आज हम जानेंगे के Paytm account kaise banaye, मोबाइल से पेटीएम कैसे बनाएं और कंप्यूटर मे पेटीएम कैसे बनाएं, पेटीएम के सर्विसेज क्या है, पेटीएम मे बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें, पेटीएम ऐप के फायदें क्या है, Paytm kaise banate hain, Paytm wallet kaise chalu karen, आदि.
इनसारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल ‘Paytm Account Kaise Banaye Guide’ मे मिल जायेंगे. आर्टिकल को आखिर तक पढ़े, चलिए पहले देखते Paytm Account Kaise Banaye या Paytm kaise banta hai.
पेटीएम क्या है । Paytm kya hai
पेटीएम एक इंडियन पेमेंट ऐप है जिससे हम पैसे एक दुसरे को भेजने के लिए इस्तेमाल करते है, मर्चेंट पेमेंट, रिचार्ज, आदि के लिए इस्तेमाल करते है. पेटीएम के फाउंडर और CEO ‘विजय शेकर शर्मा’ है,
विजय ने पेटीएम को 2010 मे शुरू किया था, पेटीएम Headquater नॉएडा मे है, पेटीएम सबसे जियादा demonetization के वक़्त पोपुलर हुआ उस वक़्त उनका रोज़ का transations कि बात करे 24 हज़ार करोड़ से जियादा का हुआ था,
पेटीएम वॉलेट कि ग्रोथ 1000% तक बढ़गयी, पेटीएम पहले एक वेबसाइट थी जिससे पैसे ट्रान्सफर करसकते थे लेकिन आज ये एक तरह का बैंक बन चूका है या केह सकते है के बैंक कि तरह काम करता है, इसका हर काम digitally होता है और आज इसका ऐप भि है जो भारत कि 11 languages मे अवेलेबल है.
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं । Paytm Account Kaise Banaye
1. सबसे पहले मोबाइल नंबर इंटर करें।
पेटीएम ऐप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा उसके बाद OTP आयेगा उसे भि इंटर करके वेरीफाई करलें. कुछ permissions मांगे जायेंगे उन सब को allow करें।
2. पेटीएम ऐप में बैंक अकाउंट ऐड करें।
अब आपका पेटीएम अकाउंट तो बनगया है लेकिन अभि आप transactions नहीं कर सकते है इसके लिए आपको बैंक अकाउंट ऐड करना होगा. इसके लिए पेटीएम ऐप ओपन करें ‘प्रोफाइल’ पर क्लिक करें और निचे ‘UPI & Payment Settings’ पर क्लिक करें. अब ‘Add bank Account’ पर क्लिक करें, अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें या सर्च करके सेलेक्ट करें.
अब पेटीएम ऐप आपके नंबर से लिंक बैंक अकाउंट को ऐड करता है, इसलिए पेटीएम अकाउंट बनाते समय वोहि नंबर इंटर करे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो. आप जितने चाहे उतने बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है लेकिन आपके मोबाइल में उन बैंकों से लिंक मोबाइल नंबर होने चाहिए.
3. अब UPI ID और PIN सेट करें।
बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद आपकी UPI ID बनती है या अपने मोबाइल नंबर को UPI नंबर बना सकते है. पैसे भेजने के लिए या प्राप्त करने के लिए UPI PIN बनाना होता है. इसके लिए होम पेज में आपको ‘Balance & History’ सेक्शन में जाना है, जिस बैंक कि UPI PIN बनाना चाहते है उसे तय करें और ‘Set UPI PIN’ पर क्लिक करे अब आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड के आखिर के 6 डिजिट नंबर इंटर करना है और expiry डेट भि डालनि है और ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
अब मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे इंटर करें और अपना UPI PIN इंटर करें. ये UPI PIN 4 या 6 डिजिट का हो सकता है जिसकि ज़रूरत हर transaction करने से पहले होगि. UPI PIN के बिना कोई भि आपके पेटीएम एप से UPI पेमेंट नहीं कर सकता है.
4. अब आप पैसे भेज सकते है और रिसीव कर सकते है।
अब आप UPI के ज़रिये किसी को भि पैसे भेज सकते है, QR कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते है, UPI ID/Number इंटर करके या बैंक अकाउंट कि जानकारी का इस्तेमाल करके भि पैसे भेज सकते है.
अपनी UPI ID को आप बदल सकते है अपने बैंक अकाउंट को क्लिक करके या फिर आप अपने मोबाइल नंबर को भि UPI नंबर बनाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कोई भि UPI से पैसे भेज सकता है.
अगर आपके पेटीएम ऐप में दो-तीन बैंक अकाउंट है तो आपको किसी एक बैंक को ‘Primary bank account’ सेलेक्ट करना होगा ताके जब भि कोई आपको पैसे भेजे तो पैसे उस बैंक अकाउंट में रिसीव हो.
अब आप किसी को भि पैसे भेज सकते है, बिजली बिल भर सकते है, रिचार्ज कर सकते है और दुसरे UPI पेमेंट apps जैसे Phonepe और Google pay पर भि पैसे भेज सकते है. आशा है आपको पता चलगया होगा के पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें और पेटीएम में UPI ID और UPI PIN कैसे बनायें.
पेटीएम वेबसाइट से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?
कंप्यूटर या लैपटॉप से पेटीएम अकाउंट कैसे चालू करें:
स्टेप1: सबसे पहले Paytm.com वेबसाइट पर जाये.
स्टेप2: पेज पर जाने के बाद आपको टॉप-राईट कार्नर पर ‘Log in/Sign Up’ का आप्शन दिखेगा.
स्टेप3: आपको Sign up पर click करना है.
स्टेप4: यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, ईमेल एड्रेस डालना है और पासवर्ड भि डालना है.
स्टेप5: अब ‘Create your Paytm Wallet’ पर क्लिक करे.
स्टेप6: मोबाइल नंबर पर आया हुआ otp डाले, पहला और आखरी नाम सहीं से डाले, ये सब इंटर करने के बाद ‘Create your paytm wallet’ पर क्लिक करे. अब आपको पता चलगया होगा के पेटीएम ऐप्प और वेबसाइट से Paytm account kaise banaye.
पेटीएम KYC कैसे करें । Paytm KYC Kaise Kare
पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद अगर आप पेटीएम वॉलेट से जुडी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको KYC करना होगा. कियोंकि ये RBI कि गाइडलाइन है,
अकाउंट बनने के बाद KYC कम्पलीट करने के लिए पेज open होगा जिसमे आपको PAN card, Voter ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, NREGA job card, आदि डॉक्यूमेंट मेसे कोई भि एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे इसतरहा आप पेटीएम KYC कम्पलीट कर सकते है.
पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें । Paytm me Bank Account Kaise add kare
स्टेप1: पेटीएम ऐप ओपन करे, ऊपर तीन लाइन होंगी उसपर क्लिक करें जिसे menu भि कहते है उसपर tap करे.
स्टेप2: Tap करने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है, नीचे ‘Your Account’ आप्शन आयेगा उसपर tap करे.
स्टेप3: UPI आप्शन पर tap करे फिर आपको ‘Edit bank account’ आप्शन दिखेगा उसपर tap करे.
स्टेप4: यहाँ आपको बैंक नेम इंटर करके सर्च करना है और अपने बैंक के नाम पर tap करना है.
स्टेप5: Paytm आपके बैंक अकाउंट कि सारि जानकारी automatically fetch करलेगा, इस तरहा आप पेटीएम अकाउंट मे बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है.
पेटीएम ऐप में UPI पिन कैसे बनायें । Paytm App me UPI Pin kaise banaye
स्टेप1: यूपीआई पिन सेट करने के लिए सबसे पहले ऐप्प ओपन करे और ऊपर ‘प्रोफाइल आइकॉन’ पर टेप करे.
स्टेप2: नीचे जाने पर ‘पेमेंट सेटिंग’ का आप्शन दिखेगा इसपर टेप करे.
स्टेप3: अब ‘यूपीआई एंड लिंक्ड बैंक अकाउंट’ का आप्शन पर टेप करना है, अब आपके बैंक अकाउंट दिखेंगे.
स्टेप4: बैंक अकाउंट के साथ पिन सेट करने के लिए ‘पिन सेट’ बटन पर टेप करे.
स्टेप5: अब आपको अपने एटीएम कार्ड से जुडी इनफार्मेशन डालनी होगी जैसे कार्ड नंबर और एक्सपेरी डेट.
स्टेप6: आपके नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे इंटर करना है, अब आपको आखिरी काम करना है कोई भि चार डिजिट का नंबर रखना है जिसे आप याद रख सके.
Step7: चार डिजिट नंबर को दो बार इंटर करना है और ‘सबमिट’ के बटन पर टेप करना है, अब आपको यूपीआई पिन set हो चूका है अब कभी भि पेमेंट करने के लिए आपको ये चार डिजिट नंबर इंटर करना होता है.
पेटीएम कि सर्विसेज । Paytm Services in Hindi
पेटीएम कि मदद से हम बहुत सारे काम करसकते है, चलिए देखते है घर बैठे मोबाइल मे ATM से हम क्या क्या करसकते है:
- Prepaid मोबाइल रिचार्ज करसकते है.
- इलेक्ट्रिसिटी bills पेमेंट करसकते है.
- DTH रिचार्ज और वाटर बिल पेमेंट करसकते है.
- Transactions fail हो जाये और अगर पैसे कट जाये तो 24 घंटो मे आपके पैसे आजायेंगे अगर नहीं आते है तो आपको पेटीएम कस्टमर केयर से बात करनी होगी.
- ऑनलाइनशौपिंग करसकते है.
- मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करसकते है और पट्रोल बिल पेमेंट करसकते है.
- पेटीएम कि मदद से घर बैठे स्टॉक मे इन्वेस्ट करसकते है.
- Broadband bill और landline bill पेमेंट करसकते है.
- गिफ्ट कार्ड रिचार्ज और insurance बना सकते है.
- Gas bill और municipal tax को pay करसकते है.
- पेटीएम कि मदद से डिजिटल गोल्ड भि खरीद सकते है.
- ऑनलाइन Flight, ट्रेन, बस, आदि कि tickets बुक करसकते है.
पेटीएम के फायदें
- कहीं भि बाहेर जाने पर आपको cash लेकर जाने कि ज़रूरत नहीं है कियोंकि Patrol pump, malls, shops आदि सब मे paytm से pay करसकते है,
- किसी भि bill को पे करने के लिए या किसी का recharge करने के लिए भि बाहेर जाना नहीं पड़ता सब घर बैठे करसकते है,
- Paytm मे bank account open करके पैसे safely जमा करसकते है,
- घर बैठे shopping करसकते है और कभी भि और देश मे कहीं से भि online transactions कर सकते है वो भि सबसे fast.
पेटीएम वॉलेट कैसे बनायें । Paytm Wallet Kaise banaye
Paytm wallet को activate करना बहुत आसान है, इन steps को follow करे paytm wallet activation के लिए,
- Play store या apple store से paytm app download करे और install करे.
- यहाँ आपको ‘Paytm Wallet’ option ढूंडना है और tap करना है.
- वालेट एक्टिवेट करने के लिए Pan card details, आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लिसेंस कि जानकारी डालनी होगी फिर पेटीएम वॉलेट एक्टिवेट.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ATM card के बिना payment कैसे करे?
बिना ATM card के payment करने के लिए आपको paytm मे KYC पूरी करनी होगी या UPI ID से भि बिना atm card के पैसे भेज सकते है.
Paytm को बिना bank account के कैसे इस्तेमाल करे?
अगर आपको बिना bank account के paytm इस्तेमाल करना है तो आपको Paytm KYC करने के बाद “Paytm Saving Account” खोलना होगा जो सिर्फ कुछ minute मे खुलता है इसमें digitally atm card भि दिया जाता है.
पेटीएम पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
पेटीएम पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस होना चाहिए ऐसा कोई भि स्ट्रिक्ट रूल फिलहाल नहीं है.
4. पेटीएम वॉलेट को एक्टिव करने के लिए डॉक्यूमेंट कि लिस्ट?
इन मेसे किसी एक डॉक्यूमेंट कि ज़रूरत होती है,
वोटर आईडी
अधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
NREGA जॉब कार्ड.पेटीएम अकाउंट कैसे खोले?
Paytm App को Play store से डाउनलोड करके इनस्टॉल करले, फिर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके sign up करे, इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड सेट करना होता है.
बिना मोबाइल नंबर के पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है, इसे सिक्यूरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आपको एक नंबर पर एक हि अकाउंट बनाना चाहिए.
पेटीएम मे रेगिस्टर कैसे करे?
पेटीएम मे रेगिस्टर करना आसान है, App डाउनलोड करें और दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे अकाउंट बनाने के लिए. अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड सेट करने कि ज़रूरत है.
पेटीएम मे बैंक अकाउंट कैसे करें?
पेटीएम मे बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए ऐप्प मे जाये और ‘Bank’ सेक्शन मे जाये फिर ‘Add Bank’ पर क्लिक करे, अब अपने बैंक के नाम को चुने और बैंक अकाउंट डिटेल डालें.
पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांसकशन कैसे करे?
पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांसकशन करने के लिए पेटीएम ऐप्प मे लोग-इन करें और ‘पे’ या ‘सेंड मनी’ के सेक्शन मे जाये, अब जिसको पैसे भेजना छाते है उनक अनुम्बेर या यूपीआई आईडी डाले, अमाउंट इंटर करके पेमेंट कन्फर्म करे.
पेटीएम App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
पेटीएम मे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए, ऐप्प मे log-in करें और ‘मोबाइल’ सेक्शन मे जाये यहाँ अपना नंबर डालें, अपने मोबाइल ऑपरेटर और प्लान को चुने फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
पेटीएम ऐप्प से bills कैसे भरे?
पेटीएम से bills भरने के लिए, पहले app मे log-in करें, फिर ‘bill payments’ सेक्शन मे जाये और कौनसा बिल भरना है सेलेक्ट करे, जैसे बिजली बिल, गैस बिल, वाटर, आदि. बिल से जुडी जानकारी डालें और पेमेंट के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
पेटीएम से बैंक अकाउंट मे पैसे कैसे भेजे?
अपने पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर करने एके लिए, ‘Paytm Wallet’ सेक्शन मे जाये ‘Send to Bank’ पर क्लिक करें, अपने अमाउंट इंटर करें जितना ट्रान्सफर करना चाहते है, और लिंक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें.
पेटीएम कस्टमर केयर से कांटेक्ट कैसे करें?
पेटीएम कस्टमर केयर से contact करने के लिए, ऐप्प मे जाये और ‘Help & Support’ सेक्शन मे जाये, किस टॉपिक पर प्रॉब्लम है सेलेक्ट करें और सरीन पर दिए गए instruction को फॉलो करें कस्टमर सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करने के लिए.
फैल हुए पेटीएम ट्रांसकशन को कैसे resolve करें?
Failed transaction issue को resolve करने के लिए, इंटरनेट कनेक्शन चेक करें, पेमेंट करने से पहले अपने वॉलेट या बैंक अकाउंट मे पैसे कितने है ये चेक करले, पेमेंट डिटेल को इंटर करने के बाद ‘Proceed’ करने से पहले डिटेल चेक करें, पेटीएम कस्टमर केयर से कांटेक्ट करें assist करने के लिए.
पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करे?
पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के लिए, पेटीएम के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करे फिर उनके इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे, लेकिन याद रहे के वॉलेट मे जितना बैलेंस है और ट्रांसकशन हिस्ट्री ख़तम होगी उसे वापस नहीं लाया जासकता.
पेटीएम app को सिक्योर कैसे रखे?
अपने पेटीएम ऐप्प को सिक्योर रखने के लिए स्ट्रोंग पासवर्ड रखे, किसी को भि लोग-इन कि जानकारी ना दें, unauthorized transactions को हमेशा चेक करते रहे और two-factor authentication चालू रखे.
पेटीएम ट्रांसकशन को कैंसिल कैसे करे?
पेटीएम ट्रांसकशन तभि कैंसिल कि जासक्ति जब तक वो पेंडिंग हो, ‘ट्रांसकशन हिस्ट्री’ सेक्शन मे अगर कोई ट्रांसकशन पेंडिंग है तो उसे cancel करसकते है और ट्रांसकशन कम्पलीट होचुकी है तो कैंसिल नहीं होगी. इसके लिए जिसके पास पेमेंट गयी है उससे कांटेक्ट करे या पेटीएम कस्टमर केयर से कांटेक्ट करे.
पेटीएम मे मूवी टिकट्स कि बुकिंग कैसे करे?
पेटीएम से मूवी टिकेट बुक करने के लिए पहले ऐप्प मे लोग-इन करे, ‘मूवीज’ सेक्शन मे जाये, मूवी, थिएटर, टाइमिंग को सेलेक्ट करे फिर पेमेंट के लिए ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें. Movie टिकेट आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर आयेगी.
पेटीएम से फ्लाइट टिकेट या ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे?
पेटीएम से फ्लाइट टिकेट या ट्रेन टिकेट बुक करने के लिए लोग-इन करे, ‘Trains’ के सेक्शन मे जाये और फ्लाइट के लिए ‘Flights’ सेक्शन मे जाये. ट्रेन, तारिक और पैसेंजर कि डिटेल सेलेक्ट करें और फ्लाइट के लिए भि फ्लाइट, डेट, और passenger डिटेल सेलेक्ट करे. पेमेंट करने के लिए ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करे. ट्रेन या फ्लाइट कि टिकट्स ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजदि जाती है.
ऑनलाइन शौपिंग के लिए पेटीएम कैसे इस्तेमाल करे?
पेटीएम वॉलेट से शौपिंग करने एक लिए app मे लोग-इन करे, अपना प्रोडक्ट ढूंढे किसी भि केटेगरी मे जाकर, प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट के लिए ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करके किसी भि पेमेंट मेथड से पेमेंट करसकते है.
यूपीआई ट्रांसकशन के लिए पेटीएम ऐप्प को कैसे इस्तेमाल करे?
आप UPI transactions कर सकते है पेटीएम एप से, बस आप बैंक अकाउंट ऐड करना होगा, UPI ID और UPI PIN बनानी होंगि फिर आप UPI के ज़रिये पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है. QR कोड स्कैन करके, UPI ID या UPI नंबर डालकर पैसे भेज सकते है.
पेटीएम के ज़रिये यूपीआई ट्रांसकशन कैसे करे?
पेटीएम के ज़रिये UPI transactions करने के लिए पहले पेटीएम ऐप्प मे लोग-इन करे, ‘UPI’ सेक्शन मे जाये, जिसको पैसे भेजना छाते है उसे ‘recipent’s’ कहा जाता है, रेसिपेंट कि यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर डाले, अमाउंट इंटर करे, पिन डाले, और प्रोसीड पर क्लिक करे.
दूकान के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करे?
मर्चेंट को पेटीएम से पेमेंट करने के लिए, ऐप्प मे लोग-इन करें और ‘Pay/Send’ सेक्शन मे जाये और मर्चेंट के QR कोड को स्कैन करे, अमाउंट इंटर करे और पेमेंट के लिए ‘प्रोसीड’ करे.
Mutual fund इन्वेस्टमेंट के लिए पेटीएम कैसे इस्तेमाल करे?
पेटीएम का इस्तेमाल mutual फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए करने के लिए, पहले ऐप्प ओपन करे, ‘Mutual Funds’ सेक्शन मे जाये, mutual fund स्कीम को सेलेक्ट करे, इन्वेस्टमेंट अमाउंट को इंटर करे और पेमेंट करने के लिए ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करे.
Paytm account kaise banaen?
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपको ऐप दोएन्लोअद करना होगा फिर अपना मोबाइल नंबर और OTP इंटर करके पेटीएम अकाउंट बना सकते है.
Paytm kaise banta hai?
पेटीएम बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए, पैसे भेजने के लिए और प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है.
Paytm wallet kaise chalu karen
पेटीएम वॉलेट चालू करने के लिए पेटीएम ऐप में open करे और पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करें, इसके बाद KYC कम्पलीट करना होगा यानि आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लिसेंस की जानकारी डालनी होगी.
Paytm kaise chalu kare?
पेटीएम चालू करने के लिए ऐप डाउनलोड करके मोबाइल नंबर इंटर करे और OTP इंटर करें, इसके बाद बैंक अकाउंट ऐड करें और UPI ID और UPI PIN सेट करें.
मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं । Mobile se paytm account kaise banaye?
मोबाइल में पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपके पाद अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए, हमने अकाउंट बनाकर, बैंक ऐड करना और UPI PIN बनाकर पैसे कैसे भेजे ये साड़ी जानकारी आर्टिकल में बताई है.
Paytm banane ke liye kya kya lagta hai
पेटीएम बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए, मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस बैंक अकाउंट को पेटीएम में ऐड करना चाहते है उसी का रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए.
निष्कर्ष
आज हमने जाना Paytm account kaise banaye, मोबाइल मे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं और वेबसाइट में Paytm kaise banaye और पेटीएम कि सर्विसेज क्या है, पेटीएम मे बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें, Paytm app को इस्तेमाल करने के फायदें क्या है, पेटीएम वॉलेट कैसे बनाये, paytm kaise banate hain, आदि.
आशा है आपको इस सवाल Paytm account kaise banaye का जवाब मिलगया होगा, पेटीएम कैसे बनाएं या पेटीएम कैसे चलायें से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के Paytm kaise banaye, हमारा ये Article ‘Paytm account kaise banaye’ यहीं समाप्त होता है.