आज के समय में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए पढ़े लिखे लोग और अनपढ़ लोग काम ढूंढ़ते रहते हैं। क्योंकि महंगाई के ज़माने में बिना कमाई के जीवन नहीं जी सकता है। खासकर युवाओं को पढ़ाई के बाद एक ठीक-ठाक नौकरी की आवश्यकता होती है, जिससे वे पैसे कमा सकें और अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा कर सकें।
लेकिन आजके समय में लोग बेरोजगारों का फायदा उठाकर पैसे कमाते हैं, उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर पैसे लेने की कोशिश करते हैं और लोग अच्छी नौकरी के लिए उनके चक्कर में फस भी जाते हैं।
इसलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर किए जाने वाले विश्वसनीय कामों को जो ईमानदारी से किया जा सके और जिनसे अच्छे पैसे कमाए जा सकें, उन तरीकों का जानना जरूरी है। चलिए देखते हैं कि ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है और पैसे कमाने के मंत्र क्या हैं।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका । Paisa Kamane ka tarika
नौकरी (Employment)
सबसे पहले ये आप जिस चीज़ की पढ़ाई कररहे है या स्किल सीख रहे है उसको इमानदारी से करे आप जिस भी नौकरी के लिए तय्यारी कररहे है आप उससे इमानदारी से पैसा कमा सकते है. बस आप कड़ी मेहनत करके और इमानदारी से पढ़ाई करनी होगी आप जिस भी नौकरी को पाना चाहते है उसके लिए मेहनत करे आपको नौकरी मिल जाएगी.
करियर कैसे चुनें?

अगर आप उनलोगों मेसे है जिनको अपना करियर धुंडने में मुश्किल आरही है तो आपको सबसे पहले ये जानें के आपको क्या करना अच्चा लगता है आप किस काम को कर सकते है या दिल्चस्बी रख रखते है और किस काम को जियादा समय तक कर सकते है. इन सवालों के जवाब ढूंढे कियोंकि इन्टरनेट पर नौकरियां बताई जाती है के आप डॉक्टर, इंजिनियर, प्रोफेसर, IPS बन सकते है.
लेकिन आपने करियर में आपको क्या करना है ये आप ही तय करेंगे इसलिए आपको सोचना है के आप क्या काम करना चाहते है. आप जिस भी फील्ड में जायें अगर आप आपके पास अच्छी एडवांस skills है तो आप अच्चा पैसा कमा सकते है इमानदारी से.
इन सवालों का जवाब मिलने के बाद आप नौकरी के लिए तय्यारी शुरू कर सकते है, पढ़ाई पूरी कर सकते है और जॉब से जुडी skills सीख सकते है. लेकिन अगर आप पढ़ाई कर चुके है या कररहे है तो आप जो भी पढ़ाई कररहे है उसे अच्छे से करें, अगर आपने पढ़ाई करना शुरू किया है तो उसे अह्चे से ख़तम करें और जॉब हासिल करे.
इमानदारी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है बस आपको उसके लिए इमानदारी से मेहनत करनी होगी. करियर तय करने के लिए पॉइंट को फॉलो करें.
बिजनेस (Business)

अगर आप कोई नौकरी नहीं करना चाहते है तो आप खुदका व्यापार शुरू कर सकते है अगर आपके पास बिजनेस आईडिया है तो. आजके समय में बिजनेस करके इमानदारी से आप अच्चा पैसा कमा सकते है. अब बात आती है के बिजनेस क्या करें और शुरू कैसे करें.
बिजनेस आईडियास के लिए इन steps को याद रखें:
बिजनेस बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

✅ जो भी बिजनेस आईडिया हो, प्रोडक्ट या सर्विस एक तरह के लोगों के लिए होता है उनकी ज़रूरतों को समजने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए.
✅ Customers को होने वाली अलसी दिक्कतों का पता चलता है, मार्केट रिसर्च करने पर.
✅ मार्केट रिसर्च करने के बाद अब specific need को को identify करना होगा ताके आप उसको ध्यान में रखकर प्रोडक्ट तैयार करें.
✅ Customers से directly कनेक्शन बनाने के लिए ईमेल campaign और ऑनलाइन survey का इस्तेमाल कर सकते है.
✅ अब बजट तैयार करें जिसमे manufacturing cost, स्टोर का किराया, स्टाफ, प्रमोशनल cost, इंटीरियर डिजाईन, आदि.
✅ एक अच्चा बजट बनाने के लिए आप फाइनेंसियल एडवाइजर को hire कर सकते है.
✅ अगर ज़रूरी होतो investors को ढूंढे.
✅ Deadlines को सेट करें ताके goals सहीं समय पर हो और इस तरह goals को ट्रैक भी किया जा सकता है.
Entrepreneur बन्ने से आप खुदके boss होंगे, एक innovator बनते है, मार्केट मे untapped niches को ढूंड सकते है. एक नौकरी से जियादा पैसे कमा सकते है और दूसरों को नौकरी दे सकते है.
बिजनेस में इतने फायदों के साथ कुछ नुक्सान भी होते है जैसे फ्यूचर क्या होगा पता नहीं, बिजनेस में प्रॉफिट और लोस होते रहता है. लेकिन अगर आप सहीं दिशा में इमानदारी से आगे बढ़ते है तो आप ईमानदारी से पैसा कमा सकते है.
यूटूब (Youtube)

अगर आपको अपनी skills लोगों को सिखाना आता है, या हसाना आता है या कुछ भी एसा कर सकते है जिसको लोग देखना पसंद करेंगे तो आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है. यूट्यूब से आप अपनी कोई भी skills लोगों को सिखा सकते है या दिखा सकते है. आप यूट्यूब चैनल खोलकर भी ईमानदारी से अच्चा पैसा कमा सकते है.
आजके समय में विडियो ब्लॉग्गिंग कल्चर तेज़ी से बढ़रहा है. यूट्यूब चैनल में अच्छे व्यूज और लाइक्स पाने के लिए आपको ऑडियंस समजना होगा, seo और एनालिटिक्स को जानना होगा, इससे आपका यूट्यूब चैनल तेज़ी से आगे बढ़ सकता है और आपके खूब सारे सब्सक्राइबर हो सकते है. इसके लिए आपका कंटेंट अच्चा होना चाहिए.
आजके समय में भारत के टॉप चैनल गेमिंग, म्यूजिक, vlogging, tech, कॉमेडी, पोलिटिकल satire, फिटनेस और एजुकेशनल जैसे टॉपिक्स पर है. आप भी अपने नए आईडिया से यूट्यूब चैनल खोल सकते है और अच्चा पैसा कमा सकते है.
सफल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें:

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते है जैसे अडसेंस, पार्टनरशिप, पेड प्रमोशन, अपना बिजनेस प्रमोट कर सकते है, आदि. अच्छे सब्सक्राइबर होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल से ईमानदारी से खूब सारा पैसा कमा सकते है.
फ्रीलांसिंग जॉब (Freelancing Jobs)

Freelancer यानि एक स्वतंत्र कांट्रेक्टर जो एक जॉब के लिए या एक task कम्पलीट करके पैसे कमाता है. अगर आपके पास कोई skill है जिसके लिए लोग आपको पैसे देंगे तो आप भी फ्रीलांसिंग करके ईमानदारी से पैसे कमा सकते है. उधारण के लिए अगर आपको विडियो एडिटिंग आती है तो आप ऑनलाइन freelancing करके लोगों के लिए विडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है.
फ्रीलांसिंग में करने के लिए किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं और फिर वहां लोग आपको काम देंगे, आपको उनका काम पूरा होने के बाद आपके रेट के हिसाब से पैसे मिलते है, आपकी तरह वहां बहुत सारे फ्रीलांसर काम करते है. आप किसी कंपनी के employee बलके आप खुद घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है. आपके पास जो भी हुनर है आप उससे पैसे कमा सकते है, फ्रीलांसिंग को इन jobs को सीख कर किया जाता है:
- Web design
- Writing
- Project management
- Graphic design
- Design
- Coding
- Web development
- Communication
- Marketing
- Social media marketing
- Digital Marketing
- Creativity
- Data analysis
- Photography
- SEO
- Copywriting
- Social media
- Video editing
- Management
- Problem-solving
- Creative writing
- Time management
- Data Science
- Graphic Designer.
वेब डिजाईन
वेबसाइट डेवलपमेंट
कॉपी राइटिंग
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
ग्राफ़िक डिजाइनिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग
eCommerce
डाटा एनालिटिक्स
विडियो प्रोडक्शन
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT Professional)
एप्लीकेशन डेवलपमेंट
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI)
एक्सेल (Excel)
फ्रीलांसर के पास ये फायदा होता है के वह घर बैठे काम कर सकते है. काम करने का समय खुद तय कर सकते है और work-life को अच्छे से बैलेंस कर सकते है. आप एक साथ अलग अलग firm के लिए काम कर सकते है अगर किसी एक से पहले contract न होतो. फ्रीलांसिंग में कुछ नुक्सान भी जैसे आपको वो फायदे नहीं मिलेंगे जो employers मिलते है जैसे रिटायरमेंट प्लान और हेल्थ इन्सुरांस.
शेयर मार्केट

आप घर बैठे इमानदारी से पेसे कमा सकते है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके. दुसरे पैसे कमाने के तरीकों की तरह शेयर मार्केट से भी आप पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें आपके पैसों का नुक्सान होने का रिस्क होता है, शेयर मार्केट में आप अच्चा खासा पैसा कमा सकते है.
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको शेयर मार्केट को सीखना चाहिए, डीमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोलें ये जन्लें, फिर पैसे कैसे लगायें ये जानना चाहिए फिर आप पैसे शेयर मार्केट से कमा सकते है. शेयर मार्केट के नियमों को जानना चाहिए, ट्रेडिंग कैसे करते है बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. शेयर मार्केट भी एक ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

अगर आपको फ्री में शेयर मार्केट की बेसिक चीजों का जानना है तो आप हमारे शेयर मार्केट पर लिखे articles को पढ़ सकते है और ईमानदारी से अच्चा पैसा कमा सकते है.
इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्केर

अगर आप लोगों को influence कर सकते है या आप लोगों में पोपुलर होना चाहते है तो आप intagram पर कंटेंट पब्लिश करके फेमस हो सकते है. Instagram पर अच्छे followers बढ़ाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और आपका कंटेंट लोगों को पसंद आना चाहिए.
आपके instagram पर ठीक-ठाक followers हो जाते है तो आप पेड प्रमोशन से, एफिलिएट मार्केटिंग करके, brand के साथ पार्टनरशिप करके, अपनी merch बेचके खूब सारा पैसा कमा सकते है वो भी ईमानदारी से.
इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्केर बनकर पैसे कमाने के लिए इन स्टेप को फोलो करें:
Refer and Earn
किसी को भी apps रेफेर करके भी पैसा कमा सकते है, जब आप अपने दोस्त या लोगों को कोई app या website refer करते है उस app या website के दिए link से, तो आपको कुछ कमीशन या फिक्स अमाउंट मिलता है, अगर कोई आपके लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनता है तो. रेफेर करके पैसा कमाने के लिए इन apps का इस्तेमाल कर सकते है:
- Amazon,
- Flipkart,
- Uber
- Paytm
- Google Pay
- Upstox
- AngelOne
- CRED
- TaskBucks
- Groww
- EarnKaro
- 5Paisa
- Zupee.
पैसे कमाने के मंत्र?


फ्री में पैसा कमाने का तरीका?
फ्री में पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग कर सकते हा, ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है, यूटूब चैनल बना सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, या कोई भी स्किल फ्री में सीखकर उससे पैसे कमा सकते है.
पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका?
इमानदारी से पैसा कमाने का कोई भी तरीका आसान नहीं होता लेकिन ये थोडा आसान बनसकता है अगर हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करते करते है तो.
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका?
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, यूटूब वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकते है, मोबाइल apps लोगो को refer करके पैसे कमा सकते है. instagram और फेसबुक का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है.
पैसा कमाने का सही तरीका?
हमने ऊपर आपको जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताएं है वो सारे सहीं और ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है.
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल
1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?
किसी भी काम से शुरुआत में एक लाख कमाना मुश्किल है, इसके लिए आपके पास अनुभव और skills होनी चाहिए. आप किसी भी काम को करते रहेंगे और उसमे महारत हासिल करेंगे तो आप एक दिन में एक लाख कमा सकते है.
में अनपद हूँ पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप अनपद है तो अय्से काम को कीजिये जिसमे हुनर की ज़रूरत है, आप skill सीखकर काम करके पैसे कमा सकते है.
निष्कर्ष
आप जो भी काम करना चाहते है उसे आप ईमानदारी से करेंगे तो आप अच्चा पैसा कमा सकते है, बस आपको hardwork के साथ smart work भी करना चाहिए. आज हमने जाना के ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है, पैसे कमाने के मंत्र, paisa kamane ka tarika kya hai, फ्री में पैसा कमाने का तरीका, मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका, आदि.
आशा है आपको ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है पता चलगया होगा, ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भी पता चले के ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है.