Website Kya Hai और Types, Domain, Hosting, WWW

टेबल ऑफ़ कंटेंट

आज हम जानेंगे के Website kya hai और वेब साइट से जुड़े हर ज़रूरी चीजों को जानेंगे आसान भाषा मे, चलिए देखते है वेबसाइट क्या है.

वेबसाइट क्या है?

वेब साइट यानि बहुत सारे वेब पेजेज का collection जो एक दुसरे से interlink होते है, जो एक domain name मे होते है और जिनको public access कर सकती है. वेबसाइट यानि text, image, video, audio जैसे दुसरे मीडिया का collection, अलग अलग कामों के लिए वेबसाइट को बनाया जाता है और वेबसाइट को कोई एक इंसान, बिज़नेस, ग्रुप या कोई organisation के दुअरा बनाया जासकता है.

सारि वेब साइट जिसे पब्लिक एक्सेस करसकती है मिलकर World wide web बनता है, वर्ल्ड वाइड वेब हि हमें वेबसाइट को यूजर तक पहुचता है जब यूजर किसी वेबसाइट कि रिकुस्त डालता है तो, हर एक वेबसाइट का एक यूनिक यूआरएल (Universal Resource Locators) होता जैसे हमारे वेबसाइट का है ‘Perfectalex.in’,

 वेबसाईट बहुत सारे प्रकार के होते है जैसे इ-कॉमर्स वेबसाइट, न्यूज़ वेबसाइट, एजुकेशनल वेबसाइट, सोशल मीडिया, फोरम, इतियादी. इसमें अक्सर टेक्स्ट और दुसरे मुल्टीमीडिया होते है, वेबसाइट को बनाने का कोई रूल नहीं है लेकिन फिर भि जियादातर वेब साइट एक स्टैण्डर्ड पैटर्न इस्तेमाल करते है. जैसे एक होम पेज होगा यानि वेब साइट का मेन पेज जहा से वेबसाइट के सारे वेब पेजेज लिंक होते है, वेब साइट के दुसरे ज़रूरी सेक्शन है हैडर और फूटर,

हेडर मे अक्सर वेबसाइट का नाम या लोगो होता है केटेगरीस होते है और फूटर मे एक्सटर्नल लिंक होते है डिस्क्लेमर, प्राइवेसी पालिसी, टर्म्स और कंडीशन और कांटेक्ट अस पेजेज भि होसकते है, जैसे हमारी वेबसाइट Perfectalex.in मे है, इसके अलावा वेबसाइट का फिजिकल एड्रेस भि फूटर होता है, किसी भि वेब साइट को एक्सेस करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर मे ब्राउज़र होना चाहिए और वेबसाइट सर्वर्स मे होस्ट होती है, आशा है आपको Website kya hai पता चलगया होगा.

Domain name

सिंपल भाषा मे समझे वेबसाइट के एड्रेस को डोमेन नेम कहते है, जैसे ‘www.perfectalex.in‘ ये हमारे वेबसाइट का डोमेन नेम है, डोमेन नेम से ओनर का एड्रेस पता चलता है, डोमेन नेम लेटर्स, नंबरस से मिलकर भि बना सकते है और बनते है, वेबसाइट के डोमेन नेम के आखिर मे डॉट के बाद का सेक्शन जैसे .COM, .IN आदि से वेबसाइट किस प्रकार कि है ये पता चलता है,

जैसे कमर्शियल वेबसाइट होगी तो .कॉम, एजुकेशनल वेब साइट होगी तो .edu, आर्गेनाइजेशन होगी नॉन-प्रॉफिट तो .org, इंडिया कि वेब साइट होगी तो .IN, कनाडा कि वेबसाइट होगी तो .CA, नेटवर्क आर्गेनाइजेशन के लिए .NET, इतियादी.         

वेब साइट क्या है (Website kya hai)

Subdomain क्या है?

सब-डोमेन नेम भि डोमेन नेम का एक हिस्सा है यानि उधारण के लिए perfectalex.in डोमेन नेम है तो computer.perfectalex.in सबडोमेन होगा.

Web Hosting क्या है?

वेब होस्टिंग एक सर्विस होती है जिसकी वजह से वेबसाइट को पब्लिक एक्सेस करसकती है.

World wide web kya hai?

वर्ल्ड वाइड वेब एक इनफार्मेशन नेटवर्क है जिसे लोग इंटरनेट समजते है, इंटरनेट के सभि वेब पेजेज सर्वर पे होते है जब यूजर को वेबसाइट कि ज़रूरत होती है तो वर्ल्ड वाइड वेब एचटीटीपी (HTTP) कि मदद से यूजर के लोकल डिवाइस पर वेबसाइट को दिखता है, वर्ल्ड वाइड वेब को डेबलुए3 (w3) भि कहते है.

Internet कि सबसे पहली website कौनसी थी?

सबसे पहली वेबसाइट सरन (CERN) थी जिसे टिम बर्नरस-ली ने बनाया था और इसे 6 अगस्त 1991 मे लांच किया था, इसका यूआरएल है http://info.cern.ch/. टिम बर्नरस ली नेहि एचटीएमएल को बनाया था.

वेबसाइट और वेबपेज मे क्या अंतर है?

वेबसाइट यानि सेंट्रल लोकेशन एक वेब पेजया जियादा वेब पेजेज से जियादा होती है, उधारण के लिए परफेक्ट अलेक्स एक वेबसाइट जिसमे बहुत सारे वेब पेजेज है जैसे के ये पेज “वेब साइट क्या है” ये भि.

वेबसाइट कौन बनाते है और वेबसाइट क्या काम आते है?

कोई एक इंसान, बिज़नेस, आर्गेनाइजेशन या गवर्नमेंट अपने काम के लिए वेबसाइट बनाते है, आज करोड़ों लोग करोड़ों वेबसाइट इंटरनेट पर बनायीं जाती है, अब बात करते है वेबसाइट क्या काम अति है अगर किसी को किसी भि चीज़ के बारेमे जानकारी चाहिए तो वह इंटरनेट पर जानकारी ले सकता है किसी भि वेबसाइट के ज़रिये,

इसी तरह अपने ज़रूरत के हिसाब से लोग वेबसाइट को इस्तेमाल करते है जैसे शौपिंग करना, मूवीज देखना, म्यूजिक सुनना, लोगों से या दोस्तों से कनेक्ट करना, बात करना, आदि. अब आपको पता चलगया होगा के वेबसाइट क्या है और कौन बनाते है.

Parts of Website?

वेब साइट क्या है (Website kya hai)

वेबसाइट क्या है ये अच्वेछे से जानने के लिए वेब साइट के भागों को जानना ज़रूरी है,वेब साइट के बहुत सारे भाग है हम कुछ ज़रूरी भागों के बारेमे मे जानें:

Web Host: वेब होस्टिंग या होस्टिंग एक लोकेशन होती है जहा वेबसाइट फिजिकली होती है, वेबसाइट को वेबसर्वर पर होस्ट करने पर हि पब्लिक एक्सेस करसकती है,

Address: किसी भि वेबसाइट को ओपन करने के लिए उसका एड्रेस होना बहुत ज़रूरी है, यूजर वेबसाइट के यूआरएल को web browser मे टाइप करता है तब webserver वेबसाइट को यूजर के डिवाइस मे दिखता है.

Homepage: किसी भि वेबसाइट का होमपेज बहुत ज़रूरी है और बहुत कॉमन वेब पेज होता है किसी भि वेबसाइट का, जब यूजर वेबसाइट को ओपन करते है तो सबसे पहले होम पेज ओपन होता है इस पेज से भि वेबसाइट के सारे वेब पेजेज देखसकते है.

Design: वेबसाइट कैसे दिखती है डिजाईन कैसा है ये भि ज़रूरी है, डिजाईन मे मेनुस, लेआउट, ग्राफ़िक, नेविगेशन जैसे चीज़े अति है जो वेबसाइट के ज़रूरी भाग है.

Content: कंटेंट भि वेबसाइट का एक एहम हिस्सा है, बिना कंटेंट के वेबसाइट का कोई महेत्व नहीं है, अच्चा कंटेंट वेबसाइट को अच्चा बनाता है.

वेबसाइट का इतिहास?

जैसा के आपको पता है के पही वेबसाइट टिम बर्नर ली ने लांच किया था 1991 मे, टिम बर्नर ली ने 1989 मे www को बनाया था.

वेबसाइट के प्रकार?

इंटरनेट पर करोड़ों वेबसाइट है जिनको इन केटेगरी मे बता जासकता है और एक वेबसाइट एक से जियादा केटेगरी मे आ सक्ति है,

  1. ब्लॉग (Blog).
  2. आर्काइव वेब साइट (Archive Website).
  3. विकी वे बसाइट (Wiki Website).
  4. वेबमेल वेब साइट (Webmail Website).
  5. वेबकॉमिक वेब साइट (Webcomic Website).
  6. सोशल न्यूज़ वेब साइट (Social News Website).
  7. सोशल नेटवर्किंग वेब साइट (Social Networking Website).
  8. सिक्योर वेब साइट (Secure Website).
  9. सर्च इंजन वेब साइट (Search Engine Website).
  10. स्कूल वेब साइट (School Website).
  11. रिव्यु वेब साइट (Review Website).
  12. पोर्टल (Portal).
  13. पर्सनालिटी वेब साइट (Personality Website).
  14. पर्सनल वेब साइट (Personal Website).
  15. न्यूज़ वेब साइट (News Website).
  16. मिरर वेब साइट (Meror Website).
  17. मीडिया शेयरिंग वेब साइट (Media Sharing Website).
  18. मालीशिऔस वेब साइट (Malicious Website).
  19. हेल्प एंड क्यू एनए वेब साइट (Help and QNA Website).
  20. गवर्नमेंट वेब साइट (Government Website).
  21. गेमिंग वेब साइट (Gaming Website).
  22. एजुकेशनल वेब साइट (Education Website).
  23. इ-कॉमर्स वेब साइट (E-commerce Website).
  24. डेटिंग वेब साइट (Dating Website).
  25. कंटेंट और इनफार्मेशन वेब साइट (Content and Information Website).
  26. कम्युनिटी वेब साइट (Community Website).
  27. बिज़नेस और कॉरपोरेट वेब साइट (Business and Corporate Website).

1. Blog

ब्लॉग यानि अयसे वेबसाइट जिनको इंडिविजुअल लोग बनाते ताके अपने इंटरेस्ट कि चीजों को लिख सके,  

2. Archive Website

आर्काइव वेबसाइट यानि अयसे वेबसाइट जो दुसरे वेबसाइटस के कंटेंट का रिकॉर्ड रखते है, इसका प्रकार के वेबसाइट का उधारण है इंटरनेट आर्काइव.

3. Wiki Website

इन वेबसाइट को विकी सॉफ्टवेयर के दुअरा बनया जाता है और इसे अपडेट करने का काम एक से जियादा लोग करते है इसका अच्चा उधारण है विकिपीडिया.

4. Web Mail Website

वेबमेल वेबसाइट यानि अयसे वेबसाइट जिनसे मेल भेजा जासकता है, रिसीव किया जासकता है और देखा जासकता है बिना किसी सॉफ्टवेयर के.

5. Webcomic Website

इसके नाम से पता चलरहा है के अयसे वेबसाइट जिनमे हर दिन, हर हफ्ता या हर महीने कॉमिक पोस्ट किये जाते है.

6. Social News Website

सोशल न्यूज़ वेबसाइट यानि अयसे वेबसाइट जिनमे यूजर अपना कंटेंट पोस्ट करते है और दुसरे यूजर उस कंटेंट को लाइक करते है, एंजॉय करते है या डिसलाइक करते है, इसका उधारण है रेड्डित.

7. Social Networking Website

website kya hai in hindi

सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट और सोशल न्यूज़ वेबसाइट का अंतर समझे, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यानि अयसे वेबसाइट जिनमे यूजर अपने दोस्तों, परिवार, सेलेब्रिटी, इन्फ्लुएंसर से कनेक्ट करसकते है, ज़यादातर ये वेबसाइट फ्री होते है इस कंडीशन मे के वह यूजर का डाटा स्टोर कर्साकते है, इसका सबसे अच्चा उद्धरण है ट्विटर और फेसबुक.

8. Search Engine Website

सर्च इंजन वेबसाइट यानि आयसी वेबसाइट जो पूरी तरीके से यूजर के लिए बनायी जाती है इसमें यूजर इंटरनेट से इनफार्मेशन हासिल करसकते है, सर्च इंजन का सबसे बड़ा उधारण आपको पता हि होगा.

9. School Website

स्कूल वेबसाइट मे लोकल स्कूल या कॉलेज से जुडी जानकारी होती है यहाँ स्टूडेंट और पैरेंट लोग इन करसकते है और पढाई करसकते है या स्टूडेंट के के मार्कस को देखसकते है, आदि.

10. Review Website

रिव्यु वेब साइट यानि अयसे वेब साइट जिनमे किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारेमे रिव्यु लिखा गया हो, एल्प (yelp) वेब साइट इसका बेस्ट उधारण है कियोंकि एल्प वेब साइट मे कस्टमर अपने एरिया के बिज़नेसेस का रिव्यु देते है, कुछ वेब साइट अलग अलग प्रोडक्ट और मूवीज का रिव्यु भि देते है.  

11. Portal

ये भि एक वेबसाइट का प्रकार है जिसमे यूजर को बहुत सारे सेविसस मिलती है जैसे गेम्स, सर्च, न्यूज़, ईमेल, स्टॉक, कुओटस.

12. Personality Website

पर्सनालिटी वेबसाइट यानि अयसे वेबसाइट जिनमे किसी बड़ी शक्सियत के बारेमे लिखा जाता है जैसे कोई सेलेब्रिटी, आर्टिस्ट, म्यूजिशियन, ऑथर, पॉलिटिशियन, आदि. इन वेबसाइट को खुद सेलेब्रिटी किसी एजेंसी के ज़रिये बनवाते है या फिर सेलेब्रिटी के फेन इन वेबसाइट को बनाते है.

13. Personal Website

पर्सनल वेबसाइट को लोग अपनी पर्सनल चीज़े लेकिहने के लिए बनाते है जैसे, अपनी फॅमिली के बारेमे मे, ज़िन्दगी के अनुभव के बारेमे और अपना रिज्यूमे भि, अपनी इनफार्मेशन को स्टोर करने के लिए आजकल लोग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और ब्लॉग का इस्तेमाल करते है.

14. News Website

न्यूज़ वेबसाइट लोगों तक लोकल न्यूज़ और दुनिया कि न्यूज़ पंहुचाने का काम करते है, ये वेबसाइट किसी एक टॉपिक पर भि न्यूज़ देते है जैसे टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, आदि.

15. Mirror Website

जा कोई वेबसाइट ओवरलोड होजाती है तब इसकी डुप्लीकेट वेबसाइट बनायीं जाती है जिसे मिरर वेबसाइट कहते है.

16. Media Sharing Website

मीडिया शेयरिंग वेब साइट उन वेब साइट को कहा जाता है जिनमे अलग अलग मीडिया शेयर किया जाता है जैसे, फ्लिकर मे लोग फोटोज शेयर करसकते है, साउंडक्लाउड मे म्यूजिक को शेयर करसकते है, आदि.

17. Malicious Website

इंटरनेट पर अयसे वेबसाइट भि होते है जिनका इंटेंशन यूजर के इनफार्मेशन को चुराना होता है, कंप्यूटर मे मैलवेयर डालना जैसे गलत काम होते है, इन वेबसाइट से कुछ भि डाउनलोड नहीं करना चाहिए वरना इससे कंप्यूटर पर असर पड़ता है.  

18. Help Website

हेल्प (Help) वेबसाइट को (Q&A) वेबसाइट भि कहते है, इन वेबसाइट पर एक यूजर सवाल पूछता है और दुसरे यूजर जवाब देते है, किसी भि टॉपिक पर यहाँ लोग सवाल जवाब करसकते है.

19. Government Website

लोकल या स्टेट गवर्नमेंट या सेंट्रल गवर्नमेंट के अलग अलग डिपार्टमेंट के अलग अलग वेबसाइट होते है, इन वेबसाइट को इसलिए बनाया जाता है ताके पब्लिक को गवर्नमेंट सर्विस दे सके या डिपार्टमेंट कि इनफार्मेशन देसके, इन वेबसाइट को बनाने का एक और वजह है वो है टूरिज्म को प्रमोट करना.  

20. Gaming Website

गेमिंग वेबसाइट यानि जिन वेबसाइट से लोग गेम खेलसकते है और इन वेबसाइट को एचटीएमएल5, फ्लाश और जावा के दुअरा बनाया जाता है, इन वेबसाइट मे गेम खेलसकते है इसी कि तरह दुसरे वेबसाइट होते है जिनमे गेम से जुडी जानकारी दी जाती है उसमे गेम नहीं होती.  

21. Educational Website

जिन वेबसाइट से लोग सीखते है या जिन वेबसाइट मे अयसा कंटेंट होता है जिनसे बहुत कुछ सीखा जाता है इन वेबसाइट को एजुकेशनल वेबसाइट कहते है.

22. E-commerce Website

इ-कॉमर्स वेबसाइट यानि आयसी वेबसाइट जिसमे सामान और सर्विसेज को ऑनलाइन बेचा जाता है, जैसे अमेज़न वेबसाइट है, इ-कॉमर्स को इन केटेगरी मे बता जासकता है एफिलिएट वेबसाइट, ऑक्शन वेबसाइट, क्राउडफंडिंग वेबसाइट, क्लासिफाइड एड्स वेबसाइट.   

23. Dating Website

जिसतरह डेटिंग ऐप्स होते है उसी तरह डेटिंग वेबसाइट भि होते है इसमें लोग एक दुसरे से कनेक्ट करसकते है, इसमें कुछ फीस अपना डिस्क्रिप्शन देना होता है ताके आपके इंटरेस्ट के हिसाब से मैच मिलसके.

24. Content Website

ये अयसे वेबसाइट होते है जिनमे यूनिक इनफार्मेशन या कंटेंट होता है, किसी एक केटेगरी मे वेबसाइट बनायीं जाती है जैसे पोलीटिकस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, कंप्यूटर, आदि, इस प्रकार के वेबसाइट मे हमारी वेबसाइट ‘Perfectalex.in’ एक अच्चा उधारण है.

25. Business or Corporate Website

ये वेबसाइट बिज़नेस या कॉरपोरेट कि इनफार्मेशन देने के लिए, कस्टमर को सर्विस देनेके लिए, पार्टनर, क्लाइंट के लिएभी बनायीं जाती है, अब आपको पता चलगया होगा के वेबसाइट क्या है और कितने प्रकार होते है.

वेबसाईट कैसे खोले?

किसी भि वेबसाइट को ओपन करने के लिए ब्राउज़र ज़रूरत होती है जैसे ब्रेव, एडज, सफारी, आदि. उधारण के लिए अभि जोवेब्सिते आपने ओपन कि है ये आपके किसी ब्राउज़र मेहि खुली होगी, सबसे पहले ब्राउज़र के एड्रेस बार मे वेबसाइट का यूआरएल डाले जैसे “https://www.Perfectalex.in” डालने पर आपको हमारी वेबसाइट ओपन होगी.

वेबसाइट कि ज़रूरत क्यूँ है?

सबसे पहली बात तो वेबसाइट के ज़रिये हम इंटरनेट पर किसी भि जानकारी को विस्तार से जान सकते है, दूसरी बात अगर किसी का बिज़नेस है और उसे ग्रो करना है तो वेबसाइट बनानी चाहिए ताके कस्टमर को बिज़नेस के बारेमे पता चले और ऑनलाइन बिज़नेस होने पर बिज़नेस कि ग्रोथ बहुत बदती है,

तीसरी बात अगर आपको किसी विषय या केटेगरी मे दिल्चस्बी है पढना पसंद है या आपको किसी चीज़ कि नॉलेज है तो आपको अपनी वेबसाइट बनाकर पैसे भि कमा सकते है.

सवाल (FAQ)

1. वेबसाइट के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ क्या है?

वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारि चीज़े ज़रूरी है लेकिन सबसे जियादा ज़रूरी डोमेन नेम, वेब होस्टिंग और कंटेंट है.  

2. वेबसाइट के दो प्रमुख प्रकार कौनसे है?

हमने आपको वेबसाइट के ज़यादातर प्रकार ऊपर बताया है लेकिन वेबसाइट के दो पर्मुख प्रकार है स्तटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट.

3. वेबसाइट को बनाने मे कितना खर्चा लगता है?

वेबसाइट का हर साल का खर्चा होता है अनुमानित 4000 हज़ार से 7000 रुपया सालका वेब होस्टिंग के लिए फीस होती है.

निष्कर्ष

आज हमने जाना के Website kya hai, वेबसाइट के कितने भाग होते है, कितने प्रकार होते है, गवर्नमेंट वेब साइट क्या है, विकी वेब साइट क्या है, सर्च इंजन वेब साइट क्या है, क्यूँ ज़रूरी है वेबसाइट, वेबसाइट को किसने बनाया, आदि.

आशा है आपको इस सवाल ‘website kya hai’ का जवाब मिलगया होगा, कुछ भि पूछने के लिए या आर्टिकल पसंद आया होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के ‘वेब साइट क्या है’ हमारा ये आर्टिकल “what is website in hindi” यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े: फ्रीलांसिंग क्या है और कैसे करें?

4.5/5 - (8 votes)

1 thought on “Website Kya Hai और Types, Domain, Hosting, WWW”

Leave a Comment