तो banks के services को compare करके तय कर सकते है, banks के सर्विसेज अलग अलग होते है आपके ज़रूरत के हिसाब से बैंक चुने.
Step2: अपनी ज़रूरत के हिसाब से Bank type चुने.
आपको जो बैंक खाता चुनना है उसे चुन सकते है, हर बैंक मे बहुत तरह के अकाउंट होते है आपको अपने ज़रूरत को देखते हुए बैंक अकाउंट टाइप चुनना है जैसे अगर आप बिज़नेस के लिए अकाउंट खोलना चाहते है savings account के बदले current account खोलना चहिये.
Step3: अब बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
बैंक और अकाउंट टाइप चुनने के बाद ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक कि official website पर जाये, हमने आगे टॉप बैंक के official website के लिंक दिए है जिनपर जा कर आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते है.
Step4: बैंक अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे.
बैंक वेबसाइट पर जाने के बाद online form भरना होगा, Form मे आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी होती है जैसे, नाम, date of birth, मोबाइल नंबर, ईमेल, PAN नंबर, और भि बहुत कुछ. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने से पहले दोबारा चेक करें.
Step5: अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट दें.
आपको फॉर्म भरना होगा और फोटो भि अपलोड करनी होगी, साथ मे KYC कम्पलीट करना होगा, Photo Identity Proof के लिए PAN कार्ड, पासपोर्ट, या आधार कार्ड देना होता है, Address Proof के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड कि ज़रूरत होती है. इनमेसे कोई भि डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल आप कर सकते है
Step6: विडियो कॉल करके KYC कम्पलीट कर सकते है.
बहुत सारे बैंक ये विडियो कॉल KYC सुविधा भि रखते है ऑनलाइन बैंक खोलने के लिए, Online Video KYC के ज़रिये बैंक का अधिकारी आपके documents को वेरीफाई करता है आपको बस विडियो कॉल मे अधिकारी को अपने असली दस्तावेज़ दिखने होते है और कुछ सवालों के जवाब भि देने पद सकते है. ये विडियो कॉल आपके और बैंक अधिकारी के बीच encrypted तरीके से होती है.
Step7: बैंक के टर्म्स और कंडीशन ध्यान से पढने के बाद फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें.
Form सबमिट करने से पहले बैंक अकाउंट के terms और conditions को ध्यान से पढ़े, फिर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप बैंक से contact कर सकते है, आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करके बस sign करना होता है.
Step8: अब आपका बैंक अकाउंट कुछ घंटों या दिनों मे खोल जायेगा.
ये आपके बैंक पर डिपेंड है के आपका बैंक अकाउंट कितने घंटो या दिनों मे खोलेगा, ज़यादातर बैंक मे अकाउंट जल्दी हि खोलता है, अकाउंट खोलने के बाद डेबिट कार्ड ले सकते है, चेक बुक के लिए ऑनलाइन request कर सकते है, अब आपको पता चल गया होगा के Online बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, अगर आप Offline बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो निचे steps बताये हैं.
ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
- सबसे पहले अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच मे जाएँ.
- बैंक कर्मचारी से अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म मांगे.
- Form मिलने के बाद, फॉर्म मे दिये गये instructions को फॉलो करके form fill करें.
- फॉर्म मे आपको अपना नाम, एड्रेस, sign और दूसरी जानकारी भरनी होती है, अगर पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म के दुसरे सेक्शन को भि भरना होगा.
- जो भि जानकारी फॉर्म मे भर रहे है वो बिलकुल सहीं होनी चाहिए और ये जानकारी जो डॉक्यूमेंट KYC के लिए दे रहे है उससे match होनी चाहिए.
- फॉर्म और डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको बैंक के पालिसी के मुताबिक कुछ अमाउंट अकाउंट मे डालना होगा जिसे ‘Initial deposit’ कहते है.
- वेरिफिकेशन प्रोसेस होने के बाद आपको पासबुक मिलती है आप डेबिट कार्ड और चेकबुक के लिए request कर सकते है या फॉर्म भर सकते है.
- इसके अलावा अगर आप Internet Banking कि सुविधा चाहते है तो उसी वक़्त फॉर्म भर के सबमिट कर सकते है.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट?

बेसिक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट:
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटोज जो हालही मे लिए गये हो.
- आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के लिए documents, कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिसमे दोनों आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ हो उसकी सिर्फ एक कॉपी.
- Identity Proof के लिए PAN कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड जैसे किसी भि एक document का होना ज़रूरी है.
- Photo ID Proof और Address Proof दोनों के लिए in मेसे कोई भि एक डॉक्यूमेंट ज़रूरी है: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर id कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, आदि.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए Eligibility?
सेविंग अकाउंट खिलने के लिए इन चीजों का होना ज़रूरी है जैसे:
- इंडियन सिटीजन होना चाहिए.
- अपना अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 18 साल कि उम्र होना चाहिए.
- बच्चो के लिए joint account खोल सकते है parents के साथ.
- अकाउंट खोलने के लिए एक valid identity और address proof ज़रूरी है जिसे गवर्नमेंट ने इशू किया हो.
- अकाउंट खोलने के लिए पहला डिपाजिट करना होता है, ये डिपाजिट आपके बैंक और अकाउंट टाइप पर डिपेंड होता है इसे ‘initial deposit’ भि कहते है.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट?
State Bank of India | https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account | Download YONO App |
Bank of India | https://bankofindia.co.in/savings |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts |
ICICI Bank | https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account |
Punjab National Bank | https://www.pnbindia.in/saving.html |
Bank of Baroda | https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts |
Canara Bank | https://canarabank.com/Canara.aspx |
Union Bank of India | https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/AccountOpnVer1.aspx |
Axis Bank | https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account |
IDBI Bank | https://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx |
Indian Bank | https://www.indianbank.in/category/savings-bank-a-c/#! |
Central Bank of India | https://www.centralbankofindia.co.in/en/sb-accounts |
Kotak Mahindra Bank | https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html |
Yes Bank | https://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account |
IndusInd Bank | https://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html |
Federal Bank | https://www.federalbank.co.in/savings-accounts |
Punjab and Sind Bank | https://punjabandsindbank.co.in/content/saving-account |
बैंक अकाउंट खोलने से पहले इन चीजों पर विचार करें?

इन चीजों पर विचार करने से आपके ज़रूरत के हिसाब से सहीं savings अकाउंट चुनने मे मदद मिलेगी:
1. बैंक/ Financial institution
ऐसे बैंक मे खाता खोलने पर विचार करें जो एप्लीकेशन देता हो ट्रांसकशन करने के लिए, कियोंकि आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग बहुत काम अति है जिसे आजकल के लोग फायदा उठाते है. कुछ ट्रांसकशन ऐसे होते है जिनके लिए बैंक ब्रांच जाने कि ज़रूरत पड़ सक्ति है ऐसे मे bank branches का नेटवर्क बड़ा होना चाहिए ये भि ध्यान रखे.
2. मिनिमम बैलेंस
मिनिमम बैलेंस यानि आपके अकाउंट मे कुछ पैसे हमेशा होने हि चाहिए, ये पैसे कितने होने ये आपके बैंक पर निर्भर है, जो पब्लिक सेक्टर बैंक होते है उनमे मिनिमम बैलेंस नहीं होता है या काफी कम होता है जैसे ₹500 से ₹1000.
लेकिन बहुत सारे प्राइवेट बैंक मे आपको मिनिमम बैलेंस कुछ जियादा होता है जैसे ₹5000 से ₹10,000 अमाउंट हो सकता है. इसलिए ऐसे बैंक मे खाता खोले जिनमे मिनिमम बैलेंस अमाउंट कम हो.
3. सर्विस चार्जेज
एक साल मे चेक इस्तेमाल करने का quota ख़तम होने पर कुछ banks ancillary services के लिए fees चार्ज करते है, जैसे SMS alerts, चेक बुक, डुप्लीकेट ATM cards.
जब भि बैंक अकाउंट खोले बैंक के सारे आगे पीछे के charges से वाकिफ रहे. ऐसे बैंक को चुने जो transparent हो नाकि ऐसे जो दिखने मे कम खर्चे का लगे और ज़यादातर charges को छुपता हो.
4. डेबिट कार्ड बेनिफिट
बैंक डेबिट कार्ड के साथ cashback और offers देते है दुसरे banks से अलग दिखने के लिए इसके बारेमे जाने, लेकिन कुछ banks डेबिट कार्ड पर सालाना फीस चार्ज करती है, कुछ banks साल मे transactions लिमिट cross करने पर भि फीस चार्ज करते है. उधारण के लिए banks gold और platinum डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस लेते है.
बैंक के प्रकार?

कितने प्रकार के बैंक होते है जाने:
◉ सेंट्रल बैंक
हमारे देश का सेंट्रल बैंक है ‘Reserve Bank of India’ जो देश के दुसरे Financial institutions को रेगुलेट करती है, हर देश मे एक सेंट्रल बैंक होता है जो देश के banking सिस्टम को संभलता और रेगुलेट करता है. Central Bank के कुछ ज़रूरी काम है जैसे:
- देश मे करेंसी को लघु करना.
- दुसरे banks को रेगुलेट करने के लिए गाइड करना.
- देश का पूरा financial system संभालना.
◉ कमर्शियल बैंक
जो banks ‘Banking Regulation Act of 1949’ के तहेत चलते है उन्हें Commercial banks कहते है. इन banks मे लोग, सरकार और बिज़नेसेस डिपाजिट रखते है जिनका इस्तेमाल ज़रूरत मंद लोगों को लोन देने के लिए किया जाता है. ये सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट कि संपत्ति हो सक्ति है या प्राइवेट कंपनी कि भि. Commercial banks को तीन भागों मे बता जाता है:
- Public Sector Banks: इस तरहा के banks मे 51% शेयर गवर्नमेंट या RBI दुअरा owned किया जाता है.
- Private Sector Banks: इस तरहा के banks मे 51% stake किसी व्यक्ति या प्राइवेट organization या group दुअरा owned किया जाता है.
- Foreign Banks: इस तरहा के banks के headquarters विदेशों मे होते है और branches भारत मे होते है.
भारत के कमर्शियल बैंकों कि लिस्ट:
Commercial Banks of India | ||
---|---|---|
Public Sector Banks | Private Sector Banks | Foreign Banks |
State Bank of India | Axis Bank | AB Bank Ltd. |
Allahabad Bank | ICICI Bank | Bank of Bahrain & Kuwait BSC |
Andhra Bank | HDFC Bank | CITI Bank |
Bank of Baroda | City Union Bank | DBS Bank |
Bank of India | Lakshmi Vilas Bank | Rabobank |
Bank of Maharashtra | Nainital Bank | Abu Dhabi Commercial Bank Ltd. |
Canara Bank | South Indian Bank | Bank of America |
Central Bank of India | IndusInd Bank | Deutsche Bank |
Corporation Bank | Catholic Syrian Bank | Bank of China |
Dena Bank | Ratnakar Bank | American Express Banking Corporation |
Indian Bank | Dhanlaxmi Bank | Emirates Bank NBD |
Indian Overseas Bank | Kotak Mahindra Bank | KEB Hana Bank |
Oriental Bank of Commerce | DBC Bank Ltd | Doha Bank |
Punjab National Bank | Tamilnad Mercantile Bank | First Abu Dhabi Bank |
Punjab & Sind Bank | Karnataka Bank | NatWest Markets Pic |
Syndicate Bank | IDFC | Qatar National Bank (Q.P.S.C) |
Union Bank of India | Federal Bank | Sonali Bank Ltd |
United Bank of India | Yes Bank | SBM Bank Limited |
UCO Bank | South India Bank | Standard Chartered Bank |
Vijaya Bank | Karur Vysya Bank | Sberbank |
IDBI Bank Ltd. | Bandhan Bank of Bandhan Financial Services. | MUFG Bank Ltd. |
◉ को-ऑपरेटिव बैंक
Cooperative banks को राज्य सरकार के laws दुअरा शासन किया जाता है. इन बैंकों का काम खेती, बिज़नेस और दुसरे कामों के लिए short-term लोन देना होता है. Cooperative banks का असल मकसद कम इंटरेस्ट पर लोन देके सोशल वेलफेयर बढ़ाना है. ये banks तीन लेवल पर arrange है जैसे स्टेट लेवल, district लेवल, विलेज लेवल.
◉ रीजनल रूरल बैंक (RRB)
इस तरहा के banks को mainly गरीबों और समाज के कम भाग्यशाली लोगों के लिए बनाया जाता है, जैसे labourers, marginals farmers और छोटे बिज़नेस. ये banks ज़यादातर राज्य के रीजनल लेवल पर काम करती है और इनके कुछ branches cities मे भि होते है. इनके कुछ एहम काम है:
- MGNREGA workers को मजदूरी और पेंशन देना.
- देश के रूरल एरिया को financial मदद पंहुचाना.
- बैंकिंग कि सुविधा जैसे डेबिट कार्ड, locker और क्रेडिट cards.
◉ लोकल एरिया बैंक (LAB)
ये banks भारत मे 1996 मे बनाये गये थे प्राइवेट सेक्टर के दुअरा पैसे बनाने के लिए. Local Area Banks को ‘companies Act of 1956’ के तहेत शासित किया जाता है, इस समय बहुत कम banks है और ये banks साउथ इंडिया मे है.
◉ Small Finance Banks
Small Finance banks छोटे किसानों को, छोटे इंडस्ट्रीज को और Society के unorganized सेक्टर को loans देते है और financial मदद करते है. इन banks के कामों को Reserve Bank of India देखता है. देश के कुछ small finance banks है जैसे:
- Jana Small Finance Bank
- AU Small Finance Bank
- Capital Small Finance Bank
- Northeast Small Finance Bank
- Fincare Small Finance Bank.
◉ स्पेशलाइज्ड बैंक
कुछ banks को हमारे देश मे कुछ ख़ास मकसद के लिए बनाया गया है जैसे:
- EXIM Bank: जो विदेशी कंपनीस goods import और export करती है उन्हें ये बैंक loans और financial मदद देता है.
- Small Industries Development Bank of India (SIDBI): ये bank छोटे बिज़नेसेस को टेक्नोलॉजी और tools खरीदने मे मदद करता है.
- National Bank for Agriculture & Rural Development (NABARD): रूरल और गाँव के लोगो को handicraft यानि हात से बनाये चीजों का बिज़नेस करने और खेती मे development के लिए मदद चाहिए हो तो इस बैंक से मदद ले सकते है.
◉ पेमेंट बैंक
Reserve Bank of India ने देश मे बैंकिंग के नये develop form के कंसेप्ट को लाया है जिसे Payments Banks कहते है. ये बैंकिंग का नया और डेवेलोप concept है, जो लोग payments bank मे खाता खोलते है वह एक लाख रुपे तक डिपाजिट कर सकते है अपने अकाउंट मे. इस अकाउंट मे से loans और क्रेडिट cards के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है. लेकिन Payments banks बहुत सारि सर्विसेज देती है जैसेइंटरनेट बैंकिंग, ATM कार्ड, Mobile Banking और डेबिट कार्ड. देश के कुछ famous payments banks है:
- India Post Payments Bank
- Airtel Payments Bank
- Paytm Payments Bank
- Jio Payments Bank
- NSDL Payments Bank
- Fino Payments Bank.
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?
- Mobile से बैंक खाता खोलने के लिए आपको बैंक के official website पर जाना चाहिए या फिर उनके App पर.
- जैसे SBI मे मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए YONO APP हि डाउनलोड करना होगा, वेबसाइट से खाता नहीं खोला जा सकता है.
- उसके बाद पूछे गये जानकारी को डालें और form भरे.
- ज़रूरी documents upload करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, voter id या पासपोर्ट और साथ मे फोटोज भि.
- सारी जानकारी भरने के बाद विडियो KYC कि सुविधा होतो वो करने के बाद आप मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल सकते है.
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं?

1. सेविंग अकाउंट
- इस अकाउंट को पैसे सेव करने के लिए जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- बचत खाता कोई भि अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से खोल सकता है.
- Savings account को बनाये रखने के लिए उसमे मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखना होता है.
- इस अकाउंट मे पैसे जमा करने कि कोई लिमिट नहीं है आप जितने चाहे उतने पैसे जमा कर सकते है.
- Transactions पर लिमिट हो सक्ति है के आप इतने समय मे सिर्फ इतने हि transactions कर सकते है, ये बैंक पर डिपेंड है.
2. करंट अकाउंट
- करंट अकाउंट को ज़यादातर businesses के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताके लगातार पैसों का transfer होता है. हर रोज़ बिज़नेस से जुड़े ट्रांसकशनस करने के लिए ये अकाउंट खोला जाता है.
- इस अकाउंट मे भि आप जितने चाहे उतने पैसे डिपाजिट कर सकते है कोई लिमिट नहीं है.
- करंट अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस रखना होता है जो सेविंग अकाउंट से जियादा होता है.
- साथ मे करंट अकाउंट पर कोई transactions limit भि नहीं है जितने चाहे उतने transactions कर सकते है.
- जिन लोगों को अपने पैसो पर इंटरेस्ट नहीं चाहिए वो लोग भि इस अकाउंट खोलते है कियोंकि इसमें आपको कोई भि interest नहीं मिलता है.
3. सैलरी अकाउंट
- ये अकाउंट बड़े businesses और enterprises कि request पर खोला जाता है, ताके वह अपने कर्मचारियों को हर महीने सैलरी दे सके.
- सैलरी अकाउंट पैसे डिपाजिट करने कि कोई लिमिट नहीं है, आप जितने चाहे उतने पैसे रख सकते है.
- सैलरी अकाउंट मे zero balance भि रख सकते है यानि आप कभी भि अपने सारे पैसे निकल सकते है.
- Employees को अपने सैलरी पर कोई भि इंटरेस्ट नहीं मिलता है.
- सैलरी अकाउंट को savings अकाउंट मे कभी भि बदल सकते है. तीन महीने से जियादा अकाउंट मे कोई भि activity ना होने पर बैंक के पास ये अधिकार है के वो सैलरी अकाउंट को सेविंग अकाउंट बनादे.
4. NRI अकाउंट
Non-residents Indians जो भारत मे अकाउंट खोलना चाहते है वह इन accounts को खोल सकते है, NRI accounts के तीन प्रकार है:
- Non-Residential Ordinary Account (NRO)
- Non-Residential External Account (NRE)
- Foreign currency Non-Residential Account (FCNR)
इसके अलावा Recurring Deposit (RD) Accounts और Fixed Deposit (FD) Accounts भि बैंक खतों के टाइप मे आते है.
SBI Me Account Kaise Khole
- SBI मे अकाउंट खोलना आसान है Online और Offline.
- Online SBI bank account खोलने के लिए YONO Mobile app डाउनलोड करे.
- YONO app मे आसानी से अपनी जानकारी देकर और video KYC से अकाउंट खोल सकते है.
- YONO App से और Offline SBI account खोलने के लिए इन Steps को follow करे.
पंजाब नेशनल बैंक मे बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
- पंजाब नेशनल बैंक मे online अकाउंट खोलने के लिए इस पेज पर जाएँ- https://pnbnet.org.in/OOSA/.
- अब आपको ‘Click here to open the online savings account without E-sign facility’ पर click करना है.
- पूछी जानकारी को डालें जैसे नाम, mobile number, email id, और ब्रांच select करें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद आपको ईमेल के दुअरा ‘TRCN’ नंबर दिया जायेगा.
- अब आपको इस ‘TRCN’ नंबर, फोटो, id proof और address proof को लेकर bank branch जाना होगा. KYC document वेरीफाई करने के लिए.
बैंक ऑफ़ बरोदा मे बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
कोटक 811 मे बैंक में खाता कैसे खोलते है?
कोटक 811 बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट आप इस Official page से खोल सकते है- https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html.
गवर्नमेंट बैंक vs प्राइवेट बैंक

गवर्नमेंट बैंक के फायदे:
- Government banks यानि ऐसे banks जिनको government own करती हो और सारे फेसले भि गवर्नमेंट दुअरा हि लिए जाते है.
- Government banks को जियादा सेफ माना जाता है कियोंकि कैसी भि फाइनेंसियल मुसीबत गवर्नमेंट उठा सक्ति है.
- Public banks के loans terms जियादा बेहतर होते है प्राइवेट बैंक से.
- Public banks कि पहुच जियादा लोगों तक है कियोंकि इनका customer-base बहुत बड़ा है.
- Public banks का मकसद प्रॉफिट के अलावा सोसाइटी कि सेवा करना होता है.
- पब्लिक सेक्टर के banks आपको गाँव मे भि दिखेंगे लेकिन प्राइवेट banks नहीं दीखते सिर्फ मेट्रो या बड़े शाहेरों मे दिखते है कियोंकि प्रॉफिट कि बात है.
- Public Sector banks मे service charges कम होते है प्राइवेट banks के मुकाबले.
प्राइवेट बैंक के फायदे:
- Private banks यानि जिनको कोई व्यक्ति या group own करता हो.
- Private banks नयी-नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है गवर्नमेंट बैंक के मुकाबले.
- पहले लोग सिर्फ पब्लिक banks को इस्तेमाल करते थे लेकिन अब नयी पीडी प्राइवेट banks को पसंद करती है अच्छी टेक्नोलॉजी और सर्विसेज को देखते हुए.
- Public banking मे काम करने वाले कर्मचारी इतने motivated नहीं रहते जितने प्राइवेट बैंक वाले होते.
- Private banks मे आपको भीड़ कम दिखेगि जिससे आपका काम जल्दी हो सकता है.
- Public sector banks मे बहुत भीड़ दिख सक्ति है जिससे आपका काम भि slow होगा.
- Public banking sectors मे political हस्तक्षेप होता है इससे गलत financial फैसले लिए जा सकते है जिससे नुकसान हो सकता है.
People Also Ask
1. State Bank of India में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Sbi मे बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए और भारत देश के नागरिक होने चाहिए. इस कम उम्र वाले अपने parents या guardian के साथ joint account खोल सकते है. आपके पास identity proof और address proof होना चाहिए जैसे आधार और पैन कार्ड. हमने ऊपर सारि जानकारी डिटेल मे डी है.
2. सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
सबसे बेस्ट Indian banks है:
State Bank of India
Punjab National Bank
Union Bank of India
HDFC Bank
ICICI Bank
Kotak Bank
Bank of Baroda
Bank of India
Axis Bank
Canara Bank.
3. बैंक ऑफ बरोडा मे bank account kaise kholte hain?
बैंक ऑफ़ बरोडा मे सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको form fill करना होगा, अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी और KYC कम्पलीट करनी होगी जिसमे identity proof और address proof देना होगा, पैन कार्ड और फोटोज. online फॉर्म भरने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ- https://www.bankofbaroda.in/apply-online-links.
Conclusion

Government और Private banks मे मेरि सलाह ये हूगी के अगर आप एक upper middle class से है और metro या बड़े शहर मे रहते है तो आपको प्राइवेट सेक्टर बैंक कि तरफ जाना चाहिए, और अगर आप lower या middle class से है और गाँव या ताल्लुक मे रहते है तो आपके लिए Public sector bank ठीक रहेगा. बाकि आपके ज़रूरत पर निर्भर है. इसपर आपका क्या सोचना है comment करके बताएं.
आज हमने जाना के बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें, sbi me account kaise khole, बैंक ऑफ़ बरोडा मे बैंक में खाता कैसे खोलें, Offline और Online बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, आदि.
आशा है आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते है का जवाब मिलगया होगा, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इस सवाल से जुदा कोई सवाल होतो कमेंट करें और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चलके online बैंक अकाउंट कैसे खोलते है.
ये भि पढ़े: