Step-by-Step: शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं Full Guide

4.8/5 - (21 votes)

आज हम जानेंगे के शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं, Step by step share market me paisa kaise lagaye, शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाते है, शेयर मार्किट मे नुकसान से बचने के लिए सावधानिय, आदि.

Share Market kya hai?

शेयर मार्किट या स्टॉक मार्किट उस जगह को बोलते है जहा से कोई भि व्यक्ति कम्पनीज के शेयर को खरीदता है और बेचता है. कंपनी के जितने हिस्से के आप मालिक होते है उन्हें shares कहा जाता है. भारत मे दो बड़े exchanges है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE).

शेयर मार्किट मे सेबी (Securities and Exchange Board of India) रेगुलेट करती है सारे काल लीगल तरीके से हो सुनिक्षित करती है. शेयर मार्किट से लोग भारतिय कंपनीस मे इन्वेस्ट करसकते है.

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाते है?

शेयर मार्किट से लोग अलग अलग तरह से पैसे कमाते है जैसे:

  1. Capital gains के ज़रिये पैसे शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है, कैपिटल गेन यानि जब हम कम दाम मे स्टॉक खरीदते है और जियादा दाम मे स्टॉक बेचते है.
  2. डिविडेंड के ज़रिये शेयर मार्किट मे पैसे कमा सकते है, डिविडेंड यानि कंपनी प्रॉफिट के का कुछ हिस्सा शेयर होल्डर को भि देते है जिसे डिविडेंड कहते है.
  3. इसके अलावा stock splits, शेयर पर इंटरेस्ट और कंपाउंड इंटरेस्ट के ज़रिये शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है.  
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं (how to invest in share market in hindi)

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

1. अपने आप को शिक्षित करें:

स्टॉक मार्किट कैसे काम करता है और अलग अलग प्रकार के इन्वेस्टमेंट होते है ये संजना ज़रूरी है. इसे किताबें पढ़कर, online courses जोइन करके,

या workshops attend करके जानसकते है.खुदको शिक्षित करने से आप एक अच्चा फेसला ले सकते है, आपको अपने इन्वेस्टमेंट मे मिलने वाले रिटर्न और रिस्क के बारेमे अनुमान लगा सकते है.

2. Investment goals सेट करे:

आपको स्टॉक मार्किट मे इन्वेस्ट करने पर क्या चहिये ये आपको तय करना है, इसलिए आपको अपने फाइनेंसियल goals clear रखने होंगे. स्टॉक मार्किट मे इन्वेस्ट करने से पहले अपने goals set करे,

जैसे आपको long-term अपनि संपत्ति को grow करना है या dividends के ज़रिये income बनाना है? अगर आपको goals पता होंगे तो आपको किस तरह के इन्वेस्टमेंट करना है ये जानने मे मदद मिलेगी, आपके लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट कौन सी होगी ये जानने मे मदद मिलेगी.  

3. अपने लिए बेस्ट ब्रोकर चुने:

अपने ज़रूरतों और goals को ध्यान मे रखकर बेस्ट ब्रोकर चुनना ज़रूरी है, ब्रोकर कि मदद से आप डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है, शेयर मार्किट और इन्वेस्टर के बीच मे ब्रोकर होता है. ब्रोकर आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए ऑनलाइन platform provide करता है. भारत मे बहुत सारे अच्छे ब्रोकर हैं उनमे से कुछ पोपुलर brokers है,

जैसे Zerodha, ICICI सिक्योरिटीज, Upstox, Sharekhan, Angel Broking, HDFC सिक्योरिटीज, Axis Direct, 5Paisa, आदि. अयसे ब्रोकर को चुने जिसकी reputation अच्छी हो, जिसकी फीस कम हो और जो इस्तेमाल करने मे आसान हो.

4. डीमेट अकाउंट ओपन करें

शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करने के लिए डीमेट अकाउंट खोलना होगा, डीमेट अकाउंट को आप किसी ब्रोकर या (DP) डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट से खोल सकते है. डीमेट अकाउंट आपके खरीदे हुए shares को electronic form मे होल्ड करके रखता है. अयसे ब्रोकर या डीपी को चुने जिसकी reputation अच्छी हो, जिसकी फीस कम हो और जो इस्तेमाल करने मे आसान हो.

5: अपनी रिसर्च करे:

डीमैट अकाउंट क्या है (What is demat account in hindi)

आप जिस कंपनीस मे इन्वेस्ट करना चाहते है उनके बारेमे रिसर्च करना ये investment process का एहम हिस्सा है. अयसे कंपनीस को ढूंढे जिनका track record अच्चा हो, बिज़नेस मॉडल अच्चा हो, मैनेजमेंट टीम अच्छी हो, इसके अलावा फाइनेंसियल परफॉरमेंस, growth पर ध्यान दे,.

6. छोटे इन्वेस्टमेंट से शुरू करे:

एक बिगिनर के लिए या शुरुवात करने के लिए छोटे अमाउंट से शुरू करना अच्चा रहता है, इस तरह से आप टाइम देकर अपने पोर्टफोलियो को बना सकते है, इससे आपको अनुभव भि होगा और आपका रिस्क भि कम होगा,

मार्किट ऊपर निच होने पर जल्दबजी मे impulsive फेसले लेने से बचे. जैसे जैसे आप मार्किट के बारेमे जानने लगेंगे, confident बढ़ने के साथ साथ एक्सपीरियंस भि बड़ेगा फिर आप इन्वेस्टमेंट भि बड़ा सकते है.

7: Portfolio को diversify करे:

पोर्टफोलियो को diversify करने से शेयर मार्किट मे risk कम होता है और returns को बढ़ा सकते है. अपने stocks को अलग अलग सेक्टर मे devide करना होता है, जैसे, healthcare, technology, finance. इसके अलावा आप अलग अलग सिक्योरिटीज मे भि इन्वेस्ट करसकते है और अलग अलग region मे भि.  

8. Professional advisor से कांटेक्ट करे:

एक financial एडवाइजर आपके निवेश लक्ष के मुताबिक आपको कीमति जानकारी और guidance दे सकता है. आपका इन्वेस्टमेंट प्लान बनाने मे मदद करसकता है, सपोर्ट और एडवाइस दे सकता है.

आपको अयसे फाइनेंसियल एडवाइजर को चुनना है जिस पर आप भरोसा करसके और जिससे आप बात करने मे comfortable हो, और उसकी qualification और track record कि रिसर्च करे.

9. मार्किट कि condition पर नज़र रखे:

share market me paisa kaise lagaye
Share market me paisa kaise lagaye?

लगातार शेयर मार्किट को मॉनिटर करते रहे और शेयर मार्किट कि न्यूज़ और developments से वाकिफ रहे ताके आप एक informed इन्वेस्टमेंट डिसिशन ले सके.

Up-to-date रहने के लिए आप शेयर मार्किट न्यूज़ पब्लिशर को सब्सक्राइब करसकते है, मार्किट analysts को सोशल मीडिया पर फॉलो करसकते है और ऑनलाइन tools का इस्तेमाल करसकते है मार्किट trends और stock price movement जानने के लिए.

10. नियमित रूप से portfolio को देखे और adjust करे:

रेगुलरली पोर्टफोलियो को देखते रहने और adjustment करने से आपके इन्वेस्टमेंट goals को पाने मे मदद मिल सक्ति है. रोज़ पोर्टफोलियो को रिव्यु करने से आपको पता चलता है के कौनसी इन्वेस्टमेंट अच्चा परफॉर्म कररही है और कौनसी नहीं, इससे आप अपने पोर्टफोलियो को rebalance करसकते है, इससे आपको खरीदने, बेचने और hold करने के सहीं डिसिशन लेने मदद मिलती है.

11. Be Patience:

कुछ समय के मार्किट fluctuations कि वजह से पैनिक नहीं होना है. स्टॉक प्राइस short-term के लिए ऊपर-निच हो सकते है, लेकिन long-term और diversified पोर्टफोलियो मे फायदा होसकता है. ये ज़रूरी है के आप कुछ समय के मार्किट ऊपर-निच होने पर impulsive डिसिशन लेने से बचे और लोंग-टर्म इन्वेस्टमेंट के बारेमे विचार करें.

शेयर बाज़ार मे इन्वेस्ट करने से पहले सावधानियां?

1. पनी रिसर्च करे: कंपनी के शेयर खरीदने से पहले कंपनी कि हिस्ट्री, performance और future के बारेमे जाने रिसर्च करें.

2. Long-term के लिए इन्वेस्ट करें: स्टॉक मार्किट लोंग-टर्म मे अच्चा रिटर्न देने कि क्षमता रखते है, जल्द बाजी मे मार्किट के प्राइस ऊपर निचे होने पर स्टॉक ना बेचे.

3. अपने पोर्टफोलियो को diversify करे: ताके आपका इन्वेस्टमेंट रिस्क कम होसके, अपने investment को स्टॉक, बोंडस मे मिक्स करने कि कोशिश करें.

4. Emotional होकर इन्वेस्ट बिलकुल ना करे: डर और लालच कि वजह से जल्द बजी मे इन्वेस्ट ना करें, जो आपने डाटा और रिसर्च कि है उसके मुताबिक हि जाये.

5. रिस्क को जाने और खुदको informed रखे: अपने हर investment के रिस्क को जाने और मार्किट ट्रेंड और इकनोमिक कि सारि जानकारी रखे, जिन कंपनीस मे इन्वेस्ट किया है उनकी न्यूज़ पर नज़र रखे. 6. अपनी फीस पर हमेशा नज़र रखे अयसा ना होके आपके रिटर्न से जियादा फीस हो, Financial advisor से टैक्स कि सारि जानकारी जाने.

शेयर मार्किट टिप्स?

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं (share market me paisa kaise lagaye)

1. इन्वेस्ट मे जल्दी शुरू करे: इन्वेस्टमेंट अपनी ज़िन्दगी मे जितना जल्दी हो सके उतना जड़ी शुरू करनी चाहिए, ताके compounding और growth हो सके, अपनी life मे इन्वेस्टमेंट जितना जल्दी शुरू करेंगे उतना जियादा अच्चा होता है.

2. अपने आप को educate करे: शेयर मार्किट, स्टॉक, रेगुलेशन, नियम, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी, कंपनीस आदि को जानने मे समय लगता है तो आपको ये सारि चीज़े सीखने के लिए टाइम देना होगा.

3. Diversify करे: रिस्क को कम करने के लिए diversification करसकते है यानि अपने इन्वेस्टमेंट को सिर्फ एक हि जगह इन्वेस्ट ना करे बलके use अलग अलग जगह बाते.

4. Patience और disciplined रखे: जल्द बजी मे impulsive डिसिशन लेने से बचे और इमोशनल डिसिशन से भि बचे, अपने प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो करते रहे.

5. Financial advisor के साथ काम करे: अगर आप फाइनेंसियल एडवाइजर सके साथ कम करते है तो आपको प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है और अच्छे इन्वेस्टमेंट फेसले लेने मे guidance भि लेसकते है. एक अच्चा advisor आपके risk tolerance और goal के हिसाब से इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी बनाने मे मदद करता है.

People Also Ask

  1. 1. शेयर बाज़ार मे इन्वेस्ट करने के लिए क्या ज़रूरी है?

    शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करने के लिए, आपको किसी रजिस्टर ब्रोकर से डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग खोलने कि ज़रूरत है, अकाउंट खोलने के लिए आपको (KYC) करने कि ज़रूरत होगी, और इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको शेयर मार्किट और इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीस कि बेसिक समज होनी चाहिए.

  2. 2. शेयर मार्किट मे पहली बार कितना इन्वेस्ट करना चाहिए?

    पहली बार कितना इन्वेस्टमेंट करना चहिये ये आपके स्तिथि पर डिपेंड है, आपके goals और risk tolerance पर डिपेंड है. पहली बार इन्वेस्टमेंट कररहे है तो आपको कम से कम अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहिए. ये सुझाव दिया जाता है के आपको उतना इन्वेस्ट करना चहिये जिसके खोने पर आप बर्दाश करसकते है और अपने इन्वेस्टमेंट को diversify करना चाहिए. अपने सेविंग के 5% से 10% को इन्वेस्ट करसकते है.

3. शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट क्यूँ करें क्या फायदे है?

शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करने के बहुत सारे फायदे है जैसे: Investment कि long-term मे ग्रोथ होना. dividend इनकम भि मिलती है, इसके अलावा आप अयसे कंपनीस के शेयर मे इन्वेस्ट करसकते है, जिनपर आपको भरोसा है के वह आगे जाकर इकॉनमी कि growth करेंगे.

4. आपको शेयर कब खरीदना चाहिए?

आपको शेयर कब खरीदना चाहिए ये कहना बहुत मुश्किल है इसका कोई परफेक्ट जवाब नहीं हो सकता. कुछ इन्वेस्टर long-term स्ट्रेटेजी को अपनाते है और लगातार इन्वेस्ट करते रहते है फिर चाहे मार्किट कि कंडीशन जैसी भि, लेकिन कुछ इन्वेस्टर अवसरों का इंतज़ार करते है, इसके लिए आपको खुद रिसर्च करना होगा, मार्किट ट्रेंड पर नज़र रखनी होगी और ज़रूरत पढने पर प्रोफेशनल एडवाइस भि ले सकते है. इमोशनल डिसिशन लेने से बचे और अपने इन्वेस्टमेंट goals और risk मैनेजमेंट को समझे, आपको एक्सपीरियंस होने पर इन्वेस्ट करने आप का खुद एक बेस्ट तरीका खोज सकते है.

5. शेयर से लाभ कैसे होता है?

शेयर मे इन्वेस्ट करने से कंपनी कि वैल्यू बढेगी तो शेयर कि वैल्यू भि बढेगी इससे आपको अच्चा रिटर्न मिल्सकता है, कंपनीस शेयर होल्डर्स को divedends भि देती है ये एक रेगुलर earning कि तरहा काम करता है, शेयर खरीदने से आपको कंपनी मे ownership मिलती है.

6. मैं शेयर से जुडी जानकारी कहा से प्राप्त करसकता हूँ?

Shares कि जानकारी जानने के लिए बहुत सरे रास्ते है जैसे:

  • कंपनी कि वेबसाइट.
  • स्टॉक एक्सचेंज वेबसाइट मे shares कि बहुत सारि जानकारी होती है.
  • फाइनेंसियल न्यूज़ websites के ज़रिये.
  • Annual reports जो कंपनी निकलती है.

निष्कर्ष?

शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करना एक smart और फायदेमंद डिसिशन हो सकता है लेकिन आपको इसके सावधानियों और मार्किट को समजना ज़रूरी है. रिसर्च करके, भरोसेमंद कंपनी मे इन्वेस्ट करके, मार्किट को समजके इन्वेस्ट करने से सफलता के chances बड़ते है.

ये बाद हमेशा याद रखे कि इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न मिलेगा ये गारंटी कोई नहीं दे सकता है, हमेशा risk होता हि है. इसलिए आप एक बिगिनर है तो बहुत सारे चीज़े जाने सीखें, फिर डिसिशन ले.

आज हमने जाना के शेयर मार्किट क्या होती है, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं, step by step share market me paisa kaise lagaye, शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करते समय ध्यान रखने वली बातें और ज़रूरी tips, आदि.

आशा है आपको इस सवाल शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं का जवाब मिलगया होगा, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं इससे जुड़ा कोई दूसरा सवाल होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के how to invest in share market in hindi, हमारा ये आर्टिकल ‘शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

Leave a Comment