आज हम जानेंगे के किसी भि डिवाइस मे Screenshot kaise lete hain, एंड्राइड मोबाइल मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, नोकिया, आईफोन, मोटोरोला, ओप्पो, लानोवा, लावा, विवो, सैमसंग मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.
Laptop या computer me screenshot kaise le, एप्पल मैकऑस मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, मोबाइल मे स्क्रीन को रिकॉर्ड कैसे करसकते है, आदि. स्क्रीनशॉट कैसे लेते है ये डिपेंड करता है के आपका मोबाइल मे कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है और आप कौनसा मोबाइल इस्तेमाल करते है,
अलग अलग मोबाइल मे अलग अलग आप्शन होते है स्क्रीनशॉट लेने के लिए, स्क्रीनशॉट लेने के सबसे पोपुलर तरीके जानते है जिन तरीकों से लग भाग हर मोबाइल मे स्क्रीनशॉट लिया जासकता है.
Screenshot kaise lete hain?
1. पहला तरीका: पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएँ और एक सेकंड तक रुके, स्क्रीनशॉट कि आवाज़ और स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू मोबाइल मे दिखेगा, ये तरीका लगभग हर स्मार्टफ़ोन मे इस्तेमाल होता है, स्क्रीनशॉट लेने के कुछ मजेदार तरीकों के बारेमे जानते है.
2. दूसरा तरीका: अपने नोटिफिकेशन बार मे जाये आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप्शन दिखेगा अगर ना मिले तो सेटिंग जाकर उसे नोटिफिकेशन बार मे लासकते है, जिससे ऑटोमेटिकली स्क्रीनशॉट लिया जासकता है, ये आप्शन भि ज़यादातर Smartphone मे होता है.
3. तीसरा तरीका: तीन उंगलिया आपको मोबाइल कि स्क्रीन पर ऊपर से नीचे लाना है, ये आप्शन आजकल के नये फोन मे होता हि है, इसे चालू करने के लिए सेटिंग मे जाकर स्क्रीनशॉट टाइप करे वहा आपको बहुत सारे आप्शन मे ‘slide three finger down’ के आप्शन को चूस करना है, मै भि इसी आप्शन को यूस करता हूँ.
4. चौता तरीका: Google Asistant पर जाकर आपको सिर्फ ‘Take a Screenshot’ कहना जिससे ऑटोमेटिकली स्क्रीनशॉट भि लिया जा सकता हिया और शेयर भि किया जासकता है, इसके अलावा अपने फोन के दुसरे Asistant Apps का भि इस्तेमाल करसकते है.
5. पांचवा तरीका: स्क्रीनशॉट लेने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करसकते है, अगर ऊपर के सारे तरीके समाज नहीं आरहे है या उन तरीकों से आपके मोबाइल मे स्क्रीनशॉट नहीं लिया जासकता तो आप Playstore से ऐप्स को इनस्टॉल करसकते है, जैसे:
अब आपको स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?के सारे तरीके पता चलगए होंगे अब पोपुलर इंडियन स्मार्टफ़ोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं ये जानते है.
Popular Smartphones मे Screenshot kaise lete hain

1. Xiaomi मे Screenshot kaise lete hain?
- पहला तरिका है अपनी तीन उँगलियों से स्क्रीन पर ऊपर से नीचे कि तरफ स्वाइप करना, ये फीचर ज़यादातर क्सिओमी फ़ोन मे ये फीचर होता है और इस फीचर को सेटिंग मे जाकर ओन करसकते है.
- सबसे पोपुलर और आसान तरीका है पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ कुछ सेकंड तक दबाएँ रखना.
- तीसरा तरीका है नोटिफिकेशन बार मे स्क्रीनशॉट के लिए एक आप्शन होता है अगर नादेखे तो एडिट पर क्लिक करके उसे वहां लासकते है.
- क़ुइक्क बॉल (Quick Ball) के ज़रिये भि कभी भि स्क्रीनशॉट लेसकते है, इसके लिए ‘सेटिंग’ मे जाये, ‘एडिशनल सेटिंग’ मे जाये उसके बाद क़ुइक्क बॉल को on करसकते है इस बॉल मे स्क्रीनशॉट लेने का आप्शन होता है. अब आपको पता चलगया होगा के रियलमि और रेडमि स्मार्टफोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.
2. iPhone मे Screenshot kaise lete hain?
- अगर आपके पास पुराना Apple iPhone Mobiles है तो पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ प्रेस करे,
- लेकिन आपके पास एप्पल के नये मनुफेकचर किये हुए आईफोन मोबाइल है तो आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम अप बटन प्रेस करना होगा,
इसे करने से स्क्रीनशॉट कि आवाज़ आयेगी अगर साउंड ओन है तो और आपको लेफ्ट मे नीचे प्रीव्यू दिखेगा जिसपर क्लिक करके स्रीन्शोत को एडिट, शेयर या डिलीट करसकते है.
3. Samsung में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
- सैमसंग के मोबाइल मे सबसे पोपुलर तरीका ये है के पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएँ, लेकिन ये तरीका सैमसंग के हर मोबाइल नहीं होगा,
- सैमसंग के कुछ मोबाइल पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ प्रेस करना होता है,
- अपने हतेली से स्क्रीनशॉट लेसकते है, इसके लिए आपको ‘सेटिंग’ जाकर, ‘एडवांस फीचर’ मे जाकर, ‘मोशन एंड गेस्चर’ पर क्लिक करे फिर ‘पाम स्वाइप तु कैप्चर‘ (Palm swipe to capture) के आप्शन को ओन करें. अब आपको पता चलगया होगा के सैमसंग मोबाइल मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.
4. Nokia Android मे Screenshot kaise lete hain?
- पॉवर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएँ जिससे स्क्रीनशॉट लिया जाता है,
- दूसरा तरीका है नोकिया मोबाइल मे नोटिफिकेशन पैनल को नीचे लाये उसमे ‘Screen Capture’ का आप्शन होगा उसपर ताप करे स्क्रीन कैप्चर होजाएगी, अगर आप्शन नादेखे तो उसे सेटिंग मे जाकर लासकते है.
5. Oppo मे Screenshot kaise lete hain?

- पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करे, जिससे स्क्रीनशॉट लेने के बाद इसे एडिट और शेयर या डिलीट करसकते है
- अपनी तीन उँगलियों को स्क्रीन पर स्वाइप करे यानि ऊपर से नीचे एक साथ स्वाइप करे, इसे ओन करने के लिए आपको सेटिंग जाकर इसे ओन करना होगा,
- Smart Sidebar कि मदद से स्क्रीनशॉट लेसकते है, दुसरे मैन्युफैक्चरर कि तरह ओप्पो ने भि स्मार्टसाइड बार फीचर रखा जिससे शोर्टकटस होते है, इसे भि सेटिंग मे जाकर ओन करसकते है.
- गूगल असिस्टंट का इस्तेमाल करसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के ओप्पो स्मार्टफोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.
6. Motorola मे Screenshot kaise lete hain?
- मोटोरोला मोबाइल मे आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएँ और जैसे हि मोबाइल कि स्क्रीन फ्लाश होती है बटन को छोड़दें, इसके बाद नोटिफिकेशन कि तरह आपको स्क्रीनशॉट दिखजायेगा यहाँ एडिट, शेयर और डिलीट करसकते है.
- तीन फिंगरस को स्क्रीन पर स्वाइप करके स्क्रीनशॉट लिया जासकता है, अगर ये आप्शन ओन करना है तो सेटिंग मे जाएँ और इसे ओन करे.
- मोटोरोला मोबाइल मे भि गूगल असिस्टंट जैसे वौइस असिस्टंट ऐप्प का इस्तेमाल करसकते है स्क्रीनशॉट लेने के लिए.
7. लेनोवा Lenova मे Screenshot kaise lete hain?
- पहला तरीका तो वोहि है पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेना.
- दूसरा तरीका है ‘स्क्रीनशॉट शोर्टकट‘ जो ज़यादातर नोटिफिकेशन बार मे होता है आपको सिर्फ उस पेज को ओपन करना है जिसका स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उसके बाद नोटिफिकेशन मे जाकर उस आप्शन पर टेप करना है.
- कोई भि थर्ड पार्टी ऐप्प का इसतमल करसकते है जिन ऐप्स के बारेमे मे हमने नीचे विस्तार से बताया है.
- कुछ लेनोवा मोबाइल मे ये फीचर भि होता है के आपको पॉवर बटन को कुछ सेकंड तक दबाये रखना है जिसके बाद स्क्रीनशॉट आप्शन स्क्रीन पर आयेगा. अब आपको पता चलगया होगा के लेनोवा स्मार्टफोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.
8. Vivo मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
- विवो के नये मॉडल मे आप अपने तीन उँगलियों कि मदद से स्क्रीनशॉट लेसकते है, तीन उँगलियों से स्क्रीन पर ऊपर से नीचे कि तरफ स्वाइप करना होता है.
- पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएँ जिससे स्क्रीनशॉट लिया जासकता है.
- पॉवर बटन और होम बटन एक साथ प्रेस करे स्क्रीनशॉट लेने के लिए.
- S-Capture आप्शन से स्क्रीनशॉट लेसकते है ये आप्शन अक्सर नोटिफिकेशन बार मे होता है.
9. HTC मे Screenshot kaise lete hain?
- एचटीसी मोबाइल मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ दबाएँ.
- दूसरा तरीका है के पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबाएँ.
- तीसरा तरीका है के आप को स्क्रीनशॉट लेने के लिए नोटिफिकेशन पैनल मे आप्शन मिलजायेगा अगर नाहो तो एडिट बटन पर क्लिक करे और उस आप्शन नीचे लाये, इसके बाद इसे यूस करके स्क्रीनशॉट लेसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के एचटीसी स्मार्टफोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
10. Lava मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
- पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ कुछ सेकंड तक दबाएँ, लावा के कुछ मोबाइल मे लोग स्क्रीनशॉट नहीं लेपाते उसका बड़ा कारण ये है के वह जलधि बटन को छोड़देते है आपको कुछ सेकंड तक बटन को दबाये रखना है.
- होम बटन और पॉवर बटन को एक साथ कुछ सेकंड तक दबाएँ.
11. Micromax मे Screenshot kaise lete hain?
पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक सात प्रेस करें.
Laptop me screenshot kaise le?

विंडोज 10 और विंडोज 11 laptop me screenshot kaise le?
- विंडोज 10 मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको ‘शिफ्ट+विन+एस’ (Shift+Win+S) कीय को दबाना होता है जिससे आपको कुछ आप्शन दीखते है जहाँ से आप कोई एक पोशन / एरिया या फिर पूरी विंडो को कैप्चर करसकते है यानि स्क्रीनशॉट लेसकते है.
- ‘प्रिंट स्क्रीन’ (PrtSc) को एक बार क्लिक करने से सारि स्क्रीन क्लिपबोर्ड मे कॉपी होजाती है, इसके बाद आप इसे किसी भि प्रोग्राम मे पेस्ट करसकते है ‘क्ट्र्ल’+’वी’ (Ctrl + V) कीय को क्लिक करके, अगर आप सीएफ ओपन हुए विंडो को कैप्चर करना छाते है तो ‘ऑल्ट+प्रिंट स्क्रीन’ (Alt + Print Screen).
- स्निप और स्केच (Snip and Sketch) जैसे प्रोग्राम का भि इस्तेमाल करसकते है लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए. गेम को रिकॉर्ड करने एक लिए विंडोज 10 मे गेम बार भि है, इसे ओपन करने के लिए आपको ‘विंडोज कीय और जी’ (Windows + G) को क्लिक करना होगा.
Apple macOS laptop me screenshot kaise le?
- स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको ये तीन कीस को दबाये रखना है, ‘शिफ्ट + कमांड + 3′ (Shift + Command + 3), इसतरह से स्क्रीनशॉट लेसकते है.
- लेकिन अगर आपको किसी एक एरिया का स्क्रीनशॉट लेना हि तो आपको ये तीन कीस दबाये रखना है, ‘शिफ्ट + कमांड + 4’ (Shift + Command + 4), ये कीस को कुछ सेकंड तक प्रेस करने से आप को आप्शन मिलेगा अपने एरिया को सेलेक्ट करने का और स्क्रीनशॉट लेनेका.
- पूरा विंडो कैप्चर करने के लिए आपको इन कीस को दबाएँ रखना है, ‘शिफ्ट + कमांड + 4 + स्पेस बार’ (Shift + Command + 4 + Space bar), इस वक़्त स्क्रीनशॉट कैंसल करने के लिए ‘एस्केप’ (Esc) कीय क्लिक कर सकते है.
Chrome OS मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
क्रोम ओएस मे सबसे पहले ‘Quick Setting’ मे जाएँ और ‘Screen Capture’ को सेलेक्ट करे स्क्रीनशॉट लेनाका टूल है इसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे,
पहला पुरे स्क्रीन कैप्चर करना है या एक विंडो कैप्चर करना है या फिर कोई एक पोर्शन कैप्चर करना है, अपना आप्शन सेल्स्क्ट करने के बाद कैप्चर पर क्लिक करे.
Linux मे laptop me screenshot kaise le?
- ‘PrtSc’ कीय को क्लिक करने से पुरे स्क्रीन को कैप्चर करसकते है,
- Shift + PrtSc को एक साथ प्रेस करने से स्क्रीन के किसी एक रीजन को कैप्चर करसकते है.
- स्क्रीनशॉट लेने के लिए इन बढ़िया स्क्रीनशॉट टूल का इस्तेमाल भि करसकते है, Flameshot, Shutter, GIMP, Imagemagick, आदि इन टूल को आप इंटरनेट से इनस्टॉल करसकते है.
Phone Screen कैसे record करें?
स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए इस तरीके को लग भाग हर स्मार्टफोन मे इस्तेमाल किया जाता है,
- सबसे पहले ‘क़ुइक्क सेटिंग’ जाएँ जो ऊपर होता है नोटिफिकेशन बार के ऊपर,
- वहन आपको ‘स्क्रीन रिकॉर्ड’ का आप्शन मिलेगा अगर नहीं दिखे तो आप उसे एडिट पर क्ल्सिक करके के नीचे ड्रैगडाउन लाये.
- अब आपको उस स्क्रीन पर जाना है जिसको रिकॉर्ड करना चाहते है उसके बाद उस आप्शन पर क्लिक करे, फिर स्टार्ट बटन को टेप करने के बाद काउंटडाउन के बाद रेकोडिंग शुरू होजाएगी,
- इसे रोक ने के लिए स्टॉप बटन पर क्लिक करे और ये विडियो आपको नोटिफिकेशन बार मे दिख्जयेगा, या गैलरी मे मिलेगा.
निष्कर्ष?
याद रखे के कुछ जगह आप स्क्रीनशॉट नहीं लेसकते है जैसे कोई बैंकिंग ऐप्प या वेबसाइट मे, आपकी इनफार्मेशन कि सिक्यूरिटी के लिए इसे अयसा बनया गया है,
आज हमने जाना के किसी भि एंड्राइड स्मार्टफोन मे screenshot kaise lete hain, इंडिया के पोपुलर स्मार्टफोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, जैसे एप्पल आईफ़ोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, सैमसंग मोबाइल मे screenshot kaise lete hain, रेडमि स्मार्टफोन मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, laptop me screenshot kaise le, विंडोज 10 और दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम मे screenshot kaise le, आदि.
आशा है आपको पूरी तरीके से इस सवाल ‘स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं’ का जवाब मिलगया होगा, अगर हमारा ये आर्टिकल ‘स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं’ पसंद आया हो तो कमेंट मे बताये
और दूसरों को शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के मज़ेदार तरीकों से Screenshot kaise lete hain, हमारा ये आर्टिकल ‘Screenshot kaise lete hain’ यहीं समाप्त होता है.