आज हम जानेंगे के शेयर कैसे खरीदते है, share market me invest kaise kare, ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते है और ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदते है, शेयर खरीदने के नियम क्या है और ज़रूरी टिप्स, इन-शोर्ट इस लेख मे आपको शेयर कैसे खरीदते है और बेचते है ये पता चलजायेगा.
Introduction
इंडिया मे दो बड़े शेयर मार्किट है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बोम्बोय स्टॉक एक्सचेंज (BSE) यहाँ सभि कंपनी लिस्टेड होती जिनके शेयर कोई भि खरीद सकता है.
इन स्टॉक एक्सचेंज से शेयर खरीदने के लिए आपके पास Demat Account होना ज़रूरी है जिसमे खरीदे हुए स्टॉक जमा होते है. Demat account कि का इस्तेमाल करके हम कंपनी को ढूंडसकते है और उनमे इन्वेस्ट करसकते है.
जिन लोगों को पता नहीं के शेयर क्या होता उनके लिए, शेयर यानि परसेंटेज/हिस्सा, कंपनी के शेयर खरीदते है यानि कंपनी अपने कुछ हिस्सों को बेचती है जिन्हें लोग खरीदते है,
आप उस शेयर के मालिक होते है, जब आपको लगता है के शेयर को बेचने का सहीं टाइम तो आप शेयर को बेचसकते है, आपसे ये शेयर आप जैसे दुसरे इन्वेस्टर या कंपनी खरीदसकते है. शेयर को खरीदना और प्राइस बढ़ने पर शेयर को बेचना होता है.
Share Market me Invest Kaise Kare Steps?

Step1: Demat Account खोलें:
इंडियन Share Market me Invest Kaise kare इसके लिए पहला स्टेप है डीमेट अच्कोय्न्त खोलना, डीमेट अकाउंट यानि ये एक तरह का अकाउंट है जिसमे आपजो शेयर खरीदते है उनको इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे स्टोर किया जाता है जैसे बैंक अकाउंट मे पैसे जमा किये जाते है.
डीमेट अकाउंट को खोलने के लिए आपको अपनी पर्सनल फाइनेंसियल जानकारी देनी होती है डीपी (Depository Participate) जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट.
Step2: Broker का चुनाव करें:
डीमेट अकाउंट खोलने के बाद आपको एक अच्छे ब्रोकोर को चुनना है जहा आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते है, आज कल ‘डीपी’ और ब्रोकर एक हि जगह से बना सकते है. ब्रोकर कोई भि होसकता है एक व्यक्ति या एक कंपनी, ब्रोकर कि मदद से आप शेयर मार्किट मे शेयर को बेचऔर खरीदसकते है.
अलग अलग तरह के ब्रोकर होते है जैसे, डिस्काउंट ब्रोकर, ऑनलाइन ब्रोकर और फुल-सर्विस ब्रोकर. ब्रोकर कौनसी सर्विस देगा और आपके ज़रूरत क्या है इसे ध्यान मे रखकर ब्रोकर को चुने.
Step3: Shares कि रिसर्च करें:
किसी भि शेयर्स को खरीदने से पहले इन्वेस्टर को उस स्टॉक के बारे मे अच्छे से रिसर्च करना चहिये. स्टॉक के रिसर्च मे ये सारि चीज़े शामिल है जैसे जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है तो उसके फाइनेंसियल परफॉरमेंस एनालिस करना, मैनेजमेंट, इंडस्ट्री ट्रेंड्स, कंपनी के डेब्ट,
जैसे दुसरे फैक्टर जिनका असर कंपनी के स्टॉक कि परफॉरमेंस पर होता है. रिसर्चकरने के लिए इन टूलस का इस्तेमाल करसकते है, जैसे फाइनेंसियल स्टेटमेंट, स्टॉक मार्किट एनालिसिस और स्टॉक मार्किट न्यूज़.
Step4: Share खरीदने के लिए Order place करे:
स्टॉक के बारेमे रिसर्च करने के बाद आप इंडियन स्टॉक मार्किट मे शेयर खरीदने के लिए आर्डर करसकते है. शेयर खरीदने के लिए आपको एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म दिया जाता है ब्रोकर के दुअरा.
आपको अपने डीमेट अकाउंट मे लोग-इन करके कंपनी का नाम सर्च करके आपने जिस भि कंपनी के शेयरस पर रिसर्च कि है उसे खरीदने के लिए ‘आर्डर’ करसकते है स्पेसिफिक प्राइस पर या उस वक़्त जो भि मार्किट प्राइस चलरहा है उसके हिसाब से आप खरीदसकते है.
Step5: अब आपके पास Shares अजयेंगे:
आर्डर प्लेस करने के बाद ख़रीदे हुए शेयर्स डीमेट अकाउंट मे जमा होजायेंगे. इन्वेस्टर कितने वक़्त तक चाहे उतने वक़्त तक शेयर को अपने अकाउंट मे होल्ड करके रक्सकता है. शेयर्स खरीदने और बेचते वक़्त डीमेट अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट और क्रेडिट किये जाते है.
Online शेयर कैसे खरीदते है?

Step1: सबसे पहले डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें किसी ब्रोकर के साथ मिलकर. आप किसी भि ब्रोकर प्लेटफार्म पर जाकर डीमेट अकाउंट खोलसकते है इसके लिए पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट कि ज़रूरत होती है.
Step2: अपने बैंक अकाउंट को ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक करें, ताके आप जब भि शेयर्स खरीदें तो आपके बैंक से फण्ड ट्रान्सफर होंगे याद रहे के आपके बैंक मे उतने पैसे होने चहिये.
Step3: शेयर्स खरीदने से पहले स्टॉकस और उस कंपनी के बारेमे रिसर्च करें, इसकेलिए आप फाइनेंसियल स्टेटमेंट, एनालिस्ट रिपोर्ट और न्यूज़ आर्टिकल्स पढ़सकते है.
Step4: रिसर्च करने के बाद, अब ब्रोकर के ऑनलाइन प्लेटफार्म वेबसाइट या ऐप्प मे जाकर कंपनी के नाम सर्च करके शेयर खेरिदने के लिए आर्डर प्लेस करसकते है.
Step5: अब ट्रेड कम्पलीट होने तक सब्र करे, ट्रेड मार्किट के प्राइस मेहोगा होसकता है ये प्राइस आपके आर्डर प्राइस से अलग हो, इसके बाद अपने डीमेट अकाउंट को देककर कन्फर्म करें के आपके अकाउंट मे शेयर क्रेडिट होगए.
Note: ये याद रहे के ऑनलाइन डीमेट अकाउंट बनाना और ट्रेड करना है वेबसाइट या कंपनी लीगल होनी चाहिए और उनके पास सहीं लिसेंस और सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
Offline शेयर कैसे खरीदते है?
ऑफलाइन प्रोसेस भि लग भाग ऑनलाइन कि तरह हि है. offline मे आपको एक ब्रोकर से मिलकर अपना डीमेट अकाउंट खोलना होगा अपने पर्सनल डिटेल डॉक्यूमेंट कि ज़रूरत होती है,
शेयर्स आपके डीमेट अकाउंट मे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट मे हि होते है आपके पास कोई फिजिकल चीज़ नहीं डी जाती डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के ज़रिये हि आप शेयर्स को बेच और खरीद सकते है.
किस कंपनी के शेयर खरीदे?
बहुत सारे चीजों को देखना चहिये किसी भि कंपनी के स्टॉक मे इन्वेस्ट करने के लिए उनमेसे कुछ ज़रूरी फैक्टर है:
- फाइनेंसियल परफॉरमेंस: कंपनी मे इस्वेस्ट करने से पहले कंपनीस के फाइनेंसियल स्टेटमेंट जैसे बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, कैश फ्लो स्टेटमेंट ताके आप कंपनी के रेवेनुए प्रॉफिट और सारि फाइनेंसियल हेल्थ के बारेमे पता चलता है.
- मैनेजमेंट टीम: कंपनीस के मैनेजमेंट टीम को देखे और उनके रिकॉर्ड को ट्रैक करें. कंपनीस कि लोंग-टर्म सक्सेस के लिए अच्छी और मज़बूत मैनेजमेंट टीम होना ज़रूरी है.
- इंडस्ट्री ट्रेंड: आप जिस स्टॉक को खरीदना चाहते है उस कंपनी के इंडस्ट्री को देखे, मार्किट कंडीशन क्या है देखे, कंपनीस के प्रोडक्ट या सर्विस इंडस्ट्री मे डिमांड मे है या नहीं? क्या इंडस्ट्री ग्रो कररही है क्या फ्यूचर मे ये इंडस्ट्री ग्रो करपायेगी, आदि.
- कम्पटीशन: कंपनी के कम्पटीशन को देखे दोनों मे बेहतर कौनसी है, ये वली कंपनी कम्पटीशन से अलग कैसे है ब्रांड कि पहचान, टेक्नोलॉजी, पेटेंट जैसे मामलों मे.
- कंपनी के स्टॉक खरीदने के लिए इन फैक्टर के अलावा वैल्यूएशन, डिविडेंडस, रिस्क, कंपनीस गोल, आदि पर भि अपना ध्यान दें.
Share kaise bechte hai?
शेयर कैसे खरीदते ये जानने के बाद शेयर कैसे बेचे ये जाने.
Step1: ट्रेडिंग अकाउंट मे Log in करे:
शेयर खरीदने या बेचने के लिए आपको अपने ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट ‘लोग इन’ करना होता है जिसे आपने स्टॉक ब्रोकर या डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) से बनाया था.
Step2: शेयर प्राइस को चेक करे:
अपने शेयर को बेचने से पहले उसके current market price को चेक करे, इसे आप ट्रेडिंग प्लेटफार्म या किसी भि फाइनेंसियल न्यूज़ वेबसाइट मे चेक करसकते है.
Step3: Sell order प्लेस करे:
अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर जाये और placing order के सेक्शन मे आपको ‘सेल’ आप्शन को सेलेक्ट करना है और कितने शेयर बेचना चाहते है उसकी quantity डालनी है और कितने मे बेचना चाहते है प्राइस भि डालनी होती है.
Step4: Order type को चुने:
दो तरह के आर्डर होते है मार्किट आर्डर और लिमिट आर्डर. मार्किट आर्डर यानि करंट मार्किट प्राइस मे सेल होगा और लिमिट आर्डर यानि आप ओने हिसाब से कोई भि एक मिनिमम प्राइस से सेल करसकते है. आर्डर प्लेस करने से पहले दोबारा सारि जानकारी review करे और फिर सबमिट करे.
Step5: अपने आर्डर स्टेटस को मॉनिटर करे:
अपने सेल आर्डर करने के बाद उसके स्टेटस को देखसकते है अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर. आर्डर पूरा होने पर आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट मे फण्ड आजाते फिर आप इस फण्ड को अपने ट्रेडिंग अकाउंट से बैंक मे ट्रान्सफर करसकते है. इस तरह आप शेयर को बेचसकते है.
शेयर मार्किट का गणित?
इंडियन स्टॉक मार्किट जिसे हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कहते है. यहाँ पर इन्वेस्टिंग होती है, सारि लिस्टेड कंपनीस के स्टॉक ख़रीदे और बेचे जाते है.
कंपनीस कि शेयर वैल्यू मार्किट मे डिमांड और सप्लाई पर निर्भर है. स्टॉक कि परफॉरमेंस और मार्किट परफॉरमेंस को कैलकुलेट करने का एक तरीका ये है के बीएसइ (BSE) सेंसेक्स और एनएसइ (NSE) निफ्टी इंडेक्स का इस्तेमाल किया जाये.
इनसे आपको बीएसइ और एनएसइ मे लिस्टेड कंपनीस कि परफॉरमेंस को ट्रैक करसकते है. उधारण के लिए बीएसइ सेंसेक्स फिलहाल 60,000 पर है और कोई एक स्टॉक xyz Ltd, ₹100 per share पर ट्रेडिंग कररहा है. अगर स्टॉक का प्राइस ₹110 per share बढ़ता है या ऊपर जाता है,
तो आपकी इन्वेस्टमेंट का रिटर्न 10% होगा ((110-100)/100). उसिस तरह अगर बीएसइ सेंसेक्स 60,000 से 65,000 ऊपर जाता है, इसका मतलब 10% रिटर्न ((65,000-60,000)/60,000).
ये याद रखना ज़रूरी है के स्टॉक प्राइस पर बहुत सारे चीजों का सर होता है जैसे कंपनी परफॉरमेंस, मार्किट सेंटिमेंट और इकनोमिक कंडीशन, आदि. स्टॉक वैल्यू हमेशा ऊपर नीचे होती रहती है और ये गारंटी नहीं होती के आपके इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न मिलेगा हि इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले रिसर्च करना ज़रूरी है.
शेयर खरीदने के नियम?

◉ अपने Portfolio को Diversify करें:
रिस्क को कम करने के लिए अलग अलग सेक्टर के अलग अलग स्टॉक मे इन्वेस्ट करें. खुद रिसर्च करें: हमेशा दूसरों पर या पूरी तरीके से दूसरों कि राय पर निर्भर ना रहे, इन्वेस्टमेंट डिसिशन लेने से पहले हमेशा खुदकी रिसर्च ज़रूर करे.
◉ लोंग-टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए सोचे:
जल्दी प्रोफेट कमाने के लिए मार्किट के उतार-चडाव को देखकर जल्दी फेसले नालें, हमेशा लोंग-टर्म के लिए शेयर को होल्ड करें और कुछ सालों के बाद अच्छे रिटर्न पर शेयर बेचसकते है.
◉ कंपनीस के फंडामेंटल को समझे:
जिस भि कंपनी मे इन्वेस्टकरना छाते है उनसे फुन्दमेतल को समझे जैसे, फाइनेंसियल परफॉरमेंस, फाइनेंसियल स्टेटमेंट, मैनेजमेंट और इंडस्ट्री ट्रेंड.
◉ इमोशन को हावी होने नादें:
इमोशन जैसे दार और लालच के प्रभाव मे आकर कोई भि इन्वेस्टमेंट देसिशन नालें.
◉ Maceconomic फैक्टर पर नज़र रखे:
बड़े इकनोमिक फैक्टर जैसे इन्फ्लेशन, जीडीपी ग्रोथ, इंटरेस्ट रेट, आदि का बहुत मज़बूत असर होता है स्टॉक मार्किट पर.
◉ लालच को दूर रखे:
जितना पैसा आप लोस होने पर बर्दाश करसकते है उतना हि पैसा इन्वेस्ट करें, लालच के चक्कर मे लोन वगेरा लेकर कभी भि इन्वेस्टमेंट ना करें.
◉ ट्रांसकशन कॉस्ट को कम रखे:
बार बार स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए ट्रांसकशन कर्ण अहोगा और बड़े ट्रांसकशन पर चार्ज भि होसकता है इसलिए बार बार ट्रांसकशन ना करें ताके ये चार्ज आपके रिटर्न से जियादा ना होजये.
अगर आपको शेयर खरीदने के Golden नियम जानने है और समजने है तो यहा क्लिक करें.
शेयर मार्किट trading कैसे सीखे?
शेयर मार्किट का ट्रेडिंग सीखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
- ऑनलाइन कोर्सेज: स्टॉक मार्किट कि बेसिक्स और ओवर-व्यू के लिए बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज को जोइन करसकते है. इन कोर्सेज आप स्टॉक मार्किट क्या है कैसे काम करता है और अलग अलग प्रकार के ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीस को सीख सकते है.
- स्टॉक मार्किट इन्वेस्टमेंट के बेसिकस को अच्छी तरीके से जाने और सबसे जियादा इस्तेमाल किये जाने वाले वर्ड समझे जैसे ‘बीयर मार्किट’ और ‘बुल मार्किट’.
- इंडियन स्टॉक मार्किट जोकि बीएसइ और एनएसइ के परफॉरमेंस को मार्किट ट्रेंड को स्टडी करसकते है.
- बुकस: बहुत सारी अच्छी अच्छी किताबें है जिनसे आप स्टॉक मार्किट मे इन्वेस्टमेंट कि जानकारी हिसिलकरसकते है, किताबों कि वजह से आप इन्वेस्टिंग कि दीप नॉलेज भि लेसकते है और टेक्निकल एनालिसिस के बारेमे जानसकते है. शेयर मार्किट कि बेस्ट हिंदी किताबों कि जानकारी डी है जहा से आप इन किताबों को खरीद सकते है.
- स्टॉक मार्किट को अच्छे से सीखने के लिए आप स्टॉक मार्किट सिम्युलेटर काभी इस्तेमाल करसकते है, स्टॉक मार्किट सिम्युलेटर एक तरह का सॉफ्टवेयर है जिसमे स्टॉक मार्किट के फीचर बिहेवियर का पता चलता है, इसमें बिना अस्लिके पैसे लगाये आप स्टॉक ट्रेडिंग कि प्रैक्टिस करसकते है.
- एक्सपर्टस से सीखे: ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे ट्रेडिंग ग्रुप और कोम्मुनिटीस मिलजायेंगे उनको जोइन करें, वहां अबहुत सारे अनुभवि इन्वेस्टर्स होंगे उनके एक्सपीरियंस से आप सीखसकते है. उनसे अपने सवाल पूछे उनके डिसकशनस मे भाग लें स्टॉक मार्किट कि समज बेहतर बने.
- प्रोफेशनलस और फाइनेंसियल एडवाइजर: एक अयसे फाइनेंसियल एडवाइजर या प्रोफेशनल से मिले जो आपके रिस्क कि क्षमता और आपके फाइनेंसियल गोल के हिसाब से आपको इन्वेस्टिंग के लिए एडवाइस दे सके आपको बता सके.
सब्र रखे: जब आप स्टॉक मार्किट इन्वेस्टिंग कि बेसिक्स को समजते है तो आपकी इन्वेस्टिंग मे आपको सब्र रखना ज़रूरी है, छोटी छोटी इन्वेस्टिंग से शुरू करें फिर आपको अनुभव होजायेगा तब बड़े अमाउंट कि इन्वेस्टिंग पर जासकते है.
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स?
- लोंग-टर्म इन्वेस्टमेंट को अपनाएं
- अपने पोर्टफोलियो को diversified करें ताके रिस्क भि डाइवर्सिफाइड हो
- खुद से रिसर्च करें
- मार्किट मे इंटर करने के बाद एक अच्छी एग्जिट स्ट्रेटेजी भि रखे
- इमोशनल डिसिशन लेने से बचे
- मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड वाले कंपनीस मे इन्वेस्ट करें
- Penny स्टॉक मे इन्वेस्ट करने से बचे
- अफवाओं और किसी कि भि टिप्स पर भरोसा करके इन्वेस्ट ना करें, कियोंकि हर टिप्स हर किसी के लिए काम करे ये ज़रूरी नहीं है.
- शेयर मार्किट ट्रेंड पर नज़र रखे
- अपने सारे अंडे एक हि बास्केट मे नारखे
- इन्वेस्टमेंट करने से पहले प्लान बनाये फिर इन्वेस्ट करें
- जिस भि कंपनी मे इन्वेस्ट करते है उसके न्यूज़ और अनाउंसमेंट से अवगत रहे
- दिन के hot stock का पीछा ना करें
- अपने जोखिम सहनशीलता जितनी है उतना हि लें
- ग्लोबल मार्किट कंडीशन पर अपनी नज़र रखे
- पेशेंस रखे जल्द बजी मे शेयर कि खरीदी-बिक्री न करें
- Mutual Funds और इंडेक्स फण्ड मे इन्वेस्ट करने के लिए सोचें
- Predict करके मार्किट इन्वेस्ट करना नहीं चाहिए बल्कि लोंग-टर्म पर फोकस करना चहिये
- शेयर मार्किट के नये नियम और न्यूज़ से अवगत रहे और इनसाइडर ट्रेडिंग ना करें
- एडवाइस और गाइड के लिए फाइनेंसियल एडवाइजर या मेंटर से कांटेक्ट करें.
आपको कितना पैसा निवेश करना चाहिए?
शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करने के लिए कोई फिक्स अमाउंट नहीं होता है. एक बिगिनर के लिए ये सुझाव है के आप छोटे अमाउंट से शुरू करे और धीरे-धीरे अपनी इन्वेस्टमेंट को बढ़ाये. जब आपको अनुभव और नॉलेज प्राप्त होने के बाद.
आप इन्वेस्ट करना करेंगे ये बहुत सारे फैक्टर पर डिपेंड है जैसे, रिस्क टॉलरेंस, financial goals, investment horizon और पूरे फाइनेंसियल सिचुएशन पे. अपने ज़रूरत और परिस्थिति को देखेते हुए इन्वेस्टमेंट करने से पहेले फाइनेंसियल एडवाइस लेसकते है. इन्वेस्टमेंट उतना हि करना चहिये जिसको लोस करने पर आप बर्दास्त करसकते है.
शेयर खरीदने के लिए best Mobile apps कौन से है?
Zerodha Kite: ये एक मोबाइल ट्रेडिंग App है जिसे zerodha ने बनाया है, ये इंडिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है. इसमें real-time स्टॉक प्राइस देखसकते है, charts, मार्किट एनालिसिस करसकते है और आर्डर प्लेस करसकते है और अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक करसकते है.
Upstox Pro: इस App को Upstox दुअरा बनाया गया है, इसमें भि real-time मार्किट के अपडेट देखसकते है, charts, और एडवांस ट्रेडिंग टूल इस्तेमाल करसकते है और इन्वेस्टमेंट करसकते है और फिर अपनी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करसकते है.
ICICI Direct: इस App को ICICI Securities दुअरा ऑफर बनाया गया है, ये भारत कि सबसे बड़ी full-service broker मेसे एक है, इस में भि real-time market डाटा को एनालिस कर सकते है, एडवांस ट्रेडिंग टूल्स, आर्डर प्लेस करसकते है, पोर्टफोलियो देख सकते है और अपने इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करसकते है.
5Paisa: ये भि एक डिस्काउंट ब्रोकर है इंडिया मे. इसमे भि charting tools, real-time मार्किट डाटा देखसकते है और आर्डर प्लेस करसकते है और अपने निवेश को ट्रैक करसकते है.
Paytm Money: ये पेटीएम कि तरफ से कम्पलीट इन्वेस्टमेंट App है. इंडिया का सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट मे से एक, इसमें अलग अलग तरह के इन्वेस्टमेंट आप्शन है जैसे mutual funds, bonds और shares, इस ऐप्प के दुअरा भि इन्वेस्टमेंट करसकते है और use ट्रैक भि कर सकते है.
अपनी ज़रूरत और सिक्यूरिटी फीचर को देखकर हि App को चुने, किसी भि इन्वेस्टमेंट ऐप्प को चुनने से पहले इन apps के फीचर, फीस और कस्टमर के reviews को compare करें.
Electronic Trading vs Floor Trading
इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग और फ्लोर ट्रेडिंग इंडिया मे सिक्योरिटीज को खरीदने और बेचने के अलग अलग मेथड है. सिक्योरिटीज यानि फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट जैसे स्टॉक, बोंड, देरिवटीस, आप्शनस.
Electronic Trading | Floor Trading |
---|---|
इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग यानि सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर बेचना और खरीदना. | फ्लोर ट्रेडिंग यानि सिक्योरिटीज को खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग फ्लोर का इस्तेमाल किया जाता है. |
इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE). | यहाँ मार्किट के स्पेशलिस्ट या मार्किट मेकर खरीदने वाले और बेचने वाले के बीचमे इंटरमीडियाटर कि तरह काम करते है. |
इस तरीके मे आपको बस कंप्यूटर या मोबाइल कि ज़रूरत होती है आटोमेटिक बेस्ट अवेलेबल प्राइस मैच करके आर्डर करसकते है. | ये तरीके पुराना है जिसमे फेस-तु-फेस होकर ट्रेडरस मिलते है और ट्रेडिंग करते है. |
इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग फ्लोर्र ट्रेडिंग के मुकाबले जियादा फास्ट है, जियादा कुशल (efficient) है और खर्चा भि कम लगता है. | ये कम कुशल और जियादा महँगा तरीका है. |
भारत मे सिक्योरिटीज को खरीदने और बेचने के लिए इलेक्ट्रनिक ट्रेडिंग मेथड को सबसे जियादा इस्तेमाल किया जाता है. | फ्लोर ट्रेडिंग को भारत मे बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है बिलकुल न के बराबर. |
People Also Ask
1. शेयर खरीदने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट लगते है?
भारत मे शेयर खरीदने के लिए, KYC के लिए आपको PAN कार्ड कि ज़रूरत लगती है, identity और address प्रूफ, बैंक अकाउंट के डिटेलस. कुछ ब्रोकर्स additional डॉक्यूमेंट भि मांगते है जैसे income proof, signature और फोटोज.
2. बिगिनर शेयर कैसे खरीदते है?
एक बिगिनर डीपी (DP) या स्टॉक ब्रोकर से डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल के शेयर खरीदेसकता है. Depository Participant जैसे नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL). अकाउंट बनने के बाद ब्रोकर के बताये ऑनलाइन प्लेटफार्म कि मदद से आप शेयर्स खरीदसकते है. हमने इस आर्टिकल मे शेयर कैसे खरीदते है उपर डिटेल मे बताया है.
3 .शेयर खरीदने मे कितना पैसा लगाना चाहिए?
अयसा कोई भि फिक्स अमाउंट नहीं के आपको इतने हि पैसे शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करना चहिये लेकिन ये सुझाव दिया जाता है के आप जितना पैसा लोस करने पर बर्दास्त करसकते है उतना पैसा हि इन्वेस्ट करे. आप कितना पैसा इन्वेस्ट करेंगे ये आपके ज़रूरत और आप कौनसा शेयर खरीदना चाहते है उसपर निर्भर है.
4. निवेश करने के लिए बेस्ट शेयर कैसे ढूंढे?
बेस्ट शेयर खरीदने के लिए आपको रिसर्च करना ज़रूरी है, कंपनी और स्टॉक कि analysis करना ज़रूरी है. इसके अलावा factors जैसे financial performance, मैनेजमेंट, मार्किट ट्रेंड और economic condition जैसे चीजों को ध्यान मे रखना ज़रूरी है इन्वेस्टमेंट करने से पहले. Finanacial advice लेने कि advice डी जाती है ताके आप अपने goal और इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के तहेत सहीं फेसला लेसके.
5. क्या मे इंडिया के बाहेर से शेयर खरीद सकता हूँ?
बिलकुल, इंडिया के बाहेर से आप इंडिया के अन्दर शेयर खरीदसकते है. इसके लिए आपको डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा अयसे स्टॉक ब्रोकर या depository participant से जो non-resident Indians (NRIs) को services देते है. कुछ ज़रूरी KYC कम्पलीट करनी होगी और बैंक अकाउंट कि जानकारी देनी होगी.
6. डीमेट अकाउंट क्या है और शेयर खरीदने के लिए क्यों ज़रूरी है.
डीमेट अकाउंट एक तरह का अकाउंट हि है जो आपके शेयर को electronic form मे होल्ड करके रखता है. शेयर खरीदने के लिए ये ज़रूरी है कियोंकि शेयर dematerialized फॉर्म मे हि ट्रेड किये जाते है.
निष्कर्ष?
याद रहे के इंडियन स्टॉक मार्किट मे शेयर खरीदने का सिर्फ एक जनरल overview है कोई स्पेसिफिक जानकारी अलग हो सक्ति है स्टॉकब्रोकर और पार्टिसिपेंट पर निर्भर है.
आज हमने जाना के शेयर कैसे खरीदते है, ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदे, और ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदते है, शेयर मार्किट का गणित क्या है, share market me invest kaise kare, शेयर कैसे बेचते है आदि.
आशा है आपको इस सवाल शेयर कैसे खरीदते है? का जवाब मिलगया होगा इससे जुदा कोई और सवाल होतो कमेंट करे और शेयर ताके दूसरों को भि पता चले के share kaise kharide. हमारा ये आर्टिकल ‘शेयर कैसे खरीदते है’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: