आज हम जानेंगे के Pan card kaise banaye, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं, ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं और offline पैन कार्ड कैसे बनता है.
पैन कार्ड बनाने के लिए इंटरनेट पर दो वेबसाइट है, एक है एनएसडीएल वेबसाइट (NSDL) और दूसरा है यूटीआईटीएसएल वेबसाइट (UTITSL). इन दोनों को गवर्नमेंट कि तरफ से authority दि गयी है के पैन कार्ड को इशू करसकते है और करेक्शन / चेंजेस करसकते है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कि ओर से.
आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है और पेमेंट करनी होती है जो भि प्रोसेसिंग फीस होगी. डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट कि कोपीस भेजनी होती है पोस्ट के दुअरा NSDL और UTITSL को.

Online Pan Card kaise banaye?
Step1: सबसे पहले NSDL वेबसाइट पर जाएँ पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए, (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html).
Step2: फॉर्म मे सारि डिटेल डाले और सबमिट करने से पहले एक बार ज़रूर देखे.
Step3: इसके बाद आपको पेमेंट करनी है अगर इंडियन एड्रेस है तो ₹93 और अगर फॉरेन कम्युनिकेशन एड्रेस है तो ₹864 जीएसटी को चोट के.
Step4: पेमेंट आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड के ज़रिये या नेट बैंकिंग के ज़रिये करसकते है, पेमेंट होजाने के बाद acknowledgement दिखागा इस नंबर का स्क्रीनशॉट लीजिये और एकनॉलेजमेंट नंबर सेव करके रखिये.
Step5: एप्लीकेशन और पेमेंट होजाने के बाद एप्लीकेशन भरने वाले को यानि आपको बाकी के दुसरे डॉक्यूमेंट को भि भेजना होता है कूरियर या पोस्ट के ज़रिये NSDL को, या फिर डॉक्यूमेंट आप डिजिटली भि डिजिटल साइन के साथ भेजसकते है या फिर e-Sign के ज़रिये डिजिटली भेज्सकते है और फिजिकली भि NSDL को भेजसकते है.
Step6: पैन एप्लीकेशन को एनएसडीएल इशू करता है, डॉक्यूमेंट मे आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ़ बिर्थ प्रूफ के डॉक्यूमेंट देना होता है. आगे आपको डॉक्यूमेंट के बारेमे सारी जानकारी दीगयी है.
Online PAN Card मे Changes और Correction कैसे करें?
अगर आपको अपने पैन कार्ड मे कोई करेक्शन या चंजेस करना है तो आप इसे ऑनलाइन भि करसकते है प्रोसेस सेम है चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते है,
Step1: सबसे पहले आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है पैन कार्ड करेक्शन करने के लिए, इसलिए NSDL वेबसाइट पर जाएँ, फिल कैसे करें इंस्ट्रक्शन के लिए यहाँ जाये, https://www.tin-nsdl.com/services/pan/instructions-change.html.
Step2: पैन कार्ड मे चंजेस करने के चार्जेज भि उतने हि है ₹93 जीएसटी को चोट के और फॉरेन कम्युनिकेशन एड्रेस के लिए ₹864. पेमेंट के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करसकते है, पेमेंट सक्सेसफुल्ली कम्पलीट होने के बाद आपको acknowledgement दिखाई देगा एकनॉलेजमेंट नंबर को संभल के रखे.
Step3: बाकी के दुसरे डॉक्यूमेंट को भि भेजना होता है कूरियर या पोस्ट के ज़रिये NSDL को, या फिर डॉक्यूमेंट आप डिजिटली भि डिजिटल साइन के साथ भेजसकते है या फिर e-Sign के ज़रिये डिजिटली भेज्सकते है और फिजिकली भि एनएसडीएल को भेजसकते है.
Step4: पैन कार्ड मे चंजेस करने के लिए सहीं प्रूफ होना बहुत ज़रूरी है जैसे अगर शादी होने के बाद लड़की नाम बदलना चाहती है तो उसके लिए उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट, मैरिज इनविटेशन कार्ड और किसी Gazette officer से नाम चेंज करने के लिए सर्टिफिकेट लेना होगा साइन के साथ और पासपोर्ट कि कॉपी भि होनि चाहिए पति के नाम के साथ.
Step5: इसी तरह अगर किसी और रीज़न कि वजह से नाम बदलना चाहते है, गज़ेत्ते ऑफिसर से सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है. इसी तरह कंपनीस के लिए ROC’s सर्टिफिकेट कि ज़रूरत होती है, आरओसी यानि ‘रगिस्टरार ऑफ़ कम्पनीज’.

Offline Pan Card kaise banaye?
Step1: अगर आपको ऑफलाइन पैन कार्ड बनाना है या चंजेस कर्ण अहै तो आप किसी ऑनलाइन सर्विस और स्टेशनरी, ज़ेरॉक्स कि शॉप पर जासकते है सारे डॉक्यूमेंट लेकर वो आपका सारा काम करदेंगे लेकिन आपसे पैसे अच्छे खासे लेंगे.
Step2: बिना शॉप को गए भि ऑफलाइन पैन कार्ड बना सकते है बिना जियादा पैसे खर्चे, इसके लिए सबसे पहले एनएसडीएल कि वेबसाइट पर जाये (https://www.tin-nsdl.com).
Step3: ‘डाउनलोड’ के सेक्शन मे PAN पर क्लिक करें वहां आपको 49A फॉर्म मिलेगा use डाउनलोड करे और अगर आप एक NRI है या फॉरेन नेशनल है तो 49AA फॉर्म डाउनलोड करे.
Step4: फॉर्म को पूरी तरीके से भार्दें, सारे सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट कि कपीस को अपलोड करें और पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ.
Step5: अब आपको ₹110 रुपे पे करने होते है केश के ज़रिये या फिर डिमांड ड्राफ्ट के ज़रिये.
Step6: अब एक envelop मे आपको ‘एप्लीकेशन फॉर पैन और 15 डिजिट acknowledgement नंबर लिखना है उधारण: (‘APPLICATION FOR PAN—N-098765432109876’).
Step7: सारे डॉक्यूमेंट और फॉर्म को पैनकार्ड ऑफिस मे जमा करे या फिर इस एड्रेस पर भेजे. (Income Tax PAN Services Unit, Protean eGov Technologies Limited e-Governance Infrastructure Limited, 5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016).
पैन कार्ड बनाने के लिए Ducument Proof?

Proof of Identity?
प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, डॉक्यूमेंट (कोई भि एक) | ●आधार कार्ड ●पासपोर्ट ●राशन कार्ड ●आर्मस लाइसेंस ●सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम कार्ड ●फोटो आइडेंटिटी कार्ड ●ड्राइविंग लाइसेंस ●वोटर आईडी ●पेंशनर कार्ड ●बैंक सर्टिफिकेट ●साइन किया हुआ ओरिजिनल सर्टिफिकेट, एम पी, एमएलए, एमसी या गज़ेत्ते ऑफिसर कि साइन. |
Proof of Date of Birth?
प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बिर्थ डॉक्यूमेंट (कोई भि एक) | ●बिर्थ सर्टिफिकेट ●मैरिज सर्टिफिकेट ●पासपोर्ट ●पेंशन पेमेंट आर्डर ●ड्राइविंग लाइसेंस ●दोमिसिले (domicile) सर्टिफिकेट ●मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट. |
पैन कार्ड बनाने के लिए Address Proof?
प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, डॉक्यूमेंट (कोई भि एक) | 1. ●इलेक्ट्रिसिटी बिल ●लैंडलाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल ●क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ●गैस कनेक्शन कार्ड ●डिपाजिटरी अकाउंट स्टेटमेंट ●बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (ये सारे सारे डॉक्यूमेंट तीन महीनों से जियादा पुराने नहीं होने चाहिए). 2. ●पासपोर्ट ●पोस्ट ऑफिस पास बुक ●पति का पासपोर्ट ●प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट ●ड्राइविंग लाइसेंस ●दोमिसिले (domicile) सर्टिफिकेट ●आधार कार्ड. |
नोट: डॉक्यूमेंट के हर छोटी बड़ी चीज़ को जानने के लिए गवर्नमेंट दुअरा इशू किया गया पीडीएफ को देखसकते है.
Pan Card Status कैसे चेक करें?
- सबसे पहले NSDL वेबसाइट पर जाएँ जहाँ से पैन कार्ड बनाया जाता है, वहीँ पर आपको एप्लीकेशन टाइप और acknowledgement नंबर डालना होता है जो आपको पैन कार्ड अप्लाई और पेमेंट करने के बाद मिलता है.
- सबमिट पर क्लिक करें आका पैन कार्ड कि जानकारी उसका स्टेटस पता चल जायेगा.

Pan Card kaise Download kare?
- सबसे पहले इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाएँ, वेबसाइट पे Quick Links को ढूंढे उसपर क्लिक करें,
- इसमें आपको ‘इंस्टेंट इ-पैन’ का आप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें, अब चेक स्टेटस / डाउनलोड पैन’ पर क्लिक करें,
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे डालें वेरीफाई करें,
- आखिर मे दो आप्शन दिखेंगे ‘व्यू इ पैन’ और ‘डाउनलोड इ पैन’, अब डाउनलोड पर क्लिक करें आपके पैन कार्ड कि पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
Aadhaar Card se Pan Card kaise link kare?
आजकल आधार कार्ड से हर चीज़ को लिंक किया जरह है जैसे बैंक अकाउंट, राशन कार्ड, आदि. इसीलिए पैन कार्ड भि आधार कार्ड से लिंक करना ज़रुर्री है इसे आप घर बैठे ऑनलाइन करसकते है,
Step1: सबसे पहले इनकम टैक्स इंडिया कि वेबसाइट पर जाएँ यहाँ आपको लिंक आधार का आप्शन दिखयी देगा उस पर क्लिक करें.
Step2: अब पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालनाकर ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक करें.
Step3: इससे पता चलेगा के आपका धार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं, अगर लिंक नहीं है तो क्या करें.
Step4: पैन और आधार लिंक नहीं है तो आपको सबसे पहेले पेमेंट करना होगा एनएसडीएल पोर्टल मे जाकर, इस वेबसाइट पर जाकर (Non-TDS/TCS चाललं पर क्लिक करें.
Step5: आगे आपको ऊपर के सेक्शन मे (0021) और नीचे (500) को सेलेक्ट करना है, फिर नीचे पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें और बाकी डिटेल्स डालें जैसे पैन नंबर, असेसमेंट इयर को (2023-24) डालें, एड्रेस, आदि.
Step6: पेमेंट कम्पलीट करें, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दुअरा अयसा कहा गया है के 4-5 दिन वेट करने के बाद पैन-आधार लिंक के लिए रेकुएस्ट करें, पेमेंट होने के 4-5 दिन बाद.
Step7: 4-5 वोर्किंग डे के बाद ऑनलाइन पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के तीन तरीके है, पहला एसएमएस के ज़रिये, दूसरा तरीका है इनकम टैक्स वेबसाइट पर बिना लोग इन करें लिंक करसकते है और तीसरा तरीका है इसी वेबसाइट पर लोगइन करके पैन कार्ड लिंक करसकते है.
पैन कार्ड क्यों ज़रूरी है?
- पैन कार्ड इंडिया के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कि तरफ से इशू किया जाने वाला परमानेंट अकाउंट नंबर है, जिसके ज़रिये हम सरकार को टैक्स जाता है और भि ज़रूरी कामों के लिए इस्तेमाल होता है जैसे:
- टैक्स देने के लिए.
- पासपोर्ट बनाने के लिए पैन कार्ड कि ज़रूरत होती है.
- किसी कंपनी के बांड परचेस करने के लिए.
- बैंक मे कहता खोलने के लिए.
- ₹25,000 से जियादा के होटल बिल पे करने के लिए.
People Also Ask
1. मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
हमने जो ऊपर step-by-step ऑनलाइन तरीका बताया है, इस तरीके को आप अपने लैपटॉप के अलावा smartphone फोन से भि करसकते है.
2. क्या एक से जियादा पैन कार्ड बना सकते है?
एक से जियादा पैन कार्ड बनाना अनूनन अपराध है, इसलिए अगर आपके पास एक से जियादा पैन कार्ड है तो आपको 10,000 तक फाइन लगसकता है, अथॉरिटी से संपर्क करें और कोई एक अकाउंट क्लोज करें.
3. पैन कार्ड मुझतक कैसे पहुचता है?
पैन कार्ड के लिए जब आप अप्लाई करते समय जो कम्युनिकेशन एड्रेस डाला था उसी एड्रेस पर पोस्ट के ज़रिये आयेगा.
4. पैन कार्ड अप्लाई करने के कितने दिन बाद मिलता है?
आजकल पैन कार्ड बनने दो दिन लगते है लेकिन इससे जियादा का समय भि लग सकता है.
5. क्या मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करसकते है?
हाँ, बिलकुल अपने मोबाइल से पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई किया जासकता है.
6. क्या मे बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड बना सकता हूँ?
बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड नहीं बना सकते है, पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड का होना ज़रूरी है.
7. क्या कोई तत्काल फैसिलिटी है पैन कार्ड के लिए?
नहीं, आयसी कोई भि सुविधा नहीं है.
8. पैन कार्ड अप्लाई करने मे कोई चार्जेज होते है क्या?
हाँ, अपन कार्ड अप्लाई करने के बाद अगर आप इंडिया मे रहते हो तो आपको ₹93 देने होने जीएसटी को चोट के, लेकिन अगर इंडिया के बहार पैन कार्ड पहुचने के लिए टोटल ₹864 डिस्पैच (Dispatch) फीस लगती है.
9. क्या कोई छात्र पैन कार्ड के लिए अप्लाई करसकता है?
हाँ अगर छात्र 18 साल के है या जियादा के हैं तो पैन कार्ड के लिए अप्लाई करसकते है. माइनर पैन कार्ड भि अता पैरेंटस/गार्डियन अपने बच्चो के ओर से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करसकते है.
10. पैन कार्ड का फुलफॉर्म?
पैन कार्ड का फुल फॉर्म है ‘Permanent Account Number’ है.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के Pan Card kaise banaye, पैन कार्ड करेक्शन कैसे, पैन कार्ड कैसे बनता है, नया पैन कार्ड कैसे बनाएं, कितनी फीस लगती है कौनसे डॉक्यूमेंट लगते है, online pan card kaise banaye, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं आदि.
अश है आपको इस सवाल ‘Pan Card kaise banaye’ का जवाब मिलगया होगा, पैन कार्ड से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के Pan Card kaise banta hai. हमारा ये आर्टिकल ‘Pan Card kaise banaye’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
- Paytm account kaise banaye?
- गूगल पे कैसे बनाये?
- पैन कार्ड कैसे बनता है?
- UPI ID kya hai और kaise banaye?
- एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें?
- बिजली बिल कैसे चेक करें?
- बिजली बिल चेक करने वाला एप्प?
- अधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें?
- EMI kya hota hai?
- बैंक खाते कितने प्रकार के होते है?
- ATM Se Paise kaise nikale?
- एटीएम पिन कैसे बनाएं?
- क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है?
- Phonepe kaise chalu kare?