फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है और गूगल पे, पेटीएम लिमिट

ऑनलाइन पैसे भेजना आसान हो गया है, खासकर फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे ऐप्स की वजह से, लेकिन क्या आपको पता है कि इन ऐप्स के जरिए कितना पैसा भेजा जा सकता है?

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?

फोन पे यूपीआई ट्रांजैक्शंस के लिए एक सीमा है, जो 1 लाख है। यानि आप एक दिन में एक लाख से ज्यादा का राशि ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। यह आपके बैंक पर भी निर्भर करता है कि आपका बैंक कौनसा है। यूपीआई पर ट्रांजैक्शंस की सीमा NPCI द्वारा निर्धारित की गई है,

जो लोग रोज़ छोटे-मोटे पेमेंट करते हैं उनके लिए कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जो लोग UPI के ज़रिए ज्यादा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उन्हें दिक्कत होती है। चलिए अब देखते हैं कि फोन पे के अलावा गूगल पे, पेटीएम और भीम जैसी एप्लिकेशन्स में पैसे कितने भेजे जा सकते हैं और क्या लिमिटेशन्स हैं।

फोन पे मे एक दिन मे कितने पैसे भेज सकते है?

एक दिन में फोन पे से कितने पैसे भेज सकते हैं? एक दिन में आप फोन पे से 1 लाख का लेन-देन कर सकते हैं, इससे ज्यादा नहीं कर सकते। इसके अलावा, एक दिन में फोन पे से 20 लेन-देन कर सकते हैं। यानी एक लाख से ज्यादा पैसे भेजने नहीं सकते और 20 लेन-देन से ज्यादा लेन-देन करने नहीं सकते।

फोन पे मे ट्रांजैक्शंस लिमिट कैसे बढ़ाएं?

PhonePe Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai?

यह संभव नहीं है, ऊपर जो लिमिट बताई गई है, उसे आप बदल नहीं सकते क्योंकि वो सरकार द्वारा यूपीआई लिमिट के रूप में निर्धारित की गई है। कोई भी उपभोक्ता UPI प्रति दिन की सीमा को बदल नहीं सकता। आप फोन पे वॉलेट में सीमा सेट कर सकते हैं, लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित सीमा को पार नहीं कर सकते हैं। अगर आपको ज्यादा पैसे भेजने हैं, तो आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा, फिर आप अगले दिन पैसे भेज सकते हैं।

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है?

गूगल पे में पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट 1 लाख रुपये प्रति दिन है, एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 20 ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं और एक लाख पैसे भेज सकते हैं. अगर आपको ज्यादा पैसे भेजने हैं या ज्यादा ट्रांजैक्शन्स करने हैं तो आपको अगले दिन के लिए इंतजार करना होगा.

पेटीएम से कितना पैसा भेज सकते है?

पेटीएम से पैसे भेजने कि लिमिट को डिटेल मे जाने, पेटीएम यूपीआई कि मदद से आप जियादा से जियादा ₹ 1,00,000 एक दिन मे भेज सकते है. पेटीएम यूपीआई से कोई भि व्यक्ति ₹ 20,000 भेज सकता है हर घंटे. एक घंटे मे 5 ट्रांजैक्शंस कर सकते है ये और एक दिन मे जियादा से जियादा 20 ट्रांजैक्शंस कर सकते है. यानि एक घंटे पांच ट्रांजैक्शंस और एक दिन मे जियादा से जियादा 20 ट्रांजैक्शंस ये लिमिट है.

भीम ऐप से कितना पैसा भेज सकते?

भीम ऐप से आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा ₹1,00,000 भेज सकते हैं। यह सीमा भीम से लिंक हर बैंक खाते के लिए लागू होती है, अर्थात् एक ऐसे बैंक खाते से जो भीम से लिंक होता है, आप एक दिन में एक लाख से अधिक पैसे नहीं भेज सकते हैं।

फोन पे, पेटीएम और गूगल पे तीनों में से कौन बेहतर है?

पेटीएम और फोन पे ऐप फिलहाल फीचर्स में आगे हैं, ख़ासकर पेटीएम. डिजिटल वॉलेट, प्रीपेड पेमेंट के अलावा इंश्योरेंस सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट्स जैसे फीचर्स पेटीएम और फोन पे ऑफ़र करते हैं। वहीं पर गूगल पे एक यूपीआई ऐप है, QR कोड पेमेंट, रिचार्जेस और बिल्स जैसी सर्विसेज ऑफ़र करता है, लेकिन जल्द ही गूगल पे बहुत सारी नई चीजें लाने वाला है।

गूगल पे डिजिटल पेमेंट्स पर फ़ोकस करता है, जबकि पेटीएम फ्लाइट/ट्रेन टिकट बुकिंग, रिचार्जेस और स्प्लिट-बिल जैसे फीचर्स में आगे है, वहीं फोन पे ने अपने फ़ोकस को बिलिंग और इंश्योरेंस जैसे चीजों में भी बढ़ा दिया है।

अगर हम स्पीड की बात करें तो तीनों ऐप्स का प्रयोग किया गया जिसका रिजल्ट यह है कि पेटीएम इस दौड़ में पहले है, फोन पे दूसरे नंबर पर है, और आखिर में गूगल पे है। यूपीआई के ;इए तीनों बेस्ट आप चाहे तो इन तीनों को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है, अगर कोई ऐप में प्रॉब्लम आजाये तो आपके पास दूसरा ऐप मौजूद होगा।

फोन पे से पैसे भेजने के तरीके

PhonePe Kaise Chalu Kare aur Payment kaise kare

  1. लिंक किए हुए बैंक खाते से भुगतान कर सकते हैं।
  2. फोन पे वॉलेट के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं।
  3. यूपीआई डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

क्या फोन पे सेफ है?

फोन पे को 25 करोड़ भारतीय लोग डिजिटल भुगतान के लिए उपयोग करते हैं, इसका उपयोग बहुत अधिक होता है क्योंकि अन्य भुगतान ऐप्स की तुलना में फोन पे का उपयोग करना आसान है और यह बिलकुल सुरक्षित भी है क्योंकि प्रमाणीकरण के लिए फोन पे में प्रत्येक लेन-देन के लिए आपकी फिंगरप्रिंट, यूपीआई पिन और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

फोन पे से रिचार्ज कैसे करें?

स्टेप 1: फोन पे ऐप ओपन करें और ‘रिचार्ज एंड बिल पे’ सेक्शन में जायें।

स्टेप 2: अब ऑपरेटर जैसे JIO या Airtel का चयन करें और सर्कल/राज्य का चयन करें, राशि एंटर करें और उपलब्ध रीचार्ज प्लान देखकर चयन कर सकते हैं।

स्टेप 3: अब ‘मोबाइल रिचार्ज’ पर क्लिक करें और जिस मोबाइल नंबर पर रीचार्ज करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।

स्टेप 4: रीचार्ज पर क्लिक करके भुगतान विकल्प चुनें और भुगतान करें।

रीचार्ज करने के बाद, जिस नंबर पर एसएमएस आएगा और भुगतान करने के बाद अगर रीचार्ज नहीं हुआ तो आप ऑपरेटर से संपर्क करें, जिसमें ‘ऑपरेटर रिफरेन्स आईडी’ शामिल होगी, जो आपको एमएसएम में मिलेगी।

फोन पे से पेमेंट कैसे करें?

स्टेप 1: अपने मोबाइल मे फोनपे ऐप को ओपन करे, आपकी मेन स्क्रीन पे ‘सेंड’ आप्शन होगा उसपर टेप करें.

स्टेप 2: अब आपको यूपीआई आईडी (यूनिफाइड पेमेंट आइडेंटिफिकेशन) इंटर करना होगा और फिर ट्रांजैक्शंस अमाउंट को इंटर करें.

स्टेप 3: बैंक अकाउंट को चुने जिससे पैसे भेजना चाहते है, सारि जानकारी दोबारा देखे फिर सेंड बटन पर टप करें.

क्या फोनेपे से पैसे रिफंड होते है?

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

हाँ होते है, अगर ट्रांसकशन फैल हो चूका है लेकिन पैसे नहीं आये है तो फोनेपे दुअरा 24 घाटों मे पैसे अकाउंट मे भेजे जाते है. कंप्लेंट करने कि ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर 2-3 दिन मे पैसे नहीं आये तो आप फोन पे सपोर्ट से कांटेक्ट करें या कस्टमर केयर पर कॉल करें.

केवायसी और बिना केवायसी के फोनेपे वॉलेट ट्रांजैक्शंस लिमिट?

इससे जियादा पैसे फोन पे वॉलेट मे रख नहीं सकते और शौपिंग भि नहीं कर सकते, हर महीने के लिमिट अलग है और हर ट्रांजैक्शंस कि लिमिट अलग है।

बिना केवायसी के लिमिटेशन?

फोन पे वॉलेट बैलेंसविथ्द्रवलखरीदारी
प्रति महिना (Per Month)₹10,000₹25,000₹10,000
प्रति ट्रांजैक्शंस (Per Transaction)₹10,000₹5,000₹10,000

केवायसी करने के बाद लिमिटेशन?

वॉलेट बैलेंसविथ्द्रवलखरीदारी
प्रति महिना (Per Month)₹1,00,000₹25,000₹1,00,000
प्रति ट्रांजैक्शंस (Per Transaction)₹1,00,000₹5,000₹10,000

फोन पे से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

स्टेप 1:  फोनपे ऐप मे ‘ट्रान्सफर मनी’ सेक्शन मे जाये और ‘टू बैंक/यूपीआई आईडी’ (To Bank/UPI ID) पर क्लिक करें.

स्टेप 2: आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसके बैंक डिटेल्स डालकर भि पैसे भेज सकते है और यूपीआई आईडी, यूपीआई नंबर से भि पैसे भेज सकते है.  

स्टेप 3: अगर बैंक से भेजना है तो अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, और आईऍफ़एससी कोड इंटर करना होगा. अगर यूपीआई से भेजते है तो यूपीआई आईडी इंटर करना होगा और यूपीआई पिन भि इंटर करना होगा.

स्टेप 4: अब आपको अमाउंट इंटर करके ‘सेंड’ या ‘पे’ पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है.

ज़रूरी सवालें

  1. फोनपे से पैसे भेजने के लिए कितने चार्जेज लगते हैं?

    कुछ यूपीआई पेमेंट पर लगाये जाते है अगर लोग वॉलेट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो, मान लीजिये आप किसी दूकान पर जाकर फोनपे वॉलेट से क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कररहे है तो अगर आपका ट्रांजैक्शंस अमाउंट 2000 से जियादा होगा तो आपको 1.1% अन्तरचेंज फीस लगेगी.

  2. फोन पे कस्टमर नंबर क्या है?

    फोनपे कस्टमर सपोर्ट कॉल नंबर है 080-68727374 / 022-68727374.

  3. क्या मैं फोनपे के जरिए ₹ 50,000 भेज सकता हूं?

    हाँ, फोनपे के ज़रिये आप एक दिन मे ₹ 50,000 भेज सकते है कियोंकि यूपीआई लिमिट तो एक दिन मे 1 लाख कि है.

  4. अगर यूपीआई लिमिट पार हो जाए तो मनी ट्रान्सफर कैसे करें?

    अगर एक दिन मे यूपीआई कि लिमिट क्रॉस करते है तो आप पैसे भेज नहीं सकते है, पैसे भेजने के लिए आपको दुसरे बैंक अकाउंट अगर है तो उससे भेजना होगा या फिर अगले 24 घंटों के बाद पैसे भेज सकते है.

  5. भीम ऐप से कितना पैसा भेज सकते है?

    भीम ऐप को ‘NPCI’ दुअरा लांच किया गया था एनपीसीआई नेहि यूपीआई सिस्टम को भि बनाया था, जो यूपीआई के हर ऐप पर लिमिट है सेम लिमिट भीम ऐप भीम ऐप पर भि लागु होती है यानि एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे भीम ऐप से नहीं भेज सकते है.

  6. क्या मैं गूगल पे के माध्यम से ₹ 50,000 ट्रान्सफर कर सकता हूं?

    बिलकुल, आप गूगल पे के माध्यम से ₹ 50,000 भेज सकते है कियोंकि जियादा से जियादा कोई भि गूगल पे से एक दिन मे एक लाख से जियादा पैसे नहीं भेज सकता है.

  7. गूगल पे पर में एक बार में कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं?

    गूगल पे से एक बार मे आप एक लाख भेज सकते है, इससे कम आप कितना भि अमाउंट भेज सकते है लेकिन जियादा से जियादा 10 ट्रांजैक्शंस कर सकते है एक दिन मे.

  8. क्या मैं 10 लाख से ज्यादा ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकता हूं?

    यूपीआई के ज़रिये तो आप एक साथ 10 लाख ऑनलाइन ट्रान्सफर नहीं कर सकते लेकिन 10 लाख ऑनलाइन आप बैंक से बैंक को भेज सकते है नेफ्ट ‘NEFT’ (National Electronic Funds Transfer) कि मदद से, ये भि एक ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका है. जिसमे आप कम से कम 1 रुपे और जियादा से जियादा जितने भि पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, आरबीआई ने एनइऍफ़टी पर कोई लिमिट नहीं लगायी है हा लेकिन कुछ बैंकों ने अपने बैंक अकाउंट के लिए ट्रांजैक्शंस लगाये है.

  9. 15 लाख ट्रान्सफर कैसे करें?

    आप नेफ्ट दुअरा बैंक से बैंक को पैसे भेज सकते है.

  10. क्या मैं 1 करोड़ ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकता हूं?

    नेफ्ट कि तरह एक और मेथड है जिसे आरटीगीएस कहते है इसके दुअरा आप ₹ 1 करोड़ भेज सकते है, लेकिन बड़े अमाउंट को ट्रान्सफर करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ सकता है.

  11. मैं फोनपे लेनदेन की रिपोर्ट कैसे करूं?

    सबसे पहले रास्ता है इस वेबसाइट https://support.phonepe.com  मे लॉग इन करके रिपोर्ट कर सकते है या फिर फोनपे कस्टमर सपोर्ट सेंटर कॉल कर सकते है 080-68727374.

Leave a Comment