इस आर्टिकल मे हम जानेंगे के साइंटिस्ट कैसे बने, 10वीं के बाद साइंटिस्ट कैसे बने? वैज्ञानिक बन्ने के लिए कौनसी डिग्री हासिल करे, 12वीं के बाद Scientist Kaise Bane, ISRO scientist kaise bane in hindi,
और नासा मे Space Scientist Kaise Bane, डाटा साइंटिस्ट कैसे बने, आदि. इन सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल मे है चलिए देखते है के Scientist kaise bane?
Scientist Kaise Bane: Complete Guide
Step1: वैज्ञानिक बनने के लिए साइंस मे इंटरेस्ट होना ज़रूरी है, अपने फील्ड, रिसर्च को लेकर उत्सुक और जिज्ञासु होना चाहिए, वैज्ञानिक बनना मुस्किल है ना मुमकिन नहीं, आपको पता होना चाहिए कि आपका लक्ष क्या है.
Step2: 12वीं के लिए आपको पीसीएम या पीसीबी सब्जेक्ट्स का चुनाव करे, आपको मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स कि बेसिक अच्छे से अनी चाहिए, आपको अपनी पसंद कि सब्जेक्ट चुनना बहुत ज़रूरी है.
Step3: इसके बाद आपको अपनी इंटरेस्ट कि फील्ड मे बैचलर डिग्री हासिल करनी है, जिस टाइप के साइंटिस्ट बनना चाहते है उसी फील्ड मे बैचलर डिग्री करे.
Step4: बैचलर डिग्री के बाद मास्टर डिग्री करे उसी फील्ड मे, अगर हो सके तो इन डिग्रीस के साथ साथ इंटर्नशिप भि करे किसी lab मे इससे आपको प्रक्टिकल नॉलेज मे भि अच्छी पकड़ होगी.
Step5: मास्टर डिग्री होने के बाद आपको पीएचडी करनी करनी है कियोंकि इससे बहुत फायदा होगा आपकी साइंटिस्ट करियर को और नासा मे साइंटिस्ट बनने के लिए भि पीएचडी माईने रखति है.
Step6: एम.टेख या बी.टेख करने के बाद इसरो मे जॉब चाहिए तो आपको ICRB का एग्जाम देना होगा और एग्जाम मे बैठ ने के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग मे कम से कम 65% नंबर लाने होंगे, एग्जाम क्लियर करने के बाद इंटरव्यू होता है फिर इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आप इसरो मे साइंटिस्ट या इंजिनियर के रूप मे काम कर सकते है.
Step7: अपनि योजना को परीक्षण मे बदले, टीम वर्क कि भावना रखे, कोशिश तभि रुकनी चाहिए जब आप उस चीज़ मे सफल हो, रीडिंग और राइटिंग स्किल्स को बेहतर करते रहे.
Step8: रिसर्च पर ध्यान दे, प्रैक्टिकल पर जियादा ध्यान दे, हमेशा अपना फोकस लक्ष पर रखे, जोभि करे कानून के दायरे मे रहकर करे.
Step9: सेम फील्ड के किसी सीनियर साइंटिस्ट से बात करे उनसे पूछे के उनका एक्सपीरियंस क्या था और कौनसी गलती करने से बचे.
10वीं के बाद साइंटिस्ट कैसे बने?
![साइंटिस्ट कैसे बने-योग्यता,नौकरी,सैलरी,इसरो,नासा [scientist kaise bane]](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2021/12/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87-%E0%A4%B5%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%86%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%9D%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%88.jpg)
चलिए 10वीं के बाद scientist kaise bane देखते है, स्टूडेंट्स को बचपन से हि वैज्ञानिक बनने कि खाव्हिश होती है अगर कोई सीरियसली साइंटिस्ट बनना चाहय है तो 10th के बाद अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई फील्ड चुनले,
कियोंकि आगे के सारे डिग्रीस उसी फील्ड मे करना ज़रूरी है, इंडिया और बाहेर कि देशों मे Ph.d को ज़रूरी qualification माना जाता है, पीएच.डी के बाद इंडिया किसी इंस्टीटुशन या ओर्गानेजेशन मे काम करसकते है, इंडियन साइंटिस्ट कि एवरेज सैलरी ₹70,000 से ₹80,000 होति है.
12वीं के बाद साइंटिस्ट कैसे बने?
12वीं के बाद वैज्ञानिक कैसे बने? उसका जवाब ये है के 12वीं मे सब्जेक्ट पीसीएम या पीसीएमबी होने चाहिए और मिनिमम टोटल 70% मार्कस होने चाहिए, उसके बाद आपको बैचलर डिग्री कम्पलीट करनी होगी,
जैसे बी.एससी (Bachelor of Science), या बी.टेक (B.Tech) अपनी चुनेहुवेसब्जेक्ट्स मे डिग्री करे, उसके बाद एमएससी (Master’s of Science), अपने फील्ड के अनुसार मास्टर डिग्री चुने,
मास्टर डिग्री होने के बाद आप अपनी चुनी हुई फील्ड में डाक्टरल कोर्स Ph.D के लिए अप्लाई करसकते है, वैज्ञानिक बनना आसान नहीं है लेकिन अगर आप passionate है तो रास्ता आसान होगा.
साइंटिस्ट बनने के लिए Degree?

10वीं और 12वीं के बाद बैचलर डिग्री करनी होगी अपने चुने हुवे विषय में, फिर उसके बाद मास्टर डिग्री हासिल करना होगा उसी फील्ड मे,
मास्टर डिग्री होने के बाद आपको थोडा एक्सपीरियंस गेन करना होगा फिर कुछ सालों के बाद आप Ph.d के लिए अप्लाई करके डिग्री को हासिल करे,
फिर आप को किसी भि इंस्टिट्यूट मे नौकरी मिलेगी अभ आप एक साइंटिस्ट बन चुके है, और आपका जितना एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा आपका पैकेज भि बढ़ता जायेगा.
BSC Entrance Exam
बीएससी करने के लिए एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, भारत मे कई राष्ट्रीय स्तर, और राज्य स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है जैसे JET, NPAT, BHU UET, SUAT, CUCET.
Master’s Entrance Exam
मास्टर डिग्री करने के लिए भि एंट्रेंस एक्साम्स है जो इम्पोर्टेन्ट यूनिवर्सिटी लेवल के है वो है, JNUEE, BHU PET, BITSAT, TIS NET, DUET.
PhD Entrance Exam
पीएचडी के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे जैसे GATE, CSIR UGC NET, UGC NET.

ISRO मे Space Scientist kaise bane?
इसरो यानि इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ये सरकार से चलने वाला सबसे बड़ा संगठन है, जो खुद भारत के प्रधान मंत्री दुअरा देखा जाता है, भारत के ज़ियादर छात्रों को इसरो मे काम करके साइंटिस्ट बनके हमारे देश का नाम रोशन करना कहते है,
लेकिन वैज्ञानिक बनना आसान नहीं है, चलिए ISRO scientist kaise bane देखते है, इसरो मे साइंटिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले आईआईएसटी ‘Indian Institute Of Space Technology’ मे एडमिशन लेना होगा,
कियोंकि इसरो ज़यादातर इस संस्थान से हि साइंटिस्ट को कोई पोस्ट देता है, IIST मे एडमिशन लेने के लिए 12वीं मे आपको साइंस में मैथ लेना होगा, IIST मे 4 साल कि b.tech डिग्री करसकते है या 5 साल कि ड्यूल डिग्री प्रोग्राम करसकते है,
इस डिग्री मे आप को 7.5 (CGPA) अकादमिक परफॉरमेंस बनाए रखना होगा, फिर अगर इसरो मे वकानसी होगी तो IIST के विद्यार्थीयों को भर्ती किया जाता है,
हर साल इसरो इंडिया के टॉप कोल्लेजेस जैसे IIT और NIT से जो विद्यार्थीयों अच्छे लगते है उनका इंटरव्यू लेकर इसरो मे भर्ती किया जाता है, आपको पता चला होगा कि इसरो साइंटिस्ट कैसे बने.
Nasa मे Scientist Kaise Bane?
नासा मे साइंटिस्ट बनने के लिए आपको विभिन्न educational डिग्री होनी चाहिए, physical और biological साइंस मे मास्टर करने से आपको base तो मिलेगा लेकिन नासा मे साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास Ph.D होनि चाहिए इससे आगे आपको बहुत हेल्प मिलेगी,
बैचलर और मास्टर्स कि डिग्री के वक़्त आप Scholarship के लिए अप्लाई कर सकते है जो नासा कि तरफ से होति है, चाहे आप जितने बार हार जाओ उतनी बार आपको फिरसे कोशिश करनी है, आपको हमेशा पेपर्स लिखते रहना है और पब्लिश करना है किसी मान्यता प्राप्त journals.
ICRB Exam?
अभ देखते है इसरो मे साइंटिस्ट बनने के लिए कौनसा एग्जाम दे?, हर साल एक एग्जाम इसरो दुअरा लिया जाता है जोके है ICRB (Isro Centralised Recruitment Board) इस एग्जाम कि तीन केटेगरी है इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक और कंप्यूटर,
इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ़ साइंस या बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी मे से एक डिग्री होनि चाहिए और 65% से जियादा मार्कस होने चाहिए फिर आप ICRB एग्जाम दे सकते है.
Scientist के प्रकार?

वैज्ञानिक बन्ने के लिए साइंस मे अलग अलग feilds है, किसी एक फील्ड के विशेषज्ञ बन सकते है, इन अलग अलग साइंटिस्ट के बारेमे जानिए जैसे उन्हें किस फील्ड में क्या पढना होता है और क्या काम करना होता है,
इन मेसे कोई फ़ील्ड select करले और उसी को दिमाग में रखकर आगे बडे, वैज्ञानिक कैसे बने उससे पहले ये जानले के वैज्ञानिकों के प्रकार कौनसे है,
Astronomer
अस्ट्रोनोमेर वो होता है जो तारों, galaxies और planet के बारे मे पढ़ते है, ब्रह्मांड और वस्तु की गति के बारे मे पढना अस्ट्रोनोमेर का मैं फोकस होता है, ये विशेषज्ञ होते है जो ग्रहों कि चाल और आकाशीय, गैर-आकाशीय चीजों के बारेमे पढ़ते है.
Agronomist
अग्रोनोमिस्ट एक साइंस कि फील्ड है जिसमे Agriculture कि और उसके आधुनिक विकास के बारेमे पढाई कि जाती है, ये वोहि है जो प्लांट के genetic existence के बारेमे, ज़मीन और उपजाऊ मिट्टी का सहीं इस्तेमाल होने के बारेमे पढ़ते है, इन्हें आमतौर पर Plant Scientist भि कहते है,
Microbiologist
Fungi, algae और बैक्टीरिया पर स्टडी करने वालों को माइक्रो-बायोलॉजिस्ट कहते है, इस फील्ड मे organisms का आकार, growth कि स्टडी होती है और microscopic जानवर और झाड़ों पर स्टडी होती है.
Cytologist or Cytotechnology
ये वैज्ञानिक वो होते है जो Cell के बारेमे हर चीज़ पढ़ते है, cell movement, DNA, cell structure, cell multiplication, सेल का काम जैसे Cell से जुड़े सभि चीजों को पढ़ते है, बायोलॉजी कि सब स्ट्रीम है जिसमे जियादा केंद्र cell बॉडी पर होता है, इसे साइटोटेक्नोलॉजी कहते है.
Epidemiologist
इंसानों के शरीर में जो बिमारी होती है उसके बारेमे स्टडी करने वाले को एपी डेमिओलोगिस्ट कहते है, ये साइंस कि वो ब्रांच है जिसमे बीमारी के बारेमे स्टडी करके उसे कैसे रोके और उसकी मेडिसिन कैसे बनाये इसपर स्टडी करते है.
Ethologist
एथोलॉजिस्ट वो होते है जो जानवरों के व्यवहार पर स्टडी करते है, प्राकृतिक स्थिति और मानव निर्मित स्थिति में जानवर किस तरह बर्ताव करते है इसपर एथोलॉजिस्ट स्टडी करते है, अलग अलग सिचुएशन में जानवर कैसे जीते है और कैसे अपने आपको बचाते है, इस फील्ड मे पढने वालों को एथोलॉजिस्ट कहते है.
Marine Biologist
मरीनबायोलॉजिस्ट पानी मे रहने वाले पौधे और पशु कि स्टडी करते है, इन organisms का बर्ताव देखा जाता है अलग अलग परिस्थितियों मे, इन सारि चीजों कि रिसर्च तभि करसकते है जब कोई मरीनबिलोगिस्ट बनेगा.
Paleontologist
इतिहास के ज़मीन मे गड़े fossils कि बारेमे जांच करने वालों को Paleontologist कहते है, ज़मीन से मिले fossils पर स्टडी करके ये पता लगाते है के कितने साल पुराना है ये जीवाश्मों और इतिहास मे इसका क्या योगदान था, Paleontologist काम करते है archeologist के साथ.
![[scientist kaise bane] 12वीं के बाद वज्ञानिक कैसे बने](https://perfectalex.in/wp-content/uploads/2021/12/scientist-kaise-bane-12%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%B5%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87.jpg)
Botanist
बोटानिस्ट शब्द बॉटनी Botany से आया है जिसका मतलब है वनस्पति विज्ञान, इसमें फूल वाले और बिना फूल वाले पौधे के वातारण कि स्टडी होती है, पौधों के संरचना, विकास और पौधों के इस्तेमाल पर डिटेल स्टडी होती है.
Meteorologist
जलवायु और मौसम कि स्टडी करने वाले साइंटिस्ट को मिटियोलोगिस्ट कहते है, ये साइंटिस्ट मौसम पर नज़र रखते है और कोई भि परिवर्तन होने पर सुचना देते है, ये अनुमान लगा कर कहा कब क्या होसकता है ये बताते है ताके उस जगह के लोगों को वहां से शिफ्ट किया जा सके.
Seismologist
ये साइंटिस्ट भूकंप (earthquake) पर स्टडी करते है, भूकंप कि जांच करना रिसर्च करना फिर इसके ज़रिये ये पता लगाना के भूकंप कहा हो सकता है और उसके नतीजे क्या होंगे ये सभ सिस्मोलोगिस्ट का काम ये होता है.
Geologist
इसमें थ्री स्टेट ऑफ़ मैटर्स कि पढाई होती है solid, liquid और gageous, जियोलॉजिस्ट धरती पर रिसर्च करते है, धरती पर होने वली हर मूवमेंट पर इनकि स्टडी होती है, जैसे बाढ़-भूकंप, Volcanoes, landslides, जियोलॉजिस्ट इन सभि चीज़ों के experts होते है.
अयसे हि न्यूरो साइंटिस्ट, एकोलोगिस्ट, इकोनॉमिस्ट, क्रिमिनोलॉजी, कंप्यूटर साइंटिस्ट, मिलिट्री साइंटिस्ट, फ़ूड साइंटिस्ट, आर्चीयोलोगिस्ट जैसे fields मे करियर बना सकते है.
साइंटिस्ट कि Salary?
हर साइंटिस्ट कि सैलरी अलग अलग होती है ये डिपेंड करता है कि उसके पास कितना एक्सपीरियंस है, वो किस फिर्ल्ड मे, किस कंपनी मे काम करते है.
Job Profile | Starting Salary per annum (in INR) | Mid-level Salary per annum (in INR) | Senior level Salary per annum (in INR) |
---|---|---|---|
Astronomer | 6,00,000 – 8,00,000 | 8,00,000 – 10,00,000 | 10,00,000 – 15,00,000 |
Seismologist | 7,39,000 | 7,80,000 | 8,10,000 |
Marine Biologist | 99,550 | 4,50,000 | 10,45,437 |
Epidemiologist | 1,52,051 | 6,16,736 | 12,22,370 |
Geologist | 2,31,402 | 5,09,972 | 13,68,460 |
Microbiologist | 1,32,819 | 2,93,865 | 9,38,460 |
Meteorologist | 1,20,000 | 3,00,000 | 6,00,000 |
Paleontologist | 2,00,000 | 5,00,000 | 10,00,000 |
Botanist | 2,47,301 | 5,89,581 | 11,63,496 |
Agronomist | 1,00,773 | 5,81,660 | 7,97,430 |
साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
- एक साइंटिस्ट को पूरी निष्ठा और ध्यान के साथ घंटो काम करना पड़ता है,
- साइंटिस्ट को अकेले और guidance मे काम करना आना चाहिए,
- प्रेजेंटेशन स्किल और कंप्यूटिंग स्किल होनी चाहिए,
- क्रिटिकल थिंकिंग, डाटा एनालिसिस,
- धैर्य और संचार कौशल जैसे स्किल्स एक अच्छे साइंटिस्ट कि निशानी है.
Scientist vs Researcher
वैज्ञानिक कैसे बने उससे पहले ये जानना ज़रूरी है के साइंटिस्ट और रिसर्चर मे क्या अंतर होता है, दोनों के बारे मे समजने के लिए हमने यहाँ कुछ ज़रूरी पॉइंट्स दिये है,
- एक साइंटिस्ट रिसर्चर हो सकता है कियोंकि साइंटिस्ट को परीक्षण, जांच और निरीक्षण करना किसी भि रिसर्च प्रोजेक्ट को.
- हर रिसर्चर साइंटिस्ट नहीं होता लेकिन दोनों पद सामान्य अर्थों में आपस में जुड़े हुए हैं.
- एक रिसर्चर किसी भी समस्या पर एक व्यवस्थित और संगठित जांच करता है लेकिन वैज्ञानिक समस्या का समाधान निकलने के लिए सिर्फ साइंटिफिक मेथोड्स(scientific methods) का यूस करता है.
- एक रिसर्चर किसी भि चीज़ पर रिसर्च कर सकता है जैसे साहित्य, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, धर्म आदि और वैज्ञानिक सिर्फ विज्ञान से सम्बंधित रिसर्च करते है.
- रिसर्चर बनने के लिए आपको अपने इंटरेस्ट के सब्जेक्ट मे पढाई करनी होगी पीएचडी तक, फिर किसी भि आर्गेनाईजेशन के साथ मिलकर रिसर्च करसकते है.
विज्ञानिकों के लिए Job Opportunities?
जिस विद्यार्थी मे साइंस सब्जेक्ट और रिसर्च करने के लिए रुचि है उनके लिए साइंटिस्ट करियर बहुत हि सहीं है, साइंटिस्ट कैसे बने ये तो पता चलगया अभ साइंटिस्ट बन्ने के बाद job opportunities कौनसी होती है,
- भारतीय मंत्रालय – माइनिंग (Mining), Archeology, जियोलॉजी आदि.
- खाद्य और पेय उद्योग (Food and beverage industries)
- वैमानिकी संघ (Aeronautical association)
- अनुसंधान केंद्र (Research centers/institute)
- स्वास्थ्य केंद्र (Healthcare centers/institution)
- चिकित्सा केंद्र (Medical centers/institution)
- वन्यजीव अभ्यारण्य (Wildlife sanctuaries)
- पशु देखभाल केंद्र (Animal care centers).
Scientist बनने के लिए Top Universities?
- BU Bhopal, Bhopal
- SRM University, Amaravati
- Tata Institute of Fundamental Research, Mumbai
- Indian Institute of Science Education and Research, Pune
- St. Xaviers College, Mumbai
- S. S. JAIN SUBODH P. G. COLLEGE, Jaipur
- TEZPUR UNIVERSITY, Tezpur
- DG Vaishnav College, Chennai
- Indian Institute of Science Education and Research, Kharagpur.
Top Companies
साइंटिस्ट बनने के बाद कौनसी कम्पनीज है जो आप को hire कर सक्ति है, ये कम्पनीज प्रतिभाशाली और उत्साह से भरपूर वैज्ञानिकों को हि approve करती है,
- Indian airforce
- Ministry of mines
- Indian space research organization (ISRO)
- National aeronautics and space administration (NASA)
- National Center of cell science (NCCS)
- Indian Institute of science education and research (IISER)
- [Aeronautical Development Agency (ADA)
- Archeological Survey of India (ASI)
- Institute for stem Biology and Regenerative Medicine (InStem)
- Aero Control
- Aerospace Corporation (ASRC)
- International flavors and fragrances India Ltd (IFF India)
Data Scientist kaise bane?

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको Mathematical Statistics मे MS.c डिग्री करनी होगी, कोडिंग स्किल्स, मशीन लर्निंग, Satistical skills भि होनी चाहिए, डाटा साइंटिस्ट कैसे बने? इसका जवाब मिल गया होगा.
People Also Ask
1. ISRO के साइंटिस्ट कितना पैसा कमाते है?
इसरो मे employes साल मे ₹12 लाख से ₹56 लाख तक कमाते है, इसरो मे 10% employees साल मे 35 लाख रुपे भि कमाते है.
2. Aspiring Scientists के लिए बेस्ट किताबें?
वैज्ञानिक बनने के लिए खुद आपको हार्ड वर्क करना पड़ता है, आपके पास जितना नॉलेज होगा, अनुभव, होगा उतने ही बड़े आप वैज्ञानिक बन सकते है और सैलरी भि बदती है, अपने नॉलेज को एक्सपांड करने के लिए किताबे ज़रूर पढ़े, नीचे दिए गए किताबो से शुरू करसकते है:
1. “The Elegant Universe” by Brian Greene. Amazon
2. “DOUBLE HELIX” by James Watson. Amazon
3. “A Short History of Nearly Everything” by Bill Bryson. Amazon
4. “The Structure of Scientific Revolutions” by Thomas Kuhn. Amazon
5. “A Brief History of Time” by Stephen Hawking. Amazon
6. “The Origin of Species” by Charles Darwin. Amazon
7. “The Selfish Gene” by Richard Dawkins. Amazon
8. “Surely you're Joking Mr. Feynman” by Richard P Feynman. Amazon
3. इंडिया के कौनसे प्रेसिडेंट विज्ञानिक थे? (Which President of India was a scientist?)
इंडिया 11th राष्ट्र-पति Dr.APJ Abdul Kalam एक एयरोस्पेस साइंटिस्ट भि थे.
4. विज्ञान का पिता कौन है?
Galileo Galilei को “विज्ञान का जनक” माना जाता है।
5. भारत के पहले वज्ञानिक जिन्हें नोबल प्राइज मिला था?
C V Raman जि इंडिया के पहले साइंटिस्ट थे जिन्हें 1930 मे गौरवपूर्ण नोबल प्राइज से सम्मानित किया गया था.
6. क्या मे इंडिय से ग्रेजुएशन कम्पलीट करके मास्टर्स के लिए अब्रॉड जा सकता हूँ?
जी हाँ, आप पढाई के किसी भि स्तर पर आगे कि पढाई के लिए अब्रॉड जा सकते है, आपको अपने सब्जेक्ट के हि साबसे university सेलेक्ट करना है फिर एडमिशन के लिए टेस्ट देना है.
7. डॉक्टर या वैज्ञानिक कौन सबसे जियादा पैसे कमाते है?
डॉक्टर पैसा जियादा कमाते है लेकिन कुछ वैज्ञानिक Innovation या Invest करते है जिससे उन्हें जियादा पैसा मिलता है, क्योंकि उन्हें दी जाने वाली royalty काफी अधिक होती है,
8. वैज्ञानिक बनने के फायदे और नुकसान?
वैज्ञानिक कैसे बने उसके बाद ज़रूरी है जानना के उसके फायदे और नुकसान क्या है:
साइंटिस्ट बनने के फायदे:
1. साइंटिस्ट बनने के बाद आप अपने फील्ड मे इतिहास रच सकते है.
2. आपके काम मे मज़ेदार एक्सपेरिमेंट्स और रिसर्च होती है जिससे नयी चीज़े सीखने मे मज़ा अता है.
3. आपको इज्ज़तदार पद के साथ अच्चा पैकेज भि मिलता है.
4. ऐसा भि वक़्त अता है जब आपको लोगों कि जान बचानी होती है तब आपको अपने आपपर गर्व होगा और पुरे देश को आप पर गर्व होगा.
5. यहाँ साइंस से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा जिससे आप जियादा उत्साह के साथ काम कर पाएंगे.
न्यू टेक्नोलॉजी (technology) या नयी खोज मे आपकी भूमिका होगी.
साइंटिस्ट बनने के नुकसान
1. बड़ी जिम्मेदारियों को संभल ते हुए छोटी मिस्टेक होसक्ति है जो बहुत लोगों को खतरे मे दाल सक्ति है.
2. गलतियों के लिए कोई जगह नहीं होने के साथ पूरा फोकस और सटीकता की ज़रूरत है.
3. जियादा घंटे काम करने से फॅमिली को कम समय मिलेगा.
4 . कभि कभि वैज्ञानिक अपनी सारि ज़िन्दगी किसी एक प्रोजेक्ट करने मे अटक जाते है बिना develop और professional growth के.
5. साइंस के प्रयोग कभि महेंगे भि रहते है क्योंकि साइंस मे प्रयोग करना महेंगा है.
9. क्या कैरियर के रूप में वैज्ञानिक एक अच्छा विकल्प है?
अगर आप सही मायने में अपनी स्टडी के सब्जेक्ट्स को लेकर पैशनेट हो, तो हाँ आप वैज्ञानिक बन सकते है.
निष्कर्ष?
आज हम ने इस आर्टिकल मे सीखा के scientist kaise bane, 10वीं के बाद साइंटिस्ट कैसे बने, 12वीं के बाद साइंटिस्ट कैसे बने, space scientist kaise bane.
अगर आप भि एपीजे अब्दुल कलम जी कि तरह साइंटिस्ट बनकर दुनिया भर मे देश का नाम रोशन करना चाहते है तो ये आर्टिकल ‘scientist kaise bane’ आपके बहुत काम आयेगा, हमारा ये आर्टिकल ‘साइंटिस्ट कैसे बने’ यहीं समाप्त होता है, अपना कीमति समय देने के लिए धन्यवाद.
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
Your article helped me a lot, thanks for the information. I also like your blog theme, can you tell me how you did it?
Thank you for your appreciation.