आज हम जानेंगे के Upstox क्या है, Free Upstox account kaise khole, ऑनलाइन अपस्टॉक्स ऐप में डीमेट अकाउंट कैसे खोलें, अपस्टॉक्स के विशेषताएं, फीस/चार्जेज, सर्विसेज अपस्टॉक्स vs ज़ेरोधा आदि।
इंट्रोडक्शन

अपस्टॉक्स एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो पिछले कुछ सालों मे भारत मे बहुत जियादा पोपुलर हुआ है. इस ट्रेडिंग प्लेटफार्म के फायदें और विशेषताएं को देखते हुए कई सारे traders इसका इस्तेमाल कररहे है, खासकरके वो लोग जो हिंदी भाषा मे इस्तेमाल करना चाहते है और जो फ्री डीमैट अकाउंट खोलना खोलना चाहते है।
इसके ज़रिये traders अलग अलग तरह के फाइनेंसियल Securities जैसे स्टॉक, Options, म्यूच्यूअल फण्ड, आदि मे असानी से निवेश कर सकते है और अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करसकते है।
इस आर्टिकल का मकसद है के आपको बताया जाये के Upstox kya hai, Upstox App से ट्रेडिंग कैसे करे, Free Upstox Demat account kaise khole, अपस्टॉक्स ऐप के फीचर क्या है, what is upstox in hindi ताके जो लोग अपस्टॉक्स अकाउंट खोलना चाहते है उन्हें सारी सहीं जानकारी मिले।
अपस्टॉक्स क्या है । Upstox Kya Hai

इंडिया का सबसे पोपुलर और सस्ते brokers मेसे एक है अपस्टॉक्स। अपस्टॉक्स अपस्टॉक्सऔर ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग कर सकते है। अपस्टॉक्स एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जिसके ज़रिये हम शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है, इस App को एक करोड़ से जियादा लोग डाउनलोड कर चुके है और 50 लाख से जियादा एक्टिव यूजर है।
अपस्टॉक्स भारत कि लीडिंग डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म है जिसमें हम ऑनलाइन ट्रेडिंग सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते है जैसे stocks, commodities और derivatives में invest करसकते है। अपस्टॉक्स के ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म से हम सिक्योरिटीज को खरीद और बेच सकते है, Real-time मार्केट डाटा, charts, tools का एक्सेस मिलता है।
अपस्टॉक्स 2011 मे बनाया गया था और पिछले कुछ सालों मे तेज़ि से पोपुलर हुआ है, अब तक हज़ार से जियादा शाहेरों मे लाखों कस्टमर तक पहुच चूका है। अपस्टॉक्स को इसके कम ब्रोकरेज फीस, फ्री डीमैट अकाउंट, यूजर-फ्रेंडली प्लेटफार्म और कस्टमर सर्विस के लिए जाना जाता है। अब आपको पता चल गया होगा के Upstox kya hai और लोग इसे क्यूँ इस्तेमाल करते है।
अपस्टॉक्स कैसे काम करता है?
- अपस्टॉक्स मे अकाउंट खोले जाते है जैसे ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ताके ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की जा सके।
- ट्रेडिंग शुरू करने के लिए अपस्टॉक्स अकाउंट मे पैसे डालने होते है।
- अकाउंट मे पैसे आने के बाद अपस्टॉक्स के ट्रेडिंग प्लेटफार्म से शेयर को खरीदा या बेचा जाता है यानि अब आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
- अपस्टॉक्स ब्रोकरेज फीस Rs.20 हरट्रेड के लिए या ट्रेड का 2.5% हिस्सा चार्ज करता है, जो भि कम होगा वो। इसके अलावा ट्रेडिंग प्लेटफार्म इस्तेमाल करने पर और दुसरे सर्विसेज पर भि फीस चार्ज करता है।
- Traders सहीं इन्वेस्टमेंट फैसले लेसके इस लिए अपस्टॉक्स पर रिसर्च कर सकते है, जानकारी हासिल कर सकते है जैसे शेयर की डिटेल, कंपनी की सारी डिटेल, मार्केट एनालिसिस, charts, webinars, आदि।
अपस्टॉक्स एक सिंपल और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफार्म है जहा से कोई भी व्यक्ति डीमैट अकाउंट फ्री में बना कर शेयर मार्केट मे निवेशt करसकता है, अब आपको पता चल गया होगा के upstox क्या है (Upstox app kya hai) और कैसे काम करता है. चलिए अब देखते है Upstox में Free डीमेट अकाउंट कैसे खोलें।
ऑनलाइन फ्री अपस्टॉक्स डीमेट अकाउंट कैसे खोलें?
स्टेप1: सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके अपस्टॉक्स कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

स्टेप2: अपना मोबाइल नंबर इंटर करें फिर OTP को इंटर करें जो आपके मोबाइल नंबर पर आयेगा।

स्टेप3: अब पर्सनल डिटेल में आपको अपना PAN कार्ड नंबर और उसपर जो डेट ऑफ़ बिर्थ है उसे इंटर करें।

स्टेप4: अब फादर नेम इंटर करें जो PAN कार्ड पर हो वोहीं इंटर करे।

स्टेप5: अब आपको अपना ट्रेडिंग एक्सपीरियंस, एनुअल इनकम और Occupation की जानकरी इंटर करें, जैसे इमेज में मैंने बताने के लिए random जानकारी डाली है आपको अपनी सहीं जानकारी सेलेक्ट करनी होगी।

स्टेप6: अब अपना जेंडर और marital status यानि शादी हुई है या सिंगल हो ये इंटर करे।

स्टेप7: अब सब को पढ़कर टिक करे और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करे।

स्टेप8: अब आपकी signature की ज़रूरत है, आप अपने signature को वाइट पेपर पर sign करके फोटो लेकर अपलोड कर सकते है या फिर digitally भी आप sign कर सकते है लेकिन ये sign आपके PAN कार्ड के sign से मैच होनी चाहिए।

स्टेप9: फोटो अपलोड करने से पहले देखे के फोटो blur नहीं होनी चहिये, Digitally पहली बार signature कररहे है तो एक या दो बार practice करने पर आप अपनी signature कर पाएंगे।

स्टेप10: अब आपको अपस्टॉक्स से digilocker को कनेक्ट करना होगा (Digilocker गवर्नमेंट की सर्विस है जो documents को ऑनलाइन वेरीफाई करती है जिससे फिजिकल documents की ज़रूरत नहीं पड़ती) अगर digilocker में आपका अकाउंट नहीं होगा तो वो अब बन जायेगा, ‘Share with Digilocker’ पर क्लिक करें।

स्टेप11: अपना आधार नंबर इंटर करे और इमेज को देखकर टेक्स्ट इंटर करके ‘Next’ पर क्लिक करें, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे इंटर करे। इसके बाद 6 डिजिट Digilocker सिक्यूरिटी पिन सेट करें ये पिन आपको तब काम आयेगा जब आप अगली बार digilocker में लॉग इन करेंगे या किसी से लिंक करते है तब ये पिन पुचा जायेगा।

Step12: पिन सेट करने के बाद ‘Allow’ पर क्लिक करे और आगे बड़े फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करे।
Step13: अब आपको live फोटो लेनी होगी, जिस व्यक्ति के documents है उसी की live फोटो डालनी होगी, कोई भि चश्मा या टोपी पहेनकर फोटो ना लें, फोटो/सेल्फी में आपका चेहरा पूरा आना चाहिए क्लियर तभी approve होगी। ‘Take a Photo’ पर क्लिक करें फिर फोटो लेने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें।

स्टेप14: बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए दो रास्ते है पहला UPI के ज़रिये ₹1 भेजके वेरीफाई कर सकते है। या manually बैंक की जानकारी डालकर वेरीफाई कर सकते है जैसे अकाउंट नंबर और IFSC Code डालकर याद रहे के बैंक अकाउंट नेम PAN कार्ड के नेम से मैच होना चाहिए तभी बैंक वेरीफाई होगा।

स्टेप15: Sign up करने के लिए ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप16: Futures & Options ट्रेडिंग करने के लिए आपको इनकम प्रूफ अपलोड करना होगा इसे आप बादमे डीमैट अकाउंट खोलने ने के बाद भी कर सकते है या ‘Upload now’ पर क्लिक करके income proof upload कर सकते है. ये होने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक करे।

Step17: अगर nominees add करना चाहते है तो जियादा से जियादा 3 nominees add कर सकते है जिनको आपके death के बाद securities मिलते है। Nominee को ऐड करने के लिए आपको उनकी जानकारी देनी होगी जैसे पूरा नाम, Nominee का आपके साथ क्या रिलेशन है, डेट ऑफ़ बिर्थ, PAN नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, पूरा एड्रेस। ये जानकारी बादमे डालने के लिए ‘Add later’ पर क्लिक करें।

Step18: Application सबमिट करने से पहले आधार कार्ड से वेरीफाई करना होगा।

Step19: Esign करने के लिए आधार नंबर इंटर करें और मोबाइल नंबर पर आये OTP को इंटर करें।

Step20: Esign कम्पलीट करने के बाद आप एप्लीकेशन को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते है। सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन और documents वेरीफाई होंगें फिर कुछ घंटों में या 1-2 दिन में आपका अपस्टॉक्स डीमैट अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा। इस तरहा आप फ्री ऑनलाइन upstox demat account kaise khole कर सकते है।

अपस्टॉक्स मे अकाउंट के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट?
अपस्टॉक्स मे अकाउंट खोलने के लिए इन ज़रूरी documents का होना ज़रूरी है:
आइडेंटिटी प्रूफ
- Pan कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- NREGA Job Card
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफ
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- NREGA Job Card
- यूटिलिटी बिल जो दो महीने से पुराना नहीं होना चहिये (इलेक्ट्रिसिटी, टेलीफोन, गैस, वाटर बिल, मोबाइल फोन बिल).
बैंक प्रूफ
- आपका नाम
- IFSC Code
- MICR.
अपस्टॉक्स मे शेयर कैसे खरीदें और बेचे?

अपस्टॉक्स मे शेयर खरीदने और बेचने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे:
स्टेप1: सबसे पहले अपने अपस्टॉक्स अकाउंट मे लॉग इन करें यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करके।
स्टेप2: लॉग इन करने के बाद आप अपस्टॉक्स के Dashboard पर पहुच जायेंगे जहाँ से आप शेयर खरीद या बेच सकते है इसके लिए आपको कंपनी का नाम सर्च करना होगा सर्च बॉक्स मे।
स्टेप3: स्टॉक को सर्च करने के बाद आप मार्केट प्राइस पर इसे खरीद सकते है, जिसे आर्डर प्लेस करना कहते है. यहा आपको शेयर बेचना है या खरीदना है सेल्क्ट कर सकते है।
स्टेप4: आर्डर प्लेस करने के बाद अपस्टॉक्स आपको कन्फर्म करने के लिए पूछता है, अपने आर्डर के details का रिव्यु करें और सारि जानकारी सहीं है ये वेरीफाई करे. डिटेल को दोबारा देखने के बाद आर्डर कन्फर्म करे।
स्टेप5: आर्डर के execution होने का इंतज़ार करें buyer और सेलर को मैच करने के बाद अपस्टॉक्स आर्डर कम्पलीट करता है, अपने आर्डर के स्टेटस को ट्रैक भि कर सकते है।
आर्डर एक्सीक्यूट होने पर आपके डीमेट अकाउंट मे शेयर क्रेडिट होते है ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे डेबिट होते है. इसी तरहा अगर आपने शेयर बेचा है तो शेयर डीमेट अकाउंट से डेबिट होते है और ट्रेडिंग अकाउंट मे पैसे क्रेडिट होते है. इस तरहा आप आसानी से सफलता पूर्वक अपस्टॉक्स से शेयर खरीद और बेच सकते है।
अपस्टॉक्स की फीचर?
अपस्टॉक्स के ज़रूरी फीचर है:
- अपस्टॉक्स के ज़रिये कुछ हि समय मे आप अकाउंट खोल सकते है इस गाइड के बाद तो आप कुछ मिनटों मे अपस्टॉक्स पर डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
- अपस्टॉक्स user-friendly है यानि कोई भि आसानी से स्टॉक ढूंड सकता है, आर्डर प्लेस कर सकता है, इन्वेस्टमेंट के लिए रिसर्च और एनालिसिस कर सकता है।
- अपने watchlist को customize कर सकते है, यूजर को जिन स्टॉक मे इंटरेस्ट है उनके परफॉरमेंस और अपडेट को ट्रैक कर सकते है।
- Upstox App मे रियल-टाइम डाटा को देख सकते है जैसे स्टॉक प्राइस, मार्किट ट्रेंड, न्यूज़, charts और टेक्निकल एनालिसिस.
- अपस्टॉक्स एडवांस चार्टिंग tools देता है जिनका इस्तेमाल करके स्टॉक प्राइस, indicators, पैटर्न, trends को एनालाइज कर सकते है।
- अपस्टॉक्स अपने यूजर के डाटा को प्रोटेक्ट करने के लिए एडवांस सिक्यूरिटी मेजर इस्तेमाल करता है. इस App मे two-factor authentication और SSL encryption का इस्तेमाल होता है. Overall देखें तो अपस्टॉक्स अपने investors के लिए लग भाग हर फीचर और tools provide करता है।
क्या अपस्टॉक्स सेफ है?
भारत मे अपस्टॉक्स एक reputable और अच्छी तरह से स्थापित स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है, जो आम तौर पर ट्रेडिंग के लिए सेफ माना जाता है. ये कंपनी NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज कि मेंबर है. इंडिया मे स्टॉक एक्सचेंज को SEBI रेगुलेट करती है।
अपस्टॉक्स अपने यूजर के डाटा को प्रोटेक्टेड रखने के लिए two-factor authentication और SSL encryption जैसे एडवांस सिक्यूरिटी मेजर इस्तेमाल करता है।
लेकिन जैसे हर फाइनेंसियल institution के साथ ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग मे कुछ लेवल का रिस्क होता हि है, इसलिए ये ज़रूरी है के आप अपने investment goals और risk tolerance को ध्यान मे रखकर सावधानी से इन्वेस्टमेंट करने के फेसले लें।
अपस्टॉक्स कस्टमर केयर
अपस्टॉक्स मे कस्टमर सर्विस के बहुत सारे आप्शन है जिनका इस्तेमाल केके आप अपस्टॉक्स के कस्टमर सर्विस से बात कर सकते है:
- लाइव चाट: अपस्टॉक्स अपने वेबसाइट पर लाइव चाट करने का आप्शन देता है जहा से रियल-टाइम मे चाट कर सकते है।
- ईमेल सपोर्ट: अपस्टॉक्स को इस support@upstox.com पर ईमेल कर सकते है, आपके ईमेल का जवाब 24 घाटों मे दिया जा सकता है।
- फोन सपोर्ट: अपस्टॉक्स के कस्टमर सपोर्ट के लिए आप इस toll-free number 022-41792999।
- सोशल मीडिया: अपस्टॉक्स अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव होता है, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे Twitter, Instagram और Facebook अकाउंट से भी कांटेक्ट कर सकते है।
अपस्टॉक्स vs ज़ेरोधा

अपस्टॉक्स | ज़ेरोधा |
---|---|
अपस्टॉक्स 2011 मे बनी थी और इसे Ratan Tata और Kalaari Capital कि मदद मिलती है. | ज़ेरोधा 2010 मे बनी थी और आज इंडिया के सबसे बड़ी retail brokerage firm मेसे एक है. |
सिंपल और आसानी से इस्तेमाल किया जासके अयसा प्लेटफार्म इसके अलावा रिसर्च और एनालिसिस tools और एडवांस charting tools. | एक मज़बूत ट्रेडिंग प्लेटफार्म जो एडवांस charting tools, रिसर्च और एनालिसिस tools के साथ algorithmic trading capabilities भि. |
Equity delivery trades पर zero brokerage fees और दुसरे trades पर लो ब्रोकरेज फीस फीस चार्ज करता है. | Equity delivery trades पर zero brokerage fees और दुसरे trades पर low brokerage फीस चार्ज करता है. |
बहुत सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट देता है जैसे स्टॉक, कमोडिटीज, करेंसी और derivatives. | ये भि बहुत सारे financial produtcs देता है जैसे स्टॉक, कमोडिटीज, करेंसी और derivatives. |
Margin trading facility के साथ ट्रेडिंग के लिए 3-in1 अकाउंट. | Margin trading facility के साथ ट्रेडिंग के लिए 3-in1 अकाउंट. |
ट्रेडिंग के लिए वेबसाइट और Mobile App है. | ज़ेरोधा के पास भि मोबाइल ऐप्प है. |
दोनों अपस्टॉक्स और ज़ेरोधा एक जैसे ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, फाइनेंसियल products, सर्विसेज और prices भि लग भाग सेम है. कौन सा चुने ये व्यक्ति के पसंद और ज़रूरत पर डिपेंड है.
अगर आप equity delivery trade पसंद करते है तो ज़ेरोधा आपके लिए अच्चा आप्शन हो सकता है और अगर आप यूजर-फ्रेंडली प्लेटफार्म को जियादा महेत्व देते है और फ्री डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो अपस्टॉक्स आपके लिए बेहतर आप्शन हो सकता है.
अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए?

अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के कुछ रास्ते है:
- स्टॉक मे निवेश करना: अपस्टॉक्स कि मदद से आप स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्टेड किसी भि कंपनी के शेयर खरीद सकते है फिर शेयर का प्रोइस बढ़ने पर आप इसे बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है.
- म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करना: अपस्टॉक्स के ज़रिये म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट कर सकते है, जिससे आप रेगुलर इनकम बना सकते है.
- अपस्टॉक्स मे derivatives मे ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है: Derivatives जैसे futures और options. अगर कोई प्राइस कि मूवमेंट को सहीं से प्रेडिक्ट करलेगा तो वह derivatives मे ट्रेडिंग करके प्रॉफिट कमा सकता है.
- रेफेरल प्रोग्राम: अपस्टॉक्स रेफरल प्रोग्राम ऑफर करता है जिसके तहेत यूजर नये यूजर को अपस्टॉक्स प्लेटफार्म रेफेर करके पैसे कमा सकते है. रेफेरल से हर नये यूजर जोइन करने पर फीस मिल सक्ति है.
- IPO मे निवेश करके: अपस्टॉक्स अपने यूजर को IPO मे इन्वेस्ट करने का अवसर देता है, IPO यानि कंपनी कि ‘Initial Public Offerings’. अगर IPO सफल होता है तो आप इन shares को बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है.
अपस्टॉक्स डीमैट अकाउंट कैसे बंद करें?
डीमैट मे डीमेट अकाउंट क्लोज करने के लिए Steps को फॉलो करे:
- सबसे पहले डीमेट अकाउंट को खाली करें सारे शेयर बेचदें.
- आपके अकाउंट मे funds है तो उसे निकालें और due बाकि है तो उसे चुकाएं.
- डीमैट वेबसाइट पर जाएँ और डीमेट अकाउंट क्लोज करने के लिए ticket raise करें.
- डीमैट कि टीम ईमेल मे पूछेगी उन्हें जवाब दे.
- फिर टीम आपको अकाउंट क्लोज करने के लिए फॉर्म देगी जो पहले से भरा होगा आपको उसे digitally sign करके भेजना है. अब आपको डीमैट पर ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट क्लोज हो जायेगा.
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल
1. Upstox ka malik koun hai?
अपस्टॉक्स को इस समय Ravi Kumar, Kavitha Subramanian और Viswanath जोकि co-founders है अपस्टॉक्स के येहीं चलते है.
2. अपस्टॉक्स मे अकाउंट रिजेक्ट होने के कारण क्या है?
अपस्टॉक्स मे डीमेट अकाउंट अप्लाई करते समय छोटी गलतियों से भि एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है जैसे live-photograph लेते समय पूरा फेस नहीं आना या फोटो blur आना, बैंक पासबुक कि कॉपी blur होना, आदि. अगर एप्लीकेशन रिजेक्ट होता है तो कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके कारण को जाने उसे सुधारे और फिर से अकाउंट खोलने के लिए अप्लाई करें. अपस्टॉक्स मे अकाउंट कैसे खोलते है सिंपल Steps को हमने ऊपर आर्टिकल मे बताया है.
3. Demat Account Kya hai?
Demat Account एक डिजिटल अकाउंट होता है जिसे dematerialized अकाउंट भि कहते है, इसका इस्तेमाल हमारे खरीदें हुए shares को स्टोर करने के लिए किया जाता है, यानि हम जब भि कोई शेयर खरीदते है वो शेयर हमारे demat account मे रहता है. पहले shares खरीदने पर owner को certificates दिए जाते थे, इतने certificates देना और इतने certificates को स्टोर करना मुश्किल है इसलिए इस मेथड को हटाकर Demat account का इस्तेमाल किया जाने लगा, Investors demat account का इस्तेमाल कोई भि चीज़ स्टोर करने के लिए कर सकते है जैसे government securities, mutual funds, equityies, बांड और स्टॉक.
4. Trading Account Kya hai?
ट्रेडिंग अकाउंट से कोई भि शेयर खरीदने या बेचने के लिए order place कर सकते है, Demat account सिर्फ आपके securities को स्टोर करता है लेकिन ट्रेडिंग अकाउंट से आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से trade कर सकते है. Stockbroking कंपनीस डीमेट अकाउंट के साथ ट्रेडिंग अकाउंट भि open कर सकते है.
5. क्या Upstox investment advice भि देता है?
हाँ, Upstox अपने अलग अलग tools के ज़रिये investment advice और research देता है जैसे मार्किट न्यूज़, एनालिसिस, रिसर्च reports.
6. Upstox मे अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट क्या है?
Upstox मे account open करने के लिए minimum अमाउंट है Rs.500.
7. क्या Upstox customer service देता है?
हाँ, Upstox के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने बहुत सारे रास्ते है जैसे, ईमेल, फोन, chat. कोई भि प्रॉब्लम हो या complaint हो आप Upstox कि कस्टमर सपोर्ट टीम से कांटेक्ट कर सकते है.
निष्कर्ष
ये याद रखना ज़रूरी है के हर investment जो स्टॉक मार्किट मे होता है उसमे कुछ लेवल का risk होता हि है, इसलिए ये ज़रूरी है के सहीं investment strategy और risk management प्लान बनाये और फूलो करे.
इस guide मे हमने जाना के Upstox kya hai, upstox app kya hai, Upstox कैसे काम करता है, Upstox मे demat account कैसे बनाये, what is upstox in hindi, upstox demat account kaise khole आदि.
आशा है आपको हमारा ये आर्टिकल ‘Upstox kya hai’ से कुछ मदद मिली होगी, आपको अपने सवाल Upstox kya hai का जवाब मिलगया होगा. Upstox kya hai से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के Upstox kya hai.
यूपीएसटीओएक्स खुद की तुलना अन्य स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से कैसे करता है?
इस article मे हमने Upstox vs Zerodha को compare किया है आप देख सकते है.
क्या यूपीएसटीओएक्स में न्यूनतम निवेश सीमा है?
यूपीएसटीओएक्स खाते से पैसे कैसे जमा और निकालें?
क्या यूपीएसटीओएक्स में नए उपयोगकर्ताओं के लिए सीखने और शैक्षिक विशेषताएं हैं जो ट्रेडिंग स्टॉक शुरू करना चाहते हैं?
Upstox मे trading सीखने के लिए upstox के learning centre को visit करें, website link: https://upstox.com/learning-center/
यूपीएसटीओएक्स का उपयोग करने से जुड़े शुल्क और कमीशन क्या हैं?
हमने इसके बारेमे article मे बताया है पर मे फिर भि बता देता हूँ. Upstox brokerage fee charge करता है, ये Rs.20 हर trade के लिए या trade का 2.5% हिस्सा, जो भि कम होगा वो charge करता है. इसके अलावा ट्रेडिंग platform इस्तेमाल करने पर और दुसरे services पर भि fee चार्ज करते है.