गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जिसे गूगल ने बनाया है, कोविद के बाद लोगों को ऑनलाइन ट्रांसकशन कि ज़रूरत बड़ी है, इसलिए लोग ऑनलाइन पेमेंट ऐप्पस का इस्तेमाल करने लगे जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे.
इस समय यूपीआई कि वजह से भारत के लोगों को और आसानी होरही है. सबसे सेफ और सिक्योर ऐप्प मे गूगल पे भि एक है, इस ऐप्प को एंड्राइड और एप्पल वाले हर कोई इस्तेमाल करसकता है,
आज हम जानेंगे के स्टेप-बाय-स्टेप Google pay kaise banaye, बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें, गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये, पैसे कैसे भेजे और प्राप्त कैसे करें, आदि. चलिए देखते है गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं:
Google Pay Account kaise banaye?
Step1: सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल पे डाउनलोड करें (इस 6201q7) रेफेरेल कोड का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपको काशबेक मिलेगा).
Step2: अब अपना नंबर डालें और वेरीफाई करें, याद रहे के जो बैंक अकाउंट लिंक करने वाले है उसी का रजिस्टर नंबर डालें.
Step3: अब अपने गूगल अकाउंट से Sign-up करें.
Step4: अब ‘Add bank account’ बटन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट लिंक करें.
Step5: ‘Debit Card’ add करें ,चलिए देखते है बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें.
Google pay me bank account link kaise kare?

Step1: गूगल ऐप्प ओपन करें अगर आप पहली बार बैंक अकाउंट लिंक कर रहे है तो आपको होम पेज पर हि आप्शन दिखेगा ‘Add Bank Account’ का.
Step2: अब अपने बैंक अकाउंट को ढूंढे और सेलेक्ट करें.
Step3: बैंक सेलेक्ट करने के बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें, बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए डेबिट कार्ड ऐड करें कार्ड कि डिटेलस डालके.
Step4: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज आयेगा उसे वेरीफाई करने के बाद. ‘Enter UPI Pin’ पर क्लिक करें और यूपीआई पिन बनाएं. इस पिन के बिना एक भि ट्रांसकशन पूरी नहीं होती इसे किसी को ना बताएं.
Google Pay se payment kaise kare?

1. QR Code स्कैन करके पैसे पेमेंट करसकते है.
2. यूपीआई आईडी के ज़रिये पैसे भेजे.
3. बैंक अकाउंट कि डिटेल डालकर पैसे भेजसकते है.
4. मोबाइल नंबर के ज़रिये पैसे भेजसकते है.
इनमेसे किसी भि तरीके को इस्तेमाल करके पैसे किसी को भि भेजसकते है, चलिए स्टेप बाय स्टेप समजते है के पैसे कैसे भेजे:
Step1: सबसे पहले गूगल पे ऐप्प ओपन करें और फिर ‘न्यू पेमेंट’ पर क्लिक करें.
Step2: अब उस व्यक्ति के कांटेक्ट को ढूंढे जिसे आप पैसे भेजना चाहते है.
Step3: कांटेक्ट सेलेक्ट करें के बाद पैसे इंटर करें कितने भेजना छाते है. याद रहे के सहीं इंसान को चूस करें अगर गलती से किसी और इंसान के पास पैसे जाते है तो आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे.
Step4: अमाउंट डालने के बाद कौनसा पेमेंट मेथड इस्तेमाल करेंगे ये सेलेक्ट करें.
Step5: अब ‘प्रोसीड टू पे’ पर क्लिक करें और यूपीआई पिन इंटर करें. इसी तरहा आप बैंक कि डिटेल जैसे अकाउंट नंबर और ‘आईएफएससी कोड’ डालके भेजसकते है और या फिर क्यू आर कोड का भि इस्तेमाल करके पैसे भेजसकते है.
पैसे भेजे जाने के बाद आपको ‘एसएमएस’ आयेगा के आपके बैंक से पैसे डेबिट हुए है. अगर किसी वजह से ट्रांसकशन फैल होजाता है और पैसे डेबिट होते है तो आपको पैसे रिफंड भि किये जाते है.
Google pay se Money Request kaise kare?

स्टेप1: किसी से भि पैसे मांगना है या रेकुएस्ट करनी है पहले गूगल ऐप्प ओपन करें.
स्टेप2: अब आपको उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना है जिससे आप पैसे लेना चाहते है.
स्टेप3: नीचे जाये वहां आपको कांटेक्ट फोटो दिखेगी जिनपर क्लिक करके पैसों कि रेकुएस्ट करसकते है या फिर आप सर्च करसकते है, उनके नाम, अकाउंट नंबर, यूपीआई आईडी या फिर फोन नंबर के लिए.
स्टेप4: उस व्यक्ति को सेलेक्ट करने के बाद ‘रेकुएस्ट’ (Request) पर क्लिक करें.
स्टेप5: अब अमाउंट डालें और साथ मे डिस्क्रिप्शन डालें और ‘रेकुएस्ट’ पर क्लिक करें. वो व्यक्ति पैसे भेजता है या इनकार करता है ये आपको गूगल पर पर मेसेज आयेगा.
गूगल पे यूपीआई आईडी कैसे बनाये?

दुसरे पेमेंट ऐप्प कि तरहा जब आप गूगल पे मे अकाउंट बनाते है तो यूपीआई आईडी भि बनती है, इसे आप ऐप्प मे जाकर देखसकते है और बदलभि सकते है:
- गूगल ऐप्प मे जाये ऊपर कि तरफ राईट साइड मे अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
- यहाँ ‘पेमेंट मेथड’ मे जाएँ, बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, यूपीआई आईडी बनाने के आप्शन दिखेगा.
- ‘मैनेज यूपीआई आईडी’ पर क्लिक करें और ‘प्लस’ (+) पर क्लिक करें.
- यहाँ आप नयी यूपीआई आईडी बनासकते है. ये याद रखे के किसी को भि अपना यूपीआई पिन मत बोले और इसे पिन को हमेशा याद रखे कियोंकि इसके बिना कोई भि यूपीआई ट्रांसकशन नहीं करसकते है.
Google Pay App Features
- ऐप्प को सिक्योर करने के लिए फोन के पासवर्ड या फिंगरप्रिंट स्कैनर का भि इस्तेमाल करसकते है.
- इस ऐप्प को इस्तेमाल करने वाले यूज़र एक दिन मे एक लाख तक पैसे भेजसकते है.
- गूगल पे ऐप्प को सिर्फ इंग्लिश मे हि नहीं बलके, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती.
- यूज़र अगर ऐप्प दोस्तों को रेफेर करते है तो ₹51 कैशबैक मिलता है.
- यूज़र एक दिन मे दस बार पैसे भेजसकते है.
गूगल पे app से mobile recharge कैसे करें?

स्टेप1: Google Pay app ओपन करें और स्वाइप करके थोडा नीचे जाये.
स्टेप2: ‘न्यू रिचार्ज प्रीपेड मोबाइल’ के आप्शन मे जाये और जिसपर रिचार्ज करना छाते है वो नंबर डाले..
स्टेप3: अब कंटिन्यू पर क्लिक करके अपने नंबर के लिए एक निकनेम इंटर करें फ्यूचर मे याद रखने के लिए निकनेम ज़रूरी है.
स्टेप4: अब अपना मोबाइल ऑपरेटर चुने जैसे एयरटेल, जिओ, आदि. फिर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें.
स्टेप5: अब प्लान को चुने या सीधे अमाउंट इंटर करे, अब ‘प्रोसीड टू पे’ पर क्लिक करें और किसी भि पेमेंट आप्शन से पे करें जिसके बाद आपको मेसेज आयेगा.
Google pay se Bank Account kaise nikale?
स्टेप1: गूगल पे ऐप्प ओपन करें और ऊपर राईट मे ‘प्रोफाइल सेक्शन’ मे जाकर ‘बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करें.
स्टेप2: बैंक को डिलीट करने के लिए उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.
स्टेप3: फिर ‘मोर’ पर क्लिक करें और ‘रेमोव अकाउंट’ पर क्लिक करें. अगर बैंक अकाउंट को अपडेट करना है तो भि अकाउंट को निकले और फिर ऐड करें.
सवाल (FAQ)
1. गूगल पे इस्तेमाल करने के फायदें?
◉ गूगल को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण ये है के ये फ्री और सेफ भि है.
◉ किसी को भि पैसे फास्ट भेजसकते है या प्राप्त करसकते है.
◉ कोई भि ऑनलाइन ट्रांसकशन आसानी से करसकते है.
◉ गूगल पे ऐप्प लोगों को रेफेर करेंगे तो उनके पहले ट्रांसकशन के बाद आपको ₹21 मिलते, इसके अलावा गूगल पे ईप पर रिवॉर्ड भि मिलते है.2. गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए ज़रूरी चीज़े?
एक रेडी गूगल पे अकाउंट जिससे पैसे भेज और प्रप्त करसके उसके लिए इन चीजों का होना ज़रूरी है.
◉ स्मार्टफोन
◉ रजिस्टर बैंक अकाउंट नंबर.
◉ ईमेल, गूगल अकाउंट.
◉ बैंक अकाउंट.
◉ डेबिट कार्ड.
3. Google Pay Customer Care Number kya hai?
अगर आपके गूगल अकाउंट बनाने मे कोई प्रॉब्लम आरही है या ट्रांसकशन मे कोई इशू अरहा है तो आप गूगल पे ऐप्प पर जाकर कांटेक्ट करसकते है या फिर इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करसकते है: 1-800-419-0157.
4. गूगल पे डाउनलोड लिंक और रेफेरेल कोड?
गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद अगर ₹21 कैशबैक चाहते है इस लिंक ‘गूगल पे डाउनलोड लिंक‘ पर क्लिक करें और ये 6201q7e रेफेरेल कोड डालें . अगर आप इस लिंक पर क्लिक करके रेफेरेल कोड डालके ‘गूगल पे’ अकाउंट बनाते है तो हमें भि कुछ कैशबैक मिलेगा और आपको भि. लिंक पर क्लिक करके रेफरेल कोड का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद.
5. क्या गूगल पे से बैंक बैलेंस देखसकते है?
बिलकुल, जिस तरह आप किसी भि ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प के ज़रिये बैंक बैलेंस देखसकते है उसी तरह गूगल पे ऐप्प मे भि बैंक बैलेंस देखसकते है. इसके लिए बैंक अकाउंट लिंक होना ज़रूरी है.
6. PhonePe vs Google Pay
दोनों का काम एक हि है लोगों कि ऑनलाइन ट्रांसकशन सेफ और फास्ट तरीके से होना, आप किसी को भि इस्तेमाल करसकते है, दोनों अपने काम अच्छे से करते है.
7. गूगल पे से क्या क्या करसकते है?
- किसी को भि पैसे भेज सकते है.
- पैसे प्राप्त करसकते है.
- मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, यूपीआई आईडी, क्यूँ आर कोड के ज़रिये पैसे भेजसकते है.
- मोबाइल रिचार्ज और सारे बिल पेमेंट करसकते है.
8. गूगल पे अकाउंट कैसे डिलीट करें?
- गूगल पे ऐप्प पर जाएँ ‘प्रोफाइल सेक्शन’ पर जाएँ.
- नीचे ‘क्लोज अकाउंट’ (Close Account) के आप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपका अकाउंट बंद होजायेगा और बंचक अकाउंट भि रेमोव होजायेगा.
9. गूगल पे लिमिट पर डे?
डेली और मंथली लिमिट होती है हर ऑनलाइन ऐप्प पर ये गूगल पे ऐप्प, यूपीआई और बैंक कि अलग अलग लिमिट होटी है.
- अगर आप एक दिन मे सारे यूपीआई ऐप्प के ज़रिये 1 लाख से जियादा पैसे भेजते है तो डेली लिमिट तक पहुचते है.
- अगर आप एक दिन मे सारे यूपीआई ऐप्प के ज़रिये दस बार से जियादा पैसे भेजते है तो डेली लिमिट तक पहुचते है.
- किसी से भि ₹2000 से जियादा कि रेकुएस्ट करने पर डेली लिमिट तक पहुचते है. इस इशू को फिक्स करने के लिए आपको दुसरे दिन तक वेट करना होगा.
10. Bina ATM ke google pay kaise banaye?
नहीं बना सकते, क्यूंकि गूगल एक बैंक नहीं है इसलिए पैसे भेजने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है. बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे इस्तेमाल नहीं करसकते है.
11. क्या मुझे बिना बैंक अकाउंट के गूगल पे पर पैसे मिल सकते है?
गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद आपको पैसे भेजने या receive करने के लिए कोई भि इंडियन बैंक से लिंक कराना होगा.
12. क्या मैं गूगल पे के ज़रिये 50000 ट्रान्सफर कर सकता हूँ?
जी हाँ, गूगल एक UPI App है और हर यूपीआई ऐप्प के ज़रिये आप अगर एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे ट्रान्सफर करते है तो आपके अकाउंट पर daily limit लगती है.
13. मैं GPAY का इस्तेमाल कहाँ कर सकता हूँ?
पता नहीं होता के किस स्टोर GPAY allowed होगा या नहीं लेकिन आज कल ज़यादातर स्टोर जैसे retailers, clothing, restaurants, सुपर मार्किट, गैस स्टेशन, ब्यूटी शॉप, आदि GPAY से mobile पेमेंट accept करते है.
14. गूगल पे में कितने अकाउंट लिंक कर सकते है?
अगर आपके पास एक से जियादा बैंक अकाउंट है तो आप गूगल मे एक से जियादा बैंक भि लिंक कर सकते है.
15. Google Pay से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
गूगल पे मे बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको पहले गूगल पे ऐप्प open करें, फिर नीचे ‘check balance’ के आप्शन पर क्लिक अपने यूपीआई पिन डालें फिर आपको बैंक बैलेंस दिखाई देगा.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के Google Pay Account kaise banaye, बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें, चेंज कैसे करें पैसे कैसे भेजे और प्राप्त कैसे करें, bina atm ke google pay kaise banaye.
आशा है आपको इस सवाल ‘गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं’ का जवाब मिलगया होगा और google Pay kaise banaye से जुड़ा कोई सवाल पूछना होतो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के गूगल पे कैसे बनाएं, हमारा ये आर्टिकल ‘Google Pay account kaise banaye’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: