डीकार्डफी (Dcardfee) क्या होता है?
डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने पर जो फीस हर साल ली जाती है उसे डीकार्डफी कहा जाता है। इसका मतलब होता है ऐसी फीस जो बैंक हमारे खाते से काटता है, डेबिट/एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने पर।
अगर आप डेबिट कार्ड को अप्लाई करते हैं और इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी डेबिट कार्ड एनुअल फी आपके बैंक अकाउंट से डिडक्ट कर ली जाती है। प्राइवेट और पब्लिक बैंक के लिए यह फीस अलग-अलग होती है।
उदाहरण के लिए: बैंक ऑफ़ बड़ौदा नार्मल डेबिट कार्ड के लिए ₹177 चार्ज करता है। इसी बैंक के दूसरे प्रीमियम कार्ड और प्लैटिनम कार्ड के लिए ₹295 चार्हैज लगता है।
आइसीआइसीआइ बैंक में आप नार्मल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ₹177 काटे जाते हैं और इसी बैंक के दूसरे प्रीमियम कार्ड के लिए ₹236 डीकार्डफी डिडक्ट कर ली जाती है।
यानी जब आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं विड्रोल, डिपॉजिट और दूसरी एटीएम सर्विसेज के लिए तो यह फीस आपसे लीजाती है। बैंक द्वारा है यह फीस टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और इससे जुड़ी दूसरी फैसेलिटीज के लिए काटी जाती है।
हर साल या फीस काटी जाती है इसके अलावा दूसरी फीस भी हर महीना लगाई जा सकती है अगर आप मंथली लिमिट से ज्यादा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो।
डीकार्डफी फुल फॉर्म इन हिंदी?
आसान भाषा में डीकार्डफी का फुल फॉर्म होता है ‘डेबिट कार्ड फी’ (Debit Card Fee). डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर यह फी हर बैंक के द्वारा चार्ज की जाती है और यह फीस कितनी होगी यह आपके बैंक पर डिपेंड है।
जब मेरी एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड से अचानक फीस काट ली गई तो मुझे भी इसके बारे में पता नहीं था लेकिन अब मुझे पता है की बैंक हमें डेबिट कार्ड सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए हर साल यह फीस चार्ज करते है।
अलग-अलग प्रकार के डीकार्डफी
● एनुअल फीस
डेबिट कार्ड को हर साल एक्टिवेटेड रखने के लिए एनुअल फीस देनी पड़ती है। हर बैंक अपने डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले कस्टमर के बैंक अकाउंट से यह फीस काटता करता है, यह फीस कितनी होगी आपके बैंक, डेबिट कार्ड टाइप और इससे जुड़े फीचर्स पर डिपेंड करता है।
● रिप्लेसमेंट कार्ड फीस
अगर आपका डेबिट कार्ड खराब हो जाता है, गुम जाता है, एक्सपायर हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको एक नए कार्ड की जरूरत पड़ती है, कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए बैंक फीस चार्ज करते हैं।
● एसएमएस अलर्ट फीस
डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शंस से जुड़ी हर जानकारी को बताने के लिए बैंक अपने कस्टमर्स को एसएमएस के द्वारा जानकारी देता है, कुछ बैंक एसएमएस अलर्ट फीस भी लेते है।
● बैंक फीस
एटीएम कार्ड को उपयोग करने पर हर बैंक एटीएम कार्ड यूजिंग फीस चार्ज करता है। यह फीस कितनी होगी यह आपके बैंक पर, आपके बैंक अकाउंट टाइप और आपका डेबिट कार्ड किस प्रकार का है इस पर भी डिपेंड है। इस फीस के साथ जीएसटी टैक्स भी लगता है।
● ओवर लिमिट फीस
हर बैंक अपने एटीएम कार्ड के इस्तेमाल पर पहले से लिमिट निर्धारित करता है, यानी आप से ज्यादा कुछ बार ही फ्री विड्रोल कर सकते हैं एटीएम से हर महीना, जो लिमिट होती है उससे ज्यादा अगर आप विड्रोल करते हैं, तो लिमिट के बाद के हर ट्रांजैक्शन पर फिक्स्ड फीस चार्ज की जाती है।
● नेटवर्क फीस
अक्सर हम जब एटीएम का इस्तेमाल अपने बैंक के नेटवर्क के अलावा दूसरे नेटवर्क या सर्विस एरिया में करते हैं या फिर दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो चार्ज लगता हैं।
● फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस
जब हम एटीएम कार्ड का इस्तेमाल देश के बाहर ट्रांजैक्शंस के लिए या विड्रोल के लिए करते हैं तो बैंक इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन फी चार्ज करते हैं।
● ओवरड्राफ्ट फीस
जब आप अपने बैंक में डिपॉजिट से ज्यादा पैसे विड्रॉ करते हैं तो यह फीस लगती है।
डीकार्डफी क्यूँ लिया जाता है?
डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सर्विसेज को मेंटेन करने के लिए, एटीएम कार्ड की टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए और इससे जुड़ी सारी सर्विसेज को देने के लिए बैंक आपसे डीकार्डफी चार्ज करता है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) में डीकार्डफी
जैसे कि आपको पता होगा कि बैंक ऑफ़ बरोदा इंडिया का लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक है, जो फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेस प्रोवाइड करता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने कस्टमर के लिए बहुत सारे सर्विसेज देता है जिसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड शामिल है, जिससे जुड़े कई सारे फीस और चार्जेज होते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में डीकार्डफी का मतलब होता है ‘डेबिट कार्ड फी’ (Debit Card Fee). बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने कस्टमर से यह फीस तब चार्ज करता है जब कस्टमर डेबिट कार्ड से जुड़े सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं।
इस फीस की वजह से बैंक को डेबिट कार्ड फैसेलिटीज प्रोवाइड करने में मदद मिलती है, जैसे टेक्नोलॉजी, मेंटेनेंस, कस्टमर सपोर्ट और दूसरी सर्विसेज। ये चार्ज लगभग हर बैंक द्वारा चार्ज काटलिया जाता है यह कार्ड सर्विसेज को अवेलेबल रखने का और बेहतर बनाने का तरीका है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डेबिट कार्ड डीकार्डफी है ₹250 इसके साथ जीएसटी अलग से। बैंक ऑफ़ बड़ौदा चार्ज कितना कटेगा, यह बैंक के डेबिट कार्ड टाइप पर डिपेंड है।
बॉब डीकार्डफी को मैनेज कैसे करें?
● अपने लिए सही डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।
आपको अपनी फाइनेंशियल जरूरत के हिसाब से डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप देश के बाहर ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आपको ऐसे डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए जिसकी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन फीस कम होती है।
● अपने अकाउंट स्टेटमेंट को लगातार देखते रहे।
हर महीने अपने अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करते रहे ताकि बिना वजह किसी भी तरह के डीकार्डफी काटी जाए तो आपको पता चले।
● बैंक ऑफ़ बड़ोदा के एटीएम का ही इस्तेमाल करें।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम का इस्तेमाल करके उस फीस को बचा सकते हैं जो फीस दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करके देनी पड़ती है।
हर बैंक की डीकार्डफी क्या होती है?
1. एसबीआई बैंक
एसबीआई डेबिट कार्ड में ₹125 फीस और जीएसटी अलग से।
2. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डेबिट कार्ड डीकार्डफी ₹250 इसके साथ जीएसटी अलग से। बैंक ऑफ़ बड़ौदा डीकार्डफी कितना होगा, यह बैंक के डेबिट कार्ड टाइप पर डिपेंड है।
3. आईसीआईसीआई बैंक
आइसीआइसीआइ बैंक डीकार्डफी ₹450 के करीब है इसके साथ जीएसटी टैक्स भी लगेगा। अलग-अलग आइसीआइसीआइ बैंक के डेबिट कार्ड के लिए अलग-अलग डीकार्डफी होती है।
4. एचडीऍफ़सी बैंक
एचडीएफसी बैंक डीकार्डफी ₹750 के करीब है और साथ में जीएसटी टैक्स। एचडीएफसी डीकार्डफी कितना होगा यह डेबिट कार्ड टाइप पर निर्भर है।
5. पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनलबैंक डीकार्डफी लगभग ₹100 साथ में जीएसटी।
6. एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक डीकार्डफी ₹200 + जीएसटी। यह एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड टाइप पर डिपेंड की उसका डीकार्डफी कितना होगा।
ज़रूरी सवालें
1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?
1 साल में आपके डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर डीकार्डफी कितनी ली जाती है यह आपके बैंक पर और एटीएम कार्ड टाइप पर डिपेंड है। प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंकों में डीकार्डफी अलग-अलग होता है।अक्सर प्राइवेट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों में यह फीस कम होती है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा डीकार्डफी ₹236 क्यूँ काटा जाता है?
जैसे हर बैंक एनुअल मेंटिनेस फी (AMC) चार्ज करता है उसी तरीके से बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी एनुअल मेंटिनेस फीस अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से काटता है। बैंक ऑफ़ बरोदा एनुअल मेंटिनेस फीस ₹200 होता है और इसमें 18% जीएसटी मिला दे तो यह ₹236 होता है। इसलिए बैंक ऑफ़ बरोदा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹236 एनुअल मेंटिनेस फीस के तौर पर हर साल काटता है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा डीकार्डफी ₹177 क्यूँ काटा जाता है?
एक नॉर्मल डेबिट कार्ड पर बैंक ऑफ़ बरोदा, डीकार्डफी के तौर पर ₹177 प्लस जीएसटी चार्ज करता है।
डेबिट कार्ड एनुअल फी क्या होती है?
डेबिट कार्ड को हर साल एक्टिवेट (activated) रखने के लिए बैंक आपसे हर साल एनुअल मेंटिनेस फीस चार्ज करते हैं, ये फी हर बैंक के लिए अलग-अलग अमाउंट होता है।
डीकार्डफी कितनी बार काटा जाता है?
साल में एक बार डीकार्डफी बैंक के द्वारा चार्ज किया जाता है।