शेयर खरीदने के नियम और शेयर बाज़ार के नियम (For Beginners)

क्या आप शेयर खरीदने के नियम को ढूंड रहे है और क्या आप एक beginners है, तो आपको इन नियमों को जानना ज़रूरी है ताके आप सहीं फैसले लें। सही ज्ञान और सही नियमों के साथ आप शेयर मार्केट मे पैसे कमा सकते है। मैं शेयर ख़रीदने के उन नियमों के बारे में चर्चा करूँगा जो आपको एक शानदार शुरुआत दिला सकते हैं।

शेयर खरीदने के नियम 2023

● शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट ज़रूरी है।

● सही DP/ब्रोकर चुनें।

● शेयर मार्केट की नॉलेज होनी चाहिए।

● कम पैसों से शुरुआत करें।

● Informed रहें।

● शेयर बाजार डराने वाली जगह हो सकती है।

● रीयलिस्टिक लक्ष्य रखें।

● इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की अच्छी रिसर्च करें।

● लंबे वक़्त के लिए इन्वेस्ट करने पर विचार करें।

● अपनी भावनाओं को बीच मे आने ना दें।

● इन्वेस्ट करने के उद्देश्यों को समझना महत्वपूर्ण है।

● इन्वेस्टर को Stop-loss आर्डर इस्तेमाल करना चाहिए।

● धैर्य रखें।

● अगर इन्वेस्टमेंट मे लोस बर्दाश्त नहीं कर सकते है तो, मत करों।

● अपने पोर्टफोलियो को diversify करें।

● इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करते रहे।

शेयर खरीदने के नियम । Share Khridne Ke Niyam

शेयर खरीदने के नियम

1. शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट ज़रूरी है।

शेयर खरीदने और बेचने के लिए डीमैट बहुत ज़रूरी है, आजके डिजिटल समय मे डीमैट के बिना शेयर खरीदना मुश्किल है। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की वजह से हम शेयर को खरीद सकते है जमा कर सकते है और और ट्रान्सफर कर सकते है।

डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट को आप अच्छे ब्रोकर से ओपन करलें। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Pan कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और दूसरी चीजों की ज़रूरत होती है।

2. सही DP/ब्रोकर चुनें।

आजके समय मे DP और broker एक ही है, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट की ज़रूरत होती है और इन अकाउंट को आप brokers से खोल सकते है। आपको अपने लिए सहीं ब्रोकर चुनना होगा इसके लिए आप बेस्ट ब्रोकर जैसे Upstox, ज़ेरोधा, आदि, को compare कर सकते है उनके सर्विसेज, चार्जेज, फीचर और प्लेटफार्म को compare करें।

3. शेयर मार्केट की नॉलेज होनी चाहिए।

शेयर मार्केट की जानकारी नहीं है फिर भी इन्वेस्टमेंट करते है तो जियादा चांसेस है के आपका loss होगा, शेयर मार्केट की नॉलेज होना ज़रूरी है सहीं इन्वेस्टमेंट फैसला लेने के लिए। शेयर मार्केट में लोग बिना जानकारी के और बिना रिसर्च किये निवेश करते है और ज़यादातर निवेशक अपना पैसा गवा देते है।

शेयर मार्केट कैसे काम करता है आपको डीमैट अकाउंट कैसे बनाना चाहिए और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ये जानें, DP, ब्रोकर, डीमैट &ट्रेडिंग अकाउंट, पोर्टफोलियो, ट्रेडिंग प्लेटफार्म, रिसर्च, टेक्निकल एनालिसिस, आदि जैसे चीजों को जाने, सीखें और समझें।

4. कम पैसों से शुरुआत करें।

अगर आप एक बेगिन्नेर है और आपको शेयर मार्केट में उतरना है तो आपको कम पैसों से शुरुवात करनी चाहिए कियोंकि अगर नुक्सान होतो आपको जियादा फर्क ना पड़े। सबसे से पहले शेयर मार्केट को सीखें कम से कम शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी जो जानें फिर शेयर मार्किट में कम पैसों से इन्वेस्ट करना शुरू करें, जैसे जैसे अनुभव बढेगा इन्वेस्टमेंट अमाउंट भी बड़ा सकते है।

5. Informed रहें।

सुनिश्चित करें कि आप फाइनेंसियल न्यूज़ और trends से अवगत रहे, शेयर खरीदने से पहले कंपनी की रिसर्च करें और informed decision लें, शेयर खरीदने के बाद कंपनी की news और announcement से अवगत रहे।

6. शेयर बाजार डराने वाली जगह हो सकती है।

खासकर यदि आप एक बेगिन्नेर इन्वेस्टमेंट हैं, ये बताना मई आपको ज़रूरी समजता हूँ की शेयर मार्केट में 89% लोग लोस करते है यानि 10 मेसे 9 लोग शेयर मार्केट में अपना नुक्सान करते है, इसलिए beginners को कम पैसों से शुरुआत करनी चाहिए और अपना ध्यान सीखने पर रखना चाहिए।

7. रीयलिस्टिक लक्ष्य रखें।

अपना इन्वेस्टमेंट गोल को ऐसा रखे जो पूरा हो सकता है, आपको अपने गोल को जानना होगा फिर उसके मुताबिक़ इन्वेस्टमेंट करना होगा जैसे आपको capital gain करना है तो लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते है और रेगुलर इनकम चाहिए तो एय्से shares में इन्वेस्ट करे जो रेगुलरली डिविडेंट दें।

8. इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की अच्छी रिसर्च करें।

इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड और उसकी फाइनेंसियल स्थिति को समझें, फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़े, बिज़नेस को बेहतर ढंग से समझने के लिए कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट, मैनेजमेंट से अवगत रहे और इससे जुड़े दूसरी जानकारी के बारे में जाने जानें।

9. लंबे वक़्त के लिए इन्वेस्ट करने पर विचार करें।

जल्दी पैसा कमाने की कोशिश न करें, लॉन्ग-टर्म के लिए इन्वेस्ट पर ध्यान दें कियोंकि कम वक़्त में पैसा कमाने के चक्कर में आप market के उतार-चदाव को देखकर shares को बेच सकते है जिस लॉन्ग-टर्म में होने वाले फायदे से दूर हो सकते है।

10. अपनी भावनाओं को बीच मे आने ना दें।

डर या लालच जैसे इमोशन को दूर रखे जब आप इन्वेस्टमेंट करते है, हम इंसान है हम्मे emotions है और emotions हम पर हावी होते ही है लेकिन शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर emotions नहीं facts, डाटा और रिसर्च काम आती है इसलिए हमेशा इन्वेस्टमेंट करते समय अच्छी रिसर्च करें emotions में ना बहे।

11. इन्वेस्ट करने के उद्देश्यों को समझना महत्वपूर्ण है।

जैसे हमने ऊपर कहा है के हर इन्वेस्टमेंट का एक goal होता है आपको उसे जानना है और उसके मुताबिक हि इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी बनानी है जैसे capital gains, रेगुलर इनकम, आदि।

12. इन्वेस्टर को Stop-loss आर्डर इस्तेमाल करना चाहिए।

Stop-loss आर्डर एक ऐसा आर्डर है जिसे place करने पर आप एक स्टॉक को तब खरीद या बेचते है जब उसका प्राइस एक स्तर पर पहुचता है. Stop-loss investors के नुक्सान को कम करने के लिए है यानि आप शेयर खरीदने के बाद तय करते है के इसका प्राइस अगर इस अमाउंट से निचा जाता है तो आप इसे बेच देंगे ताके आपका loss नाहो या कम हो।

13. धैर्य रखें।

शेयर बाजार में निवेश के लिए patience की जरूरत होती है, Short-term के लाभ या हानि में न फंसें और सुनिश्चित करें कि आपके पास एक long-term investment प्लान हो।

14. अगर इन्वेस्टमेंट मे लोस बर्दाश्त नहीं कर सकते है तो, मत करों।

ये सहीं है के अगर आप जल्दी इन्वेस्टिंग शुरू करते है तो आपके पास जियादा समय होगा investment grow करने के लिए लेकिन आपको तबतक इन्वेस्टिंग शुरू नहीं करनी चाहिए जब तक आप उसे afford नहीं कर सकते,

इमरजेंसी के लिए कुछ पैसों को रखना चाहिए जो आसानी से मिलजाए, इन्वेस्टमेंट करने के लिए लोन बिलकुल ना लें, उतना पैसा ही इन्वेस्ट करें जिसके loss कने पर आप बर्दाश्त कर सकते है और इसी को रिस्क टॉलरेंस कहते है।

15. अपने पोर्टफोलियो को diversify करें।

पोर्टफोलियो यानि आप के इन्वेस्टमेंट की लिस्ट आप कहा-कहा इन्वेस्टमेंट करते उस डाटा को पोर्टफोलियो कहते है। पोर्टफोलियो diversify करने का मतलब है आपको विभिन प्रकार के कंपनी/shares में इन्वेस्ट करना चाहिए, कहावत है के अपने सारे अंडों को एक टोकरी में नहीं रखना चाहिए उसी तरह आपको अपने रिस्क को बाटने के लिए पोर्टफोलियो को भी बाटना होगा अलग अलग industries या companies मेंइन्वेस्ट करके।

16. इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करते रहे।

अपने इन्वेस्टमेंट परफॉरमेंस को देखते रहना चहिये। कुछ investments अच्चा परफॉर्म कर सकते है और कुछ नहीं, जियादा रिस्क लेने से ये guarantee नहीं है की जियादा returns मिलेंगे, अपने इन्वेस्टमेंट को मॉनिटर करना चहिये और अपने goals और expectations के मुताबिक बदलाव भी कर सकते है।

सुरक्षित और कानूनी इन्वेस्टमेंट के लिए ‘Securities and Exchange Board of India’ (SEBI) द्वारा बनाए गए नियमों को समझना आवश्यक है।

शेयर बाजार के नियम क्या है । Share Bazaar ke Niyam

शेयर बाज़ार खरीदने के नियम- Share Market Rules in Hindi

1. Shares खरीदने के लिए सहीं ब्रोकर चुने जो सम्मानित और प्रतिष्टित हो। ब्रोकर एक व्यक्ति, या एक संस्थान या कोई भि होसकता है जिनकी Online app और वेबसाइट हो सकती है जैसे Upstox, 5paisa, Groww, Angel broking, आदि।

2. शेयर खरीदने और बेचने के लये डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना ज़रूरी है।

3. डीमैट अकाउंट के पासवर्ड स्ट्रोंग रखे और किसी को भि शेयर ना करे, मेसेज और emails को देखते रहे।

4. शेयर नहीं बलके बिज़नेस को चूस करें इन्वेस्ट करने के लिए, बिज़नेस और शेयर के कीमतों का इतिहास के बारेमे जाने, बिज़नेस कि कमजोरियां और ताकत के बारेमे जाने। कंपनी के fundamentals strong होने चाहिए।

5. स्टॉक मे इन्वेस्टमेंट करने के लिए लोन या क्रेडिट का बिकुल इस्तेमाल ना करें, आप इस नियम को हमेशा याद रखे।

6. Facts को हमेशा सामने रखे rumours पर बिलकुल भरोसा न करें।

7. शेयर मार्केट, इन्वेस्टमेंट, कंपनी फंडामेंटल, टेक्निकल एनालिसिस जैसी नॉलेज जितना जियादा होगी उतना अच्चा होगा।

8. भीड़ के पीछे न चले, आपके दोस्त, फॅमिली या रिश्तेदारों के पसंद के शेयर मे इन्वेस्ट न करें बिना जानकारी के, आपको उतने हि पैसे इन्वेस्ट करने है जिनको खोने पर आप बर्दाश्त करसकते है।

अलग अलग shares मे इन्वेस्ट करें एक जगह न करें ताके आपका रिस्क भी अलग अलग companies में बट सके।

शेयर कैसे खरीदें । Share Kaise Kharide

शेयर बाज़ार और शेयर खरीदने के नियम

आपको सबसे पहले शेयर बाजार की मूल बातों से खुद को परिचित करना चाहिए, जैसे स्टॉक चार्ट को कैसे पढ़ना है, स्टॉक को कैसे खरीदना और बेचना है, और विभिन्न प्रकार के स्टॉक क्या हैं।

एक बार जब आपको शेयर बाजार की बेहतर समझ हो जाए, तो आपको इसमें इन्वेस्ट करने की योजना बनानी चाहिए। इस योजना में आपका बजट, आप किस प्रकार के स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं, और आपके निवेश की समय-सीमा शामिल होनी चाहिए।

1. डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें।

पहला कदम ब्रोकर या ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के साथ डीमैट खाता खोलना है, यह आपके सभी स्टॉक इन्वेस्टमेंट के लिए आपके पर्सनल वॉलेट के रूप में काम करेगा। डीमट और ट्रेडिंग अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

ट्रेडिंग अकाउंट से आप शेयर खरीदने और बेचने के लिए आर्डर प्लेस करसकते है। डीमट अकाउंट आपका ऑनलाइन अकाउंट जहा आपके खरीदे हुए शेयर जमा होते है। ये दोनों अकाउंट आप SEBI मे रजिस्टर किसी भि ब्रोकर के साथ खोल सकते है।

2. अब invest कैसे करना है ये तय करें।

आप खुदसे भि स्टॉक मे इन्वेस्ट करसकते है या फिर किसी प्रोफेशनल को हायर करसकते है अपने लिए स्टॉक सेलेक्ट करने के लिए। अगर आप रिसर्च करसकते है और आपके पास टाइम है तो खुदसे रिसर्च करके स्टॉक मे इन्वेस्ट करसकते है।

अपने ट्रेडिंग अकाउंट मे लोग-इन करें और शेयर चूस करें खरीदने या बेचने के लिए, याद रहे के शेयर खरीदने के लिए बैंक अकाउंट मे उतने पैसे होने चाहिए।

3. प्राइस को सेलेक्ट करें।

आप कितने मे शेयर को बेचना या खरीदना चाहते है ये तय करे। अब खरीदने (buyer) वाले या बेचने वाले (seller) के रेस्पोंड के लिए रुके।

4. Transaction कम्पलीट करे।

ट्रांसकशन कम्पलीट होने के बाद आपके पास या तो शेयर आते है याफिर पैसे आते है अगर आप शेयर खरीदते या बेचते है तो।

डीमट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (सबसे जियादा ज़रूरी)
  • कैंसिल हुआ चेक जिसमे बैंक का आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर, अस्ताक्षर।
  • आवेदक के इनकम के दस्तावेज।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोज।
शेयर बाज़ार और शेयर खरीदने के नियम- Golden Rules

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

1. शेयर मार्किट मे नुकसान कैसे होता है?

शेयर मार्किट मे नुकसान तब होता है जब लोग बिना कंपनी को जाने बिना टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च करे, बिना किसी फैक्ट के लोगों का सुनकर इन्वेस्ट करते है तो बहुत जियादा चांसेस है के नुकसान होगा। इसलिए हमेशा इन्वेस्ट करने से पहले अपनी तरफ से रिसर्च ज़रूर करें।

2. शेयर कब खरीदे और कब बेचे?

वारेन बुफ्फेट (Warren Buffett) जो एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर और बिज़नेस मैन है वो कहते है के शेयर तब खरीदना चाहिए जब शेयर मार्किट डरा हुआ होता है और शेयर जब बेचना चाहिए जब शेयर मार्किट लालची होजाता है। सिंपल कहें तो अगर शेयर मार्किट दरी हुई है तो लालची बने और शेयर खरीदे, जब शेयर मार्किट लालची होती है डरे और शेयर बेचे।

3. शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चहिये?

हमने ऊपर नियमों कि पूरी लिस्ट डी है आप उसे देखे लेकिन शेयर खरीदने से पहले आपको उस बिज़नेस/कंपनी को जानना है जितना जियादा जानोगे उतना अच्चा आपके लिए होगा।

4. शेयर क्या है पूरी जानकारी?

शेयर यानि कंपनी का परसेंटेज / कुछ हिस्सा जिसे आप खरीदते है उसे शेयर कहते है, अगर आप एक बिगिनर है तो हमारे इस लेख शेयर क्या पूरी जानकारी को देखना चाहिए आपको सारि बेसिक जानकारी होजाएगी।

5. टाटा के शेयर कैसे खरीदें?

अपना डिमट और ट्रेडिंग अकाउंट मे लोग-इन करें और टाटा ग्रुप शेयर को खरीदें, पहले टाटा ग्रुप कंपनी को सेलेक्ट करें और ‘बाय आर्डर’ (Buy order) करें।

6. शेयर खरीद ने के लिए बेस्ट ऐप्प कौनसे है?

बेस्ट ट्रेडिंग ऐप्प है जैसे Zerodha Kite App, Angel Broking Mobile App, आईसीआईसीआई डायरेक्ट मार्किटस (ICICI direct Markets)।

7. अपना पहला शेयर खरीदे?

ऊपर स्टेप-बाय-स्टेप गाइड डी है, पहले आपको डीमट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होता है किसी ब्रोकर के ज़रिये, फिर इसमें लोग-इन करके आप शेयर को खरीद और बेचसकते है।

8. किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

शेयर कि कीमत कम या जियादा तब होती जब शेयर कि मांग बढती या कम होती है। जैसे अगर शेयर कम है और खरीदने वाले जियादा है तो शेयर कि कीमत बढती है इसीतरहा अगर शेयर कि मांग कम होगी तो कीमत भि कम होगी।

9. शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखे?

1. कंपनी पर रिसर्च करें, कंपनी कि सारि जानकारी हासिल करे।
2. कंपनी का debt कितना है देखे।
3. कंपनी के फंडामेंटल को समझे और मैनेजमेंट टीम पर नज़र रखे।
4. कंपनी का सेक्टर demanding है या नहीं और competitors को analysis करें।
5. कंपनी के आने वाले प्रोजेक्ट और न्यूज़ के बारेमे जाने।

10. भारत में कुल कितने शेयर बाज़ार है?

भारत मे बहुत सारे शेयर बाज़ार है लेकिन नेशनल लेवल के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)।

11. शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखना चहिए?

जिस कंपनी के शेयर मे इन्वेस्ट करना चाहते है उन कंपनीस कि खुद रिसर्च करे, टेक्निकल एनालिसिस करें, कंपनी कि फाइनेंसियल परफॉरमेंस देखे, कंपनी के goals, products के बारेमे जानकारी हासिल करें, मार्किट मे उस प्रोडक्ट कि डिमांड है या नहीं जाने, कंपनी के debt, profit और loss कि जानकारी हासिल करें। रिसर्च करने के बाद आपको कंपनी के फ्यूचर prospect को जान सकते है।

निष्कर्ष

यह समझना आवश्यक है कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए लोंग-टर्म कमिटमेंट और धैर्य की आवश्यकता होती है। ज्यादातर लोगों के लिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना एक कठिन काम हो सकता है। हालांकि, सही सलाह और शोध के साथ, यह सबसे लाभदायक और रेवार्डिंग इन्वेस्टमेंट में से एक हो सकता है।

Disclaimer:- इस लेख मे लिखी गयी इनफार्मेशन सिर्फ एजुकेशन के मकसद से लिखी गयी है। शेयर खरीदने और बेचने से रिलेटेड आप जो भि फेसला लेंगे उसके ज़िम्मेदार आप खुद होंगे।

4.3/5 - (24 votes)

1 thought on “शेयर खरीदने के नियम और शेयर बाज़ार के नियम (For Beginners)”

  1. Greetings I am so excited I found your site, I really found you by accident, while I was researching on Bing for something else, Anyhow I am here now and would just like to say thank you for a incredible post and a all round interesting blog (I
    also love the theme/design), I don’t have time to go through it
    all at the moment but I have bookmarked it and also included your RSS feeds,
    so when I have time I will be back to read a
    lot more, Please do keep up the excellent work.

    Reply

Leave a Comment