बिजली बिल भरने के लिए ज़रूरी चीजें?
1 .कोसुमर नंबर: जो कंपनी बिजली देती है वो अपने हर कस्टमर को एक यूनिक कांसुमेर नंबर देती है, जिसे कांसुमर आईडी, कांसुमेर नंबर और कांसुमेर कोड भी कहते है, इस कांसुमेर नंबर को आप अपने फिजिकल बिजली बिल मे देखसकते है।
2. बैंक बैलेंस: बिजली बिल भरने के लिए आपने बैंक में बैलेंस जोना चाहिए।
3. यूपिआई ऐप: किसी भि यूपिआई ऐप को डाउनलोड करें जैसे, पेटीएम्, फोनेपे, गूगल पे, भीम पे, मोबिक्विक, एयरटेल पेमेंट बैंक, अमेज़न पे, आदि।
4. यूपिआई पिन: अगर आप यूपिआई ऐप इस्तेमाल करते है तो उसमे बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपिआई पिन भि सेट करना होता है।
5. बिजली बिल: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम पता होना चहिये, ये वो कंपनी होती है जो आपको एलेक्ट्र्सिटी देती है, इसका नाम आप अपने फिजिकल पेपर बिल पर देख सकते है या शहर का नाम डालकर गूगल से जान सकते है।
मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए बेस्ट ऐप्स
1. पेटीएम ऐप से बिजली बिल चेक करें
भारत के सबसे पोपुलर पेमेंट ऐप्प मेसे एक है पेटीएम ऐप्प। इसमें बहुत सारि डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल करसकते है जैसे ट्रेवल बुकिंग, बिल पेमेंट, टिकटिंग, आदि।
पेटीएम के ज़रिये आप इलेक्ट्रिसिटी बिल आसानी से भर सकते है। चलिए देखते है पेटीएमके ज़रिये बिजली भर कैसे भरे।
स्टेप 1: पहले प्लेस्टोर से पेटीएम ऐप्प डाउनलोड करें फिर अपना पेटीएम अकाउंट बनाएं, अपना नंबर ईमेल आईडी और दूसरी पर्सनल जानकारी डालके।
स्टेप 2: अब अपने बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट (Paytm wallet) को लिंक करें ताके बैंक से पैसे पेटीएम वॉलेट मे असके।
स्टेप 3: अब ‘रिचार्ज एंड बिल पेमेंट’ के आप्शन पर जाएँ, अब बिजली बिल पर क्लिक करें और अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: अब कांसुमेर नंबर डालें ये नंबर आपको बिजली बिल पर दिखेगा वहां से उसे यहाँ इंटर करें, इलेक्ट्रिसिटी बिल अमाउंट भि इंटर करें।
स्टेप 5: अब पेमेंट करने के लिए पेटीएम वॉलेट को चूस करें या दूसरा मेथड भि चूस करसकते है। इसतरह आप बिजली बिल भरसकते है और पेटीएम ऐप्प एक बेस्ट बिजली बिल चेक करने वाला एप्प है।
2. फोन पे ऐप से बिजली बिल चेक करें
आज भारत मे ऑनलाइन पेमेंट करने का सबसे बड़ा सिस्टम फोनपे बनचूका है। फोनपे के ज़रिये कभी किसी को भि पैसे भेजसकते है और रिसीव करसकते है, कोई भि एनर्जी बिल भरसकते है जैसे, फोन रिचार्ज करसकते है, गोल्ड खरीद सकते है, आदि। आप घर बैठे कभी भि अपना बिजली बिल भर्सकते है चलिए देखते है फोनपे ऐप्प के ज़रिये बिजली बिल कैसे भरे।
स्टेप 1: सबसे पहले प्लेस्टोर से फोनपे ऐप्प डाउनलोड करें और ओपन करें।
स्टेप 2: अब ‘रिचार्ज एंड पे बिल्स’ के आप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 3: अब कुछ आप्शन दिखेंगे उनमेसे ‘इलेक्ट्रिसिटी’ को सेलेक्ट करे।
स्टेप 4: अब अपने ‘इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड’ को चूस करें और अपना यूनिक कांसुमेर नंबर डालें।
स्टेप 5: इसके बाद किसी भि मेथड से आप अमाउंट डालकर पेमेंट करसकते है। फोनपे भि एक अच्चा बिजली बिल चेक करने वाला एप्प है जिससे पेमेंट भि करसकते है।
3. गूगल पे से बिजली बिल चेक करें
जैसे के आपको पता गूगल एक सर्च इंजन है है आज वो हर सेक्टर मे अपनी चाप छोड़ रहा है, ऑनलाइन पेमेंट के लिए आजकल गूगल पे बहुत पोपुलर है, गूगल पे के ज़रिये आप बिल्स भर्सकते है जैसे टेलीविज़न बिल, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, गैस बिल, आदि। चलिए देखते है गूगल ऐप्प के ज़रिये बिजली बिल कैसे भरे।
स्टेप1: सबसे पहले प्लेस्टोर से गूगल पे ऐप्प को डाउनलोड करें और अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे ऐड करें।
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर बहुत बहुत सारे आप्शन दिखेंगे उसमेसे ‘पे बिल्स’ (Pay Bills) के क्लिक करें और ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको बिल्लर का नाम ढूंडा होता है यानि अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम सर्च करें और उसे सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: इसके बाद अपना यूनिक कांसुमेर नंबर डालें, ये नंबर आपको बिजली बिल पर मिल जायेगा।
स्टेप 5: अब आपको अमाउंट और नाम दिखाई देगा इसके बाद अमाउंट डालें और पेमेंट करें।
स्टेप 6: अगली बार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए कांसुमेर नंबर डालने कि ज़रूरत नहीं होती अगर आप इसे लिंक करते है तो।
ये भि पढ़े: गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये?
4. बजाज फिनसर्व से बिजली बिल चेक करे
एक सिंपल ऐप्प जिससे बिल पेमेंट करसकते है, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, ईएमआई कार्ड लेसकते है, मोबाइल रिचार्ज करसकते है, फिक्स्ड डिपाजिट रखसकते है, इन्सुरांस लेसकते है, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस खरीद सकते है, आदि सारे काम आप बजाज फिनसर्व ऐप्प मे करसकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘बजाज फिनसर्व ऐप्प’ डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ईमेल आईडी से रजिस्टर करें फिर लॉग इन करें।
स्टेप 3: ऐप्प इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर फिर ओटीपी डालकर वेरीफाई करें।
स्टेप 4: अब ‘बिलस एंड रेचार्जेस’ के सेक्शन पर क्लिक करें फिर ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब अपने इलेक्ट्रिसिटी कंपनी का नाम ढूंढे या नाम इंटर करें, फिर कस्टमर आईडी डाले, जिससे आपको बिल वाले का नाम और अमाउंट दिखाई देगा।
स्टेप 6: अब किसी भि पेमेंट मेथड से पेमेंट करसकते है।
5. भीम यूपिआई से बिजली बिल चेक करें
‘भीम यूपीआई’ ऐप्प को एनपीसीआई (NPCI) कारपोरेशन ने बनाया है, भीम यानि (Bharat Interface for Money). डिजिटल पेमेंट करने का ये एक सेफ और आसान तरीका है। इस ऐप्प से पेमेंट करने के ये चीज़े होना ज़रूरी है जैसे जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इस ऐप्प मे करना छाते है वो बैंक से लिंक होना चाहिए, यूपीआई पिन गेनेरटे करने के लिए डेबिट कार्ड होना ज़रूरी है।
स्टेप 1: भीम ऐप्प को डाउनलोड करें और ऐप्प मे रजिस्टर करें, चार डिजिट का पासकोड रखना होता है।
स्टेप 2: अब ‘बिल पे’ सेक्शन पर क्लिक करें फिर ‘इलेक्ट्रिसिटी’ को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: अब अपना स्टेट और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम इंटर करें।
स्टेप 4: फिर कांसुमेर नंबर भि इंटर करें, और ‘गेट बिल डिटेलस’ पर क्लिक करें आप अपने बिल कि डिटेल मिल जाएगी।
स्टेप 5: अब पेमेंट करने के लिए ‘पे’ पर क्लिक करें और अपना यूपीआई पिन डालें, इसतरह पेमेंट होजाएगी।
6. अमेज़न पे से बिजली बिल चेक कैसे करें?
अमेज़न पे एक ऑनलाइन पेमेंट करने का ऐप्प है जिसे अमेज़न ओन (own) करता है। अमेज़न पे भि दुसरे यूपीआई ऐप्प कि तरह हि है, अमेज़न पे अलग से कोई दूसरा ऐप्प नहीं है ये फीचर आपको अमेज़न ऐप्प मे हि मिलेगा,
आप यहीं से यूपीआई के ज़रिये सारे रिचार्ज, बिल, भर्सकते है, यूपीआई के अलावा दुसरे जैसे नेट बैंकिंग, अमेज़न पे बैलेंस, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का भि इस्तेमाल करसकते है पेमेंट करने के लिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अमेज़न शौपिंग ऐप्प ओपन करें, अगर नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
स्टेप 2: ऐप्प ओपन करने के बाद नीचे आपको ‘तीन लाइन’ मेनू का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको ‘अमेज़न पे’ का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: ‘पे बिलस’ के सेक्शन मे ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब स्टेट का नाम, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड चूस करें, फिर अपना यूनिक कांसुमेर नंबर डालें।
7. एयरटेल थैंक्स ऐप से बिजली बिल चेक कैसे करें?
जैसे के आप जानते है के एयरटेल थैंक्स ऐप्प के ज़रिये हम कितना डाटा बाकि है, कितने दिन के लिए है चेक कर्ण एके लिए और एयरटेल मोबाइल रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल करते है,
अगर आपके पास ये ऐप्प है तो आपको बिजली बिल भरने के लिए दूसरा ऐप्प कि इनस्टॉल करने कि ज़रूरत नहीं होती। चलिए देखते है बिजली बिल और्टेल ऐप्प से कैसे भरे।
स्टेप 1: सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप्प ओपन करें, उसके बाद ‘शॉर्टकट’ सेक्शन मे ‘पे बिलस’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब ‘पे न्यू बिल ‘ के सेक्शन मे ‘मोर’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब स्क्रॉल करने के बाद ‘यूटिलिटी’ सेक्शन मे ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपने राज्य को सेलेक्ट करें और बिजली बोर्ड को भि सेलेक्ट करें, और कांसुमेर नंबर भि डाले।
स्टेप 5: अब कोई भि पेमेंट मेथड को चूस करें और पेमेंट करे।
8. मोबिक्विक ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करें?
मोबिकविक एक पोपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप्प है इंडिया का। इसमें यूजर रिचार्ज, बिलस और मूवी टिकेटस, आदि पे करसकते है. किसी भि पेमेंट को करने के लिए इसमें सारे पेमेंट मेथड अवेलेबल है, जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबिक्विक ज़िप, आदि. इसमें एक फीचर है जिसका नाम ‘मोबिकविक ज़िप’ है।
स्टेप 1: सबसे पहेल ‘मोबिकविक ऐप्प’ को ओपन करें।
स्टेप 2: अब ‘रिचार्ज एंड पे बिलस’ सेक्शन पर क्लिक करें फिर ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड नाम डालें और कांसुमेर नंबर डालें।
स्टेप 4: अब आपको अपने बिल कि डिटेल दिख जाएगी, जैसे बिल अमाउंट, बिल नेम, आदि।
स्टेप 5: अब कोई भि पेमेंट मेथड से पेमेंट करसकते है।
9. पेज़प्प ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करें?
पेज़प्प एक यूपीआई और बिल पेमेंट ऐप्प है, जिसे ‘एचडीएफसी बैंक ल्टड’ (HDFC Bank Ltd) के दुअरा 2015 मे रिलीज़ किया गया था, इस ऐप्प के ज़रिये आप सारे यूटिलिटी बिल भर सकते है, मोबाइल, डीटीएच और डाटा कार्ड रिचार्ज करसकते है।
अपने पसंद के ग्रोसरी स्टोर से आर्डर करसकते है, खाना आर्डर करसकते है, इन्सुरांस प्रीमियम्स पे करसकते है, बस, ट्रेन, फ्लाइट कि टिकेट खरीद सकते है, कभी भि किसी को भि पैसे भेज या रिसीव करसकते है, आदि।
स्टेप 1: सबसे पहले ‘पेज़प्प’ ऐप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें आर ओपन करे।
स्टेप 2: अब ‘बिल पे’ के आप्शन पर क्लिक करे, फिर इलेक्ट्रिसिटी मे जाकर कांसुमेर आईडी डाले।
स्टेप 3: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कंपनी का नाम डाले।
स्टेप 4: अब अमाउंट डालकर किसी भि पेमेंट मेथड से पेमेंट करसकते है।
10. फ्रीचार्ज से बिजली बिल कैसे चेक करें?
बहुत पुराना पेमेंट है ऐप्प जिसे सौ मिलियन से जियादा यूज़र इस्तेमाल करते है, जिसमे सारे फाइनेंसियल सर्विसेज है जैसे इन्वेस्टमेंट, म्यूचुअल फंड्स, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ‘बाय नो पे लेटर’ (Buy now pay later), आदि।
इन सभ को आसानी से इस्तेमाल करसकते है। पर्सनल लोन, यूपीआई पेमेंट, किसी भि स्टोर मे किसी भि ‘क्यू आर’ कोड को स्कैन करने पेमेंट करसकते है। चलिए देखते है फ्रीचार्ज के ज़रिये इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरे।
स्टेप 1: सबसे पहले फ्रीचार्ज ऐप्प को डाउनलोड करने ओपन करे।
स्टेप 2: अब ‘पे बिलस’ के सेक्शन मे जाकर ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब अपना बिजली बोर्ड का नाम सेलेक्ट करें, और कांसुमेर नंबर टाइप करे।
स्टेप 4: अब ‘Continue’ पर क्लिक करके अपने पसंद के पेमेंट मेथड से पेमेंट करसकते है।
लैपटॉप पर बिजली बिल कैसे चेक करें?
ऐप्प अलावा अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से बिजली बिल भरना छाते है तो इन स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले पेटीएम वेबसाइट पर जाएँ और लोग इन करे।
स्टेप 2: अब थोडा स्क्रॉल करने पर ‘पे इलेक्ट्रिसिटी बिल’ का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेलेक्ट करें और अपना कांसुमेर नंबर भि टाइप करें।
स्टेप 4: अगर पेटीएम ऐप्प डाउनलोड करने को कहें तो करसकते है, इसके बाद बिजली बिल भरसकते है।
स्टेप 5: पेटीएम के अलावा अगर आप गूगल पर ‘इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट’ सर्च करके किसी भि पहली वेबसाइट से बिजली बिल भरसकते है, या फिर अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम सर्च करें फिर उनकी वेबसाइट पर जाकर पेमेंट करें।
ज़रूरी सवालें
पेमेंट मे ऑटो पे क्या है?
ये फीचर फोन पे ऐप्प मे है जिस के ज़रिये रेगुलर बिल पेमेंट करसकते है, आपको ये याद रखें कि ज़रूरत नहीं है के बिल पेमेंट कि आखरी डेट कौनसी है, अप्पको बा स एक बार सेटअप करना होआ हा उसके बाद आपके पसंद का पेमेंट मेथड से पैसे ऑटोमेटिकली निकाले जाते है।
क्या होगा अगर में इलेक्ट्रिसिटी बिल ना भरे?
अगर अपना इलेक्ट्रिसिटी भरना हि होगा अगर आप डुए डेट के बाद इलेक्ट्रिसिटी भरते है तो आपको लेट फीस पनाल्टी लगेगी, डुए डेट होने के बाद इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ऑफिस के तरफ से नोटिस भि आसक्ति है फिर भि कोई एक्शन नहीं लिया तो आपका कनेक्शन हमेशा के लिए काट देते है।
इलेक्ट्रिसिटी को कम कैसे करसकते है?
इलेक्ट्रिसिटी बिल अमाउंट कम हो ये आपके ऊपर है, आपका काम होजाता है तो स्विच ऑफ करें, नार्मल बल्ब कि जगह एलइडी बल्ब का इस्तेमाल करें, फाइव स्टार एप्लायंसेस का इस्तेमाल करें जो कम पॉवर लेती है काम करने के लिए।