UPSC Kya Hai और Exam, योग्यतायें, Syllebus, इंटरव्यू, Jobs

सबसे जियादा पूछा जाने वाला सवाल UPSC kya hai अक्सर जो लोग बिगिनर होते है जो आईपीएस, आईएएस और कलेक्टर जैसे पोस्ट को पाना चाहते है, उनको ये जानना होता है के upsc kya hai, यूपीएससी फुल फॉर्म, upsc exam kya hai, यूपीएससी में कितने एग्जाम होते है और कौनसी पोस्ट मिलती है,

एग्जाम स्य्ल्लेबस क्या है,पैटर्न क्या है, इंटरव्यू कैसे लिया जाता है, ट्रेनिंग कहा होती है, सैलरी कितनी मिलती है यूपीएससी का इतिहास क्या है, इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, चलिए देखते है के यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी,

यूपीएससी फुल फॉर्म?

यूपीएससी का फुल फॉर्म है ‘Union Public Service Comission’ लेकिन इसे जियादातर यूपीएससी एग्जाम, आईएएस एग्जाम सिविल सर्विस एग्जाम के नाम से जानते है लोग,

आईएएस यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, आईपीएस यानि इंडियन पुलिस सर्विस, आईएफएस यानि इंडियन फॉरेन सर्विस, आईआरएस यानि इंडियन रेवेनुए सर्विस,यूपीएससी एग्जाम देने के लिए.

UPSC kya hai?

यूपीएससी एक निष्पक्ष संस्था है जिसको शक्तियां हमारा संविधान देता है, यूपीएससी जिसे यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम भि कहते है और आईएएस एग्जाम भि कहते है,

सिविल सर्विस एग्जाम के बारेमे सुना हि होगा ये उन एक्साम्स मेसे एक है जिसे यूपीएससी कंडक्ट करती है, यूपीएससी देश के बड़े बड़े और उचे पदों के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है यानि ग्रेड ‘ए’ और ग्रेड ‘बी’ के अधिकारीयों के लिए और काबिल कैंडिडेट को पोस्ट देती है, पोस्ट जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस आदि.

UPSC ke kaam?

  • यूपीएससी क्या है (upsc kya hai) ये जान्लिया अभ इसका काम क्या होता है ये जाने, संविधान के 320 आर्टिकल के तहत दुसरे कामों के साथ सिविल सर्विस एग्जाम का संचलन करना और सिविल सेवाओं के पदों को भर्ती करने कि सारि ज़िम्मेदारियाँ यूपीएससी कि होती है,
  • किसी भि मामले मे सरकार को सहीं फैसला लेने मे मदद करना,
  • प्रमोशन के लिए कमिटी का आयोजन करना,
  • अपॉइंटमेंट के लिए एग्जाम कंडक्ट करना और इंटरव्यू के बाद पोस्टिंग करना,
  • सरकार के अंडर मे अलग अलग पदों के लिए एग्जाम आयोजित करना नियम बनाना,
  • इंडिया के प्रेसिडेंट के बताये गये किसी भि मालमे को सुलझाना.

UPSC exam kya hai?

सिविल सर्विस एग्जाम के अंतर्गत आने वाले कुल 24 पोस्ट है जैसे आईएएस, आईपीएस,आईएफएस, आईआरएफ, सीएमएस, सीएपीएफ आदि, यूपीएससी के दुअरा आयोजित होने वाले एग्जाम ये रहे:

  • सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (CSE),
  • इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन (IFC),
  • कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS),
  • नेशनल डिफेन्स अकादमी एग्जामिनेशन (NDA),
  • इंडियन इकनोमिक सर्विस (IES),
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE),
  • नवल अकादमी एग्जामिनेशन(NA),
  • स्पेशल क्लास रेल्वे अपरेंटिस(SCRA),
  • कंबाइंड जियोसाइंस एंड जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन (CGGA),
  • सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF).

UPSC Ke baad Jobs?

यूपीएससी क्या है- यूपीएससी का फुल फॉर्म

यूपीएससी कुल 24 सेवाओं के लिए एग्जाम आयोजित करती है, 2009 से पहले यूपीएससी के दुअरा 150 कैंडिडेट को पोस्ट मिलती थी फिर फिर बाद मे नियम बदलकर इसे 200 तक रखा गया है, इस्तरहा यूपीएससी दुअरा 24 सेवाओं मे लग भाग 1000 भर्तियाँ होती है,

  • आईएएस (IAS)
  • आईपीएस (IPS)
  • आईएफओएस (IFOS)
  • आईएफएस (IFS)
  • आईआरटीएस (IRTS)
  • एएफएचसिएस (AFHCS)
  • आईआरपीएस (IRPS)
  • आईसीएफएस (ICFS)
  • आईडीएएस (IDAS)
  • आईटीएस (ITS)
  • आईओएफएस (IOFS)
  • आरपीएफ (RPF)
  • पीसीएस (PCS)
  • आईआरएएस (IRAS)
  • पीपीएस (PPS)
  • आई सीएलएस (ICLS)
  • आईआरएस (IRS)
  • आईआईएस (IIS)
  • डीएएनआईआईसिएस (DANICS)
  • आईएएएस (IAAS)
  • आईपीओएस (IPOS)
  • आईडीइएस (IDES)
  • डीएएनआईपीएस (DANIPS).

UPSC एग्जाम के लिए योग्यतायें?

UPSC kya hai, येतो जान लिया अभ योग्यताओं के बारेमे जाने, यूपीएससी एग्जाम देने के लिए कुछ नियम बनाये है कैंडिडेट में वो सारे योग्यतायें होने चाहिए, वरना एग्जाम नहीं दे सकते है.

Qualification

स्टूडेंट को ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा किसी भि स्ट्रीम मे वोभी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से जिसमे 50% मार्कस होने चाहिए, अगर कैंडिडेट ग्रेजुएशन के आखरी सेमेस्टर मे हो तोभि एग्जाम दे सकते है, कैंडिडेट इंडियन सिटीजन होना चाहिए.

Age

  • जनरल केटेगरी के कैंडिडेट कि उम्र 21 साल से 32 साल के बीच मे होनी चाहिए और ये कैंडिडेट 6 बार यूपीएससी एग्जाम दे सकते है यानि 6 बार एग्जाम के लिए attempt करसकते है,
  • ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट कि उम्र 21 साल से 35 के बीच होनी चाहिए और ये कैंडिडेट 9 बार यूपीएससी एग्जाम दे सकते है,
  • एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट कि उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए और ये कैंडिडेट 37 साल के अंडर जितनी दफा चाहे उतनी दफा यूपीएससी एग्जाम दे सकते है.

UPSC Premilanary Exam

यूपीएससी क्या है- upsc kya hai puri jankari

यूपीएससी एग्जाम के तीन भाग है, पहला प्रेमिलिनारी टेस्ट दूसरा मैन्स एग्जाम तीसरा इंटरव्यू, चलिए जानते है प्रेमिलिनारी एग्जाम upsc exam kya hai,

UPSC Exam Pattern

  • मैन्स एग्जाम के लिए सहीं कैंडिडेट चुनने के लिए प्रेमिलिनारी टेस्ट लिया जाता है, इसे क्लियर करे बिना मैन्स एग्जाम नहीं देसकते है,
  • इस टेस्ट मे दो पपेर होते है, दोनों पेपर मे ऑब्जेक्टिव (Objective) टाइप कोशन होते है,
  • पहला 200 मार्कस का पेपर जनरल स्टडीज 1 का होता है, जिसमे 100 कुशन होते है और 2 घंटे दिए जाते ही,
  • दूसरा 200 मार्कस का पेपर जनरल स्टडीज 2 (CAST) का होता है, इसमें 80 कुशन होते है और 2 घंटे दिए जाते है, ये थे प्रेमिलिनारी टेस्ट का पैटर्न जिसमे दो पेपर होते है,

UPSC Exam Syllabus?

जनरल स्टडीज पेपर 1

  • आईएएस प्रेमिलिनारी एग्जाम के पेपर 1 के स्य्ल्लेबस मे आनेवाले टॉपिक्स
  • देश-विदेश के ज़रूरी करंट इवेंट्स
  • इंडिया के नेशनल मूवमेंट यानि आन्दोलन औ उनका इतिहास
  • इंडिया और पूरी दुनियां कि सोशल, फिजिकल और इकोनोमिक जियोग्राफी
  • इंडिया कि पॉलिटिक्स, सरकार, पंचायिती राज, पब्लिक पालिसी, अधिकार के इशू आदि
  • इकनोमिक और सोशल डेवलपमेंट
  • वातावरण के आम समस्याएँ, बायो डाइवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज.

जनरल स्टडीज पेपर 2

  • आईएएस प्रेमिलिनारी एग्जाम के पेपर 2 जिसे (CSAT) कहते है और सिविल सर्विसेज अप्तितुद टेस्ट भि कहते है, इस स्य्ल्लेबस मे आनेवाले टॉपिक्स
  • कम्युनिकेशन स्किल, इंटरपर्सनल स्किल, तर्क-वितरक और चीजों को समाज ने कि क्षमता,
  • समस्या का समाधान के लिए सहीं वक़्त पर सहीं फैसला लेने कि क्षमता,
  • दिमाग का संतोलन, बेसिक नंबर्स के सिम्बोल जो क्लास 10th कि लेवल तक आना चाहिए और डाटा इंटरप्रेटेशन जैसे चार्ट, ग्राफ, टेबल आदि ये भि क्लास 10th के लेवल तक आना चाहिए.

UPSC Mains Exam

प्प्रेमिलिनारी टेस्ट क्लियर करने के बाद मैन्स एग्जाम क्लियर करना होगा जो मुश्किल और बहुत ज़रूरी है, चलिए देखते है मैन्स एग्जाम यूपीएससी क्या है,

UPSC Mains Exam Pattern

मैन्स एग्जाम कुल 9 पेपर होते है अलग अलग विषयों पर, हर एग्जाम को देने के लिए 3 घंटे मिलते है, सारे पेपर Descriptive टाइप होते है,

  1. पहला पेपर किसी भि इंडियन लैंग्वेज का होता है, 300 अंकों का
  2. इंग्लिश पेपर होता है, 300 अंकों का
  3. एस्से (Essay) होता है, 250 अंकों का
  4. जनरल स्टडीज पेपर 1, 250 मार्कस
  5. जनरल स्टडीज पेपर 2, 250 मार्कस
  6. जनरल स्टडीज पेपर 3, 250 मार्कस
  7. जनरल स्टडीज पेपर 4, 250 मार्कस
  8. ऑप्शनल 1 (Optional 1), 250 मार्कस
  9. ऑप्शनल 2 (Optional 2), 250 मार्कस

UPSC Mains Exam Syllabus

Essay

यहाँ कैंडिडेट को बहुत सारे टॉपिक्स पर एस्से लिखना होता है, अपने विचारों को सहीं फ्रेम देकर लिखना होता है.

जनरल स्टडीज पेपर 1

  • इंडियन हेरिटेज और कल्चर, दुनिया और सोसाइटी कि हिस्ट्री और जियोग्राफी,
  • 18वीं सदी के बीच से लेकर मॉडर्न इंडिया आनेतक्का सारा इतिहास, लोग, जगह इवेंट्स सभ कुछ,
  • देश के अलग अलग जगहों से भारत कि आज़ादी कि लड़ाई मे किसने कितना योगदान दिया पुरे,
  • आज़ादी के बाद इंडिया मे इतनी मजबूती और पुनर्गठन,
  • 18th सेंचुरी के इवेंट्स जैसे इंडस्ट्रियल रेवोलुशन, विशव युद्ध, कोलोनैज़ेशन, डीकोलोनैज़ेशन और पोलिटिकल फ्य्लोसोफी जैसे कम्युनिज्म, कैपिटलिज्म, सोशलिज्म आदि, इनका मतलब और इनका समाज मे असर,
  • इंडिया कि डाइवर्सिटी और सोसाइटी, औरतों कि भूमिका और वोमन’स आर्गेनाइजेशन, आबादी और उसके इश्यूज, गरीबी, देवोलोप्मेंट, और अर्बनईज़ेशन इन्सभ के प्रॉब्लम और सलूशन, कोम्मुनालिस्म, रिलीजिनिस्म और सेकुलरिज्म,
  • दुनिया कि फिजिकल जियोग्राफी के फीचर,
  • नेचुरल रिसौर्सस, ज़लज़ला, भूकंप, जलामुखी, बवंडर आदि.

जनरल स्टडीज पेपर 2

  • भारत का संविधान- बेसिक स्ट्रक्चर, फीचर, अमेंडमेंट, प्रोविशन.
  • स्टेट्स और यूनियन कि ज़िम्मेदारियाँ, उनके इश्यूज और चैलेंजेस.
  • इंडियन कंसटीटुशन और दुसरे देश के कंसटीटुशन से कोम्पेर करना, पार्लियामेंट, स्टेट लेजिस्लेटिव, स्ट्रक्चर, पॉवर, फंक्शन और निकलने वली समस्याएँ.
  • कानून, मंत्रिमंडल, सरकार के डिपार्टमेंट, पॉलिटिक्स मे किसी संस्था या ग्रुप कि भूमिका और प्रेशर (pressure).
  • रेप्रेसेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट्स के फीचरस.
  • अलग अलग संविधानिक पदों कि अपोइन्टमेंट, शक्तियां, फंक्शन और ज़िम्मेदारियाँ.
  • एनजीओस, एसएचजिस, डोनर्स, चरिटीस, स्टेकहोल्डर्स और दुसरे कई ग्रुप्स कि भूमिका डेवलपमेंट प्रोसेस.
  • सेंट्रल और स्टेट कि सरकार के दुअरा पिछड़े वर्गों के लिए स्कीमे बनायीं जाती है, उसका काम, परफोर्मेंस, लॉ, प्रोटेक्शन आदि.
  • सुवास्त, पढाई, ह्यूमन रेसौर्सस के सेक्टर कि सर्सविसेज,मस्याएं, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट.
  • गरीबी और भुकमरी से जुडी समस्याएँ.
  • सिविल सर्विसेज कि लोकतांत्रिक देश मे भूमिका.
  • इंडिया और उसके पडोसी देशों के साथ के रिलेशन, अग्रीमेंट, पॉलिसीस, ग्लोबल कन्ट्रीज, इंडिया इंटरेस्ट, पॉलिटिक्स और डेवलपमेंट.
  • ज़रूरी विदेश के संस्थान या एजेंसीज और उनके स्ट्रक्चर.

जनरल स्टडीज पेपर 3

  • इंडिया कि इकोनोमी, ग्रोथ, डेवलपमेंट, रोज़गार, और उससे जुड़े उभरने वाले प्रॉब्लम.
  • गवर्नमेंट बजेट, इंडिया मे सबसे जियादा उगने वाले फसल, देश के अलग अलग जगह कि हर तरह कि खेती, स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट, कांटेंस, प्रॉब्लम, प्रोडक्शन और मार्केटिंग.
  • एमएसपी, और इ-टेक्नोलॉजी किसानों कि खेती और प्रॉब्लमस.
  • फ़ूड कि या इससे जुडी इंडस्ट्रीज, लोकेशन, स्कूप, सप्लाई चैन मैनेजमेंट,
  • इंडिया का लैंड रिफार्मस, इंडस्ट्रियल पोलिसी, लिब्रालाईज़ेशन का असर इंडियन इकॉनमी पर,
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर (infrastructure)- एनर्जी, पोर्ट्स, रोडस, रेल्वे, एयरपोर्ट्स, आदि,
  • इन्वेस्टमेंट मॉडल्स, साइंस और टेक्नोलॉजी मे डेवलपमेंट, इंडियनस पर इसका असर और नयी टेक्नोलॉज,
  • आईटी, कंप्यूटर, स्पेस, नानो-टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और बायो-टेक्नोलॉजी जैसी फील्ड मे अवेरनेस,
  • वातावरण में पोल्लूशन, डिजास्टर के नतीजे और मैनेजमेंट.
  • इंटरनल सिक्यूरिटी- कम्युनिकेशन नेटवर्क, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, साइबर सिक्यूरिटी, मनी लौन्दरिंग और कैसे बचे,
  • बॉर्डर्स एरियाज मे सिक्यूरिटी, एजेंसीज.

जनरल स्टडीज पेपर 4

  • ये पेपर कैंडिडेट का अतितुड चेक करने के लिए होता है, सोसाइटी मे फेस करनेवाले प्रॉब्लम,
  • युमन वैल्यूज (Human Values)- जीवन से सीखी हुई सीक, महान लीडर्स के टीचिंग, रेफोर्मार या एडमिनिस्ट्रेट, फॅमिली,सोसाइटी और एजुकेशन का क्या रोल है,
  • अतितुड, बेहेविऔर, मोरल और पोलिटिकल अतितुड.
  • सिविल सर्विसेज कि बुनियादी और ज़रूरी वैल्यूज, एम्पथी, इंटीग्रिटी, इम्पारशियालिटी और डेडीकेशन, सहेन शीलता, कमजोरों के लिए सहन्बुती,
  • सरकार के साथ जानकारी साझा करना पारदर्शिता, राईट तु इनफार्मेशन, कोड्स ऑफ़ एथिक्स, कोड्स ऑफ़ कंडक्ट, पब्लिक फंड्स का इस्तेमाल, भ्रष्टचार का चलेंगे.

दो ऑप्शनल सब्जेक्ट

  • ऑप्शनल सब्जेक्ट भि बहुत जौरी है कियोंकि दोनों को मिलकर 500 अंक होते है, दोनों पेपर के लिए कुल 45 से जियादा ऑप्शनल सब्जेक्ट के आप्शन है,
पोलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशनसएग्रीकल्चरमैकेनिकल इंजीनियरिंगसिकोलोगीजियोलॉजी
मैथमेटिक्सजूलॉजीसिविल इंजीनियरिंगजियोग्राफीकेमिस्ट्री
एनिमल हसबेंडरी और वेतेरेनरी साइंसस्टेटिस्टिक्सकॉमर्स और एकाउंटेंसीफिजिक्सहिस्ट्री
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशनमैनेजमेंटमेडिकल साइंसअनथ्रोलोगीलॉ
इलेक्ट्रिकल एन्गेनीरिंगबॉटनीसोशियोलॉजीइकोनॉमिक्सफिलोसोफी
  • लिटरेचर सब्जेक्ट भि है यूपीएससी के ऑप्शनल सब्जेक्ट एग्जाम में,
अस्स्मीसतमिलहिंदीउर्दू
नेपालीमलयालमओडियापंजाबी
मिथालीतेलुगुगुजरतीबंगाली
सिन्धीकन्नड़कोंकनीमणिपुर
डोगरीसंस्कृतइंग्लिशसंथाली
बोडोकश्मीरीमराठी

UPSC Interview

यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी- इंटरव्यू

आपने जाना के upsc kya hai और एग्जाम स्य्ल्लेबस जानना लिया अभ तीसरा और आखरी भाग के बारेमे जाने, आईएएस एग्जाम के बाद इंटरव्यू देना होता है, यहाँ का कैंडिडेट का इंटरव्यू अधिकारी लेते है जो अनबायस्ड बोर्ड से है, इनके पास कैंडिडेट का डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) होता है,

यहाँ कुछ करंट अफेयर के सवाल पूछे जाते है, वो कैंडिडेट सिविल सर्विस के लिए सहीं है या नहीं देखते है, कैंडिडेट अपने चुनी भाषा मे इंटरव्यू दे सकते है यूपीएससी ट्रांसलेटर का इन्तेजाम करती है,

इंटरव्यू के 275 मार्कस होते है, कैंडिडेट कि हाज़िर जवाबी भि देखि जाती है, लीडरशिप क्वालिटी, मोरल और लॉजिकल रीजनिंग देखते है, किसी बड़े दुविधा के समय कैंडिडेट का निर्णय देखा जाता है, बहुत सारे कैंडिडेट इंटरव्यू क्लियर नहीं करपाते है.

UPSC कि Preparation

  • आईएएस एग्जाम या यूपीएससी एग्जाम देश का सबसे मुश्किल एक्सामों मेसे एक है इसलिए इसे पहलीबार मे क्लियर करने के लिए अच्छी स्ट्रेटेजी कि ज़रूरत है इसलिए हमने कुछ ज़रूरी टिप्स बताई है,
  • एग्जाम के बारेमे सभ जाने अच्छे से, यूपीएससी के नोटिफिकेशन को पढ़ते रहे और पिछले सालके जितने भि कुशन पेपर मिलते है उनसभ कि प्रैक्टिस करे इससे आपको एक आईडिया मिलजायेगा सवालों का,
  • कुच लोग बिना कोचिंग के एग्जाम क्लियर करलेते है लेकिन कुछ लोगों को कोचिंग ज़रूरत होती है तो इसलिए अच्छे कोचिंग को चुने,
  • अपने बेसिक को मज़बूत करे, एनसिइआरटी (NCERT) बुक्स पढ़े 6 क्लास से 10वीं तक्की सारि किताबें पढ़े,
  • करंट अफेयर और जी.के को मज़बूत रखने के लिए रोज़ अख़बार पढना होगा और रोज़ पढने के लिए रूटीन बनाले निरधारित समय मे निरधारित विषय पढना ज़रूरी है,
  • राइटिंग कि प्रैक्टिस करे और रविशं करते रहे,
  • मोक टेस्ट बहुत फायदेमंद साबित होते है प्रैक्टिस करे और अपने सारे वीक सब्जेक्ट या टॉपिक पर जियादा मेहनत करे.

UPSC ke baad Salary?

यूपीएससी क्या है- यूपीएससी का फुल फॉर्म

यूपीएससी एग्जाम देने के बाद कैंडिडेट के रैंक पर निर्भर है के उसे कौनसी पोस्ट मिलेगी, हर पद के लिए अलग सैलरी होती है, हर पोस्ट के अधिकारी कि सैलरी मे जियादा अंतर नहीं होता लेकिन आईएएस को इनसब से जियादा सैलरी मिलती है,

आईपीएस, आईएफएस आदि के मुकाबले, ये भि सहीं है केयूपीएससी के हर पोस्ट सैलरी के अलावा जो सुविधाएँ मिलती है सबको एक सामान मिलती है,

इंटरव्यू के बाद जब कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए बहेजा जाता है तभ 45 हज़ार रुपये सैलरी मिलती है, जब कैंडिडेट पूरी तरीके से एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनता है तब 56,100 रुपये सैलरी मिलती है,

आईपीएस कि सैलरी जियादा से जियादा 2,25,000 रुपये होती है और आईएएस कि सैलरी जियादा से जियादा 2,50,000 रुपये होती है, 7 पे कमीशन के आधार पर डी जाती है ये सैलरी,

इंडियन फॉरेन सर्विस कि सैलरी 12 हज़ार रुपये से 90 हज़ार रुपये तक होसकती है, इंडियन फारेस्ट सर्विस कि बात करे तो 15 हज़ार रुपये से 65 हज़ार रुपये तक होती है,

इंडियन रेवेनुए सर्विस यानि (IRS) कि सैलरी 80 हज़ार होती है और इंडियन रेल्वे ट्रैफिक सर्विस मे सैलरी 1.5 लाख मिल सक्ति है.

यूपीएससी के सदस्यों का चुनाव?

यूपीएससी के जो सदस्य होते है उन्हें प्रेसिडेंट चुनते है, सदस्य मे कुल 11 लोग होते है इनमे से एक चेरमन होता है, यूपीएससी मे सर्विस करने कि लास्ट उम्र 65 होसकती है,

यूपीएससी मे किसी सदस्य को इस्तीफा देना हो तो प्रेसिडेंट को इस्तीफा दे सकते है, यूपीएससी मे काम करने के लिए सदस्य को कम से कम दस साल तक सेंट्रल या स्टेट लेवल पर सर्विस करनी होगी.

UPSC कि History?

इंडिया जब आज़ाद हुआ तब पोलिटिकल मूवमेंट चलरहे थे उनकी ये मांगथि के लोकसेवा के लिए इंडिया मे इसी संस्थान आयोजित होनी चाहिए, कियोंकि आजादी से पहले एग्जाम और ट्रेनिंग इंग्लैंड मे होती थी,

फिर आजादी के बाद कानून व्यवस्ता को मज़बूत करने के लिए इंडिया मे ये लाना ज़रूरी था, सबसे पहले इस संस्था कि स्थापना 26 अक्टोबर 1926 इंडिया मे कि गयी, फिर आजादी के बाद इसे 26 ओक्टोबर 1950 मे संविधानिक शक्तिया दे कर अपनाया गया,

इसे ग्रेड ‘ए’ के अधिकरियों के लिए बनाया गया था, हिंदी मे इसे संघ लोक सेवा भि कहते है, आर्टिकल 315 मे यूपीएससी कि स्थापना के बारेमे बताया गया है. अब आपको यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी के बारेमे पता चलगया होगा.

People Also Ask

  1. 1. क्या पीएससी एग्जाम बहुत मुश्किल होता है?

    असल मे यूपीएससी एग्जाम मुश्किल नहीं है, मुश्एकिल लगता है कियोंकि एग्जाम का स्य्ल्लेबस बहुत बड़ा है और भर्तियाँ भि बहुत कम होती है इसलिए यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने के लिए सहीं स्ट्रेटेजी अपनानी ज़रूरी है.

  2. 2. यूपीएससी एग्जाम क्या एक एवरेज स्टूडेंट क्लियर करसकता है?

    किसी भि एग्जाम को क्लियर करने के लिए सब्र होना चाहिए, इंटरेस्ट और जिद होनी चाहिए के मुझे क्लियर करनाहि है, तभि एग्जाम क्लियर करसकते है.

3. यूपीएससी कि तय्यारी के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी कौनसी है?

यूपीएससी के लिए सिर्फ हि स्ट्रेटेजी काफी है एग्जाम क्लियर करने के लिए वो है आपकी बनायीं हुई स्ट्रेटेजी जो आपके लिए हि है, कुछ स्ट्रेटेजी आपको ऑनलाइन मिल्जयेंगी और कुछ सीनियर, मेंटोर्स कि भि यूस करसकते है लेकिन आपके रिजल्ट के लिए आपको अपने हिसाब से स्ट्रेटेजी बनानी होगी.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के upsc kya hai, यूपीएससी फुल फॉर्म, upsc exam kya hai, यूपीएससी के लिए तय्यारी कैसे करें, आदि इस जुड़ा कोई सवाल पूछना होतो कमेंट करे और दोस्त, फॅमिली को शेयर करे ताके उन्हें भि तो पता चले के यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी,

आशा है आपको इस सवाल ‘what is upsc in hindi’ का जवाब मिलगया होगा, अगर और भि कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करें और इस आर्टिकल को शेयर भि करें ताके दूसरों को भि पता चले के यूपीएससी क्या है?

आज का ये आर्टिकल ‘यूपीएससी क्या है पूरी जानकारी’ यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े-

4.6/5 - (10 votes)

1 thought on “UPSC Kya Hai और Exam, योग्यतायें, Syllebus, इंटरव्यू, Jobs”

Leave a Comment