5 Steps Online बिजली बिल कैसे चेक करें?

Table of Content

बिजली बिल कैसे चेक करें?

क्या आप जानना चाहते है के बिजली बिल कैसे चेक करें तो आप सहीं जगह आये है, आज हम जानेंगे के बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से, Online बिजली भरने के लिए application, Paytm के ज़रिये बिजली बिल कैसे चेक करें, Mobikwik के ज़रिये देखे बिजली बिल कैसे चेक करें, Airtel thanks App के ज़रिये बिजली बिल कैसे चेक करें, आदि. इन सारे तरीकों को जानने के लिए article आखिर तक पढ़े.

सबसे पहले अपने बिजली board कि Official website से बिजली बिल कैसे चेक करे ये जानते है:

Step1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने State के electricity board के official website पर जाना होगा.

Step2: हमने देश के सारे states के electricity board के नाम निचे दिये है वहा से आप अपने electricity board का नाम जान्सकते है

Step3: Electricity board के नाम को google पर search करे, फिर website पर जाकर अपनी जानकारी डालकर login करे, ‘view bill’ के option पर click करे और अपना consumer number डाले. (Consumer ID/Number आपके बिजली बिल में ऊपर की तरफ होता है.)

Step4: अगर captcha है तो उसे भरे submit button पर click करे, इस तरहा बिजली बिल check करसकते है और payment भि करसकते है.

Step5: हर website का design अलग होता है कियोंकि बिजली देने वाले बोर्ड भि अलग होते है इसलिए website अलग होते है लेकिन बिजली बिल check करने का process same होता है.

All State Electricity Boards Name

निचे हर state के बिजली विभाग के नाम दिए गये है आपके state मे आपके शहर या गाँव मे कौनसा बिजली विभाग बिजली देता है उसका नाम ढूंढे और google पर search करें आपको electricity board कि website दिख जाएगी.

West Bengal bijli bill kaise check kare

  • DPSC Ltd
  • West Bengal State Electricity Distribution Company Ltd
  • Calcutta Electricity Supply Company Ltd
  • Damodar Valley Corporation.

Kerela bijli bill kaise check kare

  • Kerala State Electricity Board.

Manipur bijli bill kaise check kare

  • Electricity Department, Manipur.

Karnataka bijli bill kaise check kare

  • Gulbarga Electricity Supply Company Ltd
  • Bangalore Electricity Supply Company Ltd
  • Hubli Electricity Supply Company Ltd
  • Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd
  • Mangalore Electricity Supply Company Ltd.

Punjab bijli bill kaise check kare

  • Punjab State Electricity Board.

Uttar Pradesh bijli bill kaise check kare

  • Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd
  • Kanpur Electricity Supply Co. Ltd
  • Noida Power Company Ltd
  • Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd
  • Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd
  • Uttar Pradesh Power Corporation Ltd
  • Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd.

Odisha bijli bill kaise check kare

  • Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd
  • Central Electricity Supply Company of Orissa Ltd
  • North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd
  • Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd.

Andhra Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करें?

  • Eastern Power Distribution Company of A.P. Ltd
  • Central Power Distribution Company of A.P. Ltd
  • Northern Power Distribution Company of A.P Ltd.

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Jharkhand State Electricity
  • Damodar Valley Corporation
  • Bokaro Powerr Supply Co Pvt. Ltd
  • Jamshedpur Utility & Services Company.

Delhi बिजली बिल कैसे चेक करें

  • New Delhi Municipal Council
  • Bses Rajdhani Power Ltd
  • North Delhi Power Ltd
  • Bses Yamuna Power Ltd

Maharashtra बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd
  • Tata Power Ltd
  • Best undertaking
  • Reliance Energy Ltd.

Rajasthan बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd.
  • Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd.
  • Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd.

Assam बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Upper Assam Electricity Distribution Company Ltd
  • Central Assam Electricity Distribution Company Ltd
  • Lower Assam Electricity Distribution Company Ltd.

Tripura बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Tripura State Electricity Corporation Ltd.

Harayana बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd
  • South Haryana Electricity Distribution Corporation.

Gujrat बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Madhya Gujarat Vij Company Ltd
  • Paschim Gujarat Vij Company Ltd
  • Uttar Gujarat Vij Company Ltd
  • Dakshin Gujarat Vij Company Ltd
  • Torrent Power Ltd.

Meghalaya बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Meghalaya State Electricity Board.

Himanchal Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Himachal Pradesh State Electricity Board

Tamil Nadu बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Tamil Nadu Electricity Board.

Chattisgarh बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd

Uttarakhand बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Uttarakhand Power Corporation Ltd

Bihar बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Bihar State Electricity Board.

Madhya Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करें

  • M.P. Central Region Power Distribution
  • Madhya Pradesh West Zone Electricity Distribution Co. Ltd
  • MP East area power distribution.

Online बिजली भरने के लिए Apps

बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से

Official website के अलावा भि आप आसानी से बिजली बिल चेक या payment कर सकते है, आप ज़यादातर Digital Payment apps से बिजली बिल देख सकते है और payment कर सकते है.

इसके लिए बस आपको electricity name search करके select करना होता है फिर Consumer number enter करना होता है फिर आप अपना बिजली बिल देख सकते है और किसी भि payment method से pay कर सकते है, Best Bill payments app की list निचे है:

  • Google Pay
  • Paytm
  • PhonePe
  • Bharat Pe
  • Amazon App
  • Airtel Thanks App
  • Mobikwik
  • Oxygen: Mobile Banking
  • Airtel Paytm Bank
  • Freecharge
  • PayZapp.

ये भि पढ़े: बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?

Paytm App से बिजली बिल कैसे चेक करें?

चलिए आसान steps मे जानते है के Paytm App से बिजली बिल कैसे चेक करें:

Step1: सबसे पहले Paytm app open करे और ‘Electricity Bill’ option पर click करे.

Step2: अब आपको अपना consumer number डालना है. (हर ELectricity consumer के पास एक Consumer ID होती है जिसे आप अपने बिजली बिल में ऊपर की तरफ देख सकते है.)

Step3: Consumer number डालने के बाद proceed करने पर आपको कितना amount pay करना है ये दिखेगा, ‘Pay’ पर click करके payment कर सकते है.

Mobikwik App से बिजली बिल कैसे चेक करें

बिजली का बिल कैसे चेक करें

Mobikwik के App या website कि मदद से आसानी से बिजली बिल भर सकते है:

Step1 : सबसे पहले Mobikwik App या website पर जाये और ‘Recharge’ section मे ‘electricity’ पर click करे.

Step2 : Electricity board को यहा operator कहा जाता है तो आपको अपने operator को select करना है और consumer number enter करने के बाद proceed पर click करें.

Step3 : यहा आपको बिजली बिल payment दिखेगा और ‘continue’ पर click करके payment करसकते है.

Airtel Thanks App से बिजली बिल कैसे चेक करें

Airtel से बिजली बिल payment करने के लिए airtel website भि इस्तेमाल करसकते है और airtel thanks app का भि.

Step1: सबसे पहले Airtel Thanks App install करे, Mobile number डालकर verify करके login करें.

Step2: अब ‘Pay’ section मे जाए वहा ‘Recharge & Pay Bill’ section मे जायें ‘Electricity’ option पर click करे.

Step3: अब आपको अपना state select करना है और operator select करना है. हर state मे electricity board होते है जो कुछ area को बिजली देते है इन्हें operator कहते है.

Step4 : अब आपको अपना consumer number डालना ज़रूरी है उसके बात आपको अपना electricity bill amount दिखाई देगा, अब आप payment करने के लिए किसी भी payment method का इस्तेमाल कर सकते है.

Airtel Website से bijli bill check karna hai

Step1 : सबसे पहले ब्राउज़र मे Airtel electricity bill payment type करे, इसे type करने से ‘Airtel Payment Bank’ website दिखेगी उसपर click करे.

Step2 : Website open होने के बाद आपको ‘Pay Electricity Bill’ section दिखेगा जिसमे आपको अपना state या territory को select करे.

Step3 : अब operator का नाम select करे यानि अपने बिजली provider का name ढूंढे और select करे और consumer number को enter करे.

Step4 : अब submit करने के बाद आपका बिल fetch हो जायेगा और आपको amount दिखेगा, आप यहीं से ‘Pay’ पर click करके किसी भी payment method से payment कर सकते है.

Customer Identification Number kya hai

बिजली बिल कैसे चेक करें

Consumer Number यानि एक ऐसा number जो electricity boards अपने हर customers को देते है जिसे Identification number भी कहते है, अलग अलग board के अलग अलग format होते है customer को identification number देने के लिए,

इसे Consumer Number, Consumer ID, Account number, आदि के नाम से लोग जानते है. अगर किसी को अपना Customer number पता करना है तो आपको ये number आपके बिजली बिल में ऊपर की तरफ मिल जायेगा.

बिजली बिल चेक करने और पेमेंट करने के लिए ज़रूरी चीज़े क्या है?

  1. अपने State का नाम जहा से electricity इस्तेमाल कि जारही है.
  2. Operator का नाम यानि Electricity Supply company का नाम.
  3. आपका Consumer identification number जो 10, 11 या 13 digit का होता सकता है.

Conclusion

Bijli Bill check करने के लिए या payment करने के लिए आप बिजली विभाग की website या कोई भी अच्चा digital payment app का इस्तेमाल कर सकते है, इस तरह आप घर बैठे आसानी से और बहुत हि fast payment कर सकते है.

आज हमने जाना के बिजली बिल कैसे चेक करें, Airtel App से bijli bill kaise check kare, Mobikwik App, Paytm आदि.

आशा है आपको इस ‘बिजली बिल कैसे चेक करें’ का जवाब मिलगया होगा, और भि कुछ पूछना या कहना होतो comment करे और share करे, हमारा ये article “Bijli bill check karna hai” यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

Scroll to Top