Upstox kya hai और Upstox account कैसे खोलें Simple steps

5/5 - (12 votes)

Introduction

Upstox एक Online trading platform है जो पिछले कुछ सालों मे भारत मे बहुत जियादा पोपुलर हुआ है. इस प्लेटफार्म के फायदे और फीचरस को देखते हुए कई सरे traders इसका इस्तेमाल करते है, खासकरके वो लोग जो hindi भाषा मे इस्तेमाल करना छाते है.

इसके ज़रिये traders अलग अलग तरह के financial instruments जैसे स्टॉक, आप्शन, आदि मे असानी से निवेश कर सकते है और अपने पोर्टफोलियो को मॉनिटर करसकते है.

इस Article का मकसद है के आपको बताया जाये के Upstox kya hai, Upstox App से ट्रेडिंग कैसे करे, Upstox App के features, what is upstox in hindi, upstox meaning in hindi, फायदे क्या है ताके traders को Upstox के बारेमे पता चल सके.

Upstox kya hai और Upstox App को इस्तेमाल कैसे करें

Upstox kya hai?

Upstox एक online trading App है जिसके ज़रिये हम शेयर बाज़ार और mutual funds मे निवेश करसकते है, इस App मे डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल कर शेयर मार्किट के किसी भि कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है. इस App को एक करोड़ से जियादा लोग डाउनलोड कर चुके है और 50 लाख से जियादा एक्टिव user है.

Upstox भारत कि leading डिस्काउंट brokerage firm है जिससे हम Online Trading Services का इस्तेमाल कर सकते है जैसे stocks, कमोडिटीज और derivatives. Upstox के ऑनलाइन ट्रेडिंग platform से हम सिक्योरिटीज को खरीद और बेच सकते है, Real-time मार्किट डाटा, charts, tools का एक्सेस भि मिलता है.

Upstox 2011 मे बनाया गया था और पिछले कुछ सालों मे तेज़ि से मश्होर हुआ है, अब तक हज़ार से जियादा शाहेरों मे लाखों कस्टमर तक पहुच चूका है. Upstox को इसके कम brokerage फीस, user-friendly platform और कस्टमर सर्विस के लिए जाना जाता है. अब आपको पता चल गया होगा के Upstox kya hai. 

Upstox कैसे काम करता है?

  1. Upstox मे सबसे पहले अकाउंट खोले जाते है जैसे ट्रेडिंग अकाउंट और डीमेट अकाउंट ताके ट्रेडिंग कर सके.
  2. ट्रेडिंग शुरू करने के लिए Upstox अकाउंट मे पैसे डालने होते है UPI, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के ज़रिये.
  3. अकाउंट मे पैसे आने के बाद Upstox के ट्रेडिंग platform से shares को खरीद या बेच सकते है यानि अब आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है.
  4. Upstox brokerage fee charge करता है ये Rs.20 हर ट्रेड के लिए या ट्रेड का 2.5% हिस्सा, जो भि कम होगा वो. इसके अलावा ट्रेडिंग platform इस्तेमाल करने पर और दुसरे services पर भि fee चार्ज करते है.
  5. Traders सहीं investment फैसले लेने के लिए Upstox पर रिसर्च कर सकते है जानकारी हासिल कर सकते है जैसे ट्रेडिंग tips, मार्किट एनालिसिस, webinars.

Upstox एक सिंपल और user-friendly platform जहा से कोई व्यक्ति अकाउंट बना कर शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करसकता है, अब आपको पता चल गया होगा के Upstox kya hai और कैसे काम करता है.     

Upstox Account कैसे खोले?

Upstox kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें

Step-by-Step जाने के Upstox मे Online डीमेट अकाउंट कैसे खोलते है:

Step1: Upstox कि वेबसाइट https://upstox.com पर जाये या मोबाइल पर Upstox App को Download करे. इस लिंक से App Download करें https://upstox.com/upstox-pro-mobile/. (Mobile पर ये process थोडा आसान हो सकता है इसलिए App Download करें)

Step2: अब अपना Mobile Number इंटर करे और verify करें और Email address इंटर करें और इसे भि verify करें और कोई भि 6 digit Pin इंटर करे.  

Step3: मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई करने के बाद, आपका Upstox अकाउंट बन चूका है. फिर चाहे आप Mobile से अकाउंट बनाये या website से.

Step4: अकाउंट खोलने के लिए Documents कि ज़रूरत है जैसे Adhaar और Pan card, अकाउंट बनाते समय इन्हें अपने पास रखे.

Step5: अपना Pan card नंबर इंटर करें और जो पैन कार्ड पर है वही date of birth इंटर करें फिर ‘Next’ पर क्लिक करे.

Step6: अपने ‘Personal Details’ को enter करें जैसे gender, annual income, trading experience, marital status, आदि. फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें.

Step7: कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद अपने एड्रेस डेटल को वेरीफाई करे. यानि अगर address कि जानकारी सहीं है या नहीं देखे या edit करे.

Step8: अपने ‘Digital signature’ को इंटर करें यानि white box मे signature कर सकते है या पेपर पर signature करके फोटो लेकर upload करने का आप्शन दिखाई दे तो वो भि करसकते है.

Step9: ‘Continue’ पर क्लिक करें, अब Digilocker को Upstox से कनेक्ट करें. (Digilocker गवर्नमेंट कि तरफ से online service, इसमें एक बार अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट को verify करने के बाद आप कभी भि कहीं भि Digilocker के ज़रिये अपने electronic document का access ले सकते है.)

Step10: अगर आप Digilocker से कनेक्ट करते है तो आपको कोई भि डिटेल upload करने कि ज़रूरत नहीं होगी. ‘Connect now’ पर क्लिक करे.

Step11: अब आपसे permission मांगी जाएगी Upstox से Digilocker को कनेक्ट करने के लिए ‘Allow’ और ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

Step12: अगले screen पर आपके camera access के लिए पुचा जायेगा आपकी live photograph के लिए. (ये SEBI के दुअरा अनिवार्य किया गया है)

Step13: अच्छे से और clear photo भेजने के लिए इंस्ट्रक्शन फॉलो करें, ‘Accept’ पर क्लिक करने से पहले फोटो quality पर नज़र डाले अगर फोटो blur या clear नहीं है तो ‘Retake Photo’ पर क्लिक करे.

Step14: Photo क्लियर खीचने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक करे.

Step15: next स्क्रीन पर अपने बैंक कि जानकारी इंटर करे जैसे अकाउंट होल्डर नेम, IFSC code, बैंक अकाउंट नंबर, आदि, ‘Continue’ पर क्लिक करे.

Step16: अब आपको “Futures & Options, करेंसी और कमोडिटी” segment को एक्टिवेट करने का option दिखयी देगा इसे आप Skip भि करसकते है.

Step17: अब आप ‘Nominee Addition’ का option आयेगा, इसमें आप 3 nominees को add कर सकते है अपने Demat Account के लिए. इसको अब छोड़ कर आप अकाउंट open करने के बाद भि करसकते है.  

Step18: नॉमिनी ऐड करने के लिए नॉमिनी का identity proof देना होता है.

Step19: आखिर मे E-sign application का option दिखाई देगा, अगर ये आप्शन को सेल्क्ट करते है तो आपको इसमें आधार नंबर इंटर करना होगा फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे इंटर करने पर process complete हो जायेगा.

Step20: Upstox Account Open करने के प्रोसेस को सफलता पूर्वक complete करने के बाद इस application status को track भि कर सकते है, ये 3 दिन तक समय ले सकता है आपके Upstox Account को verify और open करने के लिए. इन simple Steps को follow करके Online Upstox Account Open कर सकते है.

Upstox मे Account के लिए ज़रूरी documents?

upstox मे अकाउंट खोलने के लिए इन ज़रूरी documents का होना ज़रूरी है:

Identity Proof

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Voter Identity Card
  • NREGA Job Card
  • Passport
  • Driving Licence

Proof of Address

  • Aadhaar Card
  • Voter Identity Card
  • Passport
  • Driving Licence
  • NREGA Job Card
  • Utility bill जो दो महीने से पुराना नहीं होना चहिये (इलेक्ट्रिसिटी, टेलीफोन, gas, water बिल, मोबाइल फोन बिल).

Bank Proof

  • आपका नाम
  • IFSC Code
  • MICR.

Upstox मे शेयर कैसे खरीदें और बेचे?

Upstox kya hai और Upstox App मे ट्रेडिंग कैसे करें

Upstox मे शेयर खरीदने और बेचने के लिए इन Steps को follow करे:

Step1: सबसे पहले अपने Upstox Account मे log-in करें यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करके.

Step2: Log-in करने के बाद आप upstox के Dashboard पर पहुच जायेंगे जहाँ से आप शेयर खरीद या बेच सकते है इसके लिए आपको कंपनी का नाम या symbol search करना होगा सर्च box मे.

Step3: स्टॉक को सर्च करने के बाद आप market price पर इसे खरीद सकते है, जिसे order place करना कहते है. यहा आपको शेयर बेचना है या खरीदना है सेल्क्ट कर सकते है.

Step4: Order place करने के बाद upstox आपको confirm करने के लिए पूछता है, अपने आर्डर के details का रिव्यु करें और सारि जानकारी सहीं है ये verify करे. डिटेल को दोबारा देखने के बाद order confirm करे.

Step5: Order के execution होने का इंतज़ार करें buyer और seller को match करने के बाद upstox order complete करता है, अपने आर्डर के status को track भि कर सकते है.

Order execute होने पर आपके डीमेट अकाउंट मे शेयर credit होते है ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे debit होते है. इसी तरहा अगर आपने शेयर बेचा है तो शेयर डीमेट अकाउंट से debit होते है और ट्रेडिंग अकाउंट मे पैसे credit होते है. इस तरहा आप आसानी से सफलता पूर्वक Upstox से शेयर खरीद और बेच सकते है.

Features

Upstox के key features है:

  1. Upstox के ज़रिये कुछ हि समय मे आप अकाउंट खोल सकते है इस guide के बाद तो आप कुछ मिनटों मे Upstox पर Demat Account open कर सकते है.
  2. Upstox user-friendly है यानि कोई भि आसानी से स्टॉक ढूंड सकता है, order place कर सकता है, इन्वेस्टमेंट के लिए रिसर्च और एनालिसिस कर सकता है.
  3. अपने watchlist को customize कर सकते है, यूजर को जिन stocks मे इंटरेस्ट है उनके परफॉरमेंस और updates को ट्रैक कर सकते है.
  4. Upstox App मे real-time डाटा को देख सकते है जैसे स्टॉक प्राइस, मार्किट trends, न्यूज़, charts और टेक्निकल एनालिसिस.
  5. Upstox एडवांस charting tools देता है जिनका इस्तेमाल करके स्टॉक प्राइस, indicators, पैटर्न, trends को एनालाइज कर सकते है.
  6. Upstox अपने यूजर के डाटा को protect करने के लिए एडवांस सिक्यूरिटी मेजर अपनाता है. इस App मे two-factor authentication और SSL encryption का इस्तेमाल होता है. Overall देखें तो Upstox अपने investors के लिए लग भाग हर features और tools provide करता है.

क्या upstox safe है?

भारत मे Upstox एक reputable और अच्छी तरह से स्थापित stockbroking कंपनी, जो आम तौर पर ट्रेडिंग के लिए safe मानी जाती है. ये कंपनी NSE और BSE दोनों stock exchanges कि member है. इंडिया मे स्टॉक एक्सचेंज को SEBI रेगुलेट करती है.

Upstox अपने यूजर के डाटा को protected रखने के लिए two-factor authentication और SSL encryption जैसे एडवांस सिक्यूरिटी मेजर इस्तेमाल करता है.

लेकिन जैसे हर financial institution के साथ ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग मे कुछ लेवल का risk होता हि है, इसलिए ये ज़रूरी है के आप अपने investment goals और risk tolerance को ध्यान मे रखकर सावधानी से इन्वेस्टमेंट करने के फेसले लें.

Upstox customer care service?

Upstox मे customer service के बहुत सारे option है जिनका इस्तेमाल केके आप Upstox के customer service से बात कर सकते है:

  1. Live Chat: Upstox अपने वेबसाइट पर लाइव चाट करने का आप्शन देता है जहा से रियल-टाइम मे chat कर सकते है.
  2. Email Support: Upstox को इस support@upstox.com पर ईमेल कर सकते है, आपके ईमेल का जवाब 24 घाटों मे दिया जा सकता है.
  3. Phone Support: Upstox के कस्टमर सपोर्ट के लिए आप इस toll-free number 022-41792999.
  4. Social Media: Upstox अपने सोशल मीडिया पर active होता है, सोशल मीडिया के platform जैसे Twitter, Instagram और Facebook पर इंतक पहुच सकते है.  

Upstox vs Zerodha

Upstox kya hai और Upstox App मे डीमेट अकाउंट कैसे बनाये
UpstoxZerodha
Upstox 2011 मे बनी थी और इसे Ratan Tata और Kalaari Capital कि मदद मिलती है.Zerodha 2010 मे बनी थी और आज इंडिया के सबसे बड़ी retail brokerage firm मेसे एक है.
सिंपल और आसानी से इस्तेमाल किया जासके अयसा platform इसके अलावा रिसर्च और एनालिसिस tools और एडवांस charting tools.एक मज़बूत ट्रेडिंग platform जो एडवांस charting tools, रिसर्च और एनालिसिस tools के साथ algorithmic trading capabilities भि.
Equity delivery trades पर zero brokerage fees और दुसरे trades पर low brokerage फीस चार्ज करता है.Equity delivery trades पर zero brokerage fees और दुसरे trades पर low brokerage फीस चार्ज करता है.
बहुत सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट देता है जैसे स्टॉक, कमोडिटीज, करेंसी और derivatives.ये भि बहुत सारे financial produtcs देता है जैसे स्टॉक, कमोडिटीज, करेंसी और derivatives.
Margin trading facility के साथ ट्रेडिंग के लिए 3-in1 अकाउंट.Margin trading facility के साथ ट्रेडिंग के लिए 3-in1 अकाउंट.
ट्रेडिंग के लिए Mobile App है.Zerodha के पास भि मोबाइल ऐप्प है.

दोनों Upstox और Zerodha एक जैसे ट्रेडिंग platform है, फाइनेंसियल products, सर्विसेज और prices भि लग भाग सेम है. कौन सा चुने ये व्यक्ति के पसंद और ज़रूरत पर डिपेंड है.

अगर आप equity delivery trade पसंद करते है तो Zerodha आपके लिए अच्चा आप्शन हो सकता है और अगर आप user-friendly platform को ज़ियदा महेत्व देते है तो Upstox आपके लिए बेहतर आप्शन हो सकता है.

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Upstox kya hai और what is upstox in hindi

Upstox से पैसे कमाने के कुछ रास्ते है:

  1. Stocks मे निवेश करना: Upstox कि मदद से आप stock exchange मे लिस्टेड किसी भि कंपनी के शेयर खरीद सकते है फिर शेयर का प्रोइस बढ़ने पर आप इसे बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है.
  2. Mutual funds मे निवेश करना: Upstox के ज़रिये Mutual funds मे इन्वेस्ट कर सकते है, जिससे आप रेगुलर इनकम बना सकते है.
  3. Upstox मे derivatives मे ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है, Derivatives जैसे futures और options. अगर कोई प्राइस कि मूवमेंट को सहीं से प्रेडिक्ट करलेगा तो वह derivatives मे ट्रेडिंग करके प्रॉफिट कमा सकता है.
  4. Referral प्रोग्राम: Upstox रेफरल प्रोग्राम ऑफर करता है जिसके तहेत यूजर नये users को Upstox platform refer करके पैसे कमा सकते है. रेफेरल से हर नये यूजर जोइन करने पर  fee मिल सक्ति है.
  5. IPO मे निवेश करके: Upstox अपने यूजर को IPO मे इन्वेस्ट करने का अवसर देता है, IPO यानि कंपनी कि ‘Initial Public Offerings’. अगर IPO सफल होता है तो आप इन shares को बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है.

Upstox Demat Account कैसे close करे?

Upstox मे डीमेट अकाउंट close करने के लिए Steps को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले डीमेट अकाउंट को खाली करें सारे शेयर बेचदें.
  2. आपके अकाउंट मे funds है तो उसे निकालें और due बाकि है तो उसे चुकाएं.
  3. Upstox वेबसाइट पर जाएँ और डीमेट अकाउंट close करने के लिए ticket raise करें.
  4. Upstox कि टीम ईमेल मे पूछेगी उन्हें जवाब दे.
  5. फिर टीम आपको अकाउंट क्लोज करने के लिए फॉर्म देगी जो पहले से भरा होगा आपको उसे digitally sign करके भेजना है. अब आपको Upstox पर ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट close हो जायेगा.   

FAQ

  1. Q1. Upstox ka malik koun hai?

    Upstox को इस समय Ravi Kumar, Kavitha Subramanian और Viswanath जोकि co-founders है Upstox के येहीं चलते है.

  2. Q2. Upstox मे account reject होने के कारण क्या है?

    Upstox मे डीमेट अकाउंट apply करते समय छोटी गलतियों से भि एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है जैसे live-photograph लेते समय पूरा फेस नहीं आना या फोटो blur आना, बैंक पासबुक कि कॉपी blur होना, आदि. अगर एप्लीकेशन रिजेक्ट होता है तो कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके कारण को जाने उसे सुधारे और फिर से अकाउंट खोलने के लिए अप्लाई करें. Upstox मे अकाउंट कैसे खोलते है simple Steps को हमने ऊपर आर्टिकल मे बताया है.

Q3. Demat Account Kya hai?

Demat Account एक डिजिटल अकाउंट होता है जिसे dematerialized अकाउंट भि कहते है, इसका इस्तेमाल हमारे खरीदें हुए shares को स्टोर करने के लिए किया जाता है, यानि हम जब भि कोई शेयर खरीदते है वो शेयर हमारे demat account मे रहता है. पहले shares खरीदने पर owner को certificates दिए जाते थे, इतने certificates देना और इतने certificates को स्टोर करना मुश्किल है इसलिए इस मेथड को हटाकर Demat account का इस्तेमाल किया जाने लगा, Investors demat account का इस्तेमाल कोई भि चीज़ स्टोर करने के लिए कर सकते है जैसे government securities, mutual funds, equityies, बांड और स्टॉक.  

Q4. Trading Account Kya hai?

ट्रेडिंग अकाउंट से कोई भि शेयर खरीदने या बेचने के लिए order place कर सकते है, Demat account सिर्फ आपके securities को स्टोर करता है लेकिन ट्रेडिंग अकाउंट से आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से trade कर सकते है. Stockbroking कंपनीस डीमेट अकाउंट के साथ ट्रेडिंग अकाउंट भि open कर सकते है.

Q5 क्या Upstox investment advice भि देता है?

हाँ, Upstox अपने अलग अलग tools के ज़रिये investment advice और research देता है जैसे मार्किट न्यूज़, एनालिसिस, रिसर्च reports.

Q6 Upstox मे अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट क्या है?

Upstox मे account open करने के लिए minimum अमाउंट है Rs.500.

Q7 क्या Upstox customer service देता है?

हाँ, Upstox के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने बहुत सारे रास्ते है जैसे, ईमेल, फोन, chat. कोई भि प्रॉब्लम हो या complaint हो आप Upstox कि कस्टमर सपोर्ट टीम से कांटेक्ट कर सकते है.

Conclusion

ये याद रखना ज़रूरी है के हर investment जो स्टॉक मार्किट मे होता है उसमे कुछ लेवल का risk होता हि है, इसलिए ये ज़रूरी है के सहीं investment strategy और risk management प्लान बनाये और फूलो करे.

इस guide मे हमने जाना के Upstox kya hai, upstox app kya hai, Upstox कैसे काम करता है, Upstox मे demat account कैसे बनाये, what is upstox in hindi, आदि.

आशा है आपको हमारा ये आर्टिकल ‘Upstox kya hai’ से कुछ मदद मिली होगी, आपको अपने सवाल Upstox kya hai? का जवाब मिलगया होगा. Upstox kya hai से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के Upstox kya hai.

ये भि पढ़े:

Leave a Comment