Output device kya hai उधारण के साथ समझाए

आज हम जानेंगे के Output device kya hai, आउट पुट डिवाइस कैसे काम करते है, कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस कौनसे है और कंप्यूटर को क्यूँ ज़रूरत है आउटपुट डिवाइस कि, इन सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल मे मिलजायेंगे, चलिए देखते है आउटपुट डिवाइस क्या है.

Output device kya hai

आउटपुट डिवाइस यानि जो कंप्यूटर से डाटा को किसी दुसरे डिवाइस या यूजर को ट्रान्सफर करता है उसे आउटपुट डिवाइस कहते है, उधारण के लिए कंप्यूटर से किसी इमेज या डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर कि ज़रूरत है और कंप्यूटर मे डिजिटल डाटा को देखने के लिए मॉनिटर कि ज़रूरत है, मॉनिटर और प्रिंटर कंप्यूटर के सबसे जियादा इस्तेमाल किये जाने वाले आउटपुट डिवाइस है.

आसान भाषा मे कहे तो आउटपुट डिवाइस एक अयसा हार्डवेयर है जो कंप्यूटर से डाटा को लेता है और यूजर को ट्रांसलेट करता है ये ट्रांसलेट आडियो होसकता है, विडियो मे होसकता है, टेक्स्ट, विसुअल, प्रिंटेड डॉक्यूमेंट मे भि होसकता है.

ज़ियादातर आउटपुट डिवाइस यूजर को आउटपुट रिजल्ट दिखाने के लिए बनाये जाते है, कंप्यूटर मे प्रोसेस होने के बाद डाटा को फिजिकल्ली रिप्रोडूस करने का काम आउटपुट डिवाइस का होता है जैसे ऑडियो, विडियो, या डाटा को डिस्प्ले करना, आदि. आउटपुट डिवाइस के उधारण है मॉनिटर, प्रोजेक्टर, हेडफ़ोन, स्पीकर, प्रिंटर, प्लॉटर, आदि और ये क्यूँ है और कैसे डाटा को आउटपुट करते है ये आपको आगे पता चलेगा,

जिसतरह इनपुट डिवाइसेस यूजर के इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर तक पहुचाते है उसी तरह आउटपुट डिवाइसेस कंप्यूटर से निकले रिजल्ट को यूजर तक पहुचाते है, इनपुट डिवाइसेस कि तरह आउटपुट डिवाइस का होना भि ज़रूरी है कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए,

लेकिन कंप्यूटर इनदोनो के बिना भि प्रोसेस करसकता है लेकिन बिना इनपुट, आउटपुट डिवाइसेस के प्रोसेस पूरा नहीं होसकता, अब आपको पता चलगया होगा के आउटपुट डिवाइस क्या है.

Output device के उधारण?

आउटपुट डिवाइस क्या है- मॉनिटर
  • मॉनिटर
  • कंप्यूटर स्पीकर
  • हैडफ़ोनस
  • प्रिंटर
  • विडियो कार्ड
  • साउंड कार्ड
  • प्रोजेक्टर
  • ब्रैल्ले रीडर
  • जीपीएस
  • स्पीच-जनरेटिंग डिवाइस

Monitor

मॉनिटर मे एक स्क्रीन होती है जिसमे कंप्यूटर डाटा को दिखया जाता है और कुछ बटन होते है, मॉनिटर जो आज एलसीडी के फॉर्म मे अति है ये भि एक आउटपुट डिवाइस है कंप्यूटर का डिजिटल डाटा को डिस्प्ले करने का.

Speaker

कंप्यूटर स्पीकर हार्डवेयर डिवाइस होते है जो कंप्यूटर के साउंड कार्ड सिगनल्स को ऑडियो मे ट्रांसफॉर्म करते है, अन्दर के एम्पलीफायर के ज़रिये स्पीकर ऑडियो निकलते है, स्पेअक्र भि एक आउटपुट डिवाइस है कियोंकि ये भि कंप्यूटर के आदत को साउंड मे बदकते है और यूजर तक पहुचाते है.

Printer

प्रिंटर भि एक आउटपुट डिवाइस है कियुनकी ये कंप्यूटर से इलेक्ट्रॉनिक डाटा को लेता है और उसकी हार्ड कॉपी बनाता है, प्रिंटर कंप्यूटर डाटा को आउटपुट करके यूजर तक हार्ड कॉपी यानि प्रिंट बनाकर पहुचाता है.

Video Card

साउंड कार्ड कि तरह विडियो कार्ड को भि मदरबोर्ड मे लगा सकते है, कंप्यूटर बेसिक इमेज और विडियो के लिए सक्षम है लेकिन अच्छे और फास्ट विसुअल के लिए विडियो कार्ड ज़रूरी है, जो लोग गेमिंग करते है उनको तो ये लगाना हि चाहिए कियोंकि इससे कंप्यूटर कि विसुअल परफॉरमेंस बहुत इम्प्रूव होती है.

Sound Card

जिसको पता नहीं है उसको बतादें के स्पीकर अलग होते है और साउंड कार्ड अलग होते है, कंप्यूटर अपने डाटा को साउंड कार्ड को ट्रान्सफर करता है, साउंड कार्ड उस डाटा को विब्रेट होने वाले पैटर्न मे बदलता है जिससे स्पीकर और हैडफ़ोन आपतक पहुचाते है, साउंड कार्ड कंप्यूटर के लिए बहुत ज़रूरी नहीं होता, जिनको गेम्स खेलना होता है, मूवीज देखना होता है, सोंग सुनना होता है या विडियो कांफेरांस करना होता है तो वो लोग इसे लगते है.

Projector

जैसे के आपको पता हि होगा के प्रोजेक्टर के ज़रिये कंप्यूटर के इमेजेज और वीडियोस को दीवाल पर या स्क्रीन पर दिखाया जाता है, कंप्यूटर प्रोजेक्टर को डाटा भेजता है और प्रोजेक्टर डाटा को विसुअल मे बदलकर प्रोजेक्ट करता है.

Global Position System (GPS)

Global Position System एक नेविगेशन सिस्टम है जो रेडियो पर निर्भर है, सेंडर कंप्यूटर से सैटेलाइट्स को सिगनल भेजा जाता है यानि कंप्यूटर का लोकेशन लैटिटुड और लोंगितुड के फॉर्म मे सैटेलाइट्स तक पहुचती है, सैटेलाइट्स माइक्रोवेव सिगनल के दुअरा जीपीएस से कनेक्ट करके गाड़ी कि सारि लोकेशन डिटेल देता है जैसे स्पीड, लोकेशन, आदि.

जीपीएस कि तरह बहुत सारे आउटपुट डिवाइस है जैसे स्पीच-जनरेटिंग डिवाइस (SGD), ब्रैल्ले रीडर (Braille Reader), टेलेविशन, प्लॉटर, कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म, आदि.

Headphone

आउटपुट डिवाइस क्या है- हेडफ़ोन

एक यूजर के लिए हैडफ़ोन कंप्यूटर के ज़रिये ऑडियो सुनाता है, हेडफ़ोन को एयर फ़ोनस भि कहते है, इनका इस्तेमाल दूसरों से डिस्टर्ब ना हो इसलिए किया जाता है, हैडफ़ोन कंप्यूटर के डाटा साउंड मे बदलकर यूजर तक पहुचाते है, अब आपको पता चलगया होगा के आउटपुट डिवाइस क्या है उधारण के साथ.

आउटपुट डिवाइस काम कैसे करता है?

कंप्यूटर से आउटपुट डिवाइस को सिगनल मिलता है आउटपुट डिवाइस उस सिगनल से टास्क परफॉर्म करता ताके आउटपुट रिजल्ट दिखे चलिए इसे आसान उधारण से समजते है,

  1. अगर आपने इनपुट डिवाइस के ज़रिये कंप्यूटर मे पीए (PA) टाइप किया यहां इनपुट डिवाइस कीबोर्ड होसकताहो सकता है टचस्क्रीन भि.
  2. अब कंप्यूटर इनपुट डिवाइस से सिगनल लेगा और प्रोसेस करेगा और सिगनल को आउटपुट डिवाइस को भेजेगा यानि मॉनिटर.
  3. मॉनिटर कंप्यूटर से सिगनल को रिसीव करने के बाद यूजर को पीए (PA) डिस्प्ले करगा,
  4. अब आप पीए को प्रिंट भि करसकते है प्रिंटर आउटपुट डिवाइस से.

आउटपुट डिवाइस कि क्यूँ ज़रूरत है?

Output device kya hai

आउटपुट डिवाइस क्या है समज गये होंगे अब क्यूँ ज़रूरी है ये समझे, बिना आउटपुट डिवाइस के कंप्यूटर काम करसकता है लेकिन येपता नहीं चलेगा के कंप्यूटर काम क्या कररहा है अगर कुछ आउटपुट हि नहीं होगा तो पता कैसे चलेगा,

आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर मे इसलिए ज़रूरी है कियोंकि अगरआउटपुट डिवाइस नहीं होगा तो कंप्यूटर रिजल्ट हमें नहीं बता पायेगा, हम जोभि इंस्ट्रक्शन कंप्यूटर को देते है वो प्रोसेस करके जो रिजल्ट बनता है उसे दिखने के लिए आउटपुट डिवाइस का होना ज़रूरी है,

कंप्यूटर मे जैसे इनपुट डिवाइस ज़रूरी है वैसे हि आउटपुट डिवाइस भि ज़रूरी है, उधारण के लिए: अगर हम म्यूजिक या मूवी के लिए प्ले बटन क्लिक करेंगे तो कंप्यूटर प्रोसेस तो करेगा लेकिन हमें मॉनिटर (एलसीडी) और स्पीकर कि ज़रूरत होगी, अब आपको पता चलगया होगा के आउटपुट डिवाइस क्या है और क्यूँ ज़रूरी है.

आउटपुट/इनपुट डिवाइस कौनसे है?

जो डिवाइसेस कंप्यूटर मे इनपुट और आउटपुट का काम करते है उन्हें इनपुट/आउटपुट डिवाइस कहते है, जैसे

  • मॉडेम: मॉडेम टेलीफोन लाइन या केबल से जानकारी को सेंड और रिसीव करता है.  
  • नेटवर्क कार्ड (NIC): नेटवर्क कार्ड के ज़रिये कंप्यूटर मे नेटवर्क और इंटरनेट को कनेक्ट करसकते है.
  • टच स्क्रीन: टचस्क्रीन के ज़रिये हम इनफार्मेशन को देख सकते है और टाइप करसकते है यानि दोनों काम होते है.

इनपुट और ओउटपुट डिवाइस मे क्या अंतर है?

अब आपको पता चल गया होगा के आउटपुट डिवाइस क्या है (output device kya hai) अब इनपुट डिवाइस के बर्मे भि जाने, इनपुट डिवाइस यानि अयसे डिवाइस जो कंप्यूटर मे यूजर के दिए इंस्ट्रक्शन को इनपुट करते है यानि यूजर के इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर तक पहुचाते है और आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के डाटा को यूजर तक पहुचाते है,

इनपुट डिवाइस के उधारण है कीबोर्ड, माउस, माइक्रोफोन, फैक्स, हेडसेट्स, टचस्क्रीन, मॉडेम, आदि और आउटपुट डिवाइस को हमने ऊपर विस्तार से बताया है, आशा है अब पता चलगया होगा के इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस क्या है.

People Also Ask

1. आउटपुट डिवाइस के कितने प्रकार होते है?

आउटपुट डिवाइस के दो प्रकार है, सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस जिसमे मॉनिटर, स्पीकर जैसे सॉफ्ट कॉपी डिवाइस आते है और हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस जिसमे प्रिंटर, पॉटर जैसे हार्ड कॉपी आते है.    

2. कैमरा आउटपुट डिवाइस है या इनपुट डिवाइस है?

कैमरा इनपुट डिवाइस है.

3. कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनपुट और आउटपुट डिवाइस के ज़रिये यूजर के दिए गये इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करती है. कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़सकते है.

4. प्रिंटर क्या है?

प्रिंटर कंप्यूटर कि आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर के डाटा को हार्ड कॉपी मे ट्रान्सफर करता है और यूजर को देता है. प्रिंटर क्या है और कैसे काम करता है विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.

5. सीपीयू क्या है?

सीपीयू कंप्यूटर का एक एहम हिस्सा है जिसे कंप्यूटर का दिमाग भि कहते है, कंप्यूटर मे कौनसा काम कब और कितनी देर मे होगा ये सीपीयू तय करता है, सीपीयू क्या है और कैसे काम करता है विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़सकते है.

6. इनपुट डिवाइस क्या है?

आउटपुट डिवाइस क्या है येतो जान्लिया अब इनपुट डिवाइस क्या है ये जाने, इनपुट डिवाइस कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देने के लिए काम अता है, बिना इनपुट डिवाइस को कंप्यूटर नहीं दिया जासकता.

निष्कर्ष

आज हमने जाना के Output device kya hai, आउट पुट डिवाइस के काम क्या है, आउटपुट डिवाइस क्या है उधारण के साथ, कंप्यूटर को क्यूँ ज़रूरत है, इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है, आदि.

आशा है आपको इस सवाल ‘आउटपुट डिवाइस क्या है’ का जवाब मिलगया होगा और इससे जुदा कोई सवाल हो या फिर आपको हमारी प्रशंसा करनी होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के आउटपुट डिवाइस क्या है, हमारा ये आर्टिकल “Output device kya hai” यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े-

4.8/5 - (10 votes)

Leave a Comment