Software Engineering in Hindi?
आज हम जानेंगे Software engineer kaise bane, बहुत सारे स्टूडेंट को कंप्यूटर मे बहुत दिल्चस्बी होती है, उन्हें सॉफ्टवेयर बनाना पसंद होता है,
कंप्यूटर के लैंग्वेज सीखना पसंद होता है ताके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनसके, लेकिन बहुत सारे लोगों को अपने इंटरेस्ट के फील्ड मे यानि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बारेमे पता नहीं होता,
इसलिए हम आज कम्पलीट जानकारी देने वाले है के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या होती है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या होता है, software engineer kaise bane, 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए एजुकेशन, एंट्रेंस एग्जाम, कॉलेज, कोर्स, सैलरी और भि सभ कुछ, चलिए देखते है Software Engineer kaise bane.
Software Engineering kya hai?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग कि फील्ड है जो सॉफ्टवेयर के डेवेलोप से जुडी हुई है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मतलब कंप्यूटर, मोबाइल या दुसरे डीवाईस के लिए सॉफ्टवेयर बनाना, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मे सॉफ्टवेयर कि डिजाइनिंग,
डेवलपमेंट और वर्क जैसे प्रमुख काम होता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को इसलिए पेश किया गया था ताके सॉफ्टवेयर कि लो-क्वालिटी कि समस्या को दूर करसके,
लेकिन असली प्रॉब्लम जब अति है तब सॉफ्टवेयर वक़्त से पहले, बजट से जियादा होता है और लो-क्वालिटी कि प्रॉब्लम भि होती है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर Career Scope?
आज के समय मे हर फील्ड मे हर सेक्टर मे कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हि है, हर कंप्यूटर मे बहुत सारे काम के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जाते है, बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर चला नहीं सकते है,
कंप्यूटर एक खाली डब्बा दिखेगा बिना सॉफ्टवेयर के, इन सॉफ्टवेयर को बनाना काम और डेवेलोप करने का काम सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते है,
इन चीज़ों को देखते हुए ये कहा जा सकता है के इस समय सॉफ्टवेयर इंजीनियर का करियर काफी अच्चा हो सकता है ख़ास करके भारत मे कियोंकि अभ सारि दुनिया और भारत डिजिटल हो चुके है हर काम कंप्यूटर और मोबाइल से किया जा रहा है,
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद किसी भि सॉफ्टवेयर डेवेलोपोर या आईटी कंपनी से अपने करियर कि शुरुवात करसकते है,
इसके अलावा भि आजकल हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन है हर कोई ऐप्प और गेम्स ऐप्प इस्तेमाल करते है तो यहाँ भि App बनाना और गेम डिजाईनिंग करके अपना करियर बना सकते है.
12वीं के बाद Software Engineer kaise bane?
Step1: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? 12वीं मे साइंस स्ट्रीम को चुनना होगा और इसमें मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री होनी चाहिए.
Step2: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट मे कंप्यूटर साइंस या Information Technology मे इंटरेस्ट होना चाहिए.
Step3: अभ सॉफ्टवेयर इंजीनियर कि फील्ड मे एंट्री लेने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस या आईटी से रिलेटेड कोर्स करना होगा.
Step4: सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है जिनके बारेमे आगे इसी आर्टिकल मे बताये गये है और भारत के टॉप प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के नाम भि आगे बताये गये है.
Step5: कोर्स करने के लिए अगर अच्छे कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा.
Step6: कोर्स कम्पलीट करने के बाद इंटर्नशिप करसकते है, आजकल इंटर्नशिप करके बाद अगर आपका काम पसंद आया तो वहीँ आपको जॉब मिलजाएगी.
Step7: इंटर्नशिप करने के बाद किसी आईटी या सॉफ्टवेयर डेवेलोपोर कंपनी मे जॉब के अप्लाई करसकते है, इंटरव्यू देने से पहले अच्चा रिज्यूमे तैयार करे और अपनी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी करे.
Step8: कंपनी के वेबसाइट से कंपनी के बारेमे जानकारी हासिल करे कियोंकि इंटरव्यू मे ये सवाल पुचा जासकता है के “आप हमारे कंपनी के बारेमे क्या जानते है”.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य?
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपर भि कहा जाता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने क्लाइंट बताये गये अनुसार सॉफ्टवेयर कि डिजाईन और डेवलपमेंट करता है,
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर और मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता है,
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने योग्यता के अनुसार कोडिंग करता है और उस कोड को एक सॉफ्टवेयर का रूप देता है,
- सॉफ्टवेयर वोहि होता है जो हम कंप्यूटर मे देखते है जो हम किसी भि काम को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते है, सॉफ्टवेयर को हम देख सकते है चुनहीं सकते, बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर बेकार जैसा है,
- प्रोग्रामिंग करके कंप्यूटर या लैपटॉप के सॉफ्टवेयर कि जांच करना, मोबाइल ऐप्प बनाना आदि,
- सॉफ्टवेयर मे किसी तरह कि प्रॉब्लम या बग्स हो तो उन्हें जल्दी से ठीक करना,
- कंप्यूटर स्पेशलिस्ट के साथ मिलकर अलग लग प्रोजेक्ट पर काम करना होता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर को.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के Courses?
मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीटेक इन कंप्यूटर साइंस, बीटेक इन आईटी, डिप्लोमा इन आईटी, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस, Software engineer kaise bane इसके लिए कोर्स,
1. MCA Course
इस कोर्स कि फीस 50 हज़ार से एक लाख प्रति वर्ष तक हो होसकती है, एडमिशन लेने के लिए 12वीं पीसीएम और किसी भि फील्ड से ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए, कुछ संस्थान एडमिशन के लिए बीएसए या बीएससी मैथ कम्पलीट होने के बाद भि लेती है.
2. BCA Course
चार साल का कोर्स है, एडमिशन के लिए 12वीं मे मैथ चाहिए और फीस 40 से 70 हज़ार प्रति वर्ष तक होसकती है.
3. B.tech in Computer science or IT
चार साल का कोर्स है 60 हज़ार से एक लाख प्रति वर्ष तक्की फीस हो सक्ति है, 12वीं मे पीसीएम से पढाई होनी चाहिए.
4. Diploma in Computer Science
इस कोर्स को 10वीं और 12वीं दोनों के बाद करसकते है, 10वीं के बाद तीन साल लगेंगे और 12वीं ‘पीसीएम’ के बाद दो साल लगेंगे, इस कोर्स को पॉलिटेक्निक से करने से कम फीस लगती है, प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे फीस 50 हज़ार से 80 हज़ार प्रति वर्ष होसकती है.
5. BSC in Computer Science
तीन से चार साल का होता है, 12वीं मे पीसीएम होना चाहिए और फीस 40 हज़ार से 60 हज़ार प्रति वर्ष होसकती है.
अगर इन Courses को गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी या कॉलेज से करना चाहते है तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से करने पर फीस भि कम होती है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कि फील्ड मे एंट्री के लिए इन मेसे कोई भि एक कोर्स करसकते है.
Software Engineering Colleges
- आईआईटी बेंगलोर,
- गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज,
- एसआरएम यूनिवर्सिटी,
- आईआईटी मुंबई,
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोइम्बटोर,
- आईआईटी हैदराबाद,
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,
- आईआईटी देल्ही,
- जाधवपुर यूनिवर्सिटी, कोल्कता,
- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपूर,
- आईआईटी खरगपुर,
- आईआईटी दुर्गा,
- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर,
- बिट्स पिलानी,
- वीआईटी यूनिवर्सिटी,
- आईआईटी कानपूर,
- भोपाल बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस,
- एमिटी यूनिवर्सिटी,
- आईआईटी मद्रास,
- अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी,
- माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी,
- तीर्थान्कीर महावीर यूनिवर्सिटी, मोराबाद
- देल्ली यूनिवर्सिटी,
- लखनऊ यूनिवर्सिटी.
Entrance Exams

भारत मे अच्छे कॉलेज मे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए संस्थानों दुअरा आयोजित किये जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा, आप जो कॉलेज मे जाना चाहते है उसके दुअरा आयोजित किया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा,
ये एंट्रेंस एग्जाम नेशनल लेवल पर होते है, स्टेट लेवल पर होते है और यूनिवर्सिटी लेवल पर भि होते है:
- JEE Main- ‘जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मैंन’ ये एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, इस एग्जाम को 31 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, 25 भारत कि आईटी इंस्टिट्यूट, 28 गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल जो अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेते है, ये सभ संस्थान इस एग्जाम को कंडक्ट करते है.
- JEE Advance- आईआईटी मे एडमिशन लेने के लिए जेईई एडवांस को क्लियर करना चाहिए, ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है.
- DUET- ये एग्जाम हर साल ऑफलाइन लिया जाता है दिल्ली यूनिवर्सिटी दुअरा.
- CUSAT CAT- ये एक यूनिवर्सिटी लेवल का एग्जाम है जिसे साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय दुअरा हर साल आयोजित किया जाता है,
- AEEE- यूनिवर्सिटी लेवल का एग्जाम है, अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज के एडमिशन के लिए इस एग्जाम को कंडक्ट किया जाता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने इसके लिए ये थे कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए Skills?

ये कुछ ज़रूरी स्किल है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पास होने ज़रूरी है,
- पाइथन, जावा, सी प्लस प्लस, एसक्यूएल और सी लैंग्वेज ये सारे कंप्यूटर लैंग्वेज है एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर को इन लैंग्वेज कि समज होनी चाहिए, एक हि सीखे लेकिन दीपली सीखे फिर दुसरे कि तरफ बडसकते है, एक लैंग्वेज अच्छे से सीखने पर बाकी के सीखने मे आसानी होती है,
- कंप्यूटर कोडिंग और प्रोग्रामिंग का अच्छे से नॉलेज होना चाहिए, सॉफ्टवेयर को जांचने कि समज और प्रॉब्लम सोल्व करने कि स्किल होनी चाहिए,
- कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दे, इंग्लिश समज मे और बोलनी अनी चाहिए, अपनी पर्सनालिटी डेवेलोप करे, इंटरव्यू पे जाने से पहले अच्छे से तय्यारी करे, लॉजिकल रिसनिंग और प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल बढ़ाये.
Software Engineering College Fees?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने इसके लिए टॉप कॉलेज फीस:
- देल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी – 7.81 लाख
- आईआईटी खरगपुर – 8.47 लाख
- आईआईटी मद्रास – 8.14 लाख
- एनआईटी दुर्गा – 5.51 लाख
- आईआईटी देल्ली – 8.40 लाख
- आईआईटी कानपूर – 8.31 लाख
- आईआईटी हैदराबाद – 8.88 लाख
- आईआईटी खुरुषेत्र – 5.67 लाख
- आईआईटी मुंबई – 8.46 लाख
टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज फीस:
- अमृता विश्व विद्यपीठं – 10 लाख
- बिट्स पिलानी – 14.46 लाख
- एमिटी इस्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – 3.34 लाख
- एमिटी यूनिवर्सिटी – 13 लाख.
Software Engineer कि Salary?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का ये सबसे बड़ा फायदा है कि सैलरी अच्छी मिलती है,
हर प्रोफेशन कि तरह इस प्रोफेशन मे सैलरी इन चीजों पर निर्भर है, आपकी स्किल्स, योग्यता, आपका अनुभव, आपने पहले कहा काम किया, इन सारि चीजों पर आपकी सैलरी डिपेंड करती है, अच्छे सॉफ्टवेयर इंजिनियर को अच्छे संस्थान से अच्छी सैलरी मिलती है.
लेकिन अनुमानित इंडिया मे एवरेज सॉफ्टवेयर इंजिनियर को 5,91,463 रुपे प्रति वर्ष सैलरी मिलती है, सॉफ्टवेयर इंजिनियर कि सैलरी उसके अनुभव के हिसाब से बढती रहती है, जैसे
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक साल का एक्सपीरियंस होने पर 4,46,143 प्रति वर्ष सैलरी मिलती है,
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक से चार साल का एक्सपीरियंस होने पर 5,42,397 प्रति वर्ष सैलरी मिलती है,
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 5 से 9 साल का एक्सपीरियंस होने पर 9,46,395 प्रति वर्ष सैलरी मिलती है,
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 10 से 19 साल का एक्सपीरियंस होने पर 15,66,212 प्रति वर्ष सैलरी मिलती है.
Software Engineer बनने के लिए टिप्स?

- सबसे पहले कंप्यूटर साइंस के फील्ड से रिलेटेड किसी कोर्स को करके, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कि दुनिया मे एंट्री लें, अपने सारे विषयों को दीपली समझे, डाटा स्ट्रक्चर, प्रोग्रामिंग भाषाएँ, वेब टेक्नोलॉजी, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर नेटवर्क्स, डाटाबेस सिस्टम, अल्गोरिथ्म्स के सारे प्रिंसिपल्स को जानलें,
- प्रोग्रामिंग भाषाएँ सीखे – जैसे इंसानों को बात करने के लिए किसी भाषा कि ज़रूरत है वैसे हि कंप्यूटर को समज ने के लिए और समझाने के लिए कंप्यूटर लैंग्वेज सीखनि होती है, डिग्री है लेकिन कंप्यूटर लैंग्वेज कि दीप समज नहीं है तो आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बनसकते है, जावा, जावा स्क्रिप्ट, रूबी, सी#, सी++, पाइथन जैसे लैंग्वेज सीख सकते है, अपने इंटरेस्ट और लक्ष को ध्यान मे रखकर पहले एक लैंग्वेज को अच्छे से सीखे फिर दुसरे कि तरफ बडसकते है, शुरुवात मे दो से तीन लैंग्वेज सीखना ज़रूरी नहीं है.
- सॉफ्टवेयर, प्रोजेक्ट बनाये या डिजाईन करे, प्रैक्टिकल नॉलेज होना ज़रूरी है कॉलेज मे आप जितना पढ़े है उसे इम्प्लेमेंट करने करने आना चाहिए, प्रैक्टिकल नॉलेज टेक्स्टबुक से पढ़े हुए कांसेप्ट से जियादा ज़रूरी है, पर्सनल और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट करे ताके आपका एक्सपीरियंस बढ़ता रहे, एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्नशिप भि करसकते है जिससे आपको नये प्रोजेक्ट मिलते वक़्त अपने पुँराने एक्सपीरियंस को बता सकते है.
- आखिर मे आपको जॉब धुन्दना है अपना अच्चा रिज्यूमे मे बनाये और अलग अलग जॉब पोर्टल्स पर अपना अच्छे से प्रोफाइल बनाये यहाँ अपना रिज्यूमे भि पोस्ट करे, इन वेबसाइट को रोज़ देखते रहे और जॉब के लिए अप्लाई करे, लोगों के बीच नेटवर्क बनाये, नेटवर्किंग बहुत काम अति है इंटरव्यू दे, कांफ्रेंस और सेमिनार मे जाये, कनेक्शनस बनाये, पर्सनल कांटेक्ट को इस्तेमाल करे अयसे हि अपना नेटवर्क बढ़ाते रहे.
- दुसरे कंपनी को विजिट करे उनकी वेबसाइट पर जाये, करियर ऑप्शन मे जॉब के लिए सर्च करे उनके रेकुइरेमेंट, डिस्क्रिपशन देखे फिर जॉब के लिए अप्लाई करे, अगर आपकी प्रोफाइल शोर्ट लिस्टेड कि गयी तो आपको आगेके प्रोसेस के लिए बुलाया जायेगा.
People Also Ask
1. कितना वक़्त लगता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने मे?
लग भग चार साल, कियोंकि बीएससी डिग्री कम्पलीट करने मे चार साल लगते है.
2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए मिनिमम योग्यता?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 10वीं और 12वीं मे 55% मार्कस कम्पलसरी लाने होंगे बी.टेक या बी.ई डिग्री को हासिल करने के लिए या फिर डिप्लोमा भि करसकते है, इस सभके बाद कैंडिडेट को एम.टेक कि डिग्री के लिए ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट चाहिए होगा वोभी उसी फील्ड मे.
3. क्या सॉफ्टवेयर इंजीनियर अच्चा कमा सकते है?
हां, अगर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्किल है और बड़ी कंपनी मे जॉब है तो अच्छी सलारी मिलसकती है.
4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुश्किल है?
शुरुवात मे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बहुत मुश्किल है, बिगिनर को बहुत सारि मेहनत करनी पड़ती है डेडीकेशन के साथ तब जाके मुश्किल आसान हो पाती है.
5. सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सबसे जियादा कौनसी कंट्री पे करती है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरस को सबसे जियादा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका दुअरा पे किया जाता है, लग भग हर साल एक एवरेज सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अमेरिका मे $95,879 सैलरी होती है.
6. इंडिया मे सबसे बेस्ट आईआईटी कौनसी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए?
आईआईटी मुंबई इंडिया बेस्ट आईआईटी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए.
निष्कर्ष?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना मुश्किल है नामुमकिन नहीं है, जैसा हमने बताया है गाइड को फॉलो करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना जासकता है, इसके अलवा भि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन्ने कई तरीके है, हमने जो तरीका बताया है ये सबसे पुराना और ज़यादातर स्टूडेंट इसी रास्ते से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनते है,
आशा है Software Engineer kaise bane इस आर्टिकल मे आपको अपने सारे सवालों के जवाब मिलगया होंगे और भि कुछ पूछना हो तो कमेंट ज़रूर करे, अपनी फॅमिली और फ्रेंड को शेयर भि करे ताके उन्हें भि पता चले के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने,
आज हमने सीखा Software engineer kaise bane, 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने, आदि, हमारा ये आर्टिकल ‘Software Engineer kaise bane in Hindi’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े:
Thank you so much for ding the impressive job here, everyone will surely like your post.
Wonderful blog post. This is absolute magic from you! I have never seen a more wonderful post than this one. You’ve really made my day today with this. I hope you keep this up!
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.
I have read so many posts about the blogger lovers however this post is really a good piece of writing, keep it up
I have read so many posts about the blogger lovers however this post is really a good piece of writing, keep it up
I have read so many posts about blogger lovers however this post is really a good piece of writing, keep it up
Thank you lina.
Thank you for the nice information.
Thank you for the nice information
Thank you for nice information.
thank you for the nice information
whoah this blog is wonderful i really like reading your articles. Keep up the great paintings! You realize, a lot of people are hunting round for this info, you could help them greatly.
Hi rama, Thank you for your appreciation.