बहुत सारे लोग डॉक्टर, साइंटिस्ट, लॉयर, कलेक्टर जैसे प्रोफेशन मे जाना चाहते है और जो तहसीलदार बनना चाहता है आज उनके लिए हम बताने वाले है के तहसीलदार कैसे बने, तहसीलदार का क्या काम होता है, 12वीं के बाद तहसीलदार कैसे बने, तहसीलदार को इंग्लिश में क्या कहते है, तहसीलदार सैलरी और ज़रूरी टिप्स चलिए देखते है नायब तहसीलदार क्या होता है,
अगर आप तहसीलदार बनना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा तभि आपको एक आईडिया मिलजायेगा के तहसीलदार कैसे बने, तहसीलदार का क्या काम होता है और क्या आप तहसीलदार बनसकते है?
नायब तहसीलदार क्या होता है?
नायब तहसीलदार या उप तहसीलदार उन्हें कहते है जो तहसीलदार के अंतर्गत काम करते है, सबसे पहले आपको नायब तहसीलदार बनना होगा फिर आपका प्रमोशन होगा तभ तहसीलदार बन सकते है,
नायब तहसीलदार का काम भि तहसीलदार के कामो कि हि तरह है लेकिन तहसीलदार के पास बहुत जियादा पॉवर होती नायब तहसीलदार के मुकाबले.
नायब तहसीलदार को इंग्लिश मे डेपुटी तेसिलदार कहते है, तहसीलदार के पास असिस्टंट कलेक्टर ग्रेड 1 कि powers होती है और नायब तहसीलदार के पास असिस्टंट कलेक्टर ग्रेड 2 कि पॉवर होती है.
तहसीलदार किसे कहते है?
इंडिया मे 29 state है, इन राज्यों मे बहुत सारे जिले है और इन जिलों मे बहुत सारे तहसील होते है, इन तहसील मे जो प्रभावी अधिकारी होता है जो सरकार दुअरा नियुक्त किया जाता है उसे तहसीलदार कहते है,
जो तहसील के tax को सभालते है, तहसील के चीफ टैक्स ऑफिसर होते है, तहसील के सारे काम तहसीलदार के निगरानी मे होते है, कुछ स्टेट्स मे तहसीलदार को तालुकदार भि कहते है,
ब्रिटिश राज मे इस पद को बनाया गया था और आज भि इस पद के लिए तहसीलदार का चुनाव होता है, तहसीलदार एक इस्लामी शब्द है जिसका मतलब है आय जमा करना (revenue collection) करना, भारतऔर पाकिस्तान मे इस पद को तहसीलदार हि कहते है, चलिए नायब तहसीलदार का क्या काम होता है देखते है.
तहसीलदार का क्या काम होता है?
तहसीलदार के पास बहुत सारे काम और उनके पास बहुत सारि powers होती है, हम सिर्फ ज़रूरी चीज़े बताने वाले है.
- तहसीलदार को ज़मीन से जुड़े समस्याओं को देखने, सुलझाने और रेवेनु कलेक्ट करने का काम होता है.
- तहसील के रेवेनु के सारे रिकॉर्ड को संभालना और सरकारी धन को कलेक्ट करके उसकी हिफाज़त करना होता है.
- प्राकृतिक आपदा मे जल्द जल्द मदद पहुचाने का काम तहसीलदार का होता है.
- अपने अंडर काम करने वाले पटवारी और कानूनों कि निरीक्षण करना होता है.
- ये सरकारी नियुक्त ऑफिसर है जिन्हें ज़िम्मेदारी और ईमानदारी से काम करना होता है.
- फसल से जुडे किसी भि चीज़ का नुकसान होने पर तहसीलदार मुआवज़े को रद भि करसकता है.
- तहसील के अंतर्गत आने वाले सारे गाँव कि ज़िम्मेदारी तहसीलदार कि होती है.
- सब दिविशनल (Sub divisional) अधिकारियों को रिपोर्ट करना होता है.
- किसानों कि समस्या को समजना और लोन देने का काम करना होता है.
- तहसील के अंतर्गत आने वाले सरकारी मुक़दमे देखना ये भि तहसीलदार कि ज़िम्मेदारी है.
- इनकम कास्ट सर्टिफिकेट और निवास सर्टिफिकेट जैसे कई सरे सर्टिफिकेट बिना तहसीलदार के अस्ताक्षर के valid नहीं होते.
12वीं के बाद नायब तहसीलदार कैसे बने?

Step1: तहसीलदार बन्ने के लिए आपको बहुत सारि मेहनत और पढाई करनी पड़ेगी, आपका तहसीलदार बन्ने के लिए इंटरेस्ट होना चाहिए तभि फोकस करपाएंगे.
Step2: तहसील मे सबसे जियादा सम्मान्य पद है तहसीलदार, कैंडिडेट कि उम्र 21 साल से 41 साल के बीच होनी चाहिए तहसीलदार बन्ने के लिए.
Step3: हमारे देश मे यूवा जियादा है और हर काम मे कम्पटीशन बढ़गया है, तहसीलदार के पद के लिए भि इसलिए आपको दूसरों से जियादा मेहनत करनी होगी.
Step4: तहसीलदार बन्ने के लिए नायब तहसीलदार बनना होगा, नायब तहसीलदार बन्ने के लिए बैचलर डिग्री कम्पलीट करना होगा वोभि किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से, फिर आपको ग्रेजुएशन करने के बाद एग्जाम देना होगा.
Step5: सिविल सर्विस एग्जाम देना होगा हर स्टेट का अलग कमीशन होता है एग्जाम लेने के लिए, जैसे कर्नाटक मे के.पी.एस.सि, गुजरात मे जी.पी.एस.सि और बिहार मे बी.पी.एस.सि आदि.
Step6: स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन से एग्जाम को सफलता पूर्वक पास करने के बाद, किसी भि राज्य मे अगर नायब तहसीलदार कि या तहसीलदार कि जगह खाली होगी तो स्टेट सर्विस कमीशन दुअरा उनके वेबसाइट या विज्ञापन मे भर्ती के लिए बताया जायेगा.
तब आप यहाँ अप्लाई करसकते है, अप्लाई करने पर इंटरव्यू मे सहीं जवाब देने पर आपको नायब तहसीलदार का पद मिलजायेगा, फिर कुछ साल मे आपको नायब तहसीलदार से तहसीलदार कि पोस्ट मिलजाएगी, आगे प्रमोशन कि बात करे तो तहसीलदार के बाद सब दिविशन मेगिस्टरेट का पद मिलता है यानि एस.डीएम.
तहसीलदार बनने के लिए पढ़ाई?
जो कैंडिडेट तहसीलदार बनना चाहता है उस के पास बैचलर कि डिग्री होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भि फील्ड या स्ट्रीम मे ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए,
कैंडिडेट कि उम्र बीस से चालीस साल के बीच होनी चाहिए, ओबीसी कैंडिडेट के लिए तीन साल कि छुट है और एससि एसटी कैंडिडेट के लिए पांच साल कि छुट है,
साथ हि कैंडिडेट को कंप्यूटर कि बेसिक नॉलेज और उस राज्य या छेत्र कि लोकल भाषा अनी चाहिए, अभ चलिए तहसीलदार कैसे बने इसके लिए ज़रूरी एग्जाम के बारेमे जानते है.
तहसीलदार बनने कि Process?

हर स्टेट मे तहसीलदार बन्ने के लिए जो स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम लिए जाते है उनकी प्रक्रिया मे तीन भाग होते है स्क्रीन टेस्ट, main exam, और इंटरव्यू.
स्क्रीन टेस्ट
कैंडिडेट को इस सरीन टेस्ट मे मल्टीप्ल चॉइस सवाल पूछे जाते जनरल नॉलेज के, इस एग्जाम मे 150 सवाल होंगे जिनको पूरा करने के लिए दो घंटो का समय दिया जायेगा, ये पहला एग्जाम सिर्फ ये देखने के लिया लिया जाता है के कैंडिडेट मैन देने के योग्य है या नहीं.
Main Exam
स्क्रीन टेस्ट मे पास होने के बादहि मैन एग्जाम को दे सकते है, ये एग्जाम थोडा मुश्किल होता है इससे पहले वाले के मुकाबले मे, इस एग्जाम मे 4 कोशन पेपर (question papers) होते है, इसलिए इसके लिए मेहनत जियादा करनी है.
इंटरव्यू
पिछले दोनों एग्जाम सरीन टेस्ट और मैन एग्जाम को पास करने के बादहि आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, इंटरव्यू मे आपको अधिकारी सवाल पूछेंगे और आपकी योग्यता को जानने कि कोशिश करेंगे तभ आपको सोच समजकर और सब्र से जवाब देना है अगर सहीं जवाब देते है तो आप सफल होते है अभ आपको नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया जायेगा.
चलिए तहसीलदार कैसे बने ये तो जान लिया अभ तहसीलदार सैलरी के बारेमे जनंगे.
तहसीलदार कि Salary?
नायब तहसीलदार और तहसीलदार सैलरी कि बात करते है, पहले नायब तहसीलदार सैलरी अनुमानित 9300 से 34800 तक प्रति महिना हो सक्ति है साथ हि 4800 ग्रेड पे (Grade pay) भि मिलता है और तहसीलदार सैलरी 15600 से 39100 तक प्रति महिना हो सक्ति है साथ हि ग्रेड पे 5400 मिलता है,
नायब तहसीलदार और तहसीलदार सैलरी के अलावा भि दूसरी सरकारी सुविधाएँ मिलती है जैसे डिअरनेस अल्लोवंस, ट्रेवल अल्लोवंस, घर किराया अल्लोवंस, मेडिकल अल्लोवंस और मेंशन आदि, अलग अलग राज्यों मे अलग अलग सैलरी निरधारित कि जाती है,
नायब तहसीलदार और तहसीलदार को रहने के लिए सरकारी भवन, वाहन और दुसरे कर्मचारी भि दिए जाते है, इस पद को हासिल करने पर आपको शहर से दूर आना पडसकता है कियोंकि ये पद तालुका के लिए होता है.
ज़रूरी टिप्स?

- तहसीलदार बन्ने के लिए आपमें जूनून और दिल्चस्बी होनी चाहिए वरना बिना इंटरेस्ट के जियादा देर तक मेहनत नहीं करसकते.
- किसी भि कोचिंग इंस्टिट्यूट को जोइन करके अपने वीक सब्जेक्ट या टॉपिक पर काम करसकते है.
- जहाँ आप तहसीलदार बन्ने के लिए अप्लाई करने वाले है वहां कि लोकल भाषा, राज्य के भूगोल और सामान्य ज्ञान होना चाहिए, राज्य के इतिहास के बारेमे भि जानकारी रखे.
- आत्मविश्वास और सब्र होना चाहिए लेकिन ओवरकॉंफिडेंट नहीं.
- पार्वती, विलोम, मुहावरे, नीतिवचन, शब्द रूप, यौगिक आदि जैसे चीजों के बारेमे जानकारी होनी चाहिए.
- एग्जाम को अच्छे से क्लियर करने के लिए आपको देश और विदेश मे होने वाले देवोलोप्मेंट के बारेमे जानकारी होनी चाहिए.
- आपको सहीं किताबों से पढना होगा वरना गलत जानकारी कि वजह से एग्जाम आपके मार्क्स जा सकते है.
People Also Ask
1. तहसीलदार को इंग्लिश में क्या कहते है?
तहसीलदार को इंग्लिश मे भि Tehsildar हि कहते है, तहसीलदार एक इस्लामी शब्द है इस पद को ब्रिटिश राज मे बनाया गया था इसे पद के लिए आज भि भारत और पाकिस्तान मे तहसीलदार नियोक्त किया जाते है.
2. नायब तहसीलदार का क्या काम होता है?
'नायब तहसीलदार' तहसीलदार के अंतर्गत काम करता है, एक तरह से तहसीलदार बन्ने के लिए नायब तहसीलदार को अनुभव लेना होता है, तहसीलदार के पास बहुत सारि शक्तियां होती है नायब तहसीलदार के मुकाबले, नायब तहसीलदार के पास असिस्टंट कलेक्टर ग्रेड2 कि शक्तियां होती है.
3. नायब तहसीलदार और तहसीलदार मे क्या अंतर है?
नायब कैसे बने ये तो जान लिया अभ नायब तहसीलदार और तहसीलदार के बीच के अंतर को जानना बहुत ज़रूरी है कियोंकि दोनों मे बहुत बड़ा फर्क है,
नायब तहसीलदार: नायब तहसीलदार के पास रेवेनु ऑफिसर ग्रेड 2 कि शक्ति होई है, नायब तहसीलदार को अपने पद के हिसाबसे से शक्तियां नहीं दी गयी है, नायब तहसीलदार किसी भि प्रमाण पात्र को जरी नहीं करसकता है, बाकि के काम एक जैसे हि होते है नायब तहसीलदार के और तहसीलदार के,
तहसीलदार: तहसीलदार तहसील रेवेनु डिपार्टमेंट का सबसे बड़ा अधिकारी होता है जीसके पास असिस्टंट कलेक्ट ग्रेड 1 कि शक्ति होती है, अपने तहसील मे आने वाले हर गाँव कि ज़िम्मेदारी और ज़मीन से जुदा किसी भि विवाद को तहसीलदार सभालता है.
4. तहसीलदार बन्ने के लिए कौनसी स्ट्रीम सबसे अच्छी है?
तहसीलदार बन्ने के लिए सबसे बेस्ट स्ट्रीम है: लॉ, पत्रकारिता, या फिर सोशियोलॉजी या पोलिटिकल साइंस मे बैचलर डिग्री या मास्टर्स डिग्री.
5. तहसीलदार शब्द का मतलब क्या है?
तहसीलदार शब्द का मतलब भारत का रेवेनु ऑफिसर.
6. तहसीलदार और पटवारी मे क्या अंतर है?
तहसीलदार का काम होता है के वो रेवेनु कलेक्ट करे और उसकी रक्षा करे और पटवारी का काम होता है के वो ज़मीन से जुड़े कागजातों का रिकॉर्ड रखे है.
7. तहसीलदार बनना क्या एक अच्चा फैसला है?
तहसीलदार कि नौकरी एक सरकारी नौकरी है जिसके लिए आपको मेहनत खूब करनी होगी उसके बाद जॉब मिलने पर सैलरी अच्छी है और सरकार कि तरफ से इतनी सारि सुविधाएँ है और जॉब सिक्यूरिटी भि है, तहसीलदार का पद एक सम्मानीय पद होता है पुरे जिले मे.
8. तहसीलदार और एस.डी.एम एक हि है क्या?
तहसीलदार को टैक्स, लैंड और रेवेनु कलेक्ट करना होता है लेकिन एक पूरा सब दिविशन एस.डी.एम यानि सब दिविशन मेजिस्टरेट के अंतर्गत अत है, एस.डी.एम को डेपुटी कलेक्टर भि कहा जाता है.
9. बी.डी.ओ और तहसीलदार मे क्या अंतर है?
BDO तहसीलदार से बड़ा अधिकारी है जोकि देवोलोप्मेंट ऑफिसर होता है जो अलग अलग डिपार्टमेंट के देवोल्पोमेंट को देखता और बी.डी.ओ कि सैलरी तहसीलदार से जियादा होती है, तहसीलदार के बारेमे तो आप जानते हि है और तहसीलदार कैसे बने येभि.
10. हरियाणा मे एक नायब तहसीलदार सैलरी कितनी है?
हरियाणा मे एक नायब तहसीलदार कि सैलरी अनुमानित 49 हज़ार से 54 हज़ार प्रति महिना होती है.
11. तहसीलदार कैसे बने इंटरव्यू के कॉमन कुशन?
अगर आप एक फ्रेशेर है और पहली बार इंटरव्यू देने वाले है तो बहुत मुश्किल होगा, एग्जाम के बाद आपके पास ये मौका होता है के आप अधिकारीयों को इम्प्रेस करसके अपने जवाबों से ताके आपका सिलेक्शन होजये, इंटरव्यू के कॉमन कुशन के जवाब कैसे दे ये बताने वाले है फ्रेशेर के लिए.
12. आप अपने बारेमे कुछ बताएं?
यहाँ इंटरव्यू लेने वाला ये जानना चाहता है के आप अपने बारेमे कैसे बताते है और किस अंदाज़ मे बताते है, यहाँ आपको वो नहीं बताना है जो आपके रिज्यूमे लिखा है आपको कुछ और बताना है अपने बारेमे, यहाँ आप मौके का फायदा उठाकर अपनी स्किल और योग्यता के बारेमे बता सकते है, आपको सारि जानकारी एक हि जगह नहीं रटनी है.
13. आपकी होब्बिएस क्या हैं?
इस सवाल से से इंटरव्यू लेने वाले ये जानना चाहता है के आप कैसे बंदे\बंदी हो और क्या आप इस जॉब के लिए सहीं इंसान हो, यहाँ अधिकारी आपसे असम्बंदित सवाल पुच सकता है आपके व्यक्तित्व के बारेमे, चाहे आपके होब्बिएस जॉब कि फील्ड से रिलेटेड नहीं भि होतो तोभि जॉब मिलसकती है.
14. जॉब पर क्यूँ रखे आपको या कैसे आप इस जॉब के लिए सहीं इंसान है?
जो फ्रेशेर है पहलीबार इंटरव्यू दे रहे है उनके लिए ये कोशन चुनाव्ती है, यहाँ आप अपने योग्यता के बारेमे सकारात्मक तरीके से बता सकते है और दुसरे कैंडिडेट से कम्पेर करके बता सकते है के आप इस पोस्ट पर कैसे काम करेंगे और क्यूँ आप सहीं है पोस्ट के लिए.
15. यहाँ क्यूँ काम करना चाहते है और इस कंपनी के बारेमे क्या जानते है?
इस सवाल के ज़रिये इंटरव्यू लेने वाला ये जानने कि कोशिश कररहा है के आप को इस कंपनी मे काम करने के लिए दिल्चाबी है या फिर ये जॉब का अवसर आपके लिए सीखने के लिए है, चाहे आप किसी भि फील्ड मे इंटरव्यू लेने के लिए जाएँ ये सवाल हर फील्ड मे पुचा जाता है, इस सवाल के जाब के लिए आपको पहले से थोड़ी रिसर्च करनी होगी के कम्पनी का इतिहास क्या है, लक्ष्य क्या है, आदि सभ जानकारी होनी चाहिए.
16. हर दिन आपको क्या प्रेरित करता है काम करने के लिए?
इंटरव्यू लेने वाला ये जानना चाहता है के आप इस भूमिका को निभाने के लिए ख़ुशी से तैयार है, यहाँ आपको जॉब कि बढती हुई सैलरी प्रेरित करती होगी लेकिन आपको जॉब मे क्या ऐसा लगा जिससे आप रोज़ इस काम को करसकते है ये आपको इंटरव्यू लेने वाले को समझाना होता है, अगर आपके पास पहले का अनुभव है या कहीं इन्टरनशिप कि हुई है तो इस जोड़कर बता सकते है.
निष्कर्ष?
इंटरेस्ट है तोही तहसीलदार बनसकते है, दिल्चस्बी नहीं है तो उसे पैदा करिए या फिर जिसमे दिल्चाबी है उसमे मेहनत करे, इस आर्टिकल मे हमने बताया के नायब तहसीलदार क्या होता है, tehsildar kaise bane, तहसीलदार का क्या काम होता है, 12वीं के बाद तहसीलदार कैसे बने, तहसीलदार सैलरी के बारेमे जाना,
आशा है के आपको इस सवाल नायब तहसीलदार क्या होता है का जवाब मिलगया होगा, कुछ और पूछना या कहना होतो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के नायब तहसीलदार क्या होता है, आज का हमारा ये आर्टिकल ‘नायब तहसीलदार क्या होता है’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े:
Oh my goodness! Impressive article dude! Many thanks.
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.
most welcome Shaisha