आज हम जानेंगे के Multimedia kya hai, मल्टीमीडिया के केटेगरी क्या है, मल्टीमीडिया को इस्तेमाल कहा और कैसे किया जाता है, मल्टीमीडिया के एलेमेंट्स क्या है, मल्टीमीडिया के फायदें और नुकसान क्या है, इतियादी को जानेंगे चलिए सबसे पहले जानते के Multimedia kya hai.
Multimedia kya hai?
दो शब्द मुल्टी और मीडिया को मिलकर मुल्टीमीडिया शब्द बनता है इसमें मुल्टी का मतलब है ‘बहुत सारे’. मल्टीमीडिया एक तरह का medium है जिससे Information को आसानी से ट्रान्सफर किया जाता है. Texts, Pictures, videos और audios जैसे चीजों का कंप्यूटर मे इस्तेमाल कर सकते है इन चीजो को मल्टीमीडिया कहा जाता है.
मल्टीमीडिया यानि टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो, ग्राफ़िक्स, इमेजेज, एनीमेशन जैसे किसी भि मीडिया को कहा जाता है जिन्हें यूजर स्टोर करसकते है कम्यूनिकेट करसकते है और प्रोसेस करसकते है. ये सारि चीज़े मल्टीमीडिया मे अति है, एजुकेशन, ट्रेनिंग, बिज़नेस, विज्ञापन, जैसे क्षेत्रों मे मल्टीमीडिया का बहुत इस्तेमाल होता है. अब आपको पता चलगया होगा के Multimedia kya hai.
मल्टीमीडिया के उधारण: WhatsApp, SMS, ईमेल.
मुल्टीमीडिया के Category?

मल्टीमीडिया के दो केटेगरी है:
- लीनियर मल्टीमीडिया
- नॉन-लीनियर मल्टीमीडिया
Linear Multimedia
लीनियर मल्टीमीडिया को नॉन-इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया भि कहा जाता है कियोंकि एंड-यूजर इस मुल्तिमेदिया को कंट्रोल नहीं करसकता है, किसी भि तरह से यूजर इसे कंट्रोल नहीं करसकते है जैसे मूवीज जिसमे लीनियर फैशन होता है शुरू से एंड तक.
लीनियर मल्टीमीडिया एप्लीकेशन के दुअरा यूजर इंटरैक्ट करसकते है जैसे अलग आप्शन मिलते है मीडिया के फ्लो को कंट्रोल करसकते है, आइकॉन पर क्लिक करसकते है, मीडिया डिस्प्ले को बदल्सकते है, जियादा लोगों के ग्रुप को इनफार्मेशन देने के लिए लीनियर मल्टीमीडिया का इस्तेमाल होता है जैसे सेमिनार्स, ट्रेनिंग सेशंस, वर्कप्लेस मीटिंग्स, आदि.
Non-Linear Multimedia
नॉन-लीनियर मल्टीमीडिया मे यूजर के पास कंट्रोल करना का आप्शन होता है जिससे यूजर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से जैसे चाहे कंट्रोल करसकता है, यूजर एप्लीकेशन के एक्सेस को कंट्रोल करसकता है, यूजर डाटा के मूवमेंट को भि कंट्रोल करसकता है, नॉन-लीनियर मल्टीमीडिया के उधारण है कंप्यूटर गेम्स, वेबसाइट, कंप्यूटर बेस्ड ट्रेनिंग पैकेज, आदि.
मल्टीमीडिया का उपयोग?

मल्टीमीडिया को इस्तेमाल करने कि सबसे कॉमन जगह है एजुकेशन और बिज़नेस. एजुकेशन सेक्टर मे टीचर मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करते है स्टूडेंट को अच्छे से समझाने के लिए, टीचर अपने स्टाइल से स्टूडेंट्स को लेसन समझाने के लिए मल्टीमीडिया एलिमेंटस का इस्तेमाल करते है.
बिज़नेस मे भि मल्टीमीडिया का इस्तेमाल होता है, ऑनलाइन कस्टमर्स के साथ एंगेज करने के लिए मल्टीमीडिया ज़रूरी है, कस्टमर को अलग अलग तरीकों से प्रोडक्ट के बारेमे बताया जाता है ताके कस्टमर प्रोडक्ट के बारेमे मे जानसके और प्रोडक्ट को परचेस करें, उधारण के लिए अगर बिज़नेस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट बनाते है जिसमे टेक्स्ट, फोटोज, वीडियोस, एनीमेशन आदि का इस्तेमाल करके कस्टमर को प्रोडक्ट के फायदों बारेमे बताया जाता है.
मल्टीमीडिया के Elements?

Text
एक एक अक्षर मिलकर शब्द बनते है, शब्द मिलकर सेंटेंस, फ्रसेस और पैराग्राफ बनते है. मल्टीमीडिया मे टेक्स्ट भि अता है, टेक्स्ट मे अलग अलग फॉन्ट, साइज़ होते है जो यूजर अपने हिसाब से होते है, टेक्स्ट किसी से बात करने के लिए भेजा जाता है या फिर किसी दुसरे मीडिया के साथ सप्लीमेंट बनकर भेजा जाता है.
Audio
कोई भि आवाज़ / साउंड जैसे म्यूजिक, स्पेशल इफ़ेक्ट, एंटरटेनमेंट, कन्वर्सेशन या कोई भि साउंड. मल्टीमीडिया का एक ज़रूरी हिस्सा साउंड भि है, एमपी3, वेव, एमआईडीआई और रियलऑडियो, आदि ये कुछ उधारण है ऑडियो फॉर्मेट के.
Video
विडियो यनी मूविंग इमेज जिसके साथ साउंड भि हो जैसे टेलीविज़न. वीडियोस मे टेक्स्ट को भि डाला सकते है, वीडियोस को रियल प्लेयर, विंडो मीडिया प्लेयर जैसे प्रोग्राम मे वीडियोस को देखा जाता है.
Animation
मल्टीमीडिया मे एनीमेशन पोपुलर है, स्टील फोटोग्राफ कि मूवमेंट दिखने कि प्रोसेस को एनीमेशन कहते है, प्रेजेंटेशन को अच्छे से दिखाने के लिए एनीमेशन का इस्तेमाल होता है, एनीमेशन प्रोग्राम को देखने के लिए फैक्स व्यूअर, इंटरनेट एक्सप्लोरेर, आदि का इस्तेमाल होता है.
Graphics
आयसी इनफार्मेशन जो जिसमे टेक्स्ट नहीं होता उसे ग्राफ़िक्स कहते है जैसे चार्ट, स्केच और फोटोग्राफ. मल्टीमीडिया मे ग्राफ़िक्स भि अता है, कभी कभी लोग जियादा टेक्स्ट पढना नहीं चाहते उन्हें बहुत बोर लगता है इसलिए डाटा या इनफार्मेशन को समझाने के लिए ग्राफ़िक का इस्तेमाल होता है, Visuals को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट एक्स्प्लोरर और windows picture जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल होता है. Adobe Photoshop सबसे पोपुलर ग्राफ़िक एडिटिंग प्रोग्राम है.
मल्टीमीडिया एप्लीकेशन को कहा इस्तेमाल किया जाता है?
अब आपको पता चलगया होगा के मल्टीमीडिया क्या है और कैसे इस्तेमाल होता है, अब जानते है मल्टीमीडिया के एप्लीकेशन को कहा इस्तेमाल किया जाता है,
- एजुकेशन मे मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करने से एंजोयमेंट के साथ पढ़ाई भि होती है, बहुत सारे एजुकेशन ऐप्प मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करके स्टूडेंट को गेम के फॉर्म मे पढाई भि कराते है.
- मल्टीमीडिया का इस्तेमाल बिज़नेस मे भि होता है जैसे, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, प्रेजेंटेशन, नेटवर्क्ड कम्युनिकेशन, ट्रेनिंग आदि जैसे बिज़नेस के कामों मे मल्टीमीडिया का इस्तेमाल होता है. प्रोडक्ट को इफेक्टिव तरीके से कस्टमर के सामने रखने के लिए, मल्टीमीडिया का इस्तेमाल होता है,
- इंजीनियरिंग कि फील्ड मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करते है, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, आदि के लिए. इंजीनियरिंग के फील्ड मे सॉफ्टवेयर इंटरफ़ेस बनाने के लिए और मिनट कैलकुलेशन के लिए सिर्फ मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करते है.
- आज कल मल्टीमीडिया का इस्तेमाल सबसे जियादा एंटरटेनमेंट सेक्टर मे होता है, फिल्ममेकिंग के लिए, विडियो गेम्स के लिए, म्यूजिक और विडियो ऐप्स मे, एनीमेशन करके.
- साइंस और टेक्नोलॉजी मे भि मल्टीमीडिया का इस्तेमाल होता है, हर तरह के डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट जैसे ऑडियो, फिल्म इन चीजों का इस्तेमाल होता है कम्यूनिकेट करने के लिए. सर्जन जब रीहर्सल करते है तो मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करते है, रीहर्सल सर्जरी और दिमाग को निकलने के लिए इंसानों कि बॉडी से स्कैन करे हुए फोटोज का इस्तेमाल होता है, इसकी वजह से कोई प्रॉब्लम अहिं होती और महँगा भि नहीं पड़ता.
- मल्टीमीडिया को इस्तेमाल करके लोग अपना काम करते है फाइन आर्ट्स मे, इन आर्टिस्ट को डिजिटल आर्टिस्ट कहा जाता है जैसे कंप्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके डिजिटल पेंटर डिजिटल पेंटिंग बनाते है, वेक्टर ग्राफ़िक्स, आदि काम करसकते है.
मल्टीमीडिया के फायदें और नुकसान?
फायदें?
- मल्टीमीडिया यूजर फ्रेंडली होते है यानि यूजर को सिर्फ टेक्स्ट को पढना, ऑडियो को सुनना, विडियो को देखना होता है.
- मल्टीमीडिया फ्लेक्सिबल होता है यानि कियोंकि ये डिजिटल होता है इसलिए आसानी से शेयर करसकते है, अलग अलग सेटिंग करसकते है और अलग लोगों तक पंहुचा सकते है,
- मल्टीमीडिया को हर तरह के लोग / ऑडियंस देखती है, कोई एक इंसान भि इस्तेमाल करसकते है और एक ग्रुप भि.
- मल्टीमीडिया का इस्तेमाल क्रिएटिविटी दिखने के लिए होरहा है, न्यूज़, विज्ञापन, क्रिएटिव इंडस्ट्रीज मे होता है, अपने विचारों को फन तरीके से लोगों तक पंहुचा सकते है.
- मल्टीमीडिया का इस्तेमाल साईट बनाने मे भि होता है उधारण के लिए इस आर्टिकल ‘मल्टीमीडिया क्या है’ मे आपको टेक्स्ट और इमेज दिख्राहे होंगे उसी तरह वेबसाइट मे टेक्स्ट, एनीमेशन, फोटो, ऑडियो, विडियो का इस्तेमाल होता है.
- मल्टीमीडिया के ज़रिये कुछ भि सीखा जासकता है और इससे ट्रेनिंग कि कॉस्ट भि कम होती है.
नुकसान?
- मल्टीमीडिया बहुत सारे रिसोर्सेज को इस्तेमाल करता है, जो कभी कभी महेंगा भि होता है.
- इसे इस्तेमाल करना आसान है इसलिए इसमें हदसे जियादा चीज़े स्टोर कि जाती है, बड़े फाइल होने के कारण लोड होने मे वक़्त लगता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए जियादा स्टोरेज वाले कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होता है.
- इससे बनाना आसान है लेकिन फर्स्ट बार बनाने मे वक़्त लगता है, ओरिजिनल ड्राफ्ट तैयार करने मे वक़्त लगता है.
- मल्टीमीडिया का मिसयूस और ओवरयूस भि होता है.
People Also Ask
1. मल्टीमीडिया शब्द का अर्थ क्या है?
मल्टीमीडिया दो शब्दों से बना है मुल्टी यानि मल्टीप्ल/जियादा और मीडिया यानि सोर्स. सोर्स यानि अलग तरह के इनफार्मेशन जिसे मल्टीमीडिया मे इअतेमल किया जाता है जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, इमेजेज, एनीमेशन, वीडियो और ग्राफ़िक्स. जानकारी के मल्टीप्ल सोर्स को मल्टीमीडिया कहते है.
2. मल्टीमीडिया सिस्टम क्या है?
मल्टीमीडिया डाटा को प्रोसेस करने के सिस्टम को मल्टीमीडिया सिस्टम कहते है. मल्टीमीडिया सिस्टम ये चीज़े होती है, डाटा / इनफार्मेशन प्रोसेस करना, स्टोर करना, गेनेरटे करना, मनिपुलेट करना, आदि.
3. मल्टीमीडिया फाइल क्या है?
मल्टीमीडिया फाइल यानि कोई भि कंप्यूटर फाइल जो ऑडियो और विडियो प्ले करती है या सिर्फ विडियो या सिर्फ ऑडियो पली करती है जैसे, एमपी3 यानि ऑडियो फाइल, एमपी4 यानि विडियो फाइल और एवीआई फाइल.
4. मल्टीमीडिया एप्लीकेशन क्या है?
मल्टीमीडिया एप्लीकेशन यानि अयसा एप्लीकेशन जिसमे मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करसकते है, जिसमे टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, विडिओ, एनीमेशन और ग्राफ़िक होते है. इसे मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर और मल्टीमीडिया प्रोग्राम भि कहते है.
5. मल्टीमीडिया कि क्या ज़रूरत है?
मल्टीमीडिया बहुत अवशक है कियोंकि हर कोई आज डिजिटल दुनिया मे हर दिन मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करता है. चाहे वो ऑडियो हो, विडियो हो, फोटोज हो या अन्य कोई भि मल्टीमीडिया.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के Multimedia kya hai, मल्टीमीडिया कैसे इस्तेमाल किया जाता है, मल्टीमीडिया कहा इस्तेमाल किया जाता है, मल्टीमीडिया मे कौनसे मीडिया आते है, मल्टीमीडिया के फायदें और नुकसान, इतियादी.
आशा है आपको पता चलगया होगा के मल्टीमीडिया क्या है. हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के Multimedia Kya Hai, हमारा ये आर्टिकल ‘what is multimedia in hindi’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े:
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place