आज हम जानेंगे के शेयर कैसे खरीदते है, Share market me invest kaise kare, ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते है और ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदते है,
मोबाइल से शेयर कैसे खरीदते है, अपना पहला शेयर कैसे खरीदें, share kaise kharide in Hindi, शेयर खरीदने के नियम क्या है. इन-शोर्ट इस लेख मे आपको शेयर कैसे खरीदते है और बेचते है ये बताया जायेगा.
परिचय
भारत मे दो बड़े शेयर मार्केट है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इन शेयर मार्केट मे जो कम्पनीज लिस्टेड होति है उनमे कोई भि इन्वेस्ट कर सकता है. इन स्टॉक एक्सचेंज से शेयर खरीदने के लिए डीमेट अकाउंट होना ज़रूरी है जिसमे खरीदे हुए स्टॉक्स जमा होते है.
डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके हम कम्कोपनीज ढूंड सकते है और उनमे निवेश करसकते है और खरीदे हुए शेयर्स डीमैट अकाउंट मे हि स्टोर होते है, बिना डीमैट अकाउंट के हम शेयर्स नहीं खरीद सकते.
शेयर्स यानि हिस्सा, आप कंपनी के शेयर्स खरीदते है तो आप उस कंपनी के शेयरहोल्डर बनते है, यानि कंपनी अपने कुछ हिस्सों को बेचती है जिन्हें लोग खरीदते है,
जब आपको लगता है के शेयर्स को बेचने का सहीं टाइम आगया है तो आप शेयर को बेच सकते है, आपसे ये शेयर आप जैसे दुसरे इन्वेस्टर्स खरीदते है या कंपनी खरीदति है. चलिए देखते है ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते है और बेचते है.
5 Steps ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते है

1. शेयर खरीदने के लिए पहले खुदको educate करें.
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले आपको कम से कम शेयर मार्केट कि बेसिक नॉलेज होनि चाहिए, आपको पहले शेयर मार्किट सीखना चाहिए, कियोंकि शेयर मार्केट कैसे काम करति है ये बिना जानें आप शेयर मार्केट मे शेयर खरीदते है तो आपका नुक्सान होने के chances बढ़ते है.
इसलिए आपको शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे काम करता है, शेयर कैसे खरीदते है कैसे बेचते है, स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है, ब्रोकर क्या होता है, कौनसे ब्रोकर को चुनें, डीमैट अकाउंट क्या होता है कैसे बनाते है, कैसे इस्तेमाल करते है,
इन सवालों का जवाब जानें और जितना होसके उतना शेयर मार्केट कि जानकारी हासिल करें इसके लिए आप हमारे शेयर मार्केट केटेगरी के articles को पढ़ सकते है जो एक beginner और एडवांस लेवल के निवेशकों के लिए free में उपलब्ध है.
2. शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर चुनें.
शेयर मार्केट सीखना शुरू करने के बाद आपको कोई भि ब्रोकर और DP ‘Depository Participant’ को चुनना होगा ताके आप शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सके.
आजकल DP और broker दोनों एक हि संस्थान या व्यक्ति हो सकते है आजके समय में भारत में टॉप DP और brokers है Upstox, Zerodha, Angel One, Groww, आदि.
ऐसे किसी भि ब्रोकर को चुनने से पहले आपको उसके फीचर देखने चाहिए, उसके services, charges और कस्टमर सपोर्ट भि देखना चाहिए.
किसी एक ब्रोकर को चुनने के लिए आपको टॉप brokers के charges, services और ट्रेडिंग प्लेटफार्म को compare करना चाहिए. ब्रोकर चुनने से पहले आप किस सिक्यूरिटी में invest करना चाहते है है आपका goal क्या है, आप कितनी फीस दे सकते है, इन बातों को ध्यान में रखे.
हर ब्रोकर कि अलग खासियत होति है, जैसे कुछ brokers के ज़रिये हम सिर्फ shares में इन्वेस्ट कर सकते है, कुछ के ज़रिये shares, mutual fund, कमोडिटीज मे भि इन्वेस्ट कर सकते है, कुछ brokers का ट्रेडिंग प्लेटफार्म इस्तेमाल करने में असान होता है, कुछ फीस नहीं लेते, कुछ कम फीस लेते है और कुछ बहुत ज़ियादा फीस लेते है इन चीजों को अकाउंट खोलने से पहले जानलें.
3. डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें.
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ब्रोकर तय करने के बाद आप ब्रोकर के वेबसाइट या app को ओपन करके अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है. डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट को अक्सर एक साथ हि खोला जाता है,
ये दोनों अकाउंट आप ब्रोकर के ज़रिये खोल सकते है. कुछ ब्रोकर फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवाते है जैसे Upstox और कुछ ब्रोकर फीस लेते है जैसे Zerodha.
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, Pan कार्ड और एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कहीं जाने कि ज़रूरत नहीं है घर बैठे अकाउंट खोलकर शेयर खरीद सकते है.
डीमैट अकाउंट खोलने के प्रोसेस में आपको आधार कार्ड, Pan, कार्ड और बैंक अकाउंट के अलावा आप्की पर्सनल जानकारी जैसे, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, डेट ऑफ़ बिर्थ, लाइव सेल्फी/फोटो, डिजिटल signature, आदि कि ज़रूरत होति है. अकाउंट खोलने का प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद कुछ हि घंटों में आपका अकाउंट खोल जायेगा.
4. शेयर खरीदने के लिए रिसर्च करें.
शेयर खरीदने के लिए आपको पहले shares कि रिसर्च करनि चाहिए ताके आपका नुक्सान ना होऔर आपको अपने इन्वेस्टमेंट फैसले पर कॉन्फिडेंस रहे. Shares कि रिसर्च करने के लिए आप ब्रोकर के ट्रेडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें,
यहां आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है उसकि सारि ज़रूरी जानकारी होति है बस आपको कंपनी नाम सर्च करना है, अब आपको पिछला सारा प्राइस मूवमेंट, कंपनी प्रोफाइल, charts, news, बैलेंस शीट, revenue, profit, आदि जैसे company fundamentals के बारेमे जान सकते है.
इन चीजों से आप कंपनी कि हिस्ट्री को जानकर फ्यूचर प्रेडिक्ट करके शेयर खरीदें या नहीं ये जान सकते है. इसके अलावा आप दुसरे financial websites और news website का इस्तेमाल कर सकते है कंपनी कि दूसरी ज़रूरी जानकारी हासिल करने के लिए.
इन चीजों को समजने के लिए और खुद शेयर खरीदने के लिए आपको शेयर मार्केट सीखना होगा या फिर आप किसी professional advisor से कंसल्ट कर सकते है जिनपर आप भरोसा करते है.
5. शेयर खरीदने के लिए पहला शेयर चुनें.
शेयर को सेलेक्ट के बाद अब शेयर कैसे खरीदते है ये जानें:
- शेयर को watchlist में डालकर आप उनके रियल-टाइम प्राइस मूवमेंट को देख सकते है और एनालाइज करके सहीं समय पर शेयर खरीद सकते है.
- शेयर खरीदने के लिए ट्रेडिंग एप ओपन करें, कंपनी सर्च करें और उसपर क्लिक करें अब ‘Buy’ पर क्लिक करे.
- अब आप कितने शेयर खरीदना चाहते है सेलेक्ट करें, जिस प्राइस पर शेयर खरीदना चाहते है अमाउंट इंटर करें या ‘current market price’ भि इंटर कार्स अकते है.
- अगर आप शेयर्स को एक दिन जियादा होल्ड करके रखना चाहते है तो आपको ‘Normal’ या ‘CNC’ आप्शन को सेलेक्ट करना है.
- अगर आप Intraday ट्रेडिंग करना चाहते है यानि एक हि दिन में शेयर्स बेचना चाहते है तो ‘Intraday’ या ‘MIS’ आप्शन सेलेक्ट करें.
- अगर आप लिमिट आर्डर का इस्तेमाल करना चाहते तो आप्शन सेलेक्ट कर सकते है.
- ये सारि डिटेल डालने के बाद ‘Submit’ या ‘Buy’ पर क्लिक करें, आर्डर प्लेस करने के बाद आपका ब्रोकर शेयर मार्किट में आर्डर लगता है.
- Order execute होने के बाद दो दिन लग सकते है आपके डीमैट अकाउंट में शेयर आने के लिए और आपके बैंक से पैसे डेबिट होते है.
- इसतरह से मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन शेयर को खरीद सकते है और बेच सकते है. ये प्रोसेस मुश्किल लगरह है लेकिन ये बहुत आसान है.
Offline Share Kaise Kharide?

ऑफलाइन प्रोसेस भि लग-भग ऑनलाइन कि तरह हि है कियोंकि डिजिटल दुनियां मे आज भारत भि डिजिटल है.
ऑफलाइन मे आपको एक ब्रोकर से मिलकर अपना डीमैट अकाउंट खोलना होगा अपने पर्सनल जानकारी और डॉक्यूमेंट देने होंगे. शेयर्स आपके डीमैट अकाउंट मे digitally स्टोर होते है,
आपको कोई भि फिजिकल कार्ड नहीं दिया जाता, डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के ज़रिये हि आप शेयर्स को खरीद और बेच सकते है. अब आपको पता चलगया होगा के ऑनलाइन और ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदते है.
इन्वेस्ट करने से पहले इन चीजों का ध्यान रखे
★ कंपनी की जानकारी: कंपनी के शेयर्स खरीदने से पहले उसका बैकग्राउंड क्या है, रिसर्च करें, फाइनेंसियल परफॉरमेंस और मैनेजमेंट टीम के बारेमे जानें.
कंपनी का बिज़नेस मॉडल, कम्पटीशन और मार्केट पोजीशन को एनालाइज करे. इस जानकारी कि वजह से आप कंपनी के पोटेंशियल को जान सकते है और सहीं इन्वेस्टमेंट फेसले ले सकते है.
★ डिविडेंड (Devidend): अगर आप अपने निवेश से रेगुलर इनकम कमाना चाहते है तो आपको ऐसे स्टॉक्स मे इन्वेस्ट करना होगा जो डिविडेंड लगतार देते है.
डिविडेंड यानि कंपनी के प्रॉफिट का हिस्सा जो शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है. कंपनी के डिविडेंड हिस्ट्री, yield, और playout ratio को जाने.
★ सहीं ब्रोकर चुनें: सहीं ब्रोकर को चुनना बेहद ज़रूरी है कियोंकि आपके हर ट्रेड पर brokerage fees जुडी हुई होती है. यानि जब भि आप शेयर खरीदते और बेचते है तो आपको चार्जेज ब्रोकर को देने होते है.
★ लक्ष्य तय करें: हर इन्वेस्टर को इन्वेस्टिंग शुरू करने से पहले लक्ष्य तय करना चाहिए. ये लक्ष्य कुछ भि हो सकता है जैसे शेयर्स में इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमाना, लॉन्ग-टर्म के लिए इन्वेस्टिंग करके पैसे कमाना, डिविडेंड से रेगुलर इनकम कमाना आदि.
ये ज़रूरी है के आप किस मकसद से इन्वेस्टिंग करना चाहते है उसी पाने के लिए आप फेसले ले सकते है, बिना goal के शेयर खरीदना और बेचना फ़िज़ूल है.
★ रिसर्च: रिसर्च करने के अलावा कोई दूसरा आप्शन नहीं है कियोंकि अच्छी रिसर्च करने से आप अच्छे स्टॉक्स को पहचान सकते है,
कंपनी कि जानकारी जानना ज़रूरी है, उसका इतिहास, स्टॉक्स कि पिछली परफॉरमेंस. थोडा डीप मे जाकर आप स्टॉक के आस-पास के सेंटिमेंट को समजने कि कोशिश कर सकते है.
शेयर कैसे बेचते है । How To Sell Shares In Hindi
शेयर कैसे खरीदते है इसके बाद शेयर कैसे बेचते है ये जाने.
1: ट्रेडिंग अकाउंट मे लॉग-इन करे.
शेयर बेचने के लिए आपको अपने ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट मे ‘लॉग इन’ करना होगा.
2: शेयर प्राइस को चेक करे.
अपने शेयर्स को बेचने से पहले उनके करंट मार्किट प्राइस को चेक करे, इसे आप ट्रेडिंग प्लेटफार्म या किसी भि फाइनेंसियल न्यूज़ मे चेक करसकते है.
3: सेल आर्डर प्लेस करे:
अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर जाये और ‘Placing order’ के सेक्शन मे ‘Sell’ आप्शन को सेलेक्ट करें और कितने शेयर बेचना चाहते है उसकी ‘quantity’ डालें है और कितने मे बेचना चाहते है प्राइस भि डालना होता है.
शेयर मार्किट में आप तरह के orders से शेयर खरीद और बेच सकते है, Market order में आप सिर्फ कितने शेयर्स बेचना चाहते है ये तय करते है, प्राइस करंट मार्किट प्राइस के हिसाब से होगा. Limit order में आप प्राइस पहले से हि तय करते है यानि शेयर्स का प्राइस इतना ऊपर या इतना निचे जायेगा तो इसे बेच दिया जायेगा, ये आप तय करते है.
5: अपने आर्डर स्टेटस को देखते रहे:
अपने ‘Sell order’ place करने के बाद स्टेटस को देखते रहे, शेयर्स सेल होने के बाद, आपके ट्रेडिंग अकाउंट मे पैसे अजाते है फिर आप इन पैसों को अपने ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर करसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के शेयर कैसे खरीदते है और बेचते है.
शेयर खरीदने के नियम?

◉ अपने पोर्टफोलियो को diversify करें.
रिस्क को कम करने के लिए अलग अलग सेक्टर मे इन्वेस्ट करें. एक कंपनी में अपनि सारि इन्वेस्टमेंट ना करें और पोर्टफोलियो को diverfy करें. खुद रिसर्च करें या जिसपर भरोसा है उससे रिसर्च करवाएं, इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले हमेशा खुदकी रिसर्च ज़रूर करें.
◉ लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सोचे.
जल्दी प्रॉफिट कमाने के चक्कर मे मार्केट के उतार-चडाव को देखकर जल्दि फेसले नालें, हमेशा लॉन्ग-टर्म के लिए शेयर्स को होल्ड करें और कुछ सालों के बाद अच्छे returns पर शेयर्स बेच सकते है.
◉ कम्पनीज के फंडामेंटल को समझे.
जिस भि कंपनी मे इन्वेस्ट करना चाहते है उस कंपनी के फंडामेंटलस को समझे जैसे, फाइनेंसियल परफॉरमेंस, फाइनेंसियल स्टेटमेंट, मैनेजमेंट टीमऔर इंडस्ट्री ट्रेंड.
◉ भावनाओं को हावि होने नादें.
भावनाओं को नियंत्रण में रखे, जैसे डर और लालच के प्रभाव मे आकर निवेश फैसले नालें.
◉ Maceconomics factors पर नज़र रखे.
इकनोमिक फेक्टोर्स जैसे इन्फ्लेशन, जीडीपी ग्रोथ, इंटरेस्ट रेट, आदि का बहुत मज़बूत असर होता है स्टॉक मार्केट पर.
◉ लालच को दूर रखे
जितना पैसा आप loss होने पर बर्दाश्त करसकते है उतना हि पैसा इन्वेस्ट करें, लालच के चक्कर मे लोन वगेरा लेकर कभी भि इन्वेस्टमेंट ना करें.
◉ Transaction कोस्ट को कम रखे
बार बार स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए transactions करने होते है और बड़े transactions पर चार्जेज होसकते है, इसलिए बर-बर transactions ना करें ताके ये चार्जेज आपके रिटर्न्स से जियादा ना होजये. अगर आपको शेयर खरीदने के ज़रूरी नियम जानना है तो ये पढ़े: शेयर खरीदने के ज़रूरी नियम.
शेयर मार्केट ट्रेडिंग कैसे सीखे?

शेयर मार्किट ट्रेडिंग सीखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. ऑनलाइन कोर्सेज: स्टॉक मार्केट कि basics कोजन्केने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज जॉइन करें. इन कोर्सेज मे आप स्टॉक मार्किट क्या है, कैसे काम करता है और अलग अलग प्रकार के ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज को जान सकते है.
2. शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट में इस्तेमाल होने वाले कुछ कॉमन शब्दों का अर्थ जानना ज़रूरी है. सबसे जियादा इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द जैसे स्टॉक मार्केट, Equity, devidend, सेबी, स्टॉक एक्सचेंज, ब्रोकर, म्यूच्यूअल फंड्स, कमोडिटीज, टेक्निकल एनालिसिस, कंपनी फंडामेंटल्स, आदि.
3. भारत के स्टॉक मार्केट्स जैसे BSE और NSE के परफॉरमेंस को देखकर मार्केट ट्रेड को स्टडी करसकते है.
4. किताबें: बहुत सारी अच्छी किताबें है जिनसे आप स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्टमेंट करना सीखते है, किताबों कि वजह से आप इन्वेस्टिंग कि डीप नॉलेज हासिल करसकते है कियोंकि इन किताबों को कामियाब निवेशकों दुआरा लिखा जाता है.
किताबों से टेक्निकल एनालिसिस के बारेमे जानसकते है. शेयर मार्केट कि बेस्ट हिंदी किताबें कौन सि है यहां से जानें.
5. स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखने के लिए आप स्टॉक मार्केट ऐप्प भि इस्तेमाल करसकते है, स्टॉक मार्केट ऐप्प मे स्टॉक मार्केट के future behavior का पता चल सकता है, आप कम पैसे लगाकर शेयर मार्केट कैसे चलता है सारि जानकारी का अनुभव मिल सकता है.
6. Experts से सीखे: ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे ट्रेडिंग group और communities होति है जिनको join करके आप एक्सपीरियंस इन्वेस्टर्स से सीख सकते है बात कर सकते है.
7. Professional और FInancial Advisor: एक ऐसे फाइनेंसियल एडवाइजर या प्रोफेशनल से मिले जो आपके रिस्क टॉलरेंस और आपके फाइनेंसियल goals के हिसाब से आपको इन्वेस्टिंग एडवाइस दे सके.
8. Be Patience: जब आप स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्टिंग शुरू करते है तो आपको धर्य रखकर, बिना अफ्वाओं पर ध्यान दिए इन्वेस्टिंग करना होगा, छोटे अमाउंट से इन्वेस्टिंग शुरू करें फिर अपने अनुभव को बढ़ाते हुए इन्वेस्टिंग अमाउंट को भि बढ़ाएं.
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

- लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट को अपनाएं.
- अपने पोर्टफोलियो को दिवेरसीफाइव करें ताके रिस्क भि deversify हो.
- खुद से रिसर्च करें.
- मार्केट की एक exit स्ट्रेटेजी भि रखे.
- इमोशनल डिसिशन लेने से बचे.
- मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड वलि कम्पनीज मे इन्वेस्ट करें.
- पैनी स्टॉक्स मे इन्वेस्ट करने से बचे.
- अफवाओं और किसी कि भि टिप्स पर भरोसा करके इन्वेस्ट ना करें, कियोंकि हर टिप हर किसी के लिए काम करे ये ज़रूरी नहीं है. अपना दिमाग इस्तेमाल करे.
- शेयर मार्केट trends पर नज़र रखे.
- इन्वेस्टमेंट करने से पहले प्लान बनाये फिर इन्वेस्ट करें.
- जिस भि कंपनी मे इन्वेस्ट किया है उसकि न्यूज़ और annoucement से अवगत रहे.
- दिन के हॉट स्टॉक का पीछा ना करें.
- इन्वेस्ट उतना हि करे जिसको खोना आप बर्दाश कर सकते है.
- ग्लोबल मार्केट कंडीशन पर अपनी नज़र रखे.
- धर्य रखे जल्द बाजी मे शेयर कि खरीदी-बिक्री न करें.
- Mutual Funds और इंडेक्स फण्ड मे इन्वेस्ट करने के लिए सोचें.
- प्रेडिक्ट करके मार्केट मे इन्वेस्ट करना नहीं चाहिए बल्कि रिसर्च करके लॉन्ग-टर्म पर फोकस करना चाहिए.
- शेयर मार्केट के नये नियम और न्यूज़ से अवगत रहे और इनसाइडर ट्रेडिंग ना करें
- एडवाइस के लिए फाइनेंसियल एडवाइजर या मेंटर से consult करें.
आपको कितना पैसा निवेश करना चाहिए?

शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने के लिए कोई fix amount नहीं है. एक बेगिन्नेर के लिए ये सुझाव है के ‘small amount’ से शुरू करे और जब आपको अनुभव और नॉलेज प्राप्त होने लगेगा तब धिरे-धिरे अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाये.
आप इन्वेस्ट कितना करेंगे ये बहुत सारे factors पर डिपेंड है जैसे, रिस्क टॉलरेंस, फाइनेंसियल goals, और पूरे फाइनेंसियल सिचुएशन पर निर्भर है.
अपने ज़रूरत और परिस्थिति को देखेते हुए इन्वेस्टमेंट का अमाउंट तय करें. इन्वेस्टमेंट उतना हि करना चहिये जिसको loss करने पर आप बर्दास्त करसकते है. इन्वेस्टमेंट करने के लिए लोन वगेरा नहीं लेना चाहिए.
शेयर खरीदने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप्प कौन से है?

अपस्टॉक्स प्रो (Upstox Pro)
इस ऐप्प को अपस्टॉक्स दुअरा बनाया गया है, इसमें रियल-टाइम मार्केट के updates देख सकते है, charts, और एडवांस ट्रेडिंग टूल इस्तेमाल करसकते है, इस ऐप्प से आप इन्वेस्टमेंट करसकते है और फिर अपनी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करसकते है. आप फ्री में अपस्टॉक्स डीमेट अकाउंट खोल सकते है.
ग्रो (Groww)
ग्रो भि एक बेस्ट ऐप्प है ट्रेडिंग करने के लिए ख़ास करके बिगिनर्स के लिए कियोंकि ग्रो ऐप्प का interface और design इस तरहा है के कोई भि आसानी से ऐप्प को इस्तेमाल कर सकता है, ग्रो भि फ्री डीमैट अकाउंट ऑफर कर रहा है.
ज़ेरोधा काइट (Zerodha Kite)
ये एक मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्प है जिसे ज़ेरोधा ने बनाया है, ये इंडिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है. इसमें रियल-टाइम स्टॉक मार्केट, चार्ट देखसकते है, मार्केट एनालिसिस करसकते है और आर्डर प्लेस करसकते है. अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक करसकते है.
आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)
इस ऐप्प आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज दुअरा बनाया गया है, ये भारत कि सबसे बड़ी फुल-सर्विस ब्रोकर मेसे एक है, इस में भि रियल-टाइम मार्केट डाटा को एनालाइज कर सकते है, एडवांस ट्रेडिंग टूल है, आर्डर प्लेस करसकते है, पोर्टफोलियो देख सकते है और अपने इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करसकते है.
5पैसा (5Paisa)
ये भि एक बहुत अच्चा डिस्काउंट ब्रोकर है. इसमे भि charts tool, रियल-टाइम मार्केट डाटा देखसकते है, आर्डर प्लेस करसकते है और अपने निवेश को ट्रैक करसकते है.
पेटीएम मनी (Paytm Money)
ये पेटीएम कि तरफ से कम्पलीट इन्वेस्टमेंट ऐप्प है. India का सबसे बड़े digital wallet मे से एक, इसमें अलग अलग तरह के इन्वेस्टमेंट आप्शन है जैसे mutual funds, बोंडस और शेयर्स, आदि.
इस ऐप्प के दुअरा भि इन्वेस्टमेंट करसकते है और उसे ट्रैक भि कर सकते है. अपनी ज़रूरत और ब्रोकर के सुविधाओं को ध्यान में रखकर किसी भि ऐप्प को चुने. किसी भि इन्वेस्टमेंट ऐप्प को चुनने से पहले इन apps के फीचरस, फीस और कस्टमर सपोर्ट को compare करें.
मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें?

मोबाइल से शेयर्स खरीदने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- एक reputable और अच्छे स्टॉक ब्रोकर के app को डाउनलोड करे या उनकी वेबसाइट पर जाएँ.
- अब अपना डीमैट अकाउंट खोलने का प्रोसेस पूरा करें.
- ज़रूरी documentation और verification के बाद account खुल जायेगा.
- अब app या website में login करें और जिस भी company के shares खरीदना चाहते है उसका name search करें.
- इस तरहा आप घर बैठे मोबाइल से शेयर खरीद सकते है. अब आपको पता चलगया होगा के Mobile शेयर कैसे खरीदते है.
शेयर मार्किट कैसे सीखे?
- स्टॉक मार्केट और इन्वेस्टिंग पर लिखी गयी किताबें पढ़े.
- शेयर मार्किट सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज ले सकते है.
- सहीं फाइनेंसियल वेबसाइट और ब्लॉग को फॉलो करे जो स्टॉक मार्केट कि अच्छी जानकारी देते है. जैसे हमारी वेबसाइट है में आपको ये recommend करता हूँ के हमारे वेबसाइट के शेयर मार्केट केटेगरी के सारे आर्टिकल आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी देंगे, एक बार ज़रूर पढ़ें.
- ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलें और छोटे अमाउंट से शुरू करें और जियादा से जियादा सीखें.
People Also Ask
1. शेयर खरीदने के लिए कौनसे documents लगते है?
भारत मे shares खरीदने के लिए, KYC के लिए आपको PAN card कि ज़रूरत लगती है, Identity और Address Proof, bank account details. कुछ brokers additional documents भि मांगते है जैसे Income proof, Signature और photos, आदि.
2. Beginner शेयर कैसे खरीदते है?
आप को बस demat account, trading account बनाना होता है किसी भि अच्छे broker से फिर आप trading platform पर जाकर shares खरीद और बेच सकते है. अपने ऊपर सारि जानकारी step by steps बताई है.
3 .शेयर खरीदने मे कितना पैसा लगाना चाहिए?
ऐसा कोई भि fix amount नहीं है के आपको इतने हि पैसे share market मे invest करना चहिये लेकिन ये सुझाव दिया जाता है के आप जितना पैसा loss करने पर बर्दास्त करसकते है उतना पैसा हि invest करना चाहिए. आप कितना पैसा invest करेंगे ये आपके ज़रूरत और आप कौनसा शेयर खरीदना चाहते है उसपर निर्भर है.
4. निवेश करने के लिए बेस्ट शेयर कैसे ढूंढे?
Best shares खरीदने के लिए आपको research करना होगा, कंपनी और स्टॉक कि analysis करना ज़रूरी है. इसके अलावा factors जैसे financial performance, मैनेजमेंट, मार्किट ट्रेंड और economic condition जैसे चीजों को ध्यान मे रखना ज़रूरी है इन्वेस्टमेंट करने से पहले. Finanacial advice लेने कि advice डी जाती है ताके आप अपने goal और इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के तहेत सहीं फेसला लेसके.
5. क्या मे इंडिया के बाहेर से शेयर खरीद सकता हूँ?
बिलकुल, इंडिया के बाहेर से आप इंडिया के अन्दर शेयर खरीदसकते है. इसके लिए आपको डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा अयसे स्टॉक ब्रोकर या depository participant से जो non-resident Indians (NRIs) को services देते है. कुछ ज़रूरी KYC कम्पलीट करनी होगी और बैंक अकाउंट कि जानकारी देनी होगी.
6. डीमेट अकाउंट क्या है और शेयर खरीदने के लिए क्यों ज़रूरी है.
डीमेट अकाउंट एक तरह का अकाउंट हि है जो आपके शेयर को electronic form मे hold करके रखता है. शेयर खरीदने के लिए ये ज़रूरी है कियोंकि शेयर dematerialized फॉर्म मे हि ट्रेड किये जाते है.
7. शेयर खरीदने के लिए चार्जेज क्या लगते है?
शेयर खरीदने के लिए चार्जेज लगते है जैसे Securities transaction tax (STT), Brokerage fees, GST. Brokerage fees हर stock broker पर अलग अलग होसकती है.
9. खरीदे हुए शेयर्स कि performance को कैसे ट्रैक करें?
ख़रीदे हुए shares कि performance को देखने के लिए, Stock broker के बताये online platform का इस्तेमाल करसकते है, इसमें shares का current price और portfolio कि performance देखसकते है. इसके अलावा दुसरे financial websites और share market apps का इस्तेमाल करसकते है, Market data को analysis करने के लिए.
10. Online शेयर खरीदने के लिए किन चीजों कि ज़रूरत है?
- PAN Card demat account खोलने के लिए.
- Demat account shares store करने के लिए.
- Trading account shares खरीदने और बेचने के लिए.
- A stockbroker or Brokerage Platform.
- Bank account trading account से link करने के लिए.
11. शेयर खरीदने के कितने दिनों के बाद शेयर मिलते है?
ये दो दिन कि सेटलमेंट प्रोसेस cycle होती है. यानि ट्रेड होने के दो दिन बाद बेचनेवाले के डीमेट अकाउंट से खरीदने वाले के डीमेट अकाउंट मे शेयर आते है.
12. क्या Weekends पर शेयर खरीदसकते है?
नहीं, आप Saturday और Sunday के दिन शेयर नहीं खरीदसकते है कियोंकि उस दिन शेयर मार्किट बंद होते है और public holiday पर भि बंद होते है.
13. क्या मे किसी और के लिए शेयर खरीदसकता हूँ?
हाँ, किसी और के लिए शेयर खरीदने के लिए आपको अपने और दुसरे person के नाम से joint डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाना होगा. जॉइंट डीमेट अकाउंट बनाने का प्रोसेस individual account बनाने कि तरह हि है जिसे हमें ऊपर बताया है. KYC और बैंक डिटेल देना ज़रूरी है दोनों person कि.
14. सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है?
सस्ता brokerage cost के अलावा भी factors को ध्यान में रखे जैसे services की quality, customer support और trading platform. अच्चा और सस्ता stockbroker धुंडने के लिए आपको stockbrokers compare करना होगा जैसे Upstox, Groww, Zarodha, आदि.
15. शेयर क्या होता है?
Shares company की ownership होती है. जब आप किसी कंपनी के कुछ शेयर खरीदते है तो आप उन shares के मालिक होते है. आप उस company के shareholder कहलाये जाते है, Shares खरीदने पर आपको capital gain के अलावा dididends से profit कमा सकते है.
16. ट्रेडिंग क्या है?
Trading यानि financial securities को बेचना और खरीदना, Securities जैसे shares, currencies, commodities, mutual fund और derivatives. Trading का मकसद इन securities में invest करके profit कमाना होता है. Short-term market ऊपर-निचे होने की वजह से traders फायदा उठाकर profit कमाते है, ये सारे प्रोसेस को trading कहते है.
17. डीमेट अकाउंट क्या है?
Demat account को dematerialized account भी कहते है, ये एक electronic account है जो आपके ख़रीदे हुए shares और दुसरे securities को hold करके रखता है, जैसे bank में पैसा जमा करते है वैसे ही demat account में securities होते है बिना demat account के आप shares खरीद या बेच नहीं सकते है.
18. ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
Trading account को financial securities खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसे अक्सर demat account के साथ open किया जाता है stockbrokers के दुआर. Market में trading को करने के लिए ये अकाउंट काम आता है.
19. स्टॉक एक्सचेंज क्या है?
Stock exchange एक regulated marketplace होती है जहां लोग securities को खरीद और बेचते है, Companies यहां अपने आपको list करते है ताके public उनमे invest कर सके. India में दो बड़े stock exchanges है ‘Bombay Stock Exchange’ और ‘National Stock Exchange’.
20. सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट कौन सा है?
सबसे बेस्ट demat India में है Upstox, Zerodha, Groww, आदि.
21. शेयर ब्रोकर कैसे चुने?
- Market में broker की reputation और विश्वसनीयता.
- Brokerage charges और दुसरे transactions खर्चों को देखें.
- जो services offer करते वो देखे जैसे trading platforms, research reposrts, tools और कस्टमर support.
- Trading platform इस्तेमाल करने में और समजने में आसान होना चाहिए. जैसे Groww का interface है जो beginners के लिए बहुत सहीं है.
- Investment options कौनसे है जैसे shares, mutual funds, derivatives, आदि.
- Broker के जो customers है उनके reviews और feedback को देखे. Stockbroker चुनने से पहले ये साड़ी चीज़े जानना ज़रूरी है और compare करना ज़रूरी ताके आपको अपने लिए सहीं broker मिले.
Conclusion

याद रखें के ये इंडियन स्टॉक मार्किट मे शेयर खरीदने का सिर्फ एक जनरल overview है, कोई specific जानकारी अलग हो सक्ति है Stocbroker पर निर्भर है.
India मे Online shares खरीदना आसान है हो चुका है, Share Market मे investment करने के लिए well-informed decision के लिए बताये गये steps को follow करे.
आज हमने जाना के शेयर कैसे खरीदते है, 5 Steps Online शेयर कैसे खरीदें, Offline शेयर कैसे खरीदते है, अपना पहला शेयर कैसे खरीदें, Mobile से शेयर कैसे खरीदते है, Share market me invest kaise kare, App से share kaise kharide, शेयर खरीदने के नियम,
आशा है आपको इस सवाल शेयर कैसे खरीदते है? का जवाब मिलगया होगा शेयर कैसे खरीदते है इससे जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करे और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के share kaise kharide. हमारा ये आर्टिकल ‘शेयर कैसे खरीदते है’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
Best best best..