Google Pay एक Online payment System है जिसे Gogle ने बनाया है, Covid के बाद लोगों को online transactions कि ज़रूरत बड़ी है, इसलिए लोग online payment apps का इस्तेमाल करने लगे है जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay. इस समय UPI कि वजह से पैसे transfer करने मे भारत के लोगों को और आसानी हो रही है.
सबसे safe और secure payment apps मे google pay भि एक है, इस app को android और apple वाले हर कोई इस्तेमाल करसकता है, आज हम जानेंगे के Google pay account kaise banaye, Bank account कैसे link करें, Google Pay app मे गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं, पैसे कैसे भेजे और प्राप्त कैसे करें, आदि. चलिए देखते है google pay account kaise banaye.
गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं । Google Pay Account kaise banaye

Step1: सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘गूगल पे’ app डाउनलोड करें.
Step2: अब अपना मोबाइल नंबर डालें और verify करें, याद रहे के जो बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते है उसी का registered number डालें.
Step3: अब अपने गूगल अकाउंट से Sign-up करें.
Step4: अब ‘Add bank account’ बटन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट लिंक करें.
Step5: ‘डेबिट कार्ड’ ऐड करें , इसतरह आप गूगल पे अकाउंट बना सकते है.
Google Pay me bank account link kaise kare

Step1: गूगल ऐप ओपन करें अगर आप पहली बार बैंक अकाउंट ऐड कर रहे है तो आपको होम पेज पर हि आप्शन दिखेगा ‘Add Bank Account’.
Step2: ‘Add bank account’ पर क्लिक करें और आपका बैंक अकाउंट किस बैंक मे है उसे सेलेक्ट करें. आपके नंबर से आपका automatically बैंक अकाउंट ढूंड लेगा ये.
Step3: अगर आपके मोबाइल मे दो सिम है तो बैंक अकाउंट से रजिस्टर्डमोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें.
Step4: अबगूगल पे आपके बैंक के साथ मेसेज verification करता है, अब आपको बैंक अकाउंट कि डिटेल बताई जाती है अगर दो बैंक अकाउंट है तो आपको दोनों मेसे कोई एक select करना होगा जिससे आप google pay को इस्तेमाल करना चाहते है.
Step5: बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद ‘Set UPI ID’ आप्शन पर क्लिक करें और UPI pin भि क्रिएट करलें. अब आप पैसे transfer कर सकते है.
Google Pay se Payment kaise kare

1. QR Code Scan करके पेमेंट करसकते है.
2. UPI ID के ज़रिये पैसे भेजे.
3. बैंक अकाउंट कि details डालकर पैसे भेज सकते है.
4. मोबाइल नंबर के ज़रिये पैसे भेजसकते है.
इनमेसे किसी भि तरीके को इस्तेमाल करके पैसे किसी को भि भेज सकते है, चलिए step by step जानते है पैसे कैसे भेजे:
Step1: सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें और फिर ‘New Payment’ पर क्लिक करें.
Step2: अब उस व्यक्ति के कांटेक्ट को ढूंढे या इंटर करे जिसे आप पैसे भेजना चाहते है.
Step3: कांटेक्ट सेलेक्ट करने के बाद पैसे इंटर करें जितने आप भेजना चाहते है. याद रहे के सहीं UPI ID/Number को सेलेट करें अगर गलती से किसी और इंसान के पास पैसे जाते है तो आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे.
Step4: अमाउंट डालने के बाद कौनसा पेमेंट मेथड इस्तेमाल करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.
Step5: अब ‘Proceed to pay’ पर क्लिक करें और UPI पिन इंटर करें. इसीतरहा आप बैंक कि डिटेल जैसे अकाउंट नंबर और ‘IFSC code’ डालके भेजसकते है और या फिर QR कोड का भि इस्तेमाल करके पैसे भेजसकते है.
पैसे भेजे जाने के बाद आपको ‘SMS’ आयेगा के आपके bank से पैसे debit हुए है. अगर किसी वजह से transaction fail हो जाता है और पैसे डेबिट होते है तो आपको refund जल्द हि मिलेगा.
Google Pay se Money Request kaise kare

Step1: किसी से भि पैसे मांगना है request करनी है तो पहले गूगल पे ऐप ओपन करें.
Step2: अब उस व्यक्ति को सेलेक्ट करे जिससे पैसे मांगना चाहते है.
Step3: नीचे जाये वहां आपको फोटो दिखेगी जिनपर click करके पैसों कि request करसकते है या फिर आप search करसकते है, उनके Name, Account number, UPI Id या फिर फोन नंबर से.
Step4: उस व्यक्ति को सेलेक्ट करने के बाद ‘Request’ पर क्लिक करें.
Step5: अब अमाउंट डालें और साथ मे description डालें और ‘request’ पर क्लिक करें. वो व्यक्ति पैसे भेजता है या इनकार करता है ये आपको मेसेज आयेगा.
Google Pay UPI ID kaise banaye

दुसरे payment apps कि तरहा जब आप google pay मे account बनाते है तो UPI ID भि बनती है, इसे app मे जाकर देख सकते है और बदल सकते है:
- Google pay मे जाये ऊपर कि तरफ right side मे अपने profile photo पर click करें.
- ‘Payment method’ पर click करे आपको सारे methods दिखेंगे.
- यहा आपको अपने bank account पर click करना है.
- Click करने के बाद ‘Manage UPI IDs’ पर click करें.
- यहा आप देख सकते है आपकी UPI ID क्या है इसे आप change भि कर सकते है निच आपको options दिए जाते है.
- UPI ID बनाने के बाद आपको 6 digit UPI Pin रखने के लिए कहा जाता है ये UPI Pin बहुत ज़रूरी होता है हर UPI transactions करते समय enter करना होता है.
Google Pay App Features
- App को secure रखने के लिए mobile password या fingerprint का इस्तेमाल होता है.
- इस App को इस्तेमाल करने वाले users एक दिन मे 1 लख तक पैसे भेजसकते है.
- Google pay app को सिर्फ english मे हि नहीं बलके, hindi, bengali, tamil, telugu, kannada, marathi, Gujrati, आदि जैसे languages मे इस्तेमाल कर सकते है.
- Users अगर app को दूसरों को refer करते है तो ₹51 cashback मिलता है.
- User एक दिन मे दस बार पैसे भेजसकते है.
Google Pay app से mobile recharge कैसे करें

Step1: Google Pay app open करें और swipe करके थोडा नीचे जाये.
Step2: ‘Bills recharge and more’ के section मे जाये और ‘Mobile Recharge’ पर click करे.
Step3: Mobile number इंटर करे जिस पर recharge करना है.
Step4: अब Operator चुने और अपना state चुने फिर nickname enter करे कोई भि.
Step5: अब आपके सामने mobile recharge plans आएंगे इन मेसे आपको कोई भि एक choose करना है और ‘Pay’ पर click करे.
Google pay se Bank Account kaise nikale
Step1: Google Pay app open करें और ऊपर right side मे ‘Profile section’ मे जाकर ‘Bank account’ पर click करें.
Step2: Bank को remove करने के लिए उस bank account पर click करें.
Step3: फिर ‘More’ पर click करें और ‘Remove Account’ पर click करें. अगर bank account को update करना है तो भि account को निकाले और फिर add करें.
People Also Ask
1. Google Pay इस्तेमाल करने के फायदें?
◉ Google को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण ये है के ये free और safe भि है.
◉ किसी को भि पैसे fast भेजसकते है या request करसकते है.
◉ कोई भि online transactions आसानी से करसकते है.
2. Google pay app बनाने के लिए ज़रूरी चीज़े?
एक Google pay account जिससे पैसे भेज और प्रप्त करसके उसके लिए इन चीजों का होना ज़रूरी है.
◉ Smartphone
◉ Register bank account number.
◉ Email, google account.
◉ Bank account.
◉ Debit card.
3. Google Pay Customer Care Number kya hai?
अगर आपके gogle account बनाने मे कोई problem आरही है या transaction मे कोई issue अरहा है तो आप google pay app पर जाकर contact करसकते है या फिर इस toll free number पर call करसकते है: 1-800-419-0157.
4. Google Pay downlaod link और referal code?
google Pay account बनाने के बाद अगर ₹21 cashback चाहते है इस link ‘Google Pay download link‘ पर click करें और ये 6201q7e referal code डालें. अगर आप इस link पर click करके referal code डालके ‘Google Pay’ account बनाते है तो हमें भि कुछ cashback मिलेगा और आपको भि. Link पर click करके referal code का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद.
5. क्या google pay से bank balance देखसकते है?
बिलकुल, जिस तरह आप किसी भि online payment app के ज़रिये bank balance देखसकते है उसी तरह google pay app मे भि bank balance देखसकते है. इसके लिए bank account link होना ज़रूरी है.
6. PhonePe vs Google Pay
दोनों का काम एक हि है लोगों कि online transaction safe और fast तरीके से होना, आप किसी को भि इस्तेमाल करसकते है, दोनों अपने काम अच्छे से करते है.
7. Google pay से क्या क्या करसकते है?
- किसी को भि पैसे भेज सकते है.
- पैसे प्राप्त करसकते है.
- Mobile number, bank details, UPI Id, QR code के ज़रिये पैसे भेजसकते है.
- Mobile recharge और सारे bill payment करसकते है.
8. Google Pay account कैसे delete करें?
- Google pay app पर जायें ‘Profile section’ पर जायें.
- नीचे ‘Close Account’ के option पर click करें.
- अब आपका account बंद हो जायेगा और bank account भि remove हो जायेगा.
9. Google pay limit per day?
Daily और monthly limit होती है हर online app कि, UPI और bank कि अलग अलग limit होती है.
- एक दिन मे किसी भि UPI app के ज़रिये 1 lakh से जियादा पैसे भेजते है तो daily limit तक पहुचते है.
- एक दिन मे किसी भि UPI app के ज़रिये दस बार से जियादा पैसे भेजते है तो daily limit तक पहुचते है.
- किसी से भि एक वक़्त मे ₹2000 से जियादा कि request नहीं कर सकते है. Daily limit से जियादा पैसे भेजने नहीं सकते आपको अगले दिन तक wait करना होगा पैसे भेजने के लिए.
10. Bina ATM ke google pay kaise banaye?
बिना Debit/Credit card के भि google pay इस्तेमाल कर सकते है बस आपको bank account link करना होगा और UPI ID बनानी होगी फिर आप सिर्फ एक UPI Pin enter करके पैसे भेज सकते है बिना ATM card के.
11. क्या मुझे बिना bank account के google pay पर पैसे मिल सकते है?
नहीं, Google Pay account बनाने के बाद आपको पैसे भेजने या receive करने के लिए कोई भि Indian bank से link कराना होगा, तभि पैसे भेज या receive कर सकते है.
12. क्या मैं गूगल पे के ज़रिये 50000 transfer कर सकता हूँ?
जी हाँ, Google pay एक UPI App है और हर UPI app के ज़रिये आप एक दिन मे 1 lakh रुपे भेज सकते है, इससे जियादा पैसे नहीं भेज सकते है इसके लिए आपको अगले दिन के लिए wait करना होगा.
13. मैं GPAY का इस्तेमाल कहाँ कर सकता हूँ?
आप हर जगह GPAY का इस्तेमाल कर सकते है कियोंकि आप किसी भि QR code को scan करके फिर चाहे वो किसी भि UPI app का हो आप google pay से scan करके payment कर सकते है.
14. Google pay में कितने account link कर सकते है?
अगर आपके पास एक से जियादा bank account है और उन bank के registered mobile आपके phone मे है तो आप एक से जियादा bank account link कर सकते है. बस आपके mobile मे registered mobile number होना चाहिए.
15. Google Pay से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Google pay मे bank balance देखने के लिए आपको पहले google pay app open करना है, फिर नीचे ‘Check balance’ के पर click करे और अपने UPI Pin को डालें फिर आपको bank balance दिखाई देगा.
Conclusion
हमने जाना के Google Pay Account kaise banaye, Bank account कैसे link करें, google pay kaise banaye और change कैसे करें पैसे कैसे भेजे और प्राप्त कैसे करें, गूगल पे कैसे बनाएं, bina atm ke google pay kaise banaye. 5 steps मे google pay account kaise banaye, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं’ का जवाब मिलगया होगा और google Pay kaise banaye से जुड़ा कोई सवाल पूछना होतो comment करें और share करें ताके दूसरों को भि पता चले के google pay account kaise banaye, हमारा ये article ‘Google Pay account kaise banaye’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: