Portfolio Meaning in Hindi: Portfolio Kya Hai और कैसे बनाएं

5/5 - (7 votes)

इस article मे:

आज हम जानेंगे के portfolio kya hai, portfolio meaning in hindi, पोर्टफोलियो के भाग, प्रकार, पोर्टफोलियो कैसे बनाते है, पोर्टफोलियो क्यूँ ज़रूरी है, deversify और rebalance क्यूँ करना चाहिए, आदि. चलिए देखते है portfolio kya hai in hindi.

Portfolio Kya Hai और Portfolio in Hindi?

पोर्टफोलियो क्या है?

Portfolio का सीधा मतलब होता है के ‘किसी भि चीज़ का collection’ या किसी विशेष चीजों का कलेक्शन को पोर्टफोलियो कहा जाता है, हम इस आर्टिकल मे शेयर मार्किट के संदार्ब मे पोर्टफोलियो को ‘collection of investments’ केह सकते है.

Investments के कलेक्शन को हम Portfolio केह सकते है जो इन्वेस्टमेंट कोई भि एक व्यक्ति या group कर सकते है. इसमें अलग अलग assets मौजूद हो सकते है जैसे stocks, mutual funds, बोंड, ETFs या फिर रियल एस्टेट भि.

आसान भाषा मे कहें तो अगर आप investments करते है अलग अलग सिक्योरिटीज मे तो इन सब कि सूचि को पोर्टफोलियो कहते है. आपके इन्वेस्टमेंट कि value पर डिपेंड है के आपका पोर्टफोलियो बड़ा होगा या छोटा है,

यानि अगर आपके इन्वेस्टमेंट पर अच्छे रिटर्न आरहे है तो आपका पोर्टफोलियो भि बड़ा होता जायेगा लेकिन अगर आपके निवेश किये गये शेयर सहीं perform नहीं कररहे है तो आपके पोर्टफोलियो को भि असर होगा.

Basically आपके सारे निवेशों को एक जगह दिखाने के लिए पोर्टफोलियो का इस्तेमाल किया जाता है, ताके आपके सारे निवेश एक जगह से देखे जा सके और आप उसे मॉनिटर कर सके.

इसी तरहा अगर आप अलग अलग कंपनीस के shares मे इन्वेस्ट करते है तो आपके सारे इन्वेस्ट किये हुए shares कि लिस्ट को Share Market Portfolio कहते है.

Portfolio Meaning in Hindi?

पोर्टफोलियो क्या है

Portfolio meaning in Hindi कि बात करें तो ‘किसी विशेष प्रकार कि सूचि’ को पोर्टफोलियो कहते है, येहीं इसका अर्थ होता है, हम इस आर्टिकल मे शेयर मार्किट के संधर्ब मे बात कररहे है इसलिए इसे पोर्टफोलियो का अर्थ यानि ‘investments list’ केह सकते है..

Portfolio शब्द कहा से आया?

‘Portfolio’ शब्द जो है वो लैटिन शब्द ‘portare’ से आया है जिसका हिंदी मतलब है ‘ढोना’ (to carry). 18th century मे इस शब्द को तब इस्तेमाल किया जाता था जब कोई artwork, documents या दुसरे चीजों को लेकर जाया जाता था. वक़्त के साथ इस शब्द को assets के कलेक्शन के लिए किया जाने लगा जिनको कोई भि व्यक्ति या group कलेक्ट करता था.

Different feilds मे Portfolio का इस्तेमाल?

अलग अलग fields मे पोर्टफोलियो कि अलग अलग के परिभाषाएं है, Financial दुनियां मे पोर्टफोलियो को ‘निवेश के collection’ को कहा जाट अहै, जिसमे stocks, mutual funds, bonds और दुसरे तरहा के सिक्योरिटीज.

Art कि दुनियां मे artist के art collection को ‘पोर्टफोलियो’ कहा जाता है, फोटोग्राफी मे images के collection को ‘पोर्टफोलियो’ कहा जाता है. मार्केटिंग मे कंपनीस के प्रोडक्ट या सर्विसेज के कलेक्शन को ‘पोर्टफोलियो’ कहा जाता है. एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन मे छात्र के काम और उपलब्धि के कलेक्शन को ‘पोर्टफोलियो’ कहा जाता है.   

Portfolio के प्रकार?

portfolio kya hai

1. Defensive Portfolio meaning in Hindi?

जैसा इसका नाम है वैसा हि इसका काम भि है यानि defensive पोर्टफोलियो को मार्किट के उतार और इकॉनमी के उतार-चडाव से protect करने के लिए बनाया जाता है. इस तरह के पोर्टफोलियो मे सिक्योरिटीज होते है जैसे bonds, जो stocks dividend देते है, cash. ये पोर्टफोलियो उन investors के लिए है जो high returns से कैपिटल preservation को महेत्व देते है.

2. Aggressive Portfolio meaning in Hindi?

एक aggressive पोर्टफोलियो speculative पोर्टफोलियो कि तरहा होता है, लेकिन long-term investment के लिए. इस तरहा के पोर्टफोलियो को long-term इन्वेस्टमेंट मे high returns पान एके लिए बनाया जाता है, लेकिन इसके साथ हाई लेवल का risk जुड़ा होता है. इसमें assets होते है जैसे बढ़ने वाले stocks, high-yield bonds, और बढ़ते मार्किट funds.  

3. Speculative Portfolio meaning in Hindi?

Speculative portfolio को हाई रिटर्नस पाने के लिए बनाया जाता है, लेकिन हाई रिस्क के साथ. इस तरहा के पोर्टफोलियो assets होते है जैसे जियादा रिस्क के वाले stocks, options और कमोडिटीज. ये पोर्टफोलियो उन investors के लिए होता है जिनका हाई रिस्क tolerance होता है और जो बड़े नुकसान को accept कर सकते है.  

4. Income Portfolio meaning in Hindi?

meaning of portfolio in hindi

Income portfolio को एक ठीक इनकम कमाने के लिए बनाया जाता है. इस तरहा के पोर्टफोलियो मे assets होते है जो लगातार income देते है, अयसे stocks जो dividend देते है, (कंपनी अगर प्रॉफिट कमाती है तो अपने investors को प्रॉफिट का कुछ हिस्सा stocks के रूप मे देती है जिनको Dividend कहा जाता है.) और REITS (real estate investment trusts)

5. Hybrid Portfolio meaning in Hindi?

Hybrid Portfolio मे अलग अलग प्रकार के assets को mix किया जाता है जैसे stocks, bonds और cash ताके रिस्क और returns को बैलेंस कर सके. इस तरहा के पोर्टफोलियो को mix इनकम के लिए बनाया जाता है. एक hybrid portfolio का उधारण है 60% stocks, 30% bonds और 10% cash का mixture.

Hybrid Portfolio मे अलग अलग प्रकार के assets को mix किया जाता है जैसे stocks, bonds और cash ताके रिस्क और returns को बैलेंस कर सके. इस तरहा के पोर्टफोलियो को mix इनकम के लिए बनाया जाता है. एक hybrid portfolio का उधारण है 60% stocks, 30% bonds और 10% cash का mixture.

Portfolio Management kya hai?

Investment portfolio को बनाने और मेंटेन करने के प्रोसेस को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कहते है. पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का सबसे बड़ा उद्देश होता है returns को बढ़ाना और रिस्क को कम करना. इसमें investors के निवेश लक्ष, रिस्क tolerance को एनालाइज करना और इन मापदंड को ध्यान मे रख कर पोर्टफोलियो बनाना, आदि जैसे चीज़े शामिल है.

Portfolio management को दो तरीकों से किया जाता है:

  1. Passive Management: इसमें एक diversified portfolio बनाया जाता है long-term returns को सोच कर.
  2. Active Management: इसमें मार्किट स्तिथि, इन्वेस्टर का उद्देश, और रिस्क tolerance को देख कर पोर्टफोलियो मे ट्रेडिंग को adjustment किया जाता है.

Portfolio Management कि Importance?

पोर्टफोलियो को बनाने और मेन्टेन करने के प्रोसेस को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कहते है, Portfolio management इन कारणों कि वजह से ज़रूरी है जैसे:

  1. Diversification: पोर्टफोलियो को अलग अलग classes, industries, कंपनीस मे diversify करने से रिस्क को भि बाटा जा सकता है, diversification करने से मार्किट के उतार-चडाव से पोर्टफोलियो के performance पर जियादा असर नहीं पड़ता.
  2. रिस्क मैनेज करना: पोर्टफोलियो मैनेजमेंट मे रिस्क मैनेजमेंट भि होता है, diversification, asset एलोकेशन और लगातार पोर्टफोलियो को मॉनिटर करने से रिस्क मैनेज करने मे मदद मिलती है.
  3. अधिकतम returns: पोर्टफोलियो मैनेजमेंट मे returns को अधिकतम करना भि शामिल है. सहीं जगह investments करके रिस्क को कम करने के अलावा इन्वेस्टर के goal को भि पा सकते है, एक अच्चा diversify portfolio से रिस्क को कम कर सकते है और returns को अधिकतम कर सकते है.
  4. Long-term investment स्ट्रेटेजी: पोर्टफोलियो मैनेजमेंट मे ये भि शामिल है के पोर्टफोलियो को अयसा बनाना जिससे इन्वेस्टर के long-term investment उद्देश को हासिल किया जा सके. Long-term investment पर फोकस करने से returns अधिकतम होंगे और रिस्क कम होगा.
  5. Flexibility: पोर्टफोलियो मे संपत्ति को बटना, adjust करना ये भि पोर्टफोलियो मैनेजमेंट मे शामिल है, रिस्क शाहिंशीलता और इन्वेस्टमेंट उद्देश को ध्यान मे रखकर पोर्टफोलियो को adjust करने से पोर्टफोलियो सहीं दिशा मे चलते रहता है.

इन्वेस्टर के उद्देश को पाने और रिस्क मैनेज करने के लिए Portfolio management ज़रूरी है.

Portfolio kaise banaye?

meaning of portfolio in hindi (1)

Portfolio बनाने के लिए टाइम और effort लगते है प्रोसेस को समजने के लिए इन स्टेप को जाने:

  1. Investment goals और risk tolerance को तय करें: पोर्टफोलियो को बनाने से पहले ये तय करना ज़रूरी है के आपके इन्वेस्टमेंट उद्देश क्या है जैसे रिटायरमेंट के लिए पैसे इखट्टे करना है या घर खरीदना है, आदि. और आपका रिस्क टोलेरेंस भि तय करना ज़रूरी है यानि आप कितना loss होने पर बर्दाश्त कर सकते है.
  2. Asset allocation तय करना: Asset एलोकेशन यानि आपके पोर्टफोलियो मे अलग अलग प्रकार के assets investment परसेंटेज कितना है जैसे stocks, bonds, और cash. ये फेसला आपके इन्वेस्टमेंट goals, रिस्क tolerance और इन्वेस्टमेंट टाइम पर डिपेंड है.
  3. किस मे निवेश करें चुने: एसेट एलोकेशन तय करने के बाद अब किस मे निवेश मे निवेश करना है तय करें, ये stocks हो सकते है bonds, mutual funds या EFTs हो सकते है.
  4. अब पोर्टफोलियो को मॉनिटर करते रहे और rebalance करें: ये ज़रूरी है के आप अपने इन्वेस्टमेंट goals और रिस्क tolerance के हिसाब से आगे बढ़ने के लिए लगातार पोर्टफोलियो को मॉनिटर करते रहे. पोर्टफोलियो को rebalance करके diversified बना सकते है और रिस्क को कम कर सकते है.
  5. Professional Advice: अगर आप इन्वेस्टमेंट या शेयर मार्किट मे नये और या एक बड़ी मुसीबत मे फेज है तो आपको फाइनेंसियल advice ले सकते है.

In steps को समजने के बाद फॉलो करके अच्चा diversified इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बना सकते है जो आपके इन्वेस्टमेंट goals और रिस्क tolerance के हिसाब से हो.   

Portfolio बनाते समय इन चीजों का ध्यान रखे?

एक investment portfolio बनाते समय इन बातों का ध्यान रखे:

  1. इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो मे रिस्क मैनेज करने के लिए diversification ज़रूरी है.
  2. Asset allocation करना चहिये अपने goals, risk tolerance और time (short-term और long-term) के हिसाब से.
  3. Risk tolerance को शामिल करना भि ज़रूरी है, रिस्क tolerance यानि आप मार्किट ऊपर-निचे होने पर कितना loss बर्दाश कर सकते है.
  4. Time horizon यानि आप अपने निवेश उद्देश को कितने समय मे पाना चाहते है.
  5. इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाने से पहले खर्चे के बारेमे जानकारी हासिल करें, अयसे इन्वेस्टमेंट को चुने जिनका cost कम हो और जिनकी track record अच्चा हो.

Key Points

  1. पोर्टफोलियो यानि निवेश का समुह जिसे एक व्यक्ति या group बनाता है.
  2. Portfolio को अलग अलग कारणों से बनाया जाता है जैसे इनकम बनान, रिस्क मैनेज करना या संपत्ति को बढ़ाना.
  3. पोर्टफोलियो को प्रकार होते है जैसे, Income, Speculative, Hybrid और Defensive portfolios.
  4. पोर्टफोलियो को अपने स्ट्रेटेजी के मुताबिक़ मेंटेन करने के rebalancing करना ज़रूरी है.
  5. पोर्टफोलियो मैनेजमेंट मे diversification एक ज़रूरी भाग है, कियोंकि ये सिक्योरिटीज को अलग अलग इंडस्ट्री या class मे बाटने के लिए मदद करता है जिससे रिस्क भि बटता है.
  6. एक बिगिनर के लिए या एक बड़े प्रॉब्लम आने पर ये ज़रूरी है के आप पोर्टफोलियो को आगे मेंटेन करने के लिए फाइनेंसियल एडवाइस ले.

People also ask

पोर्टफोलियो क्या है इसका अर्थ?

पोर्टफोलियो का मतलब है इन्वेस्टमेंट का समुह (collection) जिसे कोई व्यक्ति या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन बनाते और मेंटेन करते है. पोर्टफोलियो मे बहुत सारे assets होते है अजसी stocks, bonds, real estate और दुसरे सिक्योरिटीज.

Portfolio Assets Kya Hai?

पोर्टफोलियो मे एसेट यानि अलग अलग प्रकार के इन्वेस्टमेंट जिनसे एक पोर्टफोलियो बनता है. जिनमे stocks, बोंड, real estate और mutual funds, आदि होते है.

एक अच्चा पोर्टफोलियो कैसे बनता है?

एक अच्चा पोर्टफोलियो बनाने के अपने investment goals और risk tolerance को तय करना चाहिए और फिर अपने पोर्टफोलियो को अलग अलग class और इंडस्ट्रीस, मे invest करके diversify करना चहिये. इसके अलावा अपने पोर्टफोलियो को मॉनिटर और rebalance करते रहना चहिये.

Conclusion

आज हमने जाना के meaning of portfolio in hindi, portfolio kya hai, आदि. आशा है आपको portfolio meaning in hindi का जवाब मिलगया होगा कुछ पूछना होतो कमेंट करें और शेयर करें.

ये भि पढ़े:

Leave a Comment