PhonePe Kaise Chalu Kare Guide: फोन पे कैसे चालू करें? 2023

इस article मे हम जानेंगे के PhonePe kaise chalu kare, Simple steps मे फोन पे कैसे चालू करें, Mobile app से फोन पे कैसे चालू करें, फोन पे मे Bank account कैसे link करें, PhonePe से payment कैसे करे, फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है, फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं और KYC कैसे करें, आदि

PhonePe UPI kya hai

फोन पे एक Indian payment app है, इस app के ज़रिये हम बहुत सारे काम करसकते है, जैसे Money transfer कर सकते है, Mobile recharge कर सकते है, DTH recharge कर सकते है, Digital gold खरीद सकते है, Gas bill, Electricity bill, आदि pay कर सकते है और Phonepe app मे recharge और bill भरने के लिए कई सारे offer भि होते है,

इस app से हम अपने Bank account से पैसे भेजसकते है किसी को भि, Phonepe app को Flipkart ने develop किया है जो shopping कंपनी है, फोन पे UPI Payment पर based है, इसमें wallet कि facility भि है यानि दोनों को सपोर्ट करता है, Bank से bank को transfer कर सकते है और वॉलेट से भि बैंक को ट्रान्सफर करसकते है,

फोन पे ऐप्प को demonetization के समय मे यानि 2016 मे लांच किया गया था, इस app को भारत के 10 करोड़ से जियादा यूजर इस्तेमाल करते है, फोन पे का Headquater बैंगलोर मे है,

चलिए देखते है phonepe kaise chalu kare steps, ये सारा steps करने के लिए तीन चीजों कि ज़रूरत है एक अच्चा internet connection, कोई भि भारतिय Bank account जिसे UPI से link कर सके, और तीसरी ज़रूरी चीज़ है आपके Bank account का register number आपके पास होना चाहिए OTP के लिए.

PhonePe app क्यूँ इस्तेमाल करना चहिये

PhonePe app का इस्तेमाल, इस app कि security, features और आम कामों को करने के लिए किया जाता है, पैसे transfer करने के बहुत सारे option है इसमें,

App को अलग अलग भाषा मे इस्तेमाल करते है, लोग अपने रोज़ मर्रा के छोटे-बड़े personal transaction करने के लिए इस app को use करते है.

Phonepe Kaise Chalu Kare

PhonPe

1. Phonepe app download करे और open करें.

Phonepe app open करने के बाद अपना Mobile Number डाले जो आपके bank account से link है, फिर ‘Proceed’ पर click करें.

आपको आगे जाकर bank account की details डालने की ज़रूरत नहीं होगी इसलिए वोहीं mobile number enter करें जो bank account से link हो.

Mobile number enter करने के बाद OTP आयेगा और automatically verify भि करलेगा. कुछ permissions मगेंगा उन सब को allow करें.

2. Bank Account add करे.

PhonePe account बनाने के बाद पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए bank account add करना ज़रूरी है.

इसके लिए ‘Add Bank Account’ पर click करें. अब आपको अपना bank select करना है जैसे SBI, Kotak, HDFC जो भी है. Bank Account की details fetch करने के लिए permission मगेंगा ‘Allow’ पर click करें.

फिर SMS permission मांगेगा ‘Allow’ पर click करें. SMS के ज़रिये आपका बैंक अकाउंट fetch और verify कालिया जायेगा.

3. UPI ID change कर सकते है.

Bank account link होने के बाद आपकी UPI ID बनती है अगर आप उसे change करना चाहते है तो ‘Edit’ पर click करके change कर सकते है या उसी को रहने दे सकते है, फिर आपको ‘Proceed To Add’ पर click करें.

4. UPI PIN Set करें.

Bank account successfully add होने के बाद और UPI ID बन्ने के बाद आपको UPI PIN Set करना होगा,

UPI PIN हर transaction करने से पहले डालना होता है जैसे ATM में ATM PIN होता है वैसे ही UPI transfer के लिए UPI PIN भी ज़रूरी होता है.

UPI PIN set करने के लिए या Reset करने के लिए ‘Set UPI PIN/Reset UPI PIN’ पर click करें और अपने bank account के debit card के आखिर के 4 digit डालें और expiry date enter करें और ‘Proceed’ पर click करें,

एक OTP आयेगा उसे enter करें फिर कोई भि 4 या 6 digit UPI PIN डालें फिर confirm करने के लिए दोबारा UPI PIN डालें और ‘Done’पर click करें.

अपना mobile number या date of birth को UPI PIN ना बनाये, आपके अलावा किसी को पता नहीं होना चाहिए.

UPI PIN आपके account को secure रखने के लिए बनाया जाता है ताके कोई भि UPI PIN के बगैर UPI transfer ना कर सके.

5. अब आपका PhonePe account बन चूका है.

अब आप Phonepe के ज़रिये किसी को भि पैसे भेज सकते है और किसी से भी पैसे receive कर सकते है. इस तरह Phonepe acount बनाया जाता है.

UPI Pin kya hai

फोन पे कैसे चालू करें

‘Unified Payment Identification’ नंबर UPI Pin एक secret code होता है जो 4-6 digit का होता है इसी कि वजह से हम पैसे transfer कर सकते है,

इसे बनाने के लिए बस आपको किसी भि UPI app मे अपने Bank account कि जानकारी भरनी होती है जिससे आपको अपनी UPI ID मिलती है,

UPI को कभी भि और कहीं से भि इस्तेमाल करसकते है, UPI services को 24 hours इस्तेमाल कर सकते है bank holiday हो या weekend हर समय इस्तेमाल कर सकते है.

Phonepe Payment Kaise kare

PhonePe Kaise Chalu Kare aur Payment kaise kare

  1. Link किये हुए Bank Account से payment करसकते है.
  2. PhonePe Wallet के ज़रिये payment करसकते है.
  3. UPI के ज़रिये पैसे भेज सकते है.
  4. Debit Card के ज़रिये पैसे भेज सकते है.

Phonepe से money transfer कैसे करें?

Step1: अपने mobile मे Phonepe app को open करे, आपकी main screen पे ‘Send’ option होगा उसपर tap करें.

Step2: अब आपको जिसे पैसे भेजना है उसकी UPI ID ‘Unified Payment Identification’ enter करना होगा और फिर transaction amount को enter करें.

Step3: Bank account को चुने जिससे पैसे भेजना चाहते है, सारि जानकारी दोबारा देखे फिर ‘Send button’ पर tap करें. इस तरहा आप UPI ID से किसी को भी पैसे भेज सकते है.

PhonePe App KYC kaise kare

बिना KYC करे भि Phonepe इस्तेमाल किया जासकता है लेकिन अगर KYC update करते है तो wallet कि limit बढती है, पैसे निकलने कि limit बढती है और खरीदने के लिए amount कि limit भि बदती है.

Step1: सबसे पहले app open करे login करे और अपने photo पर tap करके profile section मे सबसे नीच आपको ‘Complete your KYC’ option दिखेगा उसे tap करें.

Step2: अब ‘Verify with other’ option होगा इसे select करे, terms और condition को पढ़े और ‘I Agree’ पर tap करें, ‘Generate OTP’ पर tap करे, याद रहे के जो Mobile Number Aadhaar card में register है उसी से PhonePe account बनाये ताके प्रक्रिया आसानी से हो.

Step3: Mobile number पर SMS के ज़रिये OTP आयेगा इसे enter करके ‘Submit’ पर tap करे, आपका KYC successfully complete हो चूका है.

KYC और बिना KYC के PhonePe Transactions Limit

ये सारे amount कि आखरी limit है, यानि इससे जियादा पैसे wallet मे रख नहीं सकते और shopping भि नहीं कर सकते, Per month limit अलग है और Per transaction कि limit अलग है,

बिना KYC के Limitation

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
Per Month₹10,000₹25,000₹10,000
Per Transaction₹10,000₹5,000₹10,000

KYC करने के बाद Limitation

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
Per Month₹1,00,000₹25,000₹1,00,000
Per Transaction₹1,00,000₹5,000₹10,000

PhonePe Services

Phonepe kaise chalu kare- perfectalex.in

  • Mobile Recharges
  • Online Ticket Booking
  • Electricity Bill
  • Gas Bill
  • Online Money Transfer
  • Insurance Bill
  • Online Shopping, आदि.
  • 24K Gold खरीद सकते है.
  • QR, UPI, Debit, bank account से पैसे transfer कर सकते है.
  • Bank account balance check कर सकते है.
  • एक से ज़ियाद banks को manage कर सकते है.

PhonePe से Bank account कैसे निकाले

Step1: App को open करने के बाद ‘My Account’ section मे जाए और ‘Bank account’ पर tap करे.

Step2: Bank account पर tap करने के बाद जितने भि account link होंगे सारे सामने अजयेंगे आपको जो Bank account निकालना है उसपर tap करके delete करे.

Step3: एक ‘Pop-up’ box आयेगा उसपर tap करे आपका Bank account delete हो जायेगा Phonepe app से.

PhonePe account kaise delete kare

Step1: PhonePe app को open करे और ‘My Account’ section मे जाए, नीचे आपको ‘Help’ option पर tap करना है.

Step2: अब आपको ‘Other topics’ को select करना है, Account को select करने के बाद ‘Delete account’ को select करे इसके बाद contact पर tap करें.

Step3: Contact पर tap करने के बाद आपको वहा ‘Delete my phonepe account’ type करना है.

Step4: अब support team reason पूछेगी के क्यों delete करना चाहते है, Account delete करने कि वजह बताने के बाद आपकी Identity verify होगी, Verify होने के दो-तीन दिन मे आपका PhonePe account deactivate हो जायेगा.

PhonePe App Features

फोन पे कैसे चालू करें - (Phonepe kaise chalu kare)

  • Phonepe app के ज़रिये bills और recharge कर सकते है, बस आपको recharge section मे जाकर amount और bank account select करना होता है.
  • पैसे भेजने के लिए और receive करने के लिए QR का इस्तेमाल कर सकते है, जिस कि मदद से आसानी से camera से scan करके payment करसकते है.
  • Phonepe के ज़रिये किसी भि Bill को split करसकते है यानि दोस्तों मे पैसे बाट सकते है, उधारण के लिए अगर आप किसी trip को या movie देखने group मे जाते है तो इस app के ज़रिये पैसे बाटे जासकते है.
  • आप के जितने bank account है उन सभ का इस्तेमाल इस एक ऐप्प मे करसकते है, सारे UPI transactions करने के लिए और एक से जियादा bank account link करने के लिए इस app को इस्तेमाल करसकते है.

PhonePe app ke Fayde

  • पैसे भेजने के लिए UPI, QR code, debit card, आदि का इस्तेमाल कर सकते है.
  • App user-friendly है यानि इस्तेमाल करने मे आसान है.
  • इस्तेमाल करने मे safe और fast है.
  • पैसे जलधि transfer कर सकते है.
  • Payment करने के लिए bank detail और ‘IFSC code’ याद रखने कि ज़रूरत नहीं.
फोन पे कैसे चालू करें

PhonePe Business App

PhonePe business app के ज़रिये दुसरे 70 से जियादा UPI Payment app मे पेमेंट करसकते है, ये सारे digital payment को accept करता है, इस app को Merchants के लिए बनाया गया है, यानि कोई भि सामान खरीदने या बेचने वाले आसानी से digital payments करसकते है.

PhonePe Merchant Account kaise khole

Step1: सबसे पहले ‘PhonePe business app’ को install करें.

Step2: अपना नाम और mobile number डालकर Sign up करें. OTP आने के बाद Otp और address enter करे और save पर click करें.  

Step3: अब अपना business name और business category type करें और submit करें.  

Step4: अब bank account चुने payment लेने के लिए, एक मेसेज आयेगा मोबाइल पर उस मेसेज को सबमिट करे.

Step5: मेसेज को सबमिट करने पर आपको ‘Phonepe Merchant QR code’ मिल जायेगा.

Kya Phonepe से पैसे refund होते है

हाँ होते है, अगर transaction fail हो चूका है लेकिन पैसे deduct हुए है तो phonepe दुअरा 24 घाटों मे पैसे account मे भेजे जाते है. Complaint करने कि ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर 2-3 दिन मे पैसे नहीं आये तो आप Phonepe support से contact करें या customer care पर call करें.

क्या Phonepe से international payment कर सकते है?

PhonePe जो india कि सबसे बड़ी digital payment company है और PhonePe ‘UPI international payments’ को support करता है यानि इस feature से भारत के users, भारत के बाहेर भि merchants को UPI के ज़रिये pay कर सकते है.

Phonepe से मेरी अटकी राशि कितने दिन मे आ जाएगी?

Phonepe मे technical issues कि वजह से अगर आपकी राशी अटकी है 5 दिन लग सकते है, इससे कम समय मे हि आयेगी अगर 24 से 48 घंटों मे ना आये तो Phonepe के customer केयर नंबर पर call करें.

कुछ लोग Google Pay को छोड़कर Phonepe इस्तेमाल करते क्यूँ?

कुछ लोग Google pay को छोड़ कर phonepe इस्तेमाल करते है इसका कारण ये हो सकता है:

  • PhonePe app मे Google Pay से जियादा features है.
  • PhonePe का customer support google pay से जियादा अच्चा लगता हो.
  • PhonePe कि transaction speed google pay पे से थोड़ी जियादा है.
  • PhonePe app का user-interface google pay से जियादा अच्चा लगता हो.

People Also Ask

  1. 1. PhonePe app मे transactions पर कोई charges लगते है क्या?

    नहीं. फिलहाल तो कोई भि charges नहीं लगते है, PhonePe बिलकुल free है.

  2. 2. PhonePe को bank account से कैसे connect करें?

    PhonePe app मे bank account connect करने के लिए 'my account' option मे जाएँ और bank account पर click करके ‘Add new bank account’ मे जाये फिर अपने बैंक को ढूंढे फिर सेलेक्ट करें और अपने Atm card कि details डालें और फिर अपना UPi Pin set करें, इसतरह आप अपना bank account phonepe app मे link करसकते है.

3. फोन पे के फाउंडर कौन है?

Phonepe के दो founder है उनका नाम है Sameer Nigam जो phonepe के CEO है और दुसरे है Rahul Chari जो phonepe के CTO है.

4. फोन पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?

फोन पे कस्टमर केयर नंबर- 022-68727374 / 080-68727374, फोन पे से जुड़े किसी भि समस्या या इशू को कस्टमर फोन पे ऐप्प मे कंप्लेंट करसकते है या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करसकते है, कोई भि कंप्लेंट करने के लिए support.phonepe.com पर मेसेज करें.

5. क्या फोन पे ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है?

हाँ. बिना valid bank acount के Phonepe account को इस्तेमाल नहीं करसकते है.

7. क्या IFSC code कि ज़रूरत है पैसे भेजने के लिए?

बिलकुल नहीं. पैसे किसी को भि भेजने के लिए आपको सिर्फ UPI ID कि ज़रूरत होती है.

8. फ़ोन पे के टर्म्स और कंडीशन कहा से पढ़े?

इस Link पर click करके Phonepe की terms और conditions को जानसकते है.

9. फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?

PhonePe UPI transactions करने के लिए limit है 1 lakh, यानि आप एक दिन मे एक लाख से जियादा का amount transfer नहीं कर सकते है. ये आपके बैंक पर भि निर्भर है के आपका bank कौनसा है. UPI पर transactions के लिए limit NPCI ने लगायी है, जो लोग रोज़ छोटे-मोटे payment करते है उनके लिए कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो लोग UPI के ज़रिये जियादा पैसे transfer करना चाहते है उन्हें दिक्कत होती है. चलिए अब देखते है Phonepe के अलावा Google Pay, Paytm और BHIM जैसी apps मे पैसे कितने भेज सकते है क्या limit है जानते है.

10. फोनपे में कितने अकाउंट ऐड होते हैं?

Phonepe app मे 2 bank account link करसकते है.

11. फोनपे के क्या फायदे हैं?

Phonepe app मे अपना bank account, debit card link करसकते है, किसी भि दूकान मे QR code scan करके पैसे भरसकते है, UPI ID से पैसे भेज सकते है, अपने घर के हर bill कि payment करसकते है, सारे recharges करसकते है, आदि.

12. फोन पे मे KYC करने के लिए कौन सा दस्तावेज़ कि ज़रूरत होती है?

पैन कार्ड कि.

13. क्या हम फोन पे से बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट बना सकते है?

बिलकुल नहीं, बिना mobile number के phonepe account नहीं बनासकते है.

14. बिना डेबिट कार्ड के फोनपे कैसे शुरू करें?

Debit card कि जगह आप सिर्फ अपना bank account add करें और पैसे भेजने के लिए UPI का इस्तेमाल करें, debit card से पैसे भेजने के लिए debit card link करना होगा.

15. Phonepe पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचे?

Phonepe अपने blog मे नये-नये fraud से बचने के लिए जानकारी देते है- https://blog.phonepe.com/tagged/phishing.

16. Phonepe Safe कैसे रखे?

Phonepe तो safe है लेकिन आपको भि safely इस्तेमाल करना ज़रूरी है वरना आप भि फ्रॉड के शिकार हो सकते है, इसलिए इन चीजों को फॉलो करे:

  1. कभी भि अपने UPI PIN, CVV, OTP या debit/credit card कि जानकारी किसी से share ना करें.
  2. Phonepe मे पैसे receive करने के लिए UPI PIN कभी भि इंटर ना करें.
  3. Phonepe notifications को ध्यान से पढ़े शायद ये fraud का message हो.
  4. Cashback के लिए आये किसी भि message पर click करने से पहले विचार करें.
  5. अनजान मेसेज जिसमे ‘Request Money’ के लिए link होगा उसपर कभी भि click ना करें.
  6. Cashback के लिए कोई भि company call या message link नहीं भेजती, cashback सीधे account मे अता है.

Conclusion

PhonePe Kaise Chalu Kare Steps फोन पे कैसे चालू करें Guide

आशा है आपको PhonePe kaise chalu kare, simple steps मे फोन पे कैसे चालू करें, Mobile app से फोन पे कैसे चालू करें, आदि सवालों का जवाब मिलगये होंगे, इस article हमने जाना के फोन पे कैसे चालू करें, मोबाइल मे फोन पे कैसे चालू करें, step by step Phone pe kaise chalu kare, फोन पे ऐप्प मे बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे, फोन पे कैसे बनाएं, फोन पे से मनी ट्रान्सफर कैसे करे, आदि.

फोन पे कैसे चालू करें से जुड़े कोई भि सवाल हो तो comment करे और share करे ताके दूसरों को पता चले के फोन पे कैसे चालू करें, हमारा ये आर्टिकल ‘Phonepe kaise chalu kare’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

Phonepe kaise chalu kare?

Paytm Account kaise banaye?

Google Pay Account kaise banaye?

UPI ID kya hai?

Bijli Bill check करने वाला App?

Kya PhonePe Safe Hai?

Google Pay Kaise Banaye?

Phonepe से कितना पैसा भेज सकते है?

4.6/5 - (42 votes)

11 thoughts on “PhonePe Kaise Chalu Kare Guide: फोन पे कैसे चालू करें? 2023”

Leave a Comment