Scanner kya hai और कैसे इस्तेमाल करें: स्कैनर क्या है?

आज हम जानेंगे के Scanner kya hai, स्कैनर के प्रकार कितने है, फ्लैटबेड स्कैनर क्या है, शीफ्टेद स्कैनर क्या है, डहेल्ड स्कैनर क्या है, फोटो स्कैनर क्या है, ड्रम स्कैनर क्या है, पोर्टेबल स्कैनर क्या है, स्कैनर कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे होता है, स्कैनर को कौन बनाते है यानि मैन्युफैक्चरर, दुनिया मे सबसे पहला स्कैनर कब बना था, स्कैनर को इस्तेमाल कैसे करते है, स्कैनर का इस्तेमाल कहा होता है, आदि, चलिए सबसे पहले देखते है स्कैनर क्या है:

Scanner kya hai?

स्कैनर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हाथ से लिखे या प्रिंटेड डॉक्यूमेंट या फिर कोई पिक्चर को डिजिटल फाइल मे कन्वर्ट करता है ताके हम उस फाइल को कंप्यूटर मे देखसके, एडिट करसके, इतियादी.

स्कैनर कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है जो पेपर के टेक्स्ट और इमेज को स्कैन करसकता है, स्कैनर डॉक्यूमेंट को डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करने के बाद कंप्यूटर मे या मोबाइल मे देखसकते है और स्टोर करसकते है इसके अलावा स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को एडिट करसकते है, शेयर करसकते है और उसका प्रिंटआउट निकाल सकते है.

मार्किट मे बहुत तरह के स्कैनर है जिनका अलग अलग रेसोलुशन है, ज़यादातर स्कैनर फ्लैटबीएड (flatbed) डिवाइस होते है जो अक्सर फोटोग्राफ, मगज़ीन और दुसरे डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए इस्तेमाल होते है, कियोंकि ज़यादातर स्कैनर का कवर ऊपर उड़ता है जिसकी वजह से किताबें और दूसरी हैवी चीज़े स्कैन करसकते है,  

इसी तरह स्कैनर का एक और पारकर है ‘शीट-फेड’ स्कैनर ये सिर्फ पपेर डॉक्यूमेंट को हि स्कैन करसकते है, इसमें कुछ स्कैनर किताबों को भि सचन करसकते है और इसमें एक फीचर होता है आटोमेटिक डॉक्यूमेंट फीडर जिससे एक के बाद एक लाइन से पेज स्कैन होते है, किसी भि स्कैनर से स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर मे एडिट करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जैसे अडोब फोटोशूट, एक्रोबट, ओमनपेज, अब आपको पता चल गया होगा के स्कैनर क्या है.

स्कैनर के प्रकार?

1. FlatbetdScanner

q? encoding=UTF8&ASIN=B00UFGAPV8&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=perfectalex 21&language=en IN Scanner kya hai और कैसे इस्तेमाल करें: स्कैनर क्या है?ir?t=perfectalex 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B00UFGAPV8 Scanner kya hai और कैसे इस्तेमाल करें: स्कैनर क्या है?

लेकिन कियोंकि ये फ्लैट होते है इन मे समय जियादा लगता है, एक व्यक्ति जिसको बहुत जियादा पेपर स्कैन करना होता है उनके लिए ये ठीक है, फ्लैटबेड स्कैनर दुसरे स्कैनर के मुकाबले इस्तेमाल करने मे आसान होते है, इसमें सिर्फ गिलास के ऊपर डॉक्यूमेंट रखना होता है और कवर बंद करना होता है स्कैन करने के लिए, नये स्कैनर मे ब्लूटूथ, वायरलेस और आटोमेटिक डॉक्यूमेंट फीडर का आप्शन भि होता है, फ्लैटबेड स्कैनर महेंगे भि हो सकते है. अमेज़न पर चेक करें.

2. Sheetfed Scanner

q? encoding=UTF8&ASIN=B07KRXXWYY&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=perfectalex 21&language=en IN Scanner kya hai और कैसे इस्तेमाल करें: स्कैनर क्या है?ir?t=perfectalex 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B07KRXXWYY Scanner kya hai और कैसे इस्तेमाल करें: स्कैनर क्या है?

अयसे स्कैनर जो सिर्फ पेपर को स्कैन करते है उनको शीटफेड स्कैनर कहा जाता है, ये स्कैनर फ्लैटबेड स्कैनर से छोटे होते है, अगर किसी के पास कम जगह है तो उनके लिए बेस्ट है और इन स्कैनर मे इमेज रेसोलुशन भि कम होता है, इन स्कैनर को किताबों को स्कैन करने के लिए कम इस्तेमाल किया जाता है और बुसिनेसेस मे ऑफिस के पेपर के लिए जियादा इस्तेमाल किया जाता है,

इस स्कैनर मे खुद से पेपर को बार बार पलटाने कि ज़रूरत नहीं होती, ये खुदसे मुल्टीप्ल डॉक्यूमेंट को स्कैन करता है, शीफ्टेद डॉक्यूमेंट स्कैनर दुसरे स्कैनर के मुकाबले थोड़े महेंगे होते है लेकिन अगर कम समय मे काम होना है तो ये सहीं है. अमेज़न पर चेक करें.

3. Handheld Scanner

अयसा डिवाइस जिसे मैन्युअली स्कैन करने एक लिए बनाया गया है यानि ये आटोमेटिक डिवाइस नहीं है, फ्लैटबेड स्कैनर कि तरह हि काम करता है लेकिन इससे चीजों को स्कैन करने के लिए पोजीशन कि ज़रूरत है,

फ्लैटबेड स्कैनर और शीफ्टेद स्कैनर मे डॉक्यूमेंट को अन्दर रखना होता है लेकिन यहाँ पेपर के ऊपर स्कैन करने के लिए हैंडहेल्ड  स्कैनर को हाथ मे पकड़कर पोजीशन करना होता है, हैंडहेल्ड  स्कैनर बहुत कम जगह लेता है,

ये स्कैनर फिजिकल डॉक्यूमेंट को स्कैन करके इसे डिजिटल फॉर्म कन्वर्ट करता है जिसको हम एडिट करसकते है स्टोर करसकते है और शेयर भि करसकते है, इस स्कैनर को हाथ मे पकड़कर स्कैन किया जाता है अगर हाथ थोडा भि मूव होता है तो स्कैनिंग के गड़बड़ होसकती है,

इस स्कैनर का सबसे बड़ा उधारण है बर्ककोड स्कैनर, इसे शूपिंग कि दुकानों मे सामानों के कोड को स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, फ्लैटबेड स्कैनर के मुकाबले सस्ते होते है और जगह भि कम लेते है.

4. Photo Scanner

स्कैनर क्या है

ये एक प्रकार का ऑप्टिकल स्कैनर है जो ख़ासकरके फोटोग्राफ स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, फोटो स्कैनर मे हाई रेसुलोशन और कलर भि अच्चा मिलता है यानि फोटो स्कैनर 3×5-इंच या 4×6-इंच के फोटोग्राफ स्कैन करसकते अच्छे रेसोलुशन के साथ, दुसरे स्कैनर के मुकाबले ये छोटे होते है, कुछ फोटो स्कैनर मे फीचर भि होता है जिससे पुराने फोटोज को रिस्टोर करसकते है और साफ़ भि करसकते है. अमेज़न पर चेक करें.

5. Drum Scanner

अयसा स्कैनर जिसमे Photomultiplier tube इस्तेमाल होता है उसे फोटोमल्टीप्लायर टूब स्कैनर कहते है, फ्लैटबेड स्कैनर मे सबसे जियादा चार्ज-कपल्ड डिवाइस का इस्तेमाल होता है लेकिन ड्रम स्कैनर मे फोटोमल्टीप्लायर टूब का इस्तेमाल होता है, ये टूब वैक्यूम टूबस होते है, ड्रम स्कैनर हाई रेसोलुशन के लिए जाने जाते है, ड्रम स्कैनर मार्किट मे फ्लैटबेड स्कैनर से कम पोलुलर है कियोंकि ड्रम स्कैनर का कॉस्ट साइज़ जियादा होता है.

7. Portable Scanner

जैसे इसके नाम से पता चलरहा है के ये एक पोर्टेबल स्कैनर है, इस स्कैनर को बनाया हि तरह किया गया है के इसे कहीं भि लेकर जासकते है साइज़ मे छोटा होता है और कुछ तो पॉकेट मे भि आते है, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए ये कारगर है, इन स्कैनर को केबल के ज़रिये भि कनेक्ट करसकते है और कुछ स्कैनर वायरलेस भि कनेक्ट होते है,

इन स्कैनर मे रेसोलुशन कम होता है, ये स्कैनर फोटोग्राफ के लिए और जियादा रेसोलुशन वाले डॉक्यूमेंट के लिए सहीं नहीं है, लेकिन आजकल आपको बड़े बड़े स्कैनर कि ज़रूरत नहीं होती कियोंकि मोबाइल मे बहुत सारे एप्लीकेशन आते है जिनसे स्कैन करसकते है,

इन एप्लीकेशन के ज़रिये हम पिक्चर स्कैन करसकते है एडिट करसकते है और पीडीएफ फॉर्मेट मे कन्वर्ट भि करसकते है साथ मे बारकोड स्कैन करसकते है, ज़यादातर काम इन एप्लीकेशन से होसकते है लेकिन अगर आपको एक शार्प और डिटेल्ड इमेज स्कैन करना है तो आपको फ्लैटबेड या ड्रम स्कैनर का इस्तेमाल करसकते है, इसके अलावा भि स्कैनर के प्रकार है जैसे पेन स्कैनर, फिल्म स्कैनर, आदि. अमेज़न पर चेक करें.

स्कैनर रेसोलुशन क्या है?

What is Scanner in Hindi

इमेज रेसोलुशन यानि नंबर ऑफ़ पिक्सेल जिसे स्कैनर सेंसर स्कैन करता है और इसे डॉट्स पर इंच (dpi) मे मेजर किया जाता है, जितना जियादा डीपीआई होगा उतनि अच्छी एबिलिटी होगी स्कैनर कि स्कैन करने के लिए,

उधारण के लिए: जो स्कैनर 600 रेसोलुशन के होते है उससे 600 पिक्सेल पर इंच कैप्चर करसकते है.

स्कैनर कंप्यूटर से कैसे connect होता है?

आजकल कंप्यूटर को स्कैनर से कनेक्ट करने के लिए सबसे जियादा यूएसबी केबल का इस्तेमाल होता है, इसके अलावा भि बहुत सारे रास्ते है जैसे

  • फायरवायर
  • पैरेलल
  • यूनिवर्सल सीरियल बस (USB)
  • एससीएसआई.

Scanner Manufacturers

कुछ बड़े मैन्युफैक्चरर (Manufacturer) है जैसे एप्सन (Epson), मिक्रोटेक (Microtek), हव्लेत्त पच्कार्ड (Hawlett Packard) और रेलिस्य्स (Relisys). ये कंपनीस अलग अलग प्रकार के और अलग अलग रेसोलुशन के स्कैनर बनाते है, उधारण के लिए:

  • एप्सन: एप्सन फ्लैटबेड और हैंडहेल्ड स्कैनर बनाता है, 300 डीपीआई (dpi) से 12800 डीपीआई तक.
  • हेवलेट पच्कार्ड: हव्लेट शीफ्टेद और फ्लैटबेड स्कैनर बनाता है, 1200 डीपीआई से 4800 डीपीआई तक.
  • मिक्रोटेक: मिक्रोटेक सिर्फ फ्लैटबेड स्कैनर बनाता है, 1200 डीपीआई से 3200.
  • रेलिस्य्स: रेलिस्य्स दोनों फ्लैटबेड और शीफ्टेद दोनों स्कैनर बनाता है, 2400 डीपीआई तक.

जब भि स्कैनर खरीदना होतो आपको किस प्रकार का स्कैनर चाहिए और इमेज रेसोलुशन कितना चाहिए इसका ध्यान रखे, स्कैनर का प्राइस क्या होगा ये ब्रांड कौनसा है, किस प्रकार है, रेसोलुशन कितना है और बिज़नेस के लिए चाहिए या पर्सनल कामों के लिए इसपर डिपेंड है,सबसे पहले एक बबजट तयकरें फिर अलग अलग मैन्युफैक्चरर के स्कैनर के प्राइस और फीचर कोम्पेर करें.  

First Scanner

स्कैनर क्या है ये जानने के बाद सबसे पहले स्कैनर कब बना था ये जाने, सबसे पहले स्कैनर 1860स मे इन्वेंट होरहे थे, लेकिन अयसा स्कैनर जो हम आज इस्तेमाल करते है उसे 1957 मे रुस्सेल्ल किर्स्च (Russel Kirsch) ने बनाया था, यूनाइटेड स्टेट के नेशनल ब्यूरो ऑफ़ स्टैण्डर्ड मे, इसके ज़रिये पहली बार किर्स्चा ने अपने बेटे कि फोटोग्राफ को स्कैन किया था, इसमें  ब्लैक और वाइट ग्राफ़िक था और 176 पिक्सेल जिसका साइज़ 5×5 सीएम था.

स्कैनर कैसे इस्तेमाल करें?

Step1: सबसे पहले स्कैनर को चालू करे इसके लिए पॉवर बटन पर क्लिक करे.

Step2: ओन होने के बाद अपने डॉक्यूमेंट या इमेज को पेपर फीडर पर रखे.

Step3: डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए स्कैनर से कनेक्ट कंप्यूटर मे जाये और स्टार्ट पर क्लिक करके विंडोज स्कैन प्रोग्राम पर क्लिक करे, फिर न्यू स्कैन के विकल्प को चुने.

Step4: स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर मे स्टोर करने के लिए, अपने फाइल एक्स्प्लोरर मे कोई भि लोकेशन सेलेक्ट करके स्टोर करसकते है.

स्कैनर का इस्तेमाल कहा होता है?

स्कैनर क्या है?
  • सबसे ज़ियादा स्कैनर का इस्तेमाल पिक्चर या पेपर मे बदलाव करने का होता है ताके थोडा मॉडिफाई करके प्रिंटर से इसके कॉपीस बंसके.
  • दूसरा इस्तेमाल ये होता है के किसी भि पपेर ज़रूरी डॉक्यूमेंट या पिक्चर को डिजिटल फॉर्म मे स्टोर करसकते है, जैसे बिज़नेस रिकार्ड्स, टैक्स पेपर, पर्सनल डॉक्यूमेंट, फॅमिली लैटर, आदि. ये डिजिटल फॉर्म तब काम आते है जब ओरिजिनल डॉक्यूमेंट गुम होजाते है या खराब होजाते है या चोरी होजाते है.
  • पुराने फोटोज जो पूरी फॅमिली के होते है अयसे फोटोज को डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करके शेयर करसकते है और स्कैनर को प्रोफेशनल फोटोग्राफर भि इस्तेमाल करते है.

स्कैनर Input device है या Output device?

स्कैनर कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है कियोंकि ये फिजिकल डॉक्यूमेंट या पिक्चर को डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करता है ताके कंप्यूटर मे एडिट, शेयर, करसके. स्कैनर कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देसकता है लेकिन कंप्यूटर से इनफार्मेशन लेनहीं सकता है जैसे प्रिंटर लेता है जोकि एक आउटपुट डिवाइस है.  

People Also Ask

  • स्कैनर और प्रिंटर मे क्या अंतर है?

    जैसे के हमने कहा था के प्रिंटर आउटपुट डिवाइस है और स्कैनर इनपुट डिवाइस है, प्रिंटर कंप्यूटर से इनफार्मेशन लेता है उसे हार्ड कॉपी मे बदला है और स्कैनर हार्ड कॉपी जैसे डॉक्यूमेंट को डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करता है.

  • स्कैनर को किसने बनाया था?

    Russel Kirsch ने 1957 मे स्कैनर डेवेलोप किया था.

3. स्कैनर क्या है?

स्कैनर एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसे हम डॉक्यूमेंट, कोई भि पेपर, बुक, पिक्चर, आदि जैसे चीजों को स्कैन करके डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करसकते है और उसे एडिट, शेयर वगेरा भि करसकते है.

निष्कर्ष

अगर आपको लीगल डॉक्यूमेंट यानि ए4 साइज़ के डॉक्यूमेंट स्कैन करना है तो आपको बड़ा स्कैनर लेना होगा और अगर छोटे डॉक्यूमेंट स्कैन करना है तो पोर्टेबल स्कैनर सहीं है, कुछ स्कैनर हर सॉफ्टवेयर के ज़रिये नहीं चलते तो अयसे स्कैनर हि ले जिनको अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से इस्तेमाल करसके, डॉक्यूमेंट के लिए रेसोलुशन 200 पीपीआई (PPI) काफी होता है लेकिन इमेजेज के लिए कम से कम 600 पीपीआई होना चाहिए,

आज हमने जाना के Scanner kya hai, स्कैनर के प्रकार कितने है, फ्लैटबेड स्कैनर क्या है, शीफ्टेद स्कैनर क्या है, डहेल्ड स्कैनर क्या है, फोटो स्कैनर क्या है, ड्रम स्कैनर क्या है, पोर्टेबल स्कैनर क्या है, स्कैनर कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे होता है, स्कैनर को कौन बनाते है यानि मैन्युफैक्चरर, दुनिया मे सबसे पहला स्कैनर कब बना था, स्कैनर को इस्तेमाल कैसे करते है, आदि.

आशा है आपको इस सवाल ‘स्कैनर क्या है’ का जवाब मिलगया होगा और भि जानना या कहना होतो कमेंट करे और दूसरों को शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के स्कैनर क्या है, हमारा ये आर्टिकल ‘Scanner kya hai’ यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.6/5 - (10 votes)

2 thoughts on “Scanner kya hai और कैसे इस्तेमाल करें: स्कैनर क्या है?”

Leave a Comment