“काल्पनिक परिस्थितियों में सच्चाई से व्यवहार करने को अभिनय (Acting) कहते है।”
– Sanford Meisner
एक्टिंग एक कला है जिसे सीखा जा सकता है आज हम इस आर्टिकल मे आपको डिटेल्ड मे बताएँगे के Film actor kaise bane, कितनी पढाई, कौनसे एक्टिंग कोर्सेज और उसकी फीस, कॉलेज? एक्टर का करियर और सैलरी,
चाइल्ड एक्टर कैसे बने, टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने, साउथ एक्टर कैसे बने, भोजपूरी एक्टर कैसे बने, मुंबई मे एक्टर कैसे बने, ये सारे सवालों का जवाब इस एक आर्टिकल मे बताएँगे.
Actor kaise bane?
अगर सिर्फ शोक है एक्टर बनना तो ऑनलाइन इन्टरनेट से एक्टिंग सीख सकते है लेकिन अगर आपको एक सफल एक्टर या एक्ट्रेस बनना है तो एक्टिंग क्लास जोइन करनी पड़ेगी,
एक्टर बनना आसान नहीं है. आपको शुरुवात मे थोड़ी जियादा मेहनत करनी पड़ेगी, आपको शारीरिक और मानसिक तोर पर इसके लिए तैयार करना होगा.
Acting Class- एक्टिंग के बारेमे हर चीज़ जानने के लिए आपको एक्टिंग क्लासेज जोइन करना पढ़ेगा और थिएटर ग्रुप्स को भि जोइन करे जिससे आपकी एक्टिंग मे बहुत सुधार होगा, कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ संपर्क मे रहे.
Modeling- मॉडलिंग करके आप विज्ञापन और फिल्मो मे काम कर सकते है, यहाँ आप मिस इंडिया/मिस्टर इंडिया बनके limelight मे असकते है, आजकल रियलिटी शो से लोग बहुत फेमस हो रहे है मॉडलिंग करके आपभी किसी रियलिटी शो मे कांटेस्ट करसकते हैं,
Audition- ज़यादातर जब किसी सीरियल या फिल्म मे किसी को कास्ट करना होता है तभि ऑडिशन लिया जाता है, जितने भि बड़े स्टार आज है वे भि अपने करियर मे पहले बहुत बार ऑडिशन दे चुके है,
ये कोई इंटरव्यू नहीं है यहाँ आपके निजी जीवन के बारेमे जियादा कुछ पुचा नहीं जाता सिर्फ आपको script दी जाती है और थोडा समय दिया जाता है,.
आपको जिस भाषा मे महारत हासिल है उस भाषा (हिंदी, मराठी, पंजाबी, भोजपुरी, तेलगु आदि) के ऑडिशन दे सकते है.
Actor banne me kitna kharcha lagta hai?
ऑडिशन देने के लिए, एक्टर बनने के लिए मुंबई तो जाना हि पड़ेगा अगर आप किसी और सिटी से है तो आपको ज़ियादा खर्चा आयेगा, कियोंकि आपको वहां रहने का इंतज़ाम करना होगा फिर जहाँ ऑडिशन लिया जा रहा है
वहां travel करके जाने मे भि पैसे लगेंगे अंदाज़ा 15,000 से 20,000 तक का खर्चा हो सकता है प्रति महिना.
Kya me actor ban sakta hu?
एक्टर बन्ने के लिए आपको एक्टिंग अनी चाहिए, अपनी आवाज़, बॉडी मूवमेंट, Expression और Skills के ज़रिये एंटरटेन करने आना चाहिए, एक्टिंग मे इंटरेस्ट नहीं होगा तो आप जियादा समय तक एक्टिंग नहीं कर सकते, अपने परिवार या दोस्तों के कहने पर एक्टर मत बनो इंटरेस्ट हो तभि मेहनत करे.
Actor Career Scope?
बॉलीवुड मे कॉम्पेटीशन है और करियर का स्कूप भि है, एक एक्टर फिल्म, टेलेविशन, थिएटर और पब्लिक पर्फोमांस मे काम करता है, इंडिया मे 1100 फिल्मे बनती है जो अनुमानित पुरे 20000 करोड़ कि मार्किट है इससे पता चलता है के भारत में अभिनय एक बेहद आकर्षक पेशा हो सकता है.
Actor ki Salary?
एक्टर पोजीशन | सैलरी |
बेसिक | ₹ 82 हज़ार |
एवरेज | ₹ 11 लाख |
उच्चतम | ₹ 1 करोड़ |
Actor banne ke liye Education?
एक्टिंग इंस्टिट्यूट मे एडमिशन के वक़्त ग्रेजुएट हो या नहीं पुचा जाता है, लेकिन अगर आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है तो आपको किसी भि डिग्री की ज़रूरत नहीं है, बारवीं के बाद कोई भि एक्टिंग कोर्स जैसे Theater Arts करसकते है.
Actor बनने के लिए Film making Courses?
एक फॉर्मल एजुकेशन या डिग्री काफी है एक्टिंग को करियर बना ने के लिए, इंडिया मे एक्टिंग के कुछ दिलचस्प कोर्सेज है जैसे.
BA in Acting
ये एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जहा एक्टिंग, डांस और ड्रामा के बारेमे बताया जाता है, ड्रामा ट्रेनिंग के लिए नेशनल कौंसिल भि इस कोर्स को करवाता है जिससे यहाँ एक्टर्स आटोमेटिक एक्टर्स यूनियन मे शामिल हो जायेंगे.
Bachelor of Performing Arts)
ये भि एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसमे स्टूडेंट्स को एंटरटेनमेंट और उसकी तकनीक सिखाते है, जो तीन से चार साल का होता है, इस कोर्स मे एंटरटेनमेंट कि तीन ज़रूरी चीजों पर जियादा फोकस किया जाता है म्यूजिक, डांस और ड्रामा, इस कोर्स से आप एक आर्टिस्ट बन सकते है.
BA Hons in Drama
इस कोर्स मे स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिस से एक्टिंग, आवाज़ और मूवमेंट कि तकनीक सिखाई जाती है, इस कोर्स को करने से एक creative और स्किल्ड एक्टर बन सकते है, आपको एक रियल एक्टर जो चीज़े फेस करता है सभ एक्सपीरियंस होजायेगा, स्टूडेंट्स को करियर के लिए प्रिपेर किया जाता है.
Diploma in Acting
जो स्टूडेंट्स एक्टर बनना चाहते है उनके लिए तीन साल का डिप्लोमा कोर्स है, 12वीं होने के बाद इस कोर्स मे इंटर करसकते है, खुद पर काम करने के लिए, creative बनने के लिए ये अच्चा कोर्स है.
PG Diploma Course
पीजी डिप्लोमा एक साल का कोर्स है, इस कोर्स मे एक्टिंग कि हिस्ट्री और तकनीक के बारेमे बताया जाता है, इस प्रोग्राम के बाद आप अपने करियर को टीवी या फिल्म इंडस्ट्री मे बना सकते है.
Master of Arts in Acting
मास्टर डिग्री से एक्टर कैसे बने? यहाँ स्टूडेंट्स फिल्म बिज़नस, थिएटर, स्क्रिप्ट विश्लेषण, स्टेज मूवमेंट और स्पीच सीख सकते है, ये दो साल का प्रोग्राम है,
एक्टिंग मे मास्टर्स डिग्री हासिल करना स्टूडेंट्स के लिए बहुत हि रोमांचकारी अनुभव होता है, कुछ स्टूडेंट्स पीएच.डी. या एक एम.फ्हिल डिग्री हासिल करके किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट मे एक्टिंग सिखाते है.
Acting Colleges?

बॉलीवुड मे स्कोप बढ़ रहा है और लोगों को भि एक्टर बनना है इसलिए इंडिया मे बहुत सारे कोल्लेजेस और इंस्टिट्यूट है जो एक्टिंग सिखाते है,
- एनएसडी (NSD), न्यू देल्ही
- एफटीआईआई (FTII), पुणे
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI)
- बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो, मुबई
- अनुपम खेरस एक्टर, मुंबई
- आईसीई (ICE))
- एएएफटी (AAFT), यूपी
- रोशन तनेजा स्कूल, मुंबई.
Actor के लिए Skills?
एक्टर बनना हलवा तो नहीं है एक एक्टर को बहुत सारि स्किल्स अनी चाहिए, इंडस्ट्री मे जियादा वक़्त तक बरकरार रहने के लिए ज़रूरी स्किल्स है
- भाषा मे मस्बुती होनी चहिये
- डांसिंग स्किल होनी चाहिए
- फिटनेस पर ध्यान दे
- रिज्यूमे बनालें
- नेटवर्किंग- लोगों से अच्छी जान पहचान बढ़ाये
- ऑडिशन देते रहे.
Actor कि career Options?
एक एक्टर एक्टिंग के अलावा क्या करसकता है, ब्रांड एम्बेसडर, मोडलिंग, स्टेज शो एंकर, टेलीविजन शो होस्ट, स्टेज परफॉर्मर्स, स्टेज परफॉर्मर्स, एक्टिंग ट्रेनर, एक्टर कहा कहा काम करसकते है,
Theater
एक्टर बन्ने के लिए थिएटर सबसे पुराने रास्तों मेसे एक है, यहाँ एक्टर्स और एक्ट्रेस को लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करना होता है, इवेंट्स, म्यूजिकल डांस.
Radio
जी हाँ रेडियो मे भि एक्टर अपने आवाज़ का जादू चला सकते है, स्टेज एक्टर मे और रेडिओ एक्टर मे यहीं फर्क होता है के रेडिओ एक्टर के आवाज़ से चरेक्टार पता चलता है और स्टेज एक्टर के मूवमेंट, बॉडी और अभिव्यक्ति से.
Television
ये भि एक बहुत हि सहीं तरीका है एक्टर बनने के लिए, टेलेविशन से बहुत बड़े बड़े सितारे निकलकर आते है, इंडिया मे टेलेविशन सबसे जियादा देखा जाता है इसलिए यहाँ भि एक्टर बन सकते है.
OTT
इस प्लेटफार्म पर भि बहुत अच्चा करियर बन सकता है एक एक्टर का, आजकल के दौर मे ओटीटी पर एक्टर और एक्ट्रेस को बहुत काम मिलरह है, नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे प्लेटफार्म इस फील्ड मे आगे है.
Social Media
आज सबसे जियादा कंटेंट सोशल मीडिया पर हि बन रहा है, फेसबुक और यूटूब जैसे प्लेटफार्म का बहुत लोग एंटरटेनमेंट के लिए यूस करते है, एक्टर के लिए यहाँ इसमें रीच कि कोई लिमिट नहीं है.
Film
एक एक्टर का यहीं सपना होता है के फिल्म मे लीड रोल या बड़ा रोल कर मिले, मूवी मिलने के बाद उसे करना आसान बिलकुल नहीं है मेहनत, वक़्त, सब्र, एक्टिंग और luck कि ज़रूरत होती है.

टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने?
आजकल बहुत सारे चेन्नाल्स है और उन चेन्नाल्स बहुत सारे सीरियल बनरहे है, मुंबई मे टेलेविशन के असोसिअशन होते उन्हें जोइन ज़रूर करे, आपको हर आर्टिस्ट, डिरेक्टर, प्रोडूसर और फिल्म मेकर्स के साथ रिलेशन बनाये,
अगर आप किसी सीरियल मे सेलेक्ट हो जाएँ तो कभि अयसा भि होसकता है के आपको पेमेंट 90 दिनों बाद मिले कियोंकि शो बन्ने के बाद टेलीकास्ट होने के बादहि आपको निर्माता पेमेंट करते है.
Child Actor kaise bane?
आज कल विज्ञापन और फिल्मो मे बच्चो को बहुत लिया जारहा है, सबसे पहले मुंबई जाएँ वहां चाइल्ड ऑडिशन कहाँ लिया जारहा है ये पता लगाये फिर अच्छे से ऑडिशन दे, बच्चे के साथ एक मेंटर होना ज़रूरी है मुंबई जैसे बड़े शहर मे, इसतरह आप एक चाइल्ड एक्टर बनसकते है.
South Actor kaise bane?

साउथ इंडिया मे बहुत सारे इंडस्ट्री सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है जैसे कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, आदि. जिस इंडस्ट्री मे जाना छाते है उस इंडस्ट्री कि भाषा आनी चाहिए,
साउथ इंडस्ट्री के ज़यादातर ऑडिशन केरला, तमिलनाडु और महाराष्ट्र मे होते है, आपको पता लगाना है के कब ऑडिशन लिया जरह है और उसी वक़्त आपको ऑडिशन देना है, लोगों से कांटेक्ट बनाये रखे अगर आपके पास टलेंट है तो एक्टर ज़रूर बनेंगे.
Bhojpuri Actor kaise bane?
आपको भोजपुरी भाषा अनी चाहिए और जहाँ भोजपुरी ऑडिशन हो रहा है वहां अच्छे से ऑडिशन देना है.
एक्टर बनने के लिए important tips?
घर पर प्रैक्टिस
बिना प्रैक्टिस करे आप एक अच्छे अभिनेता नहीं बन सकते है इसलिए जबभी वक़्त मिले घर पर आप किसी भि फिल्म के चेरक्टर कि एक्टिंग करसकते है या दोस्तों के साथ किसी भि फिल्म के सीन (Scene) को रिक्रेअट कर सकते है.
युटूब विडियो
अपने टलेंट को फ्री मे यूटूब पर अपलोड कर सकते है अगर टलेंट है तो इंडिया मे यूटूब से बहुत जलधि फेमस हो सकते है,
सोशल मीडिया पर फेमस होने से क्या पता आपका विडियो किसी डिरेक्टर या प्रोडूसर तक पहुच जाये, एक्टर बन्ने मे पैसा लगता है उसे यूटूब से निकाले.
फोटो शूट
अपना फोटो शूट करे कियोंकि इससे बहुत लोग वायरल होगये हैं, अगर आपभि कोई दिल्चाप फोटो शूट करे तो हो सकता है आपको भि किसि ब्रांड से कॉल अये,
फिल्मे देखकर एक्टिंग सीखे
फिल्मे देखते वक़्त ये ज़रूर नोट करे के एक्टर कहा और कैसे वक़्त मे कैसा एक्सप्रेशन (expression) दे रहे है, कैसे एक्टर अपने चहरे से कैसे लोगों को सीटी मरने पर मजबूर करते है.
ऑडिशन देते रहे
अलग अलग जगह जाकर अपना ऑडिशन देते रहे एक जगह जायेंगे तो काम मिलने के कम चांस होगा, आपको जहा मौका मिलरह है वहां अपना ऑडिशन देने कि कोशिश करें,
कियोंकि इससे आपको ऑडिशन देने का और एक्टिंग सुधारने का सीखने का मौका मिलेगा और जितना जियादा एक्सपीरियंस होगा उतना अच्चा ऑडिशन दे पाएंगे.
एक्टिंग बुकस पढ़े
एक्टिंग कि डिटेल जानकारी के लिए आप फेमस एक्टिंग कि किताबें पढ़सकते है, बड़े और अच्छे एक्टर भि एक्टिंग के ऊपर किताबें लिखते है उनको पढ़कर आप एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज, डायलाग डिलीवरी जैसी चीजों के बारेमे डिटेल से जानसकते है.
थिएटर करें
यानि आपको थिएटर ग्रुप्स जोइन करसकते है बड़े बड़े एक्टर थिएटर कि मदद से एक्टिंग सीखे है या अपनी एक्टिंग को बेहतर किये है,
आपको भि थिएटर ग्रुप जोइन करना चहिये कियोंकि थिएटर मे अलग अलग प्ले मे हर किसम के रोल करके आपको एक अच्चा एक्सपीरियंस होजाता है और ख़ास बात थिएटर करने से आपमें कॉंफिडेंट गजब का होता है.
Actors से जुडी Motivational Stories?
- शारुख खान– शरुखन एक मिडिल क्लास फॅमिली से आते है, फिल्मो में आने से पहले बहुत सारे सीरियलस मे काम किया था फिर जाके फिल्मे मिलना शुरू हुई और आज वो बॉलीवुड के बादशाह के नाम से भि जाने जाते है,
- झोन अब्राहम– झोन पहले मॉडलिंग करते थे एक्टिंग मे आने से पहले उन्होंने बहुत जगह मॉडलिंग कि कुछ जगह जीते भि, एक पंजाबी गाने मे भि अये थे फिर उन्होंने एक्टिंग सीखी,
- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी– उत्तर प्रदेश के बुढाना गाँव मे पैदा हुए नवाज़ुद्दीन ने बहुत सालों तक मेहनत कि फिर जाके उन्हें लोग पहचान ने लगे, बहुत सारे फिल्म्स मे छोटे छोटे रोल करते थे जब जाके उन्हें बड़े रोल मिलने लगे,
- मनोज बाजपाई– किसान के बेटे, सतरा सालकी उम्र मे देल्ही अये थे एक्टिंग सीखने जहाँ नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा कि तरफ से तीन बार रिजेक्ट किया गया था,फिर जाकर एक्सेप्ट किये गए.
मुंबई में एक्टर कैसे बने?
मुंबई मे एक्टिंग करने के लिए आपको एक्टिंग सीखकर अनी होगी, मुंबई मे रहना भि आसान नहीं है जबतक काम नहिं मिलता आपको रहने खाने का खर्चा उठाना पड़ेगा, जहाँ ऑडिशन होता है वहां जाना है ऑडिशन देना है फिर दोस्त बनाने है ताके फिर कभि ऑडिशन होतो आपको भि पता चले.
People Also Ask
1. क्या एक्टर को इंग्लिश अनी चाहिए?
ज़रूरी नहीं है के परफेक्ट इंग्लिश अनी चाहिए, हिंदी अच्छी अति है तो आप बॉलीवुड मे एक्टर बनसकते है लेकिन हाँ अगर स्क्रिप्ट कि डिमांड है के इंग्लिश डायलाग बोलने है तो आपको उतनी इंग्लिश सीख लेनी चाहिए.
2. एक्टर बनने के लिए हर साल मुंबई मे कितने लोग आते है?
हर दिन लगभग 2000 लोग मुंबई एक्टिंग सीखने एक्टर बनने आते है, इतने सारे लोगों मे बहुत सारे लोग एक सफल एक्टर बन जाते है और कुछ लोग नहीं बन पाते, इसलिए एक एक्टर मे बार बार कोशिश करने कि और सबर से काम लेनी कि क्वालिटी होनी चाहिए.
3. कितनी हाइट होनी चाहिए एक्टर बनने के लिए?
एक्टिंग कोई सरकारी नौकरी थोड़ीना है जिसमे हाइट बहुत मैंने रखति है, एक्टर बनने के लिए 5 फीट ठीक है हाँ लेकिन आपके टलेंट के आगे सभ चुप जाता है तो इसलिए आपको अपने हाइट को लेकर टेंशन लेने कि ज़रूरत नहीं है.
4. तेलंगाना के कुछ एक्टर के नाम बताएं?
दिया मिर्ज़ा, तब्बू , अजित कुमार, जूनियर एनटीआर, निखिल, विवेक ओबेरॉय, अल्लारी नरेश, अदिति रॉय ह्यदारी, रना दुग्गुबती, नितिन, शबाना आज़मी.
7. फिल्म डिरेक्टर एक्टिंग करके दिखाता है क्या?
फिल्म निर्देशक आपको स्क्रिप्ट कि डिमांड कैसी है क्या है ये बताता है और यहाँ किस तरह एक्टिंग चाहिए वो बताता है, इससे एक्टर को स्क्रिप्ट के हिसाब से चरेक्टर को समाजकर लोगों का दिल जीते ऐसी एक्टिंग करनी होती है, डिरेक्टर आपको बस कब कहाँ कौनसा इमोशन और एक्सप्रेशन चाहिए वो बताता है आपको उसके हिसाब से एक्टिंग करना है.
8. एक्टर कैसे बने गाँव मे रहने वाला?
एक्टर बन्ने के लिए आप कहीं से भि हो एक्टिंग अनी चाहिए, एक्टिंग सीखने के लिए और एक्टिंग करने के लिए, ऑडिशन देने के लिए शहर आना हि पड़ेगा, किसी शो, फिल्म, सीरियल मे एक्टिंग करने केलिए आपको गाँव से बाहेर आना होगा.
अगर आप गाँव के बहार नहीं आना चाहते तो कुछ सोशल मीडिया पर बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स (platforms) है जिनकी मदद लेकर आप एक्टिंग कर सकते है, जिससे आप बहुत लोगों तक भि पहुच सकते है और हो सकता है कोई कास्टिंग डिरेक्टर आपका विडियो देखले और आपकी एक्टिंग से प्रभावित होकर आपको काम दे.
9. कहा लिए जाते है ऑडिशन?
आपको ऑडिशन कहाँ लिए जारहे है जानने के लिए इंडस्ट्री के लोगो के साथ कांटेक्ट बनाये रखना होगा, वैसे ज़यादातर ऑडिशन मुंबई मे होते कियोंकि सीरियल भि सबसे जियादा मुंबई मे हि शूट होते हैं.
10. किताब कौनसी पढनी चाहिए एक्टर को?
आपको ऑनलाइन ऐसी बहुत सि किताबें मिल जाएँगी जिसमे आपको बताया जायेगा के एक्टर कैसे बने? ‘तुगलक’, ‘आप खुद ही बेस्ट है’, ‘आषाढ़ का एक दिन’, ‘स्तानिस्लाव्स्की: अभिनेता की तैयारी’, ‘हिंदी कहानी संग्रह’, ‘स्तानिस्लाव्स्की: चरित्र की रचना’, ‘कोर्ट मार्शल’, ‘स्तानिस्लाव्स्की: भूमिका की संरचना’, अक्सर ये किताबे कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुदा हुआ इंसान या संस्था के दुअरा हि लिखी जाती है, अमेज़ोन या फ्लिप्कार्ट पर आपको किताबे मिल जाएँगी.
11. एक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पड़ती है?
एक्टर बनने के लिए आप थिएटर जोइन करसकते है या फिर 12वीं के बाद कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करसकते है एक्टिंग फील्ड मे.
12. घर बैठे एक्टर कैसे बने?
घर बैठे एक्टर बनने के लिए आपको घर पर डायलाग प्रैक्टिस करनी चाहिए, मिरर के सामने एक्टिंग प्रैक्टिस करनी चाहिए, नये, पुराने करैक्टर कि प्रैक्टिस करसकते है, अच्छी अच्छी एक्टिंग कि किताबें पढ़सकते है, आदि.
13. एक्टर बनने कि शुरुवात कैसे करें?
एक्टर बनने कि शुरुवात करने के लिए एक्टिंग स्कूल मे एक्टिंग क्लास लेसकते है, एक्टिंग क्लास जोइन करके एक्टिंग सीखने कि शुरुवात और एक्टर बनने कि शुरूवात करसकते है या फिर थिएटर ग्रुप जोइन करसकते है.
14. ऑडिशन देने के लिए क्या देना पड़ता है?
ऑडिशन देने के लिए बस आपको कैमरे के सामने एक्टिंग करनी होती है, ऑडिशन अक्सर दो तरीके से होते है एक घर बैठे मोबाइल से ऑडिशन रिकॉर्ड करके भेजते है या फिर कास्टिंग स्टूडियोज मे जाकर अपना ऑडिशन देते है.
15. क्या एक्टर बनना आसान है?
प्रोफेशनल एक्टर बनके एक्टिंग करना मुश्किल है कियोंकि एक्टर बनने कि इच्छा बहुत सारे लोग करते है लेकिन उनमेसे सिर्फ कुछ लोग हि सफल एक्टर बनपते है, और कुछ तो बहुत सालों के बाद सफल एक्टर बनते है लेकिन उनको तब तक एक्टिंग मे छोटे मोटे रोल करते रहना होता है.
16. एक्टिंग मे आना कितना मुश्किल है?
अगर किसी के पास एक्टिंग मे एक्सपीरियंस नहीं है तो उन्हें फिल्म मिलना बहुत मुश्किल है असंभव नहीं है, फिल्म मे काम मिलने के लिए आपको अलागातार कोशिश करते रहना चाहिए और हर जगह से एक्सपीरियंस लेना और सीखना चाहिए.
17. फ्री में एक्टिंग कोर्स कैसे करें?
फ्री मे यूटूब पर एक्टिंग क्लास से सीखसकते है और चाहे तो आप खुद भि एक्टिंग करके यूटूब पर अपलोड करसकते है जिससे आपको भि पता चलेगा के आपकी एक्टिंग कितनी अति है लोग कितना पसंद करते है और आपको और कितनी मेहनत करनी बाकि है ये सारि चीज़े पता चलती है.
18. बॉलीवुड में सबसे अच्छी एक्टिंग कौन करता है?
बॉलीवुड मे बहुत सारे अच्छे एक्टर है, अगर सबसे अच्छे बॉलीवुड एक्टर्स कि बात करें तो अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शारुख खान, मनोज बाजपय, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, दीपिका, विद्या बालन, आदि.
निष्कर्ष?
अब आपको पूरी तरीके से पता चल गया होगा के Actor kaise bane, एक्टिंग करना आसान नहीं, होसकता है आपको दोस्तों ने कहदिया हो अची एक्टिंग अति है
लेकिन अगर इंटरेस्ट नहीं है तो इस फील्ड को छोड़ दीजिए और अगर इंटरेस्ट है तो खूब मेहनत कीजिये, किसी भि चीज़ मे मेहनत करनी ज़रूरी है,
इस आर्टिकल मे हमने देखा के एक्टर कैसे बने?, मुंबई में एक्टर कैसे बने, एक्टर को पैसा कितना मिलता है, टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने, भोजपुरी एक्टर कैसे बने, मुंबई मे एक्टर कैसे बने, साउथ एक्टर कैसे बने.
आशा है आपको पता चलगया होगा एक एक सफल एक्टर कैसे बने, हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा बताएं कमेंट मे और शेयर करे दूसरों को ताके उनको भि पता चले के Actor kaise bane, हमारा ये आर्टिकल एक्टर कैसे बने यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
Very Good article you provide all information in details Radhe
Sir please mer ko bhi acotor bana Bo please sir
Hello Anchal, actor banne ke liye article pura padhe aur guide ko follow kare jisse aap actor bansakte hai,
My name is sneha Bhalse Meri ko bhi actor bana hai please