Resume kya hota hai और Resume kaise banaye: Professional Guide

आज हम जानने वाले है के Resume kya hota hai, रिज्यूम का मतलब क्या होता है, रिज्यूम के प्रकार कितने है, टार्गेटेड रिज्यूम क्या होता है, खरोनोलॉजिकल रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूम के भाग कीतेने है,

Resume क्यूँ ज़रूरी है, Resume kaise banaye, रिज्यूम कहा और कैसे भेजा जाता है, Resume और Biodata मे क्या फर्क होता है, आदि. इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए इस article को पूरा पढ़े, चलिए देखते है Resume kya hota hai.

Resume जॉब के लिए ज़रूरी document होता है, Resume यानि document जो candidate तैयार करता है अपने qualification के आधार पर किसी position/job को पाने के लिए, इसमें candidate के अनुभव के बारेमे जानकारी होती है, Candidate कि पढ़ाई और skills की जानकारी और इससे जुडी दूसरी जानकारी होती है.

Resume Kya hota hai । What is Resume in Hindi?

Resume और CV (Curriculum vitae) ये दो अलग चिजे है, CV मे candidate का सारा Experience, Education, Skill और इससे जुडी सारि जानकारी होती और इसमें document कितना भि लम्बा होसकता है, वहीँ पर Resume को बनाने का मकसद clear लिखा हुआ हो जिसे आसानी से पढ़ा जाये,

Resume को biodata भि कहते है, Resume job apply करने के लिए इस्तेमाल होता है, इसमें Candidate के profession के बारेमे मे आसान और छोटी summary होती है, जिसमे Contacts, education, experience, skills, आदि को बताना होता है, Resume को अक्सर एक या दो page मे लिखा जाता है.

Resume को हर Job कि position के लिए change किया जाता है, Resume एक से दो पेज के हि होने चाहिए इससे जियादा नहीं होना चाहिए, सामने वाले को convince करने के लिए के आप जॉब के लिए सहीं है, इसलिए रिज्यूम बनाया जाता है.

अगर आप किसी job के लिए apply करना चाहते है तो कम से कम आपके पास resume होना चाहिए, अगर career दस साल से कम है तो एक पेज मे resume लिखना चाहिए अगर career बहोत बड़ा है तो दो पेज मे लिख सकते है,

Resume के पांच भाग होते है जैसे पहले Contact details, Instruction, Education Backgroud, work history और relevant skills, अब आपको पता चलगया होगा के रिज्यूम क्या होता है अब आगे जाने के resume kaise banaye.

रिज्यूम क्यूँ बनाया जाता है

Resume का मकसद होता है के employer को convince करें के आप जॉब के लिए fit है और आपको interview के लिए select करे, Resume मे candidate का career का पूरा इतिहास नहीं होता है, Resume को short और to the point रखा जाता है, जिस जॉब के लिए apply करना चाहते है उससे releted कौनसी skills है, experience कितना है ये सब resume में होना चाहिए,

हर job के लिए या हर company के लिए सिर्फ एक resume नहीं बनाना चाहिए बल्कि जॉब से releted और company से रिलेटेड जानकारी डालने के लिए अपने resume में changes या update करना चहिये.

Mobile से Resume kaise banaye

रिज्यूम क्या होता है

Step1: मोबाइल पर रिज्यूम बनाने के लिए एप्लीकेशन के नाम, रिज्यूम बिल्डर 2020, सीवी मेकररिज्यूम बिल्डर, रिज्यूम पीडीएफ मेकर.

Step2: मोबाइल मे रिज्यूम बनाने के लिए आप एमएस वर्ड के अलावा दुसरे रिज्यूम बिल्डर ऐप्प से रिज्यूम बना सकते है,

Step3: ऐप्प डाउनलोड करने के बाद सारि जानकारी ध्यान से डालें और सेव करे और डाउनलोड करे.

Computer मे resume kaise banaye?

कंप्यूटर मे रिज्यूम बनाने के लिए एमएस वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है,

Step1: पहले जो भि रिज्यूम मे लिखना है उसे एक तरफ करले यानि जानकारी जमा करलें.

Step2: एमएस वर्ड को ओपन करे और लिखना शुरू करे.

Step3: फोटो भि ऐड करे.

Step4: अगर अनुभव तो उसके बारेमे लिखे अगर नहीं है तो नहीं है लिखे.

Step5: इसके बाद आपको अपने एजुकेशन सेक्शन मे सहीं से जानकारी भरनी है अपने मार्कशीट के आधार पे और अपने होब्बी के बारेमे भि लिखे.

Step6: अच्छी तरीके से लिखने के बाद और फोर्मटिंग करने के बाद, दोबारा एक बार चेक करे और सेव करके डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट मे डाउनलोड करे.

Resume, Biodata और CV kya hai?

Resume kya hota hai और Resume kaise banaye Professional गाइड

Resume

रिज्यूम को बायोडाटा भि कहते है, रिज्यूम जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल होता है इसमें कैंडिडेट के प्रोफेशन के बारेमे मे आसान और छोटी समरी होती जैसे एजुकेशन, एक्सपीरियंस, स्किल, आदि, रिज्यूम को अक्सर एक या दो पेज मे लिखा जाता है.

Biodata

बायोडाटा कैंडिडेट के प्रोफेशन लाइफ पर भि होता है जिसे अक्सर गवर्नमेंट से जुड़े जॉब को पाने के लिए बनाया जाता है और बायोडाटा को पर्सनल लाइफ कि जानकारी देने के लिए भि बने जाता है जैसे शादी के लिए. ये भि एक या दो पेज के होता है.

CV

यूएस मे रिज्यूम को सीवी कहते है लेकिन यूएस के बाहर सीवी यानि अयसे डॉक्यूमेंट जो कैंडिडेट के प्रोफेशन के बारेमे मे डिटेल जानकारी देता हो, सीवी को अक्सर चार पेज मे लिखा जाता है कभी कम ज़ियदा भि होते है.

रिज्यूम मे क्या होता है?

Contact detail– कांटेक्ट डिटेल सेक्शन मे आप अपना पूरा नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस लिंकेदीन प्रोफाइल के साथ अपना शहर का नाम भि लिख सकता है अगर आपको बताना है के आप कंपनी के नज़दीक रहते है, यहा मेल एड्रेस देना ज़रूरी नहीं है.

Instruction– अपने प्रोफेशनल बैकग्राउंड के बारेमे और ज़रूरी क्वालिफिकेशन बताना होता है इसमें आपके रिज्यूम कि समरी होनी चाहिए.

Education– एजुकेशन सेक्शन मे आपके स्कूल का नाम और अपनी हाईएस्ट डिग्री कि जानकारी देनी होगी, इसके अलावा आप अपना गीपीए दाल सकते है अगर 3.8 से जियादा है तो और वर्ककोर्स के बारेमे भि बता सकते है अगर एक्सपीरियंस कम है तो.

Experience– यहा पर आपको अपने जॉब के रिलेटेड अपने एक्सपीरियंस के बारेमे लिखना है जैसे कंपनी का नाम, आपकी पोजीशन, कितने साल काम किया और आपकी ज़िम्मेदारी किया थी.

Skill– अपनी जॉब के रिलेटेड स्किल के बारेमे है इसमें हार्ड और सॉफ्ट दोनों स्किल बताये ताके उन्हें पता हो के आप वेल राउंडेड कैंडिडेट है.

Types of Resume in Hindi?

रिज्यूम क्या होता है- Resume kya hota hai

रिज्यूम सिर्फ एकहि तरह से नहीं लिखा जाता है इसके बहुत सारे लिखने के तरीके है, अलग फॉर्मेट, प्रकार है और हर फॉर्मेट मे अलग सेक्शन होते है,

अपने प्रोफेशन, हिस्ट्री, स्किल और क्वालिफिकेशन के हिसाब से आपके लिए कौनसा फॉर्मेट ठीक रहेगा चलिए देखते है, रिज्यूम के प्रमुख चार प्रकार है:

  • Chronological Resume
  • Functional Resume
  • Targeted Resume
  • Combination Resume

1. Chronological Resume

आजकल कैंडिडेट के दुअरा सबसे जियादा इस फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जारहा है, खरोनोलॉजिकल रिज्यूम मे सबसे प्पेहले इंट्रोडक्शन होता है उसके बाद कैंडिडेट कि प्रोफेशनल हिस्ट्री होती है, ये फॉर्मेट उनके लिए सूटेबल है जिनके अलग अलग एक्सपीरियंस लेवल है.  

2. Functional Resume

ये फॉर्मेट आपके एबिलिटी और स्किल पर जियादा फोकस करता है नाकि आपके करियर पर, ये फॉर्मेट उनके लिए सूटेबल है जो करियर बदलना चाहते है और अपने वर्क एक्सपीरियंस को बताना नहीं छाते, इस फॉर्मेट मे स्किल के बारेमे सारि जानकारी डी जाती है और अपने अनुभव का छोटा सेक्शन होता है.

3. Targeted Resume

जैसे इसका नाम है आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है ये फॉर्मेट उसे टारगेट करता है यानि इसमें इस पोजीशन के रिलेटेड स्किल और एक्सपीरियंस को दिखाते है,

उधारण के लिए मेनेजर कि पोस्ट के लिए इसमें सहीं स्किल और ज़िम्मेदारियाँ बता सकते है जो आप करना छाते है, इस फॉर्मेट मे आपकी क्वालिटिस हाईलाइट होती है.  

4. Combination Resume

फंक्शनल रिज्यूम रिज्यूम और खरोनोलॉजिकल रिज्यूम को मिक्स करने पर कॉम्बिनेशन रिज्यूम बनता है, यानि कैंडिडेट कि स्किल एबिलिटी और हिस्ट्री दोनों को एक बराबर लिखा जाता है कैंडिडेट कि क्वालिफिकेशन बताने के लिए,

ये फॉर्मेट उन कैंडिडेटस के लिए सूटेबल है जिनके पास अच्चा एक्सपीरियंस हो और अच्छी स्किल्स भि.   

Resume के Parts

एक नार्मल रिज्यूम मे इन चीजों का होना ज़रूरी है, इसे आप रिज्यूम का स्ट्रक्चर भि केहसकते है:

  • कांटेक्ट इन्फो और पर्सनल डिटेल
  • रिज्यूम इंट्रोडक्शन
  • करियर ऑब्जेक्टिव
  • एजुकेशनल सेक्शन
  • स्किल्स, हार्ड/सॉफ्ट स्किल्स
  • वर्क एक्सपीरियंसेस
  • एडिशनल सेक्शन
  • सर्टिफिकेशन, अवार्ड और हॉनरस.

Resume बनाने के लिए ज़रूरी Tips?

  • अगर कोई स्टूडेंट है और पढाई कररहा है तो वह इंटर्नशिप भि करे ताके पढाई के बाद जॉब आसानी से मिले.
  • कभी भि रिज्यूम कॉपी नाकारे सामने वाला आपसे जियादा होशियार है.
  • जियादा शोर्ट फॉर्म का इस्तेमाल नाकरे और लिखने मे बुलेट फॉर्म का इस्तेमाल करे, रिज्यूम को बोरिंग मतबनाये.
  • जहा अप्लाई कररहे है उस कंपनी और जॉब के बारेमे मे जानकारी हासिल करे.
  • अपने सारे रिज्यूम को कोशिश करे के एक पेज मे आजाये.

किन Websites से रिज्यूम बनाएं?

इन वेबसाइट कि मदद से फ्री मे रिज्यूम बना सकते है:

  • Howtowriteresume
  • Canva.com
  • सीवी मेकर- फ्री रिज्यूम मेकर
  • नोवोरिज्यूम- रिज्यूम
  • ऑनलाइन सीवी- ऑनलाइन रिज्यूम मेकर.

Example for Resume

Alex

Blogger | Author | SEO Specialist

1234 Main Street, Bengaluru, Karnataka | +91 1234567890 | perfectalex.in@gmail.com

Objective:

Highly motivated and skilled Blogger with expertise in Job and Finance content creation. Seeking to leverage my writing skills and SEO expertise to grow further and develop a leading blog or website.

Education:

Bachelor of Arts in English, ABCD Degree College, Bengaluru, Karnataka

  • Relevant coursework: Writing for Digital Media, Creative Writing, Business Writing, Content Marketing

Work Experience:

Author, Perfectalex.in

2021 – Present

  • Write daily articles on the job and finance-related topics for the Perfectalex.in website.
  • Conduct research to identify current trends and develop engaging content.
  • Optimize all articles for SEO and ensure that they are writclearly and conciselynner.
  • Manage the website’s social media presence and interact with followers to increase engagement and promote the brand.

Skills:

  • Exceptional writing skills and ability to create engaging content.
  • Strong understanding of SEO and experience optimizing content for search engines.
  • Knowledge of social media marketing strategies and platforms.
  • Ability to conduct research and analyze data to identify trends.
  • Highly organized and able to manage multiple tasks and projects simultaneously.

ये सिर्फ एक example है इसको देखकर आप अपना Resume आसानी से बना सकते है बस आपको इस fake information कि जगह अपनी खुदकी जानकारी डालनी है और याद रखे के अपने हर जॉब के लिए Resume को update करें और उस जॉब से releted skills को highlight करें. आशा है अब आपको resume kya hota hai और resume kaise banaye पता चल गया होगा.

People Also Ask

  1. 1. क्या जॉब के लिए रिज्यूम ज़रूरी है?

    किसी पोजीशन के लिए भर्ती करने के प्रोसेस मे रिज्यूम एक ज़रूरी भाग है, दुसरे डॉक्यूमेंट से पहले मेनेजर कैंडिडेट का रिज्यूम देखते है इसलिए रिज्यूम का होना और अच्छे से फॉर्मेट करना ज़रूरी है, ताके एम्प्लायर को पता चले के कैंडिडेट कि क्वालिफिकेशन क्या है, एक्सपीरियंस है के नहीं, स्किल्स कौनसी है, आदि. रिज्यूम कैंडिडेट के करियर का समरी होता है.  

  2. 2. रिज्यूम कैसे भेजे?

    पहले रिज्यूम को ऑफलाइन जाकर दिया जाता था लेकिन आजकल ऑनलाइन ईमेल के दुअरा भेजा जाता है, कंपनी के ईमेल अद्द्रेस पर अपना ईमेल लिखकर और पीडीएफ फाइल के साथ भेजना होता है.

3. रिज्यूम का मतलब क्या होता है?

रिज्यूमे को रेसूम भि पढ़ा जाता है, रिज्यूम फ्रेंच वर्ड है जिसका मतलब है Summary और रिज्यूम भि आपके करियर और क्वालिफिकेशन का सम्मरी हि होता है, आजकल फ्रेंच लोग इसके बदले सिवी शब्द का इस्तेमाल कररहे है.  

Conclusion

आज हमने जाना के Resume kya hota hai, रिज्यूम क्या है, रिज्यूम के प्रकार कितने है, Combination रिज्यूम क्या होता है, Targeted रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूम क्यूँ ज़रूरी है, Resume kaise banaye, रिज्यूम कहा और कैसे भेजा जाता है, रिज्यूम और बायोडाटा मे क्या फर्क होता है, आदि.

आशा है आपको इस सवाल ‘Resume kya hai’ का जवाब मिलगया होगा, Resume kya hai इससे जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करें और शेयर भि करे ताके दूसरों को भि पता चले के रिज्यूम क्या होता है, हमारा ये आर्टिकल “What is resume in hindi” यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.6/5 - (12 votes)

4 thoughts on “Resume kya hota hai और Resume kaise banaye: Professional Guide”

Leave a Comment