Step-by-Step Pilot Kaise Bane: पायलट कैसे बने Full Guide?

हर कोई बचपन से ये सपना देखता है के वो जहास उडाये, पायलट कैसे बने और इस सपने को बड़े होकर पूरा करना आसान नहीं है, इसलिए पायलट बनने का पूरा सहीं रास्ता आसान भाषा मे जाने,

आज हम जानेंगे पायलट कैसे बने, 12वीं के बाद पायलट कैसे बने (Pilot kaise bane after 12th), एयरफोर्स पायलट कैसे बने, कमर्शियल पायलट कैसे बने, हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने, पायलट कोर्स फीस, सैलरी और समय कितना लगता है, हम इन्सारे सवालों का जवाब बताने वाले है, चलिए देखते है 12वीं के बाद पायलट कैसे बने?

12वीं के बाद Pilot Kaise Bane?

Step1: 11वीं के लिए साइंस स्ट्रीम मे (PCM) फिसिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट पढना बहुत ज़रूरी है दुसरे स्ट्रीम या दुसरे सब्जेक्ट्स पढने से पायलट नहीं बन सकते.

Step2: पायलट बन्ने के दो रास्ते है पहला कमर्शियल पायलट बने और दूसरा एयरफोर्स पायलट कैसे बने यानि आर्मी पायलट बने, दोनों पायलट बन्ने के लिए योग्यता सामान हि है.

Step3: कमर्शियल पायलट बनने के भि दो तरीके है, पहला- स्टूडेंट को किसी फ्लाइंग स्कूल मे प्रवेश करना होगा.

Step4: प्रवेश करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम, मेंटल, फिजिकल और फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा, इन सभ को पास करने के बाद ही स्टूडेंट का एडमिशन होगा.

Step5: एडमिशन होने के बाद कैंडिडेट को (SPL) दिया जायेगा यानि स्टूडेंट पायलट लाइसेंस.

Step6: इसके बाद कैंडिडेट को (PPL) प्राप्त करना होगा और फिर (CPL) को भि प्राप्त करना होगा.

Step7: आखिर मे आपको (TRT) यानि टाइप रेटिंग ट्रेनिग करनी होगी फिर आप को पायलट बनसकते है.

Step8: कमर्शियल पायलट बन्ने का दूसरा तरीका ये है के उसे कैडेट पायलट प्रोग्राम को जोइन करना होगा, हर संस्थान का अलग प्रोग्राम होता है, इसमें (TRT) कि ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

Step9: एयरफोर्स पायलट बनने के लिए कैंडिडेट को एनडीएय (NDA) या इस जैसे दुसरे एग्जाम को देना होगा, तीन साल कि ट्रेनिंग को कम्पलीट करने के बाद आपको एयरफोर्स मे पायलट कि जॉब मिल सक्ति है. इन सारे पोइट्स को विस्तार से नीचे बताया गया है.

पायलट के प्रकार?

Airline Pilot

देश विदेश मे बड़े फासले पर यात्रियों को निर्धारित समय मे पहुचने वाले पायलटों को एयरलाइन पायलट कहते है, पायलटों के लिए ये नौकरी सबसे अच्छी मानी जाती है कियोंकि इसमें सैलरी भि अच्छी मिलती है, एयरलाइन पायलट कैसे बने आगे जानेंगे.

Private Pilot

जिनके पास खुदका निजी जेट(Jet) होता है वह प्राइवेट पायलट को रखते है, ताके प्राइवेट पायलट के दुअरा कहीं भि और कभी भि जा सकें.

Fighter Pilot

ये पायलट भारत कि एयरफोर्स मे होते है, एयरफोर्स जो इंडिया कि डिफेन्स मिनिस्ट्री मे अति है, ये पायलट बहुत ही ट्रैन होते है, लड़ाई के दौरान हमला करने के लिए और आर्मी को सहीं जगह पर पहुचने के लिए इन पायलटों को भेजा जाता है, भारत मे इन्हें भि ठीक सैलरी मिलती है, एयरफोर्स पायलट कैसे बने ये आप आगे जानेंगे.

Commercial Pilot

कमर्शियल पायलट वो होते है जो किसी भि एयरलाइन के लिए किसी एक प्लेन को उड़ाने का काम करते है जो के छोटे फासले मे यात्रियों को पहुचाते है, जियादा धुर नहीं जाते इस लिए इस जॉब को नये पायलट पसंद करते है ताके अपने घर से जियादा धुर ना जाना पड़े, कमर्शियल पायलट कैसे बने ये आप आगे जानेंगे.

Flight Instructor

ये वो होते है जो नये पायलटों को सिखाते है उनके टीचर बनके.

Sport Pilot

स्पोर्ट पायलट सिर्फ उतना उड़ सकते है जितनी रेंज उन्हें बताई गयी है और दस हज़ार फीट से जियादा ऊँचा नहीं उड़ सकते.

Corporate Pilot

नाम से हि पता चलता है के ये किसी प्राइवेट कम्पनी या किसी एक व्यक्ति के लिए काम करते है, अगर कोई मीटिंग हो या कहीं जाना हो तो जेट (Jet) के ज़रिये पायलट उन्हें लेजाते है.

Charter Pilot

किसी को भि किसी एक निर्धारित जगह पर पहुचने का काम करते है ये चार्टर पायलट, इसे ‘हवाई टैक्सी’ भि कहते है, चार्टर पायलट बनने के लिए आपको किसी चार्टर से जुड़ना होगा या अपनी खुदकी चार्टर कंपनी खोलनी पड़ेगी.

विमानन कोर्स योग्यतायें?

किसी भि हवाई पायलट कोर्स ‘Aviation Courses’ करने के लिए कैंडिडेट मे कुछ योग्यताएं देखि जाती है जिनका होना ज़रूरी है, हर इंस्टिट्यूट के नियमों को मन्ना ज़रूरी है, पायलट कैसे बने कोर्स के लिए योग्यता,

  • इंडियन सिटीजन होना चाहिए कैंडिडेट,
  • 12वीं मे साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट सेपढने होगा,
  • 16 या 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए ट्रेनिग के लिए कैंडिडेट कि उम्र,
  • 5 फीट हाइट होनी चाहिए कम से कम एक कैंडिडेट कि,
  • कैंडिडेट कि आँखों का विशन (vision) सहीं होना चाहिए,
  • 12वीं के एग्जाम मे 50% मार्कस से जियादा आने चाहिए और अपनी इंग्लिश को भि बेहतर बनालें,
  • पायलट कोर्स करने से पहले आपको मेडिकल और फिटनेस टेस्ट से गुज़ारना पड़ेगा, गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए,
  • कैंडिडेट के पास एक मेडिकल सर्टिफिकेट (Certificate) होना चाहिए किसी डॉक्टर से.

Commercial Pilot Kaise Bane?

कमर्शियल पायलट कैसे बने

कमर्शियल पायलट कैसे बने इसके लिए आपको फ्लाइंग स्कूल मे एडमिशन लेना होगा, एडमिशन के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए ये आपने ऊपर पढ़ लिया होगा, इन योग्यताएं के साथ आपको एंट्रेंस एग्जाम, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू भि देना होगा,

फिर आपका एडमिशन होगा ये कोर्स 18 से 24 महीने का हो सकता है, पायलट कोर्स फीस भि जियादा होती है, अभ आप या तो ये कोर्स पूरा कम्पलीट करे या फिर कैडेट पायलट प्रोग्राम को जोइन करे,

फ्लाइंग स्कूल मे प्रवेश करते ही आपको (SPL) दिया जायेगा यानि (Student pilot license) जैसे गाड़ी चलने के लिए लाइसेंस होना ज़रूरी है वैसे हि प्लेन उड़ने के लिए भि लाइसेंस कि ज़रूरत है.

पायलट Training Institutes?

पायलट कैसे बने, ट्रिंग के लिए इंस्टिट्यूट

  • Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  • Orient Flights Aviation Academy
  • MPFC इंदौर
  • Rajiv Gandhi Academy for Aviation Technology
  • Ahmedabad Aviation & Aeronautics Ltd
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल
  • उड़ान एविएशन अकादमी
  • इंडियन एविएशन अकादमी
  • आई.एस.ए
  • ब्लू डायमंड एविएशन पुणे
  • CAA Aviation.

Student Pilot License

पायलट बनने के लिए (SPL) का होना जरूरी है, इस लाइसेंस के लिए तभि अप्लाई कर सकते है जब आप ‘Directorate General of Civil Aviation’ के अंतर्गत आने वाले colleges से ट्रेनिंग करे, लाइसेंस पाने के लिए कैंडिडेट कि उम्र 16 साल से कम नहीं होनी चहिये,

12वीं मे साइंस स्ट्रीम (PCM) से पढाई पूरी करनी चहिये, ये लाइसेंस सरकार दुअरा दिया जाता है जिस के होने से आप पायलट बन्ने कि शुरुवाती एक स्टूडेंट के तौर पर ट्रेनिंग शुरू करसकते है, इस लाइसेंस मे 60 घंटे फ्लाइंग कैटेरिया होता है ये होने के बाद (PPL) के लिए अप्लाई करसकते है.

Private Pilot License

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस प्राप्त करने के बाद दूसरा स्टेप ये है के (PPL) लाइसेंस के लिए अप्लाई करे, (PPL) लाइसेंस का एग्जाम क्लियर करे, ट्रेनिंग कम्पलीट करे, स्टूडेंट प्राइवेट लाइसेंस मिलने के बाद हि प्राइवेट लाइसेंस मिलता है औए ये ट्रेनिंग पहले वाले से कठिन होती है, इन लाइसेंस कि जवाह से आपको आज़ादी मिलती है के आप जेट या छोटे फ्लाइट उड़ा सकते है ट्रेनिंग कोल्ल्जेस मे.

Commercial Pilot License

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस मिलने के बाद सबसे ज़रूरी और आखरी स्टेप है कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल करना, कमर्शियल पायलट कैसे बने इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है कमर्शियल पायलट लाइसेंस,

CPL हासिल करने के लिए प्लेन को 210 घंटों तक हवा मे उड़ान भरना होगा तभि कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिलेगा, कुछ टेस्ट और परीक्षा भि देनी होगी, किसी भि फ्लाइट को उड़ाने के लिए कमर्शियल पायलट ज़रूरी है, ये लाइसेंस मिलने के बाद कमर्शियल पायलट कहलायेंगे, अभ पता चलगया होगा कि कमर्शियल पायलट कैसे बने.

कमर्शियल पायलट कैसे बने इसका दूसरा तरीका ये है के आप किसी भि एयरलाइन के कैडेट प्रोग्राम को जोइन करसकते है, इस प्रोग्राम में 18 महीनो कि ट्रेनिंग होती है और कुछ समय के लिए जॉब कॉन्ट्रैक्ट (contract) होता है, इस प्रोग्राम मे (TRT) कि ज़रूरत भि नहीं पड़ती है.

Type Rating Training

TRT यानि जब आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिलने के बाद किसी एयरलाइन मे पायलट बन्ने के लिए अप्लाई करते है, वहां कि टेक्नोलॉजी और प्लेन थोडा अलग होगा इसलिए पूरी तरह से किसी एयरलाइन मे कमर्शियल पायलट बन्ने के लिए उस एयरलाइन कि तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है कुछ हफ़्तों के लिए, उस एयरलाइन के प्लेन उड़ाने के तरीके को सीखने के लिए ये ट्रेनिंग दीजाती है, (TRT) हर जॉब करने वाले को दी जाती है, इसेही टाइप रेटिंग ट्रेनिंग (TRT) कहते है.

Airline Companies

  • Air India
  • Indigo
  • एयर कोस्टा
  • विस्तारा
  • अल्लिएंस एयर
  • स्पाइस जेट
  • इंडिया जेट एयरवेज
  • एयर एशिया
  • एयर इंडिया चार्टेड. (Ltd)
  • पर्सनल चार्टर प्लान.

Air Force Pilot kaise bane?

वायु सेना मे पायलट कैसे बने

एयरफोर्स पायलट कैसे बने? बिना जियादा पैसा खर्चा किये पायलट बन्ने का रास्ता, कैंडिडेट को एनडीए (NDA) कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा ,फाइटर पायलट और कमर्शियल पायलट बनने के लिए योग्यताएं एक जैसी हि है,

एयरफोर्स मे पायलट बन्ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है कियोंकि यहाँ भि एक सेनिक कि तरह कठिन ट्रेनिंग करनी पड़ती है और पायलट कोर्स फीस भि बहुत कम होती है,

यहाँ फाइटर पायलट को जंग मे हमला करने और बचने कि ट्रेनिंग दी जाती है, ट्रेनिंग के बाद आप इंडियन एयरफोर्स मे पायलट बनसकते है, फिर आप सरकारी पायलट बनकर काम करने के बाद या रिटायरमेंट के बाद प्राइवेट एयरलाइन मे पायलट के तौर पर काम करसकते है.

NDA Exam

NDA को देने के लिए कैंडिडेट कि उम्र 15 साल से 18 साल के बीच होनी चाहिए, 12वीं मे मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री कि पढाई की होनी चाहिए, कैंडिडेट कि मेंटल और फिजिकल रिपोर्ट अच्छी होनी चाहिए, कैंडिडेट की शादी नहीं होनी चाहिए,

ये कुछ सालोंहोती है, NDA कोर्स कुछ सालों का होता है जिसमे बहुत मुश्किल ट्रेनिंग होती है, उसके बाद भारतीय वायुसेना यानि एयरफोर्स मे पायलट या पेर्मनेट कमीशन ऑफिसर के तौर पर काम करसकते है.

एनडीए के अलावा भि कुछ कोर्सेज है जिससे ग्रेजुएशन के बाद एयरफोर्स पायलट बनने के लिए पायलट ट्रेनिंग ले सकते है,

  • Combined Defence Service Exam
  • Short service commission Exam
  • National cadet corps.

यहाँ भि पहले एग्जाम और इंटरव्यू लिया जाता है, ये एग्जाम भारत का सबसे मुश्किल एग्जाम मे से एक है कियोंकि इस एग्जाम को UPSC दुअरा बनाया जाता है, इस कोर्स मे कुछ सालों कि कठिन ट्रेनिग होती है फिर आप परमानेंट कमीशन ऑफिसर बन जाते है, अभ पता चलगया होगा के सरकारी एग्जाम से एयरफोर्स पायलट कैसे बने.

Pilot Course Fees?

एयरफोर्स पायलट कैसे बने और कमर्शियल पायलट कैसे बने ये तो जान लिया अभ पायलट कोर्स फीस के बारेमे मे जाने, कमर्शियल पायलट बन्ने के लिए लग भाग 15 से 20 लाख रुपये पायलट कोर्स फीस हो सक्ति है, ट्रेनिंग के लिए इतनी पायलट कोर्स फीस इसलिए होती कियोंकि ट्रेनिंग मे इस्तेमाल होने वली चीज़े और कैंडिडेट कितनी बार प्लेन उड़ा रहा है,

ये सभ खर्चा कैंडिडेट कोहि उठाना होता है, लेकिन एयरफोर्स से पायलट कि ट्रेनिंग मे आपको जियादा खर्चा होता हि नहीं, एयरफोर्स मे पायलट कोर्स फीस बहुत कम होती है, एग्जाम और इंटरव्यू के बाद सेलेक्ट होने पर सरकार ही आपको ट्रेनिंग देती है,

पायलेट कि सैलरी?

एक एवरेज पायलट कि सैलरी भारतीय वायुसेना मे 86 हज़ार प्रति महिना होती है और एक्सपीरियंस पायलट को जियादा सैलरी मिलती है 1.5 लाख तक बढ़ सक्ति है, एक्सपीरियंस और प्रमोशन के साथ सैलरी भि बढती रहती है, कमर्शियल पायलट कैसे बने ये तो जान लिया अभ सैलरी के बारेमे भि जानलें,

कमर्शियल पायलट देश मे सबसे जियादा सैलरी मिलने वालों कि लिस्ट मे है, कमर्शियल पायलट को अच्छी सैलरी मिलने के अलावा यात्रा के दुसरे फैदे भि मिलते है, कमर्शियल फ्लाइट मे एक Captain को 6 लाख से 12 लाख प्रति महिना सैलरी मिल सकती है,

Senior first officer को साडे तीन लाख प्रति महिना, फर्स्ट ऑफिसर को दो लाख प्रति महिना, जूनियर फर्स्ट ऑफिसर को 50 हज़ार से 1 लाख तक प्रति महिना सैलरी मिल सक्ति है.

ज़रूरी Skills?

पायलट कैसे बने जान लिया अभ ज़रूरी स्किल्स कौनसी है जाने,

  • सारि टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए,
  • हर पहलु से सोचकर फेसला लेने आना चाहिए,
  • अपने काम मे बेहतर होते रहना चाहिए,
  • वातावरण और मौसम कि जानकारी होनी चाहिए,
  • सहीं से समझाने कि और बात करने कि स्किल होनी चाहिए,
  • नियमो का पालन और लक्ष्य पर ध्यान रकना आना चाहिए,
  • अच्चा ई.क्यू होना चाहिए, (IQ)
  • अपने साथियों के साथ टीम वोर्क होना चहिये,
  • एक लीडर कि क्वालिटी होनी चाहिए,
  • दिमाग और शरीर दोनों फिट होने चाहिए.

हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने?

हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने

हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने इसके लिए कैंडिडेट को एग्जाम देना होगा जोकि है (IGRUA) यानि इंद्रा गांधी राष्ट्रिय उड़ान एकेडेमी, इस एग्जाम को DGCA ‘डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया’ के दुअरा लिया जाता है,

कैंडिडेट का एग्जाम होगा, मेडिकल टेस्ट पास करना होगा फिर इंटरव्यू लिया जायेगा, इंटरव्यू मे कामियाब होने पर हेलिकॉप्टर पायलट बन्ने का (IGRUA) कोर्स मे एडमिशन मिलजायेगा, हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने ये तो जानलिया अभ योग्यताएं भि जाने.

कोर्स Eligibility?

  • कैंडिडेट को 12वीं मे साइंस स्ट्रीम से (PCM) यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से पढाई करनी होगी,
  • 10वीं और 12वीं मे 50% मार्कस होने ज़रूरी है और इंग्लिश बोलने आना चाहिए,
  • हेलिकॉप्टर पायलट बनने के लिया भि लाइसेंस कि ज़रूरत है,
  • कैंडिडेट कि 16 साल से कम उम्र नहीं होनी चाहिए स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए,
  • कैंडिडेट कि 17 साल से कम उम्र नहीं होनी चाहिए प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए,
  • कैंडिडेट कि 18 साल से कम उम्र नहीं होनी चाहिए कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए.

People Also Ask

1. कितना वक़्त लगता है पायलट बन्ने में?

12वीं के बाद (DGCA) के अंतर्गत आने वाले किसी फ्लाइंग इंस्टिट्यूट/स्कूल मे एडमिशन लेने के बाद एंट्रेंस एग्जाम, इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग शुरू होगी फिर कैंडिडेट को तीनो लाइसेंस एक एक करके हासिल करने होंगे इन सभ मे लग भाग 2-3 साल का वक़्त लग सकता है.

2. 12वीं के बाद क्या करे पायलट बनने के लिए?

12वीं मे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट से पढना होगा अगर आपकिसी और सब्जेक्ट से पढ़ चुके है तो आपको (NIOS) बोर्ड से या किसी और बोर्ड से जो सब्जेक्ट नहीं पढ़ा है उसे पढ़ सकते है.

3. बेस्ट सब्जेक्ट पायलट के लिए?

10वीं और 12वीं फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट पर जियादा ध्यान दे ये दोनों सब्जेक्ट ज़रूरी है पायलट बन्ने के लिए.

4. 12वीं के बाद पायलट बन्ने के कोर्स?

  • पायलट ट्रेनिंग कमर्शियल,
  • बीएससी. एविएशन
  • बीटेक. एरोनॉटिकल इंजीनियरिं
  • डिप्लोमा. ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू ट्रेनिंग.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के Pilot kaise bane, 12वीं के बाद पायलट कैसे बने, pilot kaise bane after 12th, एयरफोर्स पायलट कैसे बने, कमर्शियल पायलट कैसे बने, पायलट कोर्स फीस और सैलरी, हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने,

आशा है आपको इस सवाल ‘Pilot Kaise Bane’ का जवाब मिलगया होगा और कुछ पूछना या केहना हो तो कमेंट करे,

अपने दोस्त या फॅमिली को शेयर करे ताके उन्हें भि तो पता चले के Pilot Kaise Bane, हमारा ये आर्टिकल पायलट कैसे बने यहीं समाप्त होता है.

4.4/5 - (12 votes)

2 thoughts on “Step-by-Step Pilot Kaise Bane: पायलट कैसे बने Full Guide?”

Leave a Comment