इस आर्टिकल आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे के शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए, share market se paise kaise kamaye raaste, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?, share market me paisa kaise lagaye step by step, चलिए देखते है शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए.
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहाँ से buyers और sellers पुब्लिक्ली लिस्टेड companies के shares को खरीद और बेच सकते है. शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भि कहते है लेकिन ये दोनों मे अंतर है, शेयर मार्केट यानि इसमें सिर्फ shares trade किये जाते है और स्टॉक मार्केट यानि जिसमे आप अलग अलग financial securities जैसे bonds, derivatives, forex, आदि कि ट्रेडिंग करते है.
स्टॉक में निवेश क्यों करें?
- स्टॉक में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा rरीज़न है high returns जो लॉन्ग-टर्म में मिल सकते है.
- अगर आप ऐसे कम्पनीज के स्टॉक में इन्वेस्ट करते है जो regular dividends देती है, तो ये आपके लिए एक रेगुलर इनकम बन सकती है. Dividends यानि कंपनी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने shareholders को देती है इसे ही dividends कहते है.
- अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए और long-term goals को पूरा करने के लिए स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना काफी सहीं हो सकता है.
- आप ऐसे companies के स्टॉक में इन्वेस्ट कट सकते है जिनको आप पसंद करते हो या समजते हो, आप उन companies की मदद करने के लिए या उनकी journey का हिस्सा बन्ने के लिए भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है.
शेयर मार्केट मे निवेश करने के लिए किन चीजों कि ज़रूरत है?
- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले किसी के भी पास सबसे पहले शेयर मार्केट की नॉलेज होना चलिए, कम से कम बेसिक नॉलेज तो होनी चहिये इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए उसके बाद आप खुद एक्सपीरियंस से सीखलेंगे.
- ऑनलाइन शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए.
- ठीक ठाक इन्टरनेट कनेक्शन होना चहिये.
- शेयर मार्केट में shares खरीदने और बेचने के लिए प्लेटफार्म की ज़रूरत होती है जो brokers देते है, आपके पास Upstox, Zarodha, Angel One, Groww , 5paisa जैसा कोई भी app होना चहिये इन्वेस्टमेंट करने के लिए.
- जैसे बैंक में पैसा डालने और निकालने के लिए बैंक अकाउंट की ज़रूरत होती है उसी तरहा shares खरीदने, बेचने और जमा करने के लिए डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की ज़रूरत होती है जिसे आप किसी भी अच्छे ब्रोकर से अकाउंट ओपन कर सकते है.
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं ये समजना मुश्किल नहीं है, इन्वेस्टिंग जर्नी को शुरू करने के लिए इन steps को फॉलो करें:
1. ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट खोले
Shares को खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट कि ज़रूरत होती है. डीमैट अकाउंट से हम shares को खरीद कर जमा कर सकते है डिजिटल फॉर्म में. ट्रेडिंग अकाउंट से हम shares को खरीद और बेच सकते है. ये दोनों अकाउंट आप किसी SEBI-registered brokers से खोल सकते है. ज़रूरी नहीं है के आप दोनों एक ही ब्रोकर से खोले लेकिन एक ब्रोकर से दोनों अकाउंट खोलने से ट्रेडिंग प्रोसेस आसान होता है. कुछ ब्रोकर बैंक अकाउंट भी खोलते है ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट के साथ जिसे 3-in-1 account कहते है.
2. कैसे इन्वेस्ट करे ये decide करे
आप खुद भी इन्वेस्ट कर सकते है या प्रोफेशनल सर्विसेज के लिए hire कर सकते है, अगर आप रिसर्च करसकते है और और आपके पास टाइम है रिसर्च करने के लिए तो आप खुद ही इन्वेस्ट कर सकते है. Experts के दुआर बनाये गये पोर्टफोलियो के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है अगर आप भरोसा करते है तो. अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के ज़रिये shares को खरीद सकते है.
3. स्टॉक को चुने जिनमे आप इन्वेस्ट करना चाहते है
अगर आप खुदसे इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा जिसमे आप कौनसे stocks में इन्वेस्ट करते है उन्हें चुनना होगा. आपको Shares में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी की परफॉरमेंस देखना चहिये रिसर्च करना चाहिए फिर जब आप संतुष्ट होते है के ये shares निवेश करने के योग्य है तो आप निवेश कर सकते है. आपको अपने इन्वेस्टमेंट goal को जानना चहिये और risk tolerance जितना है उतना ही इन्वेस्ट करना चाहिए.
4. Shares खरीदने के लिए आर्डर प्लेस करें
रिसर्च करने के बाद आपको shares खरीदने के लिए ब्रोकर के दिए गये प्लेटफार्म यानि वेबसाइट या app पर जाकर कंपनी shares को सर्च करें और आर्डर प्लेस करें. अपने इन्वेस्टमेंट को हमेशा मॉनिटर करते रहे और अपने पोर्टफोलियो को diversify यानि अपने सारे पैसे किसी एक कंपनी में ना लगायें,
आपको बेस्ट 10-12 अच्छे कम्पनीज के shares में इन्वेस्ट करना चाहिए. टाइम निकालकर अपने पोर्टफोलियो को मॉनिटर करें. देखें के क्या आपके मुताबिक़ shares perform कररहे है या नहीं क्या कोई कंपनी लगातार under perform कररही हो तो उसे दूसरी कंपनी के साथ बदलने के बारेमे सोचे. चलिए अब देखते है शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए.
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए 2023 (10 तरीके)
1. शेयर मार्केट सीखकर पैसे कमाए

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको पहले शेयर मार्किट सीखना होगा, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले कम से कम बेसिक शेयर मार्केट नॉलेज होनी चाहिए, लोग शेयर मार्किट को सीखना मुश्किल होता है ऐसा मानते है, आप घर बैठे शेयर मार्केट सीख सकते है घर बैठे ही इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते है. शेयर मार्केट को सीखने के रास्ते क्या है देखते है:
- किताबें पढ़कर: घर बैठे शेयर मार्केट सीखने के लिए शेयर मार्केट books को पढना बहुत सहीं तरीका है. वो भी ऐसी किताबें जिसे experienced और sucessfull investors ने लिखी हो.
- एक मेंटर: एक मेंटर आपको शेयर मार्केट के बारेमे सहीं और प्रैक्टिकल ज्ञान दे सकता है, आपका मेंटर एक experience को भरोसे मंद व्यक्ति होना चाहिए जो आपको शेयर मार्केट सिखा सके. ये मेंटर कोई भी हो सकता है, एक दोस्त, पडोसी, रिश्तेदार या एक entreprenuer जिसके पास शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज हो.
- ऑनलाइन कोर्सेज: आजकल ऑनलाइन इन्टरनेट से सारी चीजों जान सकते है ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जिनके certified courses को सीख सकते है और घर बैठे इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते है.
- प्रैक्टिस: शेयर मार्केट की नॉलेज हासिल करने के बाद आपको खुद मैदान में उतरना चाहिए आप जब छोटे अमाउंट से शेयर मार्केट इन्वेस्टिंग शुरू करते है तो आप खुद से बहुत साड़ी चीज़े सीखते है जिसे आपको कोई भी नहीं सिखा सकता. इसलिए खुद से अच्छी रिसर्च करना, shares खरीदना और बेचना सीखिए.
2. शेयर को खरीदकर और बेचकर पैसे कमाएं

शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए shares को खरीदना और बेचना होता है, किसी कंपनी के shares पर रिसर्च करने के बाद लगे के इन की वैल्यू बढ़ सकती है तो इन्वेस्टर्स shares को खरीदते है और जब इन shares के दाम बढ़ते है तो इन्वेस्टर्स इन को बेचते है.
Shares को खरीदने और बेचने के लिए आपको अपने ब्रोकर के दिए गये प्लेटफार्म पर जाना होगा ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट से लॉग इन करना होगा और कंपनी सर्च करके order place करना होगा. इस तरहा आप shares खरीदके और बचके पैसा कमा सकते है.
3. इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

Seurities जैसे Shares, bonds, commodities, आदि का खरीदना और बेचना एक ही दिन में इसको इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है. कियोंकि ये कम समय के लिए होता है इसलिए इसे ट्रेडिंग कहते है. इंट्राडे ट्रेडिंग में जियादा रिस्क होता है long-term इन्वेस्टमेंट के मुकाबले.
इसकी रिसर्च में company fundamentals, मार्केट का current scenario और macroeconomic factors, आदि शामिल है. अपने investment results को ट्रैक करते रहे चाहे प्रॉफिट हो या लोस आपको क्या काम करता है और क्या नहीं ये समज आयेगा. पुराने परफॉरमेंस को ध्यान में रखकर आप भविष्य के ट्रेडिंग फैसलों को बेहतर बना सकते है.
4. टेक्निकल एनालिसिस सीखकर पैसे कमाएं

Shares खरीदने से पहले टेक्निकल एनालिसिस करना चहिए, Charts और patterns की स्टडी को टेक्निकल एनालिसिस केहते है जिसमे रिस्क मैनेजमेंट और behavioral economics भी शामिल है. टेक्निकल एनालिसिस को सीखने के लिए आपको इसके ज़रूरी concepts सीखने चाहिए. टेक्निकल एनालिसिस को आप Books और Online courses से सीख सकते है.
5. लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टिंग से पैसे कमाएं

लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट के chances जियादा हो सकते है. फिर चाहे आप बड़े multinational companies में इन्वेस्ट करे या नये businesses में इन्वेस्ट करे जो आगे बड़ा बिज़नस बन सकते है. लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है के high returns मिल सकते है.
इसका नुक्सान है tax, अगर आपके dividend returns की वैल्यू 10 लाख से जियादा होगी 10% tax rate देना होता है. रिसर्च करके अच्छे कंपनी में long-term इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमा सकते है.
6. Devidend देने वाले शेयर मे इन्वेस्ट करके पैसे कमाएं

जब कोई कंपनी प्रॉफिट कमाती है और उसमे का कुछ हिस्सा shareholders को pay करने का तय करती है तो इसे dividend कहते है. आसान भाषा में कहे तो कंपनी को प्रॉफिट होने पर इन्वेस्टर को कुछ हिस्सा या पूरा बाट सकती है इसे dividend कहते है ये investors के लिए एक तरहा का इनकम हो जाता है. कुछ इन्वेस्टर ऐसी कंपनियां ढूंडकर इन्वेस्ट करते है जो dividends देती है, आप भी dividend देने वाली कंपनियों के शेयर में निवेश करके पैसे कमा सकते है.
7. Rumours से बचे facts पर ध्यान दें

Rumours शेयर मार्केट में अच्चा असर करते है कियोंकि इससे investors फैसले लेते है, कोई भी नया events, जिसकी announcement कुछ दिन पहले, कुछ महीने पहले या कुछ साल पहले ही मिलती है उन events के outcome को investors predict करते है और investment decision लेते है, Events जैसे नेशनल इलेक्शन, monetory policy, यूनियन बजट, ज़रूरी इकनोमिक डाटा रिलीज़, आदि. इससे इन्वेस्टर और मीडिया में बहुत चर्चा होती है.
कंपनी लेवल में ये events हो सकते है earning annoucements, product lauches, आदि. लोग इन events के result को और इनका असर शेयर प्राइस पर क्या होगा ये predict करने लगते है. कभी कभी गलत rumours की वजह से लोग फैसले लेते है और घाटा कर बैठते है, इसलिए आप जो भी न्यूज़ या gossip देखते या सुनते है तो एक बार सहीं सोर्स से वेरीफाई करे और अपना पूरा ध्यान facts पर रखे, Rumours बनाये हि इसलिए जाते है ताके आप उसमे फस जायें.
8. लालच और डर पर काबू करें

बहुत सारे इन्वेस्टर ऐसा मानते है के इन्वेस्टिंग के वक़्त emotions effect करते है. ट्रेडिंग करते समय इमोशन को साइड में रखन चहिये या कण्ट्रोल करना चहिये, कियोंकि इन्वेस्टिंग में बहुत सारे रिस्क होते जो systematic और unsystematic जिनसे बचने के लिए strategies को इस्तेमाल करना होता है,
स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग मे कंपनी के fundamentals और performance को समजना होता है लेकिन जब आप emotional होकर ट्रेड करते है तो इन ज़रूरी चीजों को भूल जाते है. हम इंसान है हम सब मे emotions होते है लेकिन जब स्टॉक मार्केट की बात अति है तो हमें emotions को दूर रखना चहिये.
9. Deversify करके पैसा कमाए

आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को diversfy इसलिए किया जाता है ताके रिस्क और रिवॉर्ड दोनों बैलेंस रहे, रिस्क को कम करने का एक तरीका diversification भी है. Diversification करने का पर्थम मकसद प्रॉफिट को बढ़ाना नहीं बलके market volatility के असर को कम करना होता है.
आपको सारी इन्वेस्टमेंट एक कंपनी में नहीं बल्कि अपने इन्वेस्टमेंट को अलग अलग कंपनी या securities में इन्वेस्ट करना चहिये ताके रिस्क भि बटे. इस तरहा आप अपने पोर्टफोलियो को diversify करने रिस्क कम कर सकते है और पैसे बचा सकते है.
10. Refer & Earn का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए दसवां तरीका है refer and earn. जब आप को इन्वेस्टिंग करना होता है तो ब्रोकर से डीमैट अकाउंट खोलते है, आपको अपने दोस्तों या जानने वालों को डीमैट अकाउंट खोलवाने के लिए ब्रोकर को रेफेर करना होता है लिंक पर क्लिक करके अकाउंट खोलना होता है.
जब एक successful डीमैट अकाउंट आपके referal से खोला जाता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है, Brokers जैसे Upstox, Angel brokeing, Zerodha, ये program चलाते है.इस तरह आप refer & earn से पैसा कमा सकते है. तो ये थे शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए के तरीके.
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए (बोनस तरीकें)
★ IPO मे निवेश करके शेयर मार्केट में पैसे कमाए
जब कोई company पहली बार Private corporation से Public के लिए shares offer करती है primary market में तो इस process को IPO कहते है. IPO यानि ‘Initial Public Offering’. अगर आप research करके सहीं company के IPO के लिए apply करते है तो आपको फायदा हो सकता है.
अच्छे company IPO में निवेश करने से short-term में listing gain का फायदा होता है और long-term में अच्चा returns मिल्स एकता है. आपको हर IPO में निवेश नहीं करना चहिये research करके, company की valuation देखे, IPO का उद्देश्य जाने, business model देखे, company की पहली की performance देखे, तभी निवेश करे ये साड़ी जानकारी आपको SEBI की website में DRHP पर मिलेगी. IPO से आप शेयर मार्केट में अच्चा पैसा कमा सकते है.
★ SIP के ज़रिये पैसा कमाए
SIP यानि ‘Systematic Investment Plan’ एक disciplined method है mutual funds में invest करने का. एक fixed amount invest करके अपना portfolio बना सकते है जैसे 1,000 रुपे regular monthly, quaterly या annually invest कर सकते है अपने इच्छा से.
एक बार शुरू करते है तो amount automatically ECS से deduct होते है आपको मेहनत करने की ज़रूरत नहीं होती. SIP से एक descipline investment कर सकते है, कम investment amount से शुरुवात कर सकते है, diversified investment होगी और compounding का फायदा भी होगा. ये दोनों तरीके भी शेयर बाज़ार से पैसे कमा सकते है.
न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए?
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए तरीके तो जान लिए कितना पैसा लगाना चहिये ये जाने, लोग Share market में अपना पूरा पैसा लगते है बिना सोचे समझे इर कर्ज़ में डूब जाते है. आपको ऐसा नहीं करना अगर आप पहली बार निवेश कररहे है तो कम पैसों से शुरू करे,
अपनी saving का कुछ हिस्सा निवेश करे या उस amount का इस्तेमाल करे जिसके loss होने पर आप बर्दाश कर सकते है loan लेकर निवेश ना करें, जब आप निवेश से पैसे कमाते है तो उन पैसों को फिरसे invest कर सकते है. आप कितना पैसा निवेश कर सकते है ये आपके risk tolerance depend है. आप जितना भी पैसा निवेश करे research करें, कम amount से शुरुवात करें.
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले क्या सावधानी रखनी चाहिए?

Share market में invest करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे, अगर आप इन बातों को नहीं जानते तो आपका नुक्सान हो सकता है शेयर मार्केट में.
- अपने Personal Fund का इस्तेमाल करे investment करने के लिए.
- अपनी साड़ी investment किसी एक company में ना करें.
- शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए हमने जो तरीके बताएं है आप पहले किसी एक से शुरुआत करें सबमे ध्यान ना दें.
- जल्दबाजी ना करें धर्य रखे
- Technical analysis और company fundamental पर ध्यान दें.
- छोटे amount से शुरात करें और शेयर मार्केट सीखते रहे.
- Trading strategy बनाये उसी को follow करे.
- Company की history और present देख और समजकर future बताया जा सकता है.
- लालच से बचे और emotions को control करे.
- हमेशा अपने company news, market news से updated रहे और investment को track करते रहे.
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल
1. Share Market se share kaise kharide?
Share Market में shares खरीदने के लिए आपके पास demat account और trading account होना चाहिए, फिर आप broker के दिए गये platform पर जाकर shares खरीदने के लिए order place कर सकते है. Shares खरीदने की detail जानकारी इस Article को पढ़े.
2. Share Market ko kaise sikhe?
Share Market सीखना मुश्किल नहीं है बस आपको सीखना शुरू करना चाहिए, books, online courses, websites, blogs, youtube, आदि से शेयर मार्केट सीखे.
3. Share market ko kon chalata hai?
Stock Market India को SEBI (Securities Exchange Board of India) regulate करती है.
4. Share market ke liye best book?
हमने इस पर एक detail article लिखा जिसमे हमने best share market books in hindi है.
5. Share market kab khulta hai?
Indian stock market normal timing है 9.15 am से 3.30 pm तक.
Conclusion
आज हमने सवालों का जवाब दिया जैसे शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए, share market se paise kaise kamaye, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?, share market me paisa kaise lagaye, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए’ का जवाब मिलगया होगा, शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए इससे जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करें और दूसरों को शेयर करें ताके उन्हें भी पता चले के शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए जाते है.
ये भी पढ़े: