Powerpoint kya hai और कैसे इस्तेमाल करे: पावर पॉइंट क्या है?

टेबल ऑफ़ कंटेंट

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे के पावर पॉइंट क्या है, एमएस पावर पॉइंट क्या है, पावर पॉइंट के मदद से हम क्या करसकते है, पावर पॉइंट के फायदें क्या है, पावर पॉइंट के फीचर क्या है और किस लिए इस्तेमाल किया जाता है, पावर पॉइंट कहा से सीखे और पावर पॉइंट का इतिहास क्या है, आदि, इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल मे है इसलिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़े, चलिए देखते है MS Powerpoint kya hai,

पावर पॉइंट क्या है?

पावर पॉइंट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे हम complete graphic presentation बना सकते है, इसे हम ‘कम्पलीट प्रेजेंटेशन ग्राफ़िक पैकेज’ भि कहसकते है. Prossional Presentation बनाने के लिए जोभि चीज़े लगती है वो सभ आपको Power point मे मिलती है जैसे वर्ड प्रोसेसिंग, ड्राइंग, ग्राफिंग, आउटलाइन, आदि जैसे प्रेजेंटेशन मैनेजमेंट टूल होते है जो डिजाईन करने मे आसान होते है और इन्हें आसानी से सिखा भि जासकता है.

पावर पॉइंटद को पीपी या पीपीटी भि कहते है, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने का सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने डेवेलोप किया है, इसमें स्लाइड (slide) के ज़रिये चार्टस, इमेजेज या ज़रूरी इनफार्मेशन के प्रेजेंटेशन बनाये जाते है, इसे इस्तेमाल किया जाता है, इसे ज़यादातर स्कूल और बिज़नेस प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, 

पावर पॉइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का पार्ट है, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मे इसतरह के अलग सॉफ्टवेयर मौजूद है, पावर पॉइंट मे फोटो, ऑडियो और विडियो को ओपन करसकते है उन्हें एडिट करसकते है उनका फॉर्मेट करसकते है और यहीं से शेयर और प्रिंट भि करसकते है, पावर पॉइंट का फाइल एक्सटेंशन का नाम पीपीटी है, पावर पॉइंट के सिंगल प्रेजेंटेशन पेज को स्लाइड (slide) कहते हैं,

इन स्लाइड मे मल्टीमीडिया फीचर है जैसे टेक्स्ट, चार्ट, विडियो क्लिप, स्पीकर नोट्स, ड्राइंग, ग्राफ़िक्स, टेबल, एनीमेशन, हेडओउट, जैसे बहुत सारे काम करसकते है, बहुत सारे स्लाइड मिलाकर एक प्रेजेंटेशन बनता है तो इसमें स्लाइड के बीच हम टाइम भि सेट करसकते है ताके उस वक़्त मे लोगों को प्रेजेंट करसके यानि एक्सप्लेन करसके, अब आपको पावर पॉइंट क्या है से जुडी कम्पलीट जानकारी मिलगई होगी.

पावर पॉइंट का इस्तेमाल?

पावर पॉइंट क्या है
  • माइक्रोसॉफ्ट के दुसरे जितने भि प्रोडक्ट है जैसे एक्सेल और वर्ड यहाँ पर आपने जो भि क्रिएट किया है उसे पावर पॉइंट मे import करसकते है.
  • पावर पॉइंट से प्रेजेंटेशन जब अबनाते है तो उसमे कई सारे स्लाइड के सीरीज होते है.
  • प्रेजेंटेशन के सारे स्लाइडस को फॉर्मेट करसकते है ‘स्लाइड मास्टर’ के ज़रिये.
  • स्लाइड्स के साथ, ऑडियंस के हैंडआउट, आउटलाइन और स्पीकर नोट भि प्रिंट करसकते है.
  • अपने पुरे प्रेजेंटेशन को सिर्फ एक फाइल मे भि रख्सकते है सारे स्लाइड्स, ऑडियंस हैंडआउट्स और स्पीकर नोट्स.

माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट कैसे सीखे?

Institute

पावर पॉइंट को सीखने के लिए आप किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मे जासकते है, इंस्टिट्यूट इसकी कुछ फीस लेते है और आपको पावर पॉइंट के बारेमे अच्छे से समज आजायेगा, सबसे अच्छी बात ये है के अगर कोई आपका सवाल होगा तो आप अपने ट्रेनर से पुच सकते है.

Books

टीचर के बाद सबसे आसान तरीका है बुक, मार्किट मे ऐसे बहत सारे बुक मिलजायेंगे जिनसे आप पावर पॉइंट सीख सकते है इन बुकस को ऑनलाइन भि खरीद सकते है, पावर पॉइंट सीखने के लिए कुछ बुक:

  1. ‘माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट 2019’ बिगिनर के लिए, जे.डेविडसों (by J.Davidson)
  2. ‘माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट 2019’ एरिक स्टॉकसों (by Eric Stockson)
  3. मरकु सीरीज माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट 2019 (by Audrey Roggenkamp & Lan Rutkowsky , Nita Rutkosky).

Online Courses

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पेड़ और फ्री पावर पॉइंट कोर्सेज मिलेंगे जिनसे आप अच्छे से सीख सकते है वो भि घर बैठे, या फिर योटोब मे वीडियोस देखकर भि सीख सकते है विडियो से सीखने से आपको अच्छे समज आयेगा और इसमें पैसे भि लगते, माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट सीखने के लिए सबसे अच्चा तरीका है योटोब.

पावर पॉइंट कहा होता है और कैसे चालू करे?

अगर आपके डिवाइस मे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है तो उसमे आपको माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट मिलेगा जिसे आप डिवाइस मे पावर पॉइंट टाइप करके ढूंडसकते है लेकिन नये कंप्यूटर पावर पॉइंट के साथ नहीं आरहे है, ऐसे अगर पावर पॉइंट इनस्टॉल करना है और उसे रन करना है तो आपको इसे पर्चेस करना होगा,

अगर कोई माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट खरीदना नहीं चाहता तो वह गोंगल स्लाइड को इस्तेमाल करसकता है जिसमे ऑनलाइन प्रेजेंटेशन बना सकते है ये बिलकुल पावर पॉइंट कि तरह है, कंप्यूटर मे पावर पॉइंट इनस्टॉल है सिर्फ लांच करना है तो आपको ‘विंडोज’ बटन पर क्लिक करना होगा और पावर पॉइंट टाइप करना होगा और लांच करने के लिए पावर पॉइंट एप्लीकेशन पर क्लिक करके इंटर करना होगा.

फायदें?

Powerpoint in Hindi- perfectalex.in
पावर पॉइंट क्या है? (Powerpoint kya hai)
  • प्रेजेंटेशन बनाने के लिए ऑप्शनल फीचर भि हा जैसे एनीमेशनस, टेम्पलेटस, स्लाइड ट्रांजीशनस, लेआउटस, आदि.
  • इसमें एक बड़ा फीचर ये भि है के फाइल को एक्सपोर्ट करने के लिए बहुत सारे फाइल फॉर्मेट के आप्शन होते है जैसे, गिफ, जेपेजी (JPG) इमेजेज, रिच टेक्स्ट फॉर्मेट (RTF), एमपीiजी-4 विडियो, विंडोज मीडिया विडियो (WMV) और पावर पॉइंट एक्सएमएल. इन मेसे किसी भि फाइल फॉर्मेट मे अपना स्लाइड को एक्सपोर्ट करसकते है,  
  • पावर पॉइंट के बहुत सारे फायदें है जैसे, पावर पॉइंट को स्टैण्डर्ड प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर माना जाता है, पावर पॉइंट मे प्रेजेंटेशन बनाने से दुसरे लोगों को इसे ओपन करने मे और देखने मे आसानी होगी.

Powerpoint Features

पावर पॉइंट मे बहुत सारे फीचर है जिनसे हम प्रेजेंटेशन को इंटरैक्टिव और क्रिएटिव बना सकते है, जैसे:

Slide Layout

अलग अलग प्रेजेंटेशन के टाइप के हिसाब से बहुत सारे लेआउट और आप्शनस है, ये सारे लेआउट होम सेक्शन पर क्लिक करने से सारे अवेलेबल लेआउट दिखते है इनमेसे किसी को भि चुन सकते है, लेआउट जैसे टाइल के लिए, सिर्फ कंटेंट के लिए या टाइल और कंटेंट के लिए या ब्लांक लेआउट चाहिए, आदि.

Slide Design

पावर पॉइंट मे स्लाइड बैकग्राउंड के डिजाईन, कलर और टेक्सचर के लिए बहुत सारे अलग अलग थीम है, इन थीम को स्लाइड मे इस्तेमाल करने से स्लाइड प्रेजेंटेशन बहुत कलरफुल लगता है और लोगों को attract करता है, इनका यूस करने के लिए होम पेज पर ‘डिजाईन’ केटेगरी पर क्लिक करना होगा आपको सारे टेम्प्लेट दिख जायेंगे.

इन टेम्पलेट को इस्तेमाल करने के साथ इन्हें और भि अच्चा बनाने के लिए कस्टमाइज करसकते है या फिर स्लाइड डिजाईन को ऑनलाइन डाउनलोड करके भि इस्तेमाल किया जासकता है.

Insert

होम पेज पर इन्सर्ट केटेगरी पर क्लिक करने से इन्सर्ट करने के सारे आप्शन दिखेंगे, इसमें प्रेजेंटेशन के लिए बहुत सारे चीजों को इन्सर्ट करसकते है जैसे विडियो, ऑडियो, इमेज, फूटर, हैडर, सिम्बोल, शेप्स, आदि,अयसे बहुत सारे आप्शन होते है.

Animation

स्लाइड शो के दौरान एक के बाद एक स्लाइड आते है और जाते है, तो अगर किसी स्लाइड मे कुछ एनीमेशन डालना प्रेजेंट करने के लिए तो यहाँ पर एनीमेशन केटेगरी कि ज़रूरत होती है येभी होम पेज मेहि होता है, एनीमेशन केटेगरी पर क्लिक करने से अलग अलग एनीमेशन स्टाइल्स मिलजायेंगे.

पावर पॉइंट को इस्तेमाल कहा किया जाता है?

पावर पॉइंट क्या है- Powerpoint in Hindi

पावर पॉइंट पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, चलिए देखते है कुछ ऐसे फील्ड जिनमे पावर पॉइंट बहुत काम अता है,

बिज़नेस

इन्वेस्टर को बुलाकर प्रेजेंटेशन देने के लिए, बिज़नेस मे प्रॉफिट कितना और लोस कितना हुआ दिखाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट का इस्तेमाल किया जाता है.

एजुकेशन

आजकल स्टूडेंट को ई-लर्निंग क्लासेज लेने के लिए या कोई कोर्स सिखाने के लिए पावर पॉइंट का इस्तेमाल होता है, पावर पॉइंट इतने सरे आप्शन होते है जिनसे स्टूडेंट को एजुकेशन मे बहुत मदद होती है और ये इतना इंटरैक्टिव होता है के इससे स्टूडेंट का इंटरेस्ट भि बढ़ता है.

रिज्यूमे

नौकरी के लिए रिज्यूमे बनाने के लिए पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, पावर पॉइंट से डिजिटल रिज्यूमे बना सकते है वो भि अलग अलग पैटर्न और फोटो आदि के साथ.

मार्केटिंग

मार्केटिंग फील्ड मे ग्राफ और चार्ट का बहुत इस्तेमाल होता है कियोंकि लोग पढ़ना पसंद नहीं करते लेकिन अगर चार्ट और ग्राफ से दिखने पर लोगों को जलधि समज अता है और अतत्रकतिव (attractive) भि लगता है, चार्ट और ग्राफ को बनाने का सबसे आसान तरीका माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट है.

इतिहास?

प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर को सबसे पहले रोबर्ट गस्किंस और डेनिस ऑस्टिन ने बनाया था अमेरिकन कंपनी के लिए जिसका नाम था फॉरथॉट (Forethought) इसका नाम पहले प्रेसेंटर था, जुलाई 1987 मे माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने इसके सारे राईट खरीद लिए 14 मिलियन डोलर के लिए,

माइक्रोसॉफ्ट के दुअरा इस प्रोग्राम का पहला वर्शन पावर पॉइंट 2.0 1990 मे आया था इसमें 35-एमएम कलर स्लाइड को ऐड किया गया, दूसरा वर्शन पावर पॉइंट 3.0 1992 मे आया था इसमें स्टैण्डर्ड वर्चुअल स्लाइडशो को ऐड किया गया, इसी तरह से अलग अलग वर्शन आते गये और नये नये फीचर बढ़ते गये जैसे स्लाइड ट्रांजीशनस, एनीमेशन, ग्राफ़िक्स, बैकग्राउंड डिजाईन, साउंड क्लिप, मूवी और ऑटोकंटेंट.

2003 मे इसका नाम बदलकर ऑफिस पावर पॉइंट रखा गया, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हिस्सा बनाया गया जिसमे वमएस वर्ड और एमएस एक्सेल है, पावर पॉइंट को स्मार्टफोन मे भि इस्तेमाल करसकते है टेबलेट, आईओएस और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मे भि इस्तेमाल किया जाता है,

पावर पॉइंट पहले सिर्फ बिज़नेस के लिए इस्तेमाल किया जाता था अब इसके एप्लीकेशन भि है जो स्कूल और दुसरे कम्युनिटी आर्गेनाइजेशन भि इस्तेमाल करते है, माइक्रोसॉफ्ट का पहला अकेला प्रोडक्ट था लेकिन आज सारे प्रोडक्ट मे बेस्ट-सेल्लिंग माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट बंचुका है और सॉफ्टवेयर-प्रेजेंटेशन मार्किट मे अपनी एक एहम जगह बना चूका है.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के Powerpoint kya hai, एमएस पावर पॉइंट क्या है, पावर पॉइंट के फीचर क्या है, पावर पॉइंट के फायदें क्या है, पावर पॉइंट को किन फील्ड मे इस्तेमाल किया जाता है, पावर पॉइंट को कहा से सीख सकते है, पावर पॉइंट का इतिहास क्या, आदि,

आशा है आपको ‘पावर पॉइंट क्या है’ इस सवाल का जवाब मिलगया होगा कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दुसरों को पता चले के पावर पॉइंट क्या है, हमारा ये आर्टिकल ‘MS Powerpoint kya hai’ यहीं समाप्त होता है |

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.6/5 - (11 votes)

2 thoughts on “Powerpoint kya hai और कैसे इस्तेमाल करे: पावर पॉइंट क्या है?”

  1. I’m impressed, I have to admit. Seldom do I encounter a blog that’s both equally educative and entertaining, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The problem is something that too few men and women are speaking intelligently about. I am very happy that I came across this during my hunt for something concerning this.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment