गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसे गूगल ने बनाया है, कोविद के बाद लोगों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस कि ज़रूरत बड़ी है, इसलिए लोग ऑनलाइन यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करने लगे है जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे। इस समय यूपीआई कि वजह से पैसे ट्रान्सफर करने मे भारत के लोगों को और आसानी हो रही है।
सबसे सेफ और सिक्योर पेमेंट ऐप मे गूगल पे भि एक है, इस ऐप को एंड्राइड और एप्पल हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।
इस तरह गूगल पे अकाउंट बनाये
◉ सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘गूगल पे’ ऐप डाउनलोड करें।
◉ अब अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई करें, याद रहे के जो बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते है उसी का रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें।
◉ अब अपने गूगल पे अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट ऐड करे और यूपीपिन पिन बनाएं।
◉ अब ‘ऐड बैंक अच्कोउट’ बटन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट लिंक करें।
◉ ‘डेबिट कार्ड’ ऐड करें , इसतरह आप गूगल पे अकाउंट बना सकते है।
गूगल पे में बैंक अकाउंट लिंक करें
◉ गूगल ऐप ओपन करें अगर आप पहली बार बैंक अकाउंट ऐड कर रहे है तो आपको होम पेज पर हि आप्शन दिखेगा ‘ऐड बैंक अकाउंट’।
◉ ‘ऐड बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करें और आपका बैंक अकाउंट किस बैंक मे है उसे सर्च करके सेलेक्ट करें। मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट फेत्च हो जायेंगे।
◉ अगर आपके मोबाइल मे दो सिम है तो बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें।
◉ अब गूगल पे आपके बैंक को मेसेज भेजकर वेरिफिकेशन करता है, बैंक अकाउंट कि जानकारी बताई जाती है अगर दो बैंक अकाउंट है तो आपको दोनों मेसे कोई एक सेलेक्ट करके प्राइमरी अकाउंट बनाना होगा और दोनों के लिए अलग-अलग यूपीआई पिन भी बनाना होगा।
◉ बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद ‘सेट यूपीआई पिन’ से अपनी यूपीआई पिन बना सकते है या रिसेट कर सकते है।
गूगल पे से पेमेंट करें
1. क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करसकते है।
2. यूपीआई आईडी के ज़रिये पैसे भेजे।
3. बैंक अकाउंट कि जानकारी डालकर पैसे भेज सकते है।
4. यूपीआई मोबाइल नंबर के ज़रिये पैसे भेजसकते है।
5. कन्वर्सेशन पेमेंट- बोलकर यूपीआई पेमेंट कर सकते है।
इनमेसे किसी भि तरीके को इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते है, चलिए जानते है पैसे कैसे भेजे:
● सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें ऊपर दिए किसी भी आप्शन पर क्लिक करें जैसे क्यूआर कोड स्कैन, पे फोन नंबर, बैंक ट्रान्सफर, पे यूपीआई आईडी, सेल्फ ट्रान्सफर, आदि।
● अब जिसको पैसे भेजना चाहते है उसका बैंक यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर या क्यूआर कोड स्कैन करें।
● फिर अमाउंट डालने के बाद कौनसा जिस बैंक से पैसे भेजना चाहते है सेलेक्ट करें।
अब ‘प्रोसीड टू पे’ पर क्लिक करें और यूपीआई पिन इंटर करें। इसीतरह आप बैंक कि जानकारी जैसे अकाउंट नंबर और ‘आईएफएससी कोड’ से भी पेमेंट कर सकते है।
पैसे भेजे जाने के बाद आपको ‘एसएमएस’ आयेगा के आपके बैंक से पैसे डेबिट हुए है। अगर किसी वजह से ट्रांजैक्शंस फ़ैल हो जाता है और पैसे डेबिट होते है तो आपको रिफंड मिल जायेगा।
गूगल पे से पैसे रिक्वेस्ट करें
● किसी से भि पैसे मांगना (request) करन है तो पहले गूगल पे ओपन करें।
● अब उस व्यक्ति का यूपीआई आईडी या यूपीआई नंबर इंटर करे।
● उस व्यक्ति को सेलेक्ट करने के बाद रिक्वेस्ट (Request) बटन पर क्लिक करें।
● अब अमाउंट डालें और साथ मे डिस्क्रिप्शन डालें और ‘रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें। वो व्यक्ति पैसे भेजता है या इनकार करता है तो आपको मेसेज आयेगा।
गूगल पे यूपीआई आईडी कैसे बनाये
दुसरे पेमेंट ऐप कि तरहा जब आप गूगल पे मे अकाउंट बनाते है तो यूपीआई आईडी भि बनती है, इसे ऐप मे जाकर देख सकते है और बदल सकते है:
- गूगल पे मे जाये ऊपर कि तरफ राईट साइड मे अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- ‘पेमेंट मेथड’ पर क्लिक करे आपको सारे मेथड दिखेंगे।
- यहा आपको अपने ‘बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद ‘मैनेज यूपीआई आईडी’ पर क्लिक करें।
- यहा आप देख सकते है आपकी यूपीआई आईडी इसे बदलने के लिए दुसरे यूपीआई आईडी को सेलेक्ट कर सकते है।
गूगल पे ऐप से मोबाइल रिचार्ज करें
● गूगल पे ऐप ओपन करें और ‘मोबाइल रिचार्ज’ बटन पर क्लिक करे।
● मोबाइल नंबर इंटर करे जिस पर रिचार्ज करना चाहते है।
● अब ऑपरेटर चुने और अपना स्टेट चुने फिर निकनेम इंटर।
● अब आपके सामने मोबाइल रिचार्ज प्लान आएंगे इन मेसे आपको कोई भि एक सेलेक्ट करना है और ‘पे’ पर क्लिक करके यूपीआई पिन इंटर करे।
गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे निकाले
● गूगल पे ओपन करें और ऊपर राईट साइड मे ‘प्रोफाइल सेक्शन’ मे जाकर ‘बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करें।
● बैंक को रेमोव करने के लिए उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
● फिर ऊपर ‘3 डॉट’ पर क्लिक करें और ‘रेमोव अकाउंट’ पर क्लिक करें। अगर बैंक अकाउंट को अपडेट करना है तो भि अकाउंट को निकाले और फिर ऐड करें।
ज़रूरी सवाल
गूगल पे इस्तेमाल करने के फायदें?
◉ गूगल को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण ये है के ये फ्री और सेफ भि है।
◉ किसी को भि पैसे फ़ास्ट भेजसकते है या रिक्वेस्ट करसकते है।
◉ कोई भि ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस आसानी से करसकते है।गूगल पे ऐप बनाने के लिए ज़रूरी चीज़े?
गूगल पे इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है:
◉ स्मार्टफोन
◉ बैंक का रजिस्टर मोबाइल नंबर
◉ बैंक अकाउंट
◉ डेबिट कार्ड
◉ यूपीआई पिन.गूगल पे कस्टमर केयर नंबरक्या है?
अगर आपके गूगल अकाउंट बनाने मे कोई प्रॉब्लम आरही है या ट्रांजैक्शंस मे कोई इशू अरहा है तो आप गूगल पे ऐप पर जाकर कांटेक्ट करसकते है या फिर इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करसकते है: 1-800-419-0157.
क्या गूगल पे से बैंक बैलेंस देखसकते है?
बिलकुल, जिस तरह आप किसी भि ऑनलाइन पेमेंट ऐप के ज़रिये बैंक बैलेंस देखसकते है उसी तरह गूगल पे ऐप मे भि बैंक बैलेंस देखसकते है. इसके लिए बैंक अकाउंट लिंक होना ज़रूरी है।
गूगल पे से क्या क्या करसकते है?
किसी को भि पैसे भेज सकते है।
पैसे प्राप्त करसकते है।
मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड के ज़रिये पैसे भेजसकते है।
मोबाइल रिचार्ज और सारे बिल पेमेंट करसकते है।गूगल पे अकाउंट कैसे डिलीट करें?
गूगल पे ऐप पर जाएं ‘प्रोफाइल सेक्शन’ पर जाएं।
नीचे ‘क्लोज अकाउंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और बैंक अकाउंट भी रिमूव हो जाएगा।गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है?
डेली और मंथली लिमिट होती है हर ऑनलाइन ऐप की, यूपीआई और बैंक की अलग-अलग लिमिट होती है।
एक दिन में किसी भी यूपीआई ऐप के ज़रिए 1 लाख से ज़्यादा पैसे भेजते हैं तो डेली लिमिट तक पहुँचते हैं।
एक दिन में किसी भी यूपीआई ऐप के ज़रिए दस बार से ज़्यादा पैसे भेजते हैं तो डेली लिमिट तक पहुँचते हैं।
किसी से भी एक वक्त में ₹2000 से ज़्यादा की रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं। डेली लिमिट से ज़्यादा पैसे भेजने नहीं सकते, आपको अगले दिन तक वेट करना होगा पैसे भेजने के लिए।बिना एटीएम कार्स के गूगल पे कैसे बनायें?
बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपको आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा और ओटीपी इंटर करना होगा।
क्या मैं गूगल पे के ज़रिये 50000 ट्रान्सफर कर सकता हूँ?
जी हाँ, हर यूपीआई ऐप के ज़रिये आप एक दिन मे 1 लाख रुपे भेज सकते है, इससे जियादा पैसे नहीं भेज सकते है इसके लिए आपको अगले दिन के लिए वेट करना होगा।
गूगल पे में कितने बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है?
अगर आपके पास एक से जियादा बैंक अकाउंट है और उन बैंक के रजिस्टर मोबाइल आपके फोन मे है तो आप एक से जियादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है। बस आपके मोबाइल मे रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
गूगल पे से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
गूगल पे मे बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको पहले गूगल पे ऐप ओपन करना है, फिर नीचे ‘चेक बैलेंस’ पर क्लिक करे और अपने यूपीआई पिन को डालें फिर आपको बैंक बैलेंस दिखाई देगा।