आज हम जानेंगे के शेयर मार्केट कैसे सीखे, share market kaise sikhe tarike kya hai, share market kya hai, शेयर मार्केट कैसे सीखे book, ऑनलाइन कोर्स से शेयर मार्केट कैसे सीखे, यूटूब से शेयर मार्केट कैसे सीखे, वेबसाइट से शेयर मार्केट कैसे सीखे, आदि। चलिए जानते है how to learn share market in hindi।
शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट कैसे सीखे इससे पहले शेयर मार्किट क्या है जाने, ऐसी मार्किट जहा बहुत सारि कंपनियों के शेयर को बेचा और खरीदा जाता है उसे शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट कहते है। शेयर मार्केट मे शेयर कि कीमत हमेशा बदलती रहती है कभी ऊपर जाती है और कभी निचे जाती है।
Investors कंपनियों के शेयर को खरीदते है तो वह उस कंपनी के शेयरहोल्डर हुए, आप कंपनी के जितने शेयर खरीदेंगे आप कंपनी के उतने हिस्से के मालिक होंगे, फिर जब कंपनी प्रॉफिट कमाए गी तो उसका फायदा आपको होगा और अगर कंपनी नुकसान मे जाएगी तो नुकसान का असर आपके shares पर होगा यानि आपका नुकसान होगा।
किसी भि कंपनी के shares ऊपर या नीचे क्यूँ जाते है इसके बहुत सारे करान हो सकते है। आप शेयर मार्केट मे लिस्टेड किसी भि कंपनी के शेयर ऑनलाइन खरीद सकते है और बेच सकते है।
शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग क्या है?
शेयर कि शोर्ट-टर्म के buying और selling को ट्रेडिंग केहते है जैसे उधारण के लिए एक दिन मे ट्रेडिंग कि जाती है। लेकिन इन्वेस्टिंग मे अक्सर शेयर को लॉन्ग-टर्म के लिए होल्ड करके रखा जाता है, ये समय कुछ दिन, कुछ महीने या कुछ साल भि हो सकता है।
चाहे आप ट्रेडिंग करें या इन्वेस्टिंग ये ध्यान रखे के आप उतना पैसा हि लगाये जितना लोस होने पर आप बर्दाश कर सकते है, रिसर्च करके सोच समज कर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते है तो प्रॉफिट कमा सकते है, अगर आप बिगिनर है तो आपके लिए आगे आसान भाषा मे शेयर मार्केट कैसे सीखे 10 स्टेप मे बताया है।
शेयर मार्केट कैसे सीखे । Share Market Kaise Sikhe
1. ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट सीखें ।

शेयर मार्केट कैसे सीखे तरीकों मेसे एक अच्चा तरीका है ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलकर सीखना, आप आसानी से ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोल सकते है इसके लिए आप किसी भि reputed और अच्छे ब्रोकर से खोलना होगा जैसे Upstox, ज़ेरोधा, आदि।
बस आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है साथ मे ज़रूरी documents देने होते है, वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद आप का डीमैट अकाउंट खुल जायेगा फिर आप कुछ घंटे के अन्दर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है।
डीमैट अकाउंट बनाने के बाद आपको निवेश करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म दिया जाता है, यहां आप ट्रेडिंग के अलग अलग options को जान सकते है और समज सकते है, किस प्रकार के orders place कर सकते है, प्लेटफार्म मे आप बहुत सारे फ्री tools और पेड टूल का इस्तेमाल कर सकते है मार्केट को समजने के लिए।
2. शेयर मार्केट कैसे सीखे book ।

किताबें पढ़कर भी आप शेयर मार्किट को सीख सकते है:
इस किताब के author Van Tharp trader psyhology कि field मे जाने मने ऑथर है, जो इस प्रोफेशन मे 1982 से है। ये किताब ‘Trade Way to Financial Freedom’ 2006 मे पब्लिश हुई थी और उस वक़्त मे बहुत पसंद कि जाने वली बुक थी और आज भि investors इसे पसंद करते है।
किताब मे कुछ interviews है, इन्वेस्टर साइकोलॉजी के एडवांस टॉपिक है, फंडामेंटल analysis, technical analysis और systematic approach है। इस किताब से एक beginner trading के ज़रूरी तत्व सीख सकता है जैसे रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो और फाइनेंसिंग मैनेजमेंट जिससे इन्वेस्टर अपना लोस कम कर सकते है। अमेज़न
इस किताब को Benjamin Graham ने लिखा है जिन्हें लोग ‘The father of Value investing’ के नाम से जानते है। इस बुक से आपको ट्रेडिंग कि बहुत सारि जानकारी मिलेगी और इसमें जो तकनीक बताये गये है वो आज भि इन्वेस्टर के लिए काम आते है।
इस बुक को तीन भागों मे बाटा गया है पहले भाग मे आपको इन्वेस्टमेंट तकनीक के बारेमे बताया जायेगा, दुसरे भाग मे मार्केट behavior के बारेमे बताया जायेगा और तीसरे भाग मे रिस्क मैनेजमेंट से जुड़े टॉपिक को कवर किया गया है। ये किताब इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओ मे उपलब्द है। अमेज़न इंग्लिश / हिंदी
‘How to Avoid Loss and Earn Consistenly in the Stock Market’ ये किताब Prasenjit Paul ने लिखी जोकि एक इंडियन ऑथर है। इस किताब को 2015 मे पब्लिश किया गया था, ये किताब इंग्लिश और हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी उपलब्ध है।
इस किताब के ज़रिये लोग इन्वेस्टमेंट करने के लिए अच्छे businesses और stocks को समज सकते है और सहीं समय पर invest कैसे करते है ये भि बताया गया है। ऑथर ने किताब पढने वालों को ये समझाने कि कोशिश कि है के वास्ताव मे शेयर मार्केट बहुत जियादा रिस्की नहीं अगर आप सहीं समय पर सहीं फेसला लेते है तो। अमेज़न – बंगाली, इंग्लिश, हिंदी, मराठी, तेलुगु।
Fundamental Analysis For Dummies 2016 मे publish हुई थी इसके ऑथर है Matthew Krantz, इस किताब मे जो stats, डाटा और इनफार्मेशन है ये आज भि फ्रेश है। इस किताब से fundamental analysis बेगिन्नेर को समझेंगे जिससे उन्हें किसी भि स्टॉक कि क्षमता को अनुमान लगाने मे मदद मिलेगी।
इसमें ऑथर समझाते है के कैसे फंडामेंटल एनालिसिस का इस्तेमाल स्टॉक, बोंड, commodities और forex मे किया जाना चाहिए। इस किताब को इस तरहा लिखा गया है जिससे beginners भि आसानी से समज सके। Matthew Krantz ने इसी नाम से एक और किताब भि लखी है जिसे मार्च 2023 मे पब्लिश किया गया था। अमेज़न 2016 / 2023
इस किताब को एक इन्वेस्टर और ऑथर ने लिखी जिनका नाम है Thomas N.Bulkowski. स्टॉक और बिज़नेस मे फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए जिन Chart patterns का इस्तेमाल होता है वह सारे हर प्रकार के chart patterns इस किताब मे है। Encyclopedia of Chart Patterns किताब के दो भाग है पहले भाग मे Chart Patterns और दुसरे भाग मे Event Patterns के बारेमे बताया गया है। अमेज़न।
इस किताब को William O’Neil ने लिखा है जो एक प्रसिद्ध entrepreneur है और एक स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जिसका नाम ‘William O’Neil & Co.Inc’ है उसके फाउंडर भि है। ये किताब काफी अच्छी है जो investors के पास होनी चहिये इसमें author अपने अनुभव से ट्रेडिंग कि दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिसेज, तकनीक के बारेमे बात करते है। अगर आप इस किताब को पढ़ते है तो आप ‘CANSLIM’ मेथड सीख सकते है जिसे खुद author ने तैयार किया है। अमेज़न।
ऑथर आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारेमे बताएँगे real-life और practical अनुभव से प्रयाप्त ज्ञान मिलेगा। इस किताब मे ऑथर ‘Andrew Aziz’ अपनी लाइफ के बारेमे बताते है, वह कैसे first-time ट्रेडर से अपनी जर्नी शुरू करें कैसे इतना सारा प्रॉफिट earn करें। इसके बाद एह आसानी कैसे इतना कमाया हुआ पैसा एक हि झटके मे खोचुके ये सब बताएँगे। किताब पढ़ने वाले इन घटनाओं से बहुत कुछ सीख सकते है, डे ट्रेडिंग से जुड़े सारे रिस्क के बारेमे जान सकते है। अमेज़न।
इसके अलावा भि बहुत सारे किताबें जैसे A Random Walk Down Wall Street, Getting Started in Technical Analysis, The Psychology of Money, Investonomy, आदि। अब आपको पता चलगया होगा के किताबों से शेयर मार्केट कैसे सीखे।
3. ऑनलाइन कोर्सेज से शेयर मार्केट सीखें।

अगर आप शेयर मार्किट को सीखने के लिए सीरियस है तो आपको ऑनलाइन कोर्स मे इन्वेस्ट करना चाहिए जिसे ट्रेडर, economists या फाइनेंसियल अकैडमी के दुअरा तैयार किया गया है।
आपको seminars मे जाना चहिये जो शेयर मार्केट के ज़रूरी चीजों पर focus करते हो, जैसे इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें, सेफ स्टॉक कि पहचान कैसे करें। कोर्स मे enroll करने से पहले courses या workshop का बैकग्राउंड देखे, reviews पढ़े और इसतरह आप सहीं कोर्स को चुन रहे है ये सुनिक्षित करें।
1. NSE अकैडमी
NSE ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ से शेयर मार्केट कैसे सीखे? ये अकैडमी बेगिन्नेर investors जो अपने जर्नी शुरू करना चाहते है उनको बेसिक फाइनेंसियल नॉलेज और एजुकेशन देती है। अकैडमी मे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स है जिनसे आप बहुर कुछ सीख सकते और सीखने वालों को certificates भि मिलते है उनके करियर प्रोफाइल के लिए। NSE अकैडमी मे सारे certification courses paid है।
NSE अकैडमी के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे:
- NSE Academy’s Certified Market Professional (NCMP)
- NSE Academy certification in Financial markets- NCFM
- NSE FinBasic
- NCFM फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और एडवांस कोर्स
- Proficiency सर्टिफिकेट
2. BSE अकैडमी
BSE अकैडमी से शेयर मार्केट कैसे सीखे? जो बहुत सारे कोर्सेज ऑफर करती है शेयर मार्केट सीखने के लिए. BSE अकैडमी के दुअरा ऑफर किये गये कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेज है:
- फंडामेंटल एनालिसिस
- रिस्क मैनेजमेंट
- स्टॉक मार्केट
- टेक्निकल एनालिसिस
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- बोंड मार्केट
- Equity रिसर्च
3. Nifty Trading Academy
निफ्टी ट्रेडिंग अकैडमी से शेयर मार्केट कैसे सीखे? जो इन्वेस्टर लाइव मार्केट सेशन का अनुभव लेना छाते है और इससे सीखना छाते है तो निफ्टी ट्रेडिंग अकैडमी के कोर्सेज आपकी मदद कर सकते है। इन कोर्सेज को टेक्निकल एनालिसिस कि depth नॉलेज को फोकस मे रखकर बनाया गया है। कुछ कोर्सेज है जैसे:
- डिप्लोमा इन टेक्निकल एनालिसिस कोर्स
- इंट्राडे ट्रेडिंग कोर्स
- स्टॉक मार्केट बेगिन्नेर कोर्स
- सॉफ्टवेर-बेस्ड- Pure profit course for traders
- एडवांस टेक्निकल एनालिसिस
4. NIFM- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंसियल मार्केट
इस इंस्टिट्यूट को 1993 मे ‘मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस’ दुअरा बनाया गया था। ये इंस्टिट्यूट आपको बहुत सारे स्टॉक मार्केट कोर्सेज ऑफर करता है ऑनलाइन एग्जाम होते है सर्टिफिकेशन के लिए। NIFM कोर्सेज शेयर मार्केट कि प्रैक्टिकल नॉलेज से जियादा विचारिक समज पर फोकस करते है। ये कोर्सेज आपका वक़्त लेते है लेकिन ये बहुत काम के कोर्सेज साबित हो सकते है। कोर्सेज है जैसे:
- NIFM-सर्टिफाइड प्रिपरेशन मोदुल
- NIFM-सर्टिफाइड टेक्निकल एनालिस्ट
- NIFM-सर्टिफाइड स्मार्ट इन्वेस्टर
- FPM- फेल्लो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
- पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंसियल मैनेजमेंट
- पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिसर्च एनालिसिस।
5. NISM- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्किट सर्टिफिकेशन
इस इंस्टिट्यूट को SEBI यानि ‘Securities and Exchange Board of India’ दुअरा बनाया गया है, SEBI एक गवर्नमेंट बोर्ड है जो शेयर मार्केट को रेगुलेट करती है। फाइनेंसियल मार्किट कि नॉलेज, बेस्ट प्रैक्टिसेज इस इन्स्तिरुते से सीख सकते है। इंस्टिट्यूट के पुरे देख मे बहुत सारे सेंटर है। NISM के दुअरा offer किये जाने वाले कुछ कोर्सेज है:
- Registrar and transfer agents certificate exam for corporate and mutual funds
- Issuer’s compliance सर्टिफिकेट एग्जाम
- Currency derivatives सर्टिफिकेट एग्जाम
- Interest rate derivatives सर्टिफिकेट एग्जाम
- Securities intermediaries कंप्लायंस एग्जाम।
ऑनलाइन कोर्सेज से शेयर मार्केट कैसे सीखे अब आपको पता चलगया होगा।
4. ब्लॉग/वेबसाइट से शेयर मार्केट सीखे।

ये रहे कुछ ब्लॉग और वेबसाइट जहाँ से आप शेयर मार्केट कि जानकारी हासिल कर सकते है और शेयर मार्किट के सारे बेसिक नॉलेज प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट से शेयर मार्केट कैसे सीखे:
- Perfectalex.in शेयर मार्केट।
- फुन्डू प्रोफेसर
- स्क्रीनर
- बसुनिवेश
- नितिन भाटिया
- सफल निवेशक
- अपनाप्लान
- Stocks Insight India
- सेबल इन्वेस्टर
- ट्रेड ब्रेन
- MoneyGram
- फिनोलोग्य ब्लॉग
- eLearn Markets Blog
- पूंजी गाइड
- इकनोमिक टाइम मार्केट
- NSE India
- BSE India
- पूंजीबाजार.कॉम
- शेयर मार्केट हिंदी
- मनी कण्ट्रोल
- इन्वेस्टिंग.कॉम
- शब्बीर.
5. मेंटर से शेयर मार्केट सीखे।

कुछ बेगिन्नेर शेयर मार्केट के नाम से हि घबरा जाते है उनकी मदद के लिए उन्हें अपने लिए मेंटर ढूंडना चाहिए। ये मेंटर कोई भि हो सकता है जिसे शेयर मार्किट का अनुभव हो जैसे आपका कोई दोस्त, परिवार का सदस्य, प्रोफेसर या ऐसा व्यक्ति जिसपर आपको भरोसा हो और जिसे शेयर मार्केट की नॉलेज हो।
मेंटर के पास आपके सवालों का जवाब होना चाहिए और आपको जब ज़रूरत हो तब अवेलेबल होना चाहिए। मेंटर आपको शेयर मार्केट सीखने मे मदद करते है।
सीखने के लिए अच्छे resources बताते है जैसे किताबें या आर्टिकल, ये बात भि समझे के हर कोई एक हि रास्ते से शेयर मार्किट नहीं सीख सकता या जो रास्ता किसी एक को शेयर मार्किट मे पैसे कमाने के लिए काम आया हो वो ज़रूरी नहीं के दुसरे को भी रास्ते से कामयाबी मिले आपको अपना रास्ता चुनना होगा जिससे आप कामियाब होंगे। मेंटर से शेयर मार्केट कैसे सीखे पता चलगया होगा।
6. कामियाब निवेशकों से शेयर मार्केट कैसे सीखे।

सक्सेसफुल इन्वेस्टर को फॉलो करके सीख सकते है, शेयर मार्किट ऐसी जगह है जहा से आप अपने गलतीयों से सीख सकते है। सक्सेसफुल इन्वेस्टर से आप उनकी ट्रिक्स सीख सकते है इन्वेस्टर जैसे वारेन बुफ्फेट, Howard Marks और एलोन मास्क।
वह लोग अपने ट्वीट से एडवाइस देते है या अपने एक्सपीरियंस को किताब मे लिखते है, उनके बताये हुए हर सबक को सीखें। अपने विवेक का इस्तेमाल करे और कधों कि तरह या अंधे बनकर उनकी हर एडवाइस को फॉलो ना करें।
7. यूटूब से शेयर मार्केट कैसे सीखे।

अगर आप एक बेगिन्नेर है आपको शेयर मार्किट सीखना है और आपको फ्री मे सीखना है तो यूटूब से अच्चा रास्ता नहीं हो सकता है, आपके पास टाइम है और आप अपनी लैंग्वेज मे सीखना चाहते है।
शेयर मार्केट कि बेसिक को सीखने के लिए यूटूब एक बढ़िया तरीका है हम आपको कुछ बेस्ट यूटूब चैनल के नाम बताएँगे जहाँ से आप शेयर मार्केट सीखने कि शुरुवात कर सकते है।
- प्रांजल कमरा
- FinnovationZ
- ProCapital.MohdFaiz
- ट्रेड ब्रेन
- मनोज कुमार जैन
- पुष्कर राज ठाकुर
- एसेट योगी
- सुनील मिगलानी
- Elearn Markets
- ट्रेडिंग चाणक्य
- Theta Gainers
- घनश्याम टेक
- पीआर सुंदर
- मुकुल अग्रवाल
- यदन्य इन्वेस्टमेंट अकैडमी
- पॉवर ऑफ़ स्टॉक
- B Wealthy
- Stocks Insight India
- मार्केट गुरुकुल
- Art of Trading
- CA Rachana Phadke Ranade
- नितिन भाटिया।
आप इन यूटूब चैनल को एक एक करके टेस्ट कर सकते है आपको अपने लिए कौनसा ठीक लगे आपको किस youtuber से समज पा रहे है, किस यूटूब से आप अच्छे से सीख सकते है ये तय करें। अब आपको पता चलगया होगा के यूटूब से शेयर मार्केट कैसे सीखे।
8. शेयर मार्केट रिसर्च करें और एनालाइज करे।

शेयर में किसी भी शेयर को इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी रिसर्च की जाती है एनालाइज किया जाता है आपको ये सब सीखना होगा शेयर मार्किट सीखने के लिए।
स्टॉक रिसर्च करने के लिए बेस्ट वेबसाइट:
- मार्केटमोजो: www.marketsmojo.com/
- टिकरटेप:www.tickertape.in/
- स्टॉकएज: web.stockedge.com/
- एकुइटीमास्टर: equitymaster.com/
- तिजोरी फाइनेंस: www.tijorifinance.com
- याहू फाइनेंस: in.finance.yahoo.com
- ट्रेड ब्रेन पोर्टल: portal.tradebrains.in/
- Trendlyne: trendlyne.com/
- फिनोलोजी टिकर: ticker.finilogy.in/
फाइनेंसियल न्यूज़ के लिए बेस्ट वेबसाइट:
- मनीकण्ट्रोल
- लाइवमिंट
- Bloomerg Quint
- बिज़नेस स्टैण्डर्ड
- दा हिन्दू बिज़नेस लाइन
- ET Market
- फाइनेंसियल एक्सप्रेस.
स्टॉक स्क्रीनर जो आपको पता होना चाहिए:
- गूगल फाइनेंस
- स्क्रीनर
- Trade Brains Screener
- Trendlyne
- CapitalCube
- इन्वेस्टिंग
- Investello
- Edelweiss
- Moneyworks4me
- Equity master
- Tickertape Screener.
9. फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस सीखें

फंडामेंटल एनालिसिस कैसे सीखें:
टेक्निकल एनालिसिस कैसे सीखें:
10. शेयर निवेश से पहले कंपनी की रिसर्च करें।

निवेश करने से पहले किसी भी कंपनी की अच्छी रिसर्च करना बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर शेयर बाजार में निवेश करते समय। यहाँ हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट के लिए कंपनी की रिसर्च कैसे करें:
यह सभी चरण आपको किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अच्छी रिसर्च करने में मदद करेंगे और आपके निवेश के फैसले को सोच-समझकर लेने में मदद करेंगे। यदि आपकी रिसर्च पूरी तरह से सावधानीपूर्वक होती है, तो आपके निवेश की संभावना सफल होती है। अब आपको पता चलगया होगा के कंपनी रिसर्च करके share market kaise sikhe.
11. शेयर बाज़ार कैसे काम करता है जानें।

आपको शेयर मार्केट के काम की ओर अधिक समझने के लिए इन बिंदुओं को अध्ययन करना चाहिए, और सही शिक्षा और समय देने से आप इस विशेष वित्तीय बाजार को समझ सकते हैं।
12. शेयर मार्केट में नुक्सान का कारण पता करे।

याद रखें, शेयर मार्केट में सफलता प्राप्त करने के लिए सवधानी और शिक्षा का महत्वपूर्ण होता है। यदि आप शेयर मार्केट को समझना चाहते हैं, तो सही शिक्षा और अनुसंधान के साथ सावधानीपूर्वक निवेश करें। नुक्सान से कारन पता करके share market kaise sikhe जान सकते है।
13. निवेश करना शुरू करें।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स से शेयर मार्किट कि बेसिक तो सीख लेते है लेकिन जो main चीज़े होती है वो कोई नहीं सिखाता वो आपको एक्सपीरियंस ले कर हि खुद मैदान मे उतारकर सीखनी पड़ता है।
अगर आप शेयर मार्किट मे अपना करियर बनाना छाते है तो आपको शेयर मार्किट मे उतरना होगा रिसर्च करना होगा, charts समजना होगा, जब आपको शेयर मार्किट कि अच्छी समज होजाएगी और जब अपना मनोविज्ञान स्ट्रोंग होगा तो आप शेयर मार्किट से पैसे बना सकते है।
शेयर मार्केट कि शुरुवात आप ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट खोलकर कर सकते है। अकाउंट खोलकर शेयर कैसे खरीदते है ये हमने इस आर्टिकल मे बताया है। आप खुद निवेश शुरू करके छोटे अमाउंट से शेयर मार्केट कैसे सीखे जान सकते है।
शेयर मार्केट कि कुछ बेसिक जानकारी?

शेयर मार्किट कैसे काम करता है?
शेयर मार्केट मे investors शेयर खरीदते और बेचते है। स्टॉक एक्सचेंज जैसे NSE और BSE मे पैसे लगते है। शेयर मार्केट मे लिस्टेड कम्पनीज shares या दुसरे सिक्योरिटीज इशू करती है तब इन्वेस्टर उन कम्पनीज मे पैसा लगाते है shares खरीद कर। जो लोग shares खरीदते है उन्हें कंपनी के शेयरहोल्डर कहां जाता है।
इन्वेस्टिंग कि शुरुवात कैसे करें?
- शेयर मार्केट कि बेसिक को जाने।
- अपने रिस्क टॉलरेंस को समझे।
- इन्वेस्टमेंट Goals तय करे।
- Diversification को समझे और रिस्क कम करें।
- अकाउंट ओपन करें।
- छोटे अमाउंट से शुरुवात करे और सीखते रहे और एक्सपीरियंस हासिल करे।
फुल सर्विस और डिस्काउंट ब्रोकर मे क्या अंतर है?
फुल-सर्विसेज brokers यानि वो ब्रोकर जो सारे ट्रेडिशनल ब्रोकरेज सर्विसेज ऑफर करते है जैसे कॉलेज प्लानिंग के लिए फाइनेंसियल एडवाइस, एस्टेट प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, आदि। फुल-सर्विस ब्रोकर को हाई-नेट-वर्थ वाले व्यक्ति इस्तेमाल करते है। फुल-सर्विस ब्रोकर कि फीस जियादा होती है।
डिस्काउंट ब्रोकर आपको सारे ट्रेडिंग tools देते है कम कोस्ट मे। डिस्काउंट ब्रोकर आपको इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट करके आर्डर प्लेस करने के लिए tools देते है और ज़ियादातर ब्रोकर एजुकेशनल मटेरियल देते है अपने प्लेटफार्म जिससे बेगिन्नेर इन्वेस्टर को मदद मिलती है।
इन्वेस्टिंग के रिस्क क्या हैं?
इन्वेस्टिंग मे बहुत तरह के लेवल ऑफ़ रिस्क होते है। हर इन्वेस्टिंग मे थोडा तो थोडा रिस्क होता हि है। ये हमेशा संभव है के आपके इन्वेस्टमेंट वैल्यू फ्यूचर मे increase ना हो। इसलिए इन इन्वेस्टमेंट goals को पाने के लिए रिस्क मैनेज करना सीखते है फिर चाहे ये goals शोर्ट-टर्म के हो या लॉन्ग-टर्म के लिए।
शेयर कि कीमत कम और जियादा कैसे होती है?
उधारण के लिए अगर किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विसेज पोपुलर होते है या डिमांड होती है तो उस कंपनी के शेयर कि डिमांड बढ़ सक्ति है जिससे शेयर प्राइस ऊपर जाता है। वहीँ पर अगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज मे गिरावट आती है तो शेयर कि डिमांड कम हो जाती है जिससे शेयर कि प्राइस नीचे जाती है। इस तरह शेयर कि कीमत कम या जियादा होती रहती है।
शेयर मार्केट को कौन कौन सीख सकता है?
शेयर मार्केट को हर कोई सीख सकता है जो भि शेयर मार्किट सीखना छटा है वो आसानी से घर बैठे ऑनलाइन शेयर मार्केट सीख सकता है, लोग ये समजते है के शेयर मार्किट को सीखने के लिए बहुत जियादा नॉलेज कि ज़रूरत है या डिग्री होनी चहिये या math और अकाउंट अच्छे से अना चहिये ऐसा नहीं आपको अगर बेसिक math अति है और लिखना पढना अता है तो आप books पढ़कर, ब्लॉग पढ़कर, यूटूब वीडियोस देखकर या मेंटर से सीख सकते है।
इन्वेस्टिंग शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
शेयर बाज़ार मे ज़यादातर लोगों का पैसा क्यूँ डूबता है?

- फ्री टिप को सुनकर इन्वेस्टिंग करना और सहीं से रिसर्च नहीं करना।
- जल्दी पैसे कमाने के चक्कर मे।
- बिना तय्यारी या शेयर मार्किट सीखे हुए इन्वेस्टिंग करना।
- विन्निंग शेयर को बेचना और underperforming shares को होल्ड करके रखना ताके शेयर स्टेबल हो आपको इसका उल्टा करना चाहिए।
- पेशेंस कि कमी कि वजह से बहुत लोग अपना पैसा गवां देते है, 1-2 साल भि रुकते नहीं अपने शेयर को ग्रो करने से पहले हि बेच देते है।
- आंख बंद करके न्यूज़ को या crowd को फॉलो करके इन्वेस्टिंग करना।
- पोर्टफोलियो diversification ना करना।
शेयर बाज़ार कि बारीकियों के बारेमे कैसे जाना जायें?
मार्केट कि बारीकियों के बारेमे तब पता चलेगा जब आप शेयर मार्किट के बेसिक learning शुरू करेंगे और शेयर मार्किट को खुद एक्सपीरियंस करेंगे, कोई भि सारि चीज़े नहीं जान सकता लेकिन हर दिन आप थोडा थोडा कुछ नया सीख सकते है।
रिसर्च करना और स्टडी करना सीखे, जितना हो सके उतना शेयर मार्किट के बारेमे सीखें किताबों से, genuine आर्टिकल, genuine न्यूज़ पर नज़र रखे, स्टॉक एनालाइज करने के तरीकों को सीखें फिर छोटे अमाउंट यानि 1000 – 2000 से शुरू करें।
इंडियन शेयर मार्किट सीखने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?
- Varsity by ज़ेरोधा
- इन्वेस्टिंग.कॉम
- इकनोमिक टाइम मार्केट
- StockCharts.com
- NSE India
- BSE India
- मनी कण्ट्रोल
- लाइव मिंट
- स्क्रीनर.
भारत मे कितने प्रतिशत लोग शेयर बाज़ार मे निवेश किये हुए है?
January 2023 मे 11 करोड़ डीमैट अकाउंट होल्डर थे जबकि 2022 मे ये नंबर केवल 8.4 करोड़ था। इतना बड़ा नंबर होने के बावजूद estimated है के भारत मे केवल 3% लोग stock market मे investing करते है।
इस मामले मे countries इंडिया से numbers मे आगे है जैसे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका मे 55%, चाइना मे 13% और यूनाइटेड किंगडम 33%। 2020 से बाद से भारत मे स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर कि अच्छी growth हो रही है।
शेयर बाज़ार को समजने के लिए सबसे अच्छी पुताकें कौनसी है?
शेयर मार्केट कि बेस्ट किताबें वोभी हिंदी मे।
किसी भि स्टॉक को एनालाइज कैसे करें?
Stock को analyze करना बहुत ज़रूरी होता है इन्वेस्टिंग करने से पहले, स्टॉक एनालिसिस के तो प्रकार है फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस। इसके अलावा स्टॉक एनालिसिस मे बहुत सारि रिसर्च करनी होती है जैसे कंपनी जिस इंडस्ट्री मे है उस इंडस्ट्री पर रिसर्च करना,
कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट को स्टडी करना, कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज पर रिसर्च करना, कंपनी के मैनेजमेंट कि स्टडी करना, रिस्क एनालाइज करना, कंपनी के shareholdings को एनालाइज करना, कंपनी के लेटेस्ट न्यूज़ को ट्रैक करना और अपने इन्वेस्टमेंट को भि ट्रैक करना ताके सहीं वक़्त पर फैसला ले सके, आदि।
शेयर बाज़ार मे स्टॉप लोस क्या है?
स्टॉप लोस एक तरहा का आर्डर है जिसे investors और traders अपने स्टॉक मार्केट मे जियादा नुकसान होने से बचने के लिए इस्तेमाल करते है। इसमें ऑटोमेटिकली सिक्यूरिटी को बेचा जाता है जब सिक्यूरिटी (स्टॉक, बोंड, आदि) का प्राइस एक लेवल पर आजाता है तभि बेचा जाता है।
ताके सिक्यूरिटी का प्राइस और निचे जाने पर नुकसान जियादा होगा। जिसे स्टॉप प्राइस भि कहते है इससे traders और investors बड़े नुकसान से बचते है अगर सिक्यूरिटी का प्राइस लगातार गिरते जा रहा होतो।
शेयर बाज़ार मे ट्रेडिंग के लिए टिप क्या है?
- एक भरोसेमंद स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करें।
- ऐसी कम्पनीज को चुने जिनके फंडामेंटल स्ट्रोंग हो।
- जिस इंडस्ट्री मे इन्वेस्ट करना चाहते है उसे अच्छे से जाने।
- इमोशनल होकर इन्वेस्टमेंट decisions नालें।
- ये याद रखे के कम प्राइस वाले स्टॉक हमेशा profitable नहीं होते।
- शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के Tips?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. शेयर मार्केट सीखने मे कितना समय लगता है?
Share Market को धर्य और hard work करके सिखा जाता है। Share Market को सीखने मे कितना समय लगेगा ये आपके ऊपर है, आप सीखने मे कितना समय दे रहे है और आप कितना अच्छे से समाज रहे है इसपर निर्भर है लेकिन आप पूरा दिन देकर अच्छे से सीखते है तो 3 से 6 महीने लग सकते है basic share market सीखने के लिए।
2. क्या ट्रेडिंग सीखना कठिन है?
हाँ, मुश्किल तो है कोईभी नयी चीज़ सीखने मे कठिनाई तो अति हि है आप इसे समय देकर और मेहनत करके अच्छे से सीख सकते है।
3. शेयर मार्केट मे 1 दिन मे कितना पैसा कमा सकते है?
Share Market मे 1 दिन कितना पैसा कमा सकते है ये आपके investment और risk पर depend है आप एक दिन 100, 1000, 100000, 10000000 भि कमा सकते है और इसी तरह आप एक दिन मे इतना नुकसान भि हो सकता है।
4. डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
Demat account को खरीदे हुए shares को store करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, Demat account हमारे shares को digital form मे store करता है इसके बिना हम stocks को store नहीं कर सकते है। Trading account को shares खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, transactions करने के लिए ट्रेडिंग account कि ज़रूरत होती है। ये दोनों account शेयर्स खरीदने, जमा करने और बेचने मे काम आते है।
5. क्या शेयर मार्केट मे ₹500 इन्वेस्ट करना संभव है?
हाँ, आप invest कर सकते है। इसके लिए आपके पास Demat account और Trading account होना चाहिए। भारतिय स्टॉक मार्किट मे कोई भि ऐसा minimum limit नहीं है, shares खरीदने के लिए आपके पास उतने पैसे होने चाहिए जितने share price है, ये अमाउंट 1 से 10,000 होसकता है और इससे जियादा भि।
6. क्या मैं बिना ब्रोकर के स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट कर सकता हूँ?
Company के direct stock plan से shares खरीद सकते है जिसके लिए बिना broker कि ज़रूरत नहीं होती लेकिन आपको काई बार broker कि services कि ज़रूरत पड़ती है।
7. भारत मे स्टॉक ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्चा रास्ता कौनसा है?
Stock trading सीखने का सबसे पहला और best तरीका है Demat account खोलना, भारतिय stock market मे trading करने के लिए demat account का होना ज़रूरी है। Broker से demat अकाउंट खोलने के बाद beginners tools और research का इस्तेमाल कर सकते है जो broker offer करता है।
8. क्या कोई ऐसी वेबसाइट है जो शेयर बाज़ार कि खबरों को तुरंत update करता हों?
1. MoneyControl.com
2. Screener.in
3. TradingView.com
4. Tradingeconomics.com
5. Gocharting.com.
9. क्या शेयर मार्केट मे करियर बनाया जा सकता है?
सहीं skills set और experience से आप मेहनत करने Stock market मे career बना सकते है। अगर आपको finance मे intrest है और share market सीखना चाहते है तो आप अपना career बना सकते है।
10. शेयर बाज़ार को सीखने के लिए तीन सबसे अच्छी किताबें कौनसी है?
11. शेयर बाज़ार के लिए कौनसी app अच्छी है?
Zerodha kite
Paytm Money
Upstox App
Groww app
5paisa App
Angel One
ICICI App
Edelweiss App
AliceBlue App
FYERS.
निष्कर्ष
शेयर मार्केट कैसे सीखे हमने मेथड बताएं है आप समय देकर और मेहनत से शेयर मार्किट सीख सकते है, ये याद रखे के शेयर मार्किट कि हर इन्वेस्टमेंट मे कुछ लेवल का रिस्क होता हि है इसलिए अच्छे से सीखें और छोटे अमाउंट से शुरुआत करें एक्सपीरियंस हासिल करें, अफवाह पर ध्यान ना दें।
हमने इस आर्टिकल मे जाना के शेयर मार्केट कैसे सीखे तरीके, learn share market in hindi, websites से शेयर मार्केट कैसे सीखे, Youtube से शेयर मार्केट कैसे सीखे, किताबों से शेयर मार्केट कैसे सीखे, 10 steps मे share market kaise sikhe, demat account kya hai और trading account kya hai आदि।
ये आर्टिकल ‘शेयर मार्केट कैसे सीखे (share market kaise sikhe)’ कैसा लगा बताएं, शेयर मार्केट कैसे सीखे से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करें और शेयर भी करें ताके दूसरों को भी पता चले के शेयर मार्केट कैसे सीखे।