ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका । Paisa Kamane Ka Tarika

आज के समय में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए पढ़े लिखे लोग और अनपढ़ लोग काम ढूंढ़ते रहते हैं। क्योंकि महंगाई के ज़माने में बिना कमाई के जीवन नहीं जी सकता है। खासकर युवाओं को पढ़ाई के बाद एक ठीक-ठाक नौकरी की आवश्यकता होती है, जिससे वे पैसे कमा सकें और अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा कर सकें।

लेकिन आजके समय में लोग बेरोजगारों का फायदा उठाकर पैसे कमाते हैं, उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर पैसे लेने की कोशिश करते हैं और लोग अच्छी नौकरी के लिए उनके चक्कर में फस भी जाते हैं।

इसलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर किए जाने वाले विश्वसनीय कामों को जो ईमानदारी से किया जा सके और जिनसे अच्छे पैसे कमाए जा सकें, उन तरीकों का जानना जरूरी है। चलिए देखते हैं कि ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है और पैसे कमाने के मंत्र क्या हैं।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका । Paisa Kamane ka tarika

नौकरी (Employment)

सबसे पहले ये आप जिस चीज़ की पढ़ाई कररहे है या स्किल सीख रहे है उसको इमानदारी से करे आप जिस भी नौकरी के लिए तय्यारी कररहे है आप उससे इमानदारी से पैसा कमा सकते है. बस आप कड़ी मेहनत करके और इमानदारी से पढ़ाई करनी होगी आप जिस भी नौकरी को पाना चाहते है उसके लिए मेहनत करे आपको नौकरी मिल जाएगी.

करियर कैसे चुनें?

करियर कैसे चुनें

अगर आप उनलोगों मेसे है जिनको अपना करियर धुंडने में मुश्किल आरही है तो आपको सबसे पहले ये जानें के आपको क्या करना अच्चा लगता है आप किस काम को कर सकते है या दिल्चस्बी रख रखते है और किस काम को जियादा समय तक कर सकते है. इन सवालों के जवाब ढूंढे कियोंकि इन्टरनेट पर नौकरियां बताई जाती है के आप डॉक्टर, इंजिनियर, प्रोफेसर, IPS बन सकते है.

लेकिन आपने करियर में आपको क्या करना है ये आप ही तय करेंगे इसलिए आपको सोचना है के आप क्या काम करना चाहते है. आप जिस भी फील्ड में जायें अगर आप आपके पास अच्छी एडवांस skills है तो आप अच्चा पैसा कमा सकते है इमानदारी से.

इन सवालों का जवाब मिलने के बाद आप नौकरी के लिए तय्यारी शुरू कर सकते है, पढ़ाई पूरी कर सकते है और जॉब से जुडी skills सीख सकते है. लेकिन अगर आप पढ़ाई कर चुके है या कररहे है तो आप जो भी पढ़ाई कररहे है उसे अच्छे से करें, अगर आपने पढ़ाई करना शुरू किया है तो उसे अह्चे से ख़तम करें और जॉब हासिल करे.

इमानदारी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है बस आपको उसके लिए इमानदारी से मेहनत करनी होगी. करियर तय करने के लिए पॉइंट को फॉलो करें.

  • सैलरी, फायदें, वर्क/लाइफ बैलेंस और करियर ग्रोथ को ध्यान में रखकर चुनें.
  • आप जो काम कररहे है वो आपके विचार से अच्चा है और लीगल है ये ध्यान रखे.
  • लॉन्ग-टर्म goals के बारेमे सोचें.
  • किस सेक्टर में काम करना चाहते है तय करें जैसे प्राइवेट, पब्लिक या नॉन-प्रॉफिट सेक्टर में.
  • फ्री ऑनलाइन कोर्सेज को सीख सकते है जिनको गूगल, सलेस्फोर्स, येल जैसी कम्पनीज और यूनिवर्सिटीज ने बनाया है ताके स्टूडेंट अपने करियर में आगे बढ़ सके.
  • Sectors के अलावा आप अलग-अलग इंडस्ट्रीज की भी रिसर्च करे ताके आप अपने लिए क्या अच्चा है पहचान सके.
  • आप प्रोफेशनल लोगों से बात करके नौकरी के बारेमे जान सकते है, कॉलेज करियर सेंटर या करियर कोच से मदद ले सकते है.
  • इन सारे पॉइंट की मदद से आप अपने करियर path की सारी जानकारी इकट्टा कर सकते है, अपने लिए ईमानदारी से पैसा कमाने का करियर आप्शन चुन सकते है.

बिजनेस (Business)

Business- ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

अगर आप कोई नौकरी नहीं करना चाहते है तो आप खुदका व्यापार शुरू कर सकते है अगर आपके पास बिजनेस आईडिया है तो. आजके समय में बिजनेस करके इमानदारी से आप अच्चा पैसा कमा सकते है. अब बात आती है के बिजनेस क्या करें और शुरू कैसे करें.

बिजनेस आईडियास के लिए इन steps को याद रखें:

  • अपने हर दिन की problems को solve करने को कोशिश करे.
  • सोचे के अयसा कोई काम है जिसको आप आसान कर सकते है.
  • आप जो भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारेमे सोच रहे है उसकी डिमांड होनी चाहिए.
  • बिजनेस में अपने audience को जितना जानोगे उतना अच्चा होगा.
  • ये याद रखे के 14% startups कस्टमर needs को पूरी ना करने पर fail होजाते है.
  • शोर्ट और लॉन्ग-टर्म goals को जानें.
  • अपने बिजनेस का UPS क्या होगा ये सोचें.
  • आईडिया सोचने पर अपने आस पास के लोगों से suggestions लें.
  • अपने जैसे बिसिनेस्सेस पर रिसर्च करों जो कई साल से उसी बिजनेस में एक्टिव है.

बिजनेस बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

✅ जो भी बिजनेस आईडिया हो, प्रोडक्ट या सर्विस एक तरह के लोगों के लिए होता है उनकी ज़रूरतों को समजने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए.

✅ Customers को होने वाली अलसी दिक्कतों का पता चलता है, मार्केट रिसर्च करने पर.

✅ मार्केट रिसर्च करने के बाद अब specific need को को identify करना होगा ताके आप उसको ध्यान में रखकर प्रोडक्ट तैयार करें.

✅ Customers से directly कनेक्शन बनाने के लिए ईमेल campaign और ऑनलाइन survey का इस्तेमाल कर सकते है.

✅ अब बजट तैयार करें जिसमे manufacturing cost, स्टोर का किराया, स्टाफ, प्रमोशनल cost, इंटीरियर डिजाईन, आदि.

✅ एक अच्चा बजट बनाने के लिए आप फाइनेंसियल एडवाइजर को hire कर सकते है.

✅ अगर ज़रूरी होतो investors को ढूंढे.

✅ Deadlines को सेट करें ताके goals सहीं समय पर हो और इस तरह goals को ट्रैक भी किया जा सकता है.

Entrepreneur बन्ने से आप खुदके boss होंगे, एक innovator बनते है, मार्केट मे untapped niches को ढूंड सकते है. एक नौकरी से जियादा पैसे कमा सकते है और दूसरों को नौकरी दे सकते है.

बिजनेस में इतने फायदों के साथ कुछ नुक्सान भी होते है जैसे फ्यूचर क्या होगा पता नहीं, बिजनेस में प्रॉफिट और लोस होते रहता है. लेकिन अगर आप सहीं दिशा में इमानदारी से आगे बढ़ते है तो आप ईमानदारी से पैसा कमा सकते है.

यूटूब (Youtube)

Youtube- ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

अगर आपको अपनी skills लोगों को सिखाना आता है, या हसाना आता है या कुछ भी एसा कर सकते है जिसको लोग देखना पसंद करेंगे तो आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है. यूट्यूब से आप अपनी कोई भी skills लोगों को सिखा सकते है या दिखा सकते है. आप यूट्यूब चैनल खोलकर भी ईमानदारी से अच्चा पैसा कमा सकते है.

आजके समय में विडियो ब्लॉग्गिंग कल्चर तेज़ी से बढ़रहा है. यूट्यूब चैनल में अच्छे व्यूज और लाइक्स पाने के लिए आपको ऑडियंस समजना होगा, seo और एनालिटिक्स को जानना होगा, इससे आपका यूट्यूब चैनल तेज़ी से आगे बढ़ सकता है और आपके खूब सारे सब्सक्राइबर हो सकते है. इसके लिए आपका कंटेंट अच्चा होना चाहिए.

आजके समय में भारत के टॉप चैनल गेमिंग, म्यूजिक, vlogging, tech, कॉमेडी, पोलिटिकल satire, फिटनेस और एजुकेशनल जैसे टॉपिक्स पर है. आप भी अपने नए आईडिया से यूट्यूब चैनल खोल सकते है और अच्चा पैसा कमा सकते है.

सफल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें:

सफल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

  • यूट्यूब चैनल लांच करने से पहले आपको सहीं equipment खरीदने होंगे, ताके ऑडियो और विडियो क्लियर हो.
  • शुरुआत में एडवांस एडिटिंग सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है बलके आप सिंपल एडिटिंग सॉफ्टवेर इस्तेमाल कर सकते है, जैसे Apple iMovie या Windows Movie Maker.
  • यूट्यूब चैनल बनाने से पहले क्या कंटेंट बनायेंगे ये तय करें, लगातार views और subscribers बढ़ने का सबसे बेस्ट तरीका कंटेंट को interesting और engaging बनाना है.
  • वक़्त देकर यूट्यूब के अल्गोरिथ को समझे.
  • बड़े यूट्यूबर अपने चैनल पर एक टाइप का कंटेंट रखते है, जैसे अपने ट्रेवल vlogs, tutorials और main content के लिए अलग अलग चैनल बनाते है.
  • अपने कंटेंट के साथ साथ एडिटिंग स्टाइल और प्रेजेंटेशन को भी improve करते रहे.
  • यूट्यूब विडियो शुरू होने से पहले एक अच्चा इंट्रो रखें जिससे ऑडियंस को पता चले के वह आगे क्या देखने वाले है.
  • अपने वीडियोस को Search और SEO के अनुकूल करें.
  • अपने यूट्यूब के साथ साथ दुसरे सोशल मीडिया को भी grow करें.
  • जो लोग आपके वीडियोस देखते है उनसे आपका कंटेंट कनेक्ट करना चाहिए और relatable होना चाहिए.
  • चाहे आपका यूट्यूब चैनल छोटा हो या बहुत बड़ा आपको हमेशा नेगेटिव comments को ignore करना चाहिए.
  • यूट्यूब चैनल में कंटेंट अपलोड रेगुलरली करें कंसिस्टेंसी बनाये रखे.
  • यूट्यूब shorts भी बनाये और अपने वीडियोस को प्रमोट भी करें.

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते है जैसे अडसेंस, पार्टनरशिप, पेड प्रमोशन, अपना बिजनेस प्रमोट कर सकते है, आदि. अच्छे सब्सक्राइबर होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल से ईमानदारी से खूब सारा पैसा कमा सकते है.


फ्रीलांसिंग जॉब (Freelancing Jobs)

फ्रीलांसिंग जॉब (Freelancing Jobs)

Freelancer यानि एक स्वतंत्र कांट्रेक्टर जो एक जॉब के लिए या एक task कम्पलीट करके पैसे कमाता है. अगर आपके पास कोई skill है जिसके लिए लोग आपको पैसे देंगे तो आप भी फ्रीलांसिंग करके ईमानदारी से पैसे कमा सकते है. उधारण के लिए अगर आपको विडियो एडिटिंग आती है तो आप ऑनलाइन freelancing करके लोगों के लिए विडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है.

फ्रीलांसिंग में करने के लिए किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं और फिर वहां लोग आपको काम देंगे, आपको उनका काम पूरा होने के बाद आपके रेट के हिसाब से पैसे मिलते है, आपकी तरह वहां बहुत सारे फ्रीलांसर काम करते है. आप किसी कंपनी के employee बलके आप खुद घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है. आपके पास जो भी हुनर है आप उससे पैसे कमा सकते है, फ्रीलांसिंग को इन jobs को सीख कर किया जाता है:

  • Web design
  • Writing
  • Project management
  • Graphic design
  • Design
  • Coding
  • Web development
  • Communication
  • Marketing
  • Social media marketing
  • Digital Marketing
  • Creativity
  • Data analysis
  • Photography
  • SEO
  • Copywriting
  • Social media
  • Video editing
  • Management
  • Problem-solving
  • Creative writing
  • Time management
  • Data Science
  • Graphic Designer.

वेब डिजाईन

  • आजके डिजिटल इकॉनमी के समय में ये एक ज़रूरी स्किल है.
  • वेब डिज़ाइनर का काम वेबसाइट के layouts को बनाना और मेन्टेन करना होता है दोनों डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस के लिए.
  • वेब डिजाइनिंग को सीखकर फ्रीलांसिंग करके इमानदारी से पैसा कमा सकते है.

वेबसाइट डेवलपमेंट

  • वेबसाइट डिज़ाइनर वेबसाइट का लुक और लेआउट बनाते है लेकिन वेब डेवलपर वेबसाइट के लिए back और frontend टेक्नोलॉजी बनाते है.
  • वेबसाइट डेवलपमेंट उतना ही ज़रूरी है जितना उसका डिजाईन है.
  • वेबसाइट डेवलपर जियादा फीस लेते है कियोंकि कोडिंग की नॉलेज लगती है.

कॉपी राइटिंग

  • कॉपी राइटिंग में राइटिंग से लेकर एडिटिंग सब आजाते है.
  • अगर आप एक skilled और टैलेंटेड राइटर है तो आपको कभी काम की कमी महसूस नहीं होगी.
  • कॉपी राइटिंग में बहुत साड़ी चीज़े होती है जैसे टीवी या रेडियो एडवरटाइजिंग करना, Blogs और वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना, सोशल मीडिया पोस्ट बनाना, मैगज़ीन advertisement, आदि.
  • आप किसी एक को अच्छे से सीखकर ईमानदारी से पैसा कमाना सीख सकते है.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

  • सर्च इंजन इतना competitive होते जारहा है इसलिए SEO एक्सपर्ट की डिमांड भी बढती जा रही है.
  • वेबसाइट डिजाईन और कॉपी राइटिंग की तरह SEO को भी आप ऑनलाइन सीख सकते है.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग

  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर का काम अच्छे visuals बनाना होता है जैसे Postcards, वेबसाइट ग्राफ़िक, flyers.
  • कुछ ग्राफ़िक डिज़ाइनर चित्रकार भी होते है जो विशेष सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके अछे layouts, fonts और दुसरे visual element बनाते है.

सोशल मीडिया मार्केटिंग

  • इसमें लोग सोशल मीडिया मेनेजर बनते है.
  • सोशल मीडिया मर्केटर अलग अलग प्लेटफार्म पर काम करते है जैसे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, ट्विटर और लिंकदिन.
  • कॉपी राइटर की तरह ये भी एक ही समय में एक से जियादा clients के साथ काम कर सकते है.

eCommerce

  • eCommerce एक बड़ा umbrella की तरह है जिसमे SEO, वेब डेवलपमेंट और कॉपी राइटिंग भी शामिल है.
  • प्रोडक्ट्स को मैनेज करना आर्डर पूरा कैसे करें ये skills भी शामिल है eCommerce में.
  • नए eCommerce फ्रीलांसर अपने skills से shopify जैसे प्लेटफार्म के साथ काम करते है और दुसरे businesses को ग्रो करने में मदद करते है.

डाटा एनालिटिक्स

  • बहुत सारे बिज़नेस owners के पास डाटा को एनालाइज करने का समय नहीं होता है इसलिए डाटा एनालिस्ट काम आते है.
  • बिज़नेस अपने लाइट अच्छे फेसले ले इस्लिते फ्रीलांसर उनका डाटा अनालिस करते है.

विडियो प्रोडक्शन

  • विडियो प्रोडक्शन में विडियो शूट करने से लेकर विडियो एडिटिंग तक ये सारे skills की ज़रूरत होती है.
  • High-quality यूटूब videos बनाकर प्रोफेशनल बन सकते है.

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT Professional)

  • आईटी प्रोफेशनल छोटे बड़े कम्पनीज के लिए डिमांड में होते है.
  • एक आईटी फ्रीलान्स अपने करियर में ये का कर सकता है जैसे आईटी डेस्क वर्क, सिक्यूरिटी कंसल्टिंग, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन.
  • आईटी प्रोफेशनल भी ईमानदारी से अच्चा पैसा कमा सकते है.

एप्लीकेशन डेवलपमेंट

  • फ्रीलांसर जो app develop करते है.
  • IOS और दुसरे devices के लिए app डेवेलोप करके अच्चा पैसा कमा सकते है.
  • वेब डेवलपर अपने वेबसाइट को हर प्लेटफार्म के लिए डेवेलोप करते है लेकिन app डेवलपर किसी विशेष devices पर फोकस करके app develop करते है.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI)

  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक growing फील्ड है जिसमे मशीन लर्निंग, proedural कंटेंट जनरेशन, आदि शामिल है.
  • AI engineers freelancing करके अलग अलग projects पर काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है.
  • इसके लिए फ्रीलांसर के पास प्रोग्रामिंग, मैथ, डाटाबेस वर्क और प्रॉब्लम-सोल्विंग जैसी स्किल ज़रूरी है.

एक्सेल (Excel)

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल freelancers को कंपनी अलग अलग वजहों से hire करती है.
  • प्रेजेंटेशन के डाटा तैयार करना हो, displays बनाना हो या बेसिक फोर्मुलास को चेक करना spreadsheets अच्छे से काम करने के लिए.
  • एक्सेल को इस्तेमाल में 40 साल होगये है और आज भी इसका इस्तेमाल होरहा है.

फ्रीलांसर के पास ये फायदा होता है के वह घर बैठे काम कर सकते है. काम करने का समय खुद तय कर सकते है और work-life को अच्छे से बैलेंस कर सकते है. आप एक साथ अलग अलग firm के लिए काम कर सकते है अगर किसी एक से पहले contract न होतो. फ्रीलांसिंग में कुछ नुक्सान भी जैसे आपको वो फायदे नहीं मिलेंगे जो employers मिलते है जैसे रिटायरमेंट प्लान और हेल्थ इन्सुरांस.

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट- ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका । Paisa Kamane Ka Tarika

आप घर बैठे इमानदारी से पेसे कमा सकते है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके. दुसरे पैसे कमाने के तरीकों की तरह शेयर मार्केट से भी आप पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें आपके पैसों का नुक्सान होने का रिस्क होता है, शेयर मार्केट में आप अच्चा खासा पैसा कमा सकते है.

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको शेयर मार्केट को सीखना चाहिए, डीमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोलें ये जन्लें, फिर पैसे कैसे लगायें ये जानना चाहिए फिर आप पैसे शेयर मार्केट से कमा सकते है. शेयर मार्केट के नियमों को जानना चाहिए, ट्रेडिंग कैसे करते है बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. शेयर मार्केट भी एक ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

शेयर मार्केट

  • शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर मार्केट को सीखें.
  • शेयर मार्केट में इस्तेमाल किये जाने वाले शब्दों का मतलब जानें.
  • Shares को डिजिटल फॉर्म में hold करने और transactions करने के लिए डीमैट अकाउंट की ज़रूरत होती है.
  • अच्छे स्टॉक ब्रोकर से डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें.
  • स्टॉक ब्रोकर तय करने से पहले उनकी सर्विसेज, चार्जेज और प्लेटफार्म को compare करें.
  • अकाउंट ओपन होने के बाद निवेश करना शुरू कर सकते है.
  • किसी भी कंपनी के shares खरीदने से पहले उसकी रिसर्च करलें.
  • अगर beginner है तो छोटे अमाउंट से शुरू करें.
  • शुरुआत में सिर्फ सीखने पर फोकस करें.
  • शेयर मार्केट में उतना ही इन्वेस्ट करें जिसका loss होने पर बर्दाश्त कर सकते है.
  • रेगुलर अपने पोर्टफोलियो को मॉनिटर करते रहे और क़र्ज़ लेकर निवेश न करें.
  • शेयर मार्केट के हर इन्वेस्टमेंट में किसी न किसी level का रिस्क होता ही है.
  • ज़रूरत होतो प्रोफेशनल एडवाइजर से कांटेक्ट कर सकते है.

अगर आपको फ्री में शेयर मार्केट की बेसिक चीजों का जानना है तो आप हमारे शेयर मार्केट पर लिखे articles को पढ़ सकते है और ईमानदारी से अच्चा पैसा कमा सकते है.

इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्केर

इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्केर

अगर आप लोगों को influence कर सकते है या आप लोगों में पोपुलर होना चाहते है तो आप intagram पर कंटेंट पब्लिश करके फेमस हो सकते है. Instagram पर अच्छे followers बढ़ाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और आपका कंटेंट लोगों को पसंद आना चाहिए.

आपके instagram पर ठीक-ठाक followers हो जाते है तो आप पेड प्रमोशन से, एफिलिएट मार्केटिंग करके, brand के साथ पार्टनरशिप करके, अपनी merch बेचके खूब सारा पैसा कमा सकते है वो भी ईमानदारी से.

इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्केर बनकर पैसे कमाने के लिए इन स्टेप को फोलो करें:

  • सबसे पहले कोई भी एक niche चुनें.
  • जैसे ब्यूटी, फैशन, लाइफस्टाइल, ट्रेवल, म्यूजिक, बिज़नेस, कॉमेडी, हेल्थ एंड फिटनेस, फाइनेंस आदि.
  • एक अच्चा और catchy नाम अपने ब्रांड के लिए सोचें, Username सिंपल और यूनिक रखने की कोशिश करें.
  • अपने प्लान के हिसाब से पर्सनल या बिज़नेस अकाउंट कोई भी choose करें.
  • एक अच्छी प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करें और Instagram पर इस्तेमाल करें.
  • एक interesting bio लिखें.
  • बेस्ट hashtags का इस्तेमाल करें.
  • कुछ हज़ार followers होजाने के बाद आपको brands कांटेक्ट करना चाहिए.
  • Brand कोलैबोरेशन के लिए आप apps का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे Collabor8, IZEA, Intellifluence, Kofluence और TribeFluence.
  • जितना हो सके उतना फ्रेश कोन्तंत बनाने की कोशिश करें.
  • अपनी मीडिया किट बनायें और रेट तय करें.

Refer and Earn

किसी को भी apps रेफेर करके भी पैसा कमा सकते है, जब आप अपने दोस्त या लोगों को कोई app या website refer करते है उस app या website के दिए link से, तो आपको कुछ कमीशन या फिक्स अमाउंट मिलता है, अगर कोई आपके लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनता है तो. रेफेर करके पैसा कमाने के लिए इन apps का इस्तेमाल कर सकते है:

  • Amazon,
  • Flipkart,
  • Uber
  • Paytm
  • Google Pay
  • Upstox
  • AngelOne
  • CRED
  • TaskBucks
  • Groww
  • EarnKaro
  • 5Paisa
  • Zupee.

पैसे कमाने के मंत्र?

पैसे कमाने के मंत्र

  • रिटर्न के पीछे भागने से नुक्सान है.
  • टैक्स प्लानिंग जल्दबाजी में न करें.
  • कभी भी फ्यूचर इनकम पर लोन न लें.
  • इन्वेस्ट करने से पहले प्रोडक्ट को समझें.
  • अपनी इच्छाओं पर भी कर्च कीजिए.
  • इन्वेस्ट करने से पहले जितना हो सके उतना ज्ञान हासिल करें.
  • अपने पोर्टफोलियो को diversify करें यानि एक जगह सारे पैसे इन्वेस्ट न करें.
  • इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपना इन्वेस्टमेंट goal पता होना चाहिए.
  • लोन लेकर इन्वेस्ट न करें.
  • ज़रूरत पड़ने पर फाइनेंसियल प्लानर से कांटेक्ट करें.
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

फ्री में पैसा कमाने का तरीका?

फ्री में पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग कर सकते हा, ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है, यूटूब चैनल बना सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, या कोई भी स्किल फ्री में सीखकर उससे पैसे कमा सकते है.

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका?

इमानदारी से पैसा कमाने का कोई भी तरीका आसान नहीं होता लेकिन ये थोडा आसान बनसकता है अगर हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करते करते है तो.

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका?

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, यूटूब वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकते है, मोबाइल apps लोगो को refer करके पैसे कमा सकते है. instagram और फेसबुक का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है.

पैसा कमाने का सही तरीका?

हमने ऊपर आपको जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताएं है वो सारे सहीं और ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है.

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

  1. 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

    किसी भी काम से शुरुआत में एक लाख कमाना मुश्किल है, इसके लिए आपके पास अनुभव और skills होनी चाहिए. आप किसी भी काम को करते रहेंगे और उसमे महारत हासिल करेंगे तो आप एक दिन में एक लाख कमा सकते है.

  2. में अनपद हूँ पैसे कैसे कमाएं?

    अगर आप अनपद है तो अय्से काम को कीजिये जिसमे हुनर की ज़रूरत है, आप skill सीखकर काम करके पैसे कमा सकते है.

निष्कर्ष

आप जो भी काम करना चाहते है उसे आप ईमानदारी से करेंगे तो आप अच्चा पैसा कमा सकते है, बस आपको hardwork के साथ smart work भी करना चाहिए. आज हमने जाना के ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है, पैसे कमाने के मंत्र, paisa kamane ka tarika kya hai, फ्री में पैसा कमाने का तरीका, मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका, आदि.

आशा है आपको ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है पता चलगया होगा, ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भी पता चले के ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है.

4.7/5 - (6 votes)

Leave a Comment