Singer kaise bane Career Guide, Bollywood सिंगर कैसे बने?

सिंगर कैसे बना जाता है या सिंगर कैसे बने ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े, म्यूजिक आप तभि सीख सकते है जब आपको पहले से थोड़ी सिंगिंग आति हो, कियोंकि अगर आपको सिंगिंग नहीं आति है और आप म्यूजिक कोर्स करके कोई फायदा नहीं है. म्यूजिक कोर्स इसलिए किया जाता है ताके आपकि सिंगिंग को बेहतर बनाया जा सके.

बॉलीवुड मे सिंगर बनना आसान नहीं है इसके लिए मेहनत और सब्र कि बहुत ज़रूरत होति है, अगर आपका कोई फेवरेट सिंगर है तो उनकी struggle के बारेमे पढ़िये ताके आपको मोटिवेशन मिले, आज बॉलीवुड के जितने भि बड़े और मशहूर सिंगर है वह बहुत सालों से मेहनत कररहे है कुछ तो बचपन सेहि सिंगिंग कर रहे है इसलिए बिना टैलेंट के सिंगर नहीं बनसकते है,

अगर आपके पास थोडा भि टैलेंट है तो उसे आप प्रैक्टिस करके निखार सकते है चलिए देखते है singer kaise bane, बॉलीवुड सिंगर कैसे बने, singer kaise ban sakte hain, सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए, सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है, आदि.

12 Steps Singer kaise bane 2023

12वीं के बाद Singer kaise bane- कोर्स,कॉलेज,करियर?

1. सुरों कि हमेशा प्रैक्टिस करते रहे.

एक गायक को सुरों के बारेमे मे समज होनी चाहिए, जितना सुरों का अभ्यास करेंगे उतना अच्चा होता है, सुरों कि प्रैक्टिस करने से आपकी आवाज़ भि सुरीली बनती है और आपकी सुरों पर पकड़ मजबूत होती चली जाती है, सुरों कि practice सुबह या शाम के वक़्त शान्ति मे करना चाहिए.

2. Lyrics पर ध्यान दें.

कभी कभी गाना सिर्फ लिरिक्स कि वजह से हिट होजाता है, इसलिए लिरिक्स पर ध्यान देने कि ज़रूरत होती है, चाहे गाना किसी भि भाषा मे हो बिना लिरिक्स के कम्पलीट नहीं दिखता, जब भि कोई गाना सुने तो उसके लिरिक्स ध्यान से सुने और गायक किस अंदाज़ से लवजों को जोड़कर पूरा गाना गा रहा है ये जाने,

अगर किसी शब्द का मतलब नहीं पता तो उसके मतलब को जाने और पुरे गाने को समझे और गाने को feel करके गाना गये ताके सुनने वाले को भि feel हो.

3. हर प्रकार के संगीत सुने.

सिंगिंग मे बहुत तरह के सोंग होते है जैसे फोक म्यूजिक, पूंजाबि म्यूजिक, क्लासिकल म्यूजिक, रॉक म्यूजिक, फिल्म म्यूजिक,इडियन म्यूजिक आदि, सिंगिंग कि शुरुवात मे किसी एक तरह का म्यूजिक पर ध्यान दे, शुरुवात अपने इंटरेस्ट और टैलेंट को देखकर एक तरह का म्यूजिक सुनें, आगे जाकर आप दूसरों पर काम करसकते है और versatile सिंगर बनसकते है.

4. हार कभि नहीं पाननि है

कोई भि प्रोफेशन हो जल्दी हार नहीं माननि चाहिए, फिल्म इंडस्ट्री मे हो सकता है आपको काफी बार रिजेक्ट करदिया जाये लेकिन आपको हार नहीं माननि है, रिजेक्शन जिस वजह से मिला है उन गलतियों पर काम करना है,

आजके जितने भि पोपुलर इंडियन सिंगर है अपने जीवन मे बहुत बार असफल हुए है लेकिन फिर से बेहतर कोशिश करके वह आज म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ लोगों के दिलों पर भि राज कररहे है, Singer kaise bane इसके लिए बहुत ज़रूरी है ये बातें.

5. बड़े सिंगर से सीखे.

बड़े सिंगर से आप उनकि अच्छी आदतें सीख सकते है, वह उस मुकाम पर बहुत मेहनत करके बहुत कुछ सीखकर पहुचे है तो आपको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, आपको सिर्फ उनकि अच्छी आदतें सीखनी है कियोंकि कोई भि कॉपि करके सफल नहीं होता, अगर आपको बड़ा सिंगर बनना है तो आपको अपनि यूनिक चीज़ ढूंडनि होगी.

6. म्यूजिक टीचर से सीखें.

शुरुवात मे आपकि गलतियों को बताने के लिए, गलतियों को सुधार ने के लिए एक टीचर कि ज़रूरत होती हि है, आप खुद अपनि गलती नहीं निकाल सकते, गाना सहीं गारहे है या नहीं हमें नहीं पता चलता, जैसे मे जबभी गाना गाता हूँ तो सामने वाले लोग उठकर चले जाते है इसलिए मे सिंगर नहीं बना,

म्यूजिक सीखने के लिए आप किसी म्यूजिक एकेडेमि ज्वाइन करसकते है वहां बड़े बड़े उस्ताद singers के साथ रिहाज़ कर सकते है, अकादमी जैसे Calcutta School of Music, Music Academy, Shankar Mahadevan Music Academy, आदि.

7. स्टेज पर परफॉरमेंस के लिए खुदको तैयार करे.

सिंगर कैसे बने- perfectalex.in

शुरुवात मे जब भि सिंगर स्टेज पर जाते है तो हिच किचाहट या घबराहट के मारे सिंगिंग मे गलति हो जाती है या सिंगिंग सहिं से नहीं करपते है इसलिए स्टेज का डर अपने दिमाग से निकलना होगा और स्टेज पर परफॉरमेंस के लिए खुदको तैयार करना होगा,

Singer kaise bane इस सवाल का जवाब यहीं है के स्टेज पर अच्छी सिंगिंग करने आना चाहिए, आप छोटी चीजों से भि शुरुवात करसकते है जैसे स्कूल या कॉलेज मे अपने दोस्तों के साथ या उनके सामने परफॉरमेंस करे, स्टेज पर जितनि बार प्रैक्टिस करेंगे उतना आपको मोटिवेशन मिलेगा और आत्मविश्वाश बड़ेगा.

8. रियलिटी शोज / सिगिंग कम्पटीशन मे भागलें.

जैसे के हमने कहा school या college मे singing competition होते है उसमे भाग ज़रूर लें और जहाँ कहीं भि आपको singing competition मे भाग लेने का मौका मिले तो उसे बिलकुल मत छोड़े, आपके career के लिए ये बहुत फायदे मंद साबित होता है,

इसके साथ आजकल सिंगिंग रियलिटी शोज से बहुत सारे सिंगर मशहूर हो रहे है और अपना करियर बना रहे है, आप भि अलग अलग सिंगिंग रियलिटी शोज के लिए ऑडिशन दे सकते है क्या पता होने वाले विनर आप हि हो,

अगर विनर नहीं बन सके तो रियलिटी शो के ज़रिये आपका टैलेंट बहुत लोगो तक पहुचता है और लोग आपकि सिंगिंग को पसंद या ना-पसंद करना शुरू करते है. इन शो से आप अपनी पहचान बनाना शुरू करते है.

9. सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाएँ.

आज के समय मे सोशल मीडिया जितना शक्तिशाली है उतना कोई भि मीडिया नहीं है, ये कभी भि किसी को भि ज़मीन से असमान तक और असमान से ज़मीन तक पंहुचा सकता है, सोचिये अगर आप अपना टैलेंट सोशल मीडिया पर दिखायेंगे तो कितने सारे लोग देखेंगे और आपकि सिंगिंग को पसंद करेंगे,

आपको कम से कम हफ्ते मे एक बार अपना सिंगिंग विडियो सोशल मीडिया apps पर अपलोड करना है, Apps जैसे यूटूब, इन्स्टाग्राम, फेसबुक, आदि.

बहुत सारे followers होने पर आप सोशल मीडिया से पैसे भि कमा सकते है, सोशल मीडिया से लोगों को आपका टैलेंट दिखेगा और अगर आपकि सिंगिंग सच मे अच्छी होगि तो शायद कोई म्यूजिक डायरेक्टर आपको सिंगिंग का ऑफ़र दे. इस तरह आपको इंडस्ट्री में काम मिल सकता है.

10. दुसरे सिंगर्स के साथ अपना नेटवर्क बनाएं.

अपने करियर को आगे लेजाने के लिए म्यूजिक से जुड़े लोगों के साथ आपको जुड़ना होगा, दुसरे सिंगर्स के साथ आपको बोंड बनाने होंगे, प्रोफेशनल सिंगर्स के साथ कनेक्शन बनाने होंगे,

Musicians के साथ नेटवर्क बनाये रखने से आपको भविष्य मे सिंगिंग के मौके मिल सकते है. लोग कोई प्रोजेक्ट पर काम करते है तो अपने सिर्कल के लोगों को याद करते है काम करने के लिए इस तरह आपको भि किसी प्रोजेक्ट का भाग बन्ने के लिए याद किया जा सकता है.

11. अलग अलग songs गाने की प्रैक्टिस करें.

आपको कम से कम दस से पंद्र ऐसे गानों कि प्रैक्टिस करनि चाहिए जो लोगों को पसंद आये और जिसे आप अच्छे से भि लेते है. आपको नए गाने, गाने से पहले खुदको कुछ गानों को अच्छे से गाने के लिए सक्षम करना चाहिए,

इस समय के trends और क्लासिकल सोंग कि प्रैक्टिस करनि चाहिए. आप किसी भि गाने को गा सकते है प्रैक्टिस कर सकते है आपको कोई भि कॉपीराइट कि दिक्कत नहीं आएगी. जब आप गानों को गाकर, रिकॉर्ड करके बेचते है या बाटते है तो आपको कॉपीराइट आसक्त है.

12. जितना होसके सिंगिंग कि बारीकियों को जानें और हार से मत डरे.

आप जब भि गाना सुनते है तो आपको गाने कि हर चोटी और बड़ी बातें मालूम होनि चाहिए, सिंगर ने ये गाना कैसे गाया होगा अगर आप गाते तो कैसे गाते, गाने में किन instruments का इस्तेमाल कुया गया है, इस गाने कि uniqueness क्या है, गाना लोगों को क्यूँ पसंद आरहा है ये सारे सवालों के जवाब जानने कि कोशिश करें.
आपके सिंगिंग करियर में बहुत सारे लोग आपको criticise करेंगे आपको उन्हें सुनना है और एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना है जलदी हार नहीं माननि है और उन criticism और फीडबैक का इस्तेमाल अपने सिंगिंग को बेहतर बनाने में इस्तेमाल कर सकते है.

Bollywood Singer Kaise Bane?

बॉलीवुड मे सिंगिंग करने का सपना बहुत लोगों का होता है लेकिन बॉलीवुड मे सिंगिंग करना आसान नहीं है सिर्फ वोहि लोग सिंगिंग करसकते है जिनमे टलेंट भरा हो और आवाज़ अच्छी इसलिए आपको सिंगिंग पर जियादा फोकस करना है,

अपनी सिंगिंग को इतनी अच्छी करे के लोग आपको ढूंडकर आपका गाना सुने, इसकेलिए आप सोशल मीडिया को अच्छे से यूस करसकते है कियोंकि ये फ्री है और हज़ारों, लाखों लोग आपको देख सकते है,

उनमे से बॉलीवुड या दुसरे इंडस्ट्री के लोग भि आपको देखसकते है और अगर आपकी सिंगिंग अच्छी होगी तो आपको मौका मिल्सकता है, कई सारे लोग जो सोशल मीडिया पर अपना टलेंट दिखाकर फेमस हुए है उन्हें उन्हें एलबम्स, टीवी शोज, मूवीज आदि मे लिया जाता है.

Singer Banne ke liye kya khana chahiye

सिंगर कैसे बने? ये तो जानलिया अब जाने सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए? सिंगर बनने के लिए खाना पीना भि सोचकर समज कर खाना चाहिए कियोंकि अगर आप तेल से भरे खाने को खायेंगे तो गला खराश होने कि शिकायत होगी,

फ़ास्ट फ़ूड और कोल्ड ड्रिंक यानि भाहर के चीजों को खाना बिलकुल बंद कीजिये, जितना हो सके गरम पानी पिए अगर आप फ्रिज का ठंडा पानी पिटे है तो सर्दी, जुखाम और गला बैठना ये प्रॉब्लम होसक्ति है जो आपके सिंगिंग करियर के लिए मुश्किल पैदा करसकती है,

ये भि जान एके हर सिंगर के लिए अलग अलग अलेर्जी होती है कुछ को ठंडा, कुछ को खट्टे से दिक्कत होती है, आपको जानना है के आपको किस्से दिक्कत या प्रॉब्लम होती है, अब आपको पता चला होगा के सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए.

सिंगर क्या करते है

  • सिंगर को म्यूजिक इंडस्ट्री मे ऑडिशन देना होता है किसी एक रोल के लिए जैसे प्लेयिंग औरचेसट्र, बांड्स के साथ परफॉर्म करना, सिंगिंग चोरुसेस और प्लेबेक सिंगर.
  • सिंगर्स और म्यूजिशियन को लाइव कंसर्ट मे परफॉर्म करना होता है किसी भि इंस्ट्रूमेंट के साथ, म्यूजिक स्टाइल जैसे क्लासिकल, हिप-हॉप, रॉक, जज्ज, ओपेरा आदि पर परफॉर्म करना होता है.
  • दुसरे सिंगर्स के साथ Collab करना.
  • लिरिक्स, नोट्स, हारमोनिस, रीथम और मेलोडीज को याद रखना.
  • हमेशा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ प्रैक्टिस करना ताके स्किल इप्रोव होती रहे.
  • उनके सोंग कि प्रमोशन के लिए ट्रेवल करना और अपना सोंग परफॉर्म करना.
  • मैनेजमेंट ग्रुप और ऑडियंस के साथ बात करना.
  • सिंगर्स को विज्ञापनों मे, फोटोशूट और इंटरव्यू मे भि जाना होता है.

12वीं के बाद सिंगर कैसे बने

12वीं के बाद सिंगर सिंगर कैसे बने- perfectalex.in

म्यूजिक मे अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई करना चाहते है तो 10वीं और 12वीं कि पढ़ाई करनी ज़रूरी है उसके बाद हि म्यूजिक कोर्सेज करसकते है जैसे बी.ए इन म्यूजिक जो तीन साल का कोर्स है, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेज जो जियादा से ज़ियदा दो साल के होते है, अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जो तीन साल के होते है और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज जो दो साल के होते है.

Singing Courses

सिंगिंग करियर मे पढ़ाई बहुत ज़रूरी होती है कियोकी सिंगिंग मे पढ़ाई करने से म्यूजिक कि बहुत सारि जानकारी हासिल होती है जो आपके बहुत काम आती है, चलिए जानते है सिंगर कैसे बने इसके लिए कोर्सेज,

  • Diploma Course
  • Certificate Course
  • Bachelor of Music
  • B.A. in Music
  • B.A. Hons. in Music
  • B.A. Hons. in Classical Music
  • Master of Music
  • MA in Music
  • M.Phil. in Music
  • Ph.D. in Music.

BA in Music

  • ये कोर्स तीन साल का होता है
  • इसे कोई भि 12वीं पास स्टूडेंट करसकता है चाहे किसी भि सब्जेक्ट से हो और कम से कम 50% मार्कस होने चाहिए,
  • कोर्स मे एडमिशन मेरिट बेस्ड होता है या फिर एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है,
  • कोर्स कि फीस दो हज़ार से 1 लाख रुपे प्रति वर्ष हो सक्ति है और एवरेज सैलरी तीन लाख से 10 लाख रुपे प्रति वर्ष होसक्ति है,
  • कोर्स को करने के बाद ये जॉब मिलती है जैसे रिकॉर्डिंग तकनीशियन, लीड सिंगर, बैंड हेड, राइटर और म्यूजिक रिव्युवर.

Diploma in Music

  • ये कोर्स तीन महीनों से तीन साल के होते है,
  • 12वीं पास स्टूडेंट इस कोर्स को करसकते है,
  • इस कोर्स के फीस 15 हज़ार से दो लाख प्रति वर्ष होती है,
  • इस कोर्स को करने के बाद ये जॉब मिलसक्ति है बैंड लीडर, कंपोजर, कोंसर्ट प्रमोटर, कॉपीराइटर, रिव्युवेर, एडिटर म्यूजिशियन, इंजीनियर/मिक्सर, फिल्म म्यूजिक एडिटर, लाबीस्ट, मेनेजर आदि
  • कोर्स करने के बाद एवरेज सैलरी दो लाख से नव लाख रुपे प्रति वर्ष होती है, सिंगर कैसे बने इसके लिए ये कोर्स भि करसकते है.

MA in Music

  • ये कोर्स दो साल का होता है,
  • इस कोर्स मे एडमिशन के लिए स्टूडेंट के पास म्यूजिक मे बैचलर डिग्री होना चाहिए,
  • कोर्स मे एडमिशन मेरिट लिस्ट के ज़रिये या एंट्रेंस एग्जाम के ज़रिये होता है DUET, BHU PET आदि,
  • कोर्स कि फीस 11 हज़ार से 1 लाख दस हज़ार रुपे होती है और एवरेज सैलरी 6500 से 18000 रुपे प्रति महिना होती है,
  • ये जॉब मिलती है जैसे रेडियो जोकि, प्रोफेसर, सोंग डायरेक्टर, म्यूजिक मेनेजर, फिल्मो मे सिंगर आदि.

PhD in Music

  • पीएचडी कोर्स तीन से पांच साल का होता है,
  • एडमिशन के लिए मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए,
  • पीएचडी मे एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू लिया जाता है, एंट्रेंस एग्जाम जैसे यूजीसी-नेट, भू रेट (BHU RET) .
  • कोर्स कि फीस 20 हज़ार से 1 लाख होती है और एवरेज सैलरी तीन लाख से पांच लाख रुपे प्रति साल होती है,
  • ये जॉब मिलतें है म्यूजिशियन, इमेज एक्सपर्ट, इन्वेस्टिगेटर, इलस्ट्रेटर, स्टाइलिस्ट, सिंगर कैसे बने इसके लिए ये कोर्स भि करसकते है.

भारत के Top Colleges

  • कुरुकशेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा,
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, उत्तरप्रदेश
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास,
  • रामजस कॉलेज, न्यू डेली
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा
  • कुइन मर्रीस कॉलेज, चेन्नई
  • इन्द्रप्रस्था कॉलेज फॉर वोमन
  • क्राइस्ट डीम्ड तु बी यूनिवर्सिटी
  • देल्ली स्कूल ऑफ़ म्यूजिक
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
  • एशियाई अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न.
बॉलीवुड सिंगर कैसे बने (singer kaise ban sakte hain)- perfectalex.in

सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है

सिंगर बनने के लिए कोई पैसा नहीं लगता बस आपको गाना गाने आना चाहिए अच्छे से लेकिन फिर भि अगर आपको जानना है के सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है तो आप नीचे दिए गये लिंक से आर्टिकल को पढ़सकते है.

ये भि पढ़े: सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?

Career options

इस करियर आप्शन मे पैसों के साथ आपको पॉपुलैरिटी भि बहुत मिलती है, अगर आपको सिंगिंग अति है और अच्छे से आती है तो आप मुंबई आसकते है, इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत आगे निकल चुकी है और सिंगिंग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत एहम हिस्सा है,

अगर आपमें टलेंट है तो आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे बहुत काम मिलेगा आजकल हर दिन अभूत सारे एल्बम, सोंग मूवीज बनते है जिनमे काम करके अपना करियर बना सकते है.

People Also Ask

  1. 1. Music मे Ph.D course कितने वक़्त का होता है?

    Ph.D को तीन से पांच साल का वक़्त लगता है, थीसिस के सबमिशन पर डिपेंड होता है कोर्स कब ख़तम होना.

  2. 2. Singer बनने के लिए कहां जाना पड़ता है?

    अगर बॉलीवुड मे सिंगर बनना चाहते है तो आपको मुंबई जाना चाहिए.

3. इंडिया मे सबसे अमीर सिंगर कौन है?

इंडिया मे सबसे अमीर सिंगर है श्रेया घोषाल जो सबसे पोपुलर है और सबसे सुरीली आवाज़ है.

4. फिलहाल इंडिया के नंबर वन सिंगर कौन है?

अरिजित सिंह है.

5. घर बैठे सिंगर कैसे बने?

घर बैठे सिंगर बनने के लिए आपको घर मे प्रक्टिस करनी होगी और सिंगिंग करते वक़्त रिकॉर्ड करें ताके बाद मे उसे सुनकर आप अपनी गायिकी मे गलती देख सकते है या और बेंतर गाने कि कोशिश करसकते है, हमने ऊपर इस आर्टिकल मे डिटेल मे जानकारी डी है के Singer kaise bane.

निष्कर्ष

याद रखे के अगर आप अच्छी सिंगिंग करते है और प्रैक्टिस करके मेहनत से सिंगिंग को बेहतर बनाने में लगते है तो आप सफल ज़रूर होंगे, बस आपको हार नहीं माननि है, हमेशा प्रैक्टिस करनि है, अपने टीचर से सीखते रहना है और हमने जो ऊपर steps बताये है उन्हें फॉलो करें अपना यूटूब चैनल ओपन करें और अपनि सिंगिंग करियर कि शुरुआत करें.

आज हमने जाना Singer Kaise Bane, सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है, सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए, सिंगर बनने के लिए कोर्सेज कौनसे है, सिंगर बनने के लिए colleges और घर बैठे सिंगर कैसे बने, आदि.

आशा है आपको इस सवाल Singer kaise bane का जवाब मिलगया होगा और भि कुछ पूछने या कहने के लिए कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के Singer Kaise Bane, हमारा ये आर्टिकल ‘Singer Kaise Bane’ यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.6/5 - (14 votes)

Leave a Comment