बिना एटीएम के फोन पे कैसे चालू करें?

फोनेपे पेमेंट ऐप चालू करें

 मोबाइल से फोनपे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, फोनपे अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1. प्ले स्टोर से फोनपे मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2. इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। उसी मोबाइल नंबर को एंटर करें जो आपके बैंक से रजिस्टर है।

स्टेप 3. मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।

स्टेप 4. ओटीपी आने के बाद इंटर करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब आपसे कुछ परमीशंस मांगी जाएगी उन सबको अलाव (allow) करें। 

इसके बाद पेमेंट करने के लिए अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा। 

फोनपे में बैंक अकाउंट ऐड करें

फोनपे मोबाइल ऐप में बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1. बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. यहां पर ‘पेमेंट मेथड’ सेक्शन में ‘बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करें। फिर ‘एड बैंक अकाउंट’ (Add Bank Account) पर क्लिक करें। 

स्टेप 3. अपने बैंक का नाम सर्च करके उस पर क्लिक करें। आपने जो मोबाइल नंबर ऐड किया था उससे लिंक बैंक अकाउंट को सर्च किया जाएगा और ऐड किया जाएगा।

स्टेप 4. बैंक अकाउंट फेत्च (fetch) होने के बाद, ऑटोमेटेकली आपकी यूपीआई आईडी बन जाएगी आप इसे यहीं पर चेंज कर सकते हैं।

इसी पेज पर आपको यूपीआई पिन सेट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन सेट करना बहुत जरूरी है।

यूपीआई पिन सेट और रिसेट कैसे करें?

यूपीआई पिन बेहद जरूरी होता है यूपीआई पेमेंट करने के लिए, जिस तरह से एटीएम से जुड़े ट्रांजैक्शन करने के लिए एटीएम पिन होता है, उसी तरीके से यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन होता है।

यूपीआई पिन बनाने के लिए पहले सिर्फ डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ही किया जाता था, लेकिन आज के समय में बिना डेबिट कार्ड के भी यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड के साथ यूपीआई पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड के आखरी 6 डिजिट कार्ड नंबर एंटर करें और एक्सपायरी डेट इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें। 

बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बनाएं

बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1. अपना बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद, प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

स्टेप 2. पेमेंट मेथड के अंदर ‘बैंक अकाउंट सेलेक्ट’ करें।

स्टेप 3. अगर आप पहली बार यूपीआई पिन बना रहे हैं, तो ‘सेट यूपीआई पिन’ पर क्लिक करें और अपनी यूपीआई पिन को भूल गये है, तो ‘रिसेट यूपीआई पिन’ पर क्लिक करें। 

स्टेप 4. अब आपको यहां पर ‘डेबिट कार्ड’ ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे ‘लिंक विद आधार’ (Adhaar) ऑप्शन मिलेगा, बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन सेट करना है तो आपको आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना।

स्टेप 5. आधार कार्ड से फोनपे यूपीआई पिन सेट करने के लिए, आधार कार्ड के शुरुआती 6 डिजिट नंबर इंटर करें।

स्टेप 6. अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे पर ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को इंटर करें।

स्टेप 7. उसके बाद नया यूपीआई पिन इंटर करें दो बार, कंफर्म करके क्लिक करें। इस तरह से बिना डेबिट कार्ड के फोनपे ऐप मे यूपीआई पिन बना सकते है। 

नोट: बिना डेबिट कार्ड के यह प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब आधार कार्ड का मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर दोनों एक ही होने चाहिए।

बिना एटीएम के फोनेपे चालू करें

बिना एटीएम कार्ड के फोनपे चालू करने के लिए, सबसे पहले फोनपे मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करें।

बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को फोनपे ऐप मे एंटर करें, ओटीपी आएगा उसे भी करके फोनपे अकाउंट बनाले।

लोगिन करने के बाद ‘प्रोफाइल आइकन’ पर क्लिक करें।

‘पेमेंट मेथड’ सेक्शन में ‘ऐड बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करें।

अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें। (जिस बैंक अकाउंट को ऐड करना चाहते है, उसी बैंक के मोबाइल नंबर को फोनपे ऐप में रजिस्टर्ड करने के लिए इस्तेमाल करें।)

उस मोबाइल नंबर पर जितने बैंक अकाउंट है, उतने फोनपे ऐप में ऐड कर सकते है। आपका दूसरा बैंक अकाउंट किसी और मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप इस फोनपे ऐप में वह बैंक अकाउंट ऐड नहीं कर सकते।

बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद, फोनपे मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए एसएमएस भेजेगा, बैंक वेरिफिकेशन करने के बाद आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।

बैंक अकाउंट ऑटोमेटेकली फेत्च (fetch) होने के बाद, आपको यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनाना होता है।

यूपीआई आईडी अपनी मर्जी की बनाने के बाद, यूपीआई पिन सेट करने के लिए आप डेबिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपका आधार कार्ड इस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, तभी आप अपने आधार कार्ड से यूपीआई पिन बना सकते हैं। (आपके आधार कार्ड से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है, यह आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से जान सकते हैं)

आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने के लिए आधार कार्ड की शुरुआती 6 डिजिट नंबर इंटर करें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। 

इस तरह से आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फोनपे अकाउंट चालू कर सकते हैं।

आधार कार्ड से फोन पे चालू करें

आधार कार्ड से फोनपे ऐप चालू करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। बैंक अकाउंट मे और आधार कार्ड मे एक ही मोबाइल नंबर होने चाहिए। 

फोनपे ऐप में यूपीआई पिन बनाने के लिए एटीएम कार्ड या आधार कार्ड का ही इस्तेमाल कर सकते हैं,

आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फोनपे यूपीआई पिन बनाने के लिए आधार कार्ड नंबर एंटर करें और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करे। इस तरह आप आधार कार्ड से फोनपे ऐप चालू कर सकते है।

फोनेपे यूपीआई आईडी कैसे बनायें?

फोनपे ऐप में यूपीआई आईडी बनाने के लिए ऐप में लॉगिन करें।

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके, पेमेंट्स मैथर्ड के सेक्शन में ‘बैंक अकाउंट्स’ पर क्लिक पर क्लिक करें।

जिस बैंक अकाउंट के लिए यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें। 

नीचे स्क्रॉल करने पर यूपीआई आईडी सेक्शन मे आपकी यूपीआई आईडी देख सकते हैं।

यहां से आप यूपीआई आईडीस को डिलीट कर सकते हैं और प्लस (+) के बटन पर क्लिक करके नए यूपीआई आईडी अपने पसंद की बना सकते हैं।

फोनपे से पेमेंट करने के तरीके

  • फोनपे से पेमेंट करने के लिए और पेमेंट रिसीव करने के लिए क्यूआर-कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यूपीआई आईडी और यूपीआई मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोनपे से पेमेंट कैसे करें? 

स्टेप 1. सबसे पहले फोनपे ऐप ओपन करें।

स्टेप 2. यूपीआई मोबाइल नंबर से पैसे भेजना चाहते हैं तो ‘तू मोबाइल नंबर’ (To Mobile Number) आप्शन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर एंटर करें।

स्टेप 3. ‘क्यूआर कोड’ से पैसे भेजना चाहते हैं, तो फोनपे ऐप के होम पेज पर ‘क्यूआर कोड स्कैनर’ बटन होता है उसपर क्लिक करें। जिसको पैसे भेजना चाहते है उसका ‘क्यूआर कोड’ स्कैन करें।

स्टेप 4. यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं तो ‘तू बैंक/यूपीआई आईडी’ (To Bank/ UPI ID) ऑप्शन पर क्लिक करें। यूपीआई आईडी या बैंक की जानकारी डालें।

स्टेप 5. ऊपर बताए गए किसी भी मेथड का इस्तेमाल करने के बाद, ट्रांजैक्शन अमाउंट इंटर करना होगा और अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिससे पैसे निकलेंगे। 

स्टेप 6. पैसे भेजने से पहले ‘पेमेंट रिसीवर’ के बैंक डिटेल्स, यूपीआई आईडी  या मोबाइल नंबर जरूर वेरीफाई करें, उसके बाद यूपीआई पिन इंटर करके पेमेंट पूरी करें।

इस तरह से आप फोनपे ऐप के ज़रिये अलग-अलग तरीकों से पैसे भेज सकते हैं। 

फोनपे ऐप में पेमेंट रिसीव कैसे करें? 

● फोनपे ऐप में पेमेंट रिसीव करने के लिए, फोनपे ऐप ओपन करें।

● ‘प्रोफाइल आइकन’ पर क्लिक करें, उसके बाद ‘रिसीव मनी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

● यहां पर आप, हर बैंक अकाउंट के लिए अलग-अलग ‘क्यूआर कोड’ देख पाएंगे, हर बैंक के अलग-अलग यूपीआई आईडी और नंबर देख पाएंगे, जिनका इस्तेमाल करके लोग आपको पैसे भेजेंगे।

● यहां से आप क्यूआर कोड दूसरों को शेयर कर सकते हैं, यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर्स कॉपी करके शेयर कर सकते हैं। इन तरीकों से आप फोनपे ऐप्प में पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। 

* यह बात याद रखें कि पेमेंट रिसीव करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं है।

फोनपे से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

फोनपे से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका बैंक अकाउंट फोनपे से लिंक होना चाहिए।

‘चेक बैंक बैलेंस’ ऑप्शन में जाकर अपना अकाउंट सेलेक्ट करें उसके बाद यूपीआई पिन एंटर करें।

तब आप अपने स्क्रीन पर अपने अकाउंट बैलेंस को देख पाएंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. Q. एटीएम कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाते है?

    एटीएम कार्ड से फोनपे अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी इंटर करना होगा। उसके बाद अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा। फिर यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको एटीएम कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी। इस तरह एटीएम कार्ड से फोनपे अकाउंट बना सकते हैं ।

  2. Q. फोनेपे यूपीआई पिन कैसे बनाये?

    फोनपे यूपीआई पिन बनाने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके यूपीआई पिन बना सकते हैं। इसके सारे स्टेप्स हमने ऊपर बताया है।

  3. Q. फोनपे से बैंक बैलेंस कैसे देखें?

    फोनपे से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए, फोनपे ऐप ओपन करें उसके बाद ‘ट्रांसफर मनी’ के सेक्शन में ‘चेक बैंक बैलेंस’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें। अपनी यूपीआई पिन इंटर करें, अब आपको अपना बैंक बैलेंस दिख जाएगा। 

  4. Q. बिना मोबाइल नंबर के बैंक अकाउंट फोनपे में ऐड कैसे करें?

    बिना मोबाइल नंबर के नाहीं आप फोनपे अकाउंट बना सकते हैं और नाही बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं। फोनपे पर अकाउंट चालू करने के लिए मोबाइल नंबर बेहद जरूरी है। 

  5. Q. बिना डेबिट कार्ड के फोनपे में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें?

    बिना डेबिट कार्ड के फोनपे में आप बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं, बस आपके पास बैंक का रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।  

  6. Q. क्या मै एक से जियादा बैंक अकाउंट फोनेपे ऐप मे ऐड कर सकता हूँ?

    फोनपे ऐप में आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं, लेकिन पैसे रिसीव करने के लिए आपको एक प्रायमरी अकाउंट सेलेक्ट करना होगा, उसी में सारे पैसे आएंगे।

  7. Q. फोनेपे से बैंक अकाउंट निकाले कैसे?

    फोनपे ऐप से बैंक अकाउंट निकालने के लिए फोनपे ऐप ओपन करें ‘प्रोफाइल पिक्चर’ पर क्लिक करें उसके बाद ‘पेमेंट मेथड’ के सेक्शन में बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिस बैंक को आप निकालना चाहते हैं। 
    नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘अनलिंक बैंक अकाउंट’ (Unlink bank account) ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, दोबारा ‘अनलिंक’ पर क्लिक करें। इस तरह फोनपे ऐप से बैंक अकाउंट को निकाल सकता है।

Leave a Comment