PhonePe Kaise Chalu Kare Steps: फोन पे कैसे चालू करें Guide

4.8/5 - (28 votes)

आज हम जानेंगे के फोन पे कैसे चालू करें (PhonePe kaise chalu kare) मोबाइल ऐप्प मे फोन पे कैसे चालू करें, फोन पे क्या है, फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे, फोन पे से पेमेंट करने के तीन रास्ते,

फोन पे अकाउंट डिलीट कैसे करे, फोन पे ऐप्प कहा से डाउनलोड करे और केवायसी (KYC) कैसे करे, आदि इन सारे सवालों का जवाब इस है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

PhonePe UPI kya hai?

फोन पे कैसे चालू करें ये जाने के बाद ये जाने के फोन पे क्या है? फोन पे एक इंडियन पेमेंट ऐप्प है, इस ऐप्प के ज़रिये हम बहुत सारे काम करसकते है, जैसे मनी ट्रान्सफर करसकते है, फोन पे से मोबाइल रिचार्ज करसकते है, डीयीएच रिचार्ज करसकते है, डिजिटल गोल्ड खरीदसकते है, इन्सुरांस बिल, गैस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बील, आदि भर्सकते है और फोन पे ऐप्प मे रिचार्ज और बिल भरने के लिए कईसारे ऑफर भि होते है,

इस ऐप्प से हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेजसकते है किसी को भि, फोन पे ऐप्प को फ्लिपकार्ट (Flipcart) ने डेवेलोप किया है जो शौपिंग कंपनी है, फोन पे यूपीआई पेमेंट पर बेस्ड है, इसमें वॉलेट कि फैसिलिटी भि है यानि दोनों को सपोर्ट करता है बैंक से बैंक को ट्रान्सफर करसकते है और वॉलेट से भि बैंक को ट्रान्सफर करसकते है,

फोन पे ऐप्प को demonetization के समय मे यानि 2016 मे लांच किया गया था, इस ऐप्प को भारत के 10 करोड़ से जियादा यूजर इस्तेमाल करते है, फोन पे का Headquater बैंगलोर मे है,

अकाउंट कैसे बनाये, बैंक कैसे लिंक करे ये जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े, ये सारा स्टेप करने के लिए आपको तीन चीजों कि ज़रूरत है एक अच्चा इंटरनेट कनेक्शन, कोई भि भारतिय बैंक अकाउंट जो UPI से लिंक हो और तीसरी ज़रूरी चीज़ है आपके बैंक अकाउंट का रजिस्टर नंबर आपके पास होना चाहिए ओटीपी के लिए.

PhonPe

Phonepe kaise chalu kare?

Step1: सबसे पहले प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Phonepe App डाउनलोड करे.

Step2: अब आपको रजिस्टर करने के लिए आप्शन दिखेगा उसे टेप करे फिर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे.

Step3: ओटीपी मोबाइल नुम्बर पर आयेगा उसे पेस्ट करे आपका मोबाइल वेरिफाई करें.

Step4: अब आपको ज़रूरी जानकारी इंटर करनी है जैसे नाम, ईमेल और चार डिजिट का पासवर्ड भि क्रिएट करे ये चार डिजिट के नंबर आगे फोन पे ऐप्प इस्तेमाल करने मे बहुत काम अता है.

Step5: नया वर्चुअल प्राइवेट एड्रेस (VPA) बनाये आपको ऐप्प मे बनाने के लिए आप्शन मिलजायेगा.

Step6: अपना बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे बाकि बैंक कि जानकारी ऐप्प मे आजायेगी, अब अपने बैंक के डिटेल्स को अच्छे से देखे अगर सब सहीं है ऐड करे.

इसतरह आप अपना फोन पे अकाउंट बनसकते है, इसके बाद पैसे ट्रान्सफर करसकते है भेजसकते है लेसकते है.

Phonepe me Bank Account add kare?

फोन पे कैसे चालू करें

Step1: my money पेज पर जाये और वहां आपको ‘पेमेंट मेथड’ पर टेप करना अब आपको ‘सेलेक्ट बैंक अकाउंट’ का आप्शन दिखेगा.

Step2: नीचे ‘Add new Ban Account’ का आप्शन मिलेगा इसपर टेप करके अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे.

Step3: आपको बैंक अकाउंट कि जानकारी देनी होगी बाकि कि जानकारी ऐप्प खुदही fetch करलेगा, आगे आपको ‘सेटअप यूपीआई पिन’ का आप्शन दिखेगा उसे टेप करे.

Step4: अब आपको डेबिट/एटीएम कार्ड कि जानकारी डालनी होगी, जैसे 6 डिजिट डेबिट/एटीएम कार्ड नंबर और एक्स्पिरी डेट, अगर आपके कार्ड मे एक्सपेरी डेट नहीं है तो 00/49 को इंटर करने कि कोशिश करे, अब आपको ओटीपी मिलेगा इंटर करके यूपीआई पिन को सेट करे.

अब आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुल्ली फोन पे ऐप्प मे ऐड होचुका है, अब आप यूपीआई पिन के ज़रिये डायरेक्ट बैंक अकाउंट से ट्रांसकशन करसकते है.

UPI Pin kya hai?

यूनिफाइड पेमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (UPI) यूपीआई पिन एक सीक्रेट कोड होता है जो 4-6 डिजिट का होता है इसी कि वजह से हम पैसे ट्रान्सफर करसकते है,

इसे बनाने के लिए बस आपको इसमें अपने बैंक अकाउंट कि जानकारी भरनी होती है जिससे आपको अपने यूपीआई आईडी मिलती है,

यूपीआई को कभी भि और कहीं से भि इस्तेमाल करसकते है, यूपीआई सर्विस को चौबीस घंटे इस्तेमाल करसकते है बैंक हॉलिडे और वीकेंड मे भि इस्तेमाल कसकते है.

Phonepe se payment kaise kare?

फोन पे कैसे चालू करें - (Phonepe kaise chalu kare)

  1. लिंक किये हुए बैंक अकाउंट से पेमेंट करसकते है.
  2. फोन पे वॉलेट के ज़रिये पेमेंट करसकते है.
  3. यूपीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करसकते है.

Phonepe से money transfer कैसे करें?

Step1: अपने मोबाइल मे फोन पे ऐप्प को ओपन करे, आपकी मेन स्क्रीन पे ‘सेंड’ का आप्शन होगा उसपर टेप करे.

Step2: अब आपको वर्चुअल प्राइवेट एड्रेस (VPA) इंटर करना होगा और ट्रांसकशन अमाउंट को इंटर करे.

Step3: बैंक अकाउंट को चुने जिससे पैसे भेजना चाहते है, सारि जानकारी को दोबारा देखे फिर सेंड बटन पर टेप करे.

फोन पे ऐप्प मे KYC कैसे करे?

बिना केवायसी करे भि फोन पे आपको यूस किया जासकता है लेकिन अगर केवायसी अपडेट करते है तो वॉलेट कि लिमिट बढती है, पैसे निकलने कि लिमिट बदती है और खरीदने के लिए अमाउंट कि लिमिट भि बदती है.

Step1: सबसे पहले ऐप्पओपन करे लॉग इन करे और अपने फोटो पर टेप करके प्रोफाइल सेक्शन मे सबसे नीच आपको ‘कम्पलीट योर केवायसी’ का आप्शन दिखेगा उसे टेप करे.

Step2: अब दूसरी खुलेगी इसमें ‘वेरीफाई विथ आधार’ का आप्शन होगा इसे सेलेक्ट करे, टर्म्स और कंडीशन को पढ भि सकते है और नहीं भि फिर आई अग्री (I Agree) पर टेप करके ‘जेनेरटे ओटीपी’ पर टेप करे, याद रहे के जो नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर है उसी से फोन पे अकाउंट बनाये ताके प्रक्रिया आसानी सेहो.

Step3: मोबाइल नंबर पर एसएमएस के ज़रिये ओटीपी आयेगा इसे इंटर करके ‘सबमिट’ पर टेप करे, आपका केवायसी (KYC) सक्सेसफुल्ली कम्पलीट होचूका है.

KYC और बिना KYC के PhonePe Transactions Limit?

यव सारे अमाउंट कि आखरी लिमिट है यानि इससे जियादा पैसे वॉलेट मे रख नहीं सकते या शौपिंग नहीं करसकते, महीने कि लिमिट अलग है और पर (per) ट्रांसकशन कि लिमिट अलग है,

बिना केवायसी के लिमिटेशन?

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
महिना₹10,000₹25,000₹10,000
पर ट्रांसकशन (Per Transaction)₹10,000₹5,000₹10,000

केवायसी करने के बाद लिमिटेशन?

Wallet BalanceWithdrawalPurchases
महिना₹1,00,000₹25,000₹1,00,000
पर ट्रांसकशन₹1,00,000₹5,000₹10,000

PhonePe कि Services क्या है?

Phonepe kaise chalu kare- perfectalex.in

  • मोबाइल रिचार्ज
  • ऑनलाइन टिकेट बुकिंग
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • गैस बिल
  • ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर
  • इन्सुरंस बिल
  • ऑनलाइन शौपिंग, आदि.

फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे निकाले?

Step1: ऐप्प को ओपन करने के बाद ‘माय अकाउंट’ सेक्शन मे जाएँ और ‘बैंक अकाउंट’ पर टेप करे.

Step2: बैंक अकाउंट पर टेप करने के बाद जितने भि अकाउंट लिंक होंगे सारे सामने अजयेंगे आपको जो बैंक अकाउंट निकलना है उसे टेप करके डिलीट करे.

Step3: एक पॉपउप (pop-up) बॉक्स आयेगा उसपर टेप करे आपका बैंक अकाउंट डिलीट होजायेगा फोन पे ऐप्प से.

PhonePe account kaise delete kare?

Step1: फोन पे ऐप्प को ओपन करे और ‘माय अकाउंट’ सेक्शन मे जाएँ और नीचे जाये आपको ‘हेल्प’ आप्शन पर टेप करना है,

Step2: अब आपको ‘अदर टॉपिक्स’ (other topics) को सेलेक्ट करना है, अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद ‘डिलीट अकाउंट’ को सेलेक्ट करे इसके बाद कांटेक्ट उस पर टेप करे,

Step3: कांटेक्ट उस पर टेप करने के बाद आपको वहा ‘डिलीट माय फोन पे अकाउंट’ टाइप करना है,

Step4: अब सपोर्ट टीम वजह पूछेगी के क्यों डिलीट करना चाहते है अपना फोन पे अकाउंट तो अपनि वजह बताये इसके बाद आपकी आइडेंटिटी वेरीफाई होगी, वेरीफाई होने के दो-तीन दिन मे आपका फोन पे अकाउंट डीएक्टिवेट (deactivate) हो जायेगा.

फोन पे App के Features?

फोन पे कैसे चालू करें - (Phonepe kaise chalu kare)

  • फोन पे ऐप्प के ज़रिये बिल्स और रिचार्ज करसकते है, बा सापको रिचार्ज सेक्शन मे जाकर अमाउंट और बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होता है.
  • पैसे भेजने के लिए और रिसीव करने के लिए QR का इस्तेमाल करसकते है, जिस कि मदद से आसानी से कैमरे से स्कैन करके पेमेंट करसकते है.
  • फोन पे के ज़रिये किसी भि बिल को स्प्लिट करसकते है यानि दोस्तों मे पैसे बाट सकते है, उधारण के लिए अगर आप किसी ट्रिप को या मूवी देखने ग्रुप मे जाते है तो इस ऐप्प के ज़रिये पैसे बाटे जासकते है.
  • आप के जितने बैंक अकाउंट है उन सभ का इस्तेमाल इस एक ऐप्प मे करसकते है, सारे यूपीआई ट्रांससेकशन करने के लिए और एक से जियादा बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए इस ऐप्प को इस्तेमाल करसकते है.

फोन पे ऐप्प क्यूँ इस्तेमाल करना चहिये?

फोन पे ऐप्प इस्तेमाल इस ऐप्प कि सिक्यूरिटी, फीचर और आम कामों को करने के लिए किया जाता है, पैसे ट्रान्सफर करने के बहुत सारे आप्शन है इसमें, ऐप्प को अलग अलग भाषाओँ से इस्तेमाल करते है, लोग अपने रोज़ मर्रा के छोटे-बड़े पर्सनल ट्रान्सैकशन करने के लिए इस ऐप्प को यूस करते है.

फोन पे ऐप्प के फायदें?

  • ऐप्प यूजर फ्रेंडली है यानि इस्तेमाल करने मे आसान है.
  • इस्तेमाल करने मे सेफ है.
  • पैसे जलधि ट्रान्सफर करसकते है.
  • पेमेंट करने के लिए बैंक डिटेल और ‘आईएफएससी’ कोड याद रखने कि ज़रूरत नहीं.
फोन पे कैसे चालू करें

PhonePe Business App

फोन पे बिज़नेस ऐप्प के ज़रिये दुसरे 70 से जियादा भीम यूपीआई ऐप्प मे पेमेंट करसकते है, ये सारे डिजिटल पमेंट को एक्सेप्ट करता है, इस ऐप्प को Merchants के लिए बनाया गया है, यानि कोई भि सामान खरीद ने या बेचने वाले आसानी से डिजिटल पेमेंट करसकते है.

PhonePe Merchant Account kaise khole?

Step1: सबसे पहले ‘फोन पे बिज़नेस ऐप्प’ को इनस्टॉल करें.

Step2: अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करें. ओटीपी आने के बाद ओटीपी और एड्रेस इंटर और सेव पर क्लिक करें.  

Step3: अब अपना बिज़नेस नेम और बिज़नेस केटेगरी टाइप करें और सबमिट करें.  

Step4: अब बैंक अकाउंट चुने पेमेंट लेने के लिए, एक मेसेज आयेगा मोबाइल पर उस मेसेज को सबमिट करे.

Step5: मेसेज को सबमिट करने पर आपको ‘फोन पे मर्चेंट कुआर कोड’ (QR code) मिल जायेगा.

Kya Phonepe से पैसे refund होते है?

हाँ होते है, अगर ट्रांसकशन fail हो चूका है लेकिन पैसे deduct हुए है तो phonepe दुअरा 24 घाटों मे पैसे अकाउंट मे भेजे जाते है. Complaint करने कि ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर 2-3 दिन मे पैसे नहीं आये तो आप Phonepe support से कांटेक्ट करें या customer care पर कॉल करें.

क्या Phonepe से international payment कर सकते है?

PhonePe जो इंडिया कि सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी है और PhonePe ‘UPI international payments’  को सपोर्ट करता है यानि इस फीचर से भारत के यूजर भारत के बाहेर भि बाहेर के merchants को UPI के ज़रिये पे कर सकते है.

Phonepe से मेरी अटकी राशि कितने दिन मे आ जाएगी?

Phonepe मे टेक्निकल issues कि वजह से अगर आपकी राशी अटकी है 5 दिन लग सकते है, इससे कम समय मे हि आयेगी अगर 24 से 48 घंटों मे ना आये तो Phonepe के customer केयर नंबर पर call करें, नंबर हमने ऊपर दिया है.

कुछ लोग Google Pay को छोड़ कर Phonepe इस्तेमाल करते, क्यूँ?

कुछ गूगल पे को छोड़ कर phonepe इस्तेमाल करते है इसका कारण ये हो सकता है:

  • PhonePe app मे Google Pay से जियादा features है.
  • PhonePe का customer सपोर्ट गूगल पे से जियादा अच्चा लगता हो.
  • PhonePe कि transaction स्पीड गूगल पे से थोड़ी जियादा है.
  • PhonePe app का user-interface गूगल पे से जियादा अच्चा लगता हो.

People Also Ask

  1. 1. क्या कोई ट्रांसकशन चार्जेज लगते है फोन पे ऐप्प मे?

    नहीं. फिलहाल तो कोई भि चार्जेज नहीं लगते है.

  2. 2. फोनपे को बैंक अकाउंट से कैसे कनेक्ट करें?

    फोनपे ऐप्प मे बैंक अकाउंट कनेक्ट करने के लिए ‘माय मनी’ के आप्शन मे जाएँ और बैंक अकाउंट पर क्लिक करके ‘ऐड न्यू बैंक अकाउंट’ मे जाये फिर अपने बैंक को ढूंढे और फिर सेलेक्ट करें और अपने एटीएम कार्ड कि डिटेल डालें और फिर अपना यूपीआई पिन सेट करें इसतरह आप अपना बैंक अकाउंट फोन पे ऐप्प मे लिंक करसकते है.

3. फोन पे के फाउंडर कौन है?

फोन पे के दो लोग फाउंडर उनका नाम है राहुल चारी जो फोन पे के सीटीओ (CTO) भि है और दुसरे है समीर निगम जो फोन पे के सीइओ (CEO) भि है, फोन पे के ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान है.

4. फोन पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?

फोन पे कस्टमर केयर नंबर- 022-68727374 / 080-68727374, फोन पे से जुड़े किसी भि समस्या या इशू को कस्टमर फोन पे ऐप्प मे कंप्लेंट करसकते है या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करसकते है, कोई भि कंप्लेंट करने के लिए सपोर्ट.फोन पे.कॉम (support.phonepe.com) पर मेसेज करें.

5. वीपीए (VPA) क्या है?

वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) एक यूनिक आईडी है जिससे यूपीआई सर्विस मे पैसे भेजे और रिसीव किये जाते है इस आईडी से हि लोग आइडेंटिफाई होते है.

6. क्या फोन पे ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है?

हाँ. बिना वलीद बैंक अकाउंट के फोन पे अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करसकते है.

7. क्या आईएफएससी कोड (IFSC code) कि ज़रूरत है पैसे भेजने के लिए?

बिलकुल नहीं. पैसे किसी को भि भेजने के लिए आपको सिर्फ वीपीए कि ज़रूरत होती है.

8. फ़ोन पे के टर्म्स और कंडीशन कहा से पढ़े?

इस लिंक पर क्लिक करके फोन पे के टर्म्स और कंडीशन को जानसकते है.

9. फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?

फोन पे यूपीआई के ज़रिये आप दिन मे 10 या 20 ट्रांसकशन हि करसकते है और एक लाख तक का अमाउंट से जियादा एक दिन मे नहीं भेजसकते अपने बैंक के गुइडलाइन के अनुसार.

10. फोनपे में कितने अकाउंट ऐड होते हैं?

फोनपे ऐप्प मे दो बैंक अकाउंट लिंक करसकते है.

11. फोनपे के क्या फायदे हैं?

फोनपे ऐप्प मे अपना बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड लिंक करसकते है, किसी भि दूकान मे QR के ज़रिये पैसे भरसकते है, यूपीआई का इस्तेमाल करसकते है, अपने घर के हर बिल कि पेमेंट करसकते है, सारे रिचार्ज करसकते है, आदि.

12. फोन पे मे KYC करने के लिए कौन सा दस्तावेज़ कि ज़रूरत होती है?

पैन कार्ड कि.

13. क्या हम फोन पे से बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट बना सकते है?

बिलकुल नहीं, बिना मोबाइल नंबर के फोनपे अकाउंट नहीं बनासकते है.

14. बिना डेबिट कार्ड के फोनपे कैसे शुरू करें?

डेबिट कार्ड कि जगह आप सिर्फ अपना बैंक अकाउंट ऐड करें इससे फोनपे अकाउंट शुरू होगा लेकिन पेमेंट करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड कि ज़रूरत है.

15. Phonepe पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचे?

Phonepe अपने blog मे नये-नये फ्रॉड से बचने के लिए जानकारी देते है- https://blog.phonepe.com/tagged/phishing.

16. Phonepe Safe कैसे रखे?

Phonepe तो safe है लेकिन आपको भि safely इस्तेमाल करना ज़रूरी है वरना आप भि फ्रॉड के शिकार हो सकते है, इसलिए इन चीजों को फॉलो करे:

  1. कभी भि अपने UPI PIN, CVV, OTP या debit/credit card कि जानकारी शेयर ना करें.
  2. Phonepe मे पैसे receive करने के लिए UPI PIN कभी भि इंटर ना करें.
  3. Phonepe notifications को ध्यान से पढ़े शायद ये फ्रॉड का मेसेज हो.
  4. Cashback के लिए आये किसी भि मेसेज पर क्लिक करने से पहले विचार करें.
  5. अनजान मेसेज जिसमे ‘Request Money’ के लिए link होगा उसपर कभी भि click ना करें.
  6. Cashback के लिए कोई भि कंपनी कॉल या मेसेज लिंक नहीं भेजती, cashback सीधे अकाउंट मे अता है.

निष्कर्ष?

आशा है आपको PhonePe kaise chalu kare, फिर फोन पे कैसे चालू करें ने के बाद बंद कैसे करें, आदि सवालों का जवाब मिलगया होगा, आज हमने जाना के फोन पे कैसे चालू करें,

मोबाइल मे फोन पे कैसे चालू करें, फोन पे ऐप्प मे बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे, फोन पे कैसे बनाएं, फोन पे से मनी ट्रान्सफर कैसे करे, फोन पे के सर्विसेज क्या है, फोन पे अकाउंट डिलीट कैसे करे और बैंक अकाउंट कैसे निकल, आदि.

अगर ‘फोन पे कैसे चालू करें’ से जुड़े और भि सवाल है तो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को पता चले के फोन पे कैसे चालू करें, हमारा ये आर्टिकल ‘फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

11 thoughts on “PhonePe Kaise Chalu Kare Steps: फोन पे कैसे चालू करें Guide”

Leave a Comment