मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट 2023: टॉप 10 मेडिकल कोर्स लिस्ट

मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट?

आज हम जानेंगे बेस्ट मेडिकल कोर्स लिस्ट, टॉप 10 मेडिकल कोर्स लिस्ट और मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट (medical course list), क्या आप जानना चाहते है या आपको पता करना है के आपके लिए कौनसा मेडिकल कोर्स बेस्ट है तो सहीं जगह अये है,

आपको अपने सारे सवाल के जवाब मिलजायेंगे, हमने इस आर्टिकल मे इंडिया के टॉप 10 मेडिकल कोर्स के बारेमे जानकारी दी है, चलिए देखते है मेडिकल कोर्स लिस्ट इन हिंदी.

टॉप 10 मेडिकल कोर्स लिस्ट?

1. Bachelor of Medicine Bachelor of Surgery ‘MBBS’

2. Doctor of Medicine

3. Master of Surgery

4. Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery

5. Bachelor of Physiotherapy

6. Bachelor of Siddha Medicine and Surgery

7. Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery

8. Bachelor of Naturopathy and Yogic Science

9. Bachelor of Unani Medicine and Surgery

10. Bachelor of Veterinary Science

1. MBBS Cours

टॉप 10 मेडिकल कोर्स लिस्ट मे सबसे पहला कोर्स एमबीबीएस है जिसे सब लोग करना चाहते है, मेडिकल सेक्टर मे एमबीबीएस एक अयसा कोर्स है जिसे मेडिकल के लग भाग सभि लोग करना कहते है,

कियोंकि इस कोर्स मे दो प्रोफेशन कि डिग्री होती है मेडिसिन और सर्जरी कि जिसे गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज से कम्पलीट करसकते है,

ये कोर्स 5.5 साल का होता है जिसमे बेसिक, प्री और परामेडिकल सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है, इस साढ़े पांच साल के दर्मिया स्टूडेंट को एक साल का इंटर्नशिप करना बहुत ज़रूरी होता है,

एमबीबीएस करने के लिए स्टूडेंट को “नेशनल एलिगिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट” (NEET) क्लियर करना होगा जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दूसरा आयोग किया जाता है, गवर्नमेंट कॉलेज मे इसकि फीस 20,000 से 7.5 लाख होती है और प्राइवेट कॉलेज मे बीस लाख या उससे जियादा होती है.

ये भि पढ़े: एमबीबीएस कि कम्पलीट जानकारी?

2. MD Course

डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है, ये कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को पहले एमबीबीएस कम्पलीट करना हगा उसके बाद इसे करसकते है, एमडी कोर्स तीन साल का होता है,

मेडिसिन के फील्ड मे और भि बेहतर बनने के लिए स्टूडेंट ये कोर्स करते है ताके मेडिकल के किसी फील्ड मे स्पेशलिस्ट बंसके, स्पेशलाइजेशन के लिए फील्ड जैसे एनाटोमी एंड जनरल मेडिसिन, रेडियोथेरेपी आदि.

3. MS Course

बैचलर ऑफ़ मेडिसिन बैचलर ऑफ़ सर्जरी (MBBS)- Perfectalex.in

ये भि एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है इसे करने के लिए भि स्टूडेंट को एमबीबीएस डिग्री को हासिल करना होगा, बसिकाल्ली जिनको सर्जिकल फील्ड मे इंटरेस्ट होता है वह इस कोर्स को चूस करते है,

ये भि कोर्स तीन साल का होते है जिसमे सर्जिकल ट्रेनिंग, स्किल और नॉलेज दी जाती है, इस कोर्स करने वाले कैंडिडेट के पास साइंस और मेडिकल के फील्ड मे बहुत गहरी नॉलेज होती है रिसर्च और ट्रेनिंग के साथ, इसको करने के लिए नीट पीगी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा.

4. BAMS Course

बीएएमएस कोर्स मे स्टूडेंट को आयुर्वेदिक कि नॉलेज मिलती है, 5.5 साल कि पढ़ाई जिसमे एक साल कि इंटर्नशिप भि होती है, होने पर डिग्री दी जाती है, इस कोर्स को करने के बाद जब आपको गवर्नमेंट कि तरफ से रेगिस्टर लाइसेंस प्राप्त होता तब आपको कुछ स्टेटस मे मेडिकल ट्रीटमेंट दे सकते है,

इस कोर्स मे स्टूडेंट को ‘अश्तंगा आयुर्वेद’ का सम्पुर्ण ज्ञान मिलता है साथ मे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और मॉडर्न मेडिसिन कि एडवांस साइंस के बारेमे बताया जाता है, इस कोर्स करने के लिए भि NEET क्लियर करना होगा, इस कोर्स कि एवरेज फीस 25,000 से 3.2 लाख है.

5. BPT Course

ये एक चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमे छे महीनो कि इंटर्नशिप करना बहुत ज़रूरी है जिसके बिना फिजियोथेरेपिस्ट बना नहीं जासकता, बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपि कोर्स मे स्टूडेंट को इंसान कि बॉडी structure के बारेमे पढ़ाया जाता है,

फिजियोथेरेपि मे फिजिकल मूवमेंट के बारेमे मे और किसी डिसेबिलिटी से कैसे बचे ये बताया जाता है इसीलिए फिजियोथेरेपिस्ट कि जॉब बहुत मुश्किल होति है कियोंकि हर पेशेंट के लिए अलग अलग एक्सरसाइज और मेसाज होता है,

कोर्स मे एडमिशन के लिए इंस्टिट्यूट के एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, कोर्स कि एवरेज फीस एक लाख से 5 लाख है.

6. BSMS Course

मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट यानि बेस्ट मेडिकल कोर्स लिस्ट इन हिंदी

ये भि एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो 5.5 साल का होता है जिसमे एक साल कि इंटर्नशिप भि होती है, आयुष Ayurveda, Yoga-Naturopathy, Unani, Siddha, and Homeopathy मे Siddha बहुत पुरानी फील्ड है, स्टूडेंट का एडमिशन नीट एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के स्कोर पर डिपेंड है,

इस कोर्स कि फीस गवर्नमेंट कॉलेज मे 5000 से 30000 तक होती है और प्राइवेट कॉलेज मे 1 लाख से 3 लाख फीस होती है.

7. BHMS Course

बीएचएमसी होमोपेथी का एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 5.5 साल का है जिसमे एक साल कि इंटर्नशिप भि होती है, इस कोर्स मे कैंडिडेट को होमोपेथी मेडिसिन कि नॉलेज और ट्रेनिंग दी जाती है,

इसमें कई सारे फील्ड है जिनमे स्पेशलिस्ट बना जाता है जैसे होमोपेथिक फार्मेसी, साइकाइट्री, पेडियाट्रिक् और स्किन स्पेशलिस्ट, कोर्स कि फीस गवर्नमेंट कॉलेज मे 20,000 से 50,000 होती है और प्राइवेट कॉलेज मे एक लाख से जियादा होती है.

8. BNYS Course

इस अंडरग्रेजुएट कोर्स का वक़्त साढ़े चार साल का होता है जिसके बाद एक साल इंटर्नशिप करना भि बहुत ज़रूरी है, कोर्स को करने के बाद होमोपेथिक और आयुर्वेदिक मे करियर बना सकते है,

नीट या यूपी कपट (UP CPAT) एग्जाम देना होगा एडमिशन के लिए और 10वीं, 12वीं कि सर्टिफिकेट होनी चाहिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट से, कोर्स कि एवरेज फीस 20000 से 2 लाख है.

ये भि पढ़े: 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट?

9. BUMS Course

ये कोर्स भि 5.5 साल का है जिसमे एक साल इंटर्नशिप करना ज़रूरी है, स्टूडेंट कम से कम 17 उम्र के होने चाहिए और 12वीं मे 50% मार्कस होने चाहिए, नीट एंट्रेंस एग्जाम देना होता है एडमिशन के लिए,

इस कोर्स कि एवरेज फीस 6.5 लाख है, इस अंडरग्रेजुएट कोर्स को ‘सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ इंडियन मेडिसिन’ (CCIM) रेगुलेट करती है.

10. B.VSc Course

टॉप 10 मेडिकल कोर्स लिस्ट मे आखरी कोर्स है बैचलर ऑफ़ वेटेरिनरी साइंस, बैचलर ऑफ़ वेटेरिनरी साइंस (B.VSc) एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमे वेटेरिनरी डॉक्टर बनने के लिए या असिस्ट करने के लिए नॉलेज और ट्रेनिंग दी जाती है,

ये पांच साल का कोर्स है, वेटेरिनरी मे जानवरों कि इंजरी और डिसएबिलिटी से कैसे डील करना चाहिए और कैसे बचाना चाहिए. इसलिए ये कोर्स होने के बाद वेट या जानवरों के डॉक्टर कहलाते है, कोर्स मे एडमिशन के लिए नीट या स्टेट एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, कोर्स कि एवरेज फीस 15000 से 1 लाख है,

टॉप मेडिकल कोर्स लिस्ट यहीं ख़तम होती है लेकिन हमने बोनस मे भि एक मेडिकल कोर्स लिस्ट डी है.

Bonus मेडिकल कोर्स लिस्ट?

Bachelor of Dental Surgery Course

बीडीएस पांच साल का कोर्स है और जिसमे एक साल कि इंटर्नशिप बहुत ज़रूरी है, इंडिया मे इस कोर्स को कम्पलीट करे बिना डेंटिस्ट नहीं बनसकते है,

किसी भि प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज कॉलेज मे डेंटिस्ट बनने के लिए ये कोर्स कम्पलीट करना ज़रूरी है, कोर्स मे डेंटल सर्जरीस कि ट्रेनिंग पर फोकस किया जाता है, एडमिशन के लिए NEET Cut-off, गवर्नमेंट कॉलेज मे एवरेज फीस है 1 लाख से 7.5 लाख और प्राइवेट कॉलेज मे एवरेज फीस 25 लाख से 30 लाख है.

BPharm Course

जिन स्टूडेंट को फार्मास्यूटिकल सेक्टर मे इंटरेस्ट होता है या काम करना चाहते है वह इस कोर्स को करते है, इस चार साल के कोर्स को करने के बाद फार्मासिस्ट बनसकते है या फार्मास्यूटिकल कंपनी मे काम करसकते है,

एलिगिबिलिटी सेम है जो दुसरे कोर्स के लिए है जैसे एमबीबीएस आदि, बहुत सारे स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है वेबजी (WEBJEE), कसेट (KCET), अपसेट (UPCET), आदि,

कोर्स कि एवरेज फीस है गवर्नमेंट कॉलेज मे 40000 से 1 लाख होती है और प्राइवेट कॉलेज मे 6 लाख तक होति.

BS.c Nursing Course

बैचलर ऑफ़ नर्सिंग (BSc Nursing) ये चार साल का कोर्स है, 12वीं केबाद इस मेडिकल कोर्स सबसे सबसे जियादा किया जाता है बिना नीट के, कोर्स को करने के लिए बहुत सारे स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम होते है,

कोर्स कि एवरेज फीस गवर्नमेंट कॉलेज मे 8,50 से 1 लाख होती है और प्राइवेट कॉलेज मे दो लाख तक होती है.

BMLT Course

ये तीन साल कि डिग्री कोर्स है, इस कोर्स मे लेबोरेटरी के इक्विपमेंट (equipment) को इस्तेमाल करने मे एक्सपर्ट बनाया जाता है और डायगनोसिस कि टेक्निकल और प्रैक्टिकल नॉलेज भि मिलती है,

इस कोर्स मे भि एंट्रेंस या मेरिट के ज़रिये एडमिशन होता है, कोर्स कि एवरेज फीस 20,000 से 2 लाख होती है.

BOT Course

इस कोर्स मे इमोशनली, मेंटली और फिजिकली चैलेंज लोगों को ठीक कैसे करे डील कैसे करे ये सिखाया जाता है, ये साढ़े चार साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है,

बहुत सारे कॉलेज मेरिट स्कोर पर एडमिशन करते है और कुछ बोट (BOT) एंट्रेंस एग्जाम लेते है, कोर्स कि एवरेज फीस 15,000 से 80,000 होती है, ये थि बोनस कि बेस्ट मेडिकल कोर्स लिस्ट.

पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स लिस्ट?

12वीं के बाद डिप्लोमा मेडिकल कोर्स लिस्ट (Diploma Courses)- Perfectalex.in

बैचलर डिग्री के अलावा भि 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड मे डिप्लोमा कोर्स करसकते है चलिए देखते है 12वीं के बाद डिप्लोमा मेडिकल कोर्स लिस्ट,

Diploma CoursesDuration
इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन मे डिप्लोमा (DEMT)2.5 साल
मेडिकल नर्सिंग असिस्टंट मे डिप्लोमा (DMNA)एक साल
मेडिकल क्स-राय टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा (DMRT)दो साल
जनरल डेपुटी असिस्टंट मे डिप्लोमा (DGDA)एक साल
ऑप्टोमेट्री तकनीशियन मे डिप्लोमा (DOPT)दो साल
ओप्थाल्मिक असिस्टंट मे डिप्लोम (DOA)एक साल
सेनेटरी इंस्पेक्टर मे डिप्लोमा (DSI)दो साल
डेंटल तकनीशियन एंड हाइजीन मे डिप्लोमादो साल
रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा (DRIT)दो साल
नुट्रीशन और डायटेटिक्स मे डिप्लोमादो साल
ब्लड बैंक तकनीशियन मे डिप्लोमा (DBBT)दो साल
ऑक्यूपेशनल थेरेपी मे डिप्लोमा (DOT)दो साल
फिजियोथेरेपी मे डिप्लोमादो साल
नेचुरोपैथी और योगिक साइंस मे डिप्लोमा (DNYS)दो साल
डायलिसिस तकनीशियन मे डिप्लोमादो साल
सीटी तकनीशियन मे डिप्लोमादो साल
ऑप्टोमेट्री मे डिप्लोमादो साल
इसीगी तकनीशियन मे डिप्लोमादो साल
कार्डियक केयर टेक्नोलॉजीदो साल

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के टॉप मेडिकल कोर्स लिस्ट, बेस्ट डिप्लोमा मेडिकल कोर्स लिस्ट, मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट, बेस्ट मेडिकल कोर्स लिस्ट, बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज, आदि.

आशा है इस सवाल ‘मेडिकल कोर्स लिस्ट’ का जवाबा मिल्ह्या होगा, कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे और दोस्तों को शेयर ताके दूसरों को भि पता चले के टॉप 10 मेडिकल कोर्स लिस्ट कौनसी है, हमारा ये आर्टिकल “मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट” यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

4.6/5 - (13 votes)

Leave a Comment