10+ Best Share Market Books in Hindi 2023

शेयर मार्केट बुक इन हिंदी । Best Share Market Book in Hindi

13. Kaise Stock Market me Nivesg Kare

12. Buffet Aur Graham Se Sikhe Share Market Me

11. Dhan-Sampatti ka Manovigyan

10. Investonomy- Ameer Banane ki Stock Market Guide

9. The Compound Effect

8. Option Trading se Paise ka Ped kaise lagaye

7. Technical Analysis aur Candlestick ki Pehchan

6. Share Market Guide

5. One Up on the Wall Street

4. Tradeniti

3. Rich Dad Poor Dad

2. Warren Buffet ke Nivesh ke Rahasy

1. The Intelligent Investor

13. Kaise Stock Market mein Nivesh kare

अगर कोई स्टॉक मार्केट को जानना चाहता है और बेसिक से शुरू करना चाहते है तो ये किताब बेसिक से भरी हुई है, आपके बहुत काम आयेगी.

यह व्यापक पुस्तक पढने वालों को शेयर बाजार में निवेश की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताती है, जिसमें एक ट्रेडिंग खाता स्थापित करने की बेसिक बातें से लेकर बाजार के अवसर की पहचान करने की बारीकियां शामिल हैं.

चाहे आप बेगिन्नेर हों या अनुभवी ट्रेडर, इस गाइड में आपके लिए बहुत कुछ है. आपको बहुत से Step-by-Step उदाहरण, diagrams, infographics और अन्य उपयोगी visuals भी मिलेंगे, जिनकी मदद से आप बिना समय गवाए शेयर मार्केट की बेहतर समझ हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, पुस्तक में Speculations, derivates और technical analysis के techniques है जो आपको अधिक सूचित निर्णय लेने में मदद करेंगे. Amazon.

12. Dhan-sampatti ka Manovigyan

Morgan Housel द्वारा लिखी गयी ‘Dhan-sampatti ka Manovigyan’ एक शानदार पुस्तक है, जो शेयर बाजार में भाग्य बनाने के बारे में बढ़िया मार्गदर्शन और प्रैक्टिकल सलाह प्रदान करती है. लेखक ने चर्चा की है कि विचारशील प्रबंधन और निवेश फंडों की संरचना के माध्यम से धन का निर्माण कैसे किया जाए,

यह पुस्तक शेयर बाजार की दुनिया के बारे में गहन जानकारी देती है और पढने वालों को इसकी मुश्किल concept को समझने में मदद करती है. ‘धन-संपत्ति का मनोविज्ञान’ पुस्तक पाठकों को savings, budget, debt, inflation, investment और धन निर्माण जैसी अलग अलग financial concept की यात्रा के माध्यम से ले जाती है. Amazon link Hindi/ English.

11. Investonomy ameer bnane ki Stock Market guide

Pranjal Kamra द्वारा लिखी गयी किताब ‘Investonomy Ameer Bnane Ki Stock Market Guide’ प्रत्येक शेयर मार्किट इन्वेस्टर के लिए एक ज़रूरी गाइड है. यह शेयर बाजार का व्यापक विश्लेषण प्रदान करता है, अधिकतम मुनाफा कैसे कमाया जाए, इस पर सलाह देता है और शेयर बाजार में लाभ कमाने के लिए उपयोगी रणनीतियां प्रदान करता है.

Pranjal Kamra बहुत ही आत्मविश्वास और मुखर लहजे में बोलते हैं और शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट की यात्रा शुरू करने के लिए बेहतरीन tips और recommendation भि मिलती है. Amazon link Hindi/English.

सबसे बेस्ट 10+ Share Market Book in Hindi

10. Option Trading se paise ka ped kaise lagaye

Mahesh Chandar Kaushik द्वारा लिखी गयी किताब ‘Option Trading se Paise ka Ped Kaise Lagaye’ भारतीय शेयर बाजार के बारे में अधिक जानने की चाह रखने वालों के लिए एक बढ़िया संसाधन है.

इसमें शेयर मार्केट कि बेसिक और एडवांस टॉपिक तक व्यापक (Comprehensive) Overview है. इसमें डिटेल और examples के साथ और सीधे तरीके से रिस्क मैनेजमेंट के महत्व को भी बताया गया है.

एक सफल निवेशक बनने के लिए आपके पास सभी आवश्यक जानकारी ज़रूरी है जिसे आप इस किताब से ले सकते है. Mahesh Chandar Kaushik की किताब उनके लिए जरूरी है जो अपने पैसों का सहीं इस्तेमाल करना चाहते है. Amazon.

9. The Compound Effect

Darren Hardy द्वारा ‘The Compound Effect’ पाठकों को compounding की शक्ति को समझने में मदद करता है और इसका उपयोग अपने लाभ के लिए कैसे किया जाये ये बताया गया है. Darren Hardy की पुस्तक फाइनेंसियल sensex के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका प्रदान करती है, जिसमें आपको अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करने के लिए सरल कदम हैं,

इसमें Goal-setting, habit formation और बड़ी सफलता बनाने के लिए छोटी जीत का लाभ उठाने जैसे विषय शामिल हैं. यह पुस्तक पाठकों को बताती है कि कैसे अपने दैनिक जीवन में छोटे, incremental change करके आगे बढ़ना है जो लंबे समय में बड़ी सफलता की ओर ले जाता है.

यह पुस्तक सफलता प्राप्त करने की दिशा में छोटे, लगातार कार्यों के महत्व पर जोर देती है और ऐसी रणनीतियों की रूप रेखा तैयार करती है. Amazon Hindi / English.

8. How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market

“How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market” ये किताब भारत में शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने वालों के लिए ज़रूरी बुक बनगई है. स्पष्ट और कम शब्दों में लिखा गया, शेयर बाजार में अवसरों की पहचान कैसे की जाए और उनका लाभ कैसे उठाया जाए ये बताया गया है, इस किताब मे वह अस्थिर बाजारों को navigate करने, निर्णय लेने के लिए, Financial analysis का उपयोग करने और रिस्क मैनेजमेंट के बारे में भी सलाह देता है.

इसमें मार्केट को पढने, Portfolio develop करने और घाटे को कम करने के लिए tips है. Paul की ये बुक अनुभवी व्यापारियों द्वारा उपयोग की जाने वाली किताब है, practical strategies और techniques के साथ-साथ नए व्यापारियों को समझने के लिए बुनियाद प्रदान करती है.

यह बुक उन लोगों के लिए विशेष रूप से सहायक है जिनके पास professional advisors or market researchers तक पहुंच नहीं है.Amazon link Hindi / English.

7. Technical Analysis aur Cadlestick ki Pehchan

किताबें पढ़कर ज्ञान हासिल करना और किसी विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करने का एक शानदार तरीका है. Patel की book technical analysis और Cadlestick की डीप नॉलेज प्रदान करती है जोकि एक प्राइस एक्शन स्टडी है जो सिक्यूरिटी या एसेट के खुलने और बंद होने पर बेस्ड है.

पढने वालों को technical analysis करने और informed trading decistion लेने के लिए आवश्यक टूल कि तरह काम करता है. ये किताब Cadlestick analysis पर ज्यादा फोकस करती है,

विभिन्न Cadlestick Pattern की व्याख्या करने और बाजारों को चलाने वाली अंतर्निहित शक्तियों को समझने के बारे में गहराई से जानकारी प्रदान करता है. यह trading के मनोविज्ञान में भी विस्तार करता है, जिससे पढने वालों को निवेश के लिए एक अधिक सूक्ष्म दृष्टिकोण विकसित करने मे मदद करती है. Amazon.

stock market book in hindi

6. Share Market Guide

यह भारतीय शेयर बाजार के कामकाज पर एक व्यापक नजरिया प्रदान करती है, साथ ही साथ अपने निवेश से अधिकतम लाभ उठाने के tips और tricks भी बताती है. यह विभिन्न शेयर मार्केट Strategies जैसे Value investing और Market timing को स्पष्ट और संक्षिप्त तरीके से विस्तार से समझाति है, ताकि शेयर मार्केट कि कम जानकारी रखने वाले भि इसे अच्छे से समज पाए.

Popular Financial Expert Sudha Shrimali द्वारा लिखित यह पुस्तक ‘शेयर मार्केट गाइड (Hindi)’ शेयर बाजार की मूल बातों पर व्यापक जानकारी प्रदान करती है. इसमें स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट, derivatives, Mutual fund, Portfolio Magement, taxation, आदि जैसे topics की जानकारी एक आर्डर मे दीगयी है.

यह पुस्तक उन बेगिन्नेर लोगों के लिए एकदम सही है जो शेयर बाजार की अपनी समझ डेवेलोप करना चाहते हैं. अच्छी तरह से रिसर्च किए गए facts, Simple explaination और प्रैक्टिकल उदाहरणों के साथ. Amazon link Hindi / English.

5. One up on the Wall Street

‘One up on the Wall Street’ एक ज़बरदस्त शेयर मार्केट पुस्तक है. यह पुस्तक हिंदी में भी उपलब्ध है. यह पुस्तक हर किसी व्यक्ति के लिए अनिवार्य है जो शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता है, इस पुस्तक में पर्याप्त मार्केट, अनुसंधान, खरीद और बिक्री जानकारी अत्यधिक रूप से बताई गयी है.

पुस्तक में शेयर मार्केट में कितने भी व्यक्ति निवेश करना चाहते हैं, इसमें पूरी जानकारी उपलब्ध है, मुख्य तरीकों को बताते हुए यह पुस्तक आपको आसानी से शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आवश्यक जानकार प्रदान करेगी.

शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कि बेसिक से लेकर एडवांस स्ट्रेटेजी पर काम करने वाले Peter Lynch जैसे मास्टर इन्वेस्टर से सीख सकते है. यह पुस्तक सिद्धांत को एक तरह से अभ्यास करने के लिए जोड़ती है जो पढने वालों के लिए आराम कि बात है.

कुल मिलाकर, यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने की दिशा में पहला कदम बड़ा रहे है या आप पहले से ही एक अनुभवी निवेशक हैं, तो ‘वOne up on the Wall Street (Hindi)’ आपके लिए सही संसाधन है. यह एक अनिवार्य guidebook है जो किसी को भी समझदारी से trading decisions लेने और शेयर बाजार से reward को अधिकतम करने में मदद कर सकता है. Amazon Hindi / English.

4. Tradeniti : Kaise Bane Safal Professional Trader

यह पुस्तक आपको Share Market में निवेश करने के लिए एक सफल प्रोफेशनल ट्रेडर कैसे बनें इसके लिए पहली सीडी बताती है, यह पुस्तक 20 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए आसानी के साथ सम्पूर्ण सार्वजनिक मार्केट मे इन्वेस्ट कैसे करें के उपाय बताती है. यह पुस्तक आकर्षक और आत्मविश्वास भरे स्वर में लिखी गई है.

इसमें एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आवश्यक सब कुछ शामिल है जैसे: Trading के मूल सिद्धांतों को समझने से लेकर technical analysis की मूल बातों को समझने से लेकर एक लाभदायक ट्रेडिंग योजना विकसित करने तक और अपने जोखिम को मैनेज करने तक.

Tradenitii में शेयर बाजारों की दुनिया का एक परिचय होजाता है, जिसमें शेयर बाजार को कैसे पढ़ा जाए, अच्छे शेयरों की पहचान कैसे की जाए और अपने trading portfolio के लिए सही शेयर का चयन कैसे किया जाए. आप यह भी सीखेंगे कि स्टॉक मार्केट की निगरानी कैसे करें और उनकी प्रदर्शन क्षमता निर्धारित करने के लिए स्टॉक को एनालाइज कैसे करें. Amazon.

3. Rich Dad Poor Dad

यह किताब आपको शेयर मार्केट में अच्छे निवेश का अनुभव प्राप्त करने में मदद करेगी. इस पुस्तक की शुरुआत में, आपको बताया जाएगा कि आप अपने निवेश और पैसे का कैसे अच्छे से उपयोग कर सकते हैं.

ये किताब बेस्ट Share Market Book in Hindi कि लिस्ट मे थोड़ी अलग है लेकिन इससे आप बहुत सारि फाइनेंसियल चीज़े सीख सकते है. ‘Rich Dad Poor Dad’ Arab businessman और अमेरिकन अथॉरिटी के प्रिंस Robert Casey द्वारा लिखी गई है. यह पुस्तक आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिए महत्वपूर्ण principles को समझाने में मदद करेगी.

यह पुस्तक आपको अपने व्यापार को बढ़ाने और अपने निवेश के समायोजन में कुशलता प्राप्त करने में मदद करेगी, इन्वेस्टमेंट के अलावा भि आप इस बुक से बहुत सारि फायदेमेंद चीज़े सीख सकते है. Hindi / English.

10+ Best Share Market Book in Hindi

2. Warren Buffet ke Nivesh ke Rahasya

यह किताब Robert G. Hangstrom द्वारा लिखी गयी है और इसमें Warren Buffet की निवेश के रहस्य और Methods को समझाया गया है, इस पुस्तक को पढ़ने से आप शेयर मार्केट में निवेश के सही तरीके को समझ सकते हैं,

इस हिंदी संस्करण में Robert G. Hangstrom के आलेख पर आधारित यह पुस्तक आपको शेयर बाजार डेवलपमेंट के लिए एक सही और judicious रास्ते देगा. इस पुस्तक में आपको शेयर बाजार की मंहगाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

इसमें शेयर बाजार के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक के विभिन्न कारोबार के रहस्य तक जानकारी मिलेगी. यह पुस्तक आपको बाजार में अपने निवेश का संकेतन भी देगी ताकि आप आगे से अपने निवेश पर अधिक विचार और विवेक कर सकें. यह पुस्तक आपको आपके इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट में हिस्सा लेने की तरह किसी भी इंडस्ट्री के लिए सही निवेश का चयन करने के बारे में भी बताती है.

आज के दौर में, शेयर मार्केट में निवेश को सफलता पूर्वक करने के लिए, आपको पर्याप्त ज्ञान और अभ्यास की आवश्यकता होगी और उस पर्याप्त ज्ञान को प्राप्त करने के लिए, Robert G. Hangstrom की किताब “Warren Buffet ke Nivesh ke Rahasya” आपको अनुकूल समाधान दे सकती है. Amazon link Hindi / English.

1. The Intelligent Investor

Best Share Market Book Hindi लिस्ट में टॉप पर है ‘The Intelligent Investor’ यह पुस्तक शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको बेहतर अनुभव, जानकारी देती है. यह पुस्तक आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए अच्छी तरह से जानकारी देगी,

यह पुस्तक Benjamin Graham द्वारा लिखी गयी है और शेयर बाजार में निवेशकों को विवेक और व्यापारी प्रश्नों के जवाब उपलब्ध करवाती है, इसे पढ़ने से आप अपने निवेश की स्थिति को समझने के साथ-साथ अपनी निवेश शैली को भी सुधार सकते हैं,

‘The Intelligent Investor’ Share Market के विषय पर लिखी गई एक अति महत्वपूर्ण और आत्मविश्वास से भरपूर पुस्तक है, यह पुस्तक share market में निवेश करने से सम्बंधित सभी विषयों को विस्तार से दिखाती है. इस पुस्तक की मदद से, आप शेयर मार्केट में काम करने के लिए हिस्सेदारी उपयोग करने से लेकर अन्य शेयर मार्केट विषयो के बारेमे जान पाते है,

इस किताब को वो इंसान पढ़े जिसे शेयर मार्केटt कि बेसिक नॉलेज है और उसे थोड़ी advance जानकारी चाहिए तो ये किताब उनके लिए परफेक्ट है. Amazon Hindi / English.

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

1. बेस्ट शेयर मार्केट किताब कौन सी है?

The Intelligent Investor, One Up All The Wall Street, Tradeniti, Warren Buffet के निवेश के रहस्या, Rich Dad Poor dad, आदि.

2. बेगिन्नेर लोगों के लिए शेयर बाज़ार में शुरुआत कैसे करें?

शुरुवात मे बेगिन्नेर के तौर पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट कि ज़रूरत होती है, ये दोनों अकाउंट आप DP या किसी ब्रोकर के ज़रिये खोल सकते है, ट्रेडिंग अकाउंट से आप शेयर को खरीद और बेच सकते है और डीमैट अकाउंट आपके खरीदे हुए शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे जमा करके रखता है.

3. शेयर बाज़ार मे beginner कैसे शुरूआत करे?

Share Market मे शेयर खरीदने या बेचने कि शुरुआत करने के लिए आपके पास demat account और trading account होना ज़रूरी है जो आपके bank account से जुदा होना चहिये, Demat account और trading account आप किसी broker के ज़रिये खोल सकते है, Broker आपको Online trading platform provide करता है वहा से आप investment कि शुरुवात करसकते है.

4. Share Market मे पहली बार कितना Invest करना चाहिए?

पहली बार कितना Invest करना चहिये ये आपके स्तिथि पर depend है, आपके goals और risk tolerance पर depend है. पहली बार investment कररहे है तो आपको कम से कम amount invest करना चाहिए. ये सुझाव दिया जाता है के आपको उतना invest करना चहिये जिसके खोने पर आप बर्दाश करसकते है और अपने investment को diversify करना चाहिए. अपने savings के 5% से 10% को invest करसकते है.

5. Share Market मे invest क्यूँ करें क्या फायदे है?

Share Market मे invest करने के बहुत सारे फायदे है जैसे: Investment कि long-term मे growth होना. Dividend इनकम भि मिलती है, इसके अलावा आप ऐसे companies के shares मे invest करसकते है, जिनपर आपको भरोसा है के वह आगे जाकर economy कि growth करेंगे.

6. Free मे ट्रेडिंग कैसे सीखें?

बहुत सारे रास्ते है free मे trading सीखने के लिए जैसे: Online courses, हमारे जैसे blog और forums, Social trading platforms और books या E-books, आदि. Exeperience लेने के लिए आपको free के resources काफी है trading कि knowledge लेने के लिए.

सबसे बेस्ट 10+ Share Market Book in Hindi 2023

ये भि पढ़े:

4.4/5 - (24 votes)

2 thoughts on “10+ Best Share Market Books in Hindi 2023”

Leave a Comment