बिजली बिल कैसे चेक करें?
क्या आप जानना चाहते है के बिजली बिल कैसे चेक करें तो आप सहीं जगह आये है, आज हम जानेंगे के बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से, ऑनलाइन बिजली भरने के लिए एप्लीकेशन, पेटीएम के ज़रिये बिजली बिल कैसे चेक करें, मोबिकविक के ज़रिये देखे बिजली बिल कैसे चेक करें, एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिये बिजली बिल कैसे चेक करें, आदि. इन सारे तरीकों को जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े.
सबसे पहले अपने बिजली बोर्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करे ये जानते है:
स्टेप1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्टेट के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप2: हमने देश के सारे राज्य के बिजली विभाग के नाम निचे दिये है वहा से आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम जान सकते है
स्टेप3: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के नाम को गूगल पर सर्च करे, फिर वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी डालकर लॉग इन करे, ‘व्यू बिल’ के आप्शन पर क्लिक करे और अपना कांसुमेर नंबर डाले. (कंज्यूमर आईडी/कंज्यूमर नंबर आपके बिजली बिल में ऊपर की तरफ होता है.)
स्टेप4: अगर कैप्चा है तो उसे भरे सबमिट बटन पर क्लिक करे, इस तरहा बिजली बिल चेक करसकते है और पेमेंट भि करसकते है.
स्टेप5: हर वेबसाइट का डिजाईन अलग होता है कियोंकि बिजली देने वाले बोर्ड भि अलग होते है इसलिए वेबसाइट अलग होते है लेकिन बिजली बिल चेक करने का प्रोसेस सेम होता है.
सारे राज्यों के बिजली विभाग (All State Electricity Boards)
निचे हर स्टेट के बिजली विभाग के नाम दिए गये है आपके स्टेट मे आपके शहर या गाँव मे कौनसा बिजली विभाग बिजली देता है उसका नाम ढूंढे और गूगल पर सर्च करें आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कि वेबसाइट दिख जाएगी.
वेस्ट बंगाल के बिजली बिल विभाग
- डीपीएससी लिमिटेड
- पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
- कलकत्ता इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड
- दामोदर वैली कॉरपोरेशन।
केरल के बिजली विभाग
- केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड।
मणिपुर के बिजली विभाग
- इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट, मणिपुर।
कर्नाटक के बिजली विभाग
- गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड
- बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड
- हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड
- चामुंडेश्वरी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड
- मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड।
पंजाब के बिजली विभाग
- पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड।
उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग
- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
- कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड
- नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड
- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
ओडिशा के बिजली विभाग
- सदर्न इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ऑफ ओडिशा लिमिटेड
- सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ऑफ ओडिशा लिमिटेड
- नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ऑफ ओडिशा लिमिटेड
- वेस्टर्न इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ऑफ ओडिशा लिमिटेड।
आंध्र प्रदेश के बिजली विभाग
- ईस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ ए.पी. लिमिटेड
- सेंट्रल पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ ए.पी. लिमिटेड
- नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ ए.पी. लिमिटेड।
झारखंड के बिजली विभाग
- झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी
- दामोदर वैली कॉरपोरेशन
- बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड
- जमशेदपुर यूटिलिटी एंड सर्विसेज कंपनी।
दिल्ली बिजली के विभाग
- न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल
- बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड
- नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड
- बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड।
महाराष्ट्र के बिजली विभाग
- महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
- टाटा पावर लिमिटेड
- बेस्ट अंडरटेकिंग
- रिलायंस एनर्जी लिमिटेड।
राजस्थान के बिजली विभाग
- अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
- जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
असम के बिजली विभाग
- अपर असम इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
- सेंट्रल असम इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
- लोअर असम इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड।
त्रिपुरा के बिजली विभाग
- त्रिपुरा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड।
हरियाणा के बिजली विभाग
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड
- साउथ हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन।
गुजरात के बिजली विभाग
- मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड
- पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड
- उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड
- दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड
- टॉरेंट पावर लिमिटेड।
मेघालय के बिजली विभाग
- मेघालय स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड।
हिमाचल के प्रदेश विभाग
- हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड।
तमिलनाडु के बिजली विभाग
- तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड।
छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग
- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड।
उत्तराखंड के विभाग
- उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड।
बिहार के बिजली विभाग
- बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड।
मध्य प्रदेश के बिजली विभाग
- मध्य प्रदेश सेंट्रल रीजन पावर डिस्ट्रीब्यूशन
- मध्य प्रदेश वेस्ट जोन इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
- एमपी ईस्ट एरिया पावर डिस्ट्रीब्यूशन।
ऑनलाइन बिजली भरने के लिए ऐप
![1 मिनट में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? 5 बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2022/08/बिजली-बिल-कैसे-चेक-करें-मोबाइल-से.jpg)
ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा भि आप आसानी से बिजली बिल चेक या पेमेंट कर सकते है, आप ज़यादातर डिजिटल पेमेंट ऐप से बिजली बिल देख सकते है और पेमेंट कर सकते है.
इसके लिए बस आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड नेम सर्च करके सेलेक्ट करना होता है फिर कंज्यूमर नंबर इंटर करना होता है फिर आप अपना बिजली बिल देख सकते है और किसी भि पेमेंट मेथड से पे कर सकते है, बेस्ट ऐपस है:
- गूगल पे
- पेटीएम
- फोनपे
- भारत पे
- अमेज़न ऐप
- एयरटेल थैंक्स ऐप
- मोबिक्विक
- ऑक्सिजन: मोबाइल बैंकिंग
- एयरटेल पेटीएम बैंक
- फ्रीचार्ज
- पेज़ैप
ये भि पढ़े: बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
पेटीएम ऐप्प से बिजली बिल कैसे चेक करें?
चलिए आसान steps मे जानते है के पेटीएम ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करें:
Step1: सबसे पहले Paytm app open करे और ‘Electricity Bill’ option पर click करे.
Step2: अब आपको अपना consumer number डालना है. (हर ELectricity consumer के पास एक Consumer ID होती है जिसे आप अपने बिजली बिल में ऊपर की तरफ देख सकते है.)
Step3: Consumer number डालने के बाद proceed करने पर आपको कितना amount pay करना है ये दिखेगा, ‘Pay’ पर click करके payment कर सकते है.
Mobikwik App से बिजली बिल कैसे चेक करें
![1 मिनट में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? 6 बिजली का बिल कैसे चेक करें](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2022/08/बिजली-का-बिल-कैसे-चेक-करें.jpg)
Mobikwik के App या website कि मदद से आसानी से बिजली बिल भर सकते है:
Step1 : सबसे पहले Mobikwik App या website पर जाये और ‘Recharge’ section मे ‘electricity’ पर click करे.
Step2 : Electricity board को यहा operator कहा जाता है तो आपको अपने operator को select करना है और consumer number enter करने के बाद proceed पर click करें.
Step3 : यहा आपको बिजली बिल payment दिखेगा और ‘continue’ पर click करके payment करसकते है.
Airtel Thanks App से बिजली बिल कैसे चेक करें
Airtel से बिजली बिल payment करने के लिए airtel website भि इस्तेमाल करसकते है और airtel thanks app का भि.
Step1: सबसे पहले Airtel Thanks App install करे, Mobile number डालकर verify करके login करें.
Step2: अब ‘Pay’ section मे जाए वहा ‘Recharge & Pay Bill’ section मे जायें ‘Electricity’ option पर click करे.
Step3: अब आपको अपना state select करना है और operator select करना है. हर state मे electricity board होते है जो कुछ area को बिजली देते है इन्हें operator कहते है.
Step4 : अब आपको अपना consumer number डालना ज़रूरी है उसके बात आपको अपना electricity bill amount दिखाई देगा, अब आप payment करने के लिए किसी भी payment method का इस्तेमाल कर सकते है.
Airtel Website से bijli bill check karna hai
Step1 : सबसे पहले ब्राउज़र मे Airtel electricity bill payment type करे, इसे type करने से ‘Airtel Payment Bank’ website दिखेगी उसपर click करे.
Step2 : Website open होने के बाद आपको ‘Pay Electricity Bill’ section दिखेगा जिसमे आपको अपना state या territory को select करे.
Step3 : अब operator का नाम select करे यानि अपने बिजली provider का name ढूंढे और select करे और consumer number को enter करे.
Step4 : अब submit करने के बाद आपका बिल fetch हो जायेगा और आपको amount दिखेगा, आप यहीं से ‘Pay’ पर click करके किसी भी payment method से payment कर सकते है.
Customer Identification Number kya hai
![1 मिनट में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? 7 बिजली बिल कैसे चेक करें](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2022/08/बिजली-बिल-कैसे-चेक-करें.jpg)
Consumer Number यानि एक ऐसा number जो electricity boards अपने हर customers को देते है जिसे Identification number भी कहते है, अलग अलग board के अलग अलग format होते है customer को identification number देने के लिए,
इसे Consumer Number, Consumer ID, Account number, आदि के नाम से लोग जानते है. अगर किसी को अपना Customer number पता करना है तो आपको ये number आपके बिजली बिल में ऊपर की तरफ मिल जायेगा.
बिजली बिल चेक करने और पेमेंट करने के लिए ज़रूरी चीज़े क्या है?
- अपने State का नाम जहा से electricity इस्तेमाल कि जारही है.
- Operator का नाम यानि Electricity Supply company का नाम.
- आपका Consumer identification number जो 10, 11 या 13 digit का होता सकता है.
Conclusion
Bijli Bill check करने के लिए या payment करने के लिए आप बिजली विभाग की website या कोई भी अच्चा digital payment app का इस्तेमाल कर सकते है, इस तरह आप घर बैठे आसानी से और बहुत हि fast payment कर सकते है.
आज हमने जाना के बिजली बिल कैसे चेक करें, Airtel App से bijli bill kaise check kare, Mobikwik App, Paytm आदि.
आशा है आपको इस ‘बिजली बिल कैसे चेक करें’ का जवाब मिलगया होगा, और भि कुछ पूछना या कहना होतो comment करे और share करे, हमारा ये article “Bijli bill check karna hai” यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े: