Step-by-step Police Inspector Kaise Bane: Career Guide

माता पिता अपने बच्चो को पुलिस, डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहते है, ये सारि नौकरियों को हासिल करने कि प्रक्रिया अलग अलग होती है, आज हम जानेंगे के 12वीं के बाद पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने,

महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इन हिंदी, पढ़ाई, एग्जाम, इंटरव्यू, ट्रेनिंग, नौकरी, सैलरी, पुलिस इंस्पेक्टर बनने के फायदे और नुकसान, इन सारे चीजों को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े, चलिए जानते है Police inspector kaise bane,

पुलिस इंस्पेक्टर कौन होता है?

पुलिस डिपार्टमेंट मे बहुत सारे छोटे बड़े पोस्ट होते है उन्ही मेसे एक है पुलिस इंस्पेक्टर कि पोस्ट, पुलिस डिपार्टमेंट के ग्रुप ‘बी मे पुलिस इंस्पेक्टर कि पोस्ट अति है, इस पोस्ट को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है,

पुलिस इंस्पेक्टर का काम होता है के क्रिमिनल को पकड़ना, क्राइम को रोकना, अरेस्ट करके कोर्ट मे अपराधी को पेश करना, पुलिस इंस्पेक्टर सीधे कोई भि नहीं बनसकता इसके लिए आपको पहले SI बनना पड़ेगा फिर प्रमोशन के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बना जाता है.

12वीं के बाद Police Inspector Kaise Bane?

Step1: सबसे पहले स्टूडेंट को 10वीं और 12वीं कि पढाई करनी है फिर ग्रेजुएशन कि डिग्री हासिल करनी है किसी भि स्ट्रीम/सब्जेक्ट से.

Step2: कोई भि सीधे पुलिस इंस्पेक्टर नहीं बनता उसके लिए पहले सब-इंस्पेक्टर बनना पढता है फिर प्रमोशन मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बनते है.

Step3: पुलिस ऑफिसर बनने के लिए ज़यादातर पोस्ट के लिए यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है जिससे कैंडिडेट आईएएस और आईपीएस बनसकते है, पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए पहले आपको यूपीएससी एंट्रेंस देना होगा फिर आईपीएस यानि इंडियन पुलिस सर्विस जोइन करना होगा.

Step4: ‘यूपीएससी‘ के अलावा आप अपने स्टेट के ‘पीएससी’ एग्जाम दे सकते है स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट मे नौकरी पाने के लिए और ‘एसएससी सीपीओ’ एग्जाम भि दे सकते है.

Step5: एग्जाम के तीन भाग है पहला रिटेन एग्जाम होगा दूसरा फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा आखिर मे इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, तीनों को सफलता पुवक क्लियर करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा, ट्रेनिंग कुछ महीनो कि होती है.

आशा है पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इसका जवाब मिलगया होगा, अब पुलिस इंस्पेक्टर के सारे प्रोसेस को विस्तार से जानते है.

Eligibility?

  • कैंडिडेट को सबसे पहले ये तय करना होगा कि किस पोस्ट के लिए तय्यारी करना है,
  • कैंडिडेट इंडियन सिटीजन होना चाहिए,
  • ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए और कोई भि क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं होना चाहिए,
  • पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट कि उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए,
  • कैंडिडेट कि हेल्थ, आंख और फिजिकल टेस्ट चेक किया जाता है, इसके लिए आपको 6-7 महीने पहले से तय्यारी शुरू करनी चाहिए,
  • पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए नियमों के अनुसार एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट को पांच सालों कि छूठ है और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को तीन साल कि छूठ है.

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए Qualifications?

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए क्वालिफिकेशन कि बात करे तो पहले 10वीं और 12वीं कि पढाई किसी भि स्ट्रीम से करसकते है यानि कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स कोई भि स्ट्रीम से पढाई करनी ज़रूरी है,

अब कैंडिडेट को ग्रेजुएशन करना है किसी भि मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से और किसी भि स्ट्रीम से, एंट्रेंस एग्जाम मे ग्रेजुएशन के बिना अप्लाई नहीं करसकते,

लेकिन कुछ स्टूडेंट ये पुच सकते है के फिर भि आगे एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए कौनसे सब्जेक्ट या स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करे जिससे हेल्प होगी, तो उसका जवाब ये है के ये कुछ फील्ड है जिससे आगे बहुत हेल्प होसकती है क्रिमिनोलॉजी, क्रिमिनल जस्टिस और पब्लिक सेफ्टी लीडरशिप,

लेकिन याद रहे के जिस फील्ड मे आप ग्रेजुएशन कररहे है उस फील्ड को यूजीसी यानि ‘यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन’ के दुअरा अप्प्रोव हो, कॉलेज के आखरी साल से हि अपना आईपीएस कि जर्नी शुरू करे.

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए एग्जाम?

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी- पढाई, एग्जाम, नौकरी, ड्यूटी, सैलरी और सबकुछ

ग्रेजुएशन के बाद एग्जाम के लिए अप्लाई करना है, एग्जाम कि तय्यारी मे बहुत मेहनत लगती है इसलिए अच्छे से प्रीपेर करे एग्जाम के लिए, पिछले सालके एग्जाम पेपर सोल्व करसकते है.

UPSC Written Exam

कैंडिडेट को सबसे पहले लिखित एग्जाम देना होगा जो थोडा मुश्किल होता है, इसमें 100 प्रश्न होते है इसमें नेगेटिव मार्किंग भि होते है, इस एग्जाम मे जनरल नॉलेज, अप्तितुड और करंट अफेयर से सवाल पूछे जाते है,

सारे सवाल के लिए चार आप्शन दिए हुवे होते है यानि मल्टीप्ल चॉइस कुशन आते है, एग्जाम मे अच्छे अंक आने पर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है,

Physical Test

  • जनरल केटेगरी के पुरुष कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 172 सेंटीमीटर होनी चाहिए और अदर (Other) केटेगरी के पुरुष कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 169 सेंटीमीटर हूनी चाहिए,
  • जनरल केटेगरी के पुरुष कैंडिडेट कि चेस्ट कि चौड़ाई कम से कम 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चेस्ट को expand करने के बाद कम से कम 87 सेंटीमीटर हूनी चाहिए, अदर केटेगरी के पुरुष कैंडिडेट कि चेस्ट कि चौड़ाई कम से कम 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चेस्ट को expand करने के बाद कम से कम 85 सेंटीमीटर हूनी चाहिए,
  • महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इन हिंदी इसके लिए जनरल केटेगरी के महिला कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और अदर केटेगरी के महिला कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए,
  • पुरुष कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट के लिए 25 मिनट मे 5 किलोमीटर दौड़ लगानी है और महिला कैंडिडेट को 15 मिनट मे 1.5 किलोमीटर दौड़ लगानी है, सटीक जानकारी के लिए आप पुलिस इंस्पेक्टर के विज्ञापन को देखे, फिजिकल टेस्ट के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

Interview

लिखित परीक्षा और फिजिकल मे सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू मे कैंडिडेट कि दिमाग को परखा जाता है और सवालों के जवाब पर निर्भर होता है के आप सफल होंगे या नहीं,

कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए पूरी तरीके से तैयार होकर जाना चाहिए और हर सवाल का जवाब कॉन्फिडेंस के साथ देना चाहिए,

इसके लिए आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को अच्छी करे, इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है फिर पद के लिए नियुक्त किया जाता है, अब आप एक सब इंस्पेक्टर है लेकिन इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको अच्छे से काम करना होगा फिर प्रमोशन मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर कि पोस्ट मिलती है.

Police Inspector Training?

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने- ट्रेनिंग

इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग ज़यादातर 12 महिना तक होती है यहाँ ट्रेनिंग मे सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इन टॉपिक्स को सिखाया जाता है क्राइम को कैसे रोकना चाहिए, छेत्र मे लॉ एंड आर्डर को बरकराररखना,

ट्रैफिक के नियम, क्राइम कि जांच परताल, सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी, स्पेशल और लोकल कानून, इसमें आउटडोर्स कोर्स भि कराते है जैसे तेरना, ड्रिल स्क्वाड, जांच मे इस्तेमाल होने वली सारी चीजों का इस्तेमाल, भीड़ को काबू मे करना, योगा आदि.

Police Inspector banne ke liye experience?

सब इंस्पेक्टर बनने के बाद आपको एक्सपीरियंस हासिल करना बेहद ज़रूरी है कियोंकि आपका प्रमोशन मे एक्सपीरियंस को भि देखा जाता है, मेहनत लगन और फोकस होकर काम करने पर प्रमोशन होता है,

हो सकता है आपके स्टेशन मे आपहि पुलिस इंस्पेक्टर बने प्रमोशन के बाद लेकिन आपको दुसरे स्टेशन कि भि जानकारी रखनी होगी वहां अगर पुलिस इंस्पेक्टर कि पोस्ट अवेलेबल है तो आप अप्लाई करसकते है.

पुलिस इंस्पेक्टर कि सैलरी?

पुलिस इंस्पेक्टर कि साले कि बात करे तो अनुमानित सैलरी 9300 से 38400 तक हो सक्ति है साथ मे 4200 ग्रेड पे दिया जाता है, सातवें ग्रेड पे के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर कि सैलरी 27900 से 104400 तक हो सक्ति है,

सैलरी के पुलिस इंस्पेक्टर को बहुत सारे सरकारी सुविधाएं भि प्राप्त होती है और समाज मे सम्मान और इज्ज़त मिलती है.

फायदे और नुकसान?

पुलिस इंस्पेक्टर के फायदे?

  • पुलिस इंस्पेक्टर कि पोस्ट जिम्मेदारियों से भरी होती है इसलिए उसे बहुत इज्ज़त और सम्मान मिलता है समाज मे,
  • सैलरी के अलावा फाइनेंसियल और नॉन-फाइनेंसियल फायदें मिलते है पुलिस इंस्पेक्टर को गवर्नमेंट कि तरफ से जैसे पंशन, घर, राशन सुब्सिदिस आदि.

पुलिस इनेपेक्टोर बनने के नुकसान

  • पुलिस इंस्पेक्टर का काम बहुत हि टेंशन और प्रेशर से भरा होता है,
  • कभी कभी वक़्त से जियादा काम करने पर स्ट्रेस भि होता है,
  • सैलरी जो सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को भारत मे कम सैलरी मिलती है.

Police Departments के भाग?

पुलिस डिपार्टमेंट मे बहुत सारे पद होते है इसलिए पुलिस डिपार्टमेंट के दो भाग किये गये है एक मे सारे बड़े पद के ग्रुप ‘ए’ के ऑफिसर है जिन्हें ‘रैंक ऑफ़ गज़त्ते ऑफिसर’ कहा जाता है और दुसरे मे ‘बी’ ग्रुप के ऑफिसर है जिन्हें ‘रैंक ऑफ़ नॉन-गज़त्ते ऑफिसर’ कहा जाता है,

Rank of Gazette Officer?

  • कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, स्टेट
  • डीआईबी, डायरेक्टर इंटेलिजेंस ब्यूरो
  • आईजीपी, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस
  • एडीजीपी (ADGP), एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस,
  • डीसीपी, डेपुटी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस,
  • एसीपी, असिस्टंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस,
  • डीएसपी, डेपुटी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस,
  • एसपी, सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस,
  • एडीसीपी, एडिशनल डेपुटी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस
  • एएसपी, एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस.

Rank of Non-Gazette Officer

  • Inspector
  • सब-इंस्पेक्टर, ‘एसआई‘ (SI)
  • असिस्टंट सब-इंस्पेक्टर, ASI
  • हेड कांस्टेबल,
  • सीनियर कांस्टेबल.

ज़रूरी स्किल

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने (Police Inspector Kaise Bane)

सब-इंस्पेक्टर बनने के बाद इंस्पेक्टर बनने के लिए एक्सपीरियंस के साथ साथ सॉफ्ट और हार्ड स्किल होनी चाहिए, इंस्पेक्टर के पास in ज़रूरी स्किल का होना ज़रूरी है कियोंकि आपके करियर मे बहुत सारे प्रमोशन हो सकते है इन स्किलस कि वजह से,

  1. एनालिटिकल स्किल: इंस्पेक्टर मे क्राइम सीन को एनेलिस करने आना चाहिए इससे साबुत को जमा करसकते है और साबुत ढूंड सकते है, इंस्पेक्टर को इमरजेंसी मे ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है उस वक़्त उन्हें सोच समज कर जल्दी फैसले लेने होते है,
  2. लीडरशिप स्किल: एक पुलिस इंस्पेक्टर के पास लीडरशिप क्वालिटी होनी चाहिए कियोंकि वो पुरे पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज होते है उनके साथ काम करने वालों को काम बताना और मोटीवेट करना होता है,
  3. लीगल नॉलेज: पुलिस ऑफिसर को लॉ कि सारि ट्रेनिंग डीजाती है लेकिन ऑफिसर को हर लॉ मे क्या चंगेस अये है ये जानकारी रखना ज़रूरी है, इंस्पेक्टर को उप-तु-डेट रहना चाहिए लॉ कि नॉलेज मे,
  4. फिजिकल स्टैमिना: पुलिस इंस्पेक्टर के पास फिजिकल स्टैमिना होना चाहिए अपनी और लोगों कि सुरक्षा करने के लिए, उन्हें फिट रहना चाहिए, क्रिमिनल को चेस करना होता है नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना होता है.

पुलिस इंस्पेक्टर कि ड्यूटीस?

Police inspector kaise bane, ये तो जान्लिया अभ उनके ड्यूटीस के बारेमे जाने, इंस्पेक्टर के बहुत सारे काम होता है पूरा पुलिस स्टेशन संभालना होता है, इंस्पेक्टर के कुछ ज़रूरी ज़िम्मेदारियाँ,

  • पुलिस इंस्पेक्टर/सर्किल इंस्पेक्टर एक छेत्र के पुलिस स्टेशन का इन-चार्ज होता है,
  • सब इंस्पेक्टर का काम होता है के रूल्स और रेगुलेशन के हिसाब से कोर्ट मे चार्जशीट दायर करसकता है और ये ऑफिसर जांच परताल के लिए फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर होता है,
  • पुलिस इंस्पेक्टर का काम होता है के क्राइम होने के बाद सारे सबूत और कांटेक्ट ढूंडना,
  • अपने अंडर आने वाले पुलिस ऑफिसर को काम सोपना,
  • अपडेट देने के लिए सीनियर ऑफिसर से मिलना और सारि अपडेट देना,
  • घटना स्तल के एविडेंस को धुन्दना, संभालना, और पेश करना,
  • दस्तावेस बनाना और संभल रेसोर्डस रखना,
  • पुलिस ऑफिसर को इमरजेंसी मे कभी भि बुलाया जाता है ड्यूटी के लिए,
  • पुलिस स्टेशन मे आने वाले न्यू ऑफिसर को ट्रेन करना.

People Also Ask

  1. 1. हेड कांस्टेबल बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी होती है?

    हेड कांस्टेबल बनने के लिए कैंडिडेट के पास 12th पास सर्टिफिकेट या डिग्री होनी चाहिए.

  2. 2. महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इन हिंदी?

    पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए पहले सब-इंस्पेक्टर बनना ज़रूरी है फिर प्रमोशन होने के बाद इंस्पेक्टर बना जाता है, पुरुष और महिला के लिए प्रोसेस एक जैसा हि है सिर्फ फिजिकल टेस्ट के मापदंड अलग है जो आपको ऊपर बताया गया है.

निष्कर्ष?

किसी भि अच्छी पोस्ट को हासिल करने के लिए मेहनत करनी हि पड़ती है, ये तो पुलिस इंस्पेक्टर कि पोस्ट है सिर्फ एग्जाम और इंटरव्यू पर फोकस करिये,

ट्रेनिंग के बाद सब-इंस्पेक्टर बनकर अच्छे से अपनी ड्यूटी को निभाने पर प्रमोशन से आप एक पुलिस इंस्पेक्टर बनसकते है, आज हमने बताया के Police inspector kaise bane, 12वीं के बाद पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने, महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इन हिंदी

आशा है के आपको इस सवाल Police Inspector Kaise Bane? का जवाब मिलगया होगा, और कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे और अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर भि करे ताके दूसरों के भि पता चले के पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने. Article कैसा लगा रेटिंग दे सकते है article के top मे आप्शन मिल जायेगा.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.5/5 - (12 votes)

Leave a Comment