क्या आप जानना चाहते है के कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं, कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं और उन के बारे मे डिटेल जानकारी जानना छाते है तो आप सहीं जगह अये है,
नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं उससे पहले नेटवर्क क्या है ये जाने, नेटवर्क यानि कंप्यूटर का ग्रुप जो एक दुसरे से लिंक होता है और एक दुसरे से कम्यूनिकेट करपाते है, डाटा या इनफार्मेशन शेयर करते है ये सब काम नेटवर्क से हि संभव होता है, नेटवर्क कि वजह से हम बहुत सारे कंप्यूटर को एक प्रिंटर से कनेक्ट करसकते है,
लोग डाटा और इनफार्मेशन शेयर करसकते है अयसे बहुत सारे काम नेटवर्क के ज़रिये करसकते है, नेटवर्क का सबसे बड़ा उधारण है इंटरनेट और इंटरनेट आज सबसे बड़ा नेटवर्क है,
नेटवर्क के बहुत सारे टाइप्स है नेटवर्क को साइज़, जियोग्राफिक एरिया और नेटवर्क से कितने कंप्यूटर जुड़ सकते है इन चीजों पर नेटवर्क के प्रकार निर्भर होते है, चलिए देखते है चार प्रमुख नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं?
नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं?
- Local Area Network
- Metropolitan Area Network
- Wide Area Network
- Personal Area Network
- Wireless Local Area Network
- Home Area Network
- Virtual Private Network
- Campus network
- Storage Area Network
- Content Delivery Network
- Passive Optical Local Area Network.
1. Local Area Network
Local Area Network छोटे एरिया मे एक दुसरे से कनेक्टेड कम्पुटरस को कहते है जैसे ऑफिस, कॉलेज, स्कूल या कोई बिल्डिंग, LAN के ज़रिये दो या उससे जियादा पर्सनल कंप्यूटरस कनेक्ट होते है Twisted Pair या Coaxial Cable के through,
ये नेटवर्क जियादा महँगा नहीं होता कियोंकि इसमें सटी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे नेटवर्क अडाप्टर, हब्स, ethernet cable आदि, लोकल एरिया नेटवर्क मे डाटा बहुत हि तेज़ी से ट्रान्सफर होता है और ये बहुत हाई सिक्यूरिटी वाला नेटवर्क है, इस नेटवर्क को ऑफिस मे प्रिंटिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए यूस किया जाता है.
2. Metropolitan Area Network
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क एक अयसा नेटवर्क है जिसे बड़े एरिया मे इस्तेमाल किया जाता है और इसका नेटवर्क भि बड़ा होता है, गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट इस नेटवर्क यूस करती है ताके प्राइवेट इंडस्ट्रीज और नागरिकों से कनेक्ट करने के लिए,
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कि रेंज लोकल एरिया नेटवर्क से जियादा होती है इस नेटवर्क कि रेंज का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है के बड़े बिज़नेस शहर के अपने सारे ब्रांचस को इसी नेटवर्क से कनेक्टेड रखते है,
इस नेटवर्क मे टेलीफोन एक्सचेंज लाइन कि मदद से बहुत सारे LANS एक दुसरे से कनेक्टेड होते है, इस नेटवर्क का इस्तेमाल बैंक्स मे होता है ताके शहर के बैंक्स एक दुसरे से कनेक्ट रहे और एयरलाइन रिजर्वेशन, कॉलेज, मिलिट्री मे भि इस्तेमाल किया जासकता है.
3. Wide Area Network
इसके नाम से पता चलता है के ये बहुत बड़ा नेटवर्क होता है जो पुरे स्टेट या कंट्री के लिए इस्तेमाल किया जाता है, ये नेटवर्क सिर्फ एक लोकेशन तक सीमित नहीं रहता सट्टेलाइट, फाइबर ऑप्टिक केबल और टेलीफोन लाइन के दुअरा दूर दूर जगहों पर भि होता है, WAN का सबसे बड़ा उधारण इंटरनेट है, इस नेटवर्क को गवर्नमेंट,
एजुकेशन और बिज़नेस कि फील्ड मे इस्तेमाल किया जाता है, इतने बड़े नेटवर्क मे बहुत सारे टेक्नोलॉजीज कनेक्टेड होती जिसकी वजह से सिक्यूरिटी कि प्रॉब्लम होती है, इस नेटवर्क को इनस्टॉल करने मे बहुत खर्चा होता है, इसकी ओनरशिप प्राइवेट और पब्लिक भि होती है, इसका डाटा ट्रान्सफर स्लो होता है.
4. Personal Area Network
पर्सनल एरिया नेटवर्क यानि जो किसी एक इन्सान के लिए होता है जो दस मीटर तक होता है, जो नेटवर्क पर्सनल कंप्यूटर और डिवाइसेस से कनेक्ट होता है और पर्सनल कामों के लिए इस्तेमाल होता है उसे ‘Personal Area Network कहते है,
Thommas Zimmerman एक रिसर्च साइंटिस्ट है जिन्होंने सबसे पहले PAN का आईडिया लाया था, ये नेटवर्क कि रेंज तीस फीट तक होती है, इस नेटवर्क मे स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप, मीडिया प्लेयर, प्ले स्टेशन आदि कनेक्ट होते है.
5. Wireless Local Area Network

Wireless Local Area Network, LAN कि तरह काम करता है लेकिन ये वायरलेस कनेक्ट होता है जैसे वाईफाई होता है, LAN नेटवर्क पुराना है लेकिन ये सबसे सिक्योर माना जाता है,
इस नेटवर्क पर डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए वायर कि ज़रूरत नहीं होती रेडियो वेव के मदद से डिवाइसेस कनेक्ट होते है, ‘वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क’ का सबसे बड़ा उधारण Wi-Fi है.
6. Home Area Network
एक हि घर मे हर डिवाइस के लिए एक हि नेटवर्क को यूस करने पर उसे ‘HAN’ कहते है, इस नेटवर्क से कनेक्शन के लिए अक्सर वायर हि इस्तेमाल किया जाता है, ये नेटवर्क एक मॉडेम से जुदा होता है जो वायर के साथ और वायरलेस भि डिवाइसेस को कनेक्ट करता है,
इस नेटवर्क से घर मे किसी भि जहग से नेटवर्क इस्तेमाल करसकते है, इस नेटवर्क से घर बैठे हर डिजिटल्ली काम करसकते है, LAN और HAN मे जियादा फर्क नहीं है.
7. Virtual Private Network

ये एक अयसा कंप्यूटर नेटवर्क है जो इंटरनेट पर अपना नेटवर्क बनाता है जिससे यूजर प्राइवेटली इंटरनेट यूस करसकता है, VPN encrypted होता है और इससे IP भि सिक्योर रहते है,
यूजर का लोकेशन वहा बताता है जहा भि सर्वर होता है, इस नेटवर्क से इंटरनेट पर प्राइवेसी और सिक्यूरिटी मिलती है, इसका कोई भि अपने स्मार्ट फोन मे या कंप्यूटर मे सॉफ्टवेयर के ज़रिये इस्तेमाल करसकते है.
8. Campus network
‘CAN’ ‘लोकल एरिया नेटवर्क’ से बड़ा होता है और ‘MAN’ से छोटा होता है, इस तरहा के नेटवर्क ज़यादातर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीस मे इस्तेमाल किया जाता है, कैंपस नेटवर्क (CAN) का रेंज बहुत बड़ा नहीं होता कैंपस के बिल्डिंग के बीच मे हि होता है.
9. Storage Area Network
स्टोरेज एरिया नेटवर्क कि स्पीड बहुत होती है और इसका इस्तेमाल Servers के बहुत सारे स्टोरेज डिवाइसेस को कनेक्ट करना होता है,
ये नेटवर्क LAN और WAN पर निर्भर नहीं रहता बल्कि अपने नेटवर्क से रिसोर्सेज को खुदके हाई-पॉवर नेटवर्क तक पंहुचा है, इसका उधारण है डिस्क के नेटवर्क को सर्वर के नेटवर्क एक्सेस करते है.
10. Content Delivery Network
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) एक अयसा नेटवर्क है जो दुनिया मे अपने नेटवर्क से मल्टीमीडिया कंटेंट को डिलीवर करता है जैसे एड्स और विडियो कंटेंट को इंटरनेट यूजर तक पहुचाता है,
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) स्पेशल सर्वर का इस्तेमाल करते है ताके रिच मीडिया को Caching करके और जियादा स्पीड से पंहुचासके, सीडीएन (CDN) नेटवर्क से कंटेंट फास्ट डिलीवर होता है और सिक्योरलि डिलीवर होता है.
11. Passive Optical Local Area Network
पासिव ऑप्टिकल लोकल एरिया नेटवर्क (POLAN) एक अयसा नेटवर्क है जो लोकल एरिया नेटवर्क का alternative है, ये नेटवर्क ऑप्टिकल स्प्लिटटर का इस्तेमाल करता है,
ताके एक सिंगल ऑप्टिकल सिगनल को बहुत सारे सिगनलस मे बाट करके यूजरस और डिवाइसेस तक पहुचाये, अब आपको पता चल गया होगा के नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं और कैसे काम करते है.
किस प्रकार का नेटवर्क बेस्ट है?

किस प्रकार का नेटवर्क बेस्ट है? इसका सिंपल आंसर ये है के कोई भि नहीं, हमने आपको नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं ये तो बता दिया अप्पको कौनसा नेटवर्क चुनना चाहिए ये तो आपके काम पर डिपेंड है के किस पर्पस से नेटवर्क चूस करना चाहते है, किसी भि नेटवर्क चुनने से पहले अच्छे से देखे, उसके बारेमे पढ़े, जाने फिर जाकर फैसला लें.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं, कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं, प्रमुख चार नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं और उनके बारेमे मे थोड़ी जानकारी भि हासिल कि.
आशा है आपको इस सवाल ‘Network kitne prakar ke hote hain’ का जवाब मिलगया होगा अगर और भि कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं, हमारा ये आर्टिकल ‘types of network in hindi’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े: