Sub Inspector kaise bane एग्जाम,योग्यता,अप्लाई,सैलरी

यहाँ sub inspector kaise bane से जुडी हर एक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़े, अक्सर कैंडिडेट एस आई बनने के लिए एग्जाम तो देते है पर हर बार ना कमियाबी हि हासिल होती है,

इसका मतलब कैंडिडेट कोई गलती कररहे है या उनसे कोई चीज़ छूट रही है, इसलिए हम आज आपको पढाई, एग्जाम से लेकर नौकरी से लेकर प्रमोशन तक सभ चीज़े विस्तार मे बताएँगे,

आज हम जानेंगे एस आई कैसे बने, 12वीं के बाद एस आई कैसे बने?, एस आई बनने के लिए योग्यतायें, डिग्री, एग्जाम. एस आई बनने के बाद सैलरी, प्रमोशन, इनसभ चीज़ों के बारेमे जानना है तो आप सहीं जगह परअये है, चलिए देखते है एस आई कैसे बने:

12th ke baad Sub Inspector kaise bane?

Step1: सबसे पहले 10वीं और 12वीं को पास करना होगा किसी भि स्ट्रीम से.

Step2: फिर स्टूडेंट को ग्रेजुएशन कि डिग्री हासिल करनी होगी किसी भि स्ट्रीम/सब्जेक्ट से और कम से कम 50 % मार्कस होने चाहिए.

Step3: ग्रेजुएशन के बाद आपको आपके स्टेट दुअरा एस आई एग्जाम आयोजित किया जाता है, उसके लिए अप्लाई करना होगा, बिना ग्रेजुएशन के अप्लाई नहीं करसकते है.

Step4: एस आई बनने के लिए और भि योग्यतायें होना ज़रूरी है जैसे उम्र, फिजिकल टेस्ट.

Step5: एग्जाम क्लियर करने के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाता है, फिजिकल टेस्ट मे पास होने पर डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए बुलाया जाता है, ये आखरी स्टेप होता है इसके बाद कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

Step6: ट्रेनिंग के बाद एक कैंडिडेट Sub-Inspector बनता है, अभ पता चल गया होगा कि एस आई कैसे बने, चलिए इन्सारे चीज़ों को विस्तार से समजते है.

Sub Inspector kya hota hai?

SI यानि Sub-Inspector ये एक पुलिस पोस्ट है जो भारत कि पुलिस फोर्स मे सबसे लो रैंक कि पुलिस पोस्ट है, ये पोस्ट इंस्पेक्टर और कुछ हेड कांस्टेबल के नीचे अति है,

एस आई के पास ये पॉवर होती है के भारत के पुलिस रूल्स और रेगुलेशन के हिसाब से कोर्ट मे चार्जशीट सबमिट करसकता है, सब-इंस्पेक्टर कि पोस्ट असिस्टंट सब-इंस्पेक्टर से ऊपर कि रैंक आती है और इंस्पेक्टर से नीचे कि रैंक मे आती है,

एस आई के अंडर मे आने वाले अधिकारी चार्ज शीट दायर नहीं करसकते लेकिन एस आई कि तरफ से क्राइम कि जाच परताल करसकते है,

एस आई कि पोस्ट के लिए भरतियों कि बात करे तो हाई एजुकेशन वाले कैंडिडेट के मुकाबले जो लो रैंक के पुलिस अधिकारी होते है उन्हें पोस्ट डी जाती, मतलब ज़यादातर कैंडिडेट प्रोमोट होकर सब-इंस्पेक्टर बनते है.

Sub Inspector ke kaam?

  • कोर्ट मे क्राइम से जुड़े मामलों को पेश करना,पब्लिक प्रोसेकुट को अपरादिक मामलों मे प्रासंगिक जानकारी मुहैया करना.
  • सब-इंस्पेक्टर के पास ये पॉवर होती है कि पुलिस स्टेशन मे होने वली रपट/एफआईआर या शिकायतों कि जांच करना.सिचुएशन का पता लगाना, चेतावनी देना या गिरफ्तार भि करसकते है,
  • पुलिस स्टेशन म काम करने वाले अधिकारी/स्टाफ को कंट्रोल मे रखना.
  • जहा हो सके वहां क्राइम को रोकने के लिए एक कदम बढ़ाना.
  • पुलिस स्टेशन मे अपने अंडर काम करने वाले अधिकारीयों और कांस्ताब्लों को काम देना ड्यूटी अल्लोट करना.
  • अपने छेत्र/इलाके के लोगों और समस्यों को अपने ध्यान मे रखना.
  • सब-इंस्पेक्टर को क्राइम के बाद जांच करना होता है अपनी रिपोर्ट को उच पुलिस ऑफिसर को देना होता है.
  • अपने छेत्र मे कानून व्यवस्था को बनाये रखना, क्राइम करने वाले क्रिमिनल्स को अरेस्ट करना क्राइम कि जांच करना, किसी भि प्रॉपर्टी को अवेद तरीके से हथियाने से रोकने के लिए सुरक्षा देना.
  • खतरनाक और बदमाश लोगों के सारे रिकॉर्ड रखना और उनके गतिविदियों पर अपनी नज़र बनाये रखना.
  • नीजी और अधिकारिक स्रोतों से जानकारी हासिल करना फिर उसके हिसाब से कदम उठाना या फिर उच अधिकारीयों को ज़िम्मेदारी देना या उस इंटेलिजेंस रिपोर्ट को पेश करना.

Sub inspector कि योग्यतायें?

12वीं के बाद एस आई कैसे बने पूरी जानकारी

क्वालिफिकेशन मे जैसे हमने ऊपर आपको बताया हि है के ग्रेजुएशन डिग्री होना ज़रूरी किसी भि मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से और किसी भि स्ट्रीम या सब्जेक्ट से,

ग्रेजुएशन के बाद एस आई एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा हर स्टेट मे एक अलग बोर्ड होता है जो इस एग्जाम को आयोजित करता है, इस एग्जाम को उस बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करसकते है,

अप्लाई करने के लिए कुछ योग्यतायें होना ज़रूरी है जैसे कैंडिडेट कि उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए, एससी/एसटी केटेगरी के कैंडिडेट के लिए उम्र मे पाच साल कि छूट डी गयी है और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए उम्र मे तीन साल कि छूट डी गयी है,

जो कैंडिडेट एस आई एग्जाम के लिए अप्लाई कररहा है वो भारत देश का नागरिक होना चाहिए, पुलिस डिपार्टमेंट मे सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट 170 cm टोल (Tall) और चेस्ट कि मेज़रमेंट 80-85 के बीच मे होनी चाहिए.

नोट : योग्यतायें हमेशा एक जैसी नहीं होती और हर राज्य मे अलग अलग बोर्ड के अलग अलग नियम होते है.

Sub Inspector Selection Process?

एस आई कैसे बने पूरी जानकारी

SI Exam

सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम के लिए अप्लाई करने पर कैंडिडेट को Written exam के लिए बुलाया जाता है, इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद हि आगे के प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है, आपने इस एग्जाम का सलेबस और एग्जाम पैटर्न ऊपर जानही लिया होगा.

SI Exam Syllabus

एग्जाम के बारे मे जान्लिया अभ एग्जाम के सलेबस के बारेमे जाने इसके बिना एग्जाम क्लियर नहीं करसकते, हम आपको टेक्निकल स्टूडेंट और नॉन-टेक्निकल स्टूडेंट दोनों के सलेबस के बारेमे बताएँगे,

  • टेक्निकल स्टूडेंट के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप कोशन पेपर होगा जो 100 अंकों का होगा और इसे कम्पलीट करने के लिए दो घंटे दिये जायेंगे, इस पेपर मे नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, फिजिक्स के 33 अंक होंगे, केमिस्ट्री के 33 अंक होंगे और मैथ के 34 अंक होंगे इस पेपर मे,
  • नॉन-टेक्निकल स्टूडेंट के लिए 200 अंकों का पेपर होगा इसमें भि ऑब्जेक्टिव टाइप कोशन हि पूछे जायेंगे और इसे कम्पलीट करने के लिए तीन घंटे दिए जायेंगे, इसमें भि कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, हिंदी के 70 अंक होंगे, इंग्लिश के 30 अंक होंगे और जनरल नॉलेज के 100 अंक होंगे इस पेपर मे, ये था एस आई एग्जाम का सलेबस और एग्जाम पैटर्न, चलिए अब si kaise bane इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन देखते है.

Document verification

रिटेन एग्जाम के बाद कैंडिडेट के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होता है, यानि कैंडिडेट के सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है, वेरीफाई होने के बाधी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.

Physical Test

रिटेन एग्जाम देने के बाद डॉक्यूमेंटेशन होने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए कैंडिडेट को बुलाया जाता है, एस आई सिलेक्शन प्रोसेस का ये आखरी स्टेप है, फिजिकल टेस्ट को सफलता से पूरा करने पर कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है,

  1. Male कैंडिडेट कि हाइट 167.5 सेंटीमीटर
  2. Male कैंडिडेट कि चेस्ट 81-86 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए,
  1. Female कैंडिडेट कि हाइट 152.4 सेंटीमीटर
  2. ये फिजिकल टेस्ट के Measurements हर राज्य मे अलग अलग होते है.

Sub Inspector बनने के लिए अप्लाई कैसे करे?

ग्रेजुएशन के बाद आप जिस राज्य मे रहते उस राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अगर वेकेंसी निकलती है आपको एस आई बनने के लिए अप्लाई करना है,

पुलिस फोर्स से जुडी वेकेंसी से जुडी सारि जानकारी आपको उसी वेबसाइट पर मिलजाएगी, जोभि योग्यतायें है उन्हें पूरी करनी है, फॉर्म को फिल करके अप्लाई करना, फॉर्म फिल करने के बड सबमिट से पहले इसकी फीस भि लिजती है फिर सबमिट होता है,

फिर आपको एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा, एग्जाम क्लियर करने के बाद डॉक्यूमेंटटेशन होगा फिर फिजिकल टेस्ट होगा इन सारे चीजों को सफलता पूर्वक क्लियर करने पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा, ट्रेनिंग के बाद आपकी एक Sub-Inspector के तौर पर पोस्टिंग होती है.

Sub Inspector कि Salary?

इंडिया मे सब-इंस्पेक्टर कि पोस्ट एक सम्मानीय और जिम्मेदारियों से भरी पोस्ट है और इसके लिए सैलरी भि अच्छी मिलती है, हर राज्य मे एस आई कि सैलरी अलग होती है, लेकिन एक अनुमानित सैलरी कि बातकरे तो एक एस आई को सारे भत्ते,

ग्रेड पे मिलकर टोटल 42 हज़ार रुपये के करीब हर महिना सैलरी मिलति है, इसके अलावा भि सरकार के नियमों के अनुसार एस आई को दुसरे सुविधाएँ भि मिलती है, चलिए जानते है सब-इंस्पेक्टर कि पोस्ट कि भर्तियाँ करने वली बॉडीज कितनी सैलरी देती है, सीआरपीएफ यानि सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स 37 हज़ार से 40 हज़ार रुपये के बीच सैलरी देता है,

मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर दुअरा एस आई को 621,000 से 668,000 तक सैलरी मिल सक्ति है, सेंट्रल इंडस्ट्री सिक्यूरिटी फोर्स से एस आई को 59 हज़ार से 64 हज़ार रुपये तक्की सेलरी मिलती है.

Sub Inspector बनने के बाद प्रमोशन?

जो लोग वफादार और शातिर होते है ये पोस्ट उनके लिए है, एक एस आई के तौर पर बहुत सारे ज़िम्मेदारियाँ होती है बहुत सारा काम होता है कियोंकि दिन प्रति दिन क्राइम/अपराध बढ़ता जारह है,

एस आई को क्राइम स्पॉट पर जाकर जांच परताल करनी होती है सिचुएशन का पता लगाना होता है, चलिए जानते है सब-इंस्पेक्टर कि पोस्ट मिलने पर अच्छे से काम करने के बाद प्रमोशन मिलने पर कौन कौनसी पोस्ट मिलसकती है,

सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डेपुटी सुप्रिन्तेंदेंट ऑफ़ पुलिस, एडिशनल सुप्रिन्तेंदेंट ऑफ़ पुलिस, सुप्रिन्तेंदेंट ऑफ़ पुलिस, असिस्टंट सुप्रिन्तेंदेंट, तो ये थे कुछ पोस्ट जो एक एस आई को मिल सकते है.

Sub Inspector बनने के लिए Tips?

sub inspector kaise bane- एग्जाम

एस आई कैसे बने ये तो जान्कोलिया अभ एग्ईजाम कि तय्यारी के लिए क्या करे ये जाने, स्टूडेंट एस आई एग्जाम के लिए आपली करने जरह है तो उनके लिए ज़रूरी टिप्स है और वो स्टूडेंट जो बार बार एग्जाम देकर क्लियर नहीं कर पारहे है उनके लिए भि एस आई कैसे बने से जुडी बहुत फायदेमंद टिप्स है एग्जाम कि तय्यारी के लिए,

  • आज कल सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए एग्जाम क्लियर करने के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट कोचिंग देते है तो आपभी कोई अच्चा सा इंस्टिट्यूट जोइन करे और एस आई कैसे बने से जुडी सारि जानकारी हासिल करे,
  • जब आप एस आई कि तय्यारी करना शुरू करे तो अपना लक्ष्य सिर्फ एस आई कैसे बने ये सोचे, दुसरे किसी भि एग्जाम के बारेमे मे मत सोचे,
  • सफल होने वाले स्टूडेंट अक्सर टाइमटेबल को फॉलो करते है वोभी स्ट्रिक्टली, इसलिए आपभी एक टाइमटेबल बनाये और उसके हिसाब से दिन मे पांच से सात घंटे पढाई करे,
  • अपने वीक सब्जेक्ट या विषयों को ढूंडना होगा फिर उसपर मेहनत करके, वक़्त देकर अपने वीक सब्जेक्ट को स्ट्रोंग करसकते है,
  • इन्टरनेट का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करसकते है एस आई एग्जाम कि तय्यारी के लिए, यूटूब पर वीडियोस देखकर भि सीख सकते है,
  • आपको पिछले साल के पेपर इखत्ता करना है और उन्हें सोल्व करने कि कोशिश करना है इससे आपको एग्जाम पैटर्न और कैसे सवाल पूछे जाते है ये समज आजायेगा,
  • रोज़ न्यूज़पेपर पढ़ सकते है, अपनी जनरल नॉलेज पर ध्यान दे और हर रोज़ रविशं करते रहे,
  • मोक टेस्ट भि बहुत फायदेमंद होते है, मोक टेस्ट देने से स्टूडेंट को पता चलता है के वीक विषय कौनसा है फिर अपने वीक विषय पर ध्यान दे सकते है,
  • एग्जाम कि तय्यारी के वक़्त हेल्थी फूड खाए और नींद भि ज़रूरी है ताके एग्जाम के वक़्त आपकी हेल्थ अच्छी रहे और आपका एग्जाम भि अच्चा जाये,
  • एग्जाम के पैटर्न और सलेबस को अच्छे से समज ले, मेहनत करे एग्जाम मे अपना 100% दे, अगर असलता मिले तो फिरसे कोशिश करे और अपनी खामियों को दूर करे, ये थे एस आई कैसे बने? (sub inspector kaise bane) से जुडी ज़रूरी टिप्स.

People Also Ask

  1. 1. SI बनने के लिए बेस्ट subject कौन सा है?

    एस आई बनने के लिए कोई भि पर्टिकुलर स्ट्रीम नहीं राखी गयी है, किसी भि स्ट्रीम से किसी भि मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हुआ कैंडिडेट एस आई (Sub-Inspector) एग्जाम के लिए अप्लाई करसकता है, इसलिए अपने पसंद के किसी भि सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करसकते है.

  2. 2. ASI कैसे बने?

    एस आई कैसे बने ये तो जान लिया अभ 'ए एस आई' कैसे बने ये जाने, ए एस आई यानि 'असिस्टंट सब-इंस्पेक्टर' ये पोस्ट एस आई के बीलो अति है, ए एस आई बनने के लिए किसी भि स्ट्रीम मे ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है वोभी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से, ग्रेजुएशन होने के बाद एग्जाम देना होगा पहले रिटेन एग्जाम होगा फिर फिजिकल टेस्ट, इनको क्लियर करने के बाद कैंडिडेट ए एस आई बनसकते है.

3. कर्नाटक मे एस आई कैसे बने?

कर्नाटक मे एस आई कैसे बने? कर्नाटक पुलिस डिपार्टमेंट मे एस आई बनने के लिए कैंडिडेट को ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस रेकुइरमेंट’ एग्जाम देना होगा, कर्नाटक मे एस आई बनने के दो स्टेजस है पहला है फिजिकल टेस्ट और दूसरा है रिटेन (Written) एग्जाम, इन दोनों को क्लियर करने के बाद मेरिट लिस्ट निकलती, इस तरहा एक कैंडिडेट कर्नाटक मे एस आई बनसकता है.

4. तमिलनाडु एस आई कैसे बने?

तमिल नाडू मे एस आई एग्जाम अप्लाई करने के लिए और एग्जाम क्लियर करने के लिए ‘तमिल नाडू यूनिफार्मड सर्विसेज रेकुइर्तमेंट बोर्ड एग्जामिनेशन’ दुअरा आयोजित एग्जाम देना होगा.

5. कर्नाटक एस आई सिलेक्शन प्रोसेस मे इंटरव्यू लिया जाता है क्या?

नहीं, कर्नाटक एस आई सिलेक्शन प्रोसेस मे इंटरव्यू नहीं लिया जाता है.

6. क्या नेगेटिव मार्सकिंग होती है एस आई एग्जाम मे?

नहीं, सब-इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

निष्कर्ष?

हमने जो भि जानकारी दी है उसे अच्छे से इस्तेमाल करे, आज हमने सीखा के sub inspector kaise bane, 12वीं के बाद एस आई कैसे बने, ग्रेजुएशन के बाद एस आई कैसे बने,

आज का ये हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपने सारे सवालों के जवाब भि मिलगये होंगे और भि कुछ पूछना हो तो कमेंट ज़रूर करे इस आर्टिकल को अपने दोस्त और फॅमिली को सेंड करे ताके उन्हें भि तो पता चले के sub inspector kaise bane.

ये भि पढ़े:

4.6/5 - (10 votes)

Leave a Comment