आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कितनी होती है?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कितनी होती है जानना चाहते है तो आप सहीं जगह अये है, आज हम जानेंगे के आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कितनी होती है, इंडिया मे एक इलेक्ट्रीशियन कितना कमाता है और कम्पनीज इलेक्ट्रीशियन को कितनी सैलरी देती है आदि, हमने छोटे और बड़े आर्गेनाइजेशन दुअरा किये गए सर्वेस के माध्यम से आपको इलेक्ट्रीशियन सैलरी के बारेमे बताने वाले है,

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स को कम्पलीट करने के बाद इलेक्ट्रीशियन बनने पर कैंडिडेट को अलग अलग कारपोरेशन मे जॉब मिलती है, इलेक्ट्रीशियन वो होता है जो बुसिनेस्सेस और घरों इलेक्ट्रिकल सिस्टम को रिपेयर करता है या इंस्टाल करता है, चलिए जानते है आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी इंडिया मे कितनी होती है.

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी?

भारत मे आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी अलग अलग फैक्टर पर डिपेंड है जैसे एजुकेशन, एक्सपीरियंस कितना है, कौनसी जगह काम कररहे हो और कंपनी कौनसी है आदि लेकिन इंडिया मे आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कि एवरेज सैलरी 14,323 प्रति महिना है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी डिटेल्ड मे जानकारी जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े.

Location पर Based आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी?

Locationआईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी
हैदराबाद इलेक्ट्रीशियन11,962 रुपे per month
बेंगलोर इलेक्ट्रीशियन15,606 रुपे
मुंबई इलेक्ट्रीशियन15, 472 रुपे
पुणे इलेक्ट्रीशियन12,123 रुपे
मोहाली, पंजाब इलेक्ट्रीशियन14,265 रुपे

Experience पर Basedआईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन जॉब डिस्क्रिप्शन

एक्स्पेरिंस लेवल मे पाच स्टेजेस होते है एंट्री लेवल, early करियर, मिड करियर, late करियर, एक्स्पेरिंस.

  • एंट्री लेवल मे जब इलेक्ट्रीशियन के पास एक साल से भि कम का एक्सपीरियंस होता है तब टिप्स, बोनस और ओवरटाइम को मिलाकर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी एवरेज टोटल ₹2,00,685 रुपे प्रति महिना कमा सकते है,
  • अर्ली लेवल मे जब इलेक्ट्रीशियन के पास एक से चार साल का एक्सपीरियंस होता है तब, इलेक्ट्रीशियन कि एवरेज सैलरी ₹2,13,990 होती है,
  • मिड करियर मे जब इलेक्ट्रीशियन के पास जब पांच से नौ साल का एक्सपीरियंस होता है तब इलेक्ट्रीशियन कि एवरेज सैलरी सब कम्पनपेनज़ेशन को मिलाकर ₹258,848 होती है,
  • एक्सपीरियंस करियर मे जब इलेक्ट्रीशियन के पास जब 10 से 19 साल का एक्सपीरियंस होता है तब इलेक्ट्रीशियन कि एवरेज सैलरी सब कम्पनपेनज़ेशन को मिलाकर ₹301,333 होती है,
  • लेट करियर मे जब इलेक्ट्रीशियन के पास 20 साल या उससे जियादा का एक्सपीरियंस होने पर इलेक्ट्रीशियन कि एवरेज सैलरी ₹353,749 होती है.

कंपनीस कितनि सैलरी देते है?

कंपनीसैलरी
आईटीआई लिमिटेड इलेक्ट्रीशियन₹19,207
ब्राइट पॉवरमेन सर्विसेज₹40,000
अभिनव कंसल्टेंसी₹25,000
अल्ताफ इंटरप्राइजेज मैनपॉवर एजेंसी₹29,343
एशियन विसास₹22,090
सेरनोबिया तेचोनोलोजिस₹85, 000
एनटीपीसी लिमिटेड इलेक्ट्रीशियन₹23,917
पीएनआर कॉरपोरेट जॉब सलूशन₹20,400
रैपिडलिंक मैनेजमेंट जॉब सलूशन₹31,579

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या काम करते है?

  • पॉवर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन के सारे इक्विपमेंट को इंस्टाल, रिपेयर, फिटिंग, मेन्टेन और ट्रबलशूट करना,
  • इलेक्ट्रीशियन बनने के बाद करंट से जुडी किसी काम को करसकते है,
  • बिल्डिंग, ट्रांसमिशन और घरों कि तारों कि सारि जानकारी और स्पेशलिस्ट इलेक्ट्रीशियन होता है,
  • इलेक्ट्रीशियन को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल तकनीशियन,
  • बिजली गेनेरटे करना, तारों को लगाना, अर्थिंग, एसी, डीसी करंट आदि जैसे करंट से जुडी सारि जानकारी एक इलेक्ट्रीशियन के पास होती है.

Master Electrician कितना कमाता है?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स एडमिशन प्रोसेस

एक मास्टर इलेक्ट्रीशियन की एवरेज सैलरी ₹22,559 प्रति महिना होती है, ये एक ऐसा जॉब है जिसमे इलेक्ट्रीशियन के एक्सपीरियंस से जियादा उसके स्किल कि वजह से जियादा पैसे कम सकते है.

ITI Electrician Course Admission Process?

  • आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए दो रास्ते है पहला अपने किसी नजदीकी आईटीआई इंस्टिट्यूट मे एडमिशन फॉर्म भर के एडमिशन ले सकते है,
  • दूसरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नजदीकी आईटीआई मे डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना होता है,
  • हर कॉलेज मे एडमिशन फॉर्म भरने के बाद अलग अलग प्रोसेस होता है जैसे एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते है और कुछ कक्षा के मार्क्स के आधार पर एडमिशन लेते है.

Top ITI Institutes for Electrician Course

आईटीआई क्या है, (ITI Kya hai aur iti kaise kare)

देश मे नहुत सारे इंस्टिट्यूट/कॉलेज है जिसमे इलेक्ट्रीशियन कोर्स कम्पलीट करसकते है आइये देखते है देश के टॉप इंस्टिट्यूट.

  • CET कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,
  • बेरहामपुर यूनिवर्सिटी,
  • गवर्नमेंट आईटीआई, गुडगाँव
  • गवर्नमेंट आईटीआई, (वोमन) रायबरेली
  • गवर्नमेंट आईटीआई, तिरुचिन्दुर
  • गवर्नमेंट आईटीआई, बालाघाट
  • आईटीआई, मांडवी, सूरत
  • गवर्नमेंट आईटीआई, पुरुलीया
  • गवर्नमेंट आईटीआई, मदुरे.

आईटीआई कोर्स के फायदें?

सवाल (FAQ)- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी (ITI electrician salary)

  • आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स को 10वीं पास स्टूडेंट भि करसकते है,
  • गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज मे फीस बहुत कम होती है, इसे हर कोई अफ्फोर्ड करसकता है,
  • इस कोर्स मे कैंडिडेट को प्रैक्टिकल नॉलेज डी जाती है जिससे जॉब आसानी से मिलती है,
  • इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद अपना खुदका रोज़गार शुरू करसकते है,
  • ये कोर्स जॉब स्पेसिफिक है कोर्स कम्पलीट होने के बाद सीधा जॉब करसकते है.

People Also Ask

1. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन भारत मे कितना कमाता है?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कम्पलीट होने के बाद हर कैंडिडेट कि सैलरी अलग अलग होती है, कोर्स के बाद ट्रेनिंग के लिए प्राइवेट और गवर्नमेंट आप कहीं भि जाये सरकार ने 6-7 हज़ार रुपे देना निरधारित किया है, ट्रेनिंग के बाद आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी 10 से 20 हज़ार होती है,

आगे कि पढ़ाई करके भि अपनी सैलरी बधासकते है जैसे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट करने से आपकि स्किल और भि स्ट्रोंग होगी, सैलरी का बढ़ना स्किल और एक्सपीरियंस पर डिपेंड है.

2. आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईटीआई का फुल फॉर्म है ‘Industrial Training Institute’.

3. ITI Electrician Course Fees?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कि फीस हर स्टेट के इंस्टिट्यूट मे अलग होती है और हर कोर्स का दुरेशन भि अलग होता है, छे साल से लेकर दो साल के कोर्स होते है, गवर्नमेंट कॉलेज मे कम फीस होती है प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले,

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज मे करने के लिए 2 हज़ार से 10 हज़ार रुपे फीस लगती है और प्राइवेट/इंस्टिट्यूट कॉलेज मे 15 हज़ार से 40 हज़ार रुपे होसक्ति है, कोल्लेजेस मे फीस प्रति वर्ष के आधार पर लिजती है.

4. 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौन से है?

इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिसियोथेरेपी तकनीशियन, गोल्ड स्मिथ ,ड्रेस डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, कमर्शियल आर्ट, मैकेनिक डीजल आदि जैसे बहुत सारे बेस्ट आईटीआई कोर्स 12वीं के बाद करसकते है.

निष्कर्ष?

आज हमने देखा के आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कितनी होती है, कंपनी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कितनी देते है, आशा है आपका सारे सवालों का जवाब मिलगया होगा कुछ पूछना या बताना हो तो कमेंट करे, अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे धन्यवाद!

ये भि पढ़े:

4.3/5 - (15 votes)

Leave a Comment