Python kya hai और कैसे सीखें: Python in Hindi

आज हम जानेंगे के Python kya hai, पाइथन कैसे सीखे, पाइथन को क्यूँ सीखना चहिये और इसके फायदें और नुकसान क्या है. इस आर्टिकल मे हम पाइथन कि बेसिक नॉलेज देंगे जैसे What is python in hindi और आप इसे कैसे सीख सकते है, आदि.

Python kya hai?

पाइथन एक हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो Object Oriented और जनरल पर्पस के लिए है यानि अलग अलग प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल कियाजासकता है किसी एक के लिए नहीं है.

इस का इस्तेमाल बहुत सारे ज़रूरी कामों मे होता है जैसे वेब डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग मे, डाटा साइंस मे, गेम डेवलपमेंट मे और सिस्टम सॉफ्टवेयर मे. पाइथन को समजना दुसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले आसान है कियोंकि पाइथन सिंटेक्स को आसानी से सीखसकते है. प्रोग्रामर इस लैंग्वेज को इसलिए पसंद है कियोंकि पाइथन से productivity बढती है,

बिगिनर के लिए फ्रेंडली है. पाइथन को डाउनलोड भि करसकते है कियोंकि जनरल पब्लिक लाइसेंस के तहत इसे ओपन सोर्स पुब्लिक्ली अवेलेबल है.

इस समय पाइथन सबसे जियादा इस्तेमाल किये जाने वली लैंग्वेज बंचुकी है. 1980स मे Guido van Rossum ने पाइथन पर काम करना शुरू किया था और 1991 मे पहली बार पाइथन को रिलीज़ किया गया था. इस लैंग्वेज पर काम करते समय रोस्सुम ‘Monty Python’s Flying Circus’ स्क्रिप्ट पढ़रहे थे इसलिए लैंग्वेज का नाम भि पाइथन रखा.

पाइथन क्यूँ सीखना चाहिए?

  • आयी टेक्नोलॉजी मे पाइथन का इस्तेमाल किया जासकता है, जैसे डाटा एनालिसिस और AI, अगर अयसा होता है फ्यूचर मे पाइथन सीखने वाले को फायदा होसकता है जॉब मे अलग अलग अवसर मिलसकते है.
  • भारत मे एक अच्छे पाइथन डेवलपर कि इनकम भि अच्छी खासी होती है.
  • पाइथन को सीखने के जियादा पैसे नहीं लगते है, इसे फ्री मे डाउनलोड करके यूटूब से प्रोग्रामिंग सीखसकते है.
  • सॉफ्टवेयर फील्ड मे एंट्री लेने के लिए सबसे आसान तरीका है पाइथन सीखना. पाइथन को बड़े बड़े आर्गेनाइजेशन इस्तेमाल करते है सपोर्ट करते है.

Python popular kyu hai?

पाइथन क्या है (Python kya hai)

2023 मे दुनियां कि टॉप पोपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन है, कियोंकि:

  • पाइथन सीखने मे आसान है कियोंकि इसका कम कीवर्ड है, स्ट्रक्चर आसान है और पाइथन के सिंटेक्स (Syntax) समजने मे बहुत आसान है कियोंकि ये अंग्रजी भाषा कि तरह होते है.
  • पाइथन तीस साल पहले बना था इसलिए प्रोग्रामिंग कम्युनिटी पाइथन को ग्रो होते हुए देखा है इसलिए बिगिनर से एक्सपर्ट बनने के लिए ये कम्युनिटी मदद करती है.
  • पाइथन हर उम्र वाले लोगों के लिए एक्सेसिबल है, इसपर डॉक्यूमेंटेशन है, विडियोस और गाइड है, जिससे डेवलपर और सीखने वाले दोनों को मदद मिलती है.
  • कॉरपोरेट इसे इस्तेमाल करते है और सपोर्ट भि करते है, जैसे पीएचपी को पहले फेसबुक ने सपोर्ट किया था, जावा को ओरेकल और सन ने किये था, सी# को माइक्रोसॉफ्ट ने और पाइथन को फेसबुक, अमेज़न वेब सीर्विसस और गूगल इस्तेमाल करते है और सपोर्ट भि करते है. गूगल ने 2006 मेही पाइथन को अपनाया था.    

पाइथन से क्या कर सकते है?

  • वेब एप्लीकेशन बनाने सर्वर पर पाइथन का इस्तेमाल किया जासकता है.
  • बिग डाटा को हैंडल करने और बड़े बड़े मठेमटिक करने के लिए पाइथन का इस्तेमाल किया जाता है.
  • रैपिड प्रोटोटाइपिंग और प्रोडक्शन-रेडी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करने के लिए पाइथन का इस्तेमाल किया जासकता है.
  • पाइथन को डेटाबेस सिस्टम से जोड़ जासकता है और इससे फाइल को पढ़ा मॉडिफाई किया जासकता है.

पाइथन कैसे सीखें?

पाइथन क्या है

पाइथन क्यूँ ज़रूरी है ये जानने के बाद इसे कैसे सीखे ये जानते है:

1. Websites के ज़रिये पाइथन सीखे?

  • सोलो लर्न (Sololearn.com)
  • कोड अकादमी (Codeacademy.com)
  • लर्न पाइथन (Learnpython.com)
  • रियल पाइथन (Realpython.com)
  • देलुए 3स्कूल (w3schools.com)

2. यूटूब से सीखे पाइथन?

  • अपना कॉलेज (Apna College)
  • कोड विथ हैरी (Codewithharry)
  • इन्तेल्लीपात (Intellipaat)

3. ऑनलाइन फ्री और पेड कोर्स से सीख सकते है?

  • स्किल शेयर (SkillShare) पर सीखे.
  • उदेमी (Udemy) पेड या फ्री कोर्स से सीखसकते है.

4. पाइथन को किसी अच्छी किताब से सीखसकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन आपको बहुत किताबे मिलजायेंगे हम बिगिनर को ये बुक रेकोम्मंद करते है ‘लेट अस पाइथन’ (Let us Python).

इसके अलवा आप किसी इंस्टिट्यूट मे जाकर भि पाइथन सीखसकते है. अगर आप ऑनलाइन सीखना चाहते है और आपके पास पीसी या लैपटॉप नहीं है सिर्फ मोबाइल है तो इन वेबसाइट से पाइथन कोड को रन करसकते है जैसे: Tutorialspoint, Programiz, Onlinedb.

पाइथन को कहा इस्तेमाल किया जाता है?

Web Development- बक्केंद को मजबूती देने के लिए वेब डेवलपमेंट मे पाइथन का इस्तेमाल किया जाता है.

Artificial Intelligence (AI)- बहुत सारे ‘एआई’ प्रोजेक्ट और मशीन learning मे पाइथन का इस्तेमाल किया जा जारहा है और आगे भि किया जायेगा.

Data Visualization- मे भि किया जाता है क्यूंकि पाइथन एक फ्लेक्सिबल लैंग्वेज है और साथ मे डाटा अनाल्य्टिक के लिए पाइथन लैंग्वेज इस्तेमाल कि जाती है.

Application- अलग अलग तरह के एप्लीकेशन को प्रोग्राम करने के लिए भि पाइथन का इस्तेमाल होता है और डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाने के लिए भि पाइथन का यूस होता है. इसके अलावा रोबोटिकस, गेम डेवलपमेंट, एयरोस्पेस, डाटा साइंस, कंसोल बेस्ड एप्लीकेशन, आदि. मे पाइथन का इस्तेमाल होता है.

पाइथन के features?

पाइथन क्या है (python in hindi)

  • सीखने मे आसान है कियोंकि पाइथन मे सिर्फ कुछ हि ‘कीवर्ड’ है, सिंपल स्ट्रक्चर, सिंटेक्स को अच्छे से डिफाइन किया गया है.
  • पाइथन एक ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड लैंग्वेज है.
  • पाइथन एक पोर्टेबल लैंग्वेज है कियोंकि बहुत सारे अलग अलग हार्डवेयर प्लेटफार्म पर इसे रन किया जासकता है और सब प्लेटफार्म मे इंटरफ़ेस एक जैसा हि होगा.
  • पाइथन लैंग्वेज फ्री और ओपन-सोर्स है जिस कि वजह से इसे हर कोई इस्तेमाल करसकता है.
  • पाइथन लैंग्वेज गीयूआई एप्लीकेशन को सपोर्ट करती है.
  • पाइथन को सी, सी++, जावा के साथ असानि से इंटीग्रेट कियाजासकता है.

पाइथन के फायदें और नुकसान?

पाइथन के फायदें?

  • पाइथन एक हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके सिंटेक्स इंग्लिश कि तरह इस्तेमाल होते है.
  • पाइथन इंडिपेंडेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसका मतलब है के आपको कोड बदलने कि ज़रूरत नहीं होती अलग प्लेटफार्म पर.
  • पाइथन को सीखना और इस्तेमाल करना आसान है दुसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले.
  • पाइथन लैंग्वेज पोर्टेबल और फ्लेक्सिबल है.
  • पाइथन ओपन-सोर्स कोड है यानि इसे हर कोई इस्तेमाल मे लेसकता है, कोई भि इसे डाउनलोड, चेंज, डिस्ट्रीब्यूट, इस्तेमाल करसकता है.
  • कियोंकि इसका कोड सिंपल होता है इससे प्रोग्रामिंग मे प्रोडक्टिविटी बढती है.
  • पाइथन का इस्तेमाल ‘ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस’ (GUI) बनाने मे इस्तेमाल होता है.
  • पाइथन का इस्तेमाल बहुत सारे कामों मे होता है जैसे वेब डेवलपमेंट, ऐप्प डेवलपमेंट, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग.

पाइथन के नुकसान?

  • पाइथन इंटरप्रेटेड लैंग्वेज है इसलिए इससे फायदें के साथ नुकसान भि होता है जोकि है स्लो होना दुसरे लैंग्वेज के मुताबिक.
  • हाई-ग्राफ़िक 3डी गेम बनाने के लिए पाइथन कामका नहीं है.
  • मोबाइल डेवलपमेंट और मेमोरी इंटेंसिव टास्क के लिए पाइथन अच्चा नहीं है कियोंकि पाइथन के स्ट्रक्चर को जियादा मेमोरी लगती है.
  • डेटाबेस से इंटरैक्ट करने के लिए अच्छी पसंद नहीं है.
  • दुसरे लैंग्वेज के मुकाबले मे प्रोसेसिंग और एक्सीक्यूशन मे स्लो है.

पाइथन को कौन से Organizations इस्तेमाल करते है?

पाइथन को बहुत सारे आर्गेनाइजेशन इस्तेमाल करते है बहुत सारे कंपनी यूजर है हम कुछ बेस्ट और पोपुलर कम्पनीज के बारेमे जानेंगे जो पाइथन इस्तेमाल करते है:

  • Google पाइथन कि अपनी इंटरनल ट्रेनिंग को शेयर करता है.
  • माइक्रोसॉफ्ट पाइथन के डेवलपमेंट को सपोर्ट करता है उसके विसुअल studio कोड से.
  • मोजिल्ला जिसे फायरफॉक्स कि वजह से जाना जाता है, कहा है के इसमें 230 हज़ार लाइन लिखे गये है.
  • Reddit को ज़यादातर पाइथन मे हि लिखा गया है Github मे इसका सोर्स कोड शेयर किया गया है.
  • डाटा साइंस से लेकर सॉफ्टवेयर Netflix मे कितना जियादा पाइथन इस्तेमाल किया गया है हर चिज्मे ये शेयर किया किया है.
  • Dropbox पाइथन 3 का पब्लिक अडवोकेट कि तरह है उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर मे.
  • Uber जुपिटर नोटबुक औत IPython इस्तेमाल करता है डाटा को शेयर करने के लिए.
  • दुसरे फाइनेंसियल फर्म जैसे कैपिटलओन, ब्लूमबर्ग, जीपीमॉर्गन पाइथन डेवलपर को हायर करते है.
  • स्लैक, लिफ्ट, सॉस लब्स, डिजिटल ओसियन और फास्टली ने मेंशन किया है के पाइथन का इस्तेमाल करते है.
  • आईटी इन्फ्रा स्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी मे भि पाइथन का इस्तेमाल होता है और ओपनस्टैक मे भि पाइथन का इस्तेमाल होता है इसतरह से देखा जाये तो करीबन हर चीज़ मे पाइथन का इस्तेमाल किया जारहा है.

पाइथन इतिहास?

Guido Van Rossum ने 1980 से पाइथन बनाने के कि शुरुवात कि फिर 1991 मे पाइथन का पहला वर्शन रिलीज़ किया गया और इसकी शुरुवात ‘नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मठेमटिक एंड कंप्यूटर साइंस नेदरलैंड मे हुई थी.  

पाइथन के अब तक बहुत सारे वर्शन अये है और हर वर्शन मे प्रोग्रामिंग टूलस, फीचर जोड़े गये और धीरे धीरे पाइथन आज इतना पोपुलर हुआ है. पाइथन को सांप के नाम पर पाइथन नहीं रखा गया है ब्रटिश शो ‘मोंत्य्स पाइथन फ्लाइंग सर्कस’ पर रखा गया है.   

पाइथन सीखने के लिए टिप्स?

  • पाइथन सीखने मे Consistency बनाये रखे कियोंकि हर दिन थोडा थोडा सीखेंगे तो आप जल्द हि अच्छे से पाइथन लैंग्वेज मे कोडिंग करना सीख सकते है.
  • कहा से पाइथन सीखना है इसे तय करें हमने ऊपर सारि जानकारी डी है यूटूब, वेबसाइट, फ्री और पेड कहीं से भि आपको जो पसंद है वहां से प्य्त्जों सीखे.
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको एक हि बार मे नहीं आयेगी आपको थोडा थोडा हरदिन प्रक्टिस करना होगा तभि अच्छे से सीख सकते है.

People Also Ask

  1. 1. पाइथन को क्यूँ इस्तेमाल किया जाता है?

    हमने ऊपर पाइथन क्यूँ इस्तेमाल किया जाता और कौन इस्तेमाल करता है ये भि बताया है अक्सर वेबसाइट और सोफ्त्व्वारे डेवेलोप करने के लिए, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मे, आदि मे किया जाता है कियोंकि पाइथन एक जनरल पर्पस लैंग्वेज है.

  2. 2. क्या पाइथन नाम को सांप के नाम से लिया गया है?

    नहीं, पाइथन नाम जो है वो पाइथन सांप (Python snake) के नाम के आधार पर नहीं रखा गया है जब ‘रोस्सुम’ पाइथन लैंग्वेज बनाने पर काम कररहे थे वो साथ मे ब्रिटिश comedy सीरियल देखरहे थे जिसका नाम ‘मोंटीस पाइथन फ्लाइंग सर्कस’ था यहाँ से उन्होंने ये नाम रखा है.

3. फादर ऑफ़ पाइथन किसे कहा जाता है?

फादर ऑफ़ पाइथन लैंग्वेज ‘Guido Van Rossum’ को कहा जाता है, कियोंकि इन्होने पहली बार 1991 मे इस लैंग्वेज को बनाया था.

4. पाइथन को डाउनलोड कैसे करें?

पाइथन को डाउनलोड करने के लिए पाइथन कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करसकते है.(https://www.python.org/downloads/)

5. पाइथन को सीखने मे मुझे कितना समय लगेगा?

ये तो आपके प्रैक्टिस पर डिपेंड करता, कितना टाइम देते है, कितना सीरियस है इन चीजों पर डिपेंड है लेकिन चार से छे महीने पाइथन लैंग्वेज सीखने मे लग्सकते है.

6. क्या पाइथन ओपन सोर्स है?

हाँ, सारे मॉडर्न वर्शन जो पाइथन के वो GPL लाइसेंस के अन्दर आते है यानि जनरल पब्लिक लिसेंस के अन्दर आते है.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के Python kya hai, पाइथन कैसे सीखे, Python in hindi, पाइथन के फायदें और नुकसान आदि. आशा हिया आपको इस सवाल ‘Python kya hai’ का जवाब मिलगया होगा,

Pyhton kya hai से जुड़ा कोई और सवाल होया हमारा आर्टिकल पसंद आया होतो कमेंट करें और शेयर भि करें ताके दूसरों को भि पता चले के Pyhton kya hai. हमारा ये आर्टिकल ‘what is python in Hindi’ यहीं समाप्त होता है।

ये भि पढ़े?

4.8/5 - (9 votes)

2 thoughts on “Python kya hai और कैसे सीखें: Python in Hindi”

Leave a Comment