ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
स्टेप1: जिस बैंक मे अकाउंट खोलना चाहते है उसे तय करें.
सबसे पहले आपको किस बैंक मे अकाउंट खोलना है ये तय करना होगा अगर अभि तक आपने बैंक नहीं तय किया है तो बैंक के सर्विसेज की तुलना करके तय कर सकते है, बैंक के सर्विसेज अलग अलग होते है आपके ज़रूरत के हिसाब से बैंक चुने.
स्टेप2: अपनी ज़रूरत के हिसाब से बैंक टाइप चुने.
आपको जो बैंक खाता चुनना है उसे चुन सकते है, हर बैंक मे बहुत तरह के अकाउंट होते है आपको अपने ज़रूरत को देखते हुए बैंक अकाउंट टाइप चुनना है जैसे अगर आप बिज़नेस के लिए अकाउंट खोलना चाहते है सेविंग अकाउंट के बदले करंट अकाउंट खोलना चाहिए.
स्टेप3: अब बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
बैंक और अकाउंट टाइप चुनने के बाद ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये, हमने आगे टॉप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक दिए है जिनपर जा कर आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते है.
स्टेप4: बैंक अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे.
बैंक वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, फॉर्म मे आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी होती है जैसे, नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन नंबर और भि बहुत कुछ. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने से पहले दोबारा चेक करें.
स्टेप5: अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट दें.
आपको फॉर्म भरना होगा और फोटो भि अपलोड करनी होगी, साथ मे KYC कम्पलीट करना होगा, फोटो आइडेंटिटी प्रूफ के लिए पैन कार्ड, पासपोर्ट, या आधार कार्ड देना होता है, एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड कि ज़रूरत होती है. इनमेसे कोई भि डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल आप कर सकते है
स्टेप6: विडियो कॉल करके KYC कम्पलीट कर सकते है.
बहुत सारे बैंक ये विडियो कॉल KYC सुविधा भि रखते है ऑनलाइन बैंक खोलने के लिए, ऑनलाइन विडियो KYC के ज़रिये बैंक का अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करता है, आपको बस विडियो कॉल मे अधिकारी को अपने असली दस्तावेज़ दिखाने होते है और कुछ सवालों के जवाब भि देने पड़ सकते है.
स्टेप7: बैंक के टर्म्स और कंडीशन ध्यान से पढने के बाद फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें.
फॉर्म सबमिट करने से पहले बैंक अकाउंट के टर्म्स और कंडीशन को ध्यान से पढ़े, फिर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप बैंक से कांटेक्ट कर सकते है, आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करके बस साइन करना होता है.
स्टेप8: अब आपका बैंक अकाउंट कुछ घंटों या दिनों मे खोल जायेगा.
ये आपके बैंक पर डिपेंड है के आपका बैंक अकाउंट कितने घंटो या दिनों मे खोलेगा, ज़यादातर बैंक मे अकाउंट जल्दी हि खोलता है, अकाउंट खोलने के बाद डेबिट कार्ड ले सकते है, चेक बुक के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट कर सकते है, अब आपको पता चल गया होगा के ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, अगर आप ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें.
ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
- सबसे पहले अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच मे जाएँ.
- बैंक कर्मचारी से अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म मांगे.
- फॉर्म मिलने के बाद, फॉर्म मे दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म फिल करें.
- फॉर्म मे आपको अपना नाम, एड्रेस, साइन और दूसरी जानकारी भरनी होती है, अगर पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म के दुसरे सेक्शन को भि भरना होगा.
- जो भि जानकारी फॉर्म मे भर रहे है वो बिलकुल सहीं होनी चाहिए और ये जानकारी जो डॉक्यूमेंट KYC के लिए दे रहे है उससे मैच होनी चाहिए.
- फॉर्म और डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको बैंक के पालिसी के मुताबिक कुछ अमाउंट अकाउंट मे डालना होगा जिसे ‘इनिशियल डिपाजिट’ कहते है.
- वेरिफिकेशन प्रोसेस होने के बाद आपको पासबुक मिलती है आप डेबिट कार्ड और चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है या फॉर्म भर सकते है.
- इसके अलावा अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग कि सुविधा चाहते है तो उसी वक़्त फॉर्म भर के सबमिट कर सकते है.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट?
बेसिक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट:
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटोज जो हालही मे लिए गये हो.
- आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट, कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिसमे दोनों आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ हो उसकी सिर्फ एक कॉपी.
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड जैसे किसी भि एक डाक्यूमेंट्स का होना ज़रूरी है.
- फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दोनों के लिए इन मेसे कोई भि एक डॉक्यूमेंट ज़रूरी है: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, आदि.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए एलिगिबिलिटी?
सेविंग अकाउंट खिलने के लिए इन चीजों का होना ज़रूरी है जैसे:
- इंडियन सिटीजन होना चाहिए.
- अपना अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 18 साल कि उम्र होना चाहिए.
- बच्चो के लिए जॉइंट अकाउंट खोल सकते है माता या पिता के साथ.
- अकाउंट खोलने के लिए एक वालिद आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ ज़रूरी है जिसे गवर्नमेंट ने इशू किया हो.
- अकाउंट खोलने के लिए पहला डिपाजिट करना होता है, ये डिपाजिट आपके बैंक और अकाउंट टाइप पर डिपेंड होता है इसे ‘इनिशियल डिपाजिट’ भि कहते है.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account | Download YONO App |
बैंक ऑफ़ इंडिया | https://bankofindia.co.in/savings |
एचडीऍफ़सी बैंक | https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts |
आईसीआईसीआई बैंक | https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account |
पंजाब नेशनल बैंक | https://www.pnbindia.in/saving.html |
बैंक ऑफ़ बरोदा | https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts |
केनरा बैंक | https://canarabank.com/Canara.aspx |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया | https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/AccountOpnVer1.aspx |
एक्सिस बैंक | https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account |
आईडीबीआई बैंक | https://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx |
इंडियन बैंक | https://www.indianbank.in/category/savings-bank-a-c/#! |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया | https://www.centralbankofindia.co.in/en/sb-accounts |
कोटक महिंद्रा बैंक | https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html |
येस बैंक | https://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account |
इंडसइंड बैंक | https://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html |
फ़ेडरल बैंक | https://www.federalbank.co.in/savings-accounts |
पंजाब एंड सिंद बैंक | https://punjabandsindbank.co.in/content/saving-account |
बैंक अकाउंट खोलने से पहले इन चीजों पर विचार करें?
इन चीजों पर विचार करने से आपके ज़रूरत के हिसाब से सहीं savings अकाउंट चुनने मे मदद मिलेगी:
1. बैंक
ऐसे बैंक मे खाता खोलने पर विचार करें जो एप्लीकेशन देता हो ट्रांसकशन करने के लिए, कियोंकि आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग बहुत काम अति है जिसे आजकल के लोग फायदा उठाते है. कुछ ट्रांसकशन ऐसे होते है जिनके लिए बैंक ब्रांच जाने कि ज़रूरत पड़ सक्ति है ऐसे मे बैंक ब्रांच का नेटवर्क बड़ा होना चाहिए ये भि ध्यान रखे.
2. मिनिमम बैलेंस
मिनिमम बैलेंस यानि आपके अकाउंट मे कुछ पैसे हमेशा होने हि चाहिए, ये पैसे कितने होने ये आपके बैंक पर निर्भर है, जो पब्लिक सेक्टर बैंक होते है उनमे मिनिमम बैलेंस नहीं होता है या काफी कम होता है जैसे ₹500 से ₹1000.
लेकिन बहुत सारे प्राइवेट बैंक मे आपको मिनिमम बैलेंस कुछ जियादा होता है जैसे ₹5000 से ₹10,000 अमाउंट हो सकता है. इसलिए ऐसे बैंक मे खाता खोले जिनमे मिनिमम बैलेंस अमाउंट कम हो.
3. सर्विस चार्जेज
एक साल मे चेक इस्तेमाल करने का कोटा ख़तम होने पर कुछ बैंक एंसीलरी सर्विस (ancillary services) के लिए फीस चार्ज करते है, जैसे एसएमएस अलर्ट, चेक बुक, डुप्लीकेट एटीएम कार्ड.
जब भि बैंक अकाउंट खोले बैंक के सारे आगे पीछे के चार्जेज से वाकिफ रहे. ऐसे बैंक को चुने जो पारदर्शी हो नाकि ऐसे जो दिखने मे कम खर्चे का लगे और ज़यादातर छुपाता हो.
4. डेबिट कार्ड बेनिफिट
बैंक डेबिट कार्ड के साथ कैशबैक और ऑफर देते है दुसरे बैंक से अलग दिखने के लिए इसके बारेमे जाने, लेकिन कुछ बैंक डेबिट कार्ड पर सालाना फीस चार्ज करती है, कुछ बैंक साल मे ट्रांजैक्शंस लिमिट क्रॉस करने पर भि फीस चार्ज करते है. उधारण के लिए बैंक्स गोल्ड और प्लातिमुं डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस लेते है.
बैंक के प्रकार?
कितने प्रकार के बैंक होते है जाने:
◉ सेंट्रल बैंक
हमारे देश का सेंट्रल बैंक है ‘रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया’ जो देश के दुसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को रेगुलेट करती है, हर देश मे एक सेंट्रल बैंक होता है जो देश के बैंकिंग सिस्टम को संभलता और रेगुलेट करता है. सेंट्रल बैंक के कुछ ज़रूरी काम है जैसे:
- देश मे करेंसी को लघु करना.
- दुसरे बैंक्कोस रेगुलेट करने के लिए गाइड करना.
- देश का पूरा फाइनेंसियल सिस्टम संभालना.
◉ कमर्शियल बैंक
जो बैंक ‘बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949’ के तहेत चलते है उन्हें कमर्शियल बैंक्स कहते है. इन बैंक्स मे लोग, सरकार और बिज़नेसेस डिपाजिट रखते है जिनका इस्तेमाल ज़रूरत मंद लोगों को लोन देने के लिए किया जाता है. ये सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट कि संपत्ति हो सक्ति है या प्राइवेट कंपनी कि भि. कमर्शियल बैंक्स को तीन भागों मे बाटा जाता है:
- पब्लिक सेक्टर बैंक्स: इस तरहा के बैंक्स मे 51% शेयर गवर्नमेंट या RBI दुअरा ओन्ड (owned) किया जाता है.
- प्राइवेट सेक्टर बैंक्स: इस तरहा के बैंक्स मे 51% स्टेक किसी व्यक्ति या प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन या ग्रुप दुअरा ओन्ड किया जाता है.
- फॉरेन बैंक्स: इस तरहा के बैंक्स के हैडक्वाटर्स विदेशों मे होते है और ब्रांचेस भारत मे होते है.
भारत के कमर्शियल बैंकों कि लिस्ट:
कमर्शियल बैंक्स ऑफ़ इंडिया | ||
---|---|---|
पब्लिक सेक्टर बैंक्स | प्राइवेट सेक्टर बैंक | फॉरेन बैंक्स |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | एक्सिस बैंक | एबी बैंक लिमिटेड |
इलाहाबाद /इंडियन बैंक | आईसीआईसीआई बैंक | बैंक ऑफ़ बहरीन एंड कुवैत बीएससी |
आंध्र बैंक | एचडीएफसी बैंक | सिटी बैंक |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा | सिटी यूनियन बैंक | डीबीएस बैंक बैंक |
बैंक ऑफ़ इंडिया | लक्ष्मी विलास बैंक | रबो बैंक |
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र | नैनीताल बैंक | अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड |
केनरा बैंक | साउथ इंडियन बैंक | बैंक ऑफ़ अमेरिका |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया | इंडसइंड बैंक | ड्यूटचे बैंक |
कॉर्पोरेशन बैंक | कैथोलिक सीरियन बैंक | बैंक ऑफ़ चाइना |
देना बैंक | रत्नाकर बैंक | अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन |
इंडियन बैंक | धनलक्ष्मी बैंक | एमिरेट्स बैंक एनबीडी |
इंडियन ओवरसीज बैंक | कोटक महिंद्रा बैंक | केईबी हाना बैंक |
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स | डीबीसी बैंक लिमिटेड | दोहा बैंक |
पंजाब नेशनल बैंक | तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक | फर्स्ट अबू धाबी बैंक |
पंजाब एंड सिंद बैंक | कर्नाटक बैंक | नेटवेस्ट मार्केट पिक |
सिंडिकेट बैंक | आईडीएफसी | बैंक कतर नेशनल बैंक (Q.P.S.C) |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया | फेडरल बैंक | सोनाली बैंक लिमिटेड |
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया | येस बैंक | एसबीएम बैंक लिमिटेड |
यूको बैंक | साउथ इंडिया बैंक | स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक |
विजया बैंक | करूर वयस्य बैंक | सबर बैंक (Sberbank) |
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड | बंधन बैंक बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज | एम यू एस जी बैंक लिमिटेड (MUFG Bank Ltd.) |
◉ को-ऑपरेटिव बैंक
कोऑपरेटिव बैंक्स को राज्य सरकार के कानून (laws) दुअरा शासन किया जाता है. इन बैंकों का काम खेती, बिज़नेस और दुसरे कामों के लिए शॉर्ट टर्म लोन देना होता है. कोऑपरेटिव बैंक्स का असल मकसद कम इंटरेस्ट पर लोन देके सोशल वेलफेयर बढ़ाना है. ये बैंक तीन लेवल पर अरेंज है जैसे स्टेट लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल, विलेज लेवल.
◉ रीजनल रूरल बैंक (RRB)
इस तरहा के बैंक्स को ख़ास गरीबों और समाज के कम भाग्यशाली लोगों के लिए बनाया जाता है, जैसे लेबरर्स, सीमांत किसान (marginals farmers) और छोटे बिज़नेस. ये बैंक्स ज़यादातर राज्य के रीजनल लेवल पर काम करती है और इनके कुछ ब्रांचेस सिटीज मे भि होते है. इनके कुछ एहम काम है:
- मनरेगा वर्कर को मजदूरी और पेंशन देना.
- देश के रूरल एरिया को फाइनेंशियल मदद पंहुचाना.
- बैंकिंग कि सुविधा जैसे डेबिट कार्ड, लाकर और क्रेडिट कार्ड्स.
◉ लोकल एरिया बैंक (LAB)
ये बैंक्स भारत मे 1996 मे बनाये गये थे प्राइवेट सेक्टर के दुअरा पैसे बनाने के लिए. लोकल एरिया बैंक्स को ‘कंपनीज एक्ट 1956’ के तहेत शासित किया जाता है, इस समय बहुत कम बैंक्स है और ये बैंक्स साउथ इंडिया मे है.
◉ स्मॉल फाइनेंस बैंक्स
स्मॉल फाइनेंस बैंक्स छोटे किसानों को, छोटे इंडस्ट्रीज को और सोसाइटी के अनोर्गनाइज्ड सेक्टर को लोन देते है और फाइनेंशियल मदद करते है. इन बैंक्स के कामों को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया देखता है. देश के कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक्स है जैसे:
- जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
- कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
- नॉर्थएस्ट स्मॉल फाइनेंस
- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
◉ स्पेशलाइज्ड बैंक
कुछ banks को हमारे देश मे कुछ ख़ास मकसद के लिए बनाया गया है जैसे:
- एक्सिम बैंक: जो विदेशी कंपनीस गुड्स इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करती है उन्हें ये बैंक लोन और फाइनेंशियलl मदद देता है.
- स्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (SIDBI): ये बैंक छोटे बिज़नेसेस को टेक्नोलॉजी और टूल खरीदने मे मदद करता है.
- नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD): रूरल और गाँव के लोगो को हैंडीक्राफ्ट यानि हात से बनाये चीजों का बिज़नेस करने और खेती मे डेवलपमेंट के लिए मदद चाहिए हो तो इस बैंक से मदद ले सकते है.
◉ पेमेंट बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने देश मे बैंकिंग के नये डेवलप्ड फॉर्म के कंसेप्ट को लाया है जिसे पेमेंट्स बैंक्स कहते है. ये बैंकिंग का नया और डेवेलोप कॉन्सेप्ट है, जो लोग पेमेंट्स बैंक्स मे खाता खोलते है वह एक लाख रुपे तक डिपाजिट कर सकते है अपने अकाउंट मे. इस अकाउंट मे से लोन और क्रेडिट cards के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है. लेकिन पेमेंट्स बैंक्स बहुत सारि सर्विसेज देती है जैसेइंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और डेबिट कार्ड. देश के कुछ मशहूर पेमेंट्स बैंक है:
- इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
- जिओ पेमेंट्स बैंक
- एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक
- फिनो पेमेंट्स बैंक
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?
- मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए आपको बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहिए या फिर उनके ऐप पर.
- जैसे एसबीआई मे मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए योनो ऐप हि डाउनलोड करना होगा, वेबसाइट से खाता नहीं खोला जा सकता है.
- उसके बाद पूछे गये जानकारी को डालें और फॉर्म भरे.
- ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट और साथ मे फोटोज भि.
- सारी जानकारी भरने के बाद विडियो केवाईसी कि सुविधा होतो वो करने के बाद आप मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल सकते है.
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं?
1. सेविंग अकाउंट
- इस अकाउंट को पैसे सेव करने के लिए जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- बचत खाता कोई भि अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से खोल सकता है.
- सेविंग अकाउंट को बनाये रखने के लिए उसमे मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखना होता है.
- इस अकाउंट मे पैसे जमा करने कि कोई लिमिट नहीं है आप जितने चाहे उतने पैसे जमा कर सकते है.
- ट्रांजैक्शंस पर लिमिट हो सक्ति है के आप इतने समय मे सिर्फ इतने हि ट्रांजैक्शंस कर सकते है, ये बैंक पर डिपेंड है.
2. करंट अकाउंट
- करंट अकाउंट को ज़यादातर के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताके लगातार पैसों का ट्रांसफर होता है. हर रोज़ बिज़नेस से जुड़े ट्रांसकशनस करने के लिए ये अकाउंट खोला जाता है.
- इस अकाउंट मे भि आप जितने चाहे उतने पैसे डिपाजिट कर सकते है कोई लिमिट नहीं है.
- करंट अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस रखना होता है जो सेविंग अकाउंट से जियादा होता है.
- साथ मे करंट अकाउंट पर कोई ट्रांजैक्शंस लिमिट भि नहीं है जितने चाहे उतने ट्रांजैक्शंस कर सकते है.
- जिन लोगों को अपने पैसो पर इंटरेस्ट नहीं चाहिए वो लोग भि इस अकाउंट खोलते है कियोंकि इसमें आपको कोई भि इंटरेस्ट नहीं मिलता है.
3. सैलरी अकाउंट
- ये अकाउंट बड़े बिज़नेस और एंटरप्राइज कि रिक्वेस्ट पर खोला जाता है, ताके वह अपने कर्मचारियों को हर महीने सैलरी दे सके.
- सैलरी अकाउंट पैसे डिपाजिट करने कि कोई लिमिट नहीं है, आप जितने चाहे उतने पैसे रख सकते है.
- सैलरी अकाउंट मे जीरो बैलेंस भि रख सकते है यानि आप कभी भि अपने सारे पैसे निकल सकते है.
- एम्पलाइज को अपने सैलरी पर कोई भि इंटरेस्ट नहीं मिलता है.
- सैलरी अकाउंट को सेविंग्स अकाउंट मे कभी भि बदल सकते है. तीन महीने से जियादा अकाउंट मे कोई भि एक्टिविटी ना होने पर बैंक के पास ये अधिकार है के वो सैलरी अकाउंट को सेविंग अकाउंट बनादे.
4. एनआरआई अकाउंट
नॉन-रेसिडेंट्स इंडियन जो भारत मे अकाउंट खोलना चाहते है वह इन अकाउंट को खोल सकते है, एनआरआई अकाउंट के तीन प्रकार है:
- नॉन-रेजिडेंशियल ऑर्डिनरी अकाउंट (NRO)
- नॉन रेजिडेंशियल एक्सटर्नल अकाउंट (NRE)
- फॉरेन करंसी नॉन रेजिडेंशियल अकाउंट (FCNR)
इसके अलावा रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट (FD) अकाउंट्स भि बैंक खतों के टाइप मे आते है.
एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोलें?
● एसबीआई मे अकाउंट खोलना आसान है ऑनलाइन और ऑफलाइन.
● ऑनलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने के लिए योनो मोबाइल ऐप डाउनलोड करे.
● योनो ऐप मे आसानी से अपनी जानकारी देकर और विडियो केवाईसी से अकाउंट खोल सकते है.
● योनो ऐप से और ऑफलाइन एसबीआई अकाउंट खोलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
पंजाब नेशनल बैंक मे बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
- पंजाब नेशनल बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए इस पेज पर जाएँ- https://pnbnet.org.in/OOSA/.
- अब आपको ‘क्लिक हियर टू ओपन द ऑनलाइन सेविंग अकाउंट विथ आउट ए-साइन फैसिलिटी’ (Click here to open the online savings account without E-sign facility) पर क्लिक करना है.
- पूछी जानकारी को डालें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और ब्रांच सेलेक्ट करें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद आपको ईमेल के दुअरा ‘TRCN’ नंबर दिया जायेगा.
- अब आपको इस ‘TRCN’ नंबर, फोटो, आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को लेकर बैंक ब्रांच जाना होगा. केवाईसी वेरीफाई करने के लिए.
बैंक ऑफ़ बरोदा मे बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
कोटक 811 मे बैंक में खाता कैसे खोलते है?
कोटक 811 बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट आप इस ऑफिसियल पेज से खोल सकते है- https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html.
गवर्नमेंट बैंक vs प्राइवेट बैंक
गवर्नमेंट बैंक के फायदे:
- गवर्नमेंट बैंक्स यानि ऐसे बैंक्स जिनको गवर्नमेंट ओन करती हो और सारे फेसले भि गवर्नमेंट दुअरा हि लिए जाते है.
- गवर्नमेंट बैंक्स को जियादा सेफ माना जाता है कियोंकि कैसी भि फाइनेंसियल मुसीबत गवर्नमेंट उठा सक्ति है.
- पब्लिक बैंक्स के लोन्स टर्म्स जियादा बेहतर होते है प्राइवेट बैंक से.
- पब्लिक बैंक्स कि पहुच जियादा लोगों तक है कियोंकि इनका कस्टमर-बेस बहुत बड़ा है.
- पब्लिक बैंक्स का मकसद प्रॉफिट के अलावा सोसाइटी कि सेवा करना होता है.
- पब्लिक सेक्टर के बैंक्स आपको गाँव मे भि दिखेंगे लेकिन प्राइवेट बैंक्स नहीं दीखते सिर्फ मेट्रो या बड़े शाहेरों मे दिखते है कियोंकि प्रॉफिट कि बात है.
- पब्लिक सेक्टर बैंक्स मे सर्विस चार्जेज कम होते है प्राइवेट बैंक्स के मुकाबले.
प्राइवेट बैंक के फायदे:
- प्राइवेट बैंक यानि जिनको कोई व्यक्ति या ग्रुप ओन (own) करता हो.
- प्राइवेट बैंक नयी-नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है गवर्नमेंट बैंक के मुकाबले.
- पहले लोग सिर्फ पब्लिक बैंक्स को इस्तेमाल करते थे लेकिन अब नयी पीडी प्राइवेट बैंक्स को पसंद करती है अच्छी टेक्नोलॉजी और सर्विसेज को देखते हुए.
- पब्लिक बैंकिंग मे काम करने वाले कर्मचारी इतने मोटिवेटेड नहीं रहते जितने प्राइवेट बैंक वाले होते.
- प्राइवेट बैंक मे आपको भीड़ कम दिखेगि जिससे आपका काम जल्दी हो सकता है.
- पब्लिक सेक्टर बैंक्स मे बहुत भीड़ दिख सक्ति है जिससे आपका काम भि स्लो होगा.
- पब्लिक बैंकिंग सेक्टर मे पोलिटिकल हस्तक्षेप होता है इससे गलत फाइनेंसियल फैसले लिए जा सकते है जिससे नुकसान हो सकता है.
ज़रूरी सवाल
एसबीआई में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
एसबीआई मे बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए और भारत देश के नागरिक होने चाहिए. इस कम उम्र वाले अपने पैरेंट या गार्डियन के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकते है. आपके पास आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जैसे आधार और पैन कार्ड. हमने ऊपर सारि जानकारी दी है.
सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
एचडीएफसी बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
कोटक बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
बैंक ऑफ़ इंडिया
एक्सिस बैंक
केनरा बैंकबैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खोलते हैं?
बैंक ऑफ़ बरोडा मे सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको फॉर्म फिल करना होगा, अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी और KYC कम्पलीट करनी होगी जिसमे आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा, पैन कार्ड और फोटोज. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ- https://www.bankofbaroda.in/apply-online-links.